/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, December 30, 2013

Teachers Recruitment DSSSB : टीचर परीक्षा का पर्चा लीक, मनीष सिसोदिया ने परीक्षा रद्द की

Teachers Recruitment DSSSB : टीचर परीक्षा का पर्चा लीक, मनीष सिसोदिया ने परीक्षा रद्द की
दिल्ली के शिक्षामंत्री का पद संभालने के दूसरे ही दिन मनीष सिसोदिया ने एमसीडी के प्राइमरी स्‍कूलों में टीचरों के पद के लिए हुई परीक्षा का पर्चा लीक होने की सूचना मिलने पर उसे रद्द कर दिया है. रविवार को हुई इस परीक्षा में करीब एक लाख पदों के लिए लाखों कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था. दोबारा परीक्षा एक महीने के भीतर होने की संभावना है.
डीएसएसएसबी ने एमसीडी के प्राइमरी स्कूलों के टीचरों पद के लिए रविवार को परीक्षा कराई थी. डीएसएसएसबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बोर्ड को मिली सूचना के अनुसार एमसीडी प्राइमरी स्‍कूलों के टीचरों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा का पर्चा पहले ही लीक हो गया था. इसलिए बोर्ड ने उसे रद्द करने का फैसला किया है और दोबारा परीक्षा जल्दी ही आयोजित की जाएगी.



17 comments:

  1. Teachers Recruitment DSSSB : टीचर परीक्षा का पर्चा लीक, मनीष सिसोदिया ने परीक्षा रद्द की
    दिल्ली के शिक्षामंत्री का पद संभालने के दूसरे ही दिन मनीष सिसोदिया ने एमसीडी के प्राइमरी स्‍कूलों में टीचरों के पद के लिए हुई परीक्षा का पर्चा लीक होने की सूचना मिलने पर उसे रद्द कर दिया है. रविवार को हुई इस परीक्षा में करीब एक लाख पदों के लिए लाखों कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था. दोबारा परीक्षा एक महीने के भीतर होने की संभावना है.
    डीएसएसएसबी ने एमसीडी के प्राइमरी स्कूलों के टीचरों पद के लिए रविवार को परीक्षा कराई थी. डीएसएसएसबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बोर्ड को मिली सूचना के अनुसार एमसीडी प्राइमरी स्‍कूलों के टीचरों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा का पर्चा पहले ही लीक हो गया था. इसलिए बोर्ड ने उसे रद्द करने का फैसला किया है और दोबारा परीक्षा जल्दी ही आयोजित की जाएगी.

    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2ozlhBIyH

    ReplyDelete
  2. Lady Teacher: Mujhe Bachon ki Shakal se pata
    lag jaata hai ki Unke Dimag mai kya Chal raha
    hai.
    .
    .
    .
    .
    .
    Student:"Fir bhi Ap Apna Dupatta sahi nahi kr
    rahi ho!

    ReplyDelete
  3. एक चिड़िया आसमान में उड़ती हुई जा रही थी। अचानक उसने नीचे सड़क पर खड़े एक अकेडमिक वीर पर "बीट" कर दी। अकेडमिक महाशय पहले तो अचकचाए फिर ऊपर देखा,तत्काल ही उस अकेडमिक वीर के चेहरे पर चिंतन के भाव आये। निरहुआ बगल में खड़ा सब देख रहा था उससे ना रहा गया और वह उस अकेडमिक वीर से पूछ बैठा:-
    निरहुआ:- अरे भाई अब सोच क्या रहे हो ? मुँह में जो बीट गिरी है उसे थूक दो और जाकर मुँह धो लो। इसमें इतना सोचने की क्या जरुरत है ? कभी-कभी ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
    अकैड्मिक वीर:- निरहू भाई आप नहीं समझोगे क्योंकि सोचना तो सिर्फ हम जैसे पढ़े-लिखे लोगों का काम है, फिरभी तुम्हे बताता हूँ। मैं यही सोचकर परेशान हूँ की चलो चिड़िया तक तो ठीक है लेकिन अगर हाथी भी उड़ने लगे तो क्या होगा ?
    (निरहुआ वाकई सोचने लगा, अरे भाई हठी के बारे में नहीं बल्कि उस पढ़े-लिखे(?) अकेडमिक वीर के बारे में)

    ReplyDelete
  4. News : दिल्लीवालों को AAP की सौगात, केजरीवाल का वादा पूरा, माह में 20 हजार लीटर पानी फ्री




