/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, September 5, 2014

आम आदमी पार्टी सपने दिखा कर खुद डूब गयी

Vichar : आम आदमी पार्टी सपने दिखा कर खुद डूब गयी

लोगो को क्या क्या सपने दिखाए थे कि आर टी आई कानून के बाद जन लोक पाल आएगा

लेकिन पार्टी बुरी तरह से बिखर गयी और डूब सी गयी है , पूरा फेस बुक आम आदमी पार्टी के जोंकों से भरा हुआ दिखाई देने लगा है ,

दुसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करते हुए प्रसिद्दी पा रहे हैं , उनका हर कदम बेहतरीन पड़ रहा है , भूटान , जापान में सफल यात्रा  कर सम्बन्ध व् व्यापार को बढ़ावा दे रहे है , और ऑस्ट्रेलिया के साथ सिविल न्यूक्लियर डील ने भी एक मील का पत्थर गाड़ दिया है , ऑस्ट्रेलिया भारत को
शांति पूर्ण कार्य के लिए यूरेनियम देने को राजी हो गया है ।
वास्तव में ऐसा लगता है की नरेंद्र मोदी जी आगे और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं



मेरा मानना है कि मजबूत जन लोक पाल आज भी देश की एक प्रमुख जरूरत है , देश की न्यायिक व्यवस्था चर मराई हुई है और न्याय पाने के लिए सालों लग जाते हैं ।

आर टी आई सिर्फ सूचना का अधिकार दे पाती है , और आज भी कई जरूरी सूचनाएँ गोपनीयता के नाम पर जनता को उपलब्ध नहीं कराई जाती ।
मतलब कैसे कोई भ्रष्ट , अक्षम अधिकारी को प्रमोशन मिल जाता है , उसकी ए सी आर में ऐसा क्या होता है जिस से वह प्रोमोशन पा जाता है ।

कुछ साल पहले केंद्रीय सूचना आयोग ने किसी भी सरकारी कर्मचारी की ए सी आर जनता को आर टी आई के तहत देने को  सही माना था ।
लेकिन उसके कुछ साल बाद देश के न्यायलय ने सरकारी कर्मचारी की ए सी आर जनता को देने को उस कर्मचारी की प्राइ वैसी / निजता में दखल माना , और उसके बाद आप किसी सरकारी कर्मचारी को उसके प्रमोशन देने के क्राइटेरिया यानी ए सी आर को आर टी आई के माध्यम से नहीं ले सकते

वास्तव में आर टी आई को मजबूत बनाया जाना और एक मजबूत जन लोक पाल जनता के लिए बेहद जरूरी है|

देखते क्या जोक्स बन रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेताओं पर

वास्तव में आम आदमी पार्टी जनता के बीच विश्वास खो बैठी है , अगर इनको समाज सेवा करनी ही है तो सरकार में रहे बगैर भी कर सकते हैं मगर ऐसा लगता है की पार्टी अब कुछ नहीं कर रही


Jokes on AAM AADMI PARTY :-
************************************************
युग पुरुष केजरीवाल का टोपी प्रेम और गाज़ा प्रेम का फल इस रूप मे उनको देखने को मिला


*************************************************
प्रशांत भूषण जी का कश्मीर के प्रति नज़रिया किसी से छिपा नही है तभी तो


**************************
संजय सिंह को समाज सेवा का सबसे बड़ा मौका
इंडियन क्रिकेट टीम के बुरे प्रदर्शन और कुमार विश्वास के योग्यता अनुसार उन्हे एक और ऑफर मिला था | यहाँ मोदी से मेरा मतलब ललित मोदी से है, कृपया हर बात मे नरेंद्र मोदी को लाना अच्छी बात नही है

 *********************************************************
संजय सिंह को समाज सेवा का सबसे बड़ा मौका

*********************************
मधुर आवाज़ के मालिक योगेंद्र यादव जी की प्रतिभा को पहचानने वालों की कमी नही है





52 comments:

  1. Arvind kejriwal paying for priminister dreams

    ReplyDelete
  2. Fourth counseling may be on 18 & 19 September

    Parishad ne shadan ko bheja prastao

    Abhee tak 53 jilo ki 14849 seats hi fill huee hain

    15 guna bulaye jayenge candidates

    चौथी काउंसिलिंग 18 व 19 को कराने का प्रस्ताव

    ReplyDelete
  3. Good morning bhaio councling se related Kuch bhi update nahi aa raha hai.
    Kripya Rajesh bhai , tmntbbn bhai
    Aap log Kuch up date ho to kripya blog per Aage
    Gov ke niti ka Kuch pata nahi chal raha hai. Ye ab tet morcha ko batne ka ka kam kar rahi hai. Lakin hame ek jut rahna hai
    Tet ekta jindabad
    Jai supremcourt
    Jai maata di

    ReplyDelete
  4. Mera chayan ho ya na ho usase mughe dukh nahi hoga
    Lakin Jo pichale 3 year se Jo umid hamane kiya Aur relative ne hamse bhi adhik umid kiya uska hame behad afsos hoga
    Balki Kisi ko isase avgat nahi karaya hota to itana dukh nahi hota
    Baki bhagwan malik hai.
    Is gov ke galat nitiyo ka shikar ek samanya Janata hogi iska abhas ho raha hai.
    Gov ka mat ye nahi hai
    Sab ka sath sab ka vikas
    Uska mat hai
    Apna jati apna vikas
    Thanks

