/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, July 25, 2014

2 अगस्त से Army, Recruitment Rally in Fatehpur UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
इंतजार खत्म सेना भर्ती 2 अगस्त से

•सात जिलों की भर्ती तिथियां निर्धारित
•7, 8 अगस्त को फतेहपुर के युवाओं को मौका  

फतेहपुर UP : लंबे अरसे बाद जिले में मिलेट्री की भर्ती रैली होने जा रही है। दो से 12 अगस्त तक होने वाली भर्ती में तिथिवार 7 जिले के रंगरूट शामिल हो सकेंगे।
सैनिक भर्ती के लिए आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच निर्धारित है। पुलिस लाइन में होने वाली भर्ती में निर्धारित तिथि को संबंधित जिले के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। रैली में सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क/ एसकेटी सैनिक तकनीकी व सैनिक वस्तुकार पदों पर भर्ती होगी। भर्ती में 2 अगस्त को औरैया, 3 अगस्त को बांदा, 4 अगस्त को हमीरपुर, 5 अगस्त को गोंडा, 6 अगस्त को बाराबंकी, 7 अगस्त को कन्नौज के साथ सैनिक वस्तुकार पद पर फतेहपुर जिले के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। 8 अगस्त को भी फतेहपुर जिले के रंगरूट भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इसी तिथि को सैनिक जीडी डीएसटी भर्ती कार्यालय के सभी 13 जिले के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। 9 अगस्त को सैनिक वस्तुकार ट्रेडमैन की परीक्षा और बचे हुए अभ्यर्थियों का डाक्टरी परीक्षण कराया जाएगा। 10 अगस्त को मूल अभिलेखों का मिलान किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में अंतिम दो दिनों का कोई कार्यक्रम चार्टआउट नहीं किया गया है।



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

60 comments:

  1. आन्दोलन की तिथि अतिशीघ्र घोषित की जाए ताकि इनके हाँथ पाँव फूले एवं शीघ्रता से काउंसलिँग की रुपरेखा घोषित करेँ, वरना जो कार्य ये आज कर रहे हैँ, वही आगे भी करेँगे मात्र झूठा आश्वासन ।
    आन्दोलन हीँ वो हथियार है जिससे सटीक प्रहार होता है, याद कीजिए 30 जून के आन्दोलन के भय से हीँ इन्होने आनन-फानन मेँ काउंसलिँग की श्यूडूल जारी किया था ।
    जहाँ तक मेरा विचार है, 31 जुलाई तक इनके क्रियाकलाप को देखकर, 5 अगस्त, आन्दोलन की तिथि घोषित किया जाए ।
    मैँ आग्रह करता हूँ अपने शीर्ष नेतृत्व करता को कि एक आखिरी लड़ाई और लड़ी जाए ।
    इस सन्दर्भ मेँ आपके विचारोँ का स्वागत है ।
    जय टेट मेरिट ।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. U r absolutely right saying....i agree to ur idea....

      Delete
    2. 400-500 ladko ne Delhi ko hila diya apne aandolan se Jo ki Civil Services ki preparation kar rahe hai aur desh me bhavi karandhar Honda chahate hai but we 72825............................Lucknow ki govt ko................

      Delete
  2. आजकल पढाई का स्टाइल..
    खेल कूद = दो घंटे
    टी. वी. = चार घंटे
    मोबाइल = पांच घंटे
    फेस बुक = छ: घंटे
    व्हाट्सऐप = चार घंटे
    सोना = तीन घंटे
    >>>
    >>>
    >>>
    >>>
    >>>
    >>>
    और पढाई..?? = ???? घंटा...!!

    ReplyDelete
  3. लड़का - सूट बड़ा अच्छा पहना है !
    लड़की - शुक्रिया !
    लड़का - मेकप भी बहुत अच्छा है !
    लड़की - बहुत शुक्रिया !
    लड़का - गहने भी लाजवाब हैं !
    लड़की - बहुत बहुत शुक्रिया !
    लड़का - सेंडल भी बोहोत अच्छे है !
    लड़की - बहुत - बहुत शुक्रिया भैय्या !
    लड़का - फिर भी बंदरिया जैसी लगती है !
    .
    .
    .
    .
    .
    लड़का - सूट बड़ा अच्छा पहना है !
    लड़की - शुक्रिया !
    लड़का - मेकप भी बहुत अच्छा है !
    लड़की - बहुत शुक्रिया !
    लड़का - गहने भी लाजवाब हैं !
    लड़की - बहुत बहुत शुक्रिया !
    लड़का - सेंडल भी बोहोत अच्छे है !
    लड़की - बहुत - बहुत शुक्रिया भैय्या !
    लड़का - फिर भी बंदरिया जैसी लगती है !

    ReplyDelete
  4. दो लड़कियां चेस खेल रही थी ..
    पहली लड़की – चल यार बस करते
    हैं ,पक रहे हैं ...
    दूसरी लड़की – हाँ यार वैसे भी तेरा सिर्फ हाथी बचा है और मेरा सिर्फ घोडा ...!!
    फिर वहां एक लड़का आता है ..
    लड़का – चलो गर्ल्स चेस खेलते हैं
    दोनों लड़कियां – नहीं , तुम आसानी से हरा दोगे!
    लड़का – अच्छा चलो तुम दोनों और मै अकेला
    दोनों लड़कियां – फिर भी हम हार
    जायेंगे !
    लड़का –अच्छा चलो मै उल्टे हाथ से खेलूंगा ..ओके ?
    .
    .
    दोनों लड़कियां ..(उत्साह से )
    ..हाँ फिर ठीक है
    जैसा की होना था दोनों को लड़का हरा वहां से चला जाता है !
    पहली लड़की – बड़ी शर्मनाक बात है यार , उलटे हाथ से भी हरा दिया उसने
    दूसरी लड़की (थोडा सोचने के बाद)
    "अबे वो बेवकूफ बना गया हमें "
    पहली लड़की – पर कैसे ?????
    दूसरी लड़की ...साला लेफ्टी ही होगा

    ReplyDelete
  5. मजेदार गणित

    एक लडका एक लडकी को पढा 📚 रहा था..

    उसने लडकी को KISS किया और फिर दूसरा KISS किया और बोला- :
    इसे कहते है 'जोङ' ➕ ...,

    फिर लङकी ने लङके को KISS किया और बोली-:
    इसे कहते है 'घटाना' ➖ ,

    फिर दोनो ने एक दूसरे को KISS किया और बोले-:
    इसको कहते है 'गुणा' ,

    इतने मेँ लङकी का बाप आकर लङके को पीटने लगता है और बोलता है-:
    इसे कहते है "भाग" ➗.

