/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, August 13, 2014

Lekhpal Recruitment राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती

Lekhpal Recruitment राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती


इलाहाबाद,  प्रदेश में छह हजार लेखपालों की भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। राजस्व परिषद ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी इसी हफ्ते तय कर दी जाएगी। उम्मीद है कि सितम्बर में भर्ती के विज्ञापन और आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। लेखपाल भर्ती परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराने वालीं एक्सपर्ट एजेंसियों से 10 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे थे।

इसके लिए एक दर्जन एजेंसियों ने अपने प्रस्ताव परिषद को दिए हैं। परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनी गई एजेंसी को परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी। जनपदवार आवेदन पत्र किट मुहैया कराने, आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी, स्कैनिंग और डाटाबेस तैयार करने का काम इसी एजेंसी का होगा। ओएमआर शीट के साथ परीक्षा का संचालन और परिणाम की मेरिट लिस्ट भी यही एजेंसी तैयार कराएगी। परिषद का अनुमान है कि 15 लाख से ज्यादा लोग भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसी लिहाज से एजेंसी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी। परिषद के आयुक्त एवं सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में बनी समिति एजेंसी का चयन इसी हफ्ते करेगी। कोआर्डिनेशन का काम देख रहे वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सितम्बर से भर्ती का विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं। इनसेट- कितने पद : करीब 6000 पदों पर भर्ती (खाली और 2014-15 में रिक्त हो रहे पदों के सापेक्ष) पे स्केल- यह भर्ती 5200-20500 रुपए के स्केल पर होगी। योग्यता:- लेखपाल के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

21 से 40 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर सकेंगे। नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। कैसे भर्ती- राजस्व परिषद एजेंसी तय करेगा। जिलेवार भर्ती के विज्ञापन जारी होंगे। डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इंटरव्यू करेगी। लिखित परीक्षा एक साथ भी कराई जा सकती है। चयन का तरीका:- वैकल्पिक प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा। 10 नम्बर का इंटरव्यू।

101 comments:

  1. SCERT द्वारा दिया गया निर्देश-.
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    प्रेषक,निदेशक,राज्य शैक्षिक अनुसन्धान औरप्रशिक्षण परिषदउ0प्र0 लखनऊसेवा में,समस्त प्राचार्यजिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थानउत्तर प्रदेश
    पत्रांक:-राशै/ 10051-120/2014-15
    दिनांक 12अगस्त 2014विषय:- प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के सम्बन्ध मेंमहोदय,विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 1874-1902/2014 में पारित माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 25 मार्च 2014 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षक चयन/नियुक्ति करने के सम्बन्ध में शासनादेश संख्या- 3505-79-5-2014-14(10)/2010 टी0सी0 दिनांक 01-07-2014 के क्रम में कार्यवाही गतिमान है।परिषद के पत्रांक-8305-74/2014-15 दिनांक 28 जुलाई 2014 द्वारा प्रशिक्षु चयन 2011 के एस0सी0ई0आर0टी0 उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट पर सॉफ्टवेयर लोड किया गया था एवम जनपदों को डाटा ई-मेल/पेन ड्राइव में उपलब्ध कराये गये डाटा में अभ्यर्थियों के टी0ई0टी0 के रोल नम्बर की फीडिंगकर दिनांक 12 अगस्त 2014 तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए गये थे,परन्तु अद्यतन अधिकांश जिलो द्वारा सूचना अप्राप्त है। कतिपय जनपदों द्वारा प्राप्त सूचनाओ की समीक्षा करने पर यह परिलक्षितहो रहा है कि अनेक अभ्यर्थियों के विवरण में टी0ई0टी0 के रोल नम्बरफीड नही हैं।इस सम्बन्ध में एन0आई0सी0 के अधिकारियों से दिनांक 11 अगस्त 2014 को चर्चा की गयी। उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों/संलग्नको तथा अभ्यर्थियों द्वारा प्रेषित प्रत्यावेदनों की सूक्ष्म जाँच करते हुए टी0ई0टी0 का रोल नम्बर फीड करें।चूँकि प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण,संवेदनशील और समयबद्ध है अतः टी0ई0टी0 के रोल नम्बर सहित समस्त डाटा परिषद को दिनांक 13 अगस्त 2014 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।भवदीयसर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंहनिदेशकएस0सी0ई0आर0टी0उ0प्र0,लखनऊ ।

    ReplyDelete
  2. 1. गैंडे के सख्त चमडी पर साधारणगोली का असर नही होता है
    2. च्युइंगम चबाते चबाते प्याज काटनेसेआँखों से आँसू नहीं आते हैँ ।
    3. रूस मे मास्को एक ऐसा शहर हैजिसकेआधे हिस्से मे राततो आधे मे दिनहोता है
    4. टार-टर्वा नामक जानवर को तीनआँखेंहोती ह
    ै5. कोबरा नामक वृक्ष के पास इंसान केजाते ही उसके डाल उसे जकड लेती हैऔरतबतक नही छोडते जब तक वो प्राणना त्यागदे यह दक्षिण अफ्रीका मेपाया जाता है
    6. मैंड्रीक नामक वृक्ष को काटने परबच्चों के रोने की आवाज आती है ।

    ReplyDelete
  3. Dosto- Good morning .............
    Bhai pareshan na ho keval himmat aur saiyam se kaam le jald hi ham sabhi janpad ka software work pura kara lege. JIN TEEN JANPAD KA KAAM SABSE PICHHETHE VO THE -भदोही , एटा और कासगंज | Bhai in teeno distt me Bhadohi ka data kal shaam tak toKasganj aur Etah ka dada Thursday tak har haal me feed karke bhej diya jayega .Ham DIET Etah me jame huye hai aur kaam 15 tak har hal me pura kar liya jayega hame pur bharosha hai . Bhaijaisa ki hame gyat huaa ki Etah aur Kasganj ka kaam abhi shuru bhi nahi huaa HAM , JAVED BHAI MATHURA , DHARMVEER BHARTI FIROZABAD KE SATH KAL ETAH PAHUCHE AUR ISTHITI KO DAYNEEYA PAYA . KHAIR JAVED BHAI, DHARMVIR , TAPES , MAYANK , SATISH JI TATHA ETAH KE ANYA SATHIYO KE BHAGIRATH PRAYAS SE STHITI KO SAMBHALA AUR AB STHHTI KABU ME HAI. Bhai plz aap bhi nearer distt ko support kare taki jald hamari councellingdates ghoshit ho sake . Jai tet morcha jai tet merit.

    ReplyDelete
  4. 1.रायबरेली
    2.प्रतापगढ़
    3.इलाहाबाद
    4.कौशाम्बी
    5.बहराइच
    6.बलिया
    7.लखीमपुर
    8.हरदोई
    9.मथुरा
    10.महाराज गंज
    11.मेरठ
    12.फतेपुर
    14.झाँसी
    15.कानपुर
    16.ललितपुर
    17.बदायूँ
    18.आगरा
    19.कन्नौज
    20.बलिया
    21.गोरखपुर
    22.मैनपुरी
    23.फिरोजाबाद
    24.जालौन
    25.गोँडा
    26.मुरादाबाद
    27.बस्ती
    28.सीतापुर
    29.बलरामपुर
    30.इटावा
    31.उन्नाव
    32.सुल्तानपुर
    33.अमरोहा
    34.सोनभद्रडाएट्स मेँ फीडिँग हो चुकी है ।
    शेष मरियल डाएट्स का संक्षिप्त विवरण देँ ।

    ReplyDelete
  5. भाईयों कोई भी मन में अब आशंका न पालें ।भर्ती में अब कोई दुविधा नही बची है। लगभग 60 से उपर डाईट का डाटा पहुँच चुका है। कुछ का बाकी है। काफी जगह टीईटीयन्स पहुँच चुके हैं । बाकी जगह चेतावनी दी जा चुकी है।कल सचिव का चेतावनी पत्र भी डाईटों को जारी किया जा चुका है। तिथि केवल 12 अगस्त से आज तक की बढी है। उम्मीद है आज बची डाईट में से 6या 7 डाईट का डाटा पहुंचेगा ।हाँ कुछ जागह दो तीन दिन भी लग सकते हैं । पर चिन्ता की बात नहीएटा कासगंज जैसी डाईट पर टेटवीर खुद फीडिंग में जुट गये हैं ।दोस्तों अब घबडाने की बात नही है। भर्ती अगस्त के अन्तिम सप्ताह में ही होगी । मैं लिख कर दे सकता हूँ ।कपिल की याचिका को मुददा न बनाया करें , वह बेवजह है और चन्दा के लिये है। हमारी भर्ती पर अब कोई याचिका प्रभावी नही हो सकती ।कान्टेम्ट तो किया ही जायेगा मगर उसका समय तो आने दीजिए । तब तक क्यों न डाईट पर जाकर स्थिति ही सही करायी जाय ।शासन भी अन्तिम सप्ताह में भर्ती शुरू करने का पूर्ण इच्छुक है।किसी के बहकावे में न आयें , अपना क्रोध व्यर्थ न जाया करें ।काउसिंलिंग onलाईन होने की आप मानकर चलिए जिसमें 3 गुना और 5 गुना का सिस्टम रहेगा ।यह महीना कितना ही नाउम्मीदों भरा लगेपर मेरा वादा है।जाते जाते आपके ओठों को मुस्कान दे जायेगा ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mr. Tmntbbn.. ye month kuch de k jaye ya na jaye..apke comments jrur muskan de jate h...

      Delete
  6. संता ~ रोटी का एक टुकडा खुद खा रहा था ,
    एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था |
    बंता ~ ये क्या कर रहे है ?
    संता ~ चिकन के साथ रोटी खा रहा हुं ,
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    सावन चल रहे न !

    ReplyDelete
  7. ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो"कौशल"इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता हैवो तो
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    ! 'अभिमन्यु' के पास भी नही था

    ReplyDelete
  8. Junior par TET weightage wali writ Primary aur Junior dono bharti ke leye nuksan dayak hai.Agar Junior ki bharti pahele ho jati to Primary ki low merit walo ko jabardast fyada hota.Primary merit bahut hi low ho jati.Meri tarah bahut se TET samarthak yeh chhahte hai ki Junior bharti Gudank par hi ho aur Primary bharti se pahele ho.