    ReplyDelete
  5. सुप्रभात मित्रों

    आपका दिन मंगलमय हो।

    ReplyDelete
  6. दोस्तों ध्यान से सुनिए ये मुद्दा !!!!!!!!!!!!
    हमारे कुछ भाई लोग अब विज्ञापन की शर्तों को तांक पर रखकर कोर्ट जाने की तैयारी में है और कोर्ट जाने का अधिकार हर किसी को है परन्तु अगर ३०/११./११ का विज्ञापन नहीं फॉलो हुआ तो ये हमारी अपनी हार होगी क्यूंकि जिस चीज़ के लिए हम ३ वर्षों से प्रयास करते रहे और आज उसी चीज़ को गलत ठहराकर किसी व्यक्ति विशेष के चुनाव की वजह से विज्ञापन के साथ खिलवाड़ हो रहा है |
    साथियों इसका असर मेरिट पर बहुत ही बुरा होने वाला है |
    मैं हिमांशु राणा जबसे सुप्रीम कोर्ट से जीते हैं मेरिट को लेकर बहुत ही आश्वस्त रहा हूँ क्यूंकि मुझे ये सब कहानी पता थी पहले से ही और सबको आश्वस्त भी इसीलिए करता था पर स्थिति विषम हो गयी है अगर सरकार पर दवाब बनाकर कुछ भी गलत काम किया और हमारे ३०/११/११ के विज्ञापन से छेड़-छाड़ करायी तो आप भर्ती भूल जाना क्यूंकि फिर सरकार पर अवमानना मैं करूँगा चाहे कोई साथ दे या न दे , यहाँ बात नियमों की है | अगर कोर्ट से इन्हे राहत मिलती है तो ठीक वर्ना दया का पात्र कोई नहीं है क्यूंकि संघर्ष १०० वाले ने भी किया है |

    ReplyDelete
  7. अगर आप लोग साथ आएंगे तो हम लो मेरिट वालों को बल मिलेगा और हमारी मांग भी जायज़ है की ३०/११/११ के विज्ञापन को फॉलो किया जाये |
    इसी सन्दर्भ में मैंने एस.सी.आर.टी. को मेल और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को सभी सुबूतों के साथ एप्लीकेशन भी दे दी है साथ ही एक दोस्त के माध्यम से एस.सी.आर.टी , शिक्षा निदेशक , प्रमुख शिक्षा सचिव को एप्लीकेशन भी दे दी है
    मैं अपने हक़ के लिए लड़ूंगा बाकी आप लोग सोचें अगर कोई मोर्चे के लिए कितना किया है इस बात से मुझे कोई लेना देना नहीं है काम एक दम कानूनी होने चाहिए |
    धन्यवाद
    (लो मेरिट वाले हमेशा से संघर्षत थे और सभी जानते हैं पैसा कहाँ से आता था केस के लिए अपने-अपने जिलाध्यक्षों पर जाकर प्रश्न दागिये की ३०/११/११ का विज्ञापन क्यों नहीं फॉलो हो रहा है अब |
    अब लो मेरिट आगे आएं तो हर काम कानूनी होगा बस सोमवार या मंगलवार तक का वेट है क्यूंकि मीटिंग के पश्चात ही इन सब बातों पर फैसला लिया जायेगा |
    सरकार को एक बार फिर ये नेता मौका दे रहे हैं रोक लो इन्हे वर्ना इसका भारी परिणाम सभी को भुगतना पड़ेगा |
    मुझसे कोई भी नियम न पूछे क्यूंकि सबको एक दम खुलकर बता चूका हूँ |)

    ReplyDelete
  8. According to Himanshu Rana अभी तक किसी भी ग्रुप या व्यक्ति विशेष ने मुझे निम्न बातों का जी.ओ नहीं दिखाया है :
    १) ४५% फ्लैट ?
    २) परास्नातक का ?
    ३) दूरस्थ बी.एड वालों का ?
    क्या हुआ अगर ऐसा कुछ है तो लाइए मेरे सामने वर्ना वर्बल बेहेस अब इस चीज़ को लेकर ग्रुप पर नहीं होगी |
    अब बस सरकार की प्रतिक्रिया का इन्तेजार होगा तब तक ये मुद्दा नहीं उठाएगा कोई भी |

    ReplyDelete
  9. दोस्तों जान बुझ के अधिकारियो द्वारा इस भर्ती का भरता बनाके फुट डालने के लिए विवाद पैदा किये जा रहे है उधर गिद्ध की निगाह लिए भर्ती के हाड़ मांस के चिथरे नोचने वाले कपिल जैसे दुश्मन और मजबूत हो रहे है। विश्वास रखिये पूरी काउंसिलिंग हो जाने पर ही आपका भी फायदा होगा।पुरे 72825 बेरोजगारों का और जो गलत या फर्जी अवैध होंगे उनका पकडे जाना स्वाभाविक है।

    ReplyDelete
  10. कपिलवा एण्ड पार्टी अब. बिल्ली के नक्शे कदम पे चल रही है, , खाने को न मिले तो फैला दो,,

    लेकिन उनका भ्रम है, ,यह किसी का हक नही छीन सकते,
    कसाई के कोसने से कभी पड्डे मरते है।

    संयम रखे आशावादी बने।
    दिल पे हाथ रखे धड़कन को महसूस करे अौर कहे " अाॅल इज वेल""

    ReplyDelete
  11. वो मोर्चा जिसके पास प्रथम काउसिंलिंग से पहले अकेडमिक गधे कितनी बार हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट गये ,कब किस बकील से बात की कब कौन सी रिट दायर की यहा तक की रिट मे कौन कौन से प्वाइंट रखेगा ये सब चीजे रिट दायर करने से पहले ही हमारे काबिल और होनहार नेता मालूम कर लेते थे ।

