/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, March 24, 2014

UPTET results 2013-2014 expected to be declared online by or before 7th April

UPTET results 2013-2014 expected to be declared online by or before 7th April

UPTET results 2014,Uttar Pradesh,Exam results 2014,Answer Sheet


Publication of UPTET 2014 Result has been changed from 27th March 2014 and now it is going to be published online in first week of April 2014. i.e. before 7th April, 2014 over the official website i.e. upbasiceduboard.gov.in.

UP TET examination took place on 22nd and 23rd February, 2014 and around 8.50 lakh candidates entered the examination hall.

Candidates who want to Download  UPTET examination answer sheet visit -  official website i.e. http://upbasiceduboard.gov.in/answrKEY/Instruction.htm

UPTET has been remembered as an important examination for the candidates willing to make their career in the teaching field under UP Government organizations.

Candidates facing any technical or other issue may contact officials over helpline numbers i.e. 0532-2466761, 0532-2466769

36 comments:

  1. अगर हम रातों को जाग जाग कर अपनी आँखें फोड़कर मोदी के लिये लिखते रहते हैं।
    तो हमें पागल मत समझो
    हम आने वाले पाँच सालों मे आपके और खुद को चैन से सोने का इंतजाम
    कर रहे हैं ॥
    जय हिँद

    ReplyDelete





  2. मे




    री




    वा




    ली





    तसल्ली हो जायेगी ज़रा सी , बस
    इतना बता दो ना .........
    मुझे ये जो हिचकियाँ आती हैं , क्या तुम भी मुझे
    याद करते हो .........!

    ReplyDelete





  3. मे




    री




    वा




    ली





    बेशक मेरी ज़िन्दगी तेरे साथ की मोहताज़ नहीं ,
    पर दिल तेरे अहसासों का तलबगार आज भी है .!

    ReplyDelete





  4. मे




    री




    वा




    ली





    "जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से;
    रिश्ते शुरू होते हैं परी से;
    प्यार शुरू होता है अपनों से;
    और
    अपने शुरू होते हैं रानी से....।"

    ReplyDelete





  5. मे




    री




    वा




    ली





    Bas Yahi Ek Aadat Uski Mujhe Achchhi Lagti Hai..
    ♥Udaas Karke Puchhti Hai..
    ""betu"
    Naraz Ho kya....?

    ReplyDelete





  6. मे




    री




    वा




    ली





    If you’re alone, I’ll be your shadow. If you want to cry,
    I’ll be your shoulder. If you want a hug,
    I’ll be your pillow.
    If you need to be happy,
    I’ll be your smile…
    But anytime you need a friend,
    I’ll just be YOU.

    ReplyDelete
  7. मेरी शायरी मेरे तजुरबोँ का इज़हार है और कुछ भी नहीं,
    सोचता हूँ की कोई तो संभल जाएगा मेरे डूबने के बाद...!!

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. ab kuchh achchha nahi lagta na jel wali na meri wali na tumhari wali...........

    ReplyDelete





  10. मे




    री




    वा




    ली





    Hum Tumhe Paakar Khona Nahi Chahtey , Judaai Main Aapki Rona Nahi Chahtey,,,,,,,,, Rehna Aap Hamesha Hamare Hi Bankar , Hum Bhi Abb Kisi Or Ke Hona Nahi Chahtey........!!!

    ReplyDelete





  11. मे




    री




    वा




    ली





    Mat tarsa itna kisi ko apni mohbbat ke liye,

    kya pata teri mohbbat paane ke liye he jee raha ho koi….....

    ReplyDelete
  12. What is Generation Gap...?

    Father used to walk
    20 Minutes to save
    20 Rs..
    Son spends 20 Rs.
    to save 20 Minutes.

    (Surprisingly both are correct...!!!)