    ReplyDelete
  6. हे टेटवीरों,
    क्यों व्यर्थ डरते हो, क्यों व्यर्थ चिंता करते हो
    ना कपिल तुम्हारी भर्ती कभी रोक पाया था
    और ना ही अब पलटुआ कभी रोक पायेगा
    तुम कल भी विजेता थे, आज भी विजेता हो
    और भविष्य में भी विजेता ही कहलाओगे
    टेट की मार्कशीट ना फर्जी बनायी जा सकती है
    और ना ही असली को नकारा जा सकता है
    ये फीस वापसी, संशोधित अंक इत्यादि
    जिनसे तुम भयभीत एवं विचलित हो
    क्षणिक मात्र में ध्वस्त होने वाले हैं
    सामान्य वर्ग-100, पिछड़ा वर्ग- 95/96
    अनंतिम चयन सूची को अवश्य प्राप्त होंगे
    भविष्य के भावी अध्यापकों ! निश्चिंत रहो
    अपने तन-मन-धन को एकाग्र करो और
    भविष्य के सपनों को साकार करने की और बढ़ो
    टेट मेरिट की अटूट नियति ही सर्वथा सत्य है
    और टेटवीरों की सर्वदा विजय ही विधि का विधान है
    अतः हे टेटवीरों !
    इन आसुरी प्रवित्ति वाले सपा प्रतिनिधियों
    और विलाप कर रहे अकेडमिक बंधुओं
    के छलावे से दूर रहकर काउंसलिंग की तैयारी करो
    साथ ही उन महिला मित्रों के मोबाइल नंबर
    पुनः प्राप्त करने का प्रयत्न करो जिन्होंने आपको
    बेरोजगार समझ कर परित्याग कर दिया था
    संभव है वही आपकी भावी जीवनसंगिनी बन जाए....

    ReplyDelete
  7. !
    !

    I

    !
    !
    Love
    !
    !
    You
    !
    !
    Till
    !
    !
    My
    !
    !
    HEART
    !
    !
    Beats
    !
    !
    !
    !!...
    kash aisa h0...!!
    .
    .
    ...Main chupke se uski ankhon pe hath rakh k puch0on btao kn ?
    .
    ..wo muskura kar dheeme se keh de "Meri Zndagi"...!!

    ReplyDelete
  8. पुरुषो के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है ये कहानी।
    जरुर पढ़ें।
    .
    .
    .
    .
    अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें।
    तभी ये परिवार वापस पहले की तरह बढेगा।
    /
    /
    /
    /
    पूरे मोहल्ले में यह चर्चा थी कि गुड़िया को एड्स की बीमारी है।
    दरअसल उसका पति एक सरकारी मुलाज़िम
    था जो कि सिर्फ 25 वर्ष की आयु में
    ही अचानक
    किसी रहस्यमयी बीमारी का शिकार हो कर
    दुनिया छोड़ गया था।
    गुड़िया को जो सरकारी पेंशन
    मिलती थी उसी से किसी तरह अपना जीवन
    यापन कर रही थी।
    गुडिया को इस अफवाह के कारण अपने
    पड़ोसियों के अघोषित वहिष्कार
    का सामना करना पड रहा था। उसके बारे में
    जानकारी मिलने पर एड्स पर काम कर
    रही एक स्वयंसेवी संस्था के
    कार्यकर्ता बहुत समझा-बुझा कर
    गुडिया को एड्स की जाँच करवाने अपने
    साथ ले गए।
    जांच करने वाले डॉक्टर ने उसकी जाँच करने
    के बाद बड़ी हैरानी से पूछा कि रिपोर्ट में
    तो तुम्हें कोई बीमारी नहीं है, तुम तो बिलकुल
    स्वस्थ हो, फिर यह एड्स की अफवाह
    क्यों? तुम लोगों को मुँह तोड़ जवाब
    क्यों नहीं देती?
    गुड़िया हाथ जोड़ कर डाक्टर से बोली-"डॉ०
    साहिब, आप से विनती है यह बात किसी से
    भी मत कहिएगा, एक जवान
    बेवा अपनी इज्जत समाज में अपने आस-
    पास रहने वाले खूंखार भेडियों से अभी तक
    इसी अफवाह के सहारे ही बचाती रही है,
    भगवान् के लिए मेरा यह कवच मुझ से मत छीनिए!

    ReplyDelete
  9. एक बार रजनीकांत तलवारबाजी के
    एक मुकाबले में पहुंचे।
    वहां चीन, जापान और कई अन्य देशों से
    तलवारबाजी के लिए योद्धा पहुंचे थे।
    पहले चाइनीज तलवारबाज ने एक बाल के
    दो टुकड़े कर दिए।
    उसके बाद आए जापानी ने उड़ती हुई
    मक्खी की गर्दन काट दी।
    रजनीकांत ने मच्छर उड़ाया..
    अपनी तलवार घुमाई…
    लेकिन मच्छर उड़ता रहा।
    जापानी और चाइनीज
    दोनों ही काफी खुश
    हुए और उन्होंने रजनीकांत से पूछा,
    “मच्छर तो अभी भी उड़ रहा है?”
    .
    रजनीकांत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
    “उड़ तो रहा है, लेकिन अब वह कभी
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    बाप नहीं बन पाएगा।”

    ReplyDelete
  10. जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
    जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!
    जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...
    आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!
    कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...
    आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!
    स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!
    ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
    बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...
    काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..
    .काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!
    जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
    और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
    अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए |
    ✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
    वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
    सभी के बटन को एक साथ दबाने
    की कोशिश किया करते थे |
    जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
    ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके।

    ReplyDelete
  11. मित्रो
    आप लोगो का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि आज के news paper मे सितम्बर मे काउन्सिलिंग कराने वाली हेडिंग को पढकर कुछ लोगो ने इसे इश्यू बना दिया और जमकर अफवाह उङा रहे है, ,,
    जबकि वह यह भूल गये कि मोर्चा अपनी एक रणनीति की तहत ही काम कर रहा है, ,,, मैने अपनी 20 जुलाई की पोस्ट मे प्रदेश की डायट मे हो रहे फर्जीवाङे पर अंकुश लगाने की बात कही थी, ,,
    जिसे मोर्चे ने भी गम्भीरता से लिया था, और शासन पर दबाब बनाया कि काउन्सिलिंग ेकेन्द्र पर ही टी.ई.टी. के अंको का सत्यापन कराया जाये, ,
    जिसे शासन ने भी एक गंभीर विषय मानकर तत्काल सकारात्मक कदम उठाये ,,,
    और ओरिजिनल सी.डी. से केन्द्र पर ही सत्यापन करने की बात कह दी, ,,,
    इस बात को भी पेपर वालो ने प्रमुखता से निकाला, ,,
    परन्तु अफवाहे उङाने वाले शरारती तत्वो ने इस महत्वपूर्ण बात का कही जिक्र तक नही किया ।

