/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, February 2, 2014

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करें इंतजार

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करें इंतजार

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /


आजमगढ़ : शैक्षिक मेरिट उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष सूर्यभान यादव व अन्य टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों ने 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के संबंध में रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के विषय में चर्चा की गई।

एकेडमिक मेरिट समर्थकों का कहना है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिया है और सरकार भी हाईकोर्ट द्वारा निरस्त किए गए शिक्षक भर्ती नियमावली के 15वें संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी है। एकेडमिक मेरिट समर्थकों का कहना है कि न्याय के मंदिर सुप्रीम कोर्ट में न्याय किया जाएगा। हमें पूरी उम्मीद है कि वहां भर्ती को एकेडमिक मेरिट से कराने का आदेश अवश्य दिया जाएगा। आवेदकों का कहना है कि टीईटी पात्रता परीक्षा है न कि अध्यापक चयन परीक्षा। इस पात्रता परीक्षा को नियुक्ति का आधार नहीं बनाया जा सकता है। पूरे भारत में टीईटी को केवल पात्रता परीक्षा माना गया है और सुप्रीम कोर्ट में भी इसे केवल पात्रता परीक्षा ही माना जाएगा। बैठक में गया प्रसाद यादव, राजनाथ सरोज, ओमकार यादव, अविनाश शर्मा, अखिलेश यादव, आनंद पाल, रतन प्रकाश भारती, दीपक यादव, चंदन गुप्त, राजेन्द्र, जितेन्द्र प्रदीप यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, सुशील यादव, विजय कुमार मौर्य, राकेश यादव आदि उपस्थित थे।

News Sabhaar : Jagran (Sun, 02 Feb 2014 07:46 PM (IST))
***************************

 Aap Anumaan Lagayne ki Kya TET ek Patrta Pariksha hai Ya, Patrta + Chyan Parikshaa hai,
Supreme Court Mein Kyaa Hogaa -


आजकल सोशल मीडिया फेस बुक पर सुप्रीम कोर्ट में टीईटी से सम्बंधित केस पर चर्चा  चल रही है ,



 अभ्यर्थी सोच रहे हैं की टी ई टी मार्क्स वेटेज पर  क्या होगा ?

सबसे बड़ी बात है कि एन सी टी ई / आर टी ई एक्ट इस बारे में क्या कहता है -
एन सी टी ई / आर टी ई एक्ट कहता है कि -
१. टी ई टी परीक्षा के अंको को चयन में वेटेज दिया जाये -

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment


********************

२. अभ्यर्थी अपने टी ई टी परीक्षा के अंको को बढ़ाने के लिए टी ई टी परीक्षा को दोबारा से दे सकते है
भला कोई बेरोजगार अभ्यर्थी टी ई टी परीक्षा को दोबारा से क्यूँ दे , जब वह एक बार
परीक्षा दे कर उसे उत्तीर्ण कर चुका  है
टी ई टी अंकों के  सुधार  / वृद्धी   हेतु  , अभ्यर्थी पुन : परीक्षा  में   बैठ  सकते -
See :
Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score





CTET Notification : -
There is no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving his/her score
 http://ctet.nic.in/ctetapp/validity_period.aspx

http://ctet.nic.in/ctetapp/PDF/IB_2014.pdf
12
.VALIDITY PERIOD OF CTET CERTIFICATE:
12.1
The Validity Period of CTET qualifying certificate for appointment will be seven years from the date of declaration of its result for all categories.
12.2
There is no restriction on the number of attempts a person can take foracquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving
his/her score.


**************

ये कुछ बातें हैं जो सुप्रीम कोर्ट में ७२८२५ शिक्षकों की भर्ती में टी ई टी मेरिट वालों का पलड़ा भारी करती हैं
इन्ही बातों को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनते वक्त संज्ञान में लिया था , और टी ई टी मेरिट वालों के पक्ष में फैसला दिया ।
साथ ही शुद्ध अकादमिक मेरिट से भर्ती पर प्रश्न चिन्ह लग गया था


लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि सभी भर्ती सिर्फ टी ई टी मेरिट से हों , अन्य राज्यों में भर्ती - टी ई टी अंको के वेटेज से + अकादमिक अंको के वेटेज से भी हुई हैं
 उत्तर प्रदेश में टी ई टी परीक्षा दो बार हो चुकी है , सी टी ई टी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी हैं , ऐसे में नयी भर्तियों टीईटी वेटेज सम्भव है ,
लेकिन किसी एक परीक्षा को आधार बना कर चयन करना सम्भव नहीं ,
और एन सी टी ई नियमानुसार चयन में टी ई टी अंको का वेटेज भी  देना है

*****
सबसे बड़ी बात हम  झोला छाप मीडिया / अल्प ज्ञानी पत्रकार वालों की तरह  बातें नहीं लिखते
आपको झोला छाप मीडिया / अल्प ज्ञानी पत्रकार लोग - टी ई टी पात्रता परीक्षा है कह कर आपके जीवन से खिलवाड़ करते हैं ,
और कई अभ्यर्थी सी टी ई टी जैसी परीक्षा में दोबारा भाग नहीं लेते ,
जबकि सी टी ई टी अपने परीक्षा के नोटिफिकेशन में अंक वृद्दि हेतु दोबारा से परीक्षा में बैठने की बात (एन सी टी ई गाइडलाइंस  के तहत ) लिखता है-
 CTET Notification : -
There is no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving his/her score
 http://ctet.nic.in/ctetapp/validity_period.aspx

http://ctet.nic.in/ctetapp/PDF/IB_2014.pdf
12
.VALIDITY PERIOD OF CTET CERTIFICATE:
12.1
The Validity Period of CTET qualifying certificate for appointment will be seven years from the date of declaration of its result for all categories.
12.2
There is no restriction on the number of attempts a person can take foracquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving
his/her score.