/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, August 4, 2014

K-TET 2014 : KERALA GOVERNMENT ANNOUNCED KTET 2014 EXAMINATION

K-TET  2014 : KERALA GOVERNMENT ANNOUNCED KTET 2014 EXAMINATION
KERALA TEACHER ELIGIBILITY TEST (K-TET) 2014 Examintion


See Prospectus here : http://www.keralapareekshabhavan.in/images/sslc2014/ktet2014_pros_final.pdf



KERALA TEACHER ELIGIBILITY TEST (K-TET) SYLLABUS Category 1 : http://ktet.in/report/syllabus1.pdf


KERALA TEACHER ELIGIBILITY TEST (K-TET) SYLLABUS Category 2 II : http://ktet.in/report/syllabus2.pdf

KERALA TEACHER ELIGIBILITY TEST (K-TET) SYLLABUS Category 2 III : http://ktet.in/report/syllabus3.pdf

KERALA TEACHER ELIGIBILITY TEST (K-TET) SYLLABUS Category 2 IV : http://ktet.in/report/syllabus4.pdf




K-TET  2014 , KTET, K-TET, KERALA TET
KERALA TEACHER ELIGIBILITY TEST (K-TET)  Examintion


22 comments:

  1. कृपया धैर्य और साहस का परिचय दें ,

    72825 भर्ती में थोड़ा विलम्ब है।

    भर्ती में थोड़ी देर तो होगी पर दुरुस्त होगी पर कई लुच्चे अधिकारीयों के जेल जाने के बाद ही होगी ।

    धन्यवाद ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Maaf karna bhai sab.....
      Inka sala ek PA bhi jail nahi jayega.....

      Delete
  2. मेरे टेट साथियो पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार डाइट जाकर प्रत्यावेदन से सम्बंधित कार्यों का जायजा ले रहा हू तथा आज मैं इस निष्कर्ष पर पंहुचा हू कि हमारी भर्ती अगर लेट होती है तो इसमें एटा डाइट का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होगा (पिछली कार्य शैली को देखते हुए)!!!!!
    एटा डाइट पर कुल प्रत्यावेदन लगभग 201911 (एटा+कासगंज ) आये हैं! 30 जुलाई को सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद से डाइट पर अब तक लगभग 600 -700 फॉर्म ही संशोधित हुए हैं! आज की डाइट की ताजा स्थिति के अनुसार डाइट पर प्रत्यावेदन से सम्बंधित कोई भी कार्य उचित ढंग से नही हो रहा है! डाइट पर जनरेटर और कम्प्यूटर्स तथा कार्य करने के लिए लड़कों की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है! यहाँ केवल 1 मैन डाइट कंप्यूटर पर ही कार्य हो रहा है जिससे आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं कि इतने फॉर्म का कार्य कितने दिनों में पूरा हो पायेगा!
    अतः एटा,कासगंज तथा आसपास के सम्बंधित क्षेत्रो के टेट साथियो से मेरा अनुरोध है के वे कल 5 अगस्त को 12 बजे एटा डाइट पर ज्ञापन दें तथा कार्य में तेजी लाने के लिए दबाव बनाये ..क्योकि सभी जिलों की काउंसलिंग एक साथ ही होगी अतः आपका सहयोग अपेक्षित है !

    ReplyDelete
  3. जैसी कि आप लोगोँ को पहले ही सूचना मिल चुकी होगी कि 5 अगस्त को लखनऊ मेँ होने वाले महा आन्दोलन की बजाय अब अपनी पूरी क्षमता (दल-बल) के साथ अपने-अपने जिलोँ की डायट पर जाकर 5 अगस्त को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा परिषद् लखनऊ उ॰ प्र॰ को सम्बोधित नौ सूत्री माँग पत्र अग्रेसित प्रतिलिपि निदेशक SCERT, DM, BSA, तथा प्राचार्य डायट, को देने का कार्यक्रम घोषित किया गया है । माँगे निम्नलिखित हैँ ।