    ReplyDelete
  9. Etah diet pracharya haramipan pe utar aaye h,, na kaamkarwa pa rahe h, na morche k sakriya sadsyon ko karne de rahe h,, aas pass k jilon k log support ko pahuche ,, avneesh yadav,, javed mathura ,, bharti ji firojabad k date huye h diet pe talabandi kar di gai h,, ,,

    ReplyDelete
  10. कासगंज एटा के मित्रो एटा डायट पहुंचे। वहाँ काम शुरू नहीं हो रहा है। टेट मोर्चा ने वहाँ ताला बंदी कर दी है।प्राचार्य काम नहीं कर रहा न करने दे रहा है।एटा डायट की हालत गंभीर समस्या बन चुकी है।

    ReplyDelete
  11. मित्रों एक आवश्यक सूचना -एटा कासगंज के आस पास के मित्रों और जो वहाँ जा सकता हो जल्द से जल्द मयंक तिवारी जी मोबाइल नंबर 9219297122 पर संपर्क करें अथवा सीधे डायट पर पहुंचे।अब वहाँ फीडिंग की जिम्मेदारी मोर्चा ने अपने उपरले लिया है।ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वहाँ पहुँचे, अगर खुद का लैपटॉप हो तो वो भी रख लें।एटा और कासगंज की डायट एक ही है तो इसलिए एक ही जगहकाम हो रहा है।मित्रों अगर एक भी जगह का काम अधूरा रह गया तो सब कुछ अटक जायेगा और जहाँ तक मुझे मालूम है सबसे अधिक काम यहीं का बाकी है।जाने से पहले एक बार मयंक तिवारी 9219297122 जीसे सम्पर्क जरूर कर लें।

    ReplyDelete
  12. अमिताभ बच्चन (मनमोहन से)- ये रहा 7 करोड़ का सवाल -"कोयला घोटाले की फाइलें कहाँ है " ?मनमोहन बिग बी मुझे सूतिया समझा है क्या 7 करोड़ के चक्कर में 7000 करोड़ गवां दूं |

    ReplyDelete
  13. 15 अगस्त आ रहा है!
    !
    !
    !
    !
    !
    मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ!
    कृपा करके घर में जितने भी
    10,
    20,
    50,
    100,
    500
    और
    1000 के नोट हैं,
    मुझे भेज दो;
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    पुराने भी चल जायेगें!

    ReplyDelete
  14. संशोधित शासनादेश 18/08/14 को जारी करने की तैयारी ।

    ReplyDelete
  15. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    वो लाख तुझे पूजती होगी मगर तू खुश न हो ऐ खुदा
    ;
    वो मंदिर भी जाती है तो मेरी गली से गुजरने के लिए!

    ReplyDelete
  16. एटा डायट काउंसलिंग की तारीख घोषित होने पर सबसे बड़ा ग्रहण बन गया है
    पश्चिम उत्तर प्रदेश वाले वहाँ जल्द से जल्द पहुंचे।
    अगर दो घंटे में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती है तो पूरा उत्तर प्रदेश कल पहुंच जाएगा। मैं स्थिति पर नजर बनाये रखा हूँ, निकलने की तैयारी पूरी है।
    दोस्तों इसको हल्के में न लें, मामला गंभीर हो चुका है।

    ReplyDelete
  17. प्रिय चंदकालीन शिक्षामित्ररूपीसहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं
    विदित हो कि आपसे सम्बंधित मामले की कल प्रधानपीठमें सुनवाई हैयदि प्रधानन्यायाधीशसुनवाई न कर सके तो वादियों के निवेदन पर मामले को जस्टिस राकेश तिवारी या फिर जस्टिस कृष्णमुरारी की खंडपीठमें भेज देंगे।आपको बता दें कि जस्टिस राकेश तिवारी जूनियर के लिए चर्चित हैं और जस्टिस कृष्णमुरारी आपके विनाश की प्रथम कथानक के मुख्य निदेशक रहे हैं ।
    फैसला आपकी प्रार्थना पर निर्भर हैप्रधानन्यायाधीशके साथ जस्टिस दिलीप गुप्ता जी मौजूद हैं जो कि आपके शुभचिन्तक रहे हैंअतः कुछ रहम भी कर सकते हैं।
    अतः विचार-विमर्श के बाद प्रार्थना प्रारंभ कर दें।आपका शुभचिन्तक मै।

    ReplyDelete
  18. एटा एवं कासगंज की स्थिति नाजुक, नजदीकी जनपद के लोग यथाशीघ्र पहुँचे ।।

    ReplyDelete
  19. दोस्तों जो अब तक आंदोलन के समर्थक थे ,, और आनदोलन करने की रट लगा रखी थी, तो समझ लो की आंदोलन की तैयारी हो गयी है,, बस फर्क इतना है की ये आकस्मिक है,, और जगह में थोड़ा परिवर्तन है, सो मित्रों अभी कुछ देर में स्तिथि क्लियर हो जाएगी ,,तो सभी लोग एटा में आंदोलन के लिए तैयार हो जाओ.|इन को इनकी औकात दिखा दो,, पूरे उत्तर प्रदेश के टेटियन्स जब एटा में होंगे तो जरा सोचो ,,,की प्राचार्य महोदय जो आज कुछ ज्यादा ही फुदक रहें हैं, कल कैसे डुबकी लगाएंगे.वेट फॉर मयंक भाई एंड अवनीश भाई ,,के आह्वाहन का.....जय हिन्द |जय टेट|

    ReplyDelete
  20. एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा:
    यह पैसादेश का है और जान आपकी अपनी।
    सब लोग लेट जाओ, तुरंत!
    सब लोग लेट गए...
    इसे कहते हैं 'Mind Changing Concept'
    लुटेरों का एक साथी जो कि MBA होल्डर था,
    वह बोला:पैसे गिन लें?
    मुखिया ने कहा: बेवकूफ, वो टीवी पर देखना न्यूज में।इसे कहते हैं 'Experience'
    लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
    बैंक अधिकारी ने कहा: एफआईआर कराएं?
    मैनेजर बोला: 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो...
    काश, हर महीने डकैती हो!
    इसे कहते हैं 'Opportunity'
    टीवी पर न्यूज आई: बैंक में 80 लाख की लूट।
    लुटेरों ने कई बार गिने, 20 लाख ही निकले।
    उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले, जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूंही बना लिए!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    इसे कहते हैं 'MANAGEMENT' 😎

    ReplyDelete
  21. पत्नी: नारी का मतलब क्या है?
    पति: नारी का मतलब है 'शक्ति'|
    पत्नी : …तो फिर पुरुष का मतलब क्या है?
    पति :
    !
    !
    !
    !

    !
    !


    !




    !
    !
    !
    !



    !'सहन शक्ति'

    ReplyDelete
  22. जो 3 दिन के भीतर 4 डायट पर फीडींग का जायजा लिए,भदोही जैसा लतखोर डायट भी 2 दिन मे काम करने का विश्वाश दिया इन्हें, और काम पूरा कर दिया भदोही मेंएटा और कासगंज आज शाम तक अवनीश यादव से माफी माँगेगे, और परसो तक काम पूरा करने को कहेंगेऐसे योद्धा को मेरा शत शत नमन —

    ReplyDelete
  23. ज़रूरी नहीं के सजदे हो हर वक़्त ,
    और उसमे खुदा का नाम आये ...
    ज़िन्दगी तो खुद ही इक इबादत है..
    शर्त इतनी सी है ये के किसी के काम आये !!
    Mr.
    T
    M
    N
    T
    B
    N

    ReplyDelete
  24. रजनीकांत: आज मेरे कुत्ते ने अण्डा दिया.
    बिग-बी: कुत्ते कब से अण्डा देने लगे???
    रजनीकांत: ये रजनी की स्टाइल है.
    मैंने अपनी मुर्गी का नाम कुत्ता रखा है.

    ReplyDelete
  25. टीचर: पता है बच्चों एक बार रजनीकांत हेलीकॉप्टर द्वारास्विट्जरलैण्ड से होकर गुजर रहे थे लेकिन उनका पर्स गिर गया.
    छात्र: फिर क्या हुआ टीचर!!!
    टीचर: वह स्थान आज 'स्विस बैंक' के नाम से जाना जाता है.
    One more
    संता: एक बार भगवान और रजनीकांत में लड़ाई हुई.
    बंता: तो फिर क्या हुआ?
    संता: नतीजा??आज भगवान ऊपर हैं..
    Final
    एक बार रजनीकांत बचपन में अपने खिलौने अमेरिका में ही भूल गए.......
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    आज उस जगह को 'डिजनीलैंड' के नाम से जाना जाता है!

    ReplyDelete
  26. पकिस्तान की क्या औकात जो हमारे देश सेजंग लड़ ले...जितना पकिस्तान का "रक्षा बजट" हैउससे ज्यादा तो हमारे देश केबच्चे " नेट रिचार्ज " करवाते हे ...

    ReplyDelete
  27. .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    9
    .
    8
    .
    .
    Koi mil jaaye Mujhe Tum jaisa
    ye Na-mumkin Sahi......
    Lekin. .Tum dhund lo hum jaisa
    itna aasan ye bhi nahi..........

    ReplyDelete
  28. एक नौकरानी ने अपनी मालकिन सेतनख्वाह बढ़ाने के लिए कहा!
    मालकिन ने पूछा, तुम्हारी तनख्वाहक्यों बढ़ाई जाये? .
    तुम इस लायकनहीं हो!
    नौकरानी ने कहा मालकिन इसके तीन कारण है, मैं कपड़ों को इस्तरी बहुतअच्छा करती हूँ!
    मालकिन ने पूछा, ये तुमसे किसने कहदिया की तुम इस्तरी बहुतअच्छा करती हो?
    आपके पति ने मालकिन, नौकरानी नेकहा!
    दूसरा कारण यह की मैं आप से बेहतरखाना पकाती हूँ!
    बेवकूफ, ये तुमसे किसने कह दिया की तुममुझसे बेहतर खाना पकाती हो?
    आपके पति ने मालकिन!
    और तीसरा कारण यह है कि, मैं आपसेबेहतर प्यार करना जानती हूँ!
    क्या ये भी तुमसे मेरे पति ने ही कहा,घरकी मालकिन ने पूछा?
    नहीं ये ड्राईवर ने कहा!
    मालकिन ने अगले दिनही उसकी तनख्वाह दोगुनी कर दी!

