/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, December 11, 2013

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था
दस घंटे थमी रही राजधानी की रफ्तार
 
 
लखनऊ। विधान भवन के सामने मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन राजधानी के लोगों के लिए भारी पड़ गया। इसके चलते शहर के बीचोंबीच चारों तरफ के रास्तों पर यातायात ठप हो गया। चारबाग से महानगर, कैसरबाग, गोमतीनगर सहित अन्य रूट पर टेंपो-ऑटो-रिक्शा के पहिए थम गए। घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई वाहन मिलने की आशा नहीं नजर आई तो लोगों ने घर, स्कूल-कॉलेज या ऑफिस का सफर पैदल ही तय किया। इस दौरान कुछ लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लोग तीन से चार घंटे विलंब से गंतव्य स्थल पहुंचे। करीब दस घंटे तक जाम की स्थिति रही।
राजधानी में मंगलवार दोपहर विधान भवन का घेराव करने जा रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुलिस ने बापू भवन के पास रोक लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाकर वापस कर रही थी। इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। राजधानी की लाइफ लाइन हजरतगंज से चारबाग तक के मार्ग पर जाम लग गया। विधानसभा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने के कारण हजरतगंज, लालबाग, चारबाग, संकल्प वाटिका, बंदरियाबाग, हुसैनगंज, एनेक्सी, विधान भवन के पीछे से लेकर बर्लिंग्टन चौराहे समेत समेत आसपास के एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, चारबाग स्टेशन पर टीईटी अभ्यर्थियों के जमा होने से यहां का यातायात अव्यवस्थित रहा। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों का करवां जब चारबाग से विधान भवन की तरफ चला तो एक तरफ की सड़क बंद हो गई। चारबाग से विकासदीप, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा और बापू भवन चौराहे तक यातायात ठप हो गया। चारबाग से विधान भवन के सामने आने वाले टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ ने तकरीबन एक घंटा यातायात प्रभावित रखा। इस इलाके का यातायात जब दूसरी सड़कों पर मुड़ा तो वहां भी बुरा हाल हो गया। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज से परिर्वतन चौक होते हुए हजरतगंज तक वाहनों की रेलमपेल मची रही। यही स्थिति अलीगंज और आईटी चौराहा, निशातगंज से हजरतगंज जाने वाले रास्तों पर भी रही। जाम में स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे। भूख-प्यास और वाहनों के धुएं से बच्चों और महिलाओं की हालत खराब रही। उधर, नेशनल कॉलेज तिराहे पर भी बस व कारों की लंबी कतार लगी रही। सिकंदरबाग चौराहा, गोमती बंधे के किनारे वाली सड़क और कचहरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई।

News Source / Sabhar : Amar Ujala (11.12.13)

16 comments:

  1. अब हवाएँ हीँ करेँगी रोशनी का फैसला,
    जिस दिये मेँ जान होगा वही दिया रह जाएगा ।
    .
    हे प्रिय सखे, आज भी आप लखनऊ
    अवश्य पधारेँ..