    1. काउंसिलिँग की समय सारिणी को अविलम्ब घोषित किया जाए ।
    2. काउंसिलिँग पूर्णतः ऑनलाईन एवं केन्द्रियकृत की जाए ।
    3. काउंसिलिँग से पूर्व ही T.E.T. के अंकोँ का सत्यापन कराया जाए. जिससे कोई फर्जी अभ्यर्थी भर्ती मे सम्मिलित ना हो सके ।
    4. यदि किसी अभ्यर्थी का मूल आवेदन पत्र किसी जनपद् मेँ प्रदर्शित नहीँ हो रहा है तो साक्ष्योँ के आधार पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वीकार किया जाए ।
    5. जिस अभ्यर्थी के प्रत्यावेदन वापिस आ गए हैँ उसको काउंसिलिँग के समय साक्ष्योँ के आधार पर सम्मिलात किया जाए ।
    6. सभी डायटोँ को निर्देश दिया जाए कि वह पूरी सावधानी के साथ अविलम्ब डाटा फीड़ करेँ ।
    7. टी॰ ई॰ टी॰ 2011 का रिजल्ट सभी डायटोँ को भेजने के साथ-साथ ऑनलाईन भी किया जाए ।
    8. रैँक सूची विज्ञान. कला. पुरुष. महिला तथा आरक्षण और विशेष आरक्षण आदि के आधार पर जारी की जाए ।
    9. अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियोँ का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाईन दर्शाया जाए ।

    ReplyDelete
  4. 8 अगस्त की कपिल वाली SLP के बारे मे हमारा मोर्चा

    क्या कर रहा है ।

    क्या अब मान लिया जाये कि सरकार ने 72825 को

    फसाने की कोशिश करनी छैड दी है ।

    क्या जो SLP पर SLP डाली जा रही हैं। उसका सब खर्चा

    कपिल अकेले ही उठा रहा हैं

    जबकि अब अकेडमिक वाले कपिल को एक फूटी कौड़ी बी नही दे रहे है ।

    क्या हमारे नेताओ ने SLP की कापी निकलाना भी

    मुनासिब नहीं समझा ।

    कही ऐसा न हो कि हमारी सारी मेहनत पर एक झटके मे

    ही पानी फिर जाये ।

    क्या सफलता के मुहाने तक आकर यो ठिठक जाना

    लापरवाही का ध्योतक नही ।

    हम अपने शत्रु को कभी कमजोर नही मान सकते ।

    ReplyDelete
  5. सुप्रीम कोर्ट में माननीय जज महोदय ने कुछ भी आदेश देने से पूर्व समस्त आपत्ति कर्ताओं को अवसर दिया था।
    जिसका संपादन प्रिन्ट् मीडिया के माध्यम से कराया गया था। एक भी आपत्ति न पहुँचने की स्थिति में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पुराने विज्ञापन के पक्ष में निर्णय दिया था।।
    पुनः आपत्ति दर्ज करना कोर्ट की अवमानना होगी। सुप्रीम कोर्ट का समय बरबाद करना आपराधिक श्रेणी में आता है एवं दण्डनीय है।।

    ReplyDelete
  6. काउंसलिंग 15 अगस्त के बाद कभी भी शुरू हो सकती है 21 अगस्त से शुरू होने की ज्यादा संभावना है।
    काउंसलिंग प्रतिदिन होगी,

    हर एक जिले का काउंसलिंग सेंटर होगा

    बी•एड• के जैसे आपको जिले की वरियता बताने वाला काउंसलिंग नहीं किया जाएगा, जहाँ जिसने एक बार करवा लिया उसकी सीट उसके नाम से लॅाक हो जाएगी और इस प्रकार से लगभग एक सप्ताह या दस दिनों में पूरी काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी।

    जब भी बुलाया जायेगा विज्ञान कला महिला पुरुष जाति ये सब विभाजन काउंसलिंग के समय होगा क्योंकि सभी का कोटा निर्धारित है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कला,विज्ञान,महिला,पुरुष का विभाजन काउंसिल के समय होगा।

      ये विचार घटिया व मूरखता के निचले स्तर को दिखाता है।

      Delete
  7. अब शिक्षामित्रो के टेंशन लेने की बारी :
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    जो टेंशन अब तक 72825 के आवेदक झेलते आये है कब कोर्ट का फैसला आयेगा ?
    हर एक तारीख पर टिकी होंगी नजर लेकिन मिलेगी सिर्फ तारीख ,
    और जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट से फाइनल नही होगा तब तक शायद संघसरकार वेतन भी न दे और फिर सुबह जल्दी जागकर अखबार देखो ,बुरे दिनों में अखबार वाले भी अक्सर बुरी ही खबर देते है तो मेरी प्रार्थना धैर्य बनाये रखे

