/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, September 1, 2014

CGTET 3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

CGTET  3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

chhattisgarh balod-bazar 


नन्हे-मुन्नों के साथ पहुंची महिलाएं

शिक्षक पात्रता परीक्षा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के मुख्य मार्ग पर परीक्षा शुरू होने पहले व परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों का तांता लगा रहा। कई महिलाएं परीक्षा के लिए अपने नन्हे-मुन्नों को लेकर पहुंची थी। परीक्षा के दौरान माताएं परीक्षा दिला रही थी तो इन बधाों के पिता बच्चों को लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर टहल रहे थे। डीके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयनारायण केसरवानी को परीक्षा समन्वयक बनाया गया था

बलौदाबाजार। व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को जिला मुख्यालय के 5 परीक्षा केन्द्रों में हुई। प्रथम पाली में 1688 परीक्षार्थी थे जिसमें 83 अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में 1560 अभ्यर्थी में 65 अनुपस्थित थे। इस तरह कुल 3100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

पहली से पांचवी तक अध्यापन पात्रता के लिए प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9.15 से 11.45 बजे तक तथा 6वीं से 8वीं तक द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.15 से 4.45 बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एम. कल्याणी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। यह परीक्षा जिला मुख्यालय के शास. डीके कालेज, पं. चक्रपाणि शुक्ल उमाशाला, पं. लक्ष्मीप्रसाद तिवारी शास. कन्या शाला, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल तथा सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल में हुई।

Chattisgarh TET - CGTET  Teacher Eligibility News


News Source Sabhaar :  naidunia.jagran.com chhattisgarh balod-bazar

119 comments:

  1. साथियोँ नमस्कार!
    आप सभी को भर्ती प्रक्रिया शुरु होने की ढेरोँ बधाई तथा जो भाई-बहन चयनित हो चुके हैँ उनको ढेरोँ शुभकामनाऐँ।
    साथियोँ,कुछ जिलोँ मेँ फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है जो मेहनत से टीईटी पास करने वाले और विशेषतः लो मेरिट वालोँ के लिए अभिशाप है जो सिर्फ टीईटी 2011 के रिजल्ट की मूल सीडी को ऑनलाईन करने से ही दूर किया जा सकता है और जिसके लिए हमारा टीईटी संघर्ष मोर्चा प्रयासरत है और लगातार करना चाहिए जब तक टीईटी 2011 रिजल्ट ऑनलाईन हो।अब दूसरी बात करता हूँ मेरिट की क्योँकि हमारे कुछ साथी जो लो मेरिट के हैँ बेहद परेशान हैँ जबकि मैँ पूर्ण विश्वास से कहता हूँ कि मेरिट 100-98 तक जायेगी और उसके पीछे सिर्फ यही तर्क दुँगा कि किसी भी भर्ती मेँ जनरल/रिजर्व मेरिट अन्त तक कम से कम 20% गिर जाती है वरना पिछली भर्तियोँ पर नजर उठाकर देख लो।और इसमेँ भी 2 मेरिट लिस्ट के बाद मेरिट एकदम से गिरेगी,इसलिए अपनी बारी आने तक धैर्य और विश्वास बनाये रखेँ,आपका चयन निश्चित होगा,बस धाँधली न हो पाये इसके लिए सभी टेट साथियोँ से अनुरोध करता हूँ कि सभी सजग,सतर्क एवं सख्त रहेँ तथा प्रत्येक काउंसलिँग पर अपनी-अपनी डायट पर मौजूद रहेँ ताकि कोई हमारा हक छीन न सके।
    आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

    ReplyDelete

  2. बधाई हो आप को **
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    जय हो दत्तु महाराज की मुख्य न्यायाधीश बन गये !!!

    ReplyDelete
  3. करेगी दुनिया कद्र एक दिन
    हमारी भी।
    बस ये शराफत की फ़िज़ूल आदत
    को जरा विदा कर दूँ।।

    ReplyDelete
  4. Zindagi Me Hamesha Sabki
    Jarurat Rakho

    Par Kabhi Kisi Ki Kami Nahi

    Kyuki

    jarurat Aur Bhi Koi Puri Kar
    Sakta Hai

    par

    Kisi Ki Kami Koi Puri
    Nai Kar Sakta

    ‪#‎Gaurav‬

    ReplyDelete
  5. दोस्तों !!!!!!!!!!!!!!! पहले चरण की काउंसिलिंग समाप्त हो चुकी है । अब आर टी आई हथियार का प्रयोग करते हुए ये पूछिए कि अब तक कितने मार्क्स तक कितने लोगों की काउंसिलिंग हुई ??
    उनका वर्ग क्या है ।अभी कितने सीट बाकी है इत्यादि । विशेष मार्गदर्शन के लिए वो फॉर्मेट प्राप्त कर सकते हैं जिस से प्रश्न पूछना है । लो मेरिट वाले भाई तो विशेष सावधान हो जाएँ जरा सा भी रिस्क ना लें । टेट नेताओ के उपर पूरी तरह निर्भर न रहें उन्हें जो भी करना है वो तो कर ही रहे हैं । विस्वाश कीजिये अगर भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ हुई तो मेरिट बहुत ज्यादा नीचे आएगी ।बस फर्जीवाड़ा हर स्तर पर रोकें ।समय को पहचानते हुए पूरी तरह सक्रिय हो कर भर्ती को पारदर्शिता से संपन्न करवाए ।ये पूरी जिंदगी का सवाल है ।रोज मुन्ना भाई पकडे जा रहे हैं हमारा हक़ कोई और ले जा रहा है ।इसे किसी भी हाल में रोकना होगा ।

    ReplyDelete
  6. Husband : I found Aladin's lamp today.
    Wife : wow, what did u ask for darling ?? .
    .
    Husband : I asked him to increase your brain ten times..
    .
    Wife : oh..darling..luv u so much.. . Did he do that ??
    .
    Husband : He laughed and said multiplication doesn't apply on zero!!! #:- Devesh

    ReplyDelete
  7. पसीनों से लथपथ
    गर्मी ग्रस्त, अवशेष हूँ....!
    बिजली की निकम्मियत का,
    जर्जर संदेश हूँ....!

    हाँ......
    मैं उत्तर प्रदेश हूँ......!!!


