/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 6, 2011

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012

Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2012 , Notification issued


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012 (सीटीईटी) के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से 25 नवंबर तक सीटीईटी.एनआइसी.इन पर किए जा सकेंगे, जबकि ऑफलाइन आवेदन पत्रों की बिक्री 5 नवंबर से सिंडीकेट बैंक की शाखाओं व कुछ अन्य प्रमुख संस्थाओं से की जाएगी। आवेदन खरीदने की अंतिम तिथि 25 नवंबर व जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2011 है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 500 व एससी-एसटी तथा विकलांगों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। परीक्षा 29 जनवरी 2012 को होगी। आवेदन के लिए योग्यता व अन्य जरूरी निर्देश सीटीईटी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से 8वीं तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी का आयोजन कर रहा है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की तिथि 29 जनवरी 2012 रखी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली का समय सुबह 10 से 11.30 व दूसरी पाली का समय अपराह्न 1 बजे से 2.30 रखा गया है। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। सीटीईसी के लिए ऑनलाइन व आवेदन प्रपत्र में दोनों तरीकों से आवेदन किए जा सकते हैं। सीटीईटी के आवेदन आमंत्रित, 29 जनवरी को होगी परीक्षा

See  Notification details - http://sarkari-damad.blogspot.com/2011/11/central-teacher-eligibility-test-ctet.html