    ********
    ए लो हो गया पहला वादा पूरा...... दिल्ली वालो के लिये एक अच्छी खबर है...... लगे रहो अरविन्द जी आगे के लिये शुभकामनाये ........
    ***********
    आप की जय हो - आप की सरकार दिल्ली में पूरे पाँच वर्ष तीव्र गति से दौड़े और दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान कर दिल्ली को दुनिया का सबसे आधुनिक सुविधा सम्पन्न शहर के रूप में विकसित कर दे बस ये ही हमारी अभिलाषा एवं शुभकामना है - परम पिता परमात्मा आप को जन जन की सेवा करने का मौक़ा और शक्ति दें !! आप पार्टी की जय हो
    **********

    दिल्ली के हर परिवार को अब महीने में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। यह व्यवस्था फिलहाल तीन महीने के लिए लागू की गई है।
    दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के तीसरे दिन ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हर घर को महीने में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में देने की घोषणा की है। दिल्ली जल बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल बोर्ड के सीईओ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए हैं। इनमें घरेलू कामों के लिए हर घर को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में दिया जाएगा।
    उससे ज्यादा पानी का इस्तेमाल किए जाने पर पूरे पानी का बिल देना होगा। यह आदेश एक जनवरी 2014 से लागू किया जाएगा। दिल्ली जलबोर्ड के सीईओ ने कहा कि सरकार का यह कदम जल संरक्षण बढ़ाने के लिए उठाया गया है। यह फैसला तीन महीने के लिए ही किया गया है


    यह सुविधा 31 मार्च तक लागू रहेगी।

    फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, यह किसी भी जिम्मेदार सरकार का कर्तव्य है कि वह नागरिकों को 'जीवनरेखा पानी' उपलब्ध कराए। कोई इसकी मात्रा पर बहस कर सकता है लेकिन इस सिद्धांत के खिलाफ नहीं हो सकता? तीन महीने के लिए ही फैसला किए जाने पर केजरीवाल ने साफ किया कि यह फैसला महज तीन महीने के लिए नहीं है बल्कि फाइनैंशल इयर को देखते हुए ऐसी घोषणा की गई है।

    इससे पहले, बीमार होने के कारण काम पर नहीं जा सके मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को अपने कौशांबी स्थित घर पर ही बैठक के लिए बुलाया। केजरीवाल को 102 डिग्री बुखार के साथ डायरिया की शिकायत है। डॉक्टरों के घर पर आराम करने की सलाह के कारण केजरीवाल सोमवार को ऑफिस नहीं जा पाए। इसके बाद लेकिन उन्होंने जल बोर्ड अधिकारियों को ही अपने घर पर तलब किया।

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. Namskar Dosto,
    Prapt Suchnao Ke Aadhar Par Iss Samay SC Ke Naam Par Kai Aise Log Collection Kar Rahe Hai Jinka TET Sangharsh Morcha,U.P. Se Door-Door Tak Koi Lena-Dena Nahi Hai..., Nahi Unko High Court Ke Order Se Matlab Hai. Aise Me Aap Sabhi Se Nivedan Hai Ki Aap Log Sahyog Dete Samay Syam Bhi Kuch Janch-Padtal Kare, Ye Aapki Bhi Jimmedari Hai Ki Aapka Diya Hua Sahyog Sahi Sthan Aur Sahi Samay Par Kaam Aaye. Jo Sathi Kisi Bhi Jila Unit Se Seedhe Nahi Jude Hai Wo Log Post Me Diye Gaye Kisi Bhi Account Me Sahyog Kar Sakte Hai, Sath Hi Unke No Par Baat Karke Unhe Suchit Bhi Kare. Aur Baki Log Apne-Apne Jila Adhyaksh Ko Hi Sahyog Rashi De......, Tatha Sabhi Jila Adhyksh Se Nivedan Hai Ki Ve Sahyog Rashi Ko Apne Pass Hi Surkshit Rakhe Aur Samay Aane Par Delhi Me Hone Wali Meeting Me Jakar Hi Collection Ko De. Sabhi Jimmedar Ko Iss Baat Ka Dhyan Rakhe Ki Humare Sathiyo Ke Khoon-Pasine Ki Kamai Ka Ek Paisa Bhi Vyarth Na Jane Paye.....!!!!!!!!!!! Morche Ki Taraf Se Jo Account No. Diye Gaye Hai Wo Nimn Hai........
    1.Avanish Yadav MO. -7398665201 A/C - SBI 32980061185 SANDI BRANCH,HARDOI CODE SBI N0 011182
    2.Anil Kumar MO.- 9838370395 A/C SBI 32718131679 SHAHJADPUR BRANCH(AMBEDKAR NAGAR) CODE – SBI N0 012322 3.Balkesh Chaudhari MO.-8410309467 A/C SBI 11733676213 BUDHANA BRANCH(MUJAFAR NAGAR) CODE – SBI 0007434 "JEET HUMARI SUNISHCHIT HAI 72,825 Shikshako Ki Bharti 20/11/2013 Ke Aadeshanushar Hi Hogi" Jai Hind Jai TET Jai Bharat !! Satyamev Jayte Sarvda !! -Mayank Tiwari