    ----------
    अब तो हद हो गयी..... बिजली भी दवाई हो गई है----
    --2 घंटा सुबह नाश्ते से पहले---
    ---2 घंटा दोपहर खाने के बाद---
    ----2 घंटा रात सोने से पहले------

    ------

    उत्तर प्रदेश सरकार
    तेरी चाहत में हम, दर-बदर हो गये !
    सारी दुनियाँ से भी , बेखबर हो गए !!
    सज सँवर तुम सनम सैफई हो गयीं !
    हम उजड़ कर, मुजफ्फर नगर हो गए.

    --------

    जब बुद्धि अखिलेश हो जाती है
    तो
    .
    जिन्दगी उत्तर प्रदेश हो जाती है


    ------------
    पाकिस्तान ,इराक, गाजा और सीरिया, जैसा अहसास
    लीजिये अपने ही देश में.....------------------कुछ दिन
    तो गुजारिये "उत्तर प्रदेश" में----------------------
    ※※※ U.P. Tourism ※※※

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir ur poem is really inspiring... u r great.... hats off to u... keep going
      .. Best of luck

      Delete
  8. लगभग पन्द्रह दिन से हम सभी इस भरोसे मे थे कि 1 सितम्बर को सरकार प्रोफेशनल मैटर पर जबाब लगा देगी और जूनियर पर थोपे गये केसो के ढेर से एक केस कम हो जायेगा पर सरकार इस बार भी अपनी सुस्ती और जूनियर के प्रति उदासीनता छोड नही पायी ।

    ReplyDelete
  9. प्रफेसनल मैटर को क्लीयर करने के लिए 5 अगस्त को कमेटी का गठन किया गया था । पर अभी तक सरकार एक अदद मीटिग तक नही कर पायी इस मैटर,को खत्म करने के लिए ।

    ReplyDelete
  10. अब तीन तारीख को इस पर मीटिग होने की बात की जा रही है । पर क्या एक मीटिग मे ये मुद्दा क्लीयर हो जायेगा और अगर क्लीयर भी हो गया तो फिर नियमावली मे भी जोडे या घटायेगी अब इस प्रक्रिया मे कितना समय लगेगा ये भगवान ही जाने ।
    मुझे लगता है कि प्रफेशनल केस अभी क्ई डेट तक चलेगा ।

    ReplyDelete
  11. आज एक दूसरा केस ""योगेश कुमार "" वाला था जो भी प्रमोशन पर आधारित है ।और इसको भी अनिल कुमार के केस का ही प्रतरूप माने ।
    आज इस केस का नम्बर भी आया पर
    यूपी सरकार के अधिवक्ता ही मिस्टर इंण्डिया बने रहे ।

    ReplyDelete
  12. कल ही सपा सरकार ने श्री ""विजय बहादुर सिह ""को महाधिवक्ता नियुक्त किया है आशा है कि नये महाधिवक्ता सरकारी अधिवक्ताओ के कुछ पेच कसे । योगेश कुमार केस की
    सुनवाई अब 4 सितम्बर को है ।

    ReplyDelete
  13. इतनी रिट होने के बाद भी कुछ लोगो का मन अभी नही भरा है इसलिए कुछ और रिट डालने की बात की जा रही है । और शायद इस हप्ते रिट दायर भी कर दी जाये ।
    आशा करो की जूनियर मे काउसिंलिंग के आगे भी कुछ सकारात्मक कदम सरकार उठाये ।

    ReplyDelete
  14. New DATA 75-5=70 district me bhari ja chuki sheets...
    Tatal-4647
    (1)Agra-15
    (2)Aligarh-14
    (3)Allahabad-149
    (4)Ambedkarngr-61
    (5)Amethi- ??
    (6)Amroha-30
    (7)Auraiya-1
    (8)Azamgarh-229
    (9)Baghpath-20
    (10) Baharaich-62
    (11)Baliya-3
    (12)balrampur-38
    (13)Banda-60
    (14)Barabanki-71
    (15)Bareily-85
    (16)Basti-40
    (17)Bijnor-30
    (18)Bundaun-51
    (19)bulandshahar-18-maybe
    (20)Chandauli-106-maybe
    (21)Chitracoot-9
    (22)Deoriya-77
    (23) Etah-110
    (24)Etawah-53
    (25)Faizabad-32
    (26)Farrukkhabad-47
    (27)Fatehpur-3
    (28)Firojabad-8-maybe
    (29)Gautam B. N.-4
    (30)Gaziabad-4
    (31)Gazipur-241
    (32)Gonga-160
    (33)Forakhpur-59
    (34)Hameerpur-30
    (35)hapur- ??
    (36)Hardoi-232
    (37)Hathrash-65
    (38)Jalaun-42
    (39)Jaunpur-158
    (40)jhanshi-9
    (41)Kannauj-57
    (42)Kanpur dehat-9
    (43) " " nagar-5
    (44)kashganj- ???
    (45)Kaushambi-68
    (46)Kushingr- ???
    (47)Lakhimpur-189
    (48)Lalitpur-99----ya68
    (49)luchnow-6 maybe
    (50)Maharajganj-75
    (51)mahoba-41
    (52)Mainpuri-15
    (53)Mathura-3
    (54)Mau-42
    (55)Merut-1
    (56)mirjapur-104
    (57)Moradabad-116
    (58)Muzaffr-17
    (59)pilibhiti-19
    (60)pratapgarh-51
    (61)Raibareily-78
    (62)Rampur-25
    (63)Saharnpr-89---ya110
    (64)Sanbhal- ???
    (65)Shahjahanpr-146
    (66) Samli-13
    (67)Sravasti-35--maybe
    (68)Siddharthngr-36
    (69)Sitapur-433
    (70)Sant K. Ngr-101
    (71)Sonbhadra-82-maybe
    (72)Sant R.D.-111
    (73)Sultanpur-61
    (74)Unnao-115---ya123
    (75)Varanasi-28
    Tatal-4647

    ReplyDelete
  15. सार्वजनिक रूप से सुचित कर दिया जाय कि कोई भी अभ्यर्थी जो कि किसी भी डायट पर काउंसिलिंग के लिए जाये TET कि सटिर्फिकेट कि फोटो कापी जिम्मेदारी पूर्वक वहा के मोर्चे के सदस्यो को दें ताकि मोर्चा के सदस्य उस पर लिखा xerox Copy नामक शब्द छपा देख सके और आपका टेट रोल नम्बर भी संज्ञान में आ सके। जो नही देगा उसे सन्देह के दायरे के हिसाब से सख्ती से जाँच -पड़ताल की जायेगी।
    फर्जीवाड़ा एवं धांधली रोको अभियान।
    टेट हित में जारी।
    कम नम्बर वालों नहीं आयेगी बारी।