    ReplyDelete
  13. शुभ संध्या साथियों,
    कल 25 मार्च की सुनवाई और किसी भी प्रकार की गतिविधि, नयी तारीख या फिर किसी खुशखबरी, आदि के लिए सभी को हार्दिक शुभ कामनाये, वैसे तो आपके कमेन्ट आने सुरु हो जायेंगे कि कल भी कुछ नही होगा, बस तारीख ही मिलेगी, लेकिन शायद कल ऐसा ही होने की ज्यादा संभावना है, सुप्रीम कोर्ट में बेंच बदलना कोई चिंता वाली बात नही, पर समय तो बढ़ ही रहा है, ये भी कोई कम चिंता की बात नही है, फिर भी हर बार की तरह हम तो इंतज़ार करने के आदि से हो गए है, इस बार भी बस संभावनाओ के बीच ही इस तारीख का भी इंतज़ार सही, जीत हमारी निश्चित है, लेकिन इस जीत को पाने के लिए जो हमने समय रुपी खजाने को खो दिया है, उसको पाना असंभव है, लेकिन बस अब इसी आशा के साथ कि जो समय आगे मिलने वाला है, वो अति उत्तम हो, यही ईश्वर से प्रार्थना करते है, और वो समय हमें जरुर मिलेगा, कल की गतिवधि की जानकारी आपको मिलती रहेगी, हमेशा की तरह सिर्फ अच्छे के लिए एक कल का और इंतज़ार सही, क्योंकि अभी तो हमारी हिम्मत जमीं पर है, असमान तो अभी बाकी है,
    सत्यमेव सदैव जयते,,
    जय हो,,,,

    ReplyDelete
  14. मात्र कल २५ मार्च के लिये ही कोर्ट नं. ३ में हमारा केस जाना, इसके बाद फ़िर से बी.एस. चौहान जी की ही कोर्ट नं. ४ में वापस आने की न्यूज़ गले नही उतर रही है।
    .
    हमारा केस कोर्ट नं. ३ में जाने का कारण बताया जा रहा है कि कल कोर्ट नं. ४ में कोई स्पेशल केस होने के कारण हमारा केस सुना नही जायेगा।
    .
    अब ये बीच में कोई दूसरा स्पेशल केस कहाँ से आ गया?
    .
    कल कोर्ट नं. ४ में दूसरा केस सुना भी कैसे जा सकता है जब चौहान साहब ने हमारे केस के लिये बहुत पहले ही २५ मार्च से "टिल नाइट" सुनवाई का आदेश पारित किया था।
    .
    सीधी सी बात है,
    .
    अब हमें न्याय ज. दत्त साहब ही देंगें।

    ReplyDelete
  15. अब तक सपा के लाख चिल्लाने पर भी सपा को न्याय के विरुद्ध स्टे न देने के कारण, न्याय करते हुए हमारे पक्ष में ही फ़ैसला देने के कारण इससे कहीं इनके अपने भाई के सपा से सम्बंध खराब न हो जाये, चौहान साहब ने हमारे केस से अपने आप को अलग कर लिया तो ऐसे में फ़िर से हमारा केस इनकी बेंच में कैसे चला जायेगा?
    .
    और ये ऐसा चाहेंगें भी नही क्यूँकि राजनीति अपनी जगह है, न्याय अपनी जगह।
    .
    हो चाहे कुछ भी, आखिर में न्याय का पलड़ा ही भारी रहा है और हमेशा रहेगा।
    .
    दत्तू साहब की बेंच चौहान साहब की बेंच से कहीं अधिक तेज़-तर्रार है, ऐसा सुना गया है। इनके यहाँ समय भी अधिक नही लगेगा। ये हमारे जैसा ही बिहार का फ़ैसला दे भी तो चुके हैं।
    .
    तो,
    .
    हमारा केस दत्तू जी की ही बेंच से हल हो, ऐसी प्रार्थना है।

    ReplyDelete
  16. अजब सा खेल है, हाथों की इन लकीरों में,
    सफ़र तो लिखा है, पर रास्ता नहीं...