    ReplyDelete
  7. वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र रखेंगे
    सर्वोच्च न्यायालय में बेरोजगारों का पक्ष।
    मनीष पांडे, प्रतापगढ़/ झांसी-ललितपुर। उत्तर
    प्रदेश
    में पिछले दो वर्षों से दर-दर की ठोकर खा रहे
    टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों का पक्ष सुप्रीम
    कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र
    रखेंगे।
    उत्तर प्रदेश में २७ जुलाई २०११ को आरटीई
    लागू
    होने के बाद तत्कालीन बसपा सरकार ने बीएड
    बेरोजगारों के लिये ७२८२५ प्राथमिक
    शिक्षकों की न्युक्ति हेतु ३० नवम्बर २०११
    को विज्ञापन जारी किया था तथा न्यायालय
    द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद २० दिसम्बर
    २०११
    को संशोधित विज्ञापन जारी किया था। आवेदन
    की प्रक्रिया समाप्त होने की तरफ अग्रसर
    थी कि प्रक्रिया पर स्थगन लग गया।
    विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रदेश
    अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
    कहा कि हमारी सरकार
    बनने पर टीईटी परीक्षा रद्द कर दी जायेगी।
    विधान सभा चुनाव में जनमत सपा के पक्ष में
    आया और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने
    तथा टीईटी रद्द करना चाहा तो बेरोजगारों ने
    लखनऊ में २० मार्च २०१२ को विशाल
    आन्दोलन
    किया तथा लाठीचार्ज के भी शिकार हुए जिसमें
    अनेक
    बेरोजगारों को भयानक चोट आयी।
    यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ इकाई के
    राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा के शीर्ष नेताओं से
    मुलाकात कर कहा कि आप की भर्ती है आप इस
    मुद्दे को उठायें जिसपर नेताओं ने कहा कि यह
    बेरोजगारों की जिन्दगी का सवाल है
    बसपा द्वारा मुद्दा उठाने पर मौजूदा सपा सरकार
    इसे
    राजनैतिक
    मुद्दा बना लेगी अतः बेरोजगारों की जिन्दगी के
    वास्ते इसे मुद्दा बनाना उचित न होगा।
    बेरोजगारों ने अपने संघर्ष के बल पर सरकार
    को बैकफुट पर ला दिया तथा टीईटी परीक्षा बच
    गयी परन्तु धांधली के आरोप में टीईटी को मात्र
    पात्रता परीक्षा बनाकर शैक्षिक अंकों पर चयन
    का फैसला लिया गया।
    सरकार ने पुराना विज्ञापन रद्द कर
    नया विज्ञापन
    निकाला ।
    हाई कोर्ट में लम्बे समय तक चले मुकदमें में
    अंततः दो जजों की बेंच में चले मुकदमें में बेरोजगार
    विजयी हुये तथा शीघ्र प्रक्रिया शुरू किये जाने
    की मांग को लेकर अवनीश यादव के नेतृत्व में
    आमरण अनशन किया परन्तु सरकार ने हाई कोर्ट
    के
    आदेश को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी ,
    जबकि टीईटी बेरोजगार कई
    दफा समाजवादी टोपी पहनकर आन्दोलन किये
    तथा मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग की ।
    उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार सिर्फ बसपा के
    ज़माने का विज्ञापन होने के कारण
    भर्ती नहीं करना चाहती है।
    इससे आहत होकर संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ के
    राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा प्रतापगढ़ के शीर्ष
    नेता मनोज तिवारी से मुद्दा उठाने
    को कहा तथा विधिक मदद मांगी।
    ललितपुर संघर्ष मोर्चा के अलोक श्रीवास्तव,
    नीलेश
    पुरोहित और सोनी आदि बेरोजगारों ने अपने
    लोकसभा की बसपा प्रत्यासी अनुराधा शर्मा से
    सहायता मांगी।
    मनोज तिवारी बसपा जोन दो के कोआर्डीनेटर हैं
    उन्होंने अपनी प्रत्यासी को इस विषय
    की व्यापकता को बताया तथा बेरोजगारों को सर्वोच्
    न्यायालय में सहयोग देने का भरोसा दिया।
    मनोज तिवारी ने बेरोजगारों के प्रदेश नेतृत्व
    को सुजीत सिंह की अगुवाई में बीस सदस्यों के
    समूह
    को वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र से
    मिलवाया।
    बेरोजगारों ने समय सीमा को लेकर विशेष
    चिंता जताई तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए
    श्री मिश्र बेरोजगारों का पक्ष सर्वोच्च अदालत
    में
    रखने के लिए तैयार हो गये । उन्होंने
    कहा कि बेरोजगारों को राजनीति से दूर
    रखना चाहिए
    । उत्तर प्रदेश में इस समय शिक्षकों के ढाई
    लाख