    ReplyDelete
  16. सिर्फ धांधली-धांधली कर के अफवाह ही न उड़ायें बल्कि जो भी पकड़ा जाए जिला यूनिट उसकी ऍफ़ आई आर की एक कॉपी भी सबूत के तौर पर अपने पास रखे ।
    ध्यान रहे जिसकी काउंसिलिंग हो जायेगी वो निष्क्रिय हो जाएगा इसलिए लो मेरिट वाले विशेष ध्यान रखें । ये भर्ती माँ सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रही है कोई भी कर्मचारी अपनी नौकरी नही खोना चाहेगा इसलिए कर्मचारियों पर निरंतर दबाव बनाते रहें और जो डायट सहयोग न करें दुसरे दिन हर अखबार में उस डायट के खिलाफ धांधली के समाचार छपवायें ।

    साम-दाम-दंड-भेद !!!!!!!!!
    नौकरी का सवाल है ।।

    सक्रिय रहें ,
    सजग रहें,
    सावधान रहें सिर्फ एक महीने की ही बात है ।।

    ReplyDelete
  17. लगभग ५००० (६.८ %) सीटों पर कॉउंसलिंग होने की खबर आ रही है..
    अगर यही सिस्टम चलता रहा तो १२-१५ लिस्ट आएगी.. पूरा २०१४ कॉउंसलिंग कराने में
    अगस्त २०१५ ट्रेनिंग पूरा होने में
    अक्टूबर २०१५ फाइनल जॉइनिंग में
    २०१६ लगने पर ही पहली बार सैलरी के दर्शन होंगे..
    तो मॉस साब लोगों साल भर के खर्चे का भी जुगाड़ करना ना भूलना..

    ReplyDelete
  18. Girl-कौन हो तुम?
    Boy-हसरत तुम्हारी

    Girl-क्या देखते हो?
    Boy-सूरत तुम्हारी

    Girl-करते हो क्या?
    Boy-पूजा तुम्हारी

    Girl-फ़क़ीर हो क्या?
    Boy-जो सोचो मर्जी तुम्हारी

    Girl-क्या चाहते हो?
    Boy-मोहब्बत तुम्हारी

    Girl-पछताओगे ?
    Boy-किस्मत हमारी

    Girl-मैरिड हूँ मै !!
    Boy-पहले ही बक देती
    "मनहूस नारी"
    एनर्जी वेस्ट कर दी हमारी😛

    ReplyDelete
  19. .
    .
    .
    .
    51
    .
    .
    .
    +
    .
    .
    .
    .
    49
    .
    .
    .
    .
    =
    .
    .
    .
    .
    .
    H
    U
    N
    D
    R
    E
    D
    .
    .
    .
    .

    .Gum Mein Hasne Walon Ko Rulaya
    Nahi Jata,

    Lehron Se Pani Ko Hataya Nahi
    Jata,

    Hone Wale Ho Jate Hain Khud Hi
    Apne,

    Kisi Ko Keh Kar Apna Banaya Nahi
    Jata.

    ReplyDelete
  20. जैसा कि कल तीन दिवसीय प्रथम काउंसलिँग का समापन हो चुका है, जिसमेँ समस्त जनपदोँ की औसत सीटेँ लगभग 3.6 अथवा 2600 के आस पास पूर्ण हो चुकी हैँ ।
    यदि द्वितीय काउंसलिँग मेँ भी रिक्त सीटोँ के सापेक्ष अभ्यर्थियोँ को बुलाया गया तो फिर भी लगभग 2-3 प्वाइंट मेरिट गिरनी तय है । और इस तरह से न्यूनतम लगभग 15 काउंसलिँग करवानी पड़ेगी ।
    अत: यदि आपने निम्न पाँच जनपदोँ,,,
    1. लखीमपुर
    2. गोँडा
    3. कुशीनगर
    4. मिर्जापुर
    5. सोनभद्र
    जैसे जनपदोँ मेँ आवेदन किया है तो अन्तिम कटाफ निम्न रहने का अनुमान है-
    सा. कला पु. 101
    सा. विज्ञान पु. 99
    सा. कला म. 97
    सा. विज्ञान म. 94
    पि. कला पु. 99
    पि. विज्ञान पु. 96
    पि. कला म. 94
    पि. विज्ञान म. 91
    अ.जा. कला पु. 90
    अ.जा. विज्ञान पु. 87
    अ.जा. कला म. 85
    अ.ज.जा. (कला/विज्ञान+महिला/पुरुष) समस्त उत्तीर्ण
    विकलाँग चलन क्रिया 101
    विकलाँग अन्य 95
    .
    अपने समस्त दस्तावेज तैयार रखेँ एवं सम्भव हो तो मिष्ठान की व्यवस्था करेँ ।

    ReplyDelete
  21. ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।
    .
    .
    .
    G
    O
    O
    D
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    .
    &. . . . .all U.P.

    ReplyDelete
  22. Tmntbbn sir ek bar aap khte h ki 4647 seat aur fir khte hai ki 2600 seat fill hui
    Ye kya h sir
    Cleat batayiye

    ReplyDelete
  23. S.C. 40% ya usse kam vale dhyan de......

    B.Ed. 2010-11 me joint entrance exam Lucknow Univercity ki entrance test eligibility criteria me B.A. pass sabhi S.C. eligible the chahe unhone B.A. 40% ya usse kam ank prapt kiya ho. O.B.C. aur GEN. valo ke liye minimum yogyata 45% thi lekin jinhone M.A. me 45% ya usse adhik ank prapt kiya tha fir chahe B.A. me unka 45% se kam raha ho vo MA base per eligible the. Isi tarah TET 2011 me bi jinka B.A. aur B.Ed. 45% OBC aur GEN tatha SC ke liye samay samay par jari kiye gaye NCTE (manyata, mandand aur kriyavidhi) ke anusar TET ke liye eligible the. Is hisab se kuch logo ne BA B.Ed tatha TET kiya tha aur unka form bi accept kiya gaya tha merit me naam bi aaya par jab counselling karane gaye to unhe bahar kar diya gaya. Isi tarah Teacher Bharti 2011 ke vigyapan me bi diya gaya tha ki samay samay par NCTE rule ke according vo eligible h aur isi vajah se inka form isme bi accept kiya gaya tha par aaj unhe bahar kiya ja raha h aise sabhi abhyarthi sampark kare jisse unka nuksaan na hone paye.
    Email- virendraasteacher@gmail.com
    Ph no- 8858179123
    sampark kare.
    Agar is bare kisi ka koi sujhv ho visheshkar TMNTBBN tatha Rajesh singh aur Anil Kumar ji bi apne sujhav de... Dhanyavad.
    Shayad 2 ya 3 din baad is matter par Alld High Court me ek yachika dakhil ki jayegi.