    .....लेकिन आज तो अचंम्भा ही हो गया पिछले क्ई दिनो से पूरे अकेडमिक गधे दिल्ली मे रिट लगाये पडे है ......यहा तक की आज हियरिग भी करवा लिया और हमे जानकारी ही नही है आज पहली बार कोर्ट अपडेट हमे गधाको की पोस्ट से मिल रही है ।
    अब इसे क्या समझा जाये लापरवाही ,बेफिक्री या अति आत्मा विश्वास अगर ऐसा है तो ये आत्मा घाती है । सुप्रीमकोर्ट कोर्ट भले ही अब कोई निर्णय न दे पर जिस तरह से बार बार सुप्रीमकोर्ट इसको हाईकोर्ट रिफर कर रहा है तो हाईकोर्ट इसको बहा से भगा देगा ऐसा सोचना बिल्कुल सही नही हो सकता है । कुछ भी न हो पर टाइम तो खराब होगा ही ।
    और जिस तरह से अब टेट सपोर्टरो मे भी खीच तान मची है वो ऊपर से इस भर्ती मे कोढ मे खाज करने जा रही है ।
    क्या यहा तक आकर हम कछुआ खरगोश वाली कहानी का खरगोश नही बनने जा रहे है???? ,जो रेस जीतकर भी हार गया था।
    अगर काउसिंलिंग ही सबकुछ होती तो आज टेट मेरिट जिन्दा न होती ।
    अभी तक हम नियमो की दुहाई देते नही थकते थे ,और अब अपनो के चयन मे नियमो की धज्जियां उडाने मे नही थकते है ।
    अब स्थितियो को देखकर तो यही लगता है कि जिस जल्दबाजी मे कन्टेम्ट अपील दाखिल की गयी थी ,वो उतनी ही जल्दी दफन कर दी गयी ।
    ऐसे तो हम कभी न थे !!!!!!!
    अगर अभी भी हम कुछ अपनो का मोह न छोडकर नियमो को ताकपर रख के भर्ती आगे बढवाते है तो कही ऐसा न हो कि कोई टेटियन ही इस भर्ती के लिए भष्मासुर बन जाये ।
    इसलिए जिम्मेदार भाई टेट मेरिट की गरिमा को बनाये और भर्ती मे सुचिता के साथ आगे बढाने के लिए प्रयास करे ।
    धन्यवाद .....

    ReplyDelete
  12. ये आर्डर कपिल की रिट पर SC हुई Kal की
    सुनवाई का है >>>>>>>>

    ITEM NO.8 COURT NO.2 SECTION X

    S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
    RECORD OF PROCEEDINGS

    Writ Petition(s)(Civil) No(s). 778/2014

    SADHANA MISHRA AND ORS Petitioner(s)

    VERSUS

    STATE OF UTTAR PRADESH & OTHERS Respondent(s)

    (with appln. (s) for exemption from filing O.T. and office report)

    Date : 05/09/2014 This petition was called on for hearing today.

    CORAM :
    HON'BLE MR. JUSTICE H.L. DATTU
    HON'BLE MR. JUSTICE S.A. BOBDE

    For Petitioner(s) Mr.Guru Krishna Kumar, Sr.Adv.
    Ms. Preetika Dwivedi,Adv.

    For Respondent(s)

    UPON hearing the counsel the Court made the following
    O R D E R

    Learned counsel for the petitioner, on instructions,
    seeks permission of this Court to withdraw the Writ Petition with
    liberty to file a Writ Petition before the High Court.

    Permission sought for is granted.

    The Writ Petition is disposed of as withdrawn. We clarify
    that the pendency of some petitions which, according to the
    petitioner, has some relevance, will not come in the way of the
    High Court in deciding the Writ Petition on its own merits and in
    accordance with law.

    Ordered accordingly.
    Signature Not Verified

    Digitally signed by

    (G.V.Ramana)
    Ramana Venkata Ganti
    Date: 2014.09.05
    16:20:43 IST
    (Vinod Kulvi)
    Court Master
    Reason:
    Asstt.Registrar

    ReplyDelete
  13. कोई शर्तो की बात करता है
    कोई बिना शर्तो की बात करता है
    कोई कहता है धाँधली हो रही है
    कोई कहता है नही हो रही.
    कपिल देव एण्ड अखिलेश कम्पनी फिर कोर्ट कोर्ट खेलने जा रहे
    कोई कहता है किसी कम नम्वर वाले को नेता बनाओ
    क्योकि ज्यादा नम्बर वालो की काउन्सलिँग हो चुकी है
    दूसरी काउनसलिँग कब होगी ,
    होगी भी या नहीँ होगी पता नही
    कुल मिला के 72825पदोँ के लिये145650मत है
    सबको अपनी अपनी पडी है
    जितने आवेदक है उससे दो गुने लोग नौकरी चाह रहे
    अजीब तमाशा बना रखा है

    ReplyDelete
  14. anand abhishek srivastav

    jaisa ki aap log jante hai ki 1st cousling me
    tamam aise mudde the jinpe koi view clear nhi
    tha usi ke sandharb me ek state level ke comiti
    bani hai jisme
    sachiv up basic,sanukat sachiv up basic,up
    shikcha nidesak sewaye-2,pracharye rajye
    shikcha sansthan allahabad samil hai se scert
    ne in binduo pe puri repot mangi hai
    1- b.ed 45 % wala mudda ki kis year me ncte
    ne kaun sa rule banaya
    2- pg ke aadhar pe b.ed karne walo ka mudda

    ReplyDelete
  15. 3-lt aur ct pass candidate
    4-ignou aur rajrsi tandan wala matter
    5-professnal cource ka matter
    6-usmaniya university ke graduation ka matter
    7-nepal se highschool paas walo ka matter
    8- tet result me cast galat hone ka matter
    9- jo form diet me kho gaye hai lekin candidate
    ke pass unka record hai wala matter
    10- ph aur fdf walo ka kuch matter
    11- der se pahuche avedan jinko hc ne valid
    mana walo ka matter

    ReplyDelete
  16. in sare matter pe is cometi ko apni report jald
    se jald scert ko bejni hai jisse counsaling ka
    dusra round pura ho sake iske liye scert ne
    shakt nirdesh diye hai so friends dusri coun in
    sare muddo ko clear karne ke baad hi hogi may
    be 10 ke baad hi... aur scert ko sabhi janpado
    ka data nhi mil paya hai 7 dieto ka data aana
    baki hai jinke liye scert ne unhe reminder bej
    diya hai kal tk data mil jayega.......