    ReplyDelete
  8. वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र रखेंगे
    सर्वोच्च न्यायालय में बेरोजगारों का पक्ष।
    मनीष पांडे, प्रतापगढ़/ झांसी-ललितपुर। उत्तर
    प्रदेश
    में पिछले दो वर्षों से दर-दर की ठोकर खा रहे
    टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों का पक्ष सुप्रीम
    कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र
    रखेंगे।
    उत्तर प्रदेश में २७ जुलाई २०११ को आरटीई
    लागू
    होने के बाद तत्कालीन बसपा सरकार ने बीएड
    बेरोजगारों के लिये ७२८२५ प्राथमिक
    शिक्षकों की न्युक्ति हेतु ३० नवम्बर २०११
    को विज्ञापन जारी किया था तथा न्यायालय
    द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद २० दिसम्बर
    २०११
    को संशोधित विज्ञापन जारी किया था। आवेदन
    की प्रक्रिया समाप्त होने की तरफ अग्रसर
    थी कि प्रक्रिया पर स्थगन लग गया।
    विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रदेश
    अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
    कहा कि हमारी सरकार
    बनने पर टीईटी परीक्षा रद्द कर दी जायेगी।
    विधान सभा चुनाव में जनमत सपा के पक्ष में
    आया और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने
    तथा टीईटी रद्द करना चाहा तो बेरोजगारों ने
    लखनऊ में २० मार्च २०१२ को विशाल
    आन्दोलन
    किया तथा लाठीचार्ज के भी शिकार हुए जिसमें
    अनेक
    बेरोजगारों को भयानक चोट आयी।
    यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ इकाई के
    राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा के शीर्ष नेताओं से
    मुलाकात कर कहा कि आप की भर्ती है आप इस
    मुद्दे को उठायें जिसपर नेताओं ने कहा कि यह
    बेरोजगारों की जिन्दगी का सवाल है
    बसपा द्वारा मुद्दा उठाने पर मौजूदा सपा सरकार
    इसे
    राजनैतिक
    मुद्दा बना लेगी अतः बेरोजगारों की जिन्दगी के
    वास्ते इसे मुद्दा बनाना उचित न होगा।
    बेरोजगारों ने अपने संघर्ष के बल पर सरकार
    को बैकफुट पर ला दिया तथा टीईटी परीक्षा बच
    गयी परन्तु धांधली के आरोप में टीईटी को मात्र
    पात्रता परीक्षा बनाकर शैक्षिक अंकों पर चयन
    का फैसला लिया गया।
    सरकार ने पुराना विज्ञापन रद्द कर
    नया विज्ञापन
    निकाला ।
    हाई कोर्ट में लम्बे समय तक चले मुकदमें में
    अंततः दो जजों की बेंच में चले मुकदमें में बेरोजगार
    विजयी हुये तथा शीघ्र प्रक्रिया शुरू किये जाने
    की मांग को लेकर अवनीश यादव के नेतृत्व में
    आमरण अनशन किया परन्तु सरकार ने हाई कोर्ट
    के
    आदेश को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी ,
    जबकि टीईटी बेरोजगार कई
    दफा समाजवादी टोपी पहनकर आन्दोलन किये
    तथा मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग की ।
    उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार सिर्फ बसपा के
    ज़माने का विज्ञापन होने के कारण
    भर्ती नहीं करना चाहती है।
    इससे आहत होकर संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ के
    राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा प्रतापगढ़ के शीर्ष
    नेता मनोज तिवारी से मुद्दा उठाने
    को कहा तथा विधिक मदद मांगी।
    ललितपुर संघर्ष मोर्चा के अलोक श्रीवास्तव,
    नीलेश
    पुरोहित और सोनी आदि बेरोजगारों ने अपने
    लोकसभा की बसपा प्रत्यासी अनुराधा शर्मा से
    सहायता मांगी।
    मनोज तिवारी बसपा जोन दो के कोआर्डीनेटर हैं
    उन्होंने अपनी प्रत्यासी को इस विषय
    की व्यापकता को बताया तथा बेरोजगारों को सर्वोच्
    न्यायालय में सहयोग देने का भरोसा दिया।
    मनोज तिवारी ने बेरोजगारों के प्रदेश नेतृत्व
    को सुजीत सिंह की अगुवाई में बीस सदस्यों के
    समूह
    को वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र से
    मिलवाया।
    बेरोजगारों ने समय सीमा को लेकर विशेष
    चिंता जताई तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए
    श्री मिश्र बेरोजगारों का पक्ष सर्वोच्च अदालत
    में
    रखने के लिए तैयार हो गये । उन्होंने
    कहा कि बेरोजगारों को राजनीति से दूर
    रखना चाहिए
    । उत्तर प्रदेश में इस समय शिक्षकों के ढाई
    लाख

