/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, June 4, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों पर लखनऊ में लाठीचार्ज की निंदा


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों पर लखनऊ में लाठीचार्ज की निंदा


सहारनपुर : टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा की बैठक में लखनऊ विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई।













गांधी पार्क में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विधान सभा के चालू सत्र के दौरान टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के मामले सरकार की नही टूट रही नींद को तोड़ने के लिए अब विधानसभा के भीतर इस मसले को उठाया जायेगा। अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया जायेगा। बाद में मोर्चा प्रतिनिधि मंडल नगर विधायक राघव लखन पाल शर्मा तथा गंगोह विधायक प्रदीप चौधरी से मिले। साथ ही टीईटी अभ्यर्थियों की समस्याओं से अवगत करा इस मसले को विधानसभा में उठाने की मांग की। उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ंकी नियुक्ति टीईटी की मेरिट से ही कराने की मांग की। साथ यह निर्णय भी लिया गया कि सोमवार(आज) मोर्चा प्रतिनिधि मंडल एमएलसी हेम सिंह पुंडीर से मिलकर समस्याओं के निराकरण की मांग करेगा। इस अवसर पर संजय कुमार,मनोज यादव, नवीन कुमार, प्रदीप पोडवाल, विक्रम सिंह, शहजाद अहमद, सरवट अली आदि उपस्थित थे


News Source : Jagran.com (4.3.12)