    ReplyDelete
  17. Sadanand Mishra
    tet se sambandhit divya atmao.aj mai,sujeet singh,naeen srivastava,umashankar patel evam kai anya mitra sanjai sinha ji se mile.isi kram me vinay singh ji apne anya sathiyo k sath lko me s.c.e.r.t nidesak se mile.inse milkar nimn samasyao ke samadhan ki bat kahi-
    1-dusari cnslng se purva sbki rank list jari ki jaye
    2-b.tech,b.c.a,b.farma evam anya profnl valo ko kala varg se hata ke vigyan varg me rakkha jaye kyoki mool vigayapti ke anusar inko vigyan varg me rakkha gaya hai aur inhone tet bhi vigyan varg me hi pas kiya hai
    3-jinlogo ne p.g k adhar pe b.ed kiya hai unko bahar n kiya jaye
    4-jin logo ka b.a me 45%ank hai unke liye ek spast nirdes sabhi dito ko diya jaye
    5-72825 pado ki cnslng atisigra puri ho is hetu avasyak disnirdes jari kiye jaye.

    ReplyDelete
  18. 6-pahli cnslng me jo samasyae utpann huyi vaisi bhavisya me na ane paye iske liye sabhi diet ko spast disa nirdes jari kiye jaye
    7-durasth b.ed valo ko bhi is bharti prakriya me mauka mile jaisa ki is sambandh me mananiya nyayalay dwara purva me ades diye gaye hai
    in sbhi samasyao k nirakaran me sahayata hetu morche dwara nimn dastavej bhi uplabdh karaye gaye-n.c.t.e notification dinak 23/8/10,29/7/11,31/1/06,27/11/07,31/8/09, sasanades sankhya 3116&3176,72825 se sambandhit 30-11-11 ka mool vigyapan evam ncte se R.T.I dwara mangi gayi suchna sambandhi prapatra.

    ReplyDelete
  19. uprokt samasyao ko sunane k bad sinha ji ne kaha ki inhi sb visayo ko lekar lko me 3sep ko sambandhit adhikariyo ki mtng ho chuki hai jisme ki vo svayam bhi maujod the.unhone ye bhi bataya ki7-8 me lko me ap sbki bharti se sambandhit samasyao ko lekar ek mtng hai jisme vo bhi maujod rahenge.ap sb ne jo bhi kagjat hame uplabdh karaye hai isase samasyao k nirakaran me asani hogi.
    jb unse ye puchha gaya ki 3ki mtng me kya nirnay liya gaya to unhone kaha ki dusari cnslng se purva sabhi samasyao k nirakaran k sath sabhi diet ko spast disa nirdes jari kar diye jayenge.
    jai tet — with Ganesh Dixit and 18 others.

    ReplyDelete
  20. TET SANGHERSH MORCHA JAWAB DE KI 30/11/11 KA VIGYAPAN FOLLOW QU NAHI KIYA GAYA HAI . IS MAHATVPURNA MUDDE PER ITNI CHUPPI QU? BINA KISI HAL KE 2ED COUNSELLING HONA MATLAB BAKI BACHE TET NETA BHI AARAM SE COUNSELLING KARA KE SHANTI SE JOINING LETTER KA WAIT KAREGE . SANGERSH TO 100 MARKES WALO NE BHI KIYA HAI TO FIR UNKA HAQ KYO MARA JA RAHA HAI?
    DUSRE SABHI TETIANS BHAI VA BAHNE APNE HAQ KE LIYE EK JUT HO NAHI TO 2ED COUNSELLING KE BAD ISITTHI AAPKE HATH MAIN NAHI HOGI.
    Tet ekta jindabad.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mananiy thakur saheb
      counsling matr kra lene se kya sb kuchh inhe prapt ho jayega.ya inki counslung k bad seet shesh n bachegi.
      fir aap ye rag q alap rahe h ki ye coun. Krà k alg ho kr baith jayenge.swarth prak bate sirf swarthi hi krta h.n ki ek yodha.aur tet morcha ek yodhavi ka poora smooh h chahe144 mark wala hi ya 83 mark wala jng to tet merit se niyukti ki h n ki high tet walo ki sirf coun.tk
      So plz ek alg gut banane k sthan pr apne privar pr bhrosa krnà seekhe aur ho ske to svym ka sahyog de
      Shubhkamnaye

      Delete
  21. jrt की चौथी काउं0 18और 19 सितम्बर को~~~~~~~prt की दूसरी काउं0 कब हो~~~ इस बात की फैसला के लिए मीटिंग 10 सितम्बर को~~~

    ReplyDelete
  22. Guddu Singh Academic supporter
    एकेडमिक साथियों नमस्कार,आज एकेडमिक टीम ने सुप्रीम कोर्ट में एन सी टी ई को पार्टी बनाया था जिसकी डेट आज ही थी जिसकी सुनवाई के लिए एकेडमिक टीम के कई सिपाही २ दिनों से डेल्ही में डेरा डाले हुए थे.आज हमलोगों की सुनवाई कोर्ट नंबर २ में दत्तु सर की बेंच में थी आइटम नंबर ८ पर.जैसे ही आइटम नंबर ८ आया एन सी टी ई के वकील ने डेट लेने को बोल दिया लेकिन एकेडमिक टीम के वकील ने जोर देते हुए कहा की सर ये बच्चो के भविष्य का सवाल है जिस पर एन सी टी ई के वकील ने लंच के बाद का समय लिया.लंच के बाद एन सी टी ई के वकील ने एन सी टी ई की गाइड लाइन दत्तु सर के पटल पर रखी,दत्तु सर ने इसको पढ़ा और एन सी टी ई के वकील से कई सवाल पूछे लेकिन उच्चतम योग्यता कितना रखा जाय इसके लिए बहस के लिए समय की जरुरत थी एकेडमिक के वकील ने तो आज ही इस पर फैसला के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन दत्तु सर ने ये कहते हुए की मेरे पास समय की कमी है और मैंने हाईकोर्ट के आदेश पर ही अंतरिम आदेश दे रखा हु आप भी एन सी टी ई को हाईकोर्ट से आदेश करा के लाओ उसी दिन आपके पक्ष में फैसला दे दूंगा,ये कहते हुए दत्तु सर ने हाईकोर्ट में बहस करने के लिए भेज दिया.
    दोस्तों हमारी टीम ने एन सी टी ई के गाइड लाइन को पढ़ा जिसमे ये क्लियर है की टेट एक पात्रता परीक्षा है और उसकी उच्चतम योग्यता ६०% है.
    आज एकेडमिक टीम की तरफ से वकील कुमार स्वामी के साथ प्रितिका दिवेदी जी थी.और एकेडमिक टीम की तरफ से अंशुल मिश्रा,विनीत सिंह,गुड्डू सिंह,कपिलदेव यादव,अशोक दुबे.मुन्ना लाल,विवेक तिवारी,लकी यादव,जीतेन्द्र पाण्डेय आदि रहे,एकेडमिक दोस्तों अब सारी लड़ाई हाईकोर्ट में आ पहुंची है जहा एनसीटीई और राज्य सरकार से बहस करनी है और आप लोगो को आश्वस्त कर दू की अब धीरे धीरे ही सही गाड़ी ट्रैक पर आ गयी है.जीत एकेडमिक की होने जा रही है.अभी मै २ दिन तक दिल्ली में ही रहूँगा.जय एकेडमिक जय संघ