    ReplyDelete
  24. Dosto mera ye post kisi ke nuksaan k liye n h jinka acadmic kam tha unhone TET merit se bharti karane k liye bahut sangharsh kia aur case jeet jane k baad bi unhe aaj bahar kiya ja raha h aise log bahar na ho agar vo valid ho to unhe bi counselling me mauka diya jana chahiye agar niyam ke hisab se bahar h to court dwara bahar kar diye jayenge abhi 1 counselling hui h aur agar aise log pata h to unhe bi agli sabi couns. me shamil kiya jaye mai sabi TET leadero se nivedan karta hu ki is sambandh me uchit dhyan de jisse kisi bi TET samarthak ka nuksan na ho kyoki BA MA me kam number hone ki vajah se unhone Acadmic bharti ka virodh kia tha...
    Mai sabhi readro se nivedan karta hu ki apne star se jaankari jutaye aur agar meri baat sahi h to in logo ka haq dilvaye..dhanyavad..

    ReplyDelete
  25. Etah-Kasganj DEIT me 31.08.14 ko der raat me special counciling hui

    ReplyDelete
  26. Sabse badi Baat diet per farji wada rokne ke liye Kya byavasta kiya hai diet pracharya & BSA ne
    Ye sabse badi mudda hai tet morcha iske liye jiladikari se baat kare Aur iske liye sakt karywahi jaruri hai.

    ReplyDelete
  27. Tet markseet kis adhar se check ho raha hai manual ya computer se ya tet result ki CD se ye confirm hona jaruri hai nahi to farji wale entry Aur ek yogya teacher bahar hoga

    ReplyDelete
  28. सुप्रभात दोस्तों !!!!!!!!!

    ReplyDelete
  29. aap log bar bar ye na puchhe ,,,
    second councling kb hogi...
    ,,, mera hoga ki nahi ,,
    last cut off kitnni jayegi......

    Aise sawalon ko Mere inbox se door , rakhen ,,
    main, aaj b apni aur apne sathio k liye active hu,, faltu ke question na puchhe nahi to aapka question question hi rah jayega ................
    THANKS FOR that...



    ReplyDelete
  30. आप सभी से निवेदन है कि धांधली रोकने में मदद करें हाथ बढ़ाएं ।
    >>>>>> अमर उजाला (जौनपुर समाचार) <<<<<<

    टीईटी संघर्ष मोर्चा जौनपुर के सदस्यों ने जनसूचना अधिकार कानून को हथियार बनाया है। कुशीनगर में काउंसिलिंग के दौरान टीईटी की फर्जी मार्कशीट पाए जाने पर मोर्चा ने यह कदम उठाया है। रविवार को पहले चक्र की काउंसिलिंग पूरी होते ही आरटीआई के तहत यह सूचना मांग ली गई है कि इसमें कितने अभ्यर्थी शामिल हुए और उनके टीईटी के अंकपत्रों को जांचने के लिए कौन सा तरीका अपनाया गया। अभ्यर्थियों की टीईटी के अंकपत्रों की छाया प्रति भी मांगी गई है।

    ReplyDelete
  31. मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि उन्होंने काउंसिलिंग पूरी होने के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से पांच बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी हैं। 29, 30 और 31 अगस्त को कुल कितने अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया, सभी के टीईटी मार्कशीट की छाया प्रति, टीईटी मार्कशीट के सत्यापन का जरिया क्या था समेत पांच बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है। संतोष प्रजापति एवं शशांक सिंह ने कहा जनसूचना अधिकार कानून के माध्यम से न सिर्फ फर्जी अभ्यर्थियों को रोका जाएगा बल्कि टीईटी संघर्ष मोर्चा खुद उन पर प्राथमिकी दर्ज कराएगा। बैठक में बनाई गई इस रणनीत के दौरान नारायण यादव, अरुण पाठक, सत्यकाम त्रिपाठी, राजेश सोनी, संतोष चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

    ReplyDelete
  32. अपने राजेश सुबह-सुबह बस से जा रहे थे.
    .
    उनके बगल वाली सीट पर एक महिला अपने बच्चे के
    साथ बैठी हुई थी
    .
    महिला के हाथ में टिफिन था जिसमे हलवा रखा हुआ
    था.
    .
    वह बच्चे को हलवा खिलाने की कोशिश कर
    रही थी पर बच्चा खाना नहीं चाहता था, नखरे कर
    रहा था. महिला बार-बार बच्चे से कह रही थी :
    बेटा, जल्दी से हलवा खा लो नहीं तो मैं इसे बगल में
    बैठे अंकल को दे दूँगी.
    .
    बच्चे को शायद भूख नहीं थी इसलिए वह टिफिन
    की तरफ देख भी नहीं रहा था.
    .
    महिला बार-बार वही बात दोहरा रही थी :
    जल्दी से खा लो वरना हलवा अंकल को दे दूंगी..
    जब काफी देर हो गई तो
    राजेश - बहनजी,
    आपको जो फैसला करना है, जल्दी कीजिए .. आपके
    हलवे के चक्कर में मैं 4 स्टॉप आगे आ गया हूँ !!