    ReplyDelete
  9. वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र रखेंगे
    सर्वोच्च न्यायालय में बेरोजगारों का पक्ष।
    मनीष पांडे, प्रतापगढ़/ झांसी-ललितपुर। उत्तर
    प्रदेश
    में पिछले दो वर्षों से दर-दर की ठोकर खा रहे
    टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों का पक्ष सुप्रीम
    कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र
    रखेंगे।
    उत्तर प्रदेश में २७ जुलाई २०११ को आरटीई
    लागू
    होने के बाद तत्कालीन बसपा सरकार ने बीएड
    बेरोजगारों के लिये ७२८२५ प्राथमिक
    शिक्षकों की न्युक्ति हेतु ३० नवम्बर २०११
    को विज्ञापन जारी किया था तथा न्यायालय
    द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद २० दिसम्बर
    २०११
    को संशोधित विज्ञापन जारी किया था। आवेदन
    की प्रक्रिया समाप्त होने की तरफ अग्रसर
    थी कि प्रक्रिया पर स्थगन लग गया।
    विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रदेश
    अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
    कहा कि हमारी सरकार
    बनने पर टीईटी परीक्षा रद्द कर दी जायेगी।
    विधान सभा चुनाव में जनमत सपा के पक्ष में
    आया और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने
    तथा टीईटी रद्द करना चाहा तो बेरोजगारों ने
    लखनऊ में २० मार्च २०१२ को विशाल
    आन्दोलन
    किया तथा लाठीचार्ज के भी शिकार हुए जिसमें
    अनेक
    बेरोजगारों को भयानक चोट आयी।
    यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ इकाई के
    राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा के शीर्ष नेताओं से
    मुलाकात कर कहा कि आप की भर्ती है आप इस
    मुद्दे को उठायें जिसपर नेताओं ने कहा कि यह
    बेरोजगारों की जिन्दगी का सवाल है
    बसपा द्वारा मुद्दा उठाने पर मौजूदा सपा सरकार
    इसे
    राजनैतिक
    मुद्दा बना लेगी अतः बेरोजगारों की जिन्दगी के
    वास्ते इसे मुद्दा बनाना उचित न होगा।
    बेरोजगारों ने अपने संघर्ष के बल पर सरकार
    को बैकफुट पर ला दिया तथा टीईटी परीक्षा बच
    गयी परन्तु धांधली के आरोप में टीईटी को मात्र
    पात्रता परीक्षा बनाकर शैक्षिक अंकों पर चयन
    का फैसला लिया गया।
    सरकार ने पुराना विज्ञापन रद्द कर
    नया विज्ञापन
    निकाला ।
    हाई कोर्ट में लम्बे समय तक चले मुकदमें में
    अंततः दो जजों की बेंच में चले मुकदमें में बेरोजगार
    विजयी हुये तथा शीघ्र प्रक्रिया शुरू किये जाने
    की मांग को लेकर अवनीश यादव के नेतृत्व में
    आमरण अनशन किया परन्तु सरकार ने हाई कोर्ट
    के
    आदेश को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी ,
    जबकि टीईटी बेरोजगार कई
    दफा समाजवादी टोपी पहनकर आन्दोलन किये
    तथा मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग की ।
    उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार सिर्फ बसपा के
    ज़माने का विज्ञापन होने के कारण
    भर्ती नहीं करना चाहती है।
    इससे आहत होकर संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ के
    राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा प्रतापगढ़ के शीर्ष
    नेता मनोज तिवारी से मुद्दा उठाने
    को कहा तथा विधिक मदद मांगी।
    ललितपुर संघर्ष मोर्चा के अलोक श्रीवास्तव,
    नीलेश
    पुरोहित और सोनी आदि बेरोजगारों ने अपने
    लोकसभा की बसपा प्रत्यासी अनुराधा शर्मा से
    सहायता मांगी।
    मनोज तिवारी बसपा जोन दो के कोआर्डीनेटर हैं
    उन्होंने अपनी प्रत्यासी को इस विषय
    की व्यापकता को बताया तथा बेरोजगारों को सर्वोच्
    न्यायालय में सहयोग देने का भरोसा दिया।
    मनोज तिवारी ने बेरोजगारों के प्रदेश नेतृत्व
    को सुजीत सिंह की अगुवाई में बीस सदस्यों के
    समूह
    को वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र से
    मिलवाया।
    बेरोजगारों ने समय सीमा को लेकर विशेष
    चिंता जताई तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए
    श्री मिश्र बेरोजगारों का पक्ष सर्वोच्च अदालत
    में
    रखने के लिए तैयार हो गये । उन्होंने
    कहा कि बेरोजगारों को राजनीति से दूर
    रखना चाहिए
    । उत्तर प्रदेश में इस समय शिक्षकों के ढाई
    लाख

