/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, November 12, 2011

Big fuss/trouble over Duplicate TET Admit Card

टीईटी : डुप्लीकेट प्रवेशपत्र के लिए हंगामा  ( Big fuss/trouble over Duplicate TET Admit Card)


वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 शिक्षा विभाग के लिए सिर दर्द बन गई है। गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर डुप्लीकेट प्रवेशपत्र के लिए गुरुवार को हंगामे जैसी स्थिति रही। प्रवेश पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। अभ्यर्थियों ने शोरशराबा भी किया। किसी तरह उन्हें शांत कराया गया लेकिन वे प्रवेशपत्र बनाने की मांग पर अड़े थे।
त्रुटियों को लेकर परेशान अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा में सिर्फ दो दिन और शेष बचे हैं लेकिन प्रवेशपत्र अब तक नहीं मिला और न ही त्रुटियों का निस्तारण हुआ। वे इस बात से भी परेशान थे कि कहीं परीक्षा में बैठने से ही वंचित न हो जाएं। कार्यालय पर ऐसे भी अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिन्होंने फार्म तो भर दिया था लेकिन ओएमआर शीट की फोटोकापी अपने पास नहीं रखी है और उनका केंद्र सुबह बनारस तो शाम को फैजाबाद में हैं।दूसरी ओर, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जिनका प्रवेशपत्र वेबसाइट पर शो नहीं कर रहा है, उनके लिए ओएमआर शीट की दो स्वप्रमाणित छायाप्रति, तीन फोटो, शैक्षिक अभिलेख, रजिस्ट्री की रसीद और आवेदन पत्र के डिलीवरी का प्रमाणपत्र देना होगा। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र बनारस मंडल में दो अलग-अलग केंद्रों पर है, दूसरे जिनका परीक्षा केंद्र एक पाली में बनारस तो दूसरी पाली में बनारस मंडल के बाहर है, तीसरे ऐसे अभ्यर्थी जिनका दोनों पाली के लिए परीक्षा केंद्र बनारस मंडल से बाहर है, उन्हें भी ओएमआर शीट की स्वप्रमाणित छायाप्रति और प्रमाणित फोटो के साथ प्रार्थनापत्र देना होगा।
News Source : http://www.amarujala.com/state/Uttar-pradesh/41284-1.html
------------------------------------------