    ReplyDelete
  23. Bhai Sujeet Singh ke anusaar टेट साथियों नमस्कार
    सर्वप्रथम आप सभी शिक्षक साथियों को , शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये ,,
    टेट के 3 वर्ष के लम्बे संघर्ष में , हाई कोर्ट से लेकर , विभिन्न आन्दोलनों में कंधे से कन्धा मिला कर चलने वाले बहुत से साथियों के ,, समक्ष ,, जब आज कुछ तकनिकी समस्याए आ गई है , तो ,, यह हमारा फर्ज बनता है की , उनके योगदान को स्मरण करते हुए ,,, उनकी इन जायज तकनिकी सम्स्यवो का समाधान अवश्य किया जाना चाहिए .. इसी क्रम में ........
    ७२८२५ भर्ती प्रक्रिया में आ रही विभिन्न , तकनिकी समस्याओं , जैसे , स्नातक अथवा परास्नातक में 45 प्रतिशत , कला वर्ग में , बी.टेक. , बी. फार्मा , बी.सी . ए , जैसे अभ्यर्थियों , को शामिल किया जाना , दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा से बी.एड . करने वाले अभ्यर्थियों को शमिल न किया जाना , तथा , अन्य छोटी छोटी समस्यावो , जैसे , निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र नया हो की पुराना ,, जैसी सभी समस्यावो पर बेसिक शिक्षा परिषद् सचिव संजय सिन्हा जी से , आज शाम लगभग 3.३० बजे , सदानंद मिश्र जी , नविन श्रीवास्तव जी तथा प्रदेश से आये साथियों के साथ , वार्ता की गई तथा इन समस्यावो से अवगत कराया गया , साथ ही साथ इन सभी समस्यावो पर अलग अलग ज्ञापन दिया गया है , जिसका संछिप्त विवरण इस प्रकार है ---.
    ( जैसा की सर्व विदित है की ,, बेसिक विभाग भर्ती से सम्बंधित सभी तकनिकी बिन्दुवो पर , आने वाली सभी समस्याओ के निवारण के लिए , बेसिक शिक्षा परिषद् सचिव संजय सिन्हा जी के नेत्रित्व में कमेटी का गठन हुआ है )

    ReplyDelete
  24. 1. प्रथम ज्ञापन ,स्नातक अथवा परास्नातक में न्यूनतम अहर्ता सम्बन्धी है , यह ज्ञापन कुल 85 पेज का है , जिसमे ,, ncte के सन २००१ से लेकर सन 2010 तक के बी. एड तथा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के लिए न्यूनतम योग्यता सम्बन्धी सभी अधिसूचनाए सम्लित है . ,जिसका विवरण दिए गए ज्ञापन के फोटो के रूप में अपलोड कर रहा हु , इसके अतरिक्त ललित मोहन सिंह जी द्वारा डाली गई आर टी आई , का विवरण भी ज्ञापन में दिया गया है , (इस 85 पेज के ज्ञापन में प्रारंभ के 5 पेज में ncte के अधिसूचना का विवरण तथा , आर टी आई सम्बन्धी सुचनाये है तथा शेस 80 पेज में ये समस्त अधिसूचनाए संलग्नक के रूप में दी गई है )
    2. दूसरा ज्ञापन कला वर्ग में , बी.टेक. , बी. फार्मा , बी.सी . ए , जैसे अभ्यर्थियों , को शामिल किया जाने से सम्बंधित है , जिसमे की ,, उत्तर प्रदेश सरकार के उस GO का उल्लेख किया गया है जिसमे , की B.Sc. , B.Sc( होम साइंस) , B.Sc( कृषि ) , के अतरिक्त अन्य सभी को कला वर्ग में सामिल किये जाने का उल्लेख है तथा ,, इस विषय पर विस्तृत वार्ता के दौरान , सचिव महोदय ने स्वीकार किया की , SCERT की भूल वश इन सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को , कला वर्ग में शामिल कर लिया गया है ,, जबकि हम लोगो ने यह बताया की , यह भूल SCERT की न होकर के , प्रारंभिक शासनादेश की है , अतः शासनादेश में संसोधन की आवश्यकता है ,जिससे की विज्ञानं वर्ग की शर्तो को पूरा करने वाला कोई भी अभ्यर्थि कला वर्ग में न आये तथा , इसी प्रकार कला वर्ग की शर्तो को पूरा करने वाला कोई भी अभ्यर्थि विज्ञानं वर्ग में न चयनित हो ,