    ReplyDelete
  12. मित्रो
    यदि राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक मान. सर्वोच्च न्या. के आदेशानुसार 72825 प्रशिक्षु भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी नही की,,,,तो मोर्चे के पास आगे के लिए सभी विकल्प खुले हुए है....
    फिलहाल ऐसी कोई बात नही है, ,,प्रक्रिया चल रही है और हमारी टीम भी अपना कार्यकर रही है
    पेपर वालो का तो काम ही है कि किसी भी बात को बढा-चढा कर लिखना ....
    मैने पहले ही कहा था कि मै पेपर वालो की हर positive और negative न्यूज पोस्ट करता रहूगॉ....
    और समय -समय पर शासन मे भर्ती से सम्बन्धित होने वाली हर गतिविधि की जानकारी अपडेट करता रहूगॉ....
    अंत मे मोर्चे ने हमारे कम मेरिट वाले भाइयो के हित मे जो कार्य किया है, उसके लिए मै बधाई देता हूँ
    और आगे भी मोर्चा अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करता रहेगा .
    अब ऐसे लोग जो भर्ती के दुश्मन है और अफवाहे उङाने मे माहिर है वो इस पोस्ट पर न आये, अन्यथा मेरे पास भी सभी विकल्प खुले हुए है....
    धन्यवाद
    जय टी.ई.टी....

    ReplyDelete
  13. एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से
    पूछा :बाबा बताएं जब एक दिन
    दुनिया से जाना है तो फिर लोग पैसो के पीछे
    क्यों भागते हैं ?
    .
    .
    .
    .
    जब जमीन जायदाद जेवर यहीं रह
    जाते हैं तो लोग
    इनको अपनी जिन्दगी क्यों बनाते हैं ??
    .
    .
    .
    .
    जब रिश्ते निभाने
    की बारी आती है तो दोस्त
    ही दुश्मनी क्यों निभाते
    हैं ??
    .
    .
    .
    .
    बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने और
    अपनी जेब में हाथ डाला...
    .
    .
    .
    नौजवान बड़े गौर से सब देख रहा था...फिर
    उस बुज़ुर्ग ने
    अपनी जेब से माचिस
    की डिब्बी निकली...
    .
    .
    .
    .
    माचिस की डब्बी से तीन
    तीलियाँ निकाली
    .
    .
    .
    .
    दो तीलियाँ उसने उस लड़के की तरफ
    फेंक दी...
    एक उसके दायें में और एक बायीं तरफ...
    .
    .
    .
    .
    और एक तीली को आधा तोड़
    कर उपर वाला भाग फेंक दिया...लड़का ये
    सब बड़े गौर से देख
    रहा था
    .
    .
    .
    .
    इसके बाद बाबा ने बची हुई
    तीली के नीचे वाले भाग
    को नुकीला बनाया...और आसमान
    की तरफ देखा...
    .
    .
    .
    .
    लड़के
    की जिज्ञासा बढ़ती जा रही थी...
    .
    .
    बाबा ने नुकीला हिस्सा अपने मुँह में
    डाला और
    अपने दांत कुरेदते हुए बोले -
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    मुझे नहीं मालूम उल्लू के पट्ठे...

    ReplyDelete
  14. यदि वास्तव मेँ ऐसा हुआ तो मानकर चलिए सितम्बर मेँ भी काउंसलिँग हो पाना सम्भव नहीँ है, इसके लिए हमे श्री रेड डायमण्ड जी से मिलकर शीघ्रता से कोई कदम उठाने के लिए, एक पहल करना होगा-

    ReplyDelete
  15. लेकिन कटाई/बुनायी/छटाई व फीडिग तो डायट को करनी है ,,,,,,,,,कम से कम हमारे यहां हरदोई में हम लोग प्रतिदिन घेरा डाले रहते है,,,,,,,और यहा काम भी बहुत तेजी से चल रहा है ,,,,,डायट का 50% से ज्यादा स्टाफ हमारे प्रत्यावेदनों के साथ ही जूझ रहा है,,,,,,,,,,

    ReplyDelete
  16. अखबार की खबरों को पढ़कर डरना और डराना त्याग दो ,,,
    प्रत्यावेदन का सत्य क्या है ये जानने के लिए एक-एक घंटा विशेष सचिव और SCERT डायरेक्टर का दिमाग खा चुका हूँ ,,
    कल भी प्रमुख सचिव हीरालाल जी से गणेश की हुयी वो बात मुझे पता है
    अखबार वाले भी उतना ही जानते हैं जितना उनके फर्जी सम्पर्क सूत्र बताते हैं ,,,,,,
    फिलहाल आप इतना समझ लीजिये कि सचिवालय और NIC में अन्दर अन्दर जो कुछ भी चल रहा है सही ही चल रहा है तथा जो कुछ भी गलत है वो डाईट में चल रहा है जैसे कि अनु 14 के विरुद्ध JRT की काउंसिलिंग ,लार्जर बेंच के विरुद्ध sm की काउंसिलिंग ,, हम जिस दिन डाईट में काउंसिलिंग के लिए जायेंगे पूरे भौकाल से जायेंगे लेकिन उससे पहले साइंस के acd वालों के document तो जमा करवा लें

    ReplyDelete
  17. !
    !

