/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, November 14, 2011

UP TET Exam 2011 Suspected persons seized with papers inculding Bolero

टीईटी परीक्षा के संदिग्ध पेपर सहित बोलेरो जब्त

(UP TET Exam 2011 Suspected persons seized with papers inculding Bolero )

उप्र.में आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र को बेचने आए लोगों की बोलेरो वाहन का शनिवार की रात हटा पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
टीआई राकेश छारी ने बताया कि शनिवार की शाम छतरपुर एसपी प्रेम सिंह विष्ठ एवं दमोह एसपी डीके आर्य ने निर्देश देकर बताया था कि उप्र. में रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के संदिग्ध प्रश्न पत्रों को बेचने वाले कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से हटा की ओर आए हैं। रात सूचना मिली की डाइट से पुरैना मार्ग पर एक कृषि फार्म हाउस के पास एक बोलेरो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। जिस पर नंबर प्लेट नहीं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई व्यक्ति नहीं मिला। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से दो दफ्ती एवं एक पांच पेज का फोल्डर मिला है। जिसके 9 पृष्ठ हाथ से लिखे गए थे। इसी कागज पर उप्र. जनगणना अंकित था। यह कागज किसी प्रश्न पत्र की उत्तर पुस्तिका जैसे समझ में आ रहे थे। इसके अलावा इन कागजों पर आईसीएस कोंचिंग चंद्रा राठ की सील भी लगी मिली है। यह कागज प्रश्न पत्र ही है यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। वहीं एक नंबर प्लेट मिली जिस पर एमपी 16 सी 5311 लिखा था। अहजाज ट्रेवल्स एजेंसी, टूर एंड ट्रेवल्स हाकिम भाई, सोनू भाई छतरपुर, मोहम्मद सलीम, भोलू छतरपुर के विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने वाहन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जीरो पर धारा 102 सीआरपीसी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
News Source : http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-1613512-2562087.html
------------------------------------