    ReplyDelete
  25. 3. तीसरे ज्ञापन के सन्दर्भ में पर्याप्त मात्रा में पेपर न होने की स्थिति में मौखिक रूप से , विस्तृत चर्चा हुई , जिसमे की SCERT में दिए गए ज्ञापन के सन्दर्भ को लेते हुए बताया गया की दूरस्थ शिक्षा से दो वर्षीय बी. एड. करने वाले अभ्यर्थि , भी माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश अनुशार योग्य है जिसमे की माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद ने आदेश दिया है की ,दो वर्षीय दूरस्थ बी . एड को एक वर्षीय के समतुल्य माना जाये , यहाँ पर यह भी बताया गया की इस आदेश के विरूद्ध , उच्चतम न्यायलय में वाद जरूर है , लेकिन माननीय हाई कोर्ट के आदेश पर स्थगन(स्टे ) नहीं दिया गया है , अतः वर्तमान समय में हाई कोर्ट का आदेश ही प्रभावी है ,,
    4. इसके अतरिक्त , अन्य छोटी छोटी समस्यावो , जैसे , निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र नया हो की पुराना , मूल ड्राफ्ट की छाया प्रति और मूल आवेदन की छाया प्रति का माँगा जाना ,, जैसी विभीन्न समस्यावो पर विस्तृत वार्ता हुई और यह बताया गया की यह छोटी छोटी समस्यावो पर विभीन्न डाइट एक मत नहीं है , अतः इन सभी समस्यावो पर एक व्यापक दिशा निर्देस सभी डाइट को प्रदान कर दिए जाये , जिससे की काउंसलिंग में समरूपता बनी रहे .
    .........

    ReplyDelete
  26. mitro,
    ‪#‎kapil‬ n ‪#‎govt‬ k ‪#‎kuchakra‬ ka joint venture jari h. aaj ‪#‎sc‬ me ‪#‎ncte‬ ko ‪#‎aldHC‬ me ‪#‎gud‬/bad part smbandi yachika me party banane ko lekr ‪#‎slp‬ pr sunwai hui. kul milakr ye govt/kapil andhere me teer chala rhe h k khi n khi se koi adanga lage. jbki ‪#‎alldHC‬ me hui sbi hearing me mai maujud tha jha pr NCTE ki trf se ‪#‎RizwanAli_akhtar‬ party thhe. ‪#‎usmani_report‬ sire se khariz ho gyi fir b kewal ‪#‎bharti‬ fasane ka khel chal rha h. ‪#‎caveate‬ ‪#‎advct_abhishek_srivstv‬ k madhym se padi h, morcha ko actv rhna hoga.

    ReplyDelete
  27. YE BHARTI BAS EK BHOOL BANKER REH GAI HAI SABHI APNA ULLU SIDHA KARNE MAIN LAGE HAIN. KAPIL DEV KA SAPNA SAPNA SAPNA HI REH JAEGA..
    Tet ekta jindabad

    ReplyDelete
  28. News For JRT ▶▶18-19 September ko hogi 4th counseling
    ▶▶isme 15 guna candidates ko
    bulaya jayega ▶▶

    ReplyDelete
  29. बिल्ली के भाग से छिंका टूटना
    अगर कपिलदेव अपने मक़सद मे कामयाब हो गया तो समझो अखिलेश के मन की मुराद पूरी हो गयी ,गुड पार्ट को बैड पार्ट से अलग करने मे अखिलेश 1-2 साल तो लगा ही देगा

    ReplyDelete
  30. Fpr JRT
    व्यावसायिक डिग्री के बारे में सत्येन्द्र सिंह की याचिका पर सुनवाई 8 सितम्बर को होगी।
    टेट भारांक के बारे में एस के पाठक की याचिका पर सुनवाई 10 सितम्बर को होगी।
    पदोन्नति मसले पर दायर याचिका जिस पर स्थगन है, अनिल कु0 सिंह पर सुनवाई 11 सितम्बर को होगी।
    योगेश शर्मा की याचिका पर सुनवाई भी 11 सितम्बर को होगी।
    बीएड 2012 मसले पर दायर याचिका पर सुनवाई की तारीख 16 सितम्बर है।

    ReplyDelete
  31. to kpil ko bhi retirment ki age mai joining letter milega.

    ReplyDelete
  32. ७२८२५ भर्तियों में शासन ने आनलाइन - आफलाइन करने के चक्कर में इतनी विसंगतियां उत्पन्न कर दी हैं कि सभी अभ्यर्थी अपने -अपने स्वार्थ के लिए अपना - अपना राग अलाप रहे हैं कोई ४५-५०%वाला , कोई इग्नू बी०एड० वाला,,,

    सब आपाधापी में लगे हुए है, किसी को फिक्र नही है अवमानना की डेट क्लियर करवाने में, ,,

    और इधर कपिलवा ने अपना असर दिखाना चालू कर दिया।
    साले ने २०/११/२०१३ वाले अशोक भूषण वाले आर्डर को मोडीफाई कराने के लिए रिट डाल दी,,,

    सरकार हम सब की अखण्डता को बाधित कर. भर्तिया फसाना चाहती है,,,,,

    आजकल कुछ लोग धांधली धांधली चिल्लाकर. भर्ती विरोधी कार्य कर रहे है जिसका सीधा फायदा कपिल की गुड पार्ट और बैड पार्ट वाली याचिका को मिलेगा,,,,,

    ReplyDelete
  33. Avanish Yadav with Ganesh Dixit

    @बी0एड0 दूरस्थ शिक्षा विशेष@......Bhai aap logo ke saath kisi prakar ka anyay nahi hone diya jayega . Ek or govnt Shikshamitro ko distance mode ke adhar par 72825 councelling me shamil kar rahi hai vahi hamare anya distance mode bhaiyo ko vahar nikalane ka kutsit prayas kar rahi hai , saath hi Distance mode 1 year BEd walo ko prakriya me shamil kar rahi hai jabki SATYA PRAKASH YADAV v/s U.P state govnt ke is order ki distance mode 2year is equivalant to 1year ke babjud bhi hamare bhaiyo ke saath game khelane jawri hai ,iska muhtod jawab diya jayega. Director Sir ne 1sept ko 27 sept 2011 ke shashanadesh 3176 ka hawala dete huye distance mode ko out kah rahe the tab hamne 30 nov 2011 ke vigyapan ka havala diya ki us vigyapan me aapne 1 or2 clasified kyo nahi kiya to unhone 2nd councelling se purwa likhit aadesh jari kare ka aashwashan diya . Bhai vigyapan 30 nov 2011, shashanadesh 27 sept 2011 ke adhar par apko out nahi kiya jayega. भाई टेट मोर्चा अपने हर सच्चे भाई की जाब के लिए संघर्ष करेगा | Thanks |

    ReplyDelete
  34. Hmare tet neta jo 1st cnslg kra liye ya aur log jinka 2nd me confirm hai.