    ReplyDelete
  33. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और
    एस.सी.ई.आर.टी. निदेशक के द्वारा
    लोगो को लखनऊ में बुलाये जाने के क्रम में ,,
    आज प्रदेश की विभिन्न जिलो से आये सक्रीय
    टेट साथियों , सीतापुर से दिलीप श्रीवास्तव
    जी , गोरखपुर से नवीन श्रीवास्तव जी ,
    मैनपुरी से जितेन्द्र सिंह जी, लखीमपुर से देवेश
    त्रिवेदी जी , बाराबंकी से विनोद जी , उन्नाव से
    प्रवीन जी के साथ , इलाहाबाद से रामबाबू सिंह
    जी , महेंद्र दुबे जी , तथा प्रदेश और इलाहाबाद
    से आये अन्य साथियों के साथ
    एस.सी.ई.आर.टी. लखनऊ में ,
    एस.सी.ई.आर.टी. निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम
    बहादुर सिंह से मिले और ,72825 भर्ती में आने
    वाली विभिन्न समस्यावो को उनके समक्ष
    रखा गया जो निम्न है
    1. स्नातक में जनरल की न्यूनतम अहर्ता 45%
    और आरक्षित वर्ग में 40 % तक सबंधी विषय
    पर , ncte के समय समय पर
    जारी अधिसूचना और , और उत्तर प्रदेश सरकार
    के समय समय पर जारी शासनादेश ,
    विज्ञप्ति और सरकारी पत्र को प्रमाण के तौर
    पर दिया गया और आगे ऐसे
    अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करने हेतु ,,
    समस्त डाइट को व्यापक दिशा निर्देश देने
    को कहा गया
    2. एम्. ए. के आधार पर बी.एड करने वाले
    अभ्यर्थियों के विषय पर भी स्पष्ट निर्देश देने
    को कहा गया
    3. इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय और
    राजर्षि टंडन बी एड ,, वाले अभ्यर्थियों के
    विषय पर भी स्पष्ट निर्देश देने को कहा गया
    4. उनसे कहा की प्रथम काउंसलिंग में एक
    गुना बुलाने के कारण , काउंसलिंग करने वाले
    अभ्यर्थियों का प्रतिशत बहुत कम था , तब
    उन्होंने कहा आप ही बताइए कितने
    गुना बुलाया जाये तो हम लोग ने
    कहा की अगली काउंसलिंग में 8 गुने से 5 गुने के
    बीच अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए
    बुलाया जाये ,, और अगली काउंसलिंग जल्द
    करवाने हेतु कहा गया .
    5. सभी अभ्यर्थियों के जिले वाइज रैंक ,
    ऑनलाइन की जाये , जिससे की कोई
    गलती या फिर नाम छुट जाने पर समय रहते
    ही अभ्यर्थियों द्वारा सुधार हो सक

    ReplyDelete
  34. इन सभी व्यापक मुद्दों पर जवाब देते हुए
    एस.सी.ई.आर.टी. निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम
    बहादुर सिंह ने कहा की आप के सभी बिंदु महत्व
    पूर्ण है ,,, हम आपकी बात शासन स्तर
    की पहुंचा देंगे और अगले 3 से 4 दिनों में इन
    बिन्दुवो पर विमर्श के बाद ,, इन सभी मुद्दों पर
    व्यापक आदेश सभी डाइट को भेजा जायेगा ,,,,,
    चूँकि कई सवेदनशील बिंदु इस भर्ती प्रक्रिया में
    उठ रहे है अतः इन सभी का निराकरण करने के
    बाद ही अगली कौंसलिंग की तिथि घोषित
    की जाएगी ,,,,

    ReplyDelete
  35. बीजेपी 100 दिन में एक भी घोटाला नही कर पाई ।-
    __________________________सोनिया गाँधी

    ReplyDelete
  36. सेवा मे
    श्रीमान बेसिक शिक्षा अधिकारी
    जिला::___________
    विषय- सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदक आपसे निम्नलिखित सूचनाओ की प्राप्ति हेतु आवेदन करता है-
    1- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती अन्तर्गत जिले मे कुल कितनी सीटे थी?
    2- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग के लिये कितने अभ्यर्थियो की सूची जारी की गयी?
    3- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग मे कुल कितने अभ्यर्थियो ने काउन्सलिन्ग कराई? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    4- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग के लिये जारी सूची मे से कितने अभ्यर्थियो ने काउन्सलिन्ग नही करायी? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    5- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग के पश्चात कुल कितनी सीटें वर्गवार रिक्त बची? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    6- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग मे कितने अभ्यर्थियो ने औपबन्धिक काउन्सलिन्ग कराई? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    7- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउन्सलिन्ग मे काउन्सलिग कराने वाले अभ्यर्थियो की सूचना निम्न सारणी प्रारूप पर उपलब्ध कराने की क्रपा करे।
    अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम जन्म तिथि पूरा पता वर्ग/जाति विशेष आरक्षण वर्ग टी0ई0टी0 2011 का अनुक्रमांक टी0ई0टी0 2011 का प्राप्तांक काउन्सलिन्ग सूची मे क्रमांक क्या औपबन्धिक काउन्सलिन्ग है हाँ / नहीं







    उक्त सूचना हेतु निर्धारित सूचना शुल्क 10/- का पोस्टल आर्डर (संख्या- ) एतदसह संलग्न है।
    आवेदक ::_____________

    ReplyDelete
  37. साइंस ऑफ थिंकिंग’ और ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ हमें दोनों का मिश्रण चाहिए:
    ______________________ नरेंद्र मोदी...

    ReplyDelete
  38. लड़किया मोबाइल रीचार्ज कराते समय
    सावधानी बरतें ,
    जैसे
    ही लड़की किसी मोबाईल की दूकान पर जाती है,
    और
    बोलती है
    की मेरा मोबाईल रिचार्ज कर दो 100/200रुपये
    से ..
    तो दूकानदार लड़की से उसका नंबर अपने कॉपी में
    लिख
    लेता है,
    फिर रिचार्ज कर देता है,
    अब दूकानदार को पता चलगया की यह नंबर एक
    लड़की का है ..
    फिर वो ये नम्बर अपने गन्दे दोस्तों तक
    पहुंचा देता हें |
    इसके बदले में दूकान वाले को पैसा मिलता है !
    और फिर लड़के उस लड़की को फोन करने लगते
    हें,
    कई मामलो में तो लडकिय बच जाती हें |
    लेकिन 100 में से अगर 5-10 भी बहकाने में आ
    गयी तो उनका मकसद कामयाब ! पहले दोस्ती,
    फिर झूठा प्यार ,
    फिर शादी का झासा .....
    लड़की का जीवन बर्बाद ......इसिलये निवेदन है
    कि सिर्फ
    कूपन से ही कराये रिचार्ज,
    और अगर कराना पड़े तो किसी भरोसेमंद
    दूकानदार से कराये
    | कोई भी इसका शिकार हो सकती हें | यह बात
    अपने घर में
    और सभी जानने वालेको बताये और सतर्क
    रहे !..