    ReplyDelete
  29. हम मंजिल के अत्यन्त निकट आ पंहुचे हैं ।
    बस यह समझो सफलता हमारी मुठठी में ही है।एस सी ई आर टी ने काउसिंलिंग की पूरी तैयारी कर ली है । 4 या 5 दिन बाद संशोधित शिडयूल दौड़ता हुआ आने वाला है।कुछ ही जिले बच गये हैं । एक दो दिन में उनका भी डाटा पंहुचने वाला है।डाटा एन आइ सी ने साफ्टवेयर में लोड करना शुरू कर दिया हैं । सभी जिलों का फाईनल लोडिंग के बाद एस सी ई आर टी को पूरा लोडेड साफ्टवेयर काउसिंलिंग के लिये तैयार मिलेगा ।काउसिंलिंग अगस्त के अंतिम पखवारे में प्रारम्भ होने की प्रबल सम्भावना है।जिन डाईटों का काम ढीला है। उधर कूच कर दो ।इसी महीने में मेरिट और काउसिंलिंग की पूर्ण उम्मीदों के साथजय टैट मोर्चा

    ReplyDelete
  30. आज टीईटी उत्तीर्ण सैंकड़ो अभ्यर्थियों ने टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले डी.एम रोड स्थित बुलन्दशहर डायट का जबरदस्त घेराव किया।72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए संशोधन हेतु मागें गये प्रत्यावेदनों की फीडिंग में हो रही देरी को लेकरआज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जब डायट कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो पता चला कि आज भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है इस पर सभी अभ्यर्थी भड़क गये।सभी अभ्यर्थी जोरदार हंगामा करने लगे इसी बीच डायट कर्मचारियों और अभ्यर्थियों में कुछ कहासुनी हो गयी और हाथापाई की नौबत आ गयी।अभ्यर्थी कुर्सी मेजों को उठाकर फेंकने लगे।हंगामा बढ़ता देखकर प्राचार्य खुद बीच बचाव में आगे आये और कार्य 15 अगस्त तक हर हालत में पूर्ण करने का आश्वासन लिखित में दिया। मोर्चा अध्यक्ष ने कार्य 15 तक पूर्ण न होने की दिशा में 15 को पुन: घेराव और तालाबंदी करने की चेतावनी का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।घेराव करने वालों मेंऋषि कुमार लोधी,हरवेन्द्र सिंह,रामवीर शर्मा,अरविन्द शर्मा,सिद्धातं कटियार,प्रशांत सिंह,रामौतार सिंह,सचिन शर्मा,अमर सिंह, नीरज वर्मा,अतुल कुमार,देवेन्द्रलोधी,सतवीर लोधी समेत सैंकड़ो अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

    ReplyDelete
  31. Ganesh bhai lko team ke sath scert mukhyalay me to avnish bhai tetian k sath etah diet par jame huye...diet etah me tetian ne tala jadne ki suruwat ke sath tala lgane ke abhiyan ki kar di suruwat..ye hai tet sangharsh? Kya acd wale kr skte hai itna sangharsh?

    ReplyDelete
  32. .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .

    सोच समझ कर रखना हमारी "सल्तनत" में क़दम;
    हमारी मोहबत की क़ैद की "ज़मानत" नहीं होती !!

    ReplyDelete
  33. saathiyon etah aur kashiram nagar/kasganj ki feeding ke liye md. raja sahab ki private agency se baat ho gai he,agency do din me feeding puri karke de degi........aaplog dhariye rakhien.....humaari bharti sach aur atal satyhe....
    jai hind,
    jai tet

    ReplyDelete
  34. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।.
    साथियों,आज फीडिंग की अंतिम समय सीमा समाप्त होते ही विभिन्न प्रकार के विप्लवी तत्व अपनी कल्पनीय कथाओं से टेट भाइयों में कोलाहल मचाये हुए हैं जबकि सच्चाई कुछ और है। निरहुआ कल भी यही कहता था और आज भी यही कह रहा है की टेट मेरिट के अस्मिता सदैव अक्षुण्ण बनी रहेगी और इसके रक्षक सदैव अपनेकर्तव्य पथ पर विभिन्न बाधाओं को धता बताते हुए अग्रसर रहेंगे। टेट मेरिट के पहरेदारों ने इन विप्लवी और कुत्सित मानसिकता वाले बंधुओं की आलोचनाओं की परवाह ना कभी की है और ना कभी करेंगे बल्कि अपने समग्र धैर्य, निष्ठा और साहस के साथ अपने टेट भाइयों की नियुक्ति होने तक सतत प्रयत्नशील रहेंगे। अतः आप सभी भाई यह फैसला स्वयं लें की आप नकारत्मक और निम्न सोच वाले भाइयों का सहयोग करके हमारे अग्रणी बंधुओं के मार्ग में अवरोध उत्पन्न करना चाहते हैं अथवा इस न्याय-समर के साक्षी बन हमारा सहयोग करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कराना चाहते हैं ?

    ReplyDelete
  35. अब आपको 72825 भर्ती की अपडेट बताता हूँ<<<<.
    1) आज हमारे मोर्चे का एक प्रतिनिधि मण्डल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु SCERT कार्यालय में डटा रहा। गणेश दीक्षित, राकेश यादव, बहन मीना तोमर, अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, रोहित शुक्ला और मोअज्जम भाई SCERT निदेशक श्री सर्वेन्द्र विक्रम जी के पास सभी जिलों की प्रगति रिपोर्ट के सन्दर्भ में मौजूद थे,,,श्री विक्रम जी ने स्वयं सक्रियता दिखाते हुए मोर्चा सदस्यों के सामने तकरीबन 35-40 जिलों में फोन करके स्थिति का जायजा लिया, अभी तक प्राप्त नतीजों के अनुसार जिन जिलों के डाटा मेल के द्वारा नहीं भेजे जा सकते थे(क्योंकि फाइल बड़ी थी) वे कल 10 बजे ही व्यक्तिगत रूप से SCERT पहुँच रहे हैं, कुछ जिलों के डाटा पहुँच चुके हैं और कुछ कल/परसों तक पहुँच जायेंगे,,,मोर्चे को इस सम्बन्ध में आधिकारिक सूचना कल 11 बजे तक उपलब्ध हो जायेगी,,

    ReplyDelete
  36. 2) कुछ भाई अफवाह फैला रहे हैं की प्रत्यावेदन से फीडिंग की वजह से सभी टेट भाइयों का रोल नंबर फीड नहीं हो पाया है क्योंकि सभी ने सभी जगह प्रत्यावेदन नहीं भेजे थे,,इस बारे में श्री विक्रम जी ने स्पष्ट किया की SCERT द्वारा भेजे गए आदेश-पत्र में फीडिंग प्रत्यावेदन/आवेदन पत्रों से करने का दिशानिर्देश था और स्पष्ट उल्लेख था की जिले में आवेदन करने वाले सभी अभ्यथियों के टेट अनुक्रमांक आवश्यक रूप से फीड किये जाएँ,,इस प्रकार सभी जिलों ने अपना कार्य किया है, जिन एक दो जिलों में प्रत्यावेदन मात्र से फीडिंग की समस्या आ रही है वहाँ भी इसका अंतर ज्यादा से ज्यादा दस हजार होगा जो की मात्र एक दिनकी फीडिंग में पूरा किया जा सकता है।अतः किसी ही प्रकार की नकारत्मक अफवाहों से बचें।

    ReplyDelete
  37. 3) श्री विक्रम जी ने बताया की कुछ जिलों में टेट आवेदकों ने अपने आवेदन-पत्र में ना तो टेट अनुक्रमांक ही लिखा है और ना तो टेट की मार्कशीट ही लगाईं है जिसके कारण उनका आवेदन एक समस्या बना हुआ है। इन अभ्यर्थियों को मात्र टेट मार्कशीट/अनुक्रमांक के कारण चयन प्रक्रिया से बाहर करना अमानवीय एवं अन्याय होगा,,अतः ऐसे अभ्यर्थियों कोएक अवसर देते हुए विभाग कल/परसों समाचार-पत्रों में एक विज्ञप्ति प्रकाशित करवाएगा जिसमें अभ्यर्थियों को अपनी टेट मार्कशीट जिले के डायट पर जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। जिन जिलों में ऐसी समस्या है उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-..इलाहाबाद- 15000 आवेदन-पत्र..लखनऊ - 28000 आवेदन-पत्र..लखीमपुर- 300 आवेदन-पत

    ReplyDelete
  38. 4) श्री विक्रम ने बताया की कट ऑफ़ लिस्ट जिलेवार प्रकाशित होगी अतः एक साथ सभी जिलों का डाटा पहुँचना कोई मायने नहीं रखता। जैसे जैसे जिलों काडाटा पहुँचता जाएगा वैसे-वैसे उसे NIC को अग्रिम कार्यवाही के लिए हैण्ड ओवर कर दिया जाएगा। डाटा मिलने के तीन से पाँच दिन के भीतर NIC सम्बंधित जिले की कट ऑफ जारी करने की स्थिति में होगी। इस प्रकार किसी जिले की संभवतः प्रथम कट ऑफ 19 अगस्तको जारी हो सकती है,,काउंसलिंग के लिए तैयार रहें क्योंकि 22-25 अगस्त तक पहली काउंसलिंग तय है।( टेट बंधुओं से निवेदन है की वे अपना हित-अनहित पहचानें,,नकारात्मक माहौल को बढ़ावा देने वालों कोदरकिनार कर इस भर्ती को संपन्न करवाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद)

    ReplyDelete
  39. बुलन्दशहर डाईट प्रचार्य ने लिखकर दिया परसों तक पूरी फीडिंग का भरोसा

    ReplyDelete
  40. गीदड भागा ...............!!!!
    एटा/कासगंज अपडेटहमारे साथी लाठी डण्डा लेकर मेन गेट ब़द करकेडायट पर डटे रहे ।......
    इस आशा के साथ कि शायदहमसे पंगा लेने वाला शेर दिल होगा ।।
    पर हाय अफसोश......
    ये तो गीदड निकला पीछे केचोर दरवाजे से दुम दबा के भाग गया ।
    पर चिन्ता की कोई बात नही है ।
    हमारी टीम के सबसेतेज धावक हाथो मे फटा पुराना जूता लेकर उसका पीछाकर रहे है ।......
    गीदड तो दिखाई नही दे रहा हेपर उसकी धूल दिखाई दे रही है जिस दिशा मे वो भागा है।

    ReplyDelete
  41. Dost agar mai wahan par hota toh sale ko bahut marta.

    ReplyDelete
  42. Dost agar mai wahan par hota toh sale ko bahut marta.

    ReplyDelete
  43. kahin aisa toh nahi ki vikram logon ko goli khila raha ho,jaisa ki ab tak ka anubhav hai.