    ReplyDelete
  2. गोमती का किनारा और खुले मैदान में न सिर छिपाने
    को टेंट और बिछाने को दरी। शिक्षक बनने
    का सपना लिए दूर-दूर से आए टीईटी उत्तीर्ण
    अभ्यर्थियों को लक्ष्मण मेला स्थल पर पूरी रात खुले
    आसमां के नीचे गुजारनी पड़ी। विधानसभा के सामने
    प्रदर्शन के बाद देर शाम प्रशासन ने टीईटी उत्तीर्ण
    प्रदर्शनकारियोंको लक्ष्मण मेला स्थल लाने
    का निर्णय लिया। प्रदर्शनकारियोंका कहना है
    कि लक्ष्मण मेला स्थल पर गंदगी का अंबार है।
    प्रशासन ने वहां टेंट लगवाने और अलाव जलवाने
    की बात कही थी लेकिन देर रात तक इंतजामात
    नहीं हो सके थे। जिला प्रशासन की ओर से रात 8
    बजे थोड़ी सी लकड़ी और एक छोटे से टेंट का इंतजाम
    कराया गया था। लेकिन यह
    टीईटी अभ्यर्थियों की हजारों की भीड़ के सामने
    नाकाफी साबित हुआ। कई अभ्यर्थी ऐसे रहे जिन्होंने
    पूरी रात मिट्टी पर लेटकर गुजारी। यहां पर न तो पीने
    के पानी का उचित इंतजाम कराया गया था न ही उनके
    खाने पीने का। गोरखपुर से राजधानी पहुंचे विनोद कुमार
    ने बताया कि उनके बच्चे को बुखार था। घरवाले उसे
    राजधानी आने से रोकते रहे लेकिन रोजगार की आस में
    उसे यहां आना पड़ा। मोर्चा के अध्यक्ष राकेश यादव
    का कहना था कि प्रशासन ने अलाव जलाने के लिए
    उनसे पैसे की मांग की। प्रशासन का यह रुख
    दिखाता है कि सरकार हम लोगों से
    दुश्मनों सा व्यवहार कर रही है।
    गोमती का किनारा और खुले मैदान में न सिर छिपाने
    को टेंट और बिछाने को दरी। शिक्षक बनने
    का सपना लिए दूर-दूर से आए टीईटी उत्तीर्ण
    अभ्यर्थियों को लक्ष्मण मेला स्थल पर पूरी रात खुले
    आसमां के नीचे गुजारनी पड़ी।

    ReplyDelete
  3. हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
    इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए

    आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
    शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए

    हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में
    हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए

    सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
    सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

    मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
    हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।

    ReplyDelete
  4. जिसने एक बार आन्दोलन का आनंद ले
    लिया विजय जुलूस में शामिल
    होना उसका अधिकार बन जाता है,,,,
    जो साथी अभी तक टेट मेरिट
    की रक्षा के लिए किये गए शानदार
    और ऐतिहासिक आन्दोलनों की सुखद
    अनुभूति वंचित रहे हैं वो अनवरत चलने वाले विजय
    जुलूस में शामिल होकर पिछले
    दो सालों की कटु स्मृतियों से बहुत हद तक
    मुक्ति पा सकते हैं,,,,
    एक बार प्रदेश के श्रेष्ठ अध्यापकों की जमात
    का हिस्सा बनकर तो देखो,,,,,,
    अगर गर्व का अनुभव ना हो तो बताना...
    इस नँबर पर
    Mr.
    T
    M
    N
    T
    B
    N

    ReplyDelete
  5. यहाँ भविष्य का सवाल है सभी के पूरे परिवार के जीवन का सवाल है । अभी नहीं तो कभी नहीं। प्राइवेट स्कूलों म शोषण कराना मंजूर है। अपने हक और आजादी के लिए 1 दिन का समय नहीं निकलने के बहाने हजार हैं।
    शेम ऑन यू।।।
    .
    .
    .
    खास तौर से लखनऊ के लोग
    और कानपुर की मेरी एक सहपाठिनी है . . . . . उसका नाम मैँ अक्सर भूल जाता हूँ ,
    लेकिन वो मेरा नाम जानती है,
    तू भी आ जइयो रे ,
    नहीँ तो पिटाई पक्की !
    अब ये मत कहना
    .
    .
    .
    "किसकी" ?