    ReplyDelete
  39. नरेंद्र मोदी जापान की अधिकारिक यात्रा पर गए है पूरी मीडिया और पूरे देश के साथ दुनिया भर में चर्चा है

    लेकिन अखिलेश यादव नीदरलैंड की कौन सी यात्रा पर गए है जिसकी न मीडिया और देश में चर्चा है ?

    ReplyDelete
  40. Yaaaaaaaaar ...ab kya bataau ......
    .
    Mere TETians dost bahot pareshan hai ...... PRT aur JRT dono ki cnsllng chal rahi hai ......JRT me stay abhi tak hata nahi hai .... Aur PRT sprm court order se ho rahi hai .... Badi Uljhan hai yaar .....
    .
    Suna hai 10 Sep ko JRT ki chauthi cnsllng hone ja rahi hai aur PRT ki doosri cnsllng bhi ho sakti hai ..... samajh nahi aa raha kidhar jaaoon .... Badi Tension me hoon yaaaaaar ....
    .
    Koi kahta hai JRT me khatra hai .. Double double stay laga hai .... Lekin agar stay hat gaya to maje hi maje hain....
    koi kahta hai PRT safe hai Magar Saala 6 mahine tak training ke naam par humlogo ko ghaseetenge .... Aur to Aur 6 mahine baad phir Paper Lenge ..paas hue to Samjho .....
    Saala sab ke sab mil ke darwaa rahe hain ..... Jindagi Barbaad ho gayi in sab ke chakkar me ...
    Arre wo hai na .......... Bablu ... Mera bachpan ka dost ..usne socha chalo JRT se document nikalwa kar PRT me counselling karwa le .... Magar jab wo wahan document waapas lene gaya to Usko pakad Liye ....... kahne lage ke agar waapas liya to JRT se gaye ..... Bechara Bablu darr gaya ....Bhaaga nikal ke ... Ghar par hi hai ...

    ReplyDelete
  41. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  42. पति -अगर मैं मर गया तो तुम दूसरी शादी करोगी

    पत्नी -नहीं मैं अपनी बहन (49) के साथ रह लूँगी

    पत्नी -अगर मैं मर गई तो

    पति -मैं भी तुम्हारी बहन (51) के साथ रह लूँगा

    ReplyDelete
  43. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  44. प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु
    शिक्षकों की भर्ती
    दूसरी काउंसलिंग के लिए मांगा रिक्त
    पदों का ब्यौरा
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
    प्रशिक्षण
    परिषद (एससीईआरटी) ने प्राइमरी स्कूलों में
    72,825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती के लिए
    दूसरे
    चरण की काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है।
    इसके लिए डायटों से पहले चरण की काउंसलिंग में
    शामिल होने वालों और रिक्त
    पदों का ब्यौरा मांगा है। उधर, स्नातक में 45
    फीसदी अंक वालों और दूरस्थ शिक्षा से बीएड
    करने वालों को शामिल करने पर अभी तक कोई
    निर्णय नहीं हो सका है। इस संबंध में सोमवार
    को काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने
    एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह
    को ज्ञापन दिया।
    प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले चरण
    की काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो चुकी है।
    पहले चरण की काउंसलिंग में डायट
    प्राचार्यों की मनमानी से
    अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
    सोमवार को एससीईआरटी के खुलते
    ही वहां अभ्यर्थियों का जमावड़ा होने लगा।
    देखते ही देखते वहां काफी संख्या में
    अभ्यर्थी जुट
    गए। अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी के निदेशक से
    मिलकर पहले चरण की काउंसलिंग में आने
    वाली समस्याओं से अवगत कराया।
    अधिकतर अभ्यर्थियों की शिकायत
    थी कि शासनादेश में स्पष्ट निर्देश के बाद
    भी स्नातक से 45 फीसदी अंक पाने
    वालों को काउंसलिंग में शामिल
    नहीं किया गया। इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा से
    बीएड करने वालों को भी इसी तरह बाहर कर
    दिया गया। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि दूसरे
    चरण की काउंसलिंग में इस संबंध में स्पष्ट
    निर्देश
    जारी किया जाए ताकि उन्हें
    परेशानियों का सामना न करना पड़े।
    एससीईआरटी के निदेशक ने कहा है
    कि अभ्यर्थियों की शिकायतें सुनी गई हैं और
    सचिव बेसिक
    शिक्षा को इसकी जानकारी दी जाएगी।
    स्नातक में 45 फीसदी अंक वालों को शामिल
    करने पर नहीं हो सका फैसला
    दूरस्थ शिक्षा से बीएड वालों को शामिल करने
    के
    लिए दिया गया ज्ञापन

    ReplyDelete
  45. दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना
    दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना
    वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना
    ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना...!!

    ReplyDelete
  46. पाकिस्तान दुनिया का एकलौता देश है जहाँ सेना पड़ोसी देश से पिटकर भागती है और ग़ुस्से में अपने देश की सरकार गिरा डालती है

    ReplyDelete
  47. जो पढ़ सके न खुद किताब मांग रहे है,
    खुद रख न पाए वे हिसाब मांग रहे है।
    जो कर सके न साठ साल में कोई विकास
    वे सौ दिनों में ही जवाब मांग रहे है।

    ReplyDelete
  48. Saathiyon,
    Sabhi active members se kahna chahta hoon ki post ke padte hi aap log group me apne jile ki diet per jaaker scert dwara bheje prpatr per first counceling ki detail ko aaj hi scert ko bhejne ka anurodh diet, pracharya se karien.......vaise 3/9/2014 ki eveng. 3 pm tak deadline di he phir bhi jitna jaldi ho sake utna hi jaldi aage ki process chalu hogi.......aur apne apne diet ki data bhejne ki sthithi ko update karien.......jai hind jai tet