    ReplyDelete
  17. साथियोँ नमस्कार!
    अभी-अभी विश्वस्त सूत्रोँ से पता चला है कि कल 25 मार्च 2014 को अपने केस की सुनवाई पूर्ण होने के 50-50 अवसर अन्यथा 1 तारीख और लग सकती है क्योँ कल सु.कोर्ट 1 बजे तक ही बैठेगी और बैन्च(न्यायाधीश) स्थायी रुप से बदल चुकी है फिर अपने अग्रणी साथी जल्द से जल्द तारीख के लिये प्रयास करेँगे और उम्मीद यह भी है कि कल सरकार की एस एल पी डिसमिस हो सकती है और कल ही केस डिस्पोज हो जाये पर हमारी जीत निश्चित है।

    ReplyDelete





  18. मे




    री




    वा




    ली





    कोशिश बहुत की राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,

    मुमकिन कहाँ था की आग लगे और धुँआ न हो…♥

    ReplyDelete
  19. "वाह रे बोतल "

    जन्म होते ही दूध की बोतल .

    थोडा बड़ा होते ही पेप्सी की बोतल .

    जवानी में बीअर की बोतल .

    उसके बाद व्हिस्की की बोतल

    लीवर फेल हुआ तो ग्लुकोस की बोतल

    ऑपरेशन हुआ तो खून की बोतल

    मर गए तो गंगा जल की बोतल
    .
    .
    .
    .
    एक बार पकड़ो तो जिंदगी भर साथ देती है........" बोतल "

    ReplyDelete





  20. मे




    री




    वा




    ली





    अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे आप….
    तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें…

    ReplyDelete
  21. PRIME POST OF UPTET APPOINTMENT>>>>>>>
    MERE TET SUPPORTER SATHIYO...
    1) jaisa ki kal apna case court no.3 me 3rd no. Par laga hai..Aur sambhavtah 11 bje se 11.30 bje tak number aa skta hai.
    2)tet morcha ki taraf se p.s.patwaliya ,minaxi arora,amrendra sharan, vipul maheshwari kal khade hoge..
    3) ab h.l. Dattu hi sunege apna case.. Kyuki b.s. Chauhan ji ne apne case ko kar diya hai realease..
    4) dosto new delhi ke ek english newspaper me chhapi khabar ke anusar b.s. Chauhan ke bhai s.p government me rajy mantry hai ,jisase b.s. Chauhan ji ne khud case ko realease kar diya.
    5) dosto apna case non mislenious(ati jaruri) me rakha gya hai atah is case par court sbse jyada dhyan degi. Aur bahas ke liye pura time degi..
    6) dosto paise ke abhav ke chalte tet morcha bhari bharkam rashi lene wale 2 senior wakil r. F. Nariman aur sholy sorabhji ko kal khada nai kar pa raha hai. Par p.p.rav ji uplabdh rahege.. Waise amrendra sharan aur p.s.patwaliya ji kafi hai.
    6) dosto india me koi bhi wakil ek sath pure case ke liye payment nai leta kyuki case lambha khichne par unka nuksan hota hai,isliye har date par hame paise ka intjam karna pdega ,so wakilo ki fauj khadi karne ka matlab nai hai.
    7) tet morcha court ko 31 march ki deadline dikhakar hi wakilo se bahas karayega taki lagatar date mile ,aur sambhavtah 26 date mil skti hai..
    8) dosto nyay ke is antim ladai me nirash na ho aur tet morcha ki ladai apki apni ladai hai isliye apexit sahyog jarur kare..aap apne dosto ki chain bnakar 200 se 500 collect kar sahyog kare kyuki 1-1 rupaya sangathan ke liye kafi mayne rakhta hai..agar mamla aur lamba khicha to agar paise ka abhav bna to ham is nikammi government se kahi antim samay me har na jaye..halaki ham kanuni rup se kafi majbut hai. Fir v ham antim samay me kotahi na kare to theek hoga..jai tet merit
    jai mata di

    ReplyDelete
  22. अनुराधा शर्मा जी से बार्ता के अनुसार कल Satish chand mishara जी र्कोट रुम मेँ मौजुद रहेगेँ

