/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, July 25, 2014

UPTET / SARKARI NAUKRI: हमीरपुर में अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग

UPTET  / SARKARI NAUKRI: हमीरपुर में अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग
 जूनियर सहायक शिक्षक भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में हो रही थी काउंसलिंग, बैकडोर से बुलाने का आरोप


कर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई


2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में चल रही काउंसलिंग में गुरुवार को अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में घपलेबाजी का आरोप लगाकर काउंसलिंग बंद करा दी और संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ भी की। वहीं किसी सक्षम अधिकारी के न आने पर गुस्साए अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए एसडीएम सदर व सीओ सदर मौके पर आए लेकिन अभ्यर्थी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। उधर काउंसिलिंग को निरस्त करते हुए 30 जुलाई के बाद विज्ञप्ति निकालकर नए सिरे से काउंसिलिंग कराए जाने की नोटिस डायट विद्यालय में चस्पा कर दी गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर दो दिन से काउंसलिंग चल रही है। गुरुवार को गणित विषय की काउंसलिंग होनी थी। काउंसलिंग में जारी कट आफ मेरिट में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इस जिले की मेरिट सबसे कम होने के चलते अभ्यर्थी अन्य जिलों में जाने की बजाय यहीं पर आ गए। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से होनी थी लेकिन 11:30 बजे तक डायट में न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कर्मचारीकर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई। इसके अलावा मेरिट के हिसाब से सामने के गेट से 68.11 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। वहीं आरोप है कि कुछ कर्मचारी मिली-भगत से बैक डोर से कम मेरिट वालों को बुलाकर काउंसलिंग करने लगे। ये खबर काउंसलिंग कक्ष के बाहर पहुंची तो वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने डायट के अंदर घुसकर काउंसलिंग बंद करा दी। छात्रों के उग्र रूप को देख अधिकारी मौके से भाग निकले। खबर पाकर थानाध्यक्ष जगदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो अभ्यर्थियों ने हाईवे पर श्रीगायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास जाम लगा दिया। एसडीएम सदर शशिकांत प्रसाद व सीओ सदर यशवीर सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन छात्रों ने उनको भी अनसुना कर दिया। इसके बाद मौदहा सीओ धनंजय कुशवाहा, राठ सीओ राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। लेकिन छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय व खंड शिक्षाधिकारी शिवबीर सिंह परिहार अभ्यर्थियों के बीच आए और काउंसलिंग निरस्त करने की बात कही। छात्रों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और जिलाधिकारी से ही आश्वासन देने की मांग करते रहे। खबर लिखे जाने तक किसी उच्चाधिकारी के न आने पर छात्र हाइवे पर डटे रहे
बीयर और शराब की खाली बोतलें देख चढ़ा पारा
भरुआसुमेरपुर। जब काउंसलिंग शुरू हुई तो शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक शिवबोधन सिंह, लिपिक संजीव खरे, स्टेनो शिलाजीत बाथम सहित ब्लाक समन्वयक मौजूद थे। जबकि प्रभारी डायट प्राचार्य चंद्रशेखर मालवीय अपने कार्यालय में थे। काउंसलिंग होने लगी तो प्रभारी डायट प्राचार्य डायट से चले गए। वहीं डायट के डस्टबिन में बीयर और शराब की खाली बोतलें देखकर अभ्यर्थियों का पारा चढ़ गया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि यहां कर्मचारी शराब नशे में चूर होकर काउंसलिंग करा रहे थे। अभ्यर्थियों ने इसी बीच एक शिक्षा अधिकारी को पकड़ लिया और खींचते हुए बाहर ले गए। किसी तरह से वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उस अधिकारी को अभ्यर्थियों से छुड़वाया। डायट में किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई भी अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। ये देख अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए
गुमराह करने का लगाया आरोप
भरुआसुमेरपुर। काउंसलिंग में भाग लेने आए अभ्यर्थी वाईएन पांडेय, आनंद दीक्षित, मनीष पोरवाल, गौरव यादव, पवन कुमार, अरविंद कुमार, आनंद शुक्ला आदि का कहना है कि प्रदेश में हर जिले की मेरिट 67 के आसपास थी लेकिन इस जनपद की मेरिट 63 के आसपास होने के चलते अभ्यर्थियों को गुमराह किया गया है। इनका कहना है कि कम मेरिट होने के चलते वह अन्य जिलों में न जाकर यहां पर चले आए। यहां भी जमकर धांधली की जा रही है। इनका आरोप है कि सक्षम अधिकारी काउंसलिंग में खुद न बैठकर कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगा देते हैं जिससे बाद में कोई कमी होने पर इन्हीं कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लें

News Sabhaar : अमर उजाला (25.07.2014(

3 comments:

  1. ab main aap logon ko
    .
    .
    .
    .
    .
    UPSC CIVIL SERVICE EXAM ADMIT E-ADMIT CARD DOWNLOAD

    .
    .
    .
    .
    wali news me milunga

    ReplyDelete
  2. hameerpur ki jesa or distt me bhe ho rha h. iski suchna shree sachive ko do. or ye request caro ke candiate help chalu ki jey. jis se shreeman sachive ko online councile ki information milti rhe.29334

    ReplyDelete
  3. same process other distt as hammerpur.began candiate helpline by shreeman sachive.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।