    ReplyDelete
  6. मौसम विभाग ने हाईअलर्ट जारी कियाl
    10 दिसम्बर से लखनऊ मेँ भयंकर तूफान आने वाला
    सरकार के हाथ पाँव फूले
    लखनऊ के लोगोँ और कमजोर दिल के (ACD/GNK) लोगोँ को घरोँ मेँ रहने की सलाह दी गई
    इस महातूफान को मौसम विभाग ने नाम दिया......
    "टेटफून "
    टेटफून आ रहा 11 दिसम्बर को भी लखनऊ भी , अभी थमा नहीँ है जोश का दौर ।

    ReplyDelete
  7. उत्तर प्रदेश सरकार की सपा सरकार
    को लोकतंत्र में भी भरोसा नहीं है।
    न्यायपालिका लोकतंत्र का आधार
    स्तंभ है।
    इस सरकार ने अपने आचरण से पूरे
    प्रदेश को शर्मसार किया है।
    शिक्षक भर्ती मामले में
    बीएसपी की चुप्पी अब तो समझ से
    परे है।
    विधान सभा में बीजेपी और
    कांग्रेस ने
    बेरोजगारों का मनोबल बढ़ाने
    का काम किया है।
    विशेषरूप से बीजेपी बधाई
    की पात्र है बाकी तो हमारी विजय
    न्याय के सर्वोच्च चौखट पर
    भी सुरक्षित है।

    ReplyDelete
  8. tetian ke bato ko ignore kiya spa ki
    nikammi sarkar..tetian vidhan sbha se ab
    pahuchege jhulelal park...waha karege
    anshan...tab tak jab tak sarkar counseling
    ki date ghosit nahi karti..
    30 se 35 hajar tetian ko s.p ne liya halke
    me..ham thokege inki tabut ki
    keel...naukari to hame milegi par is
    nikammi sarkar ko loksbha me 1 v seat na
    milne ke liye kam kare tetian..loksbha
    chunav tak sayad hami poling adhikari bne
    aur inka bura hashra apni aankho se
    dekhe..avi v sarkar ke s.c jane me uhapoh
    barkarar..s.p ke ku6 netao ne kaha
    suprime court nahi jayegi sarkar to vidhan
    sbha me mantry g ne slp dakhil karne ki
    bat kahi..in s.p walo ka koi bharosa
    nai..khud c.m jab byan dekar palat jate hai
    to inke neta to ku6 nahi. Hamari ladai jari
    rahegi

    ReplyDelete
  9. कान्ग्रेसिओं का नाई !!
    ============
    सरकारी नाई ने बाल काटते समय कपिल सिब्बल से पूछा - " साहब यह स्विस बैंक वाला क्या... लफड़ा है "..???? .
    सिब्बल चिल्लाये - " अबे तू बाल काट रहा है या इन्क्वारी कर रहा है "..??
    नाई बोला - " सॉरी अब नहीं पूछूँगा... " .
    अगली बार नाई ने चिदम्बरम साहब से पूछा - "यह काला धन क्या होता है"??
    चिदम्बरम चिल्लाये और बोल...- " तुम हमसे ये सावल क्यूँ पूछता है "..??
    अगले दिन नाई से सी बी आई की टीम ने पूछताछ की - " क्या तुम बाबा या अन्ना के एजेंट हो "..??
    नाई बोला - " नहीं साबजी.."
    सी बी आई - " तो फिर तुम बाल काटते वक़्त काग्रेस के नेताओं से फालतू के सवाल क्यूँ करते हो "..??
    नाई बोला - " साहब , ना जाने क्यूँ स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इन कांग्रेसियों के बाल खड़े हो जाते है और मुझे बाल काटने में आसानी हो जाती है....इसलिए पूछता रहता हूँ "...!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  10. टेट मेरिट समर्थकोँ नमस्कार कल का अपना आंदोलन बहुत सफल रहा और उसके परिणाम मेँ विधान सभा मेँ भर्ती से सम्बन्धित प्रश्न उठाए गये जिसमेँ यह बात निकल कर आयी कि अभी तक सरकार किसी निर्णय पर नहीँ पहुँची । आज संगठन ने तय किया 8 बजे से लक्ष्मण झूला पार्क मेँ आमरण अनसन शुरु किया जायेगा मेरा निवेदन है ज्यादा से ज्यादा लोग वहाँ पहुँचे और अनशन पर बैठे लोगोँ का उत्साह बढ़ायेँ ।