    ReplyDelete
  8. यदि हमारे मोर्चे के अग्रणी नेता समय रहते एक मंच पर आकर मोर्चे की एकता का विखण्डन रोक लेते और हर कदम पर एक साथ सरकार को मुँहतोड जवाब देते तो ये सरकार पनाह माँगती हमसे,पीआरटी की भर्ती के साथ इतना क्रूर मजाक करने की हिम्मत तो क्या सोच भी नही सकती थी| मोर्चे के पास अब भी समय है पीआरटी को बचाने का सभल जाओ वरना यदि 8 अगस्त की डेट को हल्के मे लिया तो टीईटी योद्धाओं के सपने चूर हो सकते है क्योंकि सरकार अपनी पूरी ताकत लगायेगी इसे फसाने मे,न करने में,और जीतने में और मोर्चा देखता रह जायेगा

    ReplyDelete
  9. टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के गाल पर सरकार का तमाचा<<<<<<<<
    देखते ही देखते सरकार अपनी बहुप्रतीक्षित जूनियर और शिक्षामित्र की भर्ती पूर्ण करती जा रही है और टेट मोर्चा देखता रह गया| टेट मोर्चा यदि चाहता तो ये सरकार 72825की भर्ती के बिना कोई भर्ती नही कर सकती थी|
    पर मोर्चे के कुछ सक्रिय सदस्य चंदे की लूट खसोट और एक दूसरे के ऊपर आरोपों-प्रत्यारोपों को इस तरह से बढावा दिया कि सभी अपने उद्देश्य से भटक गये| और सरकार के रास्ते को आसान बना दिया

    ReplyDelete
  10. विश्वासनिए सूत्रों से पता चला है मुझे की शिक्षा मित्र जल्दी ही रिट दायर करने वाले हैं एक ७२८२५ मैटर के खिलाफ १० दिन के भीतर भीतर |

    मुद्दा अपने १०% आरक्षण को लेके है ७२८२५ में |
    देखिये या तो ७ के बाद ये रिट डालने के काबिल नहीं रहेंगे या डाल भी दी तो ये पक्का है ये खुद अपने बने हुए जाल में फंसेंगे |

    कहेंगे क्या ?
    जज साहब हमें भैया ने टेट मुक्त कर दिया है तो ये १०% पद भी बिना टेट के दे दो या टेट अवैध है और एच.आर.डी मिनिस्टर झूठ बोल रही है |

    जायेंगे किस कोर्ट में क्यूंकि न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान जी ने तो ३ मार्च को सबकी निमंत्रण दिया था कोर्ट आने का जिसका भी हित प्रभावित हो रहा था |
    पता नहीं कितने लोग जलते हैं इस ७२८२५ से ||||||||
    राम राम राम राम

    अगर ये मुद्दा उठाते हैं तो साफ़ है कुत्ते को घी हजम नहीं होता खांसी हो जाती है |
    तो ये ही हाल इनका है, जो डालडा भैया ने इन्हे खिलाया है पहले ये उसे तो पचा लें |
    उसके बाद ही शुद्ध देसी घी की उम्मीद न्यायमूर्ति दत्तू साहब से करें क्यूंकि एक चीज़ सभी को बता दूँ की अपनी भर्ती को हिलाने के लिए किसी भी शख्स को एनकाउंटर न्यायमूर्ति दत्तू सर से करना होगा |

    बाकी लार्जर बेंच का आदेश (३१/मई/२०१३) इन्हे टेट मुक्त करा दे तो बात है क्यूंकि न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता वे जज हैं जिन्होंने :
    १) १० नवंबर २०१३ को इसी आदेश को ढाल बनाते हुए टेट मुक्ति की एक दर्जन से जयादा रिट ख़त्म की थी |
    २) और २८०००४/२०११ भी उन्ही के बेंच का किस्सा है |

