/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, August 4, 2013

News : फूड बिल पर यूपीए सरकार को समर्थन नहीं: समाजवादी पार्टी

News : फूड बिल पर यूपीए सरकार को समर्थन नहीं: समाजवादी पार्टी

दुर्गा मामले का असरः एसपी ने फूड बिल पर सपोर्ट से इनकार किया
IAS दुर्गा पर तकरार, फूड बिल का समर्थन नहीं करेगी SP



नई दिल्ली ।। निलंबित आईएएस ऑफिसर दुर्गा शक्ति के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चिट्ठी को समाजवादी पार्टी भले ऊपरी तौर पर ज्यादा तूल न दे रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि उसने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है।

आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में दूरियां आने लगी हैं। केंद्र में यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी का कहना है कि वो खाद्य सुरक्षा बिल के मुद्दे पर सरकार का साथ नहीं देगी। यानी मुलायम सिंह भोजन की गारंटी बिल पर सरकार के साथ नहीं हैं


 नरेश अग्रवाल के इस बयान से पहले केंद्र सरकार ने दुर्गा के निलंबन के मामले में यूपी सरकार को नोटिस भेजा था। कार्मिक मामलों के मंत्रालय ने यूपी सरकार को तीसरी बार नोटिस भेजकर इस मामले में उनसे जवाब मांगा है। इस मामले में पहली नोटिस 30 जुलाई को, दूसरी नोटिस 2 अगस्त को और तीसरी नोटिस आज भेजा गया था।
गौरतलब है कि कल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम को खत लिखकर कहा था कि आइएएस दुर्गा के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। इस पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खेमका का मुद्दा क्यों नहीं उठाती



सोनिया की चिट्ठी के बाद सपा नाराज, बोली, फूड बिल पर खिलाफ डालेंगे मत -
सबसे बड़ी बात यह कि उन्होंने फूड बिल पर यूपीए सरकार को समर्थन देने से इनकार करते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई तो समाजवादी पार्टी इस बल पर सरकार के विरोध में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि समजावादी पार्टी मौजूदा स्वरूप में इस बिल का समर्थन नहीं कर सकती। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि समाजवादी पार्टी के इस रुख का दुर्गा शक्ति नागपाल वाले मामले से कोई लेना-देना है