    ReplyDelete
  44. **** बड़ी और अच्छी खबर ****
    कल scert द्वारा भेजे गए द्वितीय आदेश जिसमें सभी जिलों की डाइट को 13 अगस्त की शाम 3:30 बजे तक अपने जिले मेंप्रशिक्षु शिक्षक के पदों को आरक्षण , विशेष आरक्षण ( क्षेतिज , ऊर्ध्वाधर ) , वर्ग - महिला , पुरुष , विज्ञान , कला एवं शिक्षामित्र आदि भागों में बांटकर आवश्यक रूप से भेजना था ।उसी क्रम में पेश है जनपद फर्रुख्खाबाद द्वारा अपने जिले में उपलब्ध कुल 400 पदों का बंटवारा ।अब वो लोग चुप हो जाएँ जो सयुंक्त मेरिट की बात कर रहे थे ।मैं आपको बता दूं ये भर्ती माo उच्च न्यायालय के द्वारा बहाल किये गए 2011 विज्ञापन के एक-एक बिंदु के आधार पर ही होगी ।
    धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  45. योगेश कुमार शर्मा केद्वारा डाली गयीरिट जूनियर के लिए अब तक डाली गयीसभी रिटौ मे सबसे खतरनाक है । सचमुचअगर सरकार ने इस रिट पर ढुलमुलरवैया अपनायातो समझो ये भर्ती रद्द होने से कोईबचा नही सकता है.......नहीतो कम से कम डबल बैच का फुल स्टे कीतलवार तो लटक ही जायेगी ।मै मोर्चे के अग्रिम पंक्ति के लोगो सेअनुरोध करनाचाहूगा कि इस रिट पर सही सेपैरवी करवाने केलिए सचिव से मिलकर उन पर दबाब बनाये ।क्योकि इस रिट पर केवल मोर्चेकी सक्रियतापर्याप्त नही है ।

    ReplyDelete
  46. सिंगल बेंच
    डबल बेंच
    लार्जर बेंच
    सुप्रीम कोर्ट
    कमेटी
    जल्द
    फीडिंग
    ऑनलाइन
    ऑफलाइन
    धांधली
    फैसला लेंगे.
    आंदोलन
    नेता
    गधांक
    वैगरह-२
    सुनते -२,
    शायद हमारे ये महत्त्वपूर्ण ३ साल कब बीत गए ,,पता ही नहीं चला,,अगर मैं आज के ३ साल पहले जाता हूँ तो पता हूँ,,,की इसी अगस्त के महीने से ही टेट परीक्षा के आयोजन केसाथ-२ हमारी अपनी तैयारियां शुरू हो गयी थी,,और सितम्बर माह में ,, टेट के फॉर्म के आने के बाद से ही हमारा संघर्ष शुरू हुवा जो की आज तक ,,ख़त्म न होकर हमारे लिए नित नयी मुसीबतें खड़ी कर रहा है,,,हम में से किसी ने भी शायद कभी स्वप्न में भी इन दिनों की कल्पना न की हो..इस दौरान हमारे बीच से कितने लोगों को जाते देखा,,, पता नहीं कितनी माँ ने अपने बेटे ,,पत्नी ने अपने पति ,,बच्चों ने अपने पिता का साया खो दिया ,,, और हम कुछ नहीं कर सके?और आज भी हम उसी स्तिथि में हैं, जहाँ हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं,,?इस भर्ती को लेकर हर किसी ने अपना सपना संजो रखा है,,इन तीन सालों को हमने ,,इन उम्मीदों के सहारे निकल दिया ,,की आने वाला कोई सा भी त्यौहार हम अपने विद्यालय के बच्चों के साथ मनाएंगे ,,, लेकिन सब झूठा साबित हो गया,, और हम १ नयी उम्मीद पालते गए,,,की बस अबकी फला त्यौहार विद्यालय में.......................

    ReplyDelete
  47. बस हमारी १ उमीद और विश्वास अटल थी और हमें उसमे कामयाबी भी मिली है ,,की हम कोर्ट में विजयश्री जरूर प्राप्त करेंगे ,, ..१ वो भी दिन याद आता है,, जब नए विज्ञापन से काउंसलिंग शुरू हो चुकी थी,,,आज भी स्तिथि जटिल है ,, सरल करने का कोई उपाय है नहीं,,,क्योंकि जो उपाय हमारे हाथ में थे या हैं,, उनके हमकर के देख चुके हैं..अब आने वाले समय में चाहे ये सरकार बनी रहे ,, चाहे इसकी मटिया पलीत हो जाये,, हमारा क्या फायदा या क्या नुकसान हो जायेगा,,,क्या अब हमारे नुक्सान की भरपाई हो सकती है,,?मुझे कहना तो नहीं चाहिए लेकिन जो सच होता है,, उसको ना कहना गलत होता है,,शायद इंडिया में उत्तर प्रदेश के निवासिओं को इसीलिए लालची और मतलब परस्त की संज्ञा दी गयी है,,हमारे बारें में कहा जाता है,, की इनको लालच दो तो ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते है,,जो की सच भी है,,, जब हमारी जनता ने इन २(सपा/बसपा) नीच सरकारों को चुन कर मौका देकर आजमा लिया है तो फिर पुनः क्यों?क्योंकि सपा का इस बार आगमन ,,हमारी जनता का लालच था,,,जिसमें प्रमुखता से सपा सरकार द्वारा हमें भीख देने की घोषणा थी...

    ReplyDelete
  48. अब मन बहुत विचलित हो चला है,,इसलिए नहीं की नौकरी नहीं मिल रही है,,, इसलिए की,, आखिर सही होते हुए भी हम कुछ नहीं कर पा रहे है,,, जो हमारा अधिकार था,, उसको हम नहीं ले सकते हैं,,, तो आखिर ऐसे देश और ऐसेराज्य की परिकल्पना क्यों की जाये ?हम आजादी का जश्न मानते हैं...मैं आज अपने सभी दोस्तों ,,बड़े भाइयों ,,अपने देश की जनता से ,,अपने छोटे बड़े राजनैतिक पार्टियों केनेताओं से पूछना चाहता हूँ की क्या ऐसी आजादी की परिकल्पना कर के हमारे शहीदों ने अपनी जान गावं दी,?क्या इसी को आजादी कहते हैं?

    ReplyDelete
  49. १ तो वैसे भी भारत में बेरोजगारी है ,, और जो रोजगार के अवसर मिलते भी है,, उनको हमारी प्रिय सरकारें अपने राजनैतिक फायदे के लिए इतना गलत प्रयोग करती है की अभ्यर्थी इसको पाने के लिए जितना संघर्ष करता है,,जितनी मानशिक प्रताड़ना झेलता है ,,शायद उतना वो इस रोजगार के लिए योग्य होने के लिए न सहन करता हो?लिखने को कहने को तो हर किसी के दिल में कुछ न कुछ है,,, लेकिन हम कह कर ,,अपनी भड़ास मात्र निकल सकते हैं,, इस सिस्टम को नहीं परिवर्तित कर सकते हैं ,, मुझे महसूस होता है की अभी हम पूर्ण रूप से आजाद नहीं हुए हैं,,, और अभी हमारे नौजवानो को इस पूर्ण आजादी को प्राप्त करने के लिए ,,,फिर आजाद सिंह/भगत सिंह/राज गुरु / व अन्य शहीदों की भांति इन सरकारों से आजादी के लिए लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी...पोस्ट ज्यादा लम्बी हो गयी ,,,इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ..लेकिन अपने उन भाइयों को सलाम जिन्होंने आज एटा डाइट पर हमला बोल कर उनको हमारी शक्ति का लोहा मनवा दिया... और वो भी कुछ गिने चुने सिपाहियों ने,..मयंक भाई / अवनीश भाई/ तपेश भाई.. व अन्य भाइयों का आभार ..||जय टेट||

    ReplyDelete
  50. हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर है नौकरी !.!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    सहायक अध्यापक बनने के बाद काउंसलिंग में मनपसंद विद्यालय मिल गए। शिक्षामित्रों की खुशी में और इजाफा हो गया। लेकिन नियुक्ति पत्र पर लिखे नोट ने उनको चिंता में डाल दिया है। नियुक्ति पत्र पर नीचे की ओर नोटदिया गया है कि नियुक्ति हाईकोर्ट में चल रहे केस पर निर्णय के अधीन है।

    ReplyDelete
  51. हमारे साथियों का योगदान अतुलनीय है खासकर गणेश दीक्षित और अवनीश यादव का।
    ये दोनो हर संभव कोशिश में लगे हैं और दबाव बनाकर काम भी करा रहे हैं।
    पर शासन अपनी कुटिलता पर कायम है। पहले प्रत्यावेदन के लिये स्पष्ट निर्देष नहीं दिये नतीजा अभ्यर्थियों ने पुराने फार्मेट पर प्रत्यावेदन कर दिये। जिनका डाटा सही था उनको प्रत्यावेदन देने को मना किया था। कुल मिलाकर प्रत्यावेदन औचित्यहीन हो चुके हैं। अभ्यर्थी सजा भुगत रहे हैं। रजिस्ट्री के नाम पर बेरोजगार लूटे गये अलग।

    ReplyDelete
  52. अब डायटों को फीडिंग के लिये उचित निर्देश नहीं दिये गये हैं कुछ जगह आवेदनो से फीडिंग हुई है और कुछ जगह प्रत्यावेदनों से।
    जहाँ प्रत्यावेदनों से फीडिंग हुई है या हो रही है वहाँ फिर से नाटक होना तय है।
    क्यूँकि जिस का डाटा सही था उसने प्रत्यावेदन नहीं किया है उसकी फीडिंग भी नहीं होगी जोकि दोबारा से करना होगी।
    कुल मिलाकर कहा जाये तो प्रत्यावेदन और फीडिंग केनाम पर सिर्फ समय की बरबादी हो रही है और कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है।
    हमारी अग्रिम पंक्ति को एक प्लेटफाॅर्म पर आकर कोई ठोस नीति बनानी होगी।
    वैसे एस. सी. ई. आर. टी. ही की वजह से ही हमे परेशानी हो रही है अगर यह स्पष्ट निर्देश देती तो यह स्थिति न आती इसलिये अबका आन्दोलन यहीं होना चाहिये।