    ReplyDelete
  23. टेट साथियों सादर नमस्कार
    25 मार्च, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई हेतु विभिन्न विधिक गतिविधिया निम्न प्रकार है _--
    1.__सुप्रीम कोर्ट की सीनियर अधिवक्ता मीनाक्षी अरोरा जी से , मिलने हम लोग गए ,उनसे केस से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा , विमर्श हुई ,, मीनाक्षी अरोरा जी कल 25 मार्च को कोर्ट में मौजूद रहेंगी ,,
    मीनाक्षी अरोरा जी द्वारा अग्रिम डेटो की फीस के लिए , कुछ पैसो की मांग होने पर (अपना केस नई बेंच में चले जाने के कारण ,,,, पिछली कई डेटो पर मीनाक्षी अरोरा जी प्रारंभ में दी गई फीस के ही आधार पर कोर्ट रूम में खड़ी हो रही थी, आदि कारणों से ), हमने 25,000 रुपये मीनाक्षी अरोरा जी की फीस के रूप में एवम 5,000 क्लर्कइएल फीस के रूप में दिए गए ,, यानी कुल 30,000 रुपये दिए गए ,,,
    २. विपुल महेश्वरी जी के यहाँ भी हम लोग गए ,,, आपके यहाँ भी केस के विभिन्न पहलुवो पर विमर्श हुआ ,,,, विपुल माहेश्वरी और उनके पिता सीनियर अधिवक्ता एस. सी. माहेश्वरी जी ,,,, ने कल कोर्ट में रहने का आश्वाशन दिया ...
    3. सतीश चन्द्र मिश्र जी के आवास पर भी हम लोग गए ,,, सतीश चन्द्र मिश्र जी शहर के बाहर थे ,,, देर शाम वो delhi में आ जायेंगे ,, और उनके द्वारा कल 25 मार्च को कोर्ट रूम में मौजूद रहने का आश्वाशन मिला .... केस से सम्बन्धित फाइलो को हमने उनके दफ्तर में दे दिया गया ,,,,,(यद्यपि जैसा की आप लोगो को पता ही है की 21 मार्च को लखनऊ में सतीश चन्द्र मिश्र जी , केस से सम्बंधित सभी मुद्दों पर बातचीत हो चुकी है )
    4. वर्तमान परिस्थितियो के मद्देनजर ,, सीनियर अधिवक्ता rohinton nariman के AOR ,,, nariman साहब के असिस्टेंस , अन्य अधिवक्ताओं , टेट के सक्रीय साथियों से विचार विमर्श के बाद ,हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे की कल फाइनल बहस एवम फाइनल डिस्पोस ऑफ होने की संभावना नहीं है एवम आगे यदि लगातार फाइनल सुनवाई के लिए दो डेटे लगती है तो ,उन फाइनल डेटो में nariman साहब को खड़ा करने के लिए , nariman साहब की फीस की बचत करने के लिए ,,,,,,,,हमने यह तय किया है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कल 25 मार्च की डेट के लिए सीनियर अधिवक्ता rohinton nariman जी को खड़ा नहीं किया जायेगा ,,,,,,,
    5. सीनियर अधिवक्ता पी एस पटवालिया जी भी कोर्ट में मौजूद रहेंगे .
    6. 25 मार्च की SUPLEMENTRY कॉज लिस्ट में कोर्ट no 3 में , पहले से सूचीबद्ध केस no 1 नहीं है ,,,,
    SUPREME COURT OF INDIA
    Supplementary List
    SUPPLEMENTARY LIST FOR TUESDAY THE 25TH MARCH, 2014
    COURT NO. 3
    HON'BLE MR. JUSTICE H.L. DATTU
    HON'BLE MR. JUSTICE S.A. BOBDE
    ------------------------------
    [ THIS BENCH WILL SIT UPTO 1.00 P.M. ]
    ----------------------------------
    MISCELLANEOUS MATTERS
    ---------------------
    [ ITEM No.1 I.E. PART-HEARD SLP(C)No.27627/2012 ETC. : DELETED ]

