/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, August 7, 2014

BIG RELIEF TO GUEST TEACHER : AGE LIMIT INCREASED

दिल्ली: गेस्ट शिक्षकों को बड़ी राहत

BIG RELIEF TO GUEST TEACHER : AGE LIMIT INCREASED

दिल्ली सरकार के स्कूलों में दोबारा नियुक्ति की आस लगाए बैठे गेस्ट शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय ने बड़ी राहत दी है। नए आदेश में आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि भी सात अगस्त से बढ़ाकर नौ अगस्त कर दी गई है।

पीजीटी के लिए अब 41 वर्ष (पहले 36 वर्ष) तक के आवेदक और टीजीटी के लिए 35 वर्ष (पहले 30 वर्ष) तक के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इसमें पांच साल की छूट दी गई है। प्राइमरी, नर्सरी, संगीत, लाइब्रेरी और ड्राइंग शिक्षकों के लिए आयु सीमा को 30 से बढ़ाकर 35 वर्ष कर दिया गया है


इससे पहले 29 जुलाई को जारी नोटिस में आयु सीमा कम करने के चलते काफी संख्या में गेस्ट शिक्षक दोबारा आवेदन नहीं कर पा रहे थे। राहत के लिए गेस्ट शिक्षकों की ओर से एलजी से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक गुहार लगाई गई थी।

992 स्कूलों में लगभग 10 हजार शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई होती है। आयु सीमा घटाने से लगभग तीन से चार हजार शिक्षक छंट रहे थे


ऑल गेस्ट टीचर एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष प्रवीण तोबड़िया ने कहा कि जो गेस्ट शिक्षक बीते दो से तीन साल से पढ़ा रहे थे उन्हें यह छूट दी जानी चाहिए थी, लेकिन यह छूट सभी आवेदकों को दे दी है। हम लगातार यह मांग कर रहे हैं कि योग्यता के लिए टीईटी को हटाया जाए

दरअसल, इस बार दूसरे राज्यों के टीईटी आवेदकों को महत्व दिया जा रहा है। जिसके चलते दिल्ली केआवेदकों को लाभ नहीं मिल रहा है। दिल्ली के आवेदक अन्य राज्यों में सीटीईटी के जरिए आवेदन करते हैं तो उन्हें वहां महत्व नहीं मिलता। ऐसे में सीटीईटी का औचित्य क्या रह जाता है

******************
Kya Thee Samasyaa : आयु सीमा कम होने से नौकरी जाने का खतरा

दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में दुबारा नियुक्ति की आस लगाए बैठे गेस्ट शिक्षकों की नींद उड़ गई है।
दरअसल, पीजीटी, टीजीटी के लिए आयु सीमा को 32 से घटाकर 30 कर दिया गया है। ऐसे में काफी संख्या में गेस्ट शिक्षकों केसामने दुबारा नौकरी पाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

गेस्ट शिक्षकों की ओर से राहत के लिए शिक्षा निदेशक से गुहार लगाई गई लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। गेस्ट शिक्षकों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से भी इस मामले में मुलाकात की। हालांकि वहां से उन्हें राहत का मार्ग प्रशस्त करने का आश्वासन मिला है।

गेस्ट शिक्षक आयु सीमा कम किए जाने से काफी परेशान हैं। गेस्ट शिक्षक संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तोबरिया ने बताया कि पहले से काफी संख्या में पढ़ाते आ रहे हैं। ऐसे में अब आयु सीमा को कम किए जाने से उनके सामने नौकरी पाने की उम्मीद समाप्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि आयु सीमा को बढ़ाने की पहले से मांग करते आ रहे थे लेकिन अब उसे और कम कर दिया गया है। वह कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में 992 स्कूलों में लगभग 10 हजार शिक्षक पढ़ाते आ रहे हैं। आयु सीमा घटाए जाने से इनमें से लगभग तीन से चार हजार शिक्षक छंट जाएंगे।

वहीं, शिक्षा निदेशालय ने बीते मंगलवार को एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक सेशन 2013-14 के गेस्ट शिक्षकों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन इसके लिए नए आवेदन व पुराने शिक्षकों की मेरिट मिलाकर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