    ReplyDelete
  53. टीईटी में 82 अंक पाने वाले माने जाएंगे पास
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    इलाहाबाद (ब्यूरो)।
    हाईकोर्ट ने टीईटी परीक्षा में 82 अंक पाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण का अंकपत्र देने का निर्देश दिया है। यह आदेश वर्ष 2011 और वर्ष 2013 के उन अभ्यर्थियों पर लागू होगा जिन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। वीरेंद्र पनवार सहित कई अन्य अभ्यर्थियों की याचिकाआें पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने यह आदेश दिया।याची के अधिवक्ता नवीन कुमार शर्मा और नीरज तिवारी के मुताबिक वर्ष 2011और 2013 बैच के आरक्षित वर्ग के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 55 रखा गया था। इसके हिसाब से 82.5 अंक पाने वाले अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद् और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 83अंक पाने वालों को सफल माना और 82 अंक वालों को असफल घोषित कर दिया। वकीलों की दलील थी कि चूंकि एक प्रश्न एक अंक का है इसलिए किसी को 82.5 अंक नहीं मिल सकता है। या तो 82 अंक मिलेगा या 83 अंक मिलेगा। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए 82 अंक पाने वाले याचीगणों को अंकपत्र देने का निर्देश दिया है।

    ReplyDelete
  54. बीएड-2014 :
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी दूसरी काउंसलिंग की अनुमति
    .
    .
    .
    .झांसी (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बीएड -2014 में प्रवेश के लिए द्वितीय काउंसिलिंग आयोजित करने के लिए मांगी गई अनुमति पर असहमति जता दी है। कोर्ट ने कहा है कि द्वितीय काउंसिलिंग की स्थिति में बीएडछात्रों के लिए न्यूनतम 180 दिन कक्षाओं का आयोजन संभव नहीं हो पाएगा। इस फैसले के बाद प्रदेश में संचालित बीएड कॉलेजों में साठ फीसदी सीटें रिक्त रह जाएंगी।
    प्रदेश भर में करीब 1200 डिग्री कॉलेजों ने बीएड की कक्षाएं संचालित करने की मान्यता ली है।
    आरक्षित वर्ग के 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को अंक पत्र देने का निर्देश

    ReplyDelete
  55. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  56. 1) kal jaha varansi aur bhadohi ke active memberne bhadohi diet ke principal ko data feeding me let latifi ke liye unko sakht chetawni ke sath anjam bhugtne ki chetawni di wo pasina pasina ho gye..kyuki abhyarthi gusse se bol rahe the aur dhamki bhi de rahe the..bhadohi principal ki akad dheeli ho gyi,aur wo data feeding jald se jald krane ke liye active ho gye..2) aaj etah diet par avnish yadav ke sath tetian etah diet par pahuche aur waha principal ki akad vaise hi bni thi jiske bad tetian se diet karmchariyo ko andar hi rahte huye tala jad diya..fir g.t. Road v jam kar diya..fir d.m aur any adhikariyo ne jald 3 din me data feeding ka aaswasan diya,3) dosto avi v siddharth nagar, shrawasti dist me kam sust hai .waha ke aas pas ke tetian ab morcha smbhal le..kyuki ab hamare future k sathkhilwad krne wale ko ham samman nai dege unheunki bhasa me javab dege.4) dosto aaj hamare pradesh adhyax ki meeting sachiv se hui unhone 25 august ke 1 .2 din aage ya piche counseling start krne ki bat kahi hai.5) dosto kal siksha mitro ka case c.j ki court me 52 number par lga hai..kal v sunwai ke aasar kamlagte hai ,7 ko asok khare g mention nai kiye the,kal wo mention krege to sayad sunwai ho jay..kyuki ashok khare jaise senior adwocate ko judge v samman dete hai..6) dosto kapil ko tet morcha ke vidhik salahkar aur high court wakil navin sharma nechallenge krte huye kaha hai ki wo high court me writ krke dikhaye agar 1st date me ham use kharij na kra de to kahna...7) dosto hamare case se jude sare wakil jo high court me hai wo kapil ke writ ka wait kr rahe hai aur high court me kapil ke upar bhari jurmana lagane ke sanket de rahe hai..ek wakil se jb maine kapil ke bare me btaya to wo bhadak kar bole..usase kah do ki tet wale tumhare chhati par lat rakhkar joing letter lege..jitna jor lgana holga le..Ek wakil aur jinhone kaha itna foolish ladka sayadduniya me koi na hoga jo apne aap ko bahut bda kanun vid smjhta hai..high court me ham uska abki bar besabri se wait kr rahe hai wo aaye to..8) dosto hamara case h.c me dekh chuke kai wakilo ki pratikriya kapil ke prati gusse bhari rahi..
    Thanx

    ReplyDelete
  57. हीरालाल गहरी साजिश मे है
    ये जान बूझ के गलत निर्देश देता हैजिससे 72825 की गाडी कभी पटरी पर आ ही ना पाय
    पहले बिना रोल न के प्रत्यावेदन माँगता ह
    ैफिर प्रत्यावेदन पे रोल न मागता ह
    ैऔर उरके बाद डाटा फिडिँग के निर्देश मेँ लिखता है प्रत्यावेदन/आवेदन से फीडिँग करोफिर निर्देश देता है
    मूल आवेदन से फीडिँग करो
    72825 के लिये जम के फील्डिँग सजाई गयी ह
    ैये सब इत्तेफाकन नहीये सब साजिशन हो रहा है
    हिरालाल या तो महामूर्ख है
    या बेहद चालाक
    हम सब को खुद चलके हीरालाल से बात करनी पडेगी
    !
    !
    !

    !
    !
    !


    !
    !


    !नही तो पडे रहो घरो म

    ReplyDelete
  58. सब जूनियर ग्रुप्स पर इस समय बस एक ही बात की चर्चा है और वो है योगेश शर्मा की रिट । फ़िलहाल लम्बी भाषण वाली पोस्ट लिखने के बजाय यही कहूँगा -मुझे यही लगता ये कुछ उसी तरह साबित होगी जैसे भागो आसमान गिर रहा है । मतलब हल्ला बहुत और असर कुछ नहीं । मेरे हिसाब से ये रिट सभी केसेस के साथ जाकर कनेक्ट हो जाएगी । और इस केस का फैसला दूसरी रिट्स में हुए फैसले के अनुसार ही होगा । इसमें कुछ अलग नहीं होगा ।

    ReplyDelete
  59. अब आता हूँ दुसरे महत्वपूर्ण मुद्दे पर -प्रोमोसनवाली रिट पर ।इस मुद्दे पर मेरी बात पर बहुत से लोग मेरे विचार से सहमत नहीं होंगे फिर भी अपनी राय दे ही देता हूँ । मानना या न मानना आपकी मर्ज़ी ।सब लोग बहुत खुश है की सभी जिलो की प्रोमोसन की लिस्ट आ रही है इसलिए अब ये ख़ारिज हो जायेगा । लेकिन मेरी नज़र में ये सिर्फ खयाली पुलाव साबित होगा । कारण भी बता देता हूँ ।प्रोमोसन वाला केस प्रोमोसन पाने के लिए किया ही नही गया है तो प्रोमोसन होने से रिट कैसे खारिज हो जाएगी । प्रोमोसन तो सिर्फ एक बहाना है असल मकसद तो jrt को रोकना है ।

    ReplyDelete
  60. क्या आप लोग जानते है की प्रोमोसन केस में क्या मुद्दा उठाया गया है । जरा आप लोग अपने ज्ञान का प्रदर्शन कीजिये और मुझे भी तो पता चले की आप क्याजानते है इस केस में ?फिर मै बताता हूँ इस पर सरकार क्यों जवाब नहीं लगापा रही है और इस केस को ख़ारिज करवाने के लिए क्या-क्या जवाब हो सकते है ।

    ReplyDelete
  61. एक बार, एक प्रेमी-प्रेमिकाएक साथयात्रा कर रहे थे, नीचे वाली सीट पर बैठकरप्रेम की बातें कर रहे थे.
    प्रेमिका प्रेमी से बोली, “मेरे हाथ में दर्दहै.”
    प्रेमी ने हाथ को चूमकर कहा, अब ठीकहो जाएगा.फिर थोड़ी देर मे
    प्रेमिका दोबारा बोली, “मेरे गाल में दर्दहै.”प्रेमी ने गाल को चूमकर, कहा “अब ठीकहो जाएगा”.
    इतनी देर मे ऊपर वाली सीट से एकबुड्ढा बोला “बेटा, पाइल्स(बावासीर)का भी इलाज करते हो क्या?”

    ReplyDelete
  62. एक बार जरूर पढे।एक औरत थी, जो अंधी थी,जिसके कारण उसके बेटे को स्कूलमें बच्चे चिढाते थे,कि अंधी का बेटा आ गया,हर बात पर उसे ये शब्द सुननेको मिलता था कि "अन्धी का बेटा" .इसलिए वो अपनी माँ सेचिडता था . उसे कही भी अपनेसाथ लेकर जाने मेंहिचकता था उसे नापसंदकरता था.उसकी माँ ने उसे पढ़ाया और उसेइस लायकबना दिया की वो अपने पैरो परखड़ा हो सके. लेकिन जबवो बड़ा आदमी बनगया तो अपनी माँ को छोड़अलग रहने लगा . एक दिन एकबूढी औरत उसके घरआई और गार्ड सेबोली मुझे तुम्हारे साहब सेमिलना है जब गार्ड ने अपनेमालिक से बोल तो मालिक नेकहा कि बोल दो मै अभी घर परनही हूँ.गार्ड ने जबबुढिया सेबोला कि वो अभी नही हैतो वो वहा से चली गयी .थोड़ी देर बाद जबलड़का अपनी कार से ऑफिस केलिए जा रहा होता हैतो देखता है कि सामने बहुत भीड़लगी है और जानने के लिएकि वहा क्यों भीड़ लगी है वहवहा गया तो देखा उसकी माँ वहा मरी पड़ी थीउसने देखा की उसकी मुट्ठी में कुछहै उसने जबमुट्ठी खोली तो देखा की एकलेटर जिसमे यहलिखा थाकि बेटा जब तूछोटा था तो खेलते वक़्ततेरी आँख में सरिया धंसगयी थी और तूअँधा हो गया था तो मैंने तुम्हेअपनी आँखे दे दी थी.इतना पढ़ कर लड़का जोर-जोर सेरोने लगा मगर अब कुछ कर लेउसकी माँ उसकेपास नही आसकती थी |दोस्तों वक़्त रहतेही लोगो की वैल्यूकरना सीखोमाँ-बाप का कर्ज हमकभी नही चूका सकत: हमारी प्यास का अंदाज़ भी अलगहै दोस्तों,कभी समंदर को ठुकरा देते है,तो कभी आंसू तक पी जाते है....!!!!"बैठना भाइयों के बीच, चाहे "बैर"ही क्योंना होऔर खाना माँ के हाथो का, चाहे"ज़हर" ही क्यों ना हो

    ReplyDelete
  63. Hiralal gupta teli hai,sala kutta aur kamina.