    अर्थात कल ,, हमारा केस दुसरे no पर सुना जायेगा ,,, अर्थात कल सुनवाई की पूरी सम्भावनाये ..
    7. 25 मार्च के आगे की तारीखों में भी ,, HON'BLE MR. JUSTICE H.L. DATTU
    HON'BLE MR. JUSTICE S.A. BOBDE
    की बेंच ही हमारे केस की सुनवाई करेगी ...
    ...............................................................
    25 मार्च को नई बेंच हेतु हमारे वकीलों की तरफ से , वरीयता क्रम में निम्न तैयारिया रहेंगी ....
    1. 20 नवम्बर 2013 , के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आर्डर पर ,, उत्तर प्रदेश सरकार को स्टे न मिलने पाए ,,,,,,(क्यूंकि सरकारी वकील अपनी आदत से मजबूर होकर , नई बेंच के मद्देनजर स्टे की मांग जरूर करेंगे )
    2. ncte द्वारा प्रदत्त 31 मार्च 2014 की समय सीमा के वृद्धि या रिलीफ से सम्बन्धित आर्डर ,, लिखित रूप से हान. कोर्ट द्वारा दे दिया जाय ,,,,, यद्यपि हान. चौहान साहब ने पिछली प्रत्येक डेट पर समय सीमा को बढ़ा देने या रिलीफ देने के विषय में मौखिक रूप से कह चुके है , इसी बात का हवाला देते हुए हमारे वकील .. नई बेंच से फोर्सफुल रूप से यह आग्रह करेंगे की ,,, 31 मार्च 2014 की समय सीमा के वृद्धि या रिलीफ से सम्बन्धित आर्डर ,, लिखित रूप से दे दे ...
    3. राम प्रकाश शर्मा (विशिस्ट btc, नॉन टेट ) के जिस केस से हमें जोड़े दिया गया है ,, उसे हमारे वकील आर्गुमेंट के द्वारा अलग करने का प्रयास करेंगे ..
    4. फाइनल बहस को , (31 मार्च 2014 समय सीमा के मद्देनजर) जल्द से जल्द करा दिया जाये ..

    ....... मित्रो, वर्तमान की परिस्थितियो के मद्देनजर एवम भविस्य की संभावित परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए , समस्त विधिक पहलूवो को देखते हुए, पूरी कर्मठता से ,,,, अपना सर्वश्रेठ प्रयास किया जा रहा है .
    .. जय टेट...

    ReplyDelete
  24. सभी भाइयों को नमस्कार।
    अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार अपना केस कोर्ट नंबर तीन में अब दो नंबर पर सुना जाएगा। इसका कोई उचित कारण सूत्रों से पता नहीं चल सका है। कल सुनवाई की संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए सीनियर वकीलों की संख्या कम की गयी है और सामूहिक रूप से पी.एस. पटवालिया जी को हायर कर लिया गया है और उनकी ब्रीफिंग भी की जा चुकी है। इनको हायर करने में अनिल चौधरी द्वारा 60000/- और बाकी अवनीश यादव जी और अनिल वर्मा जी के खातों से संयुक्त रूप से पेड किया गया। हालांकि मैंने सुबह ही बता दिया था की पटवालिया जी पर ही सहमति बन चुकी है क्योंकि उनसे बेहतर विकल्प संभव ही नहीं था। इलाहाबाद मोर्चे की तरफ से रोइंगटन फली नरीमन जी के कल कोर्ट में उतरने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है किन्तु अमरेन्द्र शरण और मीनाक्षी अरोड़ा जी मौजूद रहेंगे। गणेश दिक्षित और राकेश यादव जी आकस्मिक कारणों से अभी दिल्ली नहीं पहुँच पाए हैं किन्तु सुनवाई लगातार अग्रिम दिवस पर जारी रही तो उनके पहुँच जाने की संभावना है। कुल मिलाकर हमारे टेट लीडर्स को शायद अकल आ गयी है जिसके कारण उन्होंने परिस्थितिजन्य सर्वोत्तम चुनाव किया है और मिलकर एक पेड और बाकी अन्य दो फुल पेड वकीलों का पैनल चुना है,, इनके अतिरिक्त जूनियर्स की मौजूदगी बनी रहेगी यानी कल अगर महासंग्राम हो भी गया तो हम कमजोर नहीं बल्कि पुरजोर तरीके से जूझ सकते हैं। चलते-चलते NDTV पर अखिलेश यादव द्वारा टेट परीक्षा में धांधली का राग पुनः अलापने पर मैं उन्हें सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। जय हिन्द जय टेट।