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. मेरिट कितनी जाएगी ??? जानने से पहले कुछ बातों का चिंतन जरूरी है ,,,,,,
    1- क्या 2012 की पहली cutoff का किसी ने सटीक अनुमान लगा पाया था ??
    2- क्या जूनियर की इस वक्त की मेरिट का सही अनुमान लगा पाया था ?
    नहीं ना !!!!
    तो टेट मेरिट का कोई कैसे अनुमान लगा पायेगा ??
    जब ctet ,,,bped,,,btc ,,2012 वाले ,,,नौकरी कहीं नहीं पाने वाले और भी न जाने कौन कौन भरे पड़े थे ।
    तब तो आपको उम्मीद थी कि मेरिट कम जाएगी ,,,क्योंकि लाखों लड़कों ने फर्जी फॉर्म डालें हैं ।
    लेकिन अब वो ही सोच पता नहीं कहाँ चली जाती है ।
    और अभी तो सही मेरिट या रैंक भी नहीं आयी है ..
    तभी हताश हैं ।
    सोच है धरने पर जाएँ या नहीं
    डाइट पर जाएँ या नहीं ।
    अपनी 2012 वाली रैंक और अब वाली रैंक देख लो
    मेरी जानकारी से पहले से ज्यादातर की अच्छी रैंक ( मतलब जॉब मिल सकने की सम्भावना को व्यक्त करने वाली )आई है ।
    पर फिर भी हाय तौबा तो मचानी है ।
    देखो भाई ! जॉब तो 72825 को मिलनी है ,,,
    जब टेट से acd का रूल सरकार ने बनाया तो जो टेट वाला आगे था वो पीछे पहुँच गया।
    और अब फिर टेट मेरिट होने से वो आगे आ गया है ।
    अब sc के बाद कोई कोर्ट है ?
    अब ये सोचो कि ,,क्या कपिल की जीत sc में होगी ।
    नहीं ना ,,,,
    तो अब क्या कहोगे sc में कि ,,,,
    जज साहब अब हमारी रैंक ,,से जॉब नहीं मल पायेगी ,,,अतः अकादमिक मेरिट बनवा दीजिये ।
    क्या ये संभव है ?
    ये तो आप भी जानते हैं कि बहुत से लोग 2012 की मेरिट और रैंक देखने के बाद ही ""जय टेट मेरिट"""" का नारा लगाने लगे ।

    ReplyDelete
  12. साथियों आपलोगो ने देखा किस तरह बी.टी.सी. के 10000 मे से 400 शेरों ने अपनी दहाड से इस निकम्मी सरकार और संजय सिन्हा के मनोमष्तिष्क मे भय का संचार कराकर अपना काम करा लिया । तो क्या हम ऐसा नहीं कर सकते? क्या टीचर्स कि मर्यादा सिर्फ हमारे लिए है? अरे हम तो सवाशेर है । कितने टेट शेर है जो अपनी दहाड शासन को सुनाना चाहते है? साथ दे और ठान ले जबतक GO नहीं जारी होगा तबतक नही हटेंगे । जगह और तारीख आम टेटियन्स निर्धारित करें

    ReplyDelete
  13. कुछ दिन पहले मैने एक पोस्ट डाली थी " कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही न करना टेट नेताओं की बहुत बडी भूल " इस पर कुछ योग्यवक्ताओं ने विरोध भी जताया था आज मैं फिर कहता हूँ कि वो बडी भूल ही नही गलती थी अगर 7जुलाई को ही ये कार्यवाही हो जाती तो सरकार आज एक काउन्सिलिंग करा चुकी होती लेकिन हम भूल गये कि हीरालाल के आ जाने से डायट कर्मचारी तो वही रहेगें जिन्होने 3 माह फीडिंग के नाम पर बर्बाद किये थे और सरकार की मानसिकता आज भी वही है अगर उसी समय कार्यवाही हो गयी होती तो अब कोर्ट में नियुक्ति पत्र देकर जाते मगर अब उनको दो माह और मिल गये हमे टालने के लिए ,सरकार को ढीला छोडना अपने दुश्मन को ढीला छोडने से भी ज्यादा घातक होगा अभी समय है कुछ करलो वरना वक्त को जाते देर नही लगती

    ReplyDelete
  14. SAATHIYON MERA AAPSE NIVEDAN HAI KI TET SANGHARSH MORCHA K SABHI JILON K SABHI SAKRIYA SADASY APNE APNE JILO KI DIETS PAR KAL AWASHYA JAAYE TATHA WAHA PAR JAKAR YAH BHI SUNISCHIT KARE KI FEEDING KA KRYA 12 AUG TAK PURA HO JAAYE. AGAR KISI BHI DIETS ME DATA FEEDING KO LE KAR KOI BHI DIKKAT AA RAHI HAI TO TURAN MUJHE YA RAKESH YADAV KO SUCHIT KARE.