    ReplyDelete
  64. Hum jaise dukhi logon ko sala madarchod paresan kar raha hai,jab bhagwan ka kahar padega tab pata chalega.

    ReplyDelete
  65. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  66. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  67. जब कोई काम न्याय और नियम के विपरीत किया जाता हैतो उसका परिणाम खौफनाक होता हैजनियर कानून के विपरीतsm कानून के विपरीतअब खेलोकोर्ट कोर्टडेट डेटजूनियर पर तो पूरे 29000स्टे लगने जा रहैऔर अभी नकल माफियाओ के दुश्मन पाठक कि रिट तो बाकीहै
    जय उत्तर प्रदेश सरकार

    ReplyDelete
  68. डाईट प्राचार्य जानते हैं कि सरकार बेमन से भरती कर रही है ।इसीलिए वो भी गम्भीर नही हैं । आराम आराम से फीडिंग कर रहे हैं । जो काम होना चाहिए 10दिन में , उसे पूरा करने में एक महीना लगा रहे हैं ।और सचिव की मंशा तो देखोजब हमारा टीईटी रोल नंबर पुराने फार्मों से लिया जा रहा है तो इन प्रत्यावेदन का मतलब क्या था।इनमें भरा गया हमारे द्वारा डाटा , उसका मतलब क्यारहा , वो तो गलत का गलत ही रह जायेगा ।यह सब तभी क्यों नही हुआ जब जून भर फीडिंग चली , तब टीईटी रोल नंबर क्यों छोड दिया गया।मतलब बिल्कुल साफ है।कि सरकार भरती में जितनी देरी कर सकती है वो करेगीजब तक सरकार और सरकारी नुमाइन्दे कन्टेम्ट के चक्कर में नपेंगे नही , तब तक यह मान लो , ये रोज नया गुल खिलायेंगे और हमें मूर्ख बनायेंगे ।

    ReplyDelete
  69. फिलहाल अभी के वास्तविक डाटा फीडिंग में 30 डाईट बिल्कुल अपना काम करा चुकीं हैं । बाकी अपना कर रहीं है। अब मानकर चलो कि यह फीडिंग 18 से 20 अगस्त तक ही पूरी होगी इसके पश्चात् डाटा एससीइआरटी जायेगा ,फिर एनआईसी लोड करके साफ्टवेयर कम्पलीट करेगा । ऐसा हो तो एक दिन में ही सकता है । पर जानबूझकर 5 दिन लगाये जायेंगे ।संशोधित शासनादेश फीडिंग पूरी होते ही जारी होगा ।जिसमें मेरिट प्रदर्शन अगस्त माह तथा काउसिंलिंगकी योजना या तो बिल्कुल ही अगस्त के अन्त तक या फिर सितम्बर के पहले हफ्ते में बतायी जायेगी । ऐसा मुझे लगता है।

    ReplyDelete
  70. यह सब जो मैंने कहा वह तभी होगा जब फीडिंग 20 तक पूरी हो पायेगीकहीं अगस्त भर फीडिंग ही होती रही तोफिर आप जानते हैं , बताने की जरूरत नहीकपिलदेव , जो कि हाईकोर्ट में फिर से बैड पार्ट को अलग करने की याचिका लगाने जा रहे हैं । इन पर टीईटी के एक बडे नेता कहते हैं कि मामला गम्भीर होसकता है। दूसरे विख्यात नेता कहते हैं कि इससे कुछ नही होगा ।पहले यही लोग तय कर लें कि लोगों को क्या बताना है फिर हम तक अपनी बात पंहुचाये ।

    ReplyDelete
  71. नेताओँ में एक नेता तो मुझे ऐसा दिखा जो फीडिंग कराने के लिये हर डाईट पर दौड लगा रहा है । और हर जगह जा जाकर स्थिति सुलझवाने की कोशिश कर रहा हैऔर कुछ एस सी ई आर टी जाते हैं । बढिया चाय नाश्ता वहाँ मिलता है। और वहाँ यस सर , जी सर कहकर चले आते हैं । और इतने में प्रदेश के हीरो बन जाते हैं । अगर ये हमारे हितैशी हैं तो इन्होंने उन्हीं एससीईआरटी निदेशक से आंखें तरेर कर क्यों नही कहाकि डाटा फीडिंग अगर समय से नही हो पायी तो यहीं आत्मदाह कर लेंगे ।मगर नही , इन्होंने तो पहले वाला आन्दोलन भी स्थगित करा दिया ।कन्टेम्न्ट के लिये चन्दा मांगा जा रहा है , ठीक है , मिलेगापर अब यह वादा चाहिए कि इनका वकील कोर्ट में जाकर साफ साफ कहेगा कि सरकार भरती नही कर रही । तीन बार आवेदन के नाम पर लूटा भी खूब । आपके आदेश की कोई वैल्यू नही सरकार समझती । और अब आप अपने अन्डर मेंकमेटी बनाकर भरती कराईये और सम्बन्धित अधिकारियों को जेल भेजिये तथा मुख्यमंत्री के नाम सख्त आदेश जारी करें ।तभी हम चन्दा देंगे , जो कि हम तीन साल से बिना पूछे देते आ रहे हैं ।

    ReplyDelete
  72. DIET Patni k prachaary mahodaykitne seedhe....!!!!!.Jo bhi inhe kaha gya, haan me haan milaate rhe. Poochhne par btaya ki ye parso tak feeding ka kaam nipta lenge lekin jab inhe btaya gya ki yehan to maatr 42000 k lagbhag hi feeding hui hai to feeding prabhaari (office me hi baithe the)ne btaya ki feeding ka kaam 17 tak poora karke 18 tak data S.C.E.R.T ko uplabdh kra diya jaayega...Lga hi nhi ki inhe humaari bharti ki jaldi hai, S.C k order ki fiqra hai..Inki susti ko dekhkar kaha bhi ki hum feeding mesahyog karne ke liye taiyaar hain lekin ye aur feeding prabhaari kahne lge ki iski koi zroorat nhi hai...Mayawati ji jaisa koi kadak C.M hota to ye hi wo adhikaari hote jo iss naatak ko kbhi ka khatm kardete.

    ReplyDelete
  73. ek caveat jo UPTET MORCHE dwara Kapil ke khilaf 12 August ko hi dakhil kar di gayi hai . Atah ab is Kapil ke khilaf ham do do haath karne ko taiyar hai . @ Bhai Bhadohi distt ka kaam pura hogaya hai aur data aaj evening tak SCERT bhej diya jayega. @Bhai एटा से प्राप्त सूचना के अनुसार Eta ke kaam ne रावलपिण्डी एक्सप्रेस ki raftar le li hai aur aaj raat me hi kaam pura ho jayega , saath hi कासगंज ka kaam teebra gati se suru ho gaya hai jo 16 tak sure pura ho jayega @Bhai kal hamne Farrukhabad ke kaam ka jayja liya to paya ki kal tak kaam pura ho jayega .@ Bhai hame viswas hai ki17 August tak sab jagah ka data pura ho jayega @Bhai agar 24 August tak hamara cut off /rank jari nahi hoti to 25 August se कन्टेम्प्ट ki karvahi shuru kar di jayegi.
    JAI TET MERIT JAI TET MORCHA

    ReplyDelete
  74. आज हम लोगो की लखनऊ टीम (गणेश दीक्षित्, अरुणेन्द्र प्रताप सिह्, रोहित शुक्ला, रिषी देव्,डा राजीव शर्मा, मो मोअज्जम आदी लोग )एस सी आरटी डायरेक्टर श्री सर्वेन्द्र विक्रम जी से मिली । डायरेक्टर ने स्पष्ट रूप से हम लोगो को बताया कीलगभग ४५ जिलो का डाटा १२ बजे तक हमारे पास आ चुका है शाम तक ईमेल चेक करने के बाद इसकी सख्या और बढ जायेगी । और जिन जिलो के डाटा रह जायेगा वह कल अवकाश होने के कारण १६ अगस्त तक हर हाल मे आ जायेगा और १९ अगस्त को काउसिलिग शेड्यूल जारी करादेगे जिसमे २५ अगस्त से आपकी काउसिलिग हर हाल मे शुरू हो जायेगी ।अत्: आप लोग अब डाइट पर दबाव बढाने के बजाय अपनी काउसिलिग की तैयारी कीजिये ।दोस्तो ,२५ से काउसिलिग शुरू करने का अश्वासन कल सचिव हीरा लाल ने दिया था ।

    ReplyDelete
  75. दोस्तो, वह दिन जिसका हमे वर्षो से इन्तजार था उसका स्वागत हम लोग सम्मान पूर्वक खुशनुमा माहौल मे करे ।साथियो, आज कुक्ष देर पहले जो एस के पाठक जी की जो पोस्ट आयी है वह शायद हम लोगो के बीच मे सवाद हीनता का परिणाम है वरना पाठक जी ऐसी निराशा जनक बाते शेयर करने के आदी नही है ।दोस्तो मैने खुद अनिल वर्मा अवनीश यादव आदी लोगो से कन्टेम्प्ट के मामले को लेकर आगामी जन्माष्टमी के बाद किसी भी दिन लखनऊ मे एक प्रदेश स्तरीय मीटिग बुलाने के लिये कहा है । क्यो कि सगठन का उद्देश्य तब तक पूरा नही होता जब तक की ७२८२५ सीटो मे अन्तिम अभ्यर्थी नौकरी ज्वाइन नही कर लेता ।
    "सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाये"
    धन्यवाद,
    जै हिन्द
    जै टी ई टी

