/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, May 18, 2013

UPTET : छह माह में बदल जाएगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर


UPTET : छह माह में बदल जाएगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर
पीलीभीत : प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा है कि छह माह के अंदर बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल जाएगी। बेसिक शिक्षकों को मिड-डे मिल योजना के तहत बनवाए जाने वाले भोजन व्यवस्था से मुक्त कर दिया जाएगा। श्री सिंह पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी बेसिक विद्यालयों में संचालित मिड-डे मिल योजना के तहत बनवाए जाने वाले मध्यान भोजन व्यवस्था से विद्यार्थियों के पठन-पाठन में परेशानियां आ रही है। इसीलिए सरकार ने इस व्यवस्था से शिक्षकों को मुक्त करते हुए इस योजना को अक्षय पात्र संस्था द्वारा पूर्ण कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि जून तक 29 हजार विज्ञान व गणित अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 9 हजार शिक्षक तथा 7 हजार शिक्षामित्र प्रशिक्षण पूर्ण कर माह दिसम्बर तक विद्यालय में समायोजित कर दिए जाएगें। 20 मई को प्रदेश की सभी डायटों के शिक्षकों की बैठक बुलायी गयी है। डायट से संबधित शिक्षकों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया जाएगा। छह माह के अंदर ही पूरे प्रदेश की बेसिक शिक्षा में अभूतपूर्व बदलाव दिखायी देगा

News Source  / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 17 May 2013 10:19 PM (IST))