    ReplyDelete
  10. HAPPY NEW YEAR ALL TET DOSTO.................
    GOD HELP YOU AND YOUR FAIMLY .................
    I WISH A VERY HAPPY NEW YEAR 2014

    ReplyDelete
  11. SABHI BAHRTI SUPOOERTER DOSTO KOEK BAAT JAROOR BATANA CHAHTA HUN KIO ISS BHARTI KO FASANE MAIN SARKAR POORI TAKAT KE SATH SAKIRYA HAI....BUT APP LOG JO WAKEI MAIN TEACHERS BANNE LAYAK HAIN WO LOG KISI NA KISI GROUP JOINING KE KARAN OR ATI ATTM VISWASH KE KARAN YE MAAN BAITHE HAIN KI BHARTI SARKAR KARA LEGI BUT KUCH KATU SATYA BATANA CHAHTA HUN JOKI AAPKO AGE ANE WALE SAMAY MAIN JAROOR DEKHNE KO MILNE WALE HAI.... 1.SABSE PAHLE SARKAR KI WRIT LAGNE WALI HAI JO 8 SE 10 JAN 2014 KO LAGEGI USKE MAIN SABSE PAHLE CAVITE KA JABAB DENA PADEGA USMAIN KARIB 15 DIN KI DATE LAGEGI USKE BAAD CAVIATE LAGANE WALE USKA CAUNTER DHAKHIL KARENGE KARIB 28 JAN 2014 TAK PHIR USKE BAAD ACCADMIC KI WRIT LAGEGI TAB JAKAR WO SARKAR KI WRITE MAIN BUNCH HOGI HIGH COURT KI TARAH 2.USKE BAAD TET MORCH KI WRIT FILE HOGI USMAIN KARIB 15 SE 20 FEB 2014 KI DATE AA JAYEGI...USKE BAAD DATE PAR DATE OR 31 MARCH OUT ......BHARTI PHIR 2016 KI CHUNAV ACHAR SAHINTA SE PAHLE PHIR RAFTAR PAKDEGI..... 3. AGAR MERI IN BATON SE KISI KO TAKLIF PAHUNCHE TO MAFF KARNA BUT YE SATY HAI KIYONKI MAIN AUGUST 2013 MAIN HI BATA CHUKA THA KI YE BHARTI HIGH COURT SE LAGH BHAG 20 NOVEMBER SE PAHLE STAY REMOVE NAHIN HOGA...WAHI HUA BHI 4. AB APP SOCH RAHE HONGE KI YE BHARTI JALDI KESE HO TO APKO BATA DUN KI HATH PAR HATH RAKH KAR BAITHNE SE KUCH NAHIN HOGA APP KO MIL KAR SANGHRSH KARNA HOGA TABHI KUCH HO SAKTA HAI WO KEWAL JANHIT YACHIKA KE MADHYAM SE HI SAMBHAV HAI 5.JAN HIT YACHIKA KE LIYE HAMARI TEAM LAGATAR KAAM KAR RAHI HAI OR KAFI SAKRIY SADASY JUD RAHE HAIN APP SABHI KI JAROORAT HAIN KIYONKI AB LADAI 2 LAKS 70 HAZAR TEACHERS RTE ACT 2009 KE ANUSAAR POORI KARWANI HAIN ...SITE PAR MOOJOOOD NO ..9058838983 NO.. PAR APNA NAME OR JILA LIKH KAR OR ' I JOIN FIRST PARTY "LIKH KAR JALD HI SEND KAREN OR ISS ABHIYAN SE JUDE OR FINECIALY BHI SUPPORT KAREN TABHI KUCHJ HOGA DOSTO....