    ReplyDelete
  15. कितनी अजीब बात है।
    हम सब डाईट पर प्रेशर डाल रहे हैं , जो काम करना चाहिये था सचिव और सरकार को , वो हम कर रहे हैं ।

    कहीं फिर वही हाल न हो जाये कि 12 तक 50 डाईट काम पूरा कर लें , बची डाईट के लिये फिर समय 20 तारीख तय कर दी जाय ।
    फिर 20 तक 4 डाईट रह जाये , उनके लिये 25 की जाये ।
    बस,, गया अगस्त महीना ।
    अगस्त का काम होगा सितम्बर में

    हद है,
    एक खींच तान कर आन्दोलन हो भी रहा था। वो भी रदद करवा डाला । सही है।

    देते रहो निर्देश , कि भाईयों डाईट पर जाओ , फीडिंग कराओ , जैसे डाईट वाले रिश्ते में साले लगते हैं , देखते ही डरकर फीडिंग कर देंगे ।

    वास्तव में अधिकारी दिमागदार होता है। मानना पडेगा ,
    सबको फीडिंग का झुनझुना पकड़ा दिया , बजाते रहो ,
    फीडिंग हो जायेगी , साफ्टवेयर का झुनझुना पकडा दिया जायेगा ।

    सीधी बात
    सरकार को अब कान पकड़कर ही समझाना पडेगा , वही तरीका सही है।
    नही तो क्या पता
    कल को फिर प्रत्यावेदन देने पडें