    Dil se btana bhai....
    Kya ab v whi lgn,mehnt,utsukta,bechaini,vishwas,tyag,avm jimmedari ka nirwhn kr rhe hai...

    Kyo
    Ab... meeting, dharna, dbaw,news update, santawna bhari posts,ya koyi sangthnatm kary me ruchi ni le rhe hai log,aur ku6 thos kdm liya ja rha, jo tmam trh ki smsyaye ab v bni huyi hai.

    Sbka to hoga ni pr jinka ho skta lekin kisi wjeh se ni ho paya..uske liye kya.

    Dhyan rhe sbse jada mehnt,tyag,shyog,
    95-115 tk ke logo ne hi diya hai.

    Bda tklif hoti hai yar jb kisi gdbdi ki wjeh se hote huye v n ho paye...

    ReplyDelete
  35. Jitendra Singh Pal Mainpuri Mayank Tiwari .

    नमस्कार टेट साथियों,,,,
    हमें कपिल देव लाल बहादुर यादव द्वारा, इलाहाबाद हाई कोर्ट के डिवीज़न बेंच में दाखिल “मॉडिफिकेशन अपील फॉर डिवीज़न बेंच” की कॉपी प्राप्त हो गई है..,, प्रथम दृष्टया इस अपील के माध्यम से कपिल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 20/11/2013 के माननीय अशोक भूषण जी और विपिन सिन्हा जी के आदेश के खिलाफ “मॉडिफिकेशन अपील” दाखिल की है,,,, इस एप्लीकेशन को पढने के बाद निम्न तथ्य सामने आ रहे है……

    1. अपनी प्रेयर में कपिल ने 20/11/2013 के आदेश को मोडिफाई करने के लिए कहा है जिसमे, टी०ई०टी०-2011 परीक्षा के दौरान हुई कथित अनियमितता को दृष्टिगत रखते हुए, गुड पार्ट से बैड पार्ट को अलग करने के लिए कहा गया है और ऐसे अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर करने को कहा गया है,,,,

    2. अपनी प्रेयर में अनियमितता से सम्बंधित कई सन्दर्भ देते हुए सभी मुद्दों और पक्षों पर, लम्बे तर्कों से के माध्यम से रखा है,,,

    ReplyDelete
  36. 3. आगे इस अपील में कपिल ने अपने केस में विज्ञापन निकलने से लेकर सुप्रेम कोर्ट के अंतिम अंतरिम आदेश तक का विवरण है,,,, परन्तु अनियमितता, जावेद उस्मानी कमेटी, संजय मोहन से सम्बंधित केस आदि विषयों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है,,,,

    4. इस अपील में यह भी बताया है कि सिंगल बेंच ने अनियमितता सम्बन्धी विषयों को सुना था,,, परन्तु डिवीज़न बेंच ने अनियमितता विषय को तबज्जो नहीं दिया था,,,,

    5. गुड पार्ट से बैड पार्ट को अलग करने हेतु कपिल ने सुप्रीम कोर्ट में जो SLP दाखिल की थी, का भी उल्लेख है,,,,

    ReplyDelete
  37. 6. इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर वकील,, राधाकांत ओझा जी को कपिल ने अपने केस में हायर किया है वर्तमान स्थिति इस प्रकार है......... सम्बंधित केस को सुन चुके , माननीय अशोक भूषण जी , इलाहाबाद हाई कोर्ट में नहीं बैठ रहे है ,,,,,, अतः ऐसी परिस्थिति में ,,,, सबसे पहले यह एप्लीकेशन ,, इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पास नॉमिनेशन के लिए जायेगा ,,,, तत्पश्चात चीफ जस्टिस साहब इस केस को सुनने के लिए डिवीजन बेंच को नोमिनेट करेंगे,,, तत्पश्चात इस केस पर सुनवाई होगी,,,,

    7. वर्तमान समय में 72825 प्रा० शि० केस से संबंधित सभी रिकार्ड्स मा० सुप्रीमकोर्ट ने मा० हाईकोर्ट इलाहबाद से अपने पास मंगा लिए हैं ऐसी स्थिति में सर्वप्रथम उपरोक्त मैटर लिस्ट नहीं होगा, और अगर किसी तरह से लिस्ट करवा लिया भी गया तो इसपर विस्तृत सुनवाई नहीं हो सकती जब तक कि सारे रिकार्ड्स वापस मा० सुप्रीमकोर्ट से आ नहीं जाते.

    यह केस कितना गंभीर है........

    ReplyDelete
  38. यद्यपि इस अप्लिकेशन के माध्यम से कपिल देव लाल बहादुर अनियमितता सम्बंधित विषय पर केन्द्रित है,,,,, परन्तु यह मॉडिफिकेशन अपील यदि आगे सुनवाई के लिए स्वीकार होने के उपरांत गुड पार्ट से बैड पार्ट को अलग करने कोई आदेश हो जाता है, तब इस बात की ज्यादा संभावना है कि उत्तर प्रदेश सरकार, गुड पार्ट से बैड पार्ट को अलग करने के बहाने, माननीय न्यायलय से अतरिक्त समय मांग सकता है और हमारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा समय तक विलंबित कर सकती है,, अतः हमारा एवं टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा के वकीलों का प्रयास रहेगा कि इस मॉडिफिकेशन अपील को प्रथम सुनवाई पर अनुमति ही न मिलने पाए और यह तत्काल ख़ारिज हो जाये,,,,

    ****मा० सुप्रीमकोर्ट में टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा द्वारा दाखिल अवमानना याचिका के बारे में अगले दो-तीन दिनों में विस्तृत जानकारी दी जाएगी****

    जय हिन्द, जय टी०ई०टी०.....