    ReplyDelete
  76. जूनियर भर्ती अपडेट,,
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    जूनियर भर्ती पर एक और स्थगन आदेश, अब भर्ती दोहरेस्थगन आदेश की काली छाया में आ चुकी है, अगली तारीख एक सितम्बर लगी है, शायद ये तारीख जूनियर कोब्लैक के गर्त में ले जा सकती है,देवेन्द्र यादव से हुई वार्ता के आधार पर, मोर्चे के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र के बाद भी प्रयासरत दवेन्द्र यादव ने आज काफी प्रयास किया कि स्थगन ना मिले, लेकिन आर्थिक और मानसिक स्तिथि को देखते हुए पर्याप्त वकील ना कर पाना एक अभिशाप बन गया है, और भर्ती पर स्थगन हो गया,, क्योंकि अब जूनियर भर्ती के होने की समभावना को विराम लग चुका है, या तो बहुत लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा या फिर ईश्वर आधीन रहकर बैठ जाना होगा, दोहरे स्थगन में आई इस भर्ती को बचा पाना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में अकेले देवेन्द्र यादव ही क्या करेंगे, सरकार द्वारा समर्थित रीटो की भरमार और ऊपर से उन लोगो को आर्थिक परेशानी भी नही है, सब सरकार द्वारा प्रायोजित है,,, तो फिर कैसे कोई इनसे लड़े, जो भर्ती चल रही है, वो कोर्ट में उलझी है, और कुछ चल ही नही पा रही, लेकिन जो होनी थी वो तो बिना चले ही पूरा हो चुकी है, इस बात को समझना होगा,,

    ReplyDelete
  77. BIG NEWS FROM HIGH COURT>>>>
    junior bharti me counseling par v rok..Acording to high court wakil kshetresh chandra shukla...Aaj v.k shukla ki bench me 15 va sansodhan radd hone ke wavjud jrt ki ho rahi bharti par court ne lgaya rok..Larger bench ke wetage dene ki aniwaryta ke aadesh ke maddenajar judge v.k shukla ne lgayi rok..Next date par hoti rahegi bahas..
    Filhal rok se 3rd counseling par sankat ke badal..
    thanx

    ReplyDelete
  78. !!..Breakup Story..!!
    !
    !
    !
    !
    !
    Girl : Hi Baby ...
    Boy : Hi My lovely ...(Sending failed)
    Girl : Are you here?
    Boy : Yes Yes im here(sending failed)
    Girl : Are you ignoring me or what!!!
    Boy : Honey im not... Im right here...(Sending failed)
    She: It's over; dont you ever talk to me again!
    Him : Damn ! Go to hell ( Message sent )

    ReplyDelete
  79. hello friends
    i think you are not going to mind today's event in h c. i think i didn't do any harm to anyone when i held junior vacancies to be unsafe....!
    !
    !
    junior par kuch bhai log sahi jankari ke abhav maipromotion na hona bharti na hone ki wajah batarahe hai.kya promotion hone par sahi counter lag jayega.junior ke samne 2pramukh legal adchne hai jojunior ke aavedak ko sakoon se jeene nahi degi.pehli bat to junior bharti hona muskil hai dusri batyeh ki niyukti hone par bhi niyukti isthir rehne kikoi guarantee nahi hai. bhai mai junior virodhi nahihu jo sahi hai batane ka prayash kar raha hu..........
    pehli problem govt dwra matra junior science/maths ke liye sidhi bharti ka kiya jane walasansodhan hai jo pakspatpurna hai wa sanvidhanke maulik adhikar(samantake adhikar)ka hanankarta hai. atah ise kabhi bhi court dwra ultra vires(asanwaidhanik)ghoshit kiya ja sakta hai.dusari problem govt dwra ncte guidelines kopurnarup se anusaran na karne par utpann hui isiguideline ki vyakhya Allahabad h c ki larger benchbhi kar chuki hai ki koi bhi niyukti prakriya binatet bharank ke nahi ho sakti. isi order ko basebanakar up basic niymawali ka 15wa sansodhanh c radd kar chuka hai.......
    yeh bharti bhi bina tet bharank ke niymawli par horahi hai to kis had tak surakshit hai ap iskaanuman laga skate. justice ambwani, shahi, wabaghel ji ne spast kiya hai..........
    We wish to clarify that the binding effect of thenotifications and the guidelines is such that theweightage which is contemplated under theguidelines dated 11th February, 2011 cannot beignored.
    Thu ·
    Privacy: Only Me

    ReplyDelete
  80. शिक्षा मित्र और उनके नेता केस की सुनवाई ना हो पाने पर खुश होते हैं और उनके विरोधी दुखी जबकि होना ठीक इसका उल्टा चाहिए ....... शिक्षा मित्रों पर टेट लगना निश्चित है और अगला टेट दिसंबर में होना है ,,,, यदि आज ही केस का फैसला हो जाता तो शिक्षा मित्रों को टेट की तैयारी के लिए 3-4 महीने का समय मिल जाता लेकिन चीफ जस्टिस जी संभवतः शिक्षा मित्रों की त्वरित अध्ययन करने की क्षमता की परीक्षा लेने की सौगंध खाए हुए लग रहे हैं ...... सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि बी एड+टेट पास लोग शिक्षा मित्रों के मामले में टेंशन ना लें क्योंकि sm पर टेट लगने के बावजूद भी prt में बी एड वालों की सिर्फ 72825 पदों पर ही भर्तीहोगी ,,,,

    ReplyDelete
  81. कुछ लोग अवमानना के नाम पर भय का व्यापार शुरू करने की नियत से यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि सरकार 72825 की भर्ती नही करेगी ,,,, उन नादानों को बता दो कि जब तक बेसिक शिक्षा नियमावली से 15th संशोधन की विदाई नही हो जाती और 12 संशोधन पुनर्स्थापित नही हो जाता तब तक परिषदीय स्कूलों में भर्ती के लिए ना तो कोई नया विज्ञापन आ सकता है और ना ही पूर्व में जारी हो चुके किसी विज्ञापनका संशोधित विज्ञापन ,,,,

    ReplyDelete
  82. उर्दू भर्ती में नए डिप्लोमा जोड़े जाने के बाद आये संशोधित विज्ञापन को हाई कोर्ट द्वारा जमींदोज किये जाने के बाद से कोई उर्दू वालों का पुर्साहाल नही है ,,5000 btc+टेट पास लोगों के लिए भी विज्ञापन निकालना है और यह बिना नियमावली बदले सम्भव नहीं ,,, भूषण और दत्तू साहब ने 72825 की भर्ती ना करने का कोई विकल्प छोड़ा ही नही है ....

    ReplyDelete
  83. एस के पाठक को चाहिए कि अवमानना के बारे में दूसरों को सोचने का मौका दें और अपनी वेटेज वाली याचिका में खरे साहब की रुचि जगाने पर ध्यान दें जिससे prt की काउंसिलिंग का रास्ता साफ़ हो ,,, जब तकजूनियर रद्द नही होगी तब तक prt शुरू नही हो सकती क्योंकि यह संभव ही नही है कि जूनियर के मामले मेंलार्जर बेंच का वेटेज की अनिवार्यता सम्बन्धी डायरेक्शन लागू ना हो और prt में हो .....

    ReplyDelete
  84. असली स्टे तो अब लगा है।
    अब जूनियरकी भर्ती बस एक मजाक बन कर रह गई है।जो हुआ बहुत अच्छा हुआ। अगर सिर्फ अपनेक्षणिक फायदे के लिए आप गलत का साथ देंगेतो थोड़ी सी झूठी खुशी के बाद रोने के सिवायकुछ नहीं बचता।

    ReplyDelete
  85. हम टेट मेरिट वाले संघर्ष किये और कर रहे हैंपरेशान भी है लेकिन पराजित नहीं, क्योंकि सचकभी पराजित नहीं हो सकता।कुछ एकडमिक के दलाल सिर्फ मूर्ख बनाने केलिए केस केस खेलते हैं।लेकिन मैं एक बात आप लोगों को याददिला देना चाहता हूँ एकडमिक मेरिट ने आज तककिसी कोर्ट में टेट मेरिट को पराजितनहीं किया है।हमारी भर्ती पर भी जब स्टेलगा था तो वो एकडमिक की वजह सेनहीं बल्कि तकनीकी कारणों से लगा था।एक के बाद एक केस में एकडमिक की हार ने यहसाबित कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश मेंएकडमिक आधार पर कोईभर्ती नहीं होगी हाँ सरकार आप लोगों का दिलबहलाने के लिए काउंसलिंग जरूर कराती रहेगी।तीन-तीन स्टे से घिरा हुआ ये काउंसलिंगका क्या होगा अब बताने की कोईआवश्यकता नहीं। जहाँ तक सरकार के रुखका सवाल है वो तो सबसे आसान वाले स्टेको हटवाने के लिए भी गंभीर नहीं है, आज के स्टेका जवाब तो सरकार के पास कई सालों सेनहीं है अब कहाँ से मिल जाएगा।तो अब एकडमिक आधार पर जूनियरभर्ती की कहानी आज से हमेशा हमेशा के लिएसमाप्त।

    ReplyDelete
  86. 1) aaj fir hamare pradesh adhyax ganesh dixit ji lucknow me scert nideshak se mile aur counseling ke bare me jankari li to unhone btaya 19 august din mangalwar ko counseling ka karykram(schedule) jari kar diya jayega..aur 25 august monday se counseling start kar di jayegi..2) dosto jin 5 ya 7 diet ki feeding avi nai ho payi hai wo 1 ya 2 din me purn kar lege..3) dosto 19 ko agar counseling ka schedule( karykram) jari nai hota to fir contempt of court ke bare me nirnay liya jayega..4) dosto aaj jrt me jo case thi usme counseling par stay nai huwa hai..niyukti par stay hai .next date 1 septmeber lgi hai.4) aaj c.j ki court me ganga pradushan se judi ek janhit yachika ne jyada time le liya isliye siksha mitro ka case take up nahi huwa...next date 21 august5) dosto apni counseling ki taiyari kare kyuki 25 august se counseling ke chance badh gye hai..lagbhag 65 se 70 dist ki feeding puri ho chuki hai..Ku6 5 ya 7 bache hai jo ek ya 2 din purn kar lege..
    thanx.

    ReplyDelete
  87. कोर्ट केदावं पेंच और मार झेल रही गणित विज्ञानंकी भर्ती के लिए एक खुशखबरी। श्री हीरा लालगुप्ता जी ने तीसरी counslling के आदेशजारी कर दिए है। ये counslling 19 & 20अगस्त को होगी। खास बात पत्र में ये हैकि कितने गुना condidate बुलाने है,इसका जिक्र पत्र में नही है। जैसा कि पूर्व सेही आप परिचित है कि खामियाँ करनेकी पुरानी परम्परा है। साथ ही प्रथम औरद्वितया counslling में कुल 9500 पद भरेहै। इसी क्रम में लगभग 19800पदों परcounslling की जाएगी।

    ReplyDelete
  88. A man dies..!