    ReplyDelete
  49. फर्जी टेट मार्कशीट धारको, एक बात अच्छी तरह जान लो कि आज नहीं तो कल पकड़े तो जाओगे ही फिर तुम्हारा क्या हश्र होगा ये तुम भलीभाँति जानते हो, खैर इसी में ही है अपनी फर्जी मार्कशीट लेकर घर में ही शान्ति से बैठो इससे इज्जत और दौलत दोनो ही बची रहेगी। बर्ना टेट मोर्चा की गिद्ध वाली निगाहे तुम लोगो को बहुत ही बारीकी से हर diet पे ढूढ रही है. अगर धोखे से भी पकड मे आ गये तो फुटबाल बनाके ऐसी सेवा करेगे कि आपके मा बाप बीबी बच्चे नही पहचान पायेगे

    ReplyDelete
  50. अब तो सुप्रीम कोर्ट का ही सहारा है यदि इस बार के अपने आदेश में दत्तू सर ने time bound order के साथ इनसे affidavit भी ले लिया तब तो ये एक दो गुना के बजाय कई गुना एक साथ बुलाएंगे और ये भर्ती दी गईं समय सीमा में समाप्त हो जाएगी

    ReplyDelete
  51. Low merit वालो से विनम्र निवेदन है कि इस बार सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए खुद कमर कस लें किसी नेता के चक्कर में न पड़े नहीं तो आप counceling का इंतज़ार ही करते रह जाओगे और ये नेता आपसी खीचातान में एक ढंग से वकील भी नहीं कर पाएंगे जो जोरदार बहस करके. Time bound order के साथ सरकार से affidavit कोर्ट में जमा कराने का order दत्तू सर से पास करवा सके ।

    ReplyDelete
  52. मित्रो इस अन्तिम पड़ाव पर आप सजग हो जाइये कमान खुद अपने हाथों में ले लीजिए ...दो तीन counceling तक अधिकतर नेता अपनी counceling करा चुके होंगे और बचेंगे आप । फिर आपका क्या होगा ये आप खुद समझदार हैं यदि समझदार नहीं हैं तो बन जाइये इससे अच्छा मौका अब नहीं आएगा समझदार बनने का । ऐसा नहीं है कि मेरी मेरिट बहुत कम है मेरा भी दूसरी तीसरी counceling में हो जाएगा सुप्रीम कोर्ट की लगभग हर मीटिंग और सुनवाई में उपस्थित रहकर बहुत नजदीक से देखता आया हूं इसलिए सचेत कर रहा हूं... जिस दर से सरकार counceling कराना चाहती है यदि सफल हो गई तो रिशफलिंग के कारण जनरल की मेरिट ११० के नीचे नहीं जाएगी इस लिए उठो जागो खङे हो जाओ और अपना मार्ग खुद प्रशस्त करो ।ॐ।
    निर्लज्ज और अमर्यादित टिप्पणी के चक्कर में न पड़े नहीं तो आप counceling का इंतज़ार ही करते रह जाओगे
    ।ॐ।
    जय हिंद जय भारत ।

    ReplyDelete
  53. बेचारे बेरोज़गार का प्रणाम............


    मानव स्वभाव ही है कि उसे हर चीज़ चाहिए..जल्दी चाहिए
    भर्ती प्रक्रिया सालो बाद शुरू हुई है ...बहुत दिन इंतज़ार करना पड़ा है
    लेकिन सुखद है की प्रथम कौंसिलिंग हो चुकी है..दूसरी अगले कुछ दिनो मे निश्चित ही है
    पर मानव स्वाभाव ही तो है क़ि अब एक दिन भी रुका नही जा सकता है
    समाजवादी सरकार ने हमारे धैर्य की कठिन परीक्षा ले ली है
    और हम पास भी हो गये है

    ReplyDelete
  54. Sheelu.............G
    Ye merit werit puchhkar baar baar khud ko aur mujhko sharminda na kiya karen..........
    Qki mere khud ke aur sage mama G AALAPUR diet me hain wo bhi mujhe nahi bata paate hain ki mera hoga ki nahi..........
    Jabki mujhe pura yaqeen hai ki mera ho jayega.
    Aur me ab ye umeed karta hun ki meri baat sabhi logon ko samajh me aa gayi hogi..
    THANKS

    ReplyDelete
  55. नेता,सदस्य,पदाधिकारी, टेट समर्थक एवं आप,हम सभी निम्नलिखित बिन्दुओ पर scert एवं सरकार,या माननीय न्यायलय से विचार/प्रार्थना करे तो मेरिट कुछ नीचे जा सकती है/
    १- अभी तक जितने लोगो की कॉउंसलिंग हुई है उनके डेटा २०११ के आवेदन से एवं टेट के अंको का मिलान ओरिजनल डेटा से (वो चाहे जहाँ भी हो मंगवाकर) 5 दिवस के भीतर करा लिया जाये/ यदि कोई अभ्यर्थी फर्जी / गलत कॉउंसलिंग करा लिया है तो तत्काल डाइट के प्राचार्य द्वारा उक्त अभ्यर्थी के खिलाफ अपराध थाने मे पंजीकृत कार्य जाये एवं तत्काल उसकी सीट को रिक्त माना जाये और अगली कॉउंसलिंग मे रिक्त सीट को जोड़ कर कॉउंसलिंग कराई जाये

    ReplyDelete
  56. २- कुछ लोग उत्तर प्रदेश के बाहर के राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन किये है उनकी जाँच कर तत्काल बाहर किया जाये/

    ReplyDelete
  57. ४- टेट मोर्चा के सभी सक्रिय सदस्य अपने अपने डाइट पर डाइट के प्राचार्य को सूचित कर मौजूद रहे सक्रिय सदस्यों की संख्या वहाँ पर उपलब्ध सीट के हिसाब हो सभी सक्रिय सदस्यों के पास जिलो के SCERT के अधिकारियो के डाइट प्राचार्य एवं अन्य कर्मचरियों तथा टेट मोर्चा के सभी नेता,के लोकल एवं नेशनल मीडिया के फ़ोन नंबर/मोबाइल न0 अवस्य रहे व कुछ लोग ऐसे भी हो जो प्रत्येक घंटे की न्यूज़ फोट सहित फेस बुक पर भी पोस्ट करते रहे जिससे कोई अप्रिय घटना की तत्काल सूचना सभी को मिल जाये