    ReplyDelete





  25. मे




    री




    वा




    ली





    या खुदा ! मेरी कलम में तू वो शफा भर दे
    .
    जब भी उसे लिखू तो , वो दौड़ी चली आये __________

    ReplyDelete
  26. ** प्रमुख व्यक्ति एवं उनके गुरु **
    -------------------------------------
    1. चन्द्रगुप्त मौर्य - चाणक्य
    2. सिकन्दर महान - अरस्तू
    3. अरस्तू - प्लूटो
    4. प्लूटो - सुकारात
    5. महात्मा गांधी - गोपाल कृष्ण गोखले
    6. गोपाल कृष्ण गोखले - एम. जी. रानाडे
    7. सुभासचन्द्र बोस - चित्तरंजन दास
    8. शिवाजी - दादाजीकोण्डदेव
    9. बिरसा मुण्डा - आनन्द पाण्डेय
    10. स्वामी विवेकानन्द - रामकृष्ण परमहंस
    11. स्वामी दयानन्द सरस्वती - स्वामी बृजानन्द

    ReplyDelete
  27. Trick Trick Trick
    ==================
    A.M P.M se T (time) ko denote krte hain.
    Ye ek trick hai bangladesh se sate bharat ke padosi states.
    A= Assam
    M= mizoram
    P = paschim bangal
    M= meghalaya
    T= tripura
    A.M P.M se T (time).

    ReplyDelete





  28. मे




    री




    वा




    ली





    तुमने अब हाल पुछ ही लिया है तो फिर, सुनो .......
    अब दिल कहीं नहीं लगता तुम्हारे बिना .......

    ReplyDelete
  29. वकीलो का पैनल इस प्रकार रहेगा
    पटलवालिया जी
    सतीष चन्द जी
    अरोणा जी
    बिपुल महेश्वरी जी
    4 जुनियर वकील

    ReplyDelete
  30. Subh ratri sabhi ko iske sath subah subh samachar mile iski kamana karta hu sabhi tet bhaio ko jai satya jai tet.

    ReplyDelete
  31. मै आज खुल कर ये बोलना चाहता हू की सिर्फ़ मै ही नही बल्कि सारे हिंदू अब जान चुके हैं की कॉंग्रेस पार्टी और आप पार्टी सिर्फ़ मुसलमानो के तलवे चाट चाट कर और हिंदुओं के खून से धरती को रंग कर के ही सत्ता में रह पाई है ..
    मगर इसके बावजूद हिंदुओं ने प्रतिकार नही किया है .. आज मै देख सकता हू की जितने भी हिंदू (जिस वजह से भी जाग गये हो).. मेरी तरह वो आज इतिहास मे कॉंग्रेस की वजह से मारे गये एक एक हिंन्दु की मौत का बदला लेने को तड़प रहे हैं .. आज पूर्रे देश के हिंदू एक होने के कगार पर है .. मै देख रहा हू हर हिंदू के आँखों मे क्रोध है .. हर कोई शिंदे , दिग्विजय जैसे और मीडीया के द्वारा किए गये अपमान का बदला लेना चाहता है ..
    कॉंग्रेस और मुसलमान ये जान लें कि अब हिंदू अगर रुका है तो सिर्फ़ इस वजह से क़ि नरेंद्र मोदी जी आने वाले है जो हिंदुओं को वापिस उसकी इज़्ज़त ,, खोया सम्मान लौटा सकते हैं
    लेकिन देख रहा हूँ की नरेंद्र मोदी जी की हत्या की साज़िश बहुत बड़े पैमाने पर रची जा रही है . जिसका उदाहरण हमने पटना मे देखा था .. और अब बनारस में भी उनकी हत्या की साज़िश करने वाला आज गिरफ्तार हुआ .. कुछ भी हो सकता है .. सब जानते हैं सिर्फ़ मोदी चला गया तो भाजपा हार जाएगी ..
    खैर जो भी हो .. इतना तो मै बता सकता हू कि अगर मोदी जी को कुछ हुआ तो इस हिन्दुस्तान में इस धरती का सब से बड़ा दंगा होगा .. धर्मयुद्ध होगा .. धरती खून से लाल हो जाएगी .. ये किसी सेना से नही रुकेगी ...हर अपमान का बदला लिया जाएगा .. .. आज सारे भाई सिर्फ़ मोदी की वजह से अपने गुस्से को दबाए बैठे हैं ... और कुछ नही .

