/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 27, 2011

UPTET 2011 result got stucked due to Varanasi-Moradabad complications

बनारस-मुरादाबाद के फेर में फंसा टीईटी का रिजल्ट (UPTET 2011 result got stucked due to Varanasi-Moradabad complications)

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम घोषित तो हो गया लेकिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट भी प्रवेश पत्र की तरह अब बनारस और मुरादाबाद के फेर में फंस गया है। प्रवेश पत्र में त्रुटि का खामियाजा सैकड़ों परीक्षार्थियों को परिणाम निकलने के बाद भी भुगतना पड़ रहा है। हाल यह है कि नेट पर एक पाली का रिजल्ट शो कर रहा है तो दूसरी पाली में अनुपस्थित दिखा रहा है। इसी तरह की समस्या प्रवेश पत्र में भी थी। एक पाली का केंद्र बनारस में तो दूसरी पाली का मेरठ और मुरादाबाद में था। जेडी कार्यालय से इस त्रुटि को दूर भी किया गया। एक ही जनपद में दोनों पाली का परीक्षा केंद्र बनाया गया लेकिन बोर्ड से इसमें संशोधन न होने के कारण यह गड़बड़ी रिजल्ट निकलने केबाद भी ज्यों की त्यों बनी है। शनिवार को ऐसे सैकड़ों परीक्षार्थी अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय आ धमके। जेडी ओपी द्विवेदी के समक्ष अपनी समस्या रखी, लेकिन जेडी ने यह कहते हुए हाथ खड़ा कर दिया कि वह यहां से कुछ नहीं कर सकते। इसकेलिए इलाहाबाद बोर्ड से संपर्क करना पड़ेगा। परीक्षार्थियों के काफी अनुरोध के बाद उन्होंने प्रार्थना पत्र देने को कहा। बताया कि इसे बोर्ड को भेजकर समस्या से अवगत करा दिया जाएगा। जय प्रकाश भारती का कहना था कि प्रथम पाली का केंद्र मुरादाबाद में था दूसरी पाली का बनारस में महाबोधि इंटर कालेज में। प्रवेशपत्र पत्र पर सेंटर तो बनारस में एक केंद्र पर हो गया लेकिन फिर इसे बदलकर सेंट जांस लेढ़ूपुर में कर दिया गया। मूल प्रवेश पत्र भी जमा करा लिया गया। अब द्वितीय पाली का प्रवेश पत्र शो कर रहा है पहली पाली में अनुपस्थित दिखा रहा है जबकि परीक्षा दोनों पालियों में बनारस में ही दी थी। सीमा सिंह, मणिकांत यादव, श्र्र्रील कुमार, प्रभात रंजन, प्रमोद वर्मा, नागेंद्र कुमार, मनीष सिंह, मनीष पाठक, रामनिवास, हदीस आलम समेत सैकड़ों परीक्षार्थी जेडी कार्यालय का चक्कर काटते रहे। सुरेंद्र कुमार यादव का कहना था कि विकास इंटर कालेज में परीक्षा दी थी लेकिन वहां के एक भी परीक्षार्थियों का रिजल्ट शो नहीं कर रहा है।
News : Amar Ujala (27.11.11)