/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, November 24, 2011

Big relief for UPTET 2011 candidates

टीईटी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, परीक्षा परिणाम कल ( Big relief for UPTET 2011 candidates, Result will be declare tomarrow on uptet2011.com website)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रश्नों पर सभी आपत्तियों का निस्तारण कर बोर्ड ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थी इस बात को लेकर काफी परेशान थे कि परिषद टीईटी के प्रश्नों पर मिली आपत्तियों को पता नहीं निस्तारित करेगा या नहीं, क्योंकि ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। फिलहाल परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने फिर दावा किया है कि परीक्षा परिणाम की घोषणा 25 नवंबर को कर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। सचिव का कहना है कि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में मिलीं सभी कमियों का निस्तारण भी कर लिया गया है। अब परीक्षा परिणाम निकालने में कोई व्यवधान नहीं है। परिणाम तय समय पर ही आएगा। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी2011.कॉम पर 25 नवंबर को देख सकेंगे। गौरतलब है कि परिषद को प्रदेशभर से हजारों की संख्या में विभिन्न संशोधनों को लेकर प्रार्थना पत्र मिले थे। परिषद द्वारा मंगलवार तक आपत्तियों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी। हजारों की संख्या में आवेदन पत्रों में संशोधन के लिए मिले प्रार्थना पत्र व परीक्षा से पूर्व दिए गए नए अनुक्रमांकों की जांच में ही काफी समय लग रहा था। परीक्षा से पहले कई हजार ऐसे अभ्यर्थी भी नए अनुक्रमांक हासिल कर लिए थे, जिनके आवेदन पत्र ही बोर्ड के पास नहीं पहुंचे। ऐसे में उनके आवेदन पत्रों को भी अलग करना भी बोर्ड के लिए दिक्कत का काम था। इन्हीं सब कारणों को लेकर परीक्षा परिणाम तय समय पर निकाल पाने को लेकर संशय लग रहा था।
News : Jagran (24.11.11)