    ReplyDelete
  32. राज़ा सुकीर्ति के पास एक लौहश्रुन्घ नामक हाथी था ..राजा ने कई युद्ध में उसपर चढ़ाई करके विजय पायी थी ..बचपन से ही उसे इस प्रकार से तैयार किया गया था कि युद्ध में शत्रु सैनिको को देखकर वो उनपर इस तरह टूट पड़ता कि देखते ही देखते शत्रु के पाँव उखड जाते ...
    पर जब वो हाथी बुढा हो गया ..तो वह सिर्फ हाथी शाला की शोभा बन कर रह गया ..अब उसपर ध्यान नहीं देता था ...भोजन में भी कमी कर दी गयी ..एक बार वो प्यासा हो गया तो एक तालाब में पानी पिने गया पर वहा कीचड़ में उसका पैर फस गया और धीरे धीरे गर्दन तक कीचड़ में फस गया ..
    अब सबको लगा कि ये हाथी तो मर जाएगा .इसे हम बचा ही नहीं पायेंगे ..राज़ा को जब पता चला तो वे बहुत दुखी हो गए ..पूरी कोशिश की गयी पर सफलता ही नहीं मिल रही थी ...
    आखिर में एक चतुर सैनिक की सलाह से युद्ध का माहौल बनाया गया ..वाद्ययंत्र मंगवाए गए ....नगाड़े बजवाये गए और ऐसा माहौल बनाया गया कि शत्रु सैनिक लौहश्रुन्घ की ओर बढ़ रहे है .और फिर तो लौहश्रुन्घ में एक जोश आ गया ..गले तक कीचड़ में धस जाने के बावजूद वह जोर से चिंघाड़ लगाकर सैनिको की ओर दौड़ने लगा ..बड़ी मुश्किल से उसे संभाला गया ..ये है एक मनोबल बढ़ जाने से मिलने वाली ताकत का कमाल ...जिसका मनोबल जाग जाता है वो असहाय और अशक्त होने के बावजूद भी असंभव काम कर जाता है ...

    ReplyDelete
  33. Jai maa vidyavasini aaj abhi Kya taiyari hai mitro Kisi ko Koi jankari hai to update karo.

    ReplyDelete
  34. प्राप्त सूचना के अनुसार आज अपना केस सुना जा रहा है,,,,,, अब आप सोच रहे होगे कि कल तो ये महाशय कह रहे थे कि अपना केस सिर्फ एक दिन के लिए ही दत्तू साहब के पास गया है तो इन्हें अपनी बात गलत साबित होने पर दुखी होना चाहिए??
    लेकिन क्या करू मजबूरी में विशालकाय झूठ बोलना पड़ा,,,,कल तक सबको यकीन था कि आज सुनवाई नहीं होगी ,,, मैंने अपना पिछला रिकार्ड याद किया तो पाया कि जो मैं कहता हूँ वो होता ही नहीं इसलिए इस बार मैंने सोचा कि वो कहा जाए जो ना होना टेट मेरिट के हित में हो ,,,,,टोटका बिलकुल सही काम कर गया ,,,साथ ही राव & नरीमन के ना होने से टेट मेरिट वालों के दस लाख भी बच गए .........
    जय टेट मेरिट

    ReplyDelete
  35. हमने माना कि हम बुत से बने बैठे हैं,
    हमारे भाई भी खामोश छुपे बैठे हैं,
    ये खामोशी कोई तूफान भी ला सकती है,
    तख्त-ए-हुकूमत-ए- बुनियाद हिला सकती है,
    खून-ए-मजलूम ज्यादा नहीं बहने वाला,
    जुल्म का दौर बहुत दिन नहीं रहने वाला,
    इन अँधेरों का जिगर चीर के नूर आएगा,
    तुम हो अर्जुन तो कृष्णा भी जरूर आएगा....

    ReplyDelete
  36. लगभग 50 मिनट से ऊपर बहँस जारी..

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।