गेस्ट शिक्षकों का कहना है कि पहले मेरिट में आकर नौकरी मिली थी वहीं अब दुबारा से नौकरी पाने के लिए मेरिट से गुजरना होगा। राहत के लिए बुधवार को काफी संख्या में गेस्ट शिक्षक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच गए। देर शाम उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मुलाकात की।

गेस्ट शिक्षक संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तोबरिया ने बताया कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि बृहस्पतिवार को इस मामले में राहत के लिए एलजी से बात की जाएगी। संभव हो सका तो शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को भी लेकर जाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से गेस्ट शिक्षक अपनी मांगों के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं। गेस्ट शिक्षकों की ओर से जंतर-मंतर पर अनशन भी किया गया था। बीते सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की ओर से राहत का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अनशन तोड़ा था

News Sabhaar : Amar Ujala



28 comments:

  1. Kahte h ki ..jab chirag bujhne wala hota h...to uski lw tej ho jati h......
    Jitne bhi bure kam...dhande....kattarta...muslim tustikaran ...
    Hindu garib dalito ka apman ....
    Jo nhi karna h...kar le ye sarkar....
    Students ka shoshan ....
    Kar le ye sarkar....
    LEKIN YAD RAKHNA AKHILESH YADAV...OR YADAV FAMILY. ....
    TUM LOGO KA AANE WALE TIME ME KOI NAM BHI LENE WALA NAHI BACHEGA....

    ReplyDelete
  2. नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका
    शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएड करने व टीईटी में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न लग पाने पर युवती ने आग लगा कर जान दे दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन मदद को पहुंचे पर कुंडी अंदर से बंद होने के कारण असहाय हो गए। इस बीच युवती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बरामदे के ऊपर लगे जाल को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुंडी खोली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है...

    ReplyDelete
  3. नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका
    शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएड करने व टीईटी में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न लग पाने पर युवती ने आग लगा कर जान दे दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन मदद को पहुंचे पर कुंडी अंदर से बंद होने के कारण असहाय हो गए। इस बीच युवती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बरामदे के ऊपर लगे जाल को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुंडी खोली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

    ReplyDelete
  4. नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका
    शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएड करने व टीईटी में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न लग पाने पर युवती ने आग लगा कर जान दे दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन मदद को पहुंचे पर कुंडी अंदर से बंद होने के कारण असहाय हो गए। इस बीच युवती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बरामदे के ऊपर लगे जाल को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुंडी खोली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

    ReplyDelete
  5. Jrt ki teesri councling kab tak ho sakti h plz koi to bataye

    ReplyDelete
  6. hum yahan par !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !

    UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका

    ReplyDelete
  7. abhi kahin bahar ja rahe hain
    dophar me milenge

    ReplyDelete
  8. संध्या की क़ुरबानी बेकार नहीं जाना चाहिए मेरा टी.ई.टी लीडर्स से निवेदन है कि वो समूह बनाकर उन्नाओ के नज़दीक शुक्लागंज उसके घर पहुंचे और परिजन से लिखित एफ.आई .आर सचिव बेसिक शिक्षा के नाम दर्ज करवाये जिसमे साफ तौर पर लिखा हो की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भर्ती न करने की वजह से सचिव महोदय ने संध्या को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया |

    ReplyDelete
  9. बीमार बाप के सामने उसके दोनों जवान बेटे एक दूसरे से नज़र मिलाते हुए गले लग गये---------
    वो बाप अब मर के भी अमर हो जायेगा-

    ReplyDelete
  10. umasahnkar bhai dukh to hme b h or gussa b iss andhi ,goongi or bahri govt k khilaaf ...
    akhir uss ladki ka dosh yahi tha ki usne mehnat se study ki or tet qualify kiya....

    ReplyDelete
  11. koi hamse poochhe k dil jalte kaise hain....
    aankhon me nami rakhkr hm hanste kaise hain...

    ReplyDelete
    Replies
    1. De ke gamo ka dariya sandhya to chip gayi,
      Ab kaun si aas le ke hum dar dar bhatakte hain.....

      Delete
  12. for govt teachers job....
    lamha - lamha tarse hain tere liye,
    katra- katra barse hain tere liye,
    tujko paane ki khwahish dil me liye,
    kahi na marr jaau main tere liye......