    ReplyDelete
  12. नए साल में आंदोलनों की झड़ी लगाएंगे शिक्षक शिक्षा मित्र, बीएड वाले व युनाइटेड शिक्षक महासंघ लामबंद लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक बनने की बाट जोह रहे शिक्षा मित्र हों या जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान के आवेदनकर्ता, नए साल पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन छेड़ेंगे। वहीं, कई शिक्षक संगठनों को जोड़कर बना युनाइटेड शिक्षक महासंघ 20 जनवरी को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा है कि पहले नए साल के प्रथम दिन से ही आंदोलन की रणनीति तय की गई थी, लेकिन राज्य सरकार को निर्णय लेने का मौका देने के लिए 7 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय किया गया है। इस दिन शिक्षा मित्र विधान भवन के सामने लाल टोपी लगाकर गिरफ्तारियां देंगे। इसके बाद 8 जनवरी को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद निदेशक व 9 जनवरी को सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय व बेसिक शिक्षा निदेशक का घेराव किया जाएगा। अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए 10 जनवरी को यज्ञ होगा तथा 11 जनवरी को टीईटी का पुतला फूंका महिला शिक्षा मित्र 12 जनवरी को सचिव बेसिक शिक्षा के आवास का घेराव करेंगी। जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा के प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा है कि जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाल कर आवेदन मांगा गया था। भर्ती पर कोई रोक न होने के बाद भी मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग शुरू नहीं की जा रही है। इसके विरोध में आवेदक बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में 2 से 10 जनवरी तक धरना देंगे। इसी तरह 16 संघों को मिलाकर बने युनाइटेड शिक्षक महासंघ ने रविवार को बैठक की। इसमें तय किया गया कि 20 जनवरी को बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। •महिला शिक्षा मित्र 12 को सचिव का आवास घेरेंगी

    ReplyDelete
  13. 4 jan 2012 ko tet merit par sankat aaya tha ab 4 jan 2014 ko tet merit ka khatma yani antim sanskar hoga duniya ki koi v court tet par bharti karne ka aadesh nhi kar paegi.aakhir kya hoga 4 jan 2014 ko janne ke lie 4 jan 2014 ka amar ujala aur sabhi pramukh paper awasy padhe,sath hi uptet sangh,uptet qualified merit gp ke sath sabhi acd gp se jude rhe.ab samay aa gya hai tet merit me hui dhandhli ka praman(sakshya) midiya aur sc ke jariye tet merit ko dafan kia jaega.1,2,3,4,............................................................nhi pure 1000 se adhik...........abhi raj ko raj rahne de jo gov nhi kar payi o ham acd yodha karenge,bhale iske lie ab jel hi kyu na jana pde.sath hi aaj varanasi me munna lal ji ki adhyakshta me varanasi aur varanasi se ste jilo ke acd supportero ki ek aham meeting bharat mata mandir par hui jisko sabhi chainlo jaise etv,kasi varta,city..etc par sam 7 bje rat 10 bje dikhaya jaega.11 bje sankhya 70 ke pas thi jo 1 bjte bajte 250 ke upper pahunch gyi thi.puri news aur photo rat 8 bje ke aas pas.jay sangh,jay acd merit uthan.

    ReplyDelete
  14. UGC NET DECEMBER 2013 FIRST PAPER ANSWER KEY
    http://www.avatto.com/ugc-net/answer-key/mcqs/december/2013/342/5.html

    ReplyDelete
  15. UGC NET DECEMBER 2013 FIRST PAPER ANSWER KEY
    http://www.avatto.com/ugc-net/answer-key/mcqs/december/2013/342/5.html

    ReplyDelete
  16. आज की तजा खबर
    आज की तजा खबर
    निरहुआ को मिला रोजगार
    निरहुआ अब कमाएगा चार पैसे
    निरहुआ अब भूखा नहीं सोयेगा
    निरहुआ भी अब नहीं कहलायेगा बेरोजगार-
    *
    *
    *
    * जब से निरहुआ ने 5 रुपये × 5 पैसे वाला सवाल पोस्ट किया है तब से अभी तक निरहुआ को अकेडमिक वीरों के अभिभावकों की ओर से मिल चुके हैं कई ऑफर। अकेडमिक वीरों के अभिभावक चाहते हैं अपने बच्चों को निरहुआ से ट्यूशन पढ़वाना, मोटी फीस की भी की पेशकश।
    (आप बताइए टेटवीरों की निरहुआ इन "गधों" का गुरु बने या नहीं, क्यूंकि निरहुआ तो खुद गधा है। लेकिन ये बात अभी अकेडमिक वीरों को पता नहीं है)

