/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, March 4, 2012

Allegation of Corruption for Recruitment of Preraks in Gram Panchayat

प्रेरकों की नियुक्ति में धांधली का आरोप( Allegation of Corruption for Recruitment of Preraks in Gram Panchayat)

बलिया : जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में प्रेरकों की नियुक्ति में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रेरकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी को पत्रक दिया। प्रदर्शन कर रहे प्रेरकों ने आरोप लगाया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में दो-दो प्रेरकों का चयन किया गया है जिसमें व्यापक पैमाने पर धन वसूली कर राजनीतिक दबाव में विधि विरुद्ध चयन किया गया है। प्रत्येक गांव में चयन का अलग-अलग मानक बनाया गया है। चयन की दो सूचियां जारी की गयी है जिसमें प्रथम व द्वितीय सूची में भारी फेरबदल किया गया है। अधिक मेरिट होने के बावजूद अनेक लोगों का चयन नहीं किया गया है। मांग किया कि ऐसे में सूची की फिर से जांच करायी जाय और उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय। प्रदर्शन में राजेश चौबे, सुशील कुमार, राजदेव प्रसाद, कन्हैया राम, कमलेश कुमार राय, मीना देवी आदि मौजूद रहीं।