    ReplyDelete
  39. न्यायमूर्ति एच़ लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तू
    को शुक्रवार को देश का अगला प्रधान न्यायाधीश
    नियुक्त किया गया और उनका 14 महीने
    का कार्यकाल होगा।
    विधि मंत्रालय ने यहां घोषणा की है
    कि राष्ट्रपति को न्यायमूर्ति दत्तू को सीजेआई पद
    पर नियुक्त करके खुशी है। उनकी नियुक्ति 28
    सितंबर 2014 से प्रभावी होगी।
    मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा 27 सितंबर
    को सेवानिवृत हों जाएंगे। 42 वें सीजेआई का पदभार
    संभालने जा रहे न्यायमूर्ति दत्तू 2 दिसंबर 2015
    को सेवानिवत होंगे।
    उन्होंने बुधवार को कहा था कि इस संस्थान
    को सर्वोच्च ऊंचाई पर ले जाने के लिए मैं देश के
    सभी नागरिकों से मुझे साहस और विश्वास देने
    का अनुरोध करूंगा। बुधवार
    को ही उनकी नियुक्ति की फाइल
    प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंची थी।

    ReplyDelete
  40. परिषदीय प्राथमिक स्कूलो मे 72825 शिक्षको की भर्ती के लिए दूसरी काउंसलिंग की तारीख तय करने के लिये सचिव बे. शि .प. एच एल गुप्ता ने 10 सितम्बर को विभागीय अधिकारियो की बैठक बुलाई है।

    ReplyDelete
  41. source :dainik jagran lucknow
    meeting will be on 10 sept.

    ReplyDelete
  42. etv news 8:53 AM 06/09/2014 aankdo ke anusaar 72825 ki counceling 6 mah chalaygi...

    ReplyDelete
  43. साथियों, जूनियर भर्ती में अभी तक पडी याचिकाओं का विवरण और तारीखें जिस दिन इनकी सुनवाई होगी।
    व्यावसायिक डिग्री के बारे में सत्येन्द्र सिंह की याचिका पर सुनवाई 8 सितम्बर को होगी।
    टेट भारांक के बारे में एस के पाठक की याचिका पर सुनवाई 10 सितम्बर को होगी।
    पदोन्नति मसले पर दायर याचिका जिस पर स्थगन है, अनिल कु0 सिंह पर सुनवाई 11 सितम्बर
    को होगी।
    योगेश शर्मा की याचिका पर सुनवाई भी 11 सितम्बर को होगी।
    बीएड 2012 मसले पर दायर याचिका पर सुनवाई की तारीख 16 सितम्बर है।

    ReplyDelete
  44. Hindustaan News Paper 06/09/2014 Lucknow Edition 72,825 bharti.......

    First counselling me aaye karib 7000 ......

    2nd counselling par vichar agle hafte
    kunki Sachiv pradesh se bahar hain ..

    aise hi counseling chalti rahi to karib 6 maah me ho paayegi complete -

    ReplyDelete
  45. दोस्तों !!!!!!!!!!!!!! सजग रहिये, सावधान रहिये, सक्रिय रहिये **********वरना हमारा-आपका हक़ सपाई ले जायेंगे साठ-गाठ कर के ...
    भर्ती पूरी तरह 2011 के विज्ञापन के अधीन हो ।
    काउंसिलिंग के समय यदि संभव हो सके तो जिलाधिकारी से आदेश प्राप्त कर के टेट मोर्चा के सदस्य अपने-अपने जिलों में आधिकारिक रूप से प्रत्येक अभ्यर्थी का टेट अंकपत्र जांचे । अगर किसी अभ्यर्थी पर संदेह हो तो पूरी जांच-पड़ताल होनी चाहिए ।
    रैंक जारी करवाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ।
    काउंसिलिंग के समय ही मूल सी डी से प्रत्येक अभ्यर्थी के टेट अंकपत्र का मिलान होना चाहिए ।

    दूसरी काउंसिलिंग के पहले ये सारे कार्य आवश्यक रूप से होने चाहिए वरना भर्ती का दिखावा बंद होना चाहिए ।
    जब फर्जी सपाइयों को ही नौकरी मिलनी है तो ये सारी कवायद क्यूँ । क्यूँ मासूम लोग छले जा रहे हैं ।
    कपिल देव एक बुझती हुई मोमबत्ती है जो बुझने से पहले बहुत तेज़ जलने लगती है । लेकिन ध्यान रहे बुझने से पहले वो आग भी लगा सकती है और सबकुछ स्वहा हो सकता है इसलिए पहले से ही पानी ले के तैयार रहना है ।

    कम मेरिट वाले विशेष सावधान रहें ।

    नौकरी आप की फैसला आप का !!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  46. प्रथम काउंसलिंग में सामिल होने वालो की संख्या लगातार बढती जा रही है।
    आखिर मामला क्या है ?

    ReplyDelete
  47. According to scert
    4500+tha lekin 7000 nhi 50 डाइट में ३०५० सीट्स भरी थीं , सभी MAIN DISTRICT थे वाकी डिस्ट्रिक्ट में एवरेज के कम ही सीट्स भरी होंगी . Kya maamla hai bhai ya News Fake hai meri to kuchh samajh mein nahi aa raha hai. Ab vida leta hu Bhaiyo Have a nice day.

    ReplyDelete
  48. Har kisi mudde par jikr ho raha hai parantu kya rajeshji ya koi bataayega ki jinhone NCTE ke working se pahle gen cat.me B A 40% ke sath B.Ed 1996 me kiya hai unhe counciling ka mauka milega ya nahi

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।