    ReplyDelete
  13. Feeling Extremely sad forThat TETqlfd Unnao Girl...
    .
    Hairaan hoon mai....Teri Paththardili ki Inteha ko dekh kar
    Arre Berozgaaro ki cheekhe to ....Paththar bhi Sun liya Karte hain
    Ab nahi deta mai Apne se chhoto ko ....Padhaai karne ki naseehate
    Kyu ke B.Ed, TET ke baad bhi ....Ab Log MAUT chun Liya karte hain....

    ReplyDelete
  14. Jr.teacher ki rok kab hategi kuchh pata ho to batao

    ReplyDelete
  15. Aaj sun a HAI KI JRT PAR AGLEE SUNVAYEE 15 KO HOGEE TAB TAK STAY JAAREE

    ReplyDelete
  16. .
    .
    .
    .
    .
    .
    YAHAAN PAR HAIN HUM
    .
    .
    .
    .
    UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन

    ReplyDelete
  17. आज का अपडेट
    JrT

    next date
    15/09/2014

    जुनियर के लिये दुःखद हैँ

    2- SM पर सुनवाई का उम्मिद बहुत कम कल ही बता दिया था

    3- SC मेँ कल सुनवाई जिसके लिये मेँ खुद पैनी निगाह रखा हु
    रात 11 बजेँ तक पुरी स्थति से अवगत करा दिया जायेगा

    आज का दिन मंगलमय हो

    ReplyDelete
  18. शिक्षामित्रों का डर .........डर ...........डर
    जज रहे हैं डर ...........................
    हाईकोर्ट सुनवाई से डर रही है और जानबूझकर सुनवाई टाली जा रही है
    किसी को कुछ कहना है हाईकोर्ट के बारे में तो जरूर कहे क्योंकि संविधान में सभी को बोलने का हक़ है
    शिक्षामित्रों के केस पर जहाँ पहले दिन ही सुनवाई होकर stay मिला जाना चाहिए था उसे जान बूझकर टाला जा रहा है
    और जूनियर को तुरंत stay दे दिया गया
    वाह रे वाह up हाईकोर्ट तुम्हारी महिमा सॉरी ........मिलीभगत gov के साथ अपरम्पार
    क्योंकि हाईकोर्ट पर कुछ कहना भी अपराध है भले ही हाईकोर्ट अपराध करने में मौन रूप से शामिल हो .

    ReplyDelete
  19. साईंस वर्म के sutdent lagbhag 65 से 70 हजार के वीच में है । अगर हम यह सं० ज्यादा से ज्यादा 80 हजार भी मान ले तो कुल सीट sciecne की लगभग 66 हजार प्राईमरी और जूनियर में मिलाकर है । 80000/66000 लगभग 1.27 मतलव साफ है कि लगभग डेढ छात्र भी सार्इंस की हर सीट पर नही है लगभग सवा छात्र पर एक छात्र की नौकरी साईंस वर्ग में लगेगी । अव आर्ट में सं० लगभग 1.5 लाख सीटे मात्र 36000 लगभग 3.87 मतलव लगभग 4 आर्ट छात्रो में एक की नौकरी लगेगी । यह कैलकुलेशन 80 हजार साईंस छात्रो को लेकर की गयी है जवकि वी०टी०सी०‚ 2012 वी०एड० आदि छात्रों की इस फाईट में नही है मतलव यह सं० वास्तव में 65 से 70 हजार के वीच में ही होगी । अव आप लोग मेरिट का अंजादा अपने आप लगा सकते है । मुझे तो साईेंस की मेरिट जनरल में ही 90 से 91 जाने की उम्मीद है आखिरी कट आफ तक । क्योकि जूनयिर में मात्र 60 हजार फार्म हरदोई में था शेष सभी जनपदो में 40 से 50 हजार के वीच ही फार्म है । अगर साईेंस में ज्यादा से ज्यादा 80 हजार वच्चे ही माने जायें और शि०मि० के 10 प्रतिशत कोटे को घटाकर साईंस की सीटे 63 हजार रह जाती है । इस हिसाव से भी यह औसत पर छात्र 1.39 आता है मतलव साफ है कि 80 हजार में से 63 हजार घटाने पर 17 हजार छात्र शेष रहते है । जवकि वी०टी०सी० 2012 वीएड० के कारण सं० काफी कम भी हो रही है । शुरूवात में साईंस मेरिट हाई जाने की उम्मीद है लेकिन सीटो और छात्रो में अनुपात 1.27 को देखते हुए आखिर में मेरिट गिरने की संभावना है

    ReplyDelete
  20. Naveen Kumar ji aap bilkul sahi kah rahein hai. Samajh mein nahi aa raha hai kya ho raha, sab kuchh ulta hai U.P.mein.