    ReplyDelete
  17. ऐसा आता फैसला

    मिल जाता न्याय

    मित्रों
    आज हम विक्रमादित्य के सिंहासन रूपी लार्जर बेंच पर बैठे
    यकायक हमसे यह न्याय हो गया

    सभी साक्ष्यों,शासनादेशों,एडवर्टाईजमेण्ट, नियम-काऩूनों को मद्देनजर रखते हुये पिछले दो वर्षों से दीर्घ-निद्रा में विलीन यह बेंच आज पूरे होश-हवाश में यह तय करती है कि
    उ.प्र.में टी.ई.टी.पास बी.एड.अभ्यर्थियों पर बहुत जुल्म,ज्यादती और सितम हुये हैं
    पहले पूर्व-वर्ती सरकार ने इन्हें गन्ने कि तरह चूसा
    और दुबारा वर्तमान सरकार ने इनको कोल्हू की तरह पेरा है
    इनको 'सोर्स आफॅ इनकम' मानकर पहले हाथी के श्रृंगार में लगभग 60करोड़ और फिर साईकिल की मरम्मत के लिये लगभग 400करोड़ एक ही मद(आवेदन) के नाम पर दो बार इन्हीं से उगाहे गये हैं
    सरचार्ज (ड्राफ्टॅ,स्पीड-पोस्ट,इंटरनेट आदि खर्च) के रुप में भी लगभग40करोड़ इन्ही बेरोजगारों ने खर्च किये हैं
    हमने शिक्षा का वह कानून पढ़ा है
    जिसमें पूरे देश में प्राथमिक व जूनियर की नियुक्तियों में टेट को शत-प्रतिशत अनिवार्य अर्हता बताया गया है
    हमने अखबारों,न्यूज चैनलों की उन खबरों को भी पढ़ा,देखा व सुना है
    जिनमें टेट-बी.एड.बेरोजगारों द्वारा विधान-भवन,निदेशालय और बेंच परिसर के सामने शांतिपूर्वक किये जा रहे प्रदर्शन,धरना और अनशन में खलल डालने की पुलिस द्वारा बर्बरता भी हुयी है
    इन बेरोजगारों को जानवरों की तरह लाठियों से पीटा गया है
    व जेल तक भेजा गया है
    हमने वह हलफनामा भी गौर से पढ़ा है
    जो सचिव-बेसिक ने इस बेंच के समक्ष पेश किया है
    जिसमें हमने पाया है कि बेसिक विभाग में शिक्षकों के 3लाख से अधिक पद खाली हैं
    हमने यह भी पाया है कि निराशा,हताशा और माऩसिक संत्रणा में कई टेट बी.एड. बेरोजगारों ने अपनी जान तक गँवा दी है
    और हम यह भी बखूबी जानते है कि वर्तमान सत्तारुढ़ सर-कार अपने-आप को बेरोजगारों की सरकार व मसीहा मानती है!
    शायद यही साबित करने के लिये वह बेरोजगारों में भत्ता बाँट रही है
    अतःसभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुये यह बेंच इस निश्कर्ष पर पँहुची है कि
    यह सर-कार दो सालों से उऩ्ही बेरोजगारों को बेवकूफ बना रही है
    जो उसी के 'बे'-रोजगार कार्यालय में 'पंजीकृत' हैं
    तीन लाख से अधिक टेट पास उच्च-शिक्षित बी.एड.बेरोजगारों के सड़क पर होते हुये भी वह 1 लाख 72 हजार अर्ध-अप्रशिक्षितों को बिना टेट के ही शिक्षक बनाने पर तुली हुयी है
    इस सर-कार ने भर्ती के नाम पर सिर्फ पैसे बनाये हैं
    एक-एक बे-रोजगार से 40-40 हजार ऐंठ कर
    40 बेरोजगारों में भत्ते के नाम पर एक-एक हजार बाँटा जा रहा है
    यह तो सरासर
    Magic of money-pulation
    है
    इसलिये इस बेंच का अभी यह अंतरिम परमादेश है कि

    चुनावी मौसम और मुला-मय के पी.एम. पद के सपने की भयावहता को देखते हुये अकल-लेस सर-कार तत्काल सभी टेट पास बेरोजगारों (लगभग3लाख) को एक झटके में नौकरी दे
    मौका भी है
    दस्तूर भी है
    पद भी खाली है
    वोटबैंक भी खाली है
    पूरा फैसला नये वर्ष पर देकर अकल ठिकाने लगायी जायेगी

    मित्रों
    यह रोती-बिलखती आँखो को हँसाने का एक छोटा सा प्रयास है
    शायद ऐसे ही फैसले में सभी के लिये न्याय है

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।