    ReplyDelete
  16. शिक्षा मित्रों का तो सभी को पता है
    क्या हुआ है अब तक कैसे काम कराया है
    उन्होंने ?
    आज बी.टी..सी.
    वालों की कहाँ सुनिए !!!!!!!!!!!!!
    सुबह आज १०००० बी.टी.सी वालों के
    लगभग ४०० लड़के अलाहाबाद पहुंचे संजय
    सिन्हा के दफ्तर |
    वहां पे वसुधर जी बहार आये और बोले
    की सिन्हा साहब २ दिन की छुट्टी पे हैं |
    बस लड़कों ने वहां ऑफिस में ताला दाल
    लिया अंदर जाके की यहीं आत्मदाह होगी ये
    वो तो लगभग दस मिनट में वसुधर जी ने
    संजय सिन्हा से बात करके उन्हें आश्वासन
    दिया की आधे घंटे में आपका जी.ओ
    जारी हो जायेगा |
    और अब आपके सामने है सबकुछ |
    बी.टी.सी वालों को अग्रिम बधाई और उनके
    सहस को शत शत नमन |
    तो भाइयों इस हकीकत से हमें
    क्या प्रेरणा मिलती है ?
    अगर भर्ती में राजनीती होगी न तो ऐसे
    हो होगा सुनिए कैसे ?
    टेट मेरिट २ भाग: अकादमिक और टेट
    फायदा किसी शिक्षा मित्रों को |
    अकादमिक और टेट दोनों में भी २ भाग : आधे
    आर्ट्स आधे साइंस नियुक्ति पात्र
    मिला किसी को नहीं|
    साइंस में तो न जाने कितने भाग :
    प्रोफेशनल , बी.एस.सी., बी.ए. उसके भी २
    भाग टेट मेरिट और एकडेमिक मेरिट , इस
    भर्ती ने तो पुराने भी जगा दिए हैं की हमें
    कहाँ डालोगे (नीलम भौजी वाली रिट)|
    आर्ट्स वालों के लिए आज सतूना आ
    ही गया है की भाषा शिक्षक भी होंगे |
    उर्दू वाले मस्त चुपचाप अवैध
    भर्ती की सैलरी ले रहे हैं उनका तो टेट
    भी अवैध है कोई मुझे एन.सी.टी.ई की गाइड
    लाइन्स में टेट दिखा दे इनका आज
    की भाषा टेट होता है तक इनकी रिट शांति में
    है सब राजनीती |
    मैंने आर.टी.आई से सूचना मंगा ली है चैलेंज
    के साथ कह सकता हूँ आर्टिकल ४ पढ़िए
    पूरा तीनो भाग क्या बी.ए वाले वैध हैं
    विज्ञान/गणित की भर्ती में ?
    क्या ८३-८९ वाला रूल वैध है ?
    शिक्षा मित्रों के विषेय में कोई आर.टी.आई
    डालके क्यों नहीं पूछ रहा है
    की इनका आरक्षण हुआ है तो किस बेस पे
    और कितना कितना या ऐसे
    ही सबको भरा गया है ?
    हमारा तो आज भी वैसे ही है
    हो गयी काउंसलिंग बन गए शिक्षक हद है |
    अभी ओर भी झटके दूंगा सब नेताओं
    को चिंता न करो, क्यूंकि भर्ती में राजनीती है
    बस |
    अंततः इनकी चाहत (नेता),
    कभी नहीं बोला है मैंने पर आज दुःख हुआ
    क्यूंकि इतने दिन से देख रहा हूँ |
    कुछ नेता ऐसे हैं जो सोचें हैं की चाहे
    किसी भी बेस पे हो एक काउंसलिंग हो जाये
    हम चलें बाकी जाये भाड़ में पर
    ऐसा नहीं होगा मेरिट
    लो ही आएगी किसी की भौकाली में न आएं
    सच को पहचाने |
    भर्ती अपने नियम ओर रीति-रिवाज से
    होगी बस इतना कहूँगा इसीलिए टाइम लग
    रहा है सब मानक देखके
    ही भर्ती होगी नाकि अवैध तरीके से जैसे
    जूनियर में चल रहा है
    वो यहाँ नहीं होगा क्यूंकि किसी ने भी अगर
    एप्लीकेशन डालके दत्तू सर से जाँच
    करवा दी न तो इसका हाल
    चौटाला वाला होगा बस इतना जानता हूँ |
    धैर्य रखें न ही रैंक से घबराएं न ही नेता से
    बस ऊपर वाले और अपने ऊपर विश्वास
    कीजिये भर्ती नियमतः हुई न,
    तो उसका अहित नहीं होगा जो सच्चा टेट
    मेरिट सुप्पोर्टर है |
    नेताओं से आग्रह ध्यान लगाएं कोर्ट में
    नाकि काउंसलिंग पे ये कभी नहीं करेंगे
    क्यूंकि आपके चाहने से सबकुछ
    होता तो आज अंधेरगर्दी में
    शिक्षा मित्रों को नियुक्ति और हमें
    लाठी नहीं मिलती |
    मैं सच लिखूंगा हमेशा अब ये ध्यान रखें
    मेरा ध्यान भर्ती के अवैध लोगों पे
    नाही किसी की नेतागीरी पे |
    बस इतना कहूँगा की सबकुछ ठीक है
    तो घबराये नहीं २०११ का विज्ञापन पढ़ें
    उसके अनुसार होगा सबकुछ उसके इधर-
    उधर कुछ नहीं |
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. निराशावादियो के लिए

    .
    .
    .
    कुछ लोग इतने निराशा वादी है कि सही न्यूज़ पर अपने संघठन पर भी विस्वास नहीं करते जो न्यूज़ मिलती है दो तो गुनाह अरे यार जब तक प्रत्यावेदन की फीडिंग न हो जाये सभी डायट पर तब तक मुख्यमंत्री भी काउंसिलिंग की एक दम सही डेट नहीं बता सकते घर पर बैठ कर कमेंट करने के बजाय कल सब लोग अपने अपने डायट पर जा कर दबाव बनायेँ !

    ReplyDelete
  18. मैं अपने बारे में बता दू कि संघठन की लड़ाई 20 मार्च 2012 से आज तक लड़ रहा हूँ लखनऊ के आज तक के सभी आन्दोलन में भाग लिया हू पुलिस की लाठी भी खायी है हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में वादी मुक़दमा हूँ डिटेल चेक कर सकते हैं
    लेकिन निराशावादी नहीं हू और अगर हम आगे भी मात्र 15 दिन एक्टिव रहे तो भगवान को छोड़कर पुरे विश्व में कोई ताकत नहीं जो हम लोगो को टीचर बनने से रोक दें !
    सकारात्मक रहिये प्रयास और संघर्ष ज्वाइन होने तक जारी रखिये !

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।