    ReplyDelete
  21. Bhai Satyendra Singh
    ***********
    ajj morcha ke sadaya crt me lage rahe .srkar ne date li. morcha crt se nideahalaya aaya vaha pr morcha ne sachiv se kafi der tk bat ki.unke anusar dono councling ko milakr lagbhag 14000 seat bheri hogi .ab tk 46 b.s.a. ne data bheja hai islea agli councling ki date nahi ty ho pa rahi hai.15 august tk 3rd councling ka g.o. jari ho skta hai.
    jay jnr bherti
    jay jnr morcha

    ReplyDelete
  22. Sb bakwas h 23-24 me coun.hui h.aur abhi tk matr 46 ne riport di bharti n ho gyi r k sta ho gya abhi gana aur plz.
    aur jb 46 jilo ki riport me ye 14000 bata rahe h.tb to poorw jilo ki riport aane pr ye 20000 se ooper hi batayenge.sb sale mile h.ghooskhor.
    Chahe koi jan de ye sb sale pthar dil wale log h.inme dekh lena aonu maut koi n marega sb sale idhr udhr ki maut payenge neech haramkhor kmeene.

    ReplyDelete
  23. science की मेरिट 1.27 औसत के वाद अव आर्ट की मेरिट की चर्चा करते है कुल आर्ट में छात्र 1.5 लाख लगभग है सीटे मात्र 36000 है जिसमें से 10 प्रतिशत कोटा शि०मि० का है लगभग 4 छात्रों मे से 1 को नौकरी मिलेगी । अव इन 36000 में से 18000 सीटे पु० वर्ग की है और 18000 सीटे महिला वर्ग की है। 1:4 के औसत से अगर देखा जाये तो इसमें पु० का औसत प्रति सीट लगभग 2.5 छात्र और महिला आर्ट का औसत लगभग 1.50 के लगभग आयेगा । इस प्रकार 100 से ज्यादा 32000 महिला है जिनमें वी०एड० 2012 वी०टी०सी० आदि कम करके देखा जायें तो जनरल महिला 100 से नीचे आने की उम्मीद है क्योकि आर्ट महिला के ज्यादा महिलाओं के नम्वर 100 से कम है जिन महिलाओं के नम्वर 100 से कम है और जिन्होने ज्यादा जगह फार्म डाले है उन्हे कम मेरिट जाने में इसका लाभ मिलेगा । क्योकि महिलाओं की मेरिट में सांइस की महिलाओं के नम्वर ज्यादा है और आर्ट की महिलाओं के ज्यादातर के नम्वर 100 से कम है अभी कामन रैंक दी गयी है इसलियें जव साईस⁄आर्ट और महिला⁄पु० में सीटे वांटी जायेगी। तो ज्यादातर लाभ सार्इंस वर्ग के छात्रों को और आर्ट वर्ग मे महिलाओं को मिलेगा । आर्ट पुरूष की मेरिट के वारे में केाई भी पूर्वानुंमान लगाना सम्भव नही है क्योकि छात्रों की सं० ज्यादा है और सीटे मात्र 18000 है । साईंस जूनियर की भर्ती में महिला⁄पु० का आरक्षण नही है इसलिये इसका सीधा लाभ साईंस प्राईमरी में पु० वर्ग केा मिलेगा । tet merit nahi to bharti nahi जी यह डाटा कहां तक सही है कृपया करके वतायें । क्योकि आपने साईंस⁄आर्ट की मेरिट के वारे में नही वताया जूनियर की भर्ती को देखते हुए । आपका जूनियर की भर्ती के वारे में वार–वार नकारात्मक कमेंट देखकर मन दुखी होता है

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।