/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, March 27, 2012

UPTET : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निंदा

UPTET : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निंदा
अजीतमल(औरैया)। एकता संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को अजीतमल कस्बा स्थित विद्यादीप संस्थान में हुई। बैठक में 20 मार्च को लखनऊ में शांति प्रदर्शन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा की गई। बैठक में तय किया गया यदि शासन पूर्व निर्धारित विज्ञापन के आधार पर चयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ नहीं करती है, तो सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रदेश स्तर पर पुन: अांदोलन करेंगे। इस मौके पर अजीत राजपूत, अमित मिश्रा, दीपचंद्र, जितेंद्र कुमार, अमन वर्मा, श्रीश त्रिपाठी, नीरज राजपूत, अखिलेश शर्मा, अखिल अवस्थी, दीपिका गुप्ता, निधि दुबे, ज्योति कुशवाहा , सपना सक्सेना, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे

शीघ्र न्याय करे सरकारशिवली। टीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने प्रदेश की सरकार से भर्ती के संबंध में जल्द ही कदम उठाने की मांग की है। टीईटी परीक्षा में धांधली होने का खुलासा होने पर कई स्तर की जांच चल रही है। जब कि कई लोगों को पुलिस जेल के सींखचों के पीछे भेज चुकी है। शिवली कस्बा के रहने वाले कमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को जल्द ही सरकार को नौकरी देने का प्रयास करना चाहिए। जबकि मैथा के हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि छात्रों के हितों में न्याय संगत युवा मुख्यमंत्री को उठाना चाहिए। मनीष राजपूत ने कहा कि टीईटी परीक्षा पास लोगों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। भुवनेश तिवारी ने कहा कि परीक्षा पास लोगों को सरकार ने बेरोजगार बना रखा है।

News : Amar Ujala (27.03.2012)