    ReplyDelete
  11. आवेदन वापस लेने वाले
    टीईटी अभ्यथियों को अब मौका नहीं
    लखनऊ (एसएनबी)। बेसिक
    शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी ने
    कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय
    निकले विज्ञापन के आधार पर शिक्षक
    भर्ती के लिए आवेदन करके फिर उसे
    वापस ले लेने वाले
    टीईटी अभ्यर्थियों को अब
    मौका नहीं दिया जायेगा। उन्होंने
    कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के
    अलावा सपा सरकार के समय
    अध्यापकों की भर्ती के लिए निकाले
    गये विज्ञापन के आधार पर
    शिक्षकों की नियुक्ति की जायेंगी।
    श्री चौधरी मंगलवार को विधानसभा में
    रालोद सदस्य दलवीर सिंह, भाजपा के
    उपेन्द्र तिवारी,डा. अरूण कुमार और
    कांग्रेस सदस्य अनुग्रह नारायण सिंह
    द्वारा टीईटी पात्रता वाले
    अभ्यर्थियों की शिक्षक पद पर
    भर्ती से जुड़े पूछे गये सवालों का जवाब
    दे रहे थे। उन्होंने स्वीकार
    किया कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने
    भी विज्ञापन होने के बाद टीईटी पात्र
    लोगों को भर्ती करने
    की प्रक्रिया को नहीं रोका था। इसमें
    उस सरकार का कोई दोष नहीं था। वह
    तो अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान
    एक गाड़ी (वाहन) में भारी मात्रा में
    नकदी पकड़े जाने पर उसमें तत्कालीन
    माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शामिल
    होने और टीईटी परीक्षा में उस धन के
    जरिए करायी गयी धांधली के बाद रोक
    लग गयी थी। सपा सरकार ने
    भी पूर्ववर्ती सरकार के मानकों के
    आधार पर
    ही शिक्षकों की भर्ती की बात कही।
    सरकार ने
    कहा कि टीईटी को पात्रता मानेंगे और
    उसकी अन्य शैक्षिक योग्यता के
    नम्बर भी जुड़ेंगे। मगर छात्र कोर्ट चले
    गये। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में
    प्राथमिक विद्यालयों में
    शिक्षकों की कमी है। मगर
    इनकी भर्ती में बीएड
    को प्राथमिकता नहीं दी जायेगी।
    सरकार अभी तक 3250
    लोगों की भर्ती कर चुकी है। 41000
    की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
    उन्होंने कहा कि 72825
    शिक्षकों की भर्ती का मामला अलग
    है। सरकार अपने कार्यकाल के
    विज्ञापन और पूर्ववर्ती सरकार के
    विज्ञापन के आधार पर अलग-अलग
    भर्ती करेगी।

    ReplyDelete
  12. Good news kl ke andoln aur vidhan sabha me shiksha mantri ke kathnanusar gov TET bharti krne ja rhi hai. sc jane ka nirday keval 10800 BTC 4796 URDU bharti ke bachane ke liye jo ki NCTE ke viprit bina TET wetg ke kr li hai bachane ja rhi hai.

    ReplyDelete
  13. bhai abhi to ye angdai hai aagay aur ladai kai.

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  15. Intezamat naye sire se sambhale jayen Jitane kamzarf hain mehafil se nikale jayen

    Mera ghar ag ki lapaton may chupa hia lekin Jab maza hai tere angan may ujale jayen

    Gam salamat hai to pite hi rahenge lekin Pehale maikhane ki halat sambhale jayen

    Khali waqton may kahin baith ke rolen yaro Fursaten hain to samandar hi khangale jayen

    Khak may yun na mila zabt ki tauhin na kar Ye wo ansun hain jo duniya ko baha le jayen

    Ham bhi pyase hain ye ehasas to ho saqi ko Khali shishe hi hawaon may uchale jayen

    Ao shahr may naye dost banayen rahat Astinon may chalo sanp hi pale jayen

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।