    !
    !

    In heaven he sees a large Wall full of Clocks.
    He asks angel: "Wht r these4?".
    Angel ansr: "These r Lie Clocks, evry person has lie clock! Wnevr u lie on earth, clock moves.".
    D man points 2wrds a clock n asks: Whose clock is this?.
    Angel says: its Mother Teresa 's. It never moved, showing thatshe never told lie..
    The man asks: Where is Indian Politician's clock?..Angel replies: That's in our office...we use it as,!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    TABLE FAN ! ! ! ! ! !

    ReplyDelete
  89. दि.07/07/2014 को उ० प्र० सरकार टाइम एक्सटेंसनअप्लिकेसन पर सुनवाई करते हुए मा० सुप्रीम कोर्ट ने जो 72825 प्रा०शि० की नियुक्ति के लिए जो समय सीमा तय की थी, उसमे 15-दिन और शेष हैं. सरकार ने सोची-समझी रणनीति के तहत प्रत्यावेदन में ही अधिकांश समय बरवाद कर दिया, जबकि प्रत्यावेदन की कोई आवश्यकता ही नहीं थी क्योंकि टेट रोल न० को फीड करने के लिए हमारे मूल आवेदन ही पर्याप्त थे अर्थात हमारे मूल आवेदन में टेट मार्क्स को छोड़करसभी सूचनाएं सम्पूर्ण रूप से वर्णित थी.

    ReplyDelete
  90. 25/03/2014 के सुप्रीमकोर्ट के आदेश पश्चात् 72825 प्रा०शि० की भर्ती करना उ०प्र० सरकार की मज़बूरी है, जबकि अधिकाधिक समय बरवाद करना एक उद्देश्य भी..!

    ReplyDelete
  91. जैसाकि प्रदेश के सम्मानीय सक्रिय TETIANS द्वारा विभिन्न जनपदों एवं SCERT से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि लगभग 40-45 डाइट्स का डाटाSCERT को प्राप्त हो चुका है जिसका हमारे पास कोईसाक्ष्य नहीं है साथ ही साथ ये सूचनाएं भी प्राप्त हो रही हैं की इनमे से कई डाइट्स का डाटा अपूर्ण भी है क्योंकि कई जनपदों ने केवल प्रत्यावेदन से ही टेट रोल न० फीड करके SCERT को डाटा भेज दिया है, जबकि कुल प्रत्यावेदन की संख्या, मूल आवेदन की कुल संख्या से बहुत कम है इसी परिपेक्ष्य में SCERT ने 12/08/2014 को दुबारा सर्कुलर जारी कर सभी डाइट्स को मूल आवेदन से टेट रोल न० फीड करने आदेश दिया है साथ ही इसकी क्या गारन्टी है कि टेट रोल न० की फीडिंग 100% सही होगी, क्या प्रत्यावेदन-प्रत्यावेदन का खेल खेलना चाह रही है ये धूर्त सरकार..???

    ReplyDelete
  92. उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए अब टी०ई०टी० मोर्चा के पास सबसे उपयुक्त एक ही विकल्प CONTEMPT OF COURT है, क्योंकि मा० सुप्रीमकोर्ट का ही भय है कि सरकार 72825 प्रा०शि० की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को मजबूर हुई है भले ही जानबूझकर देरी करते हुए..!उ०प्र० टी०ई०टी० मोर्चा ने वर्तमान में उत्पन्न हालातों पर विचार-विमर्श कर 20/08/2014, दिन बुधवार, समय सुबह 10-बजे, स्थान SCERT GROUND में एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आवाह्न किया है. मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर आपसी सहमति से निर्णय किया जाना है......1. CONTEMPT OF COURT2. आगामी संभावित आन्दोलन की रणनीति3. SCERT एवं बेसिक शिक्षा सचिव को 31/08/2014 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने सम्बन्धी ज्ञापन सौपना,उ०प्र० टी०ई०टी० मोर्चा के सभी सम्मानित, सक्रीय एवं जुझारू जिलाध्यक्षों/ प्रतिनिधियों और सदस्यों की उपस्थिति प्राथनीय है.
    धन्यवाद
    उ०प्र० टी०ई०टी संघर्ष मोर्चा.

    ReplyDelete
  93. saathiyon, aaj hum sabhi ke liye badi khuskhabri he ki aaj scert director s.v. singh se varta hui jisme unhhone 25 aug. se coun. suru karne ka dawa karte hue aswast kiya he.....unhone suchit kiya ki 16 ki morn. ko 100% data nic ko mil jayega kal 15 ka holiday he so kaam band rahega.....nic 7 din ke baad data taiyar karke scert ko handover ker dega....19 aug. ko humaari bharti ka schedule jaari hoga......isse pahle mai nic per jayja lene gaya vahan bhi humaari bharti ka kaam jordari se suru ho gaya he,nic ne bataya ki agale 7 din me data scert ko prepare karke de diya jayega.......mitron,humari mehnat aur sangharsh ka pratifal milne jaa raha he.....ab celebration ka time aayega.......aap vijeta hien.....

    ReplyDelete
  94. aaj humare sahyogi s.k. pathak ne apni post ke dwara apne ekagrta aur jujharupan ko dikhaya he,aap sabhi ko unhi ki tarah sajag aur active hona hoga jabtak ki hume salary nahi milti he......aap sabhi ke prayash aur sangharsh ka bhagwan sakshi he......aap saacche hien so aap jeete.....kyonki saty aur nyay ki jeet atal he.......sabhi log counceling ki taiyari karen.......nakaratmk vicharon se door rahker satrk rahien.......jai tet,jai hind

    ReplyDelete
  95. BREAKING NEWS★
    !
    !
    !
    !
    Bdhaai ho....!!!!!..
    !
    !
    !
    ! :-)
    Vry-vry breaking news,....
    !
    !
    !
    Kuchh der pahle S.C.E.R.Tdirector S.V. Singh ji se Ganeshbhaai aadi ne mulakat ki tounhone 19 Aug ko humaraschedule jaari karne aur 25 secounselling shuru hone kapoora-poora aashwasan diya...

    ReplyDelete
  96. aj alld high court me2ghatnakram huye jinse ham ya to pratyaksh yaapratyaksh rup se jude hai.sabse pahle ham jnr bhartiki bat karte hai.aj 40034yogesh sharma &athrs vs upstate pe bahas huyi jisme yachi ka kahna hai ki jnrbharti se sambandhit rule asambaidhanik hai aur uskepadonnati ke hit ko prabhavit karti tatha jis sansodhanke tahat I rule ko sthapit kiya gaya hai vo sansodan bhiasambaidhanik ghosit ho chuka hai.yachi ke adv ktarko se cort bhi sahmat dikhi aur state se javabdakhilkarne ko kahte huye 1sep ki date laga di.halaki isbharti me niyukti dene pahle hi rok lagi huyi hai.

    ReplyDelete
  97. dusri ghatna sikshamitro ko lekar thi jisme ki jaisapurvanuman tha ki aj bhi uspe sunvai sambhav nahi haivai hua aur aage bhi sunvai k aasar nahi hai.kyoki jispeakar se is mamle ki pairvi chal rahi usase to ye pratithota hai ki logo ne ya to sm k sath koi gupt samjhautkar liya hai ya prabhavi pairvi nahi kar pa rahe hai yakuchh aur hi mamla hai.

    ReplyDelete
  98. hame vo din bhi yad aata hai ki jb yadav kapildev ji nehamari bharti prakriya pe sthagan ades le liya tha tbbhi hamare kuchh mitra hame 6-7mahine tk ye kah kbhramit kiye huye the ham third party ban chukehailekin vastvikta kuchh aur thi jo ap sb bhalibhati jantehai.baharhal jo bhi ho hame ye nahi bhulna chahiye ki jb tkapne dusman ki nak me dam kiye rahenge tb tk vo yadihamari bat nahi manega to apne man ki kar bhi nahipayega aur hua bhi vahi hai jb tk ye gvt ek bhi bhartinahi kar pa rahi thi tb tk bahut bechain thi hame bhiuski bechaini dekh k maja aa raha tha.abhi bhi vaqt haism k mamle ko gambhirta se liya jaye nahi to diet-2chakkar laga k rajniti to ki ja sakti hai lekin apni bhartinahi.kuchh logo ne yadav kapildev lal bahadur ko bahutbada haua bana rakkha hai.mai ap sabhi mitro koyeasvast kar dena chahta hu jo hasra inka sc me huausase bhi bura hoga is high court me.aisa nahi hai kikapildev ji ko ham dhyan me nahi rakkhe huye hai.jbinko sc me javab diya ja sakta to hc me maqul javabsiya jayega ska pratyaksh praman sc ki pichhli date hai.
    jai tet Good night

    ReplyDelete
  99. An American decided to write a book about famous churches around the World.




    So he bought a plane ticket and took a trip to China.


    On his first day he was inside a church taking photographs when he Noticed a golden telephone mounted on the wall with a sign that read '$10,000 per call'.







    The American, being intrigued, asked a priest who was strolling by what The telephone was used for.








    The priest replied that it was a direct line to heaven and that for $10,000 you could talk to God.







    The American thanked the priest and went along his way.




    Next stop was in Japan. There, at a very large cathedral, he saw the Same golden telephone with the same sign under it.







    He wondered if this was the same kind of telephone he saw in China and
    He asked a nearby nun what its purpose was.


    She told him that it was a direct line to heaven and that for $10,000
    He Could talk to God.




    ' O.K., thank you,' said the American.



    He then traveled to Pakistan, Srilanka, Russia, Germany and France ...



    In every church he saw the same golden telephone with the same '$10,000 Per call' sign under it.
    The American, upon leaving Vermont decided to travel to up to India to See if Indians had the same phone.



    He arrived in India , and again, in the first church he entered, there
    Was the same golden telephone, but this time the sign under it read

    'One
    Rupee per call.'



    The American was surprised so he asked the priest about the sign.
    'Father, I've traveled all over World and I've seen this same golden Telephone in many churches. I'm told that it is a direct line to Heaven, But in the US the price was $10,000 per call.







    Why is it so cheap here?'










    Readers, it is your turn........ Think .....before you scroll down...



    .............. ......... ......... .......... ............ ......













    .............. .......... ......... ......... ........... ......










    The priest smiled and answered, 'You're in India now, Son - it's a Local Call'.
    This is the only heaven on the Earth.




    KEEP SMILING



    If you are proud to be an Indian pass this on!!!

    Enjoy
    Happy independence day in advance

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।