    ReplyDelete
  58. साथियों अगर ये दस्तावेज ले जाते है तो आपको काउंसलिंग में कोई परेशानी नहीं होगी
    १) हाई स्कूल अंकपत्र /प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    २)इण्टर अंकपत्र/प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    ३) स्नातक तीनों वर्षों के अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
    ४) बी एड अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
    ५) टी ई टी (१-५)प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    ६) जाति प्रमाण पत्र की दो प्रतियां (यदि लागू हो )
    ७) निवास प्रमाण पत्र की दो प्रतियां
    ८) विशेष आरक्षण की दो प्रतियां (यदि लागू हो)
    ९) चरित्र प्रमाणपत्र की दो प्रतियां (कुछ डायटों में ले रहे है )
    १०) १० रूपए का स्टाम्प पर शपथ पत्र नोटरी सहित
    ११)मूल आवेदन की प्रति/ड्राफ्ट प्रति/डाँक रशीद प्रति (कुछ डायटों में मांग रहे है)
    १२) काउंसलिंग लेटर (नेट से प्राप्त)
    १३)नवीनतम फोटो (कम से कम ६)
    १४) दो लिफ़ाफ़े रजिस्टर्ड डांक टिकट लगे हुए (कुछ डायटों में मांग रहे हैं)
    १५)अनुबंध पत्र (डायट से मिलेगा )
    १६)जांच पत्र (डायट से मिलेगा)
    १७) दो फाइल टैग सहित/एक फाइल ज़िप लगी हुई मजबूत वाली (क्रमशः रिकार्ड और आपके ओरिजनल पेपर रखने हेतु )
    १८)A -4 साइज़ के सादे कागज़ ६ (किसी भी समय जरुरत हो सकती है )/आल पिन/गोंद/स्टेपलर
    १९)आई डी कार्ड की प्रति (ओरिजनल सहित)
    सभी दस्तावेजों का ओरिजनल भी अपने पास रखे !
    !
    !
    !
    !

    सभी को शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  59. दूसरी काउनसलिँग भले 15दिन बाद हो,
    उससे पहले
    सभी अभ्यार्थियो की एक साथ; या जिलेवार रैक जारी की जाये,
    प्रथम काउनसलिग मे भरे गये पदो; अभ्यार्थियो की संख्या,नाम,प्राप्तांक एवं टीईटी रोल नं॰ सहित ब्योरा आनलाईन किया जाये।
    प्रत्येक जिले जिले से एक टीईटी अभ्यार्थी RTI से डायट एवं एससीईआरटी से प्रथम चरण मे भरे गये पदो का ब्योरा नाम सहित माँगे।
    न्यायालय मे अवमानना ना करके सरकार को कम से कम समय मिले इसका प्रयास किया जाये।

    ReplyDelete
  60. मित्रो ध्यान देँ
    अगर आप जागरूक ना रहे
    तो अपके तीन साल के अथक परिश्रम का पारितोषक कोई पैसे वाला ले जायेगा।
    जय टेट।

    ReplyDelete
  61. अब काम की बात......



    मित्रो, माननीय सर्वोच्च न्यायालय मे TIME EXTENTION APPEAL पर सुनवाई सम्भवत: 3-4 सित. को होगी, जिसमे समय 4 सप्ताह अथवा 1 माह का मिलना निश्चित है, ,,,तथा एस. के. पाठक भाई की अवमानना याचिका पर भी 15 सितम्बर के आस-पास सुनवाई होने की सम्भावना है ।

    ReplyDelete
  62. अब कुछ समस्याओ पर चर्चा करते है >>>>>
    1-कुछ मित्रो ने कल कई पोस्ट डालकर यह पूछा था कि मेरे नाम /पिता के नाम मे कुछ spelling ki fault h..
    ऐसे मित्र जान ले छोटी मोटी गलती के लिए आपको एक एफिडेविट देना होगा ।
    2- निवास प्रमाण पत्र के बारे मे पूर्व मे भी बताया जा चुका है कि कभी का भी बना हो, वह मान्य होगा, परन्तु आनलाइन हो तो ज्यादा अच्छा है क्योकि सत्यापन जल्दी हो जाता है ।
    3- कुछ डायट्स पुराने आवेदन का प्रमाण भी मॉग रहे है, , तो जिसके पास हो वह दे दे अन्यथा की स्थिति मे आपको काउन्सिलिंग से रोका नही जायेगा ।
    काउन्सिलिंग कराने के बाद ध्यान से अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट की receiving अवश्य प्राप्त कर ले ।

    ReplyDelete
  63. मित्रो,
    काउन्सिलिंग जैसे भी चल रही है, चलने दे, ,,क्योकि हो तो टी.ई.टी. मेरिट से ही रही है । सरकार की हर एक मंशा पर नजर रखी जा रही है और प्रत्येक चरण के बाद एक आर.टी.आई.डालकर यह पूछॉ जायेगा कि कितनी सीट भर गयी है तथा कितनी शेष है ।
    किसी भी मित्र का कोई अहित होने नही दिया जायेगा ।
    धन्यवाद

    जय टी.ई.टी.,,,
    जय टी.ई.टी. मोर्चा

    ReplyDelete
  64. मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि पाँच गुना दस गुना की अफवाह न उड़ाये।
    अभी तक इस बारे मे कोई निर्णय नहीं लिया गया है,
    आप लोगों को याद होगा कट ऑफ निकलने के आधे घंटे पहले सभी को पता चला था कि एक गुना बुलाया गया है, इसलिए सिर्फ मस्ती के लिए किसी की भावनाओं से न खेलें।

    ReplyDelete
  65. इस बार काउंसलिंग में 45% वाला मुद्दा सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई है लेकिन यह समस्या हर एक डायट पर नहीं थी। वाराणसी, कुशीनगर और बारबंकी जैसे बहुत से डायट है जहाँ या कोई समस्या नहीं बनी। गणेश दीक्षित जी 48% के साथ आसानी से अपनी काउंसलिंग करवाये ही, मैंने बहुत लोगों के पोस्ट को देखा उनकी काउंसलिंग हुई है जबकि उनके भी 50% से कम था।
    इसका मतलब यह हुआ कि यह कोई समस्या ही नहीं है ऐसे डायट को चिन्हित कर लीजिये अगर संभव हो तो वहाँ काउंसलिंग न करवाइए और अगर वहीं करवाना है तो डायट प्राचार्य को शासनादेश की कापी दिखाइए

    ReplyDelete
  66. वैसे अब दूसरी काउंसलिंग में पहली काउंसलिंग में आयी सभी मