/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, September 11, 2014

72825 Shikshkon Kee Dusree Counseling 22 September Se

72825 Shikshkon Kee Dusree Counseling 22 September Se

29334 Jnr Science Math kee Counseling 19-20 September Ko


News Sabhaar : Hindusta Paper (11.09.2014)

68 comments:

  1. Mү Ļσvεℓү ƒяιεηđs
    Hαvε Ä βεαυтιғυL Tιмε

    ReplyDelete
  2. Heart Touching Story!
    !
    !
    !
    !
    A 5 Yrs Old Boy Went To A Pharmacy And Asked The Pharmacist..
    "This Is The 0nly Money I Have, Can I Buy Miracles..?"
    The Pharmacist Confused With What The Boy Asked And Said..
    "Why Do You Need Miracles For..?"
    The Boy Replied... Because The Doctor Said That "0nly Miracles Can Save My Mom."

    ReplyDelete
  3. Thanku sir......
    Bt beautiful time to jib milne k baad hi hoga

    ReplyDelete
  4. किसी भी युद्ध के विजेताओं की एक ही नियति है,,,
    सामने विजय पताका और पीछे क्षत विक्षत शवों का ढेर और गंभीर रूप से घायलों का हुजूम ,,,,
    टेट मेरिट जारी होते ही टेट मेरिट बनाम गुणांक विवाद का औपचारिक समापन हो गया ,,
    उसी के साथ यह भी लगभग स्पष्ट हो गया
    कि किसका चयन होगा और किसका नहीं

    ReplyDelete
  5. ⛔ CAUTION : ⛔
    If your wife uses dual sim phone,
    save both the number under one name : "WIFE" ..
    Never save it as
    "wife 1" and "wife 2"...
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    : from a Hospitalised Husband...

    ReplyDelete
  6. "Nahi Darta Main Kaanton Se,
    Magar Phoolon Se Darta Hoon.
    Chubhan De Jayen Jo Dil Ko,
    Main Un Baaton Se Darta Hoon.
    Mujhay To Neend Bhi Achi Nahi Lagti Haqiqat Mein,
    Dikhayen Khwab Jo Jhootay,
    Main Un Neendon Se Darta Hoon.
    Mana Ki Hoon Nahi Qayal,
    Mohabbat Hai Mujhay Sab Se,
    Jo Dil Main Dhokha Rakhtay Hain,
    Main Un Apnon Se Darta Hoon.
    Mujhay Ehsaas Hai Sab Ka,
    Main Sab Ke Kaam Aata Hoon,
    Magar Jo Kinara Rakhtay Hain,
    Main Un Rishtoon Se Darta Hoon.
    Main Banda Hoon Khuda Ka Aur
    Khuda Ka Khouf Hai YARO,
    Jo Dartay Hi Nahi RAB Se,
    Main Un Bandon Se Darta Hoon..!!

    ReplyDelete
  7. 29334 proffeshnial me inter art & commerce agri home science vale to science & maths me nahi aa skate h. ?

    ReplyDelete
  8. second consiling me kitna merit jayaga

    ReplyDelete
  9. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  10. कपिलदेव को टेट मेरिट काउंसलिंग शुरू होने की ख़ुशी में गधा गिफ्ट
    करना है समझ में नहीं आ रहा कि गधे के नाम पर चंदे
    की वसूली के लिए किसका ac no दिया जाए ..... आप ही कुछ
    सुझाव दो ...

    ReplyDelete
  11. भारत और इंडिया में अंतर.....
    भारत में गॉंव है, गली है, चौबारा है.
    इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.
    भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.
    इंडिया में फ्लैट और मकान है.
    भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.
    इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.
    भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.
    इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.
    भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.
    इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बोटल है.
    भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.
    इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.
    भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.
    इंडिया में खतरनाक विस्की, कोक, पेप्सी है.
    भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.
    इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.
    भारत में कथडी है, खटिया है, खर्राटे हैं.
    इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.
    भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.
    इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.
    भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है.
    इंडिया में डान्स है, पॉप है, आईटम है.
    भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.
    इंडिया में सब के सब कजन है.
    भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.
    इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.
    भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.
    इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.
    भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.
    इंडिया में एक अंग्रेजी एक बडबोली है.
    भारत सीधा है, सहज है, सरल है.
    इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.
    भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.
    इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.
    क्योंकि …
    भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.
    इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है..

    ReplyDelete
  12. भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह
    (India's eastern coastal ports)
    * Trick ---> "AaP Ka CcTV"
    1. A -Annor------------(TAMILNADU)
    2. P- Paradwip-----------(ODDISA)
    3. K- Kolkata-------------(KOLKATA)
    4. C- Chennai---------(TAMILNADU)
    5. T- Tuticorin--------(TAMILNADU)
    6. V- Vishakhapatnam--- (A.P)


    भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह


    (India's western costal ports)
    Trick ---> "MAMU KO KAM(कम)
    NAHAO"
    1. MA--Marmagoa (GOA)
    2. MU--Mumbai (MUMBAI)
    3. KO--Kocchi (KERALA)
    4. KA-- Kandla (GUJRAT)
    5. M-- Mangalor (KARNATAKA)
    6. NAHAO--Nahanshewa (MAHARASHTRA)

    ReplyDelete
  13. कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
    यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?

    ReplyDelete
  14. प्रेम देने का आनंद इतना रसमय है कि
    उसे कौन ग्रहण कर रहा है
    यह महत्त्वपूर्ण नहीं रहता|

    ReplyDelete
  15. सभी टेट भाईयो एवं बहनो से एक अनुरोध है,
    बहुत जल्द ही हम सब लोग प्राइमरी टीचर बन जाएंगे.
    जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि समाज मे इस पद की गरिमा बहुत अच्छी नही है,
    महिला टीचर स्कूल मे स्वेटर बुनते हुए पायी जाती है तो पुरुष टीचर भी बहुत सम्मान हासिल नही कर पाए है.
    पर अब हम ऐसा नही होने देंगे.
    पहली बार एक eligibility test के द्वारा योग्य टीचर्स तैनात हो रहे है.
    हमने टेट मे अपनी योग्यता दिखाई तो जरूरत पडने पर हमारे साथियो ने कोर्ट मे भी अपनी योग्यता प्रमाणित किया.
    तो एक अनुरोध है कि लडाई आगे भी जारी रहे.
    हम नौकरी भी पूरे सम्मान के साथ करना चाहते है.
    इसके लिए हमे अपने पहनावे, रहन सहन तथा इमानदार कार्यशैली के साथ साथ नयी नयी टेक्नालॉजी से लगातार अपडेट रहना होगा,
    बनारस मे हम कुछ साथियो ने तय किया है कि हम सुविधाओ के लिए सरकार पर निर्भर नही रहेंगे, हम जरूरत पडने पर अपने लिए प्रोजेक्टर भी खरीदेंगे.
    स्कूल का माहौल स्वस्थ, रोचक, और एडवांस रखेंगे.
    हम पारम्परिक नौकरी नही करेंगे, बल्कि समाज मे प्राइमरी शिक्षा और प्राइमरी टीचर को एक नयी इज्जत और गरिमा दिलाने का काम करेंगे.
    आखिर हमे इस विभाग मे पूरी जिन्दगी जो बितानी है.
    और हमे यकीन है कि हम ऐसा कर पाएंगे, क्योकि
    हम है....
    हम है...
    क्योँकि हम है... एक "टेटवीर"

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aapki baato me poorn roop se sahmat hu.. Hun prayaas karenge ki primary schools ki chir parichit chabi ko badalein...
      Aaj sikaha aur shikshako ka jo haal hai, dekh kar man vichlit ho jaata hai.. Hume vishwaas hai ki hum tetians in viddyalyo ko punah paribhashit karenge..
      Taaki remote areas ke naunihaalo ko bhi usi star ki siksha miley jaisa ki convent ke baccho ko milti hai...

      Dhanyawaad..

      Delete
  16. A Stone Is Broken By The Last Stroke Of Hammer.
    This Doesn't Mean That The First Stroke Is Useless.

    Success Is a Result Of Continuous Efforts.

    ReplyDelete
  17. अटेंशन प्लीज....
    मेधावी-गण ध्यान दें
    लाईन क्लियर है
    उ.प्र. के 'प्राईमरी स्कूलों' को जाने वाली ' टेट मेरिट भर्ती एक्सप्रेस ' अपने निर्धारित समय से लगभग 'ढ़ाई साल' विलम्ब से अपने पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म 'डायट' पर हर हाल में पहुँचने वाली है.....
    अतः सभी 'प्रशिक्षु' यात्रियों से अनुरोध है कि अपना-अपना 'रिजर्वेशन टिकट' मय अपने 'बोरिया-बिस्तर'तैयार रखें...
    चूकिं इस 'स्पेशल एक्सप्रेस' में सीमित सीटें 72825 ही हैं.....अतः सभी लगभग दो लाख वेटिंग प्रशिक्षु-गणों को यह सूचना दी जा रही है कि वे अपना-अपना रिजर्वेशन टिकट मुख्यालय से जारी होने वाली प्राथमिकता सूची से वेबसाइट पर मिला लेंगें.....फिर अपने अपने 'बोर्डिंग स्टेशन' से 'सीट एलाटमेँट' कन्फर्म करा लेंगें.....उसकेबाद केवल 72825 प्रशिक्षुओं को ही ट्रेन में चढ़ने का मौका मिलेगा...जिसमेंसे आधो-आध 'उ.प्र. की भारतीय नारी' होंगीं....टोटल में आधे 'कलाकार' और आधे 'वैग्यानिक' होगें....हाँ...इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा कि आधी सीटें सिर्फ 'सामान्य' प्रशिक्षुओं को ही मिले......बाकी आधी में 27-21-2 प्रतिशत का नाप लेकर दी जायेगी.....और हाँ.....
    जिसको एक बार चढ़ा लिया जायेगा, बुढ़ौती तक उसे 'सफर=Suffer' कराते रहा जायेगा....
    बाकी वेटिंग प्रशिक्षुओं का रिजर्वेशन शुल्क जब्त कर लिया जायेगा....जिसे एक्सप्रेस की सुँदरता को चार-चाँद लगाने में खर्च किया जायेगा....
    प्रशिक्षुगणों को यह भी सूचित किया जा रहा है कि एक्सप्रेस को दो साल से ट्रैक बदलकर गलत पटरी पर दौड़ाया जा रहा था....जिससे यह ट्रेन मीटर गेज, ब्राड-गेज से पलटा खाकर पुनः अपने नैरो-गेज पर मदमस्त चाल से अपने गंतव्य की ओर गतिमान है.......ट्रैक बदलने वालों के ट्रैक रिकार्ड पर सभी प्रशिक्षुओं के दावेदारों ने बैड इंट्री कर दी है........इनके 2014 में भारत भ्रमण तथा 2017 में यू.पी. का पुनः दर्शन भी दूभर कराने की ठान रखी है....
    देरी के लिये खेद है.......
    अब सभी लाईनें क्लियर हैं..... —

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा , वाह क्या बात है !!!

      आप जैसे होनहार शिक्षक ही एक नये और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे , ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है ! आप की संघर्ष , मेंहनत यूं ही जाया नहीं होगी !
      आप यथाशीघ्र शिक्षक बन एक नये और खुशहाल भारत का आगाज करें ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है ....

      जय हिन्द ***** जय भारत !!!

      Delete
  18. लिजीये दोस्तो एक बार फिर हमनेँ आपके
    लिए कुछ नये TRICKS लाए है जो आपके लिए
    निश्चित ही सहायक शाबित होँगे।
    ¤ ¤TRICK No.1-
    भारत की स्थल सीमा पर पड़ोसी देश=>
    TRICK- "बचपन मेँ MBA किया"=>
    ब - बंग्लादेश (4,096KM)
    च - चीन (3,917KM)
    प - पाकिस्तान (3,310KM)
    न - नेपाल (1,752KM).
    M - म्यामार (1,458KM)
    B - भूटान (587KM)
    A - अफगानिस्तान (80KM)
    ¤ ¤TRICK No. 2-
    कश्मीर मेँ स्थित दर्रे
    Trick= "BJP BuK"
    B=BANIHAAL
    J=JOJILA
    P=PIR PANJAAL
    Bu=BURJIL
    K=KARAKORAM
    ¤ ¤TRICK No. 3-
    प्रशान्त महासागर की गर्म जलधाराएँ
    Trick=UK USA PDVA
    U=UTTRI VISHUVAT REKHIYA
    DHARA
    K=KUROSIYO KI DHARA
    U=UTTRI PRASHANT PRAVAAH
    S=SUSHIMA KI JALDHARA
    A=ALASKA KI JALDHARA
    P=PURVI AUSTRALIA KI
    JALDHARA
    D=DAKSHIN VISHUVAT
    JALDHARA
    V=VIPREET VISHUVAT JALDHARA
    A=ALNINO KI JALDHARA
    ¤ ¤TRICK No. 4-
    तेल निर्यातक देशों के संगठन OPEC
    (organization of petroleum
    exporting
    countries) या ओपेक के सदस्य देश 12 हैं
    जिनको याद करने का Trick:-
    "INKI SAALI KA VAN UAE से तेल
    लाता है"
    I - ईरान
    N - नाइजीरिया
    K - क़तर
    I - ईराक
    SA - सउदी अरब
    A - अल्जीरिया
    L - लीबिया
    I - इक्वेडोर
    K - कुवैत
    A - अंगोला
    VAN - वेनेजुएला
    UAE - यू ए ई (संयुक्त अरब अमीरात)
    ¤ ¤TRICK No. 5-
    भारत के विधान परिषद वाले राज्य :-
    TRICK- "उतर अंधा महा काना बहरा जम्मू
    कश्मीर"
    उतर- उतर प्रदेश
    अंधा -आन्ध्र प्रदेश
    महा- महाराष्ट्र
    काना- कर्नाटक
    बहरा -बिहार
    जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर

    ReplyDelete
  19. rajesh and tmbttnji
    shadi ke bad female ke liye domo mei sir name husband ke naam ka lagega ya document mai jo hai bahi rehega meri wife ka docu name rajni shukla hai aur mera naam ajay sharma hai
    plz tell domo mai naam rajni sharma ya rajni shukla

    ReplyDelete
  20. मैं समय हूँ .....................
    कभी मुझे (७२८२५) दरकिनार करके सभी अपनी भर्तियों में व्यस्त थे और सब मुझे ही गाली देते थे |
    अब क्या हो गया है सबको ?
    आज में जिन्दा हूँ बाकी सब मरणावस्था में है |
    और वे भी जो नियुक्तियां पा चुके हैं |
    ये सब काल है साथियों |

    ReplyDelete
  21. काबिल वही होता है जो निरंतर अच्छा परिणाम देता है. वह नही जो किसी एक सफलता का ही गुणगान करता है. किसी भी एक परीक्षा परिणाम से चरित्र और काबिलियत का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल है अपेक्षाकृत समस्त चरणों के परिणाम के. इस तरह प्रत्येक शैक्षिक स्तर पर अच्छा परिणाम देने वाला निसंदेह काबिल है............
    इस तरह शिक्षक की नौकरी के लिए वही ज्यादा काबिल है जिसने प्रत्येक शैक्षिक स्तर और अध्यापक पात्रता परीक्षा में गुणवत्ता हांसिल की है.....

    ReplyDelete
  22. सभी टी ई टी वाले जरूर पढ़े

    एक सर्कस में एक गधा खूब करतब
    दिखाता था उस गधा की वजह से सर्कस
    बड़ा फेमस था।

    एक दिन वो गधा मर गया,सर्कस मालिक
    को बड़ी चिंता हुई कि अगर ये बात बाहर
    पता चली तो सर्कस का सम्मान घट
    जायेगा उसने चुपचाप गधा को दफना दिया

    और
    एक बेरोजगार कपिल यादव को कहा कि वो गधा की खाल पहन कर
    करतब दिखाए अच्छे पैसे मिलेंगे
    वो राजी हो गया, और करतब दिखाने लगा।

    दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखकर और
    अच्छा प्रर्दशन करने लगा अब
    तो सर्कसऔर
    ज्यादा मशहूर हो गया हर शो फुल जाता था।

    एक दिन हुवा यूं कि वो गधा रस्सी पर करतब
    दिखा रहा था अचानक
    रस्सी छूट गयी और वो बद्द से उपर से खुले शेरनी
    के पिंजड़े में जा टपका एकदम शेरनी के सामने!

    उसकी हालत खराब, वो बचाओ! बचाओ!
    चिल्लाने ही वाला था कि शेरनी ने उसके मुंह पर
    हाथ रखा और कान में बोला-
    "अबे घोंचू चुप! मै साधना मिश्रा हूँ।

    ReplyDelete
  23. पिछले साल लगभग इसी समय में जब अमरनाथ यात्रा चल रही थी तब ख़राब मौसम और प्रशासनिक अव्यवस्था के कारन अमरनाथ यात्री फस गए थे , यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए इन्ही लोगो ने खाने पीने की चीजो के साथ साथ रहने के लिए होटल्स तक के दम बढ़ा कर दुगना तीन गुना और पारले जी बिस्कुट के दाम तो १२ गुना तक बढा दिए थे| होटल जो अब तक १००० rs में मिलते थे २००० तक हो गए| पानी साठ में एक लिटर मिलाने लगा था| चाय पचास से सत्तर रूपये मे मिल रही थी| अपनी अनमोल जिंदगी बचने के लिए यात्रियों ने एक एक रोटी पचास रुपये में खरीदनी पड़ी थी|
    .
    आज उनका समय ख़राब चल रहा है और प्रकृति के आगे पूरा कश्मीर बेबस नजर आ रहा हैं| कश्मीर में इंसानियत पानी के साथ बह रही हैं| लेकिन इंसानियत देखिये पुरे देश की बच्चे तक छोटी छोटी पोलीथिन में भर भर कर दान कर रहे हैं| इन मासूमो को तो पता भी नहीं की कश्मीर क्या हैं और आपदा क्या हैं? पूरा देश कश्मीर के साथ खड़ा नजर आ रहा हैं| कश्मीरियों के आँखों से निकला हर एक आंसू हिन्दुस्तानी आपना समझ रहा हैं और जीतनी हो रहा हैं सहायता कर रहा हैं|
    ये हिंदुत्व विचारधारा है , इसका मूल मन्त्र है ,

    अयं निजः परोवेति गणना लघुचेत्साम , उदार चरितानां वसुधैव कुटुम्बकम

    यह अपना वह पराया ये छोटे ह्रदय वालों की सोच है , जिनका दिल बड़ा ( उदार ) होता है वो पूरी दुनियाँ को अपना मानते हैं

    ReplyDelete
  24. वाह रे हीरा बाबू वाह कभी बूँद-बूँद को तरसाते हो तो कभी छप्पर फाड़ के देते हो पहले एक गुना अब सीधा 10 गुना क्या मज़ाक लगा रखा है अब लड़के पता पड़ा जहाँ 200 पद है जनरल के 300 पहुंच जायेंगे और पद पूरे होते ही भाग भी आएंगे साथ साथ कही दूसरे जिले में नाम आये होगा वहां से भी जायेंगे और यहाँ से भी मज़ाक अच्छा कर लेता है अपना हीरा,

    ReplyDelete
  25. प्रिय मित्रों,द्वितीय काउंसिलिंग में चयनित होने वाले उन सभी लोगों को जो परोक्ष-अपरोक्ष रुप से मुझसे जुडे हैं को अग्रिम शुभकामना इस पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर रहा हूँ।
    ***************
    मित्रों जिस संघर्ष और अथक प्रयास से हम सबने यह जीत पायी है उसे बरकरार रखना भी हमारा ही दायित्व है ।शिखर पर पहुँचने के बाद उस पर बने रहना भी उतना ही महत्तपूर्ण है...
    ''शांति में जितना पसीना बहाओगे,युद्ध के समय उतना ही चैन की नींद सोओगे....

    ReplyDelete
  26. मित्रों
    दुश्मन को कभी कमजोर न समझे यह अकाट्य
    सत्य है।
    अभी युद्ध समाप्त नही हुआ है...हमारे
    दुश्मनों ने अब युद्ध के तरीके बदल दिये है ।
    अब दुश्मन सामने से नही पीठ के से घात
    लगाकर वार कर रहा है ।हमारे बीच
    अविश्वास और फूट डालकर कर हमे
    कमजोर कर रहा है।

    ReplyDelete
  27. दो महत्वपूर्ण मामलों पर कल सुप्रीम कोर्ट
    में कल बहस हुई जिसे हमारे संघर्ष मोर्चा के
    साथियों द्वारा जोरदार पैरवी कराके मूँहतोड
    जवाब दिया गया और एक महत्वपूर्ण बहस
    ठीक उसी दिन होने वाली है जिस दिन
    द्वितीय चरण की काउंसिलिंग प्रारम्भ होने
    वाली है।हमारे व्यस्तता का फायदा उठाने
    की कोशिश की जायेगी...इसके लिए अच्छे
    वकील व प्राॅपर तैयारी अभी से जरुरी है
    ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके ।

    ReplyDelete
  28. सुप्रीम कोर्ट से जीत और
    प्रथम काउंसिलिंग सावन के प्रथम फुहार
    के समान थी ।यह जीत की खुश्बू और और
    नौकरी का आनंद निर्बाध रुप से हम
    उठा सके उसके लिए हमें सदैव सजग और
    सतर्क रहकर दुश्मन को उसी के अंदाज में
    जवाब देना होगा...हमें दो मुद्दों पर अब
    फोकस करना है पहला अवमानना और
    दूसरा फीस वापसी...

    ReplyDelete
  29. दिल्ली पुलिस ने महिलावो को भी हेलमेट पहनने का फरमान जारी किया हैं|
    पति बेचारे परेशान हैं की अब लिपस्टिक के मैचिंग हेलमेट खरीदना पड़ेगा|

    ReplyDelete
  30. यदि आपके पास स्वास्थ्य है तो संभवत आप प्रसन्न होंगे,

    और यदि आपके पास स्वास्थ्य और प्रसन्नता दोनों हैं,

    तो आपके पास अपनी आवश्यकता के अनुसार समस्त सम्पदा होगी

    फिर चाहे आप इसे न भी चाहते हों

    ReplyDelete
  31. कहते हैं कमियां ढूंढना दुनिया का सबसे सरल काम है। कभी-कभी गैर-जरूरी कमियां ढूंढकर लोकतंत्र ऐसी बातों में उलझ जाता है जहां से ना ही विकास की राह तय होती है और ना ही स्पष्ट राजनीति की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुशासन का वादा कर सत्ता में आए हैं।
    वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट को आधार बनाएं तो उनके इस वादे का असर अब दिखने लगा है। विपक्ष लगातार नारा लगा रहा है कि 'अच्छे दिन दिख नहीं रहे हैं' पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय तौर नई सरकार का असर देखा जा सकता है।
    इतना ही नहीं, डब्ल्यूईएफ की सालाना अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी दफ्तरों में पक्षपात को लेकर भारत की रैंकिंग में 45 अंक का सुधार हुआ है। यह 94वें से 49वें नंबर पर आया है। चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले हम पीछे हैं पर उम्मीद की दमदार किरण हमें वक्त के साथ आगे ले जाएगी इस पर भी इंकार नहीं है।
    भरोसे के पहलू पर पिछले साल भारत 115वें स्थान पर था। अब 50वें स्थान पर है। यानि भरोसा 65 अंक बढ़ा है। इस पहलू पर सिंगापुर पहले, कतर दूसरे और संयुक्त अरब अमीरात तीसरे नंबर पर हैं। यह वाकई प्रेरित करने वाला आंकड़ा है।
    धन की बर्बादी के मामले में पिछले साल भारत 98वें स्थान पर था। अब 60वें पर गया है। स्थिति में सुधार 38 अंकों का पया गया है। न्यूजीलैंड पहले, डेनमार्क दूसरे और फिनलैंड तीसरे नंबर पर है। कालेधन पर सरकार की पहल भी इस मायने का गवाह है।
    घूसखोरी में पिछले साल भारत 10वें स्थान पर था। अब 93वें स्थान पर है। सबसे कम घूसखोरी के साथ न्यूजीलैंड पहले, फिनलैंड दूसरे और सिंगापुर तीसरे स्थान पर है। हालांकि अभी पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की पहल हई है, यह नहीं कहा जा सकता...
    इन बातों से समझा जा सकता है की मोदी सरकार ने किस तरह अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित किया है।

    ReplyDelete
  32. सरदर्द होने पर कुछ देर पत्नी से जरुर बात करें......
    .
    (अपनी पत्नी से ही)
    .
    .
    .
    क्यूंकि ज़हर ही ज़हर को काटता है..!!

    ReplyDelete
  33. GOD always has something for you, a key for every problem, a light for every shadow, a relief for every sorrow & a plan for every tomorrow.

    ReplyDelete
  34. वक़्त की मार या सियासत का वार:
    ______________________
    इतिहास खुद को दोहराता है । जिस प्रकार मौर्यों का उदय हुआ था उसी प्रकार गुप्तों का उदय हुआ।
    इसी प्रकार अंत भी दोनों का एक तरह से हुआ ।
    संभव है कि गुप्तों ने मौर्यों के उदय का इतिहास पढ़ा हो लेकिन पतन का इतिहास ना पढ़ा हो
    या पतन का इतिहास पढ़ने के बावजूद भी उनके पतन के कारण से खुद को प्रेरित ना किया हो।
    मैंने हर समय हर घटना से सबक लेने की कोशिश की है।
    जब मायावती जी मुलायम जी के नियुक्त किये सिपाहियों को बर्खास्त कर रही थीं उस वक़्त मेरे मन में यह ख्याल आता था कि एक दिन मुलायम भी इनकी किसी भर्ती का ऐसा हाल करेंगे।
    उस वक़्त परिणाम अंत में मायावती के फैसले के खिलाफ आया और सिपाहियों को ढूंढ ढूंढकर मायावती ने पुनः नियुक्त किया ।
    उस समय कोर्ट के आदेश पर सरकार की हालत ख़राब थी ।
    सब सिपाही पुनः नियुक्त हुये।
    अखिलेश ने सत्ता पाने के बाद बदला लेना चाहा लेकिन परिणाम उसका इनको याद ना रहा।
    जिस प्रकार हाई कोर्ट ने इनके खिलाफ फैसला सुनाया उस ज़माने की याद ताज़ा हो गयी जब बर्खास्त सिपाही हाई कोर्ट की सीढ़ियों को चूम रहे थे । जज तो भगवान बन गये ।
    वही दृश्य पुनः ताज़ा हुआ जब न्यायमूर्ति अशोक भूषण और सुप्रीम कोर्ट भगवान बन गये।
    जिस प्रकार मै अभी तक सरकार का रुख और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की हालत देख रहा हूँ
    कहीं इतिहास पूर्वत पुनरावृत्ति ना कर दे।
    जिस दिन समय बीता और कोर्ट ने अपना रुख दिखाया
    यही अखिलेश सरकार गाँव-गाँव ढूढेंगी कि कोई टीईटी उत्तीर्ण इस गाँव में बचा तो नहीं है।

    कोई बात नहीं , सबका भ्रम दूर हो जायेगा।

    अंततः यह समर शानदार परिणति को पहुँच जायेगी।
    सत्य की विजय हो।

    ReplyDelete
  35. ख़ुशी तकदीरो में होनी चाहिए...........
    तस्वीरो में तो हर कोई खुश नज़र आता है.
    #From::Ashish

    ReplyDelete
  36. हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
    इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए

    आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
    शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए

    हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में
    हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए

    सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
    सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

    मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
    हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

    ReplyDelete
  37. वैसे तो मैँ किसी के सवाल जवाब मेँ तो नहीँ पड़ता हूँ।
    लेकिन अगर आपका समाधान है मेरे पास आप मुझे फोन क्योँ नहीँ कर लेते ?

    ReplyDelete
  38. लेह/लद्दाख़ के बर्फ़ में
    ठिठुरता हुआ सैनिक
    आधे अधूरे signal में
    कपकपाते हुए बहार निकलकर
    जब कॉल लगाता है
    तब घरवाली ये नहीं पूछती है कि
    saving account कैसा है
    बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है
    "are you safe?"
    दो बाल्टी पानी में जब
    चौबीस घंटे निकालने होते हैं, और
    देश के किसी posh colony में
    गर्म पानी नहीं आने पर
    बवाल मच जाता है
    तब माँ ये नहीं पूछती है कि
    आज नहाये हो या नहीं
    बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है
    "are you safe?"
    सिनेमा के छिछोरे गानों पर जब
    मोहल्ले में
    बलम पिचकारी चल जाती है
    सरहद पर लोग पिचकारियाँ नहीं सुनते
    गोलियों की आवाज़ के बीच
    दोस्त ये नहीं पूछते हैं कि
    होली कैसी गुज़र रही है
    बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है
    "are you safe?"
    जब अपने बच्चों के तस्वीरों के सहारे
    महीने-साल निकल जाते हैं
    और कश्मीर में अख़बार में आता है कि
    army के 'एक और वहशी' ने
    एक बच्चे को मार दिए है
    तो बच्चे ये नहीं पूछतें हैं कि
    papa, annual day पर आओगे
    बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है
    "are you safe?"
    अगर ये नशा एक रोग है
    तो पाल रे ये रोग नादां.

    ReplyDelete
  39. एक समझदार,सुगढ़ और अच्छी पत्नी वो होती हैं...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    जो पति द्वारा धोये हुए कपड़ों को सुखाने खुद छत पर जाती है.........

    ReplyDelete
  40. दोस्तोँ मुझको पहचानने का सबसे अच्छा तरीका मैँ आज बताए देता हूँ ।
    1 ) पोस्ट करते समय संयम एवं समय का ध्यान जरूर रखता हूँ ।
    2) मैँ अपनी खबर को पुन: प्रेषित करने से बचता हूँ ।
    3) वाणी मेँ सरलता एवँ सहजता लाने का सदैव प्रयासरत रहता हूँ ।
    4) मेरी लगभग समस्त खबरोँ का आधार - श्रोत - जुड़ाव ( BASE - SOURCE - LINK ) बनाए रखने की भरपूर कोशिस रहती है ।
    5) तथा वर्तनी सम्बन्धी त्रुटि नाममात्र या नगण्य रखने की भरपूर प्रयास होता है ।
    बाकी अभी बहुत तरीके हैं जिन्हे समय के साथ . . . . . . . . . .
    आपका Mr. TMNTBBN

    ReplyDelete
  41. टैट मेरिट न सिर्फ एक अनिवार्य योग्यता है बल्कि......
    एक चाहत है ,
    एक इश्क है ,
    एक जुनून है ,
    एक जलजला ,
    अपमान का घूँट मात्र है ......

    ReplyDelete
  42. हमारे अधिकाँश साथी अखबारों की ख़बरों से परेशान होकर विभिन्न प्रकार के सवालों का इस्तेमाल करके अपनी जीत के मजे को स्वयं ही किरकिरा करने का प्रबंध करने में मशगूल हैं.....
    गंदी आदत है जितनी जल्दी हो सके छोड़ दो...

    ReplyDelete
  43. मेरे हाथ की दसों उँगलियों में चक्र हैं, जिनकी मर्यादा का ध्यान रखते हुए मैं हमेशा वो लिखता हूँ जो मैं होते हुए देखना चाहता हूँ,,,,,,
    उन्हीं चक्रों की मर्यादा को मद्देनजर रखते हुए मैंने लाखों गालियाँ खाने के बावजूद आज तक किसी के विरुद्ध अपशब्दों को टाइप करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल नहीं किया,,,,,

    ReplyDelete
  44. हमारे टिप्पल जी का नया ज्ञान :-

    "गरीब अपने खाने में दोनो समय रोटी के साथ सब्जी खाता है,
    इसलिए महँगाई बढ़ गई है।
    सब्जियाँ महँगी हो गई हैं।"

    तुहाड्डे चरण कित्थे हैं टिप्पल जी? पकड़ कर बीचों-बीच चीर देने का मन करता है।

    ReplyDelete
  45. ।।।। श्रीराम के पाँच गुण ।।।।

    भगवान राम विषम परिस्थितियों में भी नीति सम्मत रहे। उन्होंने
    वेदों और मर्यादा का पालन करते हुए सुखी राज्य
    की स्थापना की। स्वयं की भावना व सुखों से समझौता कर
    न्याय और सत्य का साथ दिया। फिर चाहे राज्य त्यागने,
    बाली का वध करने, रावण का संहार करने या सीता को वन भेजने
    की बात ही क्यों न हो।

    सहनशील व धैर्यवान ।।
    सहनशीलता व धैर्य भगवान राम का एक और गुण है।
    कैकेयी की आज्ञा से वन में 14 वर्ष बिताना, समुद्र पर सेतु बनाने के
    लिए तपस्या करना, सीता को त्यागने के बाद राजा होते हुए
    भी संन्यासी की भांति जीवन
    बिताना उनकी सहनशीलता की पराकाष्ठा है।

    दयालु व बेहतर स्वामी ।।
    भगवान राम ने दया कर सभी को अपनी छत्रछाया में लिया।
    उनकी सेना में पशु, मानव व दानव सभी थे और उन्होंने सभी को आगे
    बढ़ने का मौका दिया। सुग्रीव को राज्य, हनुमान, जाम्बवंत व
    नल-नील को भी उन्होंने समय-समय पर नेतृत्व करने का अधिकार
    दिया।

    दोस्त ।।
    केवट हो या सुग्रीव, निषादराज या विभीषण। हर जाति, हर
    वर्ग के मित्रों के साथ भगवान राम ने दिल से
    करीबी रिश्ता निभाया। दोस्तों के लिए भी उन्होंने स्वयं कई
    संकट झेले।

    बेहतर प्रबंधक ।।
    भगवान राम न केवल कुशल प्रबंधक थे, बल्कि सभी को साथ लेकर चलने
    वाले थे। वे सभी को विकास का अवसर देते थे व उपलब्ध
    संसाधनों का बेहतर उपयोग करते थे। उनके इसी गुण की वजह से
    लंका जाने के लिए उन्होंने व उनकी सेना ने पत्थरों का सेतु
    बना लिया था।

    भाई ।।
    भगवान राम के तीन भाई लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न सौतेली माँ के पुत्र
    थे, लेकिन उन्होंने सभी भाइयों के प्रति सगे भाई से बढ़कर त्याग और
    समर्पण का भाव रखा और स्नेह दिया। यही वजह थी कि भगवान
    राम के वनवास के समय लक्ष्मण उनके साथ वन गए और राम
    की अनुपस्थिति में राजपाट मिलने के बावजूद भरत ने भगवान राम के
    मूल्यों को ध्यान में रखकर सिंहासन पर रामजी की चरण
    पादुका रख जनता को न्याय दिलाया।

    ReplyDelete
  46. ncte letter par college ki seal jruri hai net se li gyi copy nhi chlegi

    ReplyDelete
  47. अगर मन से है मुलायम......
    .
    .
    .
    तो क्यो कर रहे हो अंधेरा कायम...
    .
    .
    .
    अगर युवाओं के भविष्य मे अंधेरा करोगे तो भला कैसे PM का सपना संजओगे...
    .
    .
    .
    अभी भी वक्त है सम्हल जाओ और सिर्फ वादे ही नही हकीकत का सामना करो....
    .
    .
    .
    इतना तो मै जानता हूं कि इस भर्ती से भले ही राजनैतिक लाभ हानि न हो पर 72825 पेटों को निवाला देकर 60% अभ्यर्थियों को अपना बना सकते हो | वैसे भी गुणॉक अथवा टेट सपोर्टर दोनो ही आपकी सरकार की युवाओं के प्रति नीतियों से कैसे लाभांवित हो रहे है ये आपको पता होगा अगर नियमावली में परिवर्तन न किया गया होता तो आज ये विकट समस्या न पैदा होती और अगर गुणॉक से इतना ही प्रेम था तो इनके लिये अलग से पदो का सृजन कर आने वाली भर्ती पर यह प्रक्रिया अपनायी जाती तो आज यह स्थिति न होती....
    खैर अब जो हुआ उसे भूलकर अपने मिशन 2017 को ध्यान मे रखकर दुगुनी संख्या की भर्ती अविलम्ब शुरु कराने पर ध्यान देना ही समय की मॉग है....
    और हॉ गुणॉक भाइयों के लिये भी न्यायालय के आदेश को ध्यान मे रखकर पदो की संख्या दुगुनी अथवा बढोत्तरी करके कुछ लाभ अवश्य पाया जा सकता है.|

    ReplyDelete
  48. तो यार अब अपनी नाक और सीट बचने के लिए उन्हें न्यालय का आदेश मानना पड़ेगा। तो दोस्तों आप बिलकुल परेसान य भ्रमित न हो क्यों कि ये सब सिर्फ अपनी हताशा और निराशा छिपाने के लिए किया गया था

    ReplyDelete
  49. मैं सिगरेट तो नहीं पीता ...!
    मगर हर आने जाने वाले से ये जरूर पूछ लेता हूँ कि "माचिस है?"
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ...........

    ReplyDelete
  50. जिनके आँगन में अमीरी का पेड़ लगता है,
    उनका हर ऐब ज़माने को हुनर लगता है..

    ReplyDelete
  51. मित्रो कभी भूलना मत कि इस सरकार ने हम टेट वालो के साथ कितना बुरा व्यव्हार किया है आज तक , चिल्चिलाती गरमी मे दारुल्सफा मे जमीन पे बैठ्ना याद रखना , विधान सभा के सामने पुलिस वालो के जुल्म याद रखना, आमरन अन्शन के समय अपने रोते हुए भाईयो को याद रखना , मुख्यमन्त्री का बार बार अपनी बातो से पलट जाने को याद रखना , भुल्ना मत कभी इन जुल्मो सितम को , सीने मे ये आग दबाये रखना !!

    ReplyDelete
  52. तमाम दबावों के बावजूद आपके नेतृत्व ने आपके लिए बहत कुछ किया है और सहा है इसलिए आपको भी उनके खातिर थोड़ा बहुत समझौतावादी रुख अपनाने में कोई क़सर/आपत्ति नहीं होनी चाहिए.....
    ______आपका शुभचिँतक Mr. T M N T B N
    good night u.p. & 98

    ReplyDelete
  53. ncte letter par college ki seal jruri hai net se li gyi copy nhi chlegi

    ReplyDelete
  54. गुणाँकस्नेही बन्धु कोई प्रबल तर्क देँ जिससे स्पष्ट हो सके कि आप पराजित नहीँ होँगे।

    ReplyDelete
  55. रफ़्तार कुछ इस कदर तेज है जिन्दगी की..
    की सुबह का दर्द शाम को, पुराना हो जाता है..

    ReplyDelete
  56. अगर आप लोगो के मोबाइल नंबर पर अगर कोई लड़का फालतु की कॉल या मिस्ड कॉल करता है तो,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    उसका मोबाइल नंबर OLX पर डाल कर पोस्ट कर दो iphone-5,/galaxy s4 केवल दो हजार रुपए मे.
    .
    .
    .
    कसम से जितने कॉल आपको उसने किए होंगे, उससे ज्यादा उसे आएँगे.

    ReplyDelete
  57. सावधान मित्रों
    अगर खाने पीने कि चीजों के पैकेटो पर
    निम्न कोड लिखे है तो उसमें ये चीजें मिली हुई
    है ..`~`
    E 322 - गाये का मास
    E 422 - एल्कोहोल तत्व
    E 442 - एल्कोहोल तत्व ओर कमिकल
    E 471 - गाय का मास ओर एल्कोहोल तत्व
    E 476 - एल्कोहोल तत्व
    E 481 - गाय ओर सुअर के मास ए संगटक
    E 627 - घातक केमिकल
    E 472 - गाय + सुअर + बकरी के मिक्स मास के
    संगटक
    E 631 - सुअर कि चर्बी का तेल
    नोट -
    ये सभी कोड आपको ज्यादातर विदेशी कम्पनी एवम्
    निम्न
    जेसे :- चिप्स , बिस्कुट , च्युंगम , टॉफी ,कुरकुरे ओर
    मैगी आदि में दिखेगे l
    ध्यान दे ये अफवाह नही बिलकुल सच है अगर यकीन
    नही हो तो इंन्टरनेट गूगल पर सर्च कर लो ओर
    हाँ पहले इसे आगे शेयर कर दो बड़ी मेहनत से
    बनाया है ।

    ।। जय हिन्द ।

    ReplyDelete
  58. ab toh mulayam ke nark me jane ka time a gaya,kyu unko din me sapne dikhate ho.

    ReplyDelete
  59. Sir what is the date of UP 72825 teachers second counselling and cut off marks list 2014. Sir please inform me on my email is - nehadixit225@gmail.com

    ReplyDelete
  60. PG base b.ed ( gen below 45 %, sc below 40 % ) TET pass mitro,
    facebook per PG PASS TET group join karen.
    agar ab bhi hum log eak manch per aa kar sangthit nahi ho paye toh hume prt se bahar hone se koi bhi nahi rok sakta.
    contact -
    e.mail - manoj.kshukla001@gmail.com
    mobile no - 7275434755
    Abhishek gupta - 9807726803
    Ajay dwevedi - 8953054088

    ReplyDelete
  61. PG base b.ed ( gen below 45 % , sc below 40 % ) TET pass mitro,
    Kal Sunday ko ajad park allahabad me 2 pm per meeting hai.
    Sabhi log apne documents, id proof ke sath pahuche.
    Monday ko PG base b.ed issue per navin shrivastav ke netratva me HC me writ dal de jayege.
    Writ me shamil hone ke liye sabhi log allahabad awashya aayen.
    e.mail - manoj.kshukla001@gmail.com
    mobile no - 7275434755
    For more information contact -
    Navin shrivastav - 8543046035
    Abhishek gupta - 9807726803
    Ajay dwevedi - 8953054088
    Rajiv shrivastav - 9935048091

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।