    I

    !
    !
    Love
    !
    !
    You
    !
    !
    Till
    !
    !
    My
    !
    !
    HEART
    !
    !
    Beats
    !
    !
    !
    मैं तूझसे नाराज़ क्यों होऊँ दोस्त, तूने मेरा क्या बिगाड़ा है
    शुक्रगुज़ार हूँ तेरे वक़्त के लिये, जो तूने मेरे संग गुज़ारा है।

    ReplyDelete
  18. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  19. 4 लडको को एक बाइक पर सवारी करते
    ट्रैफिक पुलिस ने रोका
    पुलिस:- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार
    बैठे हो?
    ?
    .
    ?
    .
    ?
    ?
    .
    ये सुनते ही चारो पीछे देखने
    लगे और एक साथ
    बोले:-
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    "सालो, 5wa kahan gir gaya jisne
    पार्टी देनी थी

    ReplyDelete
  20. ७२८२५ शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में सचिव,MSP,NIC,&SCERT की संयुक्त बैठक की अपडेट********
    सर्वप्रथम मैं यह बताना चाहूँगा कि कतिपय लोंगो द्वारा मोर्चे की २२-७-१४ की मीटिंग को असफल करने का प्रयास किया गया,किन्तु मोर्चा अपने प्रयास में सफल हुआ तथा जो वार्ता अधिकारियों से की गई ,उसी की परछाईं में आज की मीटिंग से निम्न तथ्य प्राप्त हुए जो आपके लिए प्रस्तुत हैं----------
    ***************
    (१)-मूल TET RESULT "CD" की एक कापी मोर्चे को भी उपलब्ध कराई जा रही है जो अभी देर शाम या कल प्रातः प्राप्त कर ली जायेगी, जिसकी कापी कराके आप सभी जिलाध्यक्षो को श्रीमान फर्जी को पकड़ने सम्बन्धी एक और कर्त्तव्य पथ &पुण्य कार्य के लिए प्रदान की जायेगी।
    (२)- NIC द्वारा निर्मित "आश्चर्यजनक"साफ्टवेयर से आप द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदन सम्बन्धी बोरे चंद दिनों (३१ के पहले) कम्प्यूटर के रूपहले अक्षरों में परिवर्तित कर दिए जायेंगे।
    (३)- आपकी किस्मत(डाटा) को आनलाइन करने से पूर्व सचिवों की 05सदस्यों की टीम मूल सीडी से मिलान करेगी।
    (४)-डाटा आनलाइन होगा ०३-०८-१४
    (५)- जिलावार विज्ञापन प्रकाशित होगा ०४-०८-१४
    (६)- काऊंसिलिग ०५-०८-१४ से १४-०८-१४ तक
    (७)-नियुक्ति पत्र वितरण २१-०८-१४ से।
    विशेष- आपकी TET मार्कशीट, विभाग द्वारा काऊंसिलिंग पूर्व ही चेक कर ली जायेगी(आनलाईन) ***************
    "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती"
    यह मीटिंग पूर्व अधिकारियों से मिलने का प्रतिफल है ।
    जय TET

    ReplyDelete
  21. रात भर मुझे इस बात ने सोने
    नहीँ दिया
    कि
    ज़िन्दगी तो बस चार दिन की है
    और
    इंटरनेट-पैक मैंने 30 दिन
    का करवा लिया..

    ReplyDelete
  22. !
    Tu
    !
    hi
    !
    meri
    !
    pahli
    !
    khwaish
    !
    tuhi
    !
    aakhiri
    !
    hai
    !
    !
    Dil Par Aisay Bhi Azabon Ko Utarte Dekha Hum Ne
    Chup Chaap Usay Khud Se Bicharte Dekha Hum Ne
    .......
    Tujh Ko Socha To Hr Soch Mein Khushbo Utri
    Tujh Ko Likha To Hr Lafz Mehakte Dekha Hum Ne
    .......
    Yaad Aa Jaye To Qabu Nahi Rehta Dil Par
    Warna Dunya Ne Bhi Hum Ko Tarapte Dekha
    .......
    Teri Soorat Ko Faqat Aankh Hi Na Tarsi Hai
    Raston Ko Bhi Teri Yaad Mein Rote Dekha Hum Ne
    .......
    Hum Mohabbat K Liye Aaj Bhi Dewane Hain
    Ye Alag Baat Hai Ke Tum Ne Nahi Mudd Ke Dekha

    ReplyDelete
  23. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  24. सच्चा दोस्त...
    सच्चा जीवनसाथी... -
    सच्चा संतान...
    जिसे जीवन मे ये तीन मील जाये, समज़ो उसे जीवन का संपूर्ण सुख मील गया...!!!
    अन्य सुख इसके आगे बहोत छोटे है

    ReplyDelete
  25. !
    !

    I

    !
    !
    Love
    !
    !
    You
    !
    !
    Till
    !
    !
    My
    !
    !
    HEART
    !
    !
    Beats
    !
    !
    !
    Aazmaty Ha¡n L0og Sabar mera...
    Bar Bar Z¡kar Tumhara Kr K....!

    ReplyDelete
  26. डायट इस साॅफ्टवेयर
    के आधार पर गलतियों को ठीक करेंगे। साॅफ्टवेयर
    की खास बात यह होगी कि एक जिले में
    जिस आवेदक के प्रत्यावेदन को निस्तारित किया जाएगा, उसके बाद
    उसने जहां-जहां फार्म भरे होंगे, वहां-
    वहां गलतियां ठीक हो जाएंगी।
    गलतियां ठीक करने के लिए साॅफ्टवेयर में केवल रोल
    नंबर डाला जाएगा, इसके बाद
    अभ्यर्थी का पूरा ब्यौरा सामने आ जाएगा।......

    ReplyDelete
  27. लखनऊ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में आज शिक्षा मित्रों की नियुक्ति पर स्टे एप्लीकेशन पर सुनवाई में न्यायमूर्ति डी पी सिंह ने नियुक्ति को सिंगिल बेंच की रिट पेटीशन के निर्णय के अधीन कहा ,,आज की सुनवाई की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि जज साहब ने अपीलकर्ता अरशद के वकील से स्वयं ही कहा कि इस मामले पर लार्जर बेंच तो पहले से ही किसी को भी टेट से मुक्ति देने के विरुद्ध है कहो तो इस मामले पर लार्जर बेंच गठित करने की संस्तुति कर दूँ जिसपर अपीलकर्ता के वकील समेत अन्य सभी वकील चुप्पी साध गए

    ReplyDelete
  28. यदि आज की सुनवाई के संकेतों समझा जाए तो इलाहाबाद हाई कोर्ट में sm मामले पर लार्जर बेंच गठित होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता ....

    ReplyDelete
  29. NIC तैयार कर रहा है विशेष साफ्टवेयर,
    DATA CORRECTION होगा आसान...
    एक ही एरर का अलग-अलग जिले को बार-बार नहीँ करना पड़ेगा सुधार।
    UPDATED DATA का हो जायेगा विकेन्द्रीकरण।
    खुलेँगे सभी लिफाफे... पहले MANUAL रजिस्टर पर दर्ज होँगे RECORD... अगर किसी जिले मेँ अभ्यर्थी के सभी RECORD पहले से UPDATED रहेँगे तो केवल मिलान करके FILE save कर दी जायेगी।
    साभार: BTC TRAINEE

    ReplyDelete
  30. जो यह कहे कि 72825 अगस्त के पहले हफ्ते नही होगी

    वो जाये अपनी माँ के

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,

    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    ,
    चरण दबाये , सदबुद्धि आयेगी ।
    राम राम

    ReplyDelete
  31. Hamare sangthan ke netao ko gov ne bebkoof banakar ab tak keval time waste kiya he
    (1)-jab ek hi diet se sab jagah sansodhan ho sakta he to sabhi dieto par sansodhan kyo mangvaya
    (2) jab cut off nikalni thi to kya gov tet 2011 ke antim sansodhit anko ki CD ko software me merge nahi kar sakti thi
    (3) iske babjood bhi yadi koi galti reh jati to pratyavedan diet par councilling ke samay liya ja sakta tha

    suna hai I.A.S. me to bahut dimang hota he

    ReplyDelete
  32. "शादी क्या है" ? ? ?
    1. शादी एक खुली जेल है । जिसके बंधन में आजीवन
    रहना होता है।
    2. शादी एक ऐसी साझेदारी है, जिसमें पूँजी पति लगाता है,
    लाभ पत्नी पाती है ।
    3. शादी एक ऐसी कहानी है, जो झील के किनारे से शुरू होकर
    ज्वालामुखी के पहाड़ पर समाप्त होती है ।
    4. शादी एक ऐसी जोड़ी है, जिसर्मे प्रेम होता है, चूंकि प्रेम
    अंधा होता है, इसलिये यह अंधों की जोड़ी है ।
    5. शादी एक ऐसा आयोजन है, जिसे महीलायें पुरूषों को लूटने
    के लिये आयोजित करती है ।
    6. शादी एक ऐसी किताब है, जिसका पहला भाग पद्य में
    तथा शेष गद्य में होते हैं ।
    7. शादी एक ऐसा मिलन है, जो अच्छे मित्रों की तरह रहने
    के इरादे से शूरु किया जाता है और दिन-ब-दिन ये इरादे
    बदलते जाते हैं ।
    8. शादी एक ऐसा प्रमाण है, जिसके बाद ही आदमी मानता है
    कि कुँवारे ही भले थे ।
    9. शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है, जिसमें लड़की की सब
    चिंतायें समाप्त हो जाती है, लड़के की शुरू हो जाती है ।
    10. शादी ही वह संस्कार है, जिसे करने के बाद
    आदमी को ज्ञान होता है कि नर्क पृथ्वी पर ही है ।
    11. शादी एक शब्द नहीं, एक वाक्य है..!!
    शादी वो ज़ख्म है जिसमे चोट से पहले
    हल्दी लगायी जाती है...!!

    ReplyDelete
  33. क्या आपकी टेट मार्कसीट की फोटोकापी करने पर Xerox लिख कर आता है ा?

    ReplyDelete
  34. "Only two types of persons are happy in this world.

    First is a Mad person

    and

    second is a child

    So be Mad to achieve what you desire and
    Be a Child to Enjoy what you have achieved."

    ReplyDelete
  35. अभी-अभी मेरे जनपद के एक सहयोगी टेटवीर ने फर्जीवाड़े से संबंधित कुछ सूचनाएं उपलब्ध कराई हैं,,,इनकी छान-बीन की जा रही है और यदि इसमें सत्यता पाई जाती है तो जिला टेट मोर्चा इन पर F. I.R. दर्ज करके पुलिस की मदद से इनकी गिरफ्तारी करवाएगा। आप सभी टेट बंधुओं से निवेदन है की यदि आपके संज्ञान में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा है तो तुरंत मोर्चे को सूचित करें या इस पोस्ट के कमेन्ट बॉक्स में पूरी डिटेल दें। यदि आप दोस्ती/रिश्तेदारी अथवा अन्य निजी कारणों
    से चुप बैठ जायेंगे तो अयोग्य एवं फर्जी लोगों के द्वारा इस भर्ती में काफी पद बेकार चले जायेंगे ( हालांकि इसकी संभावना ना के बराबर है फिर भी सतर्कता बनाये रखें)।
    इस समय तमाम गिरोह/दलाल सक्रिय हैं जिन्हें राजनैतिक संरक्षण भी शायद हासिल हो लेकिन हम मीडिया और न्यायालय के समक्ष प्रमाण प्रस्तुत कर इनपर नकेल कस देंगे। अतः आप सभी से निवेदन है की चुप ना बैठें अथवा समझौता ना करें।

    ReplyDelete
  36. जय भोले की....!!!!!
    .
    .
    यू.पी. के महामूर्खों को कुछ सद्बुद्धि दो....!!!!!
    .
    दुष्टों और दूसरों को सताने वालो का सर्वनाश कर दो....!!!!!
    .
    .
    ये मीड़िया और अफ़सरों की बातें आपस में मेल क्यूँ नही खा रही?????
    .
    कल Etv पर दिखाया जाता रहा कि काउंसेलिंग की तारीख 5 से 10 अगस्त के बीच होने की सम्भावना है।
    .
    यह न्यूज़ मीड़िया के पास आई कहाँ से थी?????
    .
    आज की न्यूज़ के अनुसार तो अभी तो काउंसेलिंग की कोई तारीख नियत नही की गई है। हीरालाल गुप्ता जी ने इस सम्बंध में बताया कि यह तो डाटा में सुधार होने के बाद ही निश्चित हो पायेगी।

    ReplyDelete
  37. और आज की ख़बर के अनुसार डाटा सुधरने में लगभग 25 दिन का समय लगेगा।
    .
    अब समझ यह नही आ रहा कि 25 दिन का समय किसलिए??????
    .
    जब नये सॉफ़्टवेयर से एक जगह सुधार होने से 70-72 जगह सुधार हो जायेगा और यह सुधार होने पर अन्य जगह “edited” show होगा तो अब ये 68 लाख फ़ॉर्म्स न होकर आवेदन करने शुद्ध अभ्यर्थियों की ही संख्या होगी जो ढाई लाख से कुछ हजार ही ऊपर हैं और यह काम सभी डायट्स के लिए कोई मुश्किल नही है क्योंकि correction के समय सभी डायट्स एक ही नेटवर्क से जुड़ी होंगीं।
    .
    अज़ीब नौटंकी लगा रखी है इन विचित्र नौटंकीबाजो ने.....

    ReplyDelete
  38. हीरलाल गुप्ता जी तो सी.एम. अखिलेश के लिए कोहीनूर हीरे से भी बढ़कर निकले। अब कह रहे हैं कि अगर डाटा में कोई कमी होगी तो वो काउंसेलिंग के समय पूरी हो जायेगी।
    .
    अरे बेवकूफ़ों....!!!!!
    .
    तो यह प्रत्यावेदन का नाटक क्यूँ किया था??????
    .
    ज़रूरी थे क्या प्रत्यावेदन लेने??????????
    .

    ReplyDelete
  39. कल की ही ख़बर यह भी थी कि शिक्षा विभाग को एन.आई.सी. ने नया सॉफ़्टवेयर उपलब्ध करा दिया है जबकि आज यह है कि अभी तक ऐसा कुछ नही है।
    .
    इस सॉफ़्टवेयर को इसकी इस विशेषता के साथ बनाने की याद भी अब आई है कि यह अभ्यर्थी के टेट रोल नंबर से एक ही जगह के सुधार से अन्य जगह के सभी फ़ॉर्म्स में सुधार स्वतः कर देगा।

    ReplyDelete
  40. काश....!!!!!
    .
    इनकी बुद्धि पहले काम कर जाती तो एक ही प्रत्यावेदन से काम न चल जाता जिसे अभ्यर्थी अपने निकटतम डायट पर जाकर by hand जमा कर सकता था!
    .
    लेकिन नही। इन्हें तो समय काटना है। दूसरों का समय, पैसा बर्बाद करवाना है। और अपनी इस चाल में ये लोग कामयाब हो भी रहे हैं।
    .
    खैर, ये सब कुछ जानते/देखते हुए भी उम्मीद है कि एक दिन सब ठीक ही होगा।

    ReplyDelete
  41. कल बेसिक शिक्षा विभाग को टेट-2011 के अंतिम परिणाम की सी.डी. प्राप्त हो गई है जिसके कारण फर्जी लोगों का हमारी भर्ती में आने का सुई की नोक के बराबर भी चांस नही। अगर कोई भूला-भटका आ भी गया तो उसका क्या हाल होगा, साफ़ दिखाई दे रहा है। लेकिन यह समझ नही आ रहा कि जब इस सी.डी. से डाटा का मिलान किया जायेगा तो जाहिर है, फ़ेक का डाटा उसमें होगा नही, तो क्या उसके आवेदन को तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा?????
    .
    ऐसे में प्रथम मेरिट बिल्कुल फ़्रेश आयेगी, इसकी तो उम्मीद की ही जा सकती है लेकिन यह यू.पी. है। डर लगता है, इस चक्कर में कोई निर्दोष न पिस जाये।

    ReplyDelete
  42. कुछ साथियों के कुछ प्रत्यावेदन फ़ॉर्म्स की डिलीवरी नेट पर शो नही हो रही है। मैं भी इसी में शामिल हूँ। वैसे तो यह डाक विभाग पर एकदम से लोड़ बढ़ जाने से हुआ है कि सबका रिकॉर्ड़ नेट पर नही चढ़ सका, नही तो अधिकतर फ़ॉर्म्स अपनी जगह पर पहुँच चुके हैं। कुछ ऐसे भी डियर्स हैं जिनके कुछ प्रत्यावेदन वापस आ गये हैं। तो ऐसो को शुक्र मनाना चाहिए नये सॉफ़्टवेयर का जिसाके चलते कोई समस्या नही आने वाली क्योंकि यह एक जगह किए जाने वाले सुधार को शेष सभी जगह दुरुस्त कर देगा। फिर भी कोई कमी रह जाती है तो जैसा कि ऊपर लिख चुका हूँ, यह समस्या काउंसेलिंग के समय दूर हो जायेगी।

    ReplyDelete
  43. अभी तक भी कुछ साथी मेरिट को लेकर चिंतित हैं। तो इसके लिए मैं इतना ही कहना चाहूँगा कि भर्ती तो 72,825 की ही होनी है। अब इसमें कोई भी हो। इतना ज़रूर है कि (जैसा कि पहले ही कह चुका हूँ) कम से कम हमारी इस भर्ती में किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की ज़रा भी सम्भावना नही है। कुछ दिन की ही बात है, सब कुछ आपके सामने होगा।

    ReplyDelete
  44. अंत में मैं इतना ही कहना चाहूँगा,
    .
    .
    उसका दुःख मत करो, जो गलत हो चुका,
    .
    खुशी मनाओ कि वो पल गुज़र गया.......
    NAMASTE

    ReplyDelete
  45. Har Shaks Ko Diwana Bana Deta Hai Ishq...

    Jannat Ki Sair Kara Deta Hai Ishq...

    Dil Ke Mariz Ho To Karlo Mohbbat....

    Har Dil Ko Dhadhkna Sikha Deta He Ishq…

    ReplyDelete
  46. दूसरी सूची की काउंसलिंग पूरी
    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 11:06:32 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 11:06:16 PM

    0

    0
    Google +
    0

    0

    New

    0

    दूसरी सूची की काउंसलिंग पूरी
    बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े गणित व विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती में दूसरे दिन ओबीसी व एससी के अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। जबकि एसटी का एक भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं था। पहली सूची में 92 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसलिंग थी। जबकि दूसरी मेरिट सूची के आधार पर पहले दिन 38 ने काउंसलिंग करा चुके हैं और दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 14 मैथ व 40 विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। दूसरी सूची से कुल 92 लोगों को मिलाकर अब तक 184 अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग करा चुके हैं। पहली मेरिट सूची से व 23 जुलाई को छूटे हुए अभ्यर्थियों ने भी अपनी काउंसलिंग कराई। जिले में गणित व विज्ञान विषय के 498 रिक्त पद हैं। बेसिक विभाग द्वारा दूसरी सूची की काउंसलिंग में विकलांग व जनरल वर्ग के लिए 23 जुलाई और ओबीसी व एससीएसटी वर्ग के लिए 24 जुलाई निर्धारित थी। दूसरी सूची के दूसरे दिन सभी अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित रूप देने में व्यस्त दिखे। कोर्ट द्वारा इस भर्ती की नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगाने के बावजूद काउंसलिंग कराते समय अभ्यर्थियों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।

    ReplyDelete
  47. मेरिट को झटका, खाली रह गए 299 पद
    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:16 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:42 PM

    0

    0
    Google +
    0

    0

    New

    0


    फतेहपुर, जागरण संवाददाता
    गणित विज्ञान भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में भी विभाग को पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं मिल सके। दो दिवसीय काउंसिलिंग के आखिरी दिन तक 299 पद खाली रह गए। इनको भरने के लिए मेरिट और गिरने के साथ तीसरी काउंसिलिंग के रास्ते खुल गए है। कम मेरिट वाले आवेदकों को मास्साब बनने की संभावना बढ़ गयी।
    गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए प्रभाकर द्विवेदी की देखरेख में विज्ञान विषय के रिक्त 226 पदों की काउंसलिंग शुरु हुई। पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए। जबकि गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची। दोनों विषयों को मिलाकर अभी भी जिले में 299 सीटें खाली है। प्राचार्य डायट ने बताया कि अन्तिम सूचना शासन को भेजी जाएगी और तीसरी काउंसलिंग कराकर रिक्त सीटों को भरा जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट गिरना तय है। इस दौरान बीईओ राकेश सचान, पुष्पराज सिंह, राकेश चौधरी और नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने काउंसलिंग कराने वाले आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र चेक करके उन्हें जमा कराया।

    ReplyDelete
  48. 36 आवदकों ने कराई काउंसलिंग
    शुक्रवार, 25 जुलाई 2014
    FatehpurUpdated @ 5:30 AM IST
    फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। इनके अलावा दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। जिले में उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग में विज्ञान टीचर पद के लिए 32 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई

    ReplyDelete
  49. डायट में शपथपत्र पर मचा बवाल
    Publish Date:Friday,Jul 11,2014 01:42:10 AM | Updated Date:Friday,Jul 11,2014 01:42:40 AM
    0

    0
    Google +
    0

    0

    New

    0


    - प्रशिक्षुओं ने डीएम का दरवाजा खटखटाया
    ललितपुर ब्यूरो :
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को भारी गहमा-गहमी रही। प्रशिक्षु छात्र-छात्रायें सेमिस्टर परीक्षा के लिये शपथ पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया, तो इससे उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई। प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया, लेकिन डायट प्राचार्य शपथ-पत्र लेने पर अड़े रहे। उन्होंने दो टूक कह दिया कि प्रशिक्षुओं को शपथ पत्र देना ही होगा।
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बीटीसी बैच 2012 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षुओं की उपस्थिति बढ़ाने के मकसद से बीते माह संस्थान में बायोमैट्रिक्स डिवाइस लगाया गया, जिसके जरिये सुबह-शाम उपस्थिति दर्ज की जाती है। प्रशिक्षुओं प्रत्येक सेमिस्टर की परीक्षा के लिये निर्धारित उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक है। हाल ही में सेमिस्टर के परीक्षा फार्म भरवाये जा रहे है। इसके लिये डायट प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षुओं को आवेदन के साथ एक शपथ पत्र देने का फरमान जारी किया, जो प्रशिक्षुओं के गले नहीं उतरा। आवेदन के साथ शपथ पत्र देना उन्हे नागवार गुजरा और पहले उन्होंने डायट प्राचार्य से इस बाबत चर्चा की। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रत्येक सेमेस्टर में 75 प्रतिशत उपस्थिति के आदेश है, लेकिन उससे भी कम उपस्थिति पर छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरवाये जा रहे है, जबकि कुछ छात्रों को इससे वंचित रखा जा रहा है। उनका आरोप है जबरन शपथ-पत्र लिया जा रहा है। उन्होंनें बायोमैट्रिक डिवाइस की उपस्थिति में फेरबदल की आशका जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही की गुहार भी लगाई।
    इधर 5 बिन्दुओं के शपथ पत्र की अनिवार्यता को लेकर डायट प्राचार्य शिवलाल भी अड़े रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं से स्पष्ट कह दिया कि उपस्थिति में अधिकतम शिथिलता बरती गई है। प्रशिक्षुओं को शपथ पत्र के 5 बिन्दुओं में से चौथे बिन्दु पर ऐतराज था, जिसे वह समाप्त करवाने के लिये बार-बार जोर दे रहे थे। एक प्रशिक्षु ने तो यहाँ तक कह दिया कि या तो उपस्थिति की बाध्यता समाप्त कर दी जाये या फिर नियमानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति वालों के ही परीक्षा फार्म भरवाये जायें। प्राचार्य ने उनकी एक नहीं सुनी और कह दिया कि परीक्षा देना है तो शपथ पत्र देना ही होगा। इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह डायट पहुचे, जिन्हे प्रशिक्षुओं ने घेर लिया। प्रशिक्षुओं ने कहा कि यदि परीक्षा फार्म भरवाये जाने में शपथ पत्र माँगा जा रहा है जो अनुचित है। डीआईओएस ने प्राचार्य की तरफ से मोर्चा खोलते हुये प्रशिक्षुओं को समझाया कि जिलाधिकारी के संज्ञान में सम्पूर्ण मामला लाया गया। जिस पर उन्होंने उपस्थिति से सम्बन्धित शपथ पत्र लेने के आदेश दिये है। बगैर शपथ पत्र के परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाये जा सकेंगे।

    ReplyDelete
  50. गणित, विज्ञान के अध्यापक बनने में नहीं दिखाया उत्साह
    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 11:00:43 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 11:00:42 PM

    0

    0
    Google +
    0

    0

    New

    0

    गणित, विज्ञान के अध्यापक बनने में नहीं दिखाया उत्साह
    मैनपुरी, भोगांव : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापक के लिए जिले में खाली पडे़ 200 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदकों के द्वारा कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई गई। दूसरे दौर की काउंसिलिंग के दूसरे दिन गणित के कुल 34 आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई। गणित एवं विज्ञान के 200 पदों के सापेक्ष में मात्र 86 आवेदकों के द्वारा काउंसलिंग कराई गई।
    जनपद में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के अध्यापकों के लिए खाली पड़े 340 पदों के लिए कराई गई पूर्व में काउंसिलिंग में मात्र 140 आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई थी। जिसके चलते विज्ञान वर्ग के 112 तथा गणित वर्ग के 88 पद रिक्त रह गए थे। जिनके लिए शासन के द्वारा 23 एवं 24 को पुन: काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई थी। इन दोनों विषयों के अध्यापकों के लिए पुन: कराई गई काउंसिलिंग में भी आवेदकों के द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। जिसके चलते 23 जुलाई को विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग के दौरान 112 पदों के लिए मात्र 52 आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई। जबकि 112 पदों के सापेक्ष में 560 आवेदकों को बुलाया गया था। इसी तरह गुरुवार को गणित के 88 पदों के लिए डायट पर काउंसिलिंग के लिए 440 आवेदकों को बुलाया गया। परंतु मात्र 34 आवेदकों के द्वारा ही समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप कुमार, जीजीआइसी प्रधानाचार्य सुमन यादव, जीआइसी प्रवक्ता कमल बाबू, डायट उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत के समक्ष अपने मूल शैक्षिक अभिलेखों एवं अन्य प्रमाणपत्रों की जांच कराकर काउंसलिंग कराई गई। काउंसिलिंग के लिए अपेक्षा से कम आवेदकों के आने के बारे में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया है कि आवेदकों के द्वारा कई-कई जनपदों में आवेदन किये गये थे

    ReplyDelete
  51. बाबू व चपरासी के भरोसे हो रही थी काउंसलिंग
    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 06:39:19 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 06:39:42 PM
    0

    0
    Google +
    0

    0

    New

    0


    भरुआ, सुमेरपुर, संवाद सहयोगी : डायट में गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग में उस समय हंगामा हो गया जब कुछ अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद इसे रोक दिया गया। काउंसलिंग केवल एक बाबू व चपरासी कर रहे थे न तो डायट के प्राचार्य थे न ही बेसिक शिक्षा अधिकारी। वहीं अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि यहां बीयर पी-पीकर काउंसिलिंग होती रही।
    डायट में अव्यवस्था देखकर दूरदराज से आए टीईटी अभ्यर्थियों में असंतोष फैल गया। उन्होंने डायट में तोड़फोड़ शुरु कर दी। प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से गरीब दो हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि नियमानुसार रिक्त स्थानों के पांच गुना अभ्यर्थी बुलाने चाहिए। लेकिन सोची-समझी रणनीति के तहत हम लोगों को परेशान किया गया। केवल दस की काउंसलिंग कराई गई और फिर बंद हो गई। जबकि 97 रिक्त स्थान हैं। जिनके लिए काउंसलिंग होनी थी। अभ्यर्थी इस बात से परेशान थे कि वे अन्य स्थानों में काउंसलिंग कराकर अपनी सीट पक्की कर सकते थे। अब तो वे कहीं के नहीं रहे। इन बातों को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश फैल गया और वे वहीं डायट प्राचार्य बीएसए समेत शासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनके चेहरों में जहां एक ओर हताशा झलक रही थी वहीं जबरदस्त आक्रोश भी था। कुछ ही देर में चित्रकूट से आए छात्र नेता महेंद्र शुक्ला व फिरोजाबाद के संदीप के नेतृत्व में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने करीब तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया।
    ''30 जुलाई के बाद नई तारीख घोषित की जाएगी। जो लोग आज शामिल हुए हैं उन्हें इसमें वरीयता दी जाएगी। काउंसिलिंग के समय बीयर पीने का आरोप के संबंध में बताया कि वहां क्या वह यह हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं है'' जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय

    ReplyDelete
  52. अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग
    शुक्रवार, 25 जुलाई 2014
    HamirpurUpdated @ 5:30 AM IST

    भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में चल रही काउंसलिंग में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में घपलेबाजी का आरोप लगाकर काउंसलिंग बंद करा दी और संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ भी की। वहीं किसी सक्षम अधिकारी के न आने पर गुस्साए अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए एसडीएम सदर व सीओ सदर मौके पर आए लेकिन अभ्यर्थी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। उधर काउंसिलिंग को निरस्त करते हुए 30 जुलाई के बाद विज्ञप्ति निकालकर नए सिरे से काउंसिलिंग कराए जाने की नोटिस डायट विद्यालय में चस्पा कर दी गई है।
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर दो दिन से काउंसलिंग चल रही है। गुरुवार को गणित विषय की काउंसलिंग होनी थी। काउंसलिंग में जारी कट आफ मेरिट में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इस जिले की मेरिट सबसे कम होने के चलते अभ्यर्थी अन्य जिलों में जाने की बजाय यहीं पर आ गए। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से होनी थी लेकिन 11:30 बजे तक डायट में न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कर्मचारी। कर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई। इसके अलावा मेरिट के हिसाब से सामने के गेट से 68.11 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। वहीं आरोप है कि कुछ कर्मचारी मिली-भगत से बैक डोर से कम मेरिट वालों को बुलाकर काउंसलिंग करने लगे। ये खबर काउंसलिंग कक्ष के बाहर पहुंची तो वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने डायट के अंदर घुसकर काउंसलिंग बंद करा दी। छात्रों के उग्र रूप को देख अधिकारी मौके से भाग निकले। खबर पाकर थानाध्यक्ष जगदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो अभ्यर्थियों ने हाईवे पर श्रीगायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास जाम लगा दिया। एसडीएम सदर शशिकांत प्रसाद व सीओ सदर यशवीर सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन छात्रों ने उनको भी अनसुना कर दिया। इसके बाद मौदहा सीओ धनंजय कुशवाहा, राठ सीओ राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। लेकिन छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय व खंड शिक्षाधिकारी शिवबीर सिंह परिहार अभ्यर्थियों के बीच आए और काउंसलिंग निरस्त करने की बात कही। छात्रों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और जिलाधिकारी से ही आश्वासन देने की मांग करते रहे। खबर लिखे जाने तक किसी उच्चाधिकारी के न आने पर छात्र हाइवे पर डटे रहे।

    जिम्मेदार अधिकारी बोले
    समिति के अध्यक्ष प्रभारी डायट प्राचार्य चंद्रशेखर मालवीय का कहना है कि काउंसलिंग की सारी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की है। उन्हें सक्षम अधिकारियों को काउंसलिंग के लिए बैठाना चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

    ReplyDelete
  53. FORMULA 12 THANKS FOR YOUR VALUABLE COMMENTS AND INFORMATION.



    REGARDS.

    ReplyDelete
  54. FORMULA 12...........G
    .
    .
    .
    .
    aap ye kosis karo ki ek news ko ek baar hi likha karo
    kyonki agar aap aisa karte hain to iska matlab aapko koi dhyaan se nahi sunta /padhta hai
    aur meri ek request hai agar maan sako to ..................
    mujhe reply karna to bataunga

    ReplyDelete
  55. Lo bhaiyo apki yad aai aur mai aa gya--------_----------------+--------------------_-------__-------------++

    ReplyDelete
  56. ab main aap logon ko
    .
    .
    .
    .
    .
    UPSC CIVIL SERVICE EXAM ADMIT E-ADMIT CARD DOWNLOAD

    .
    .
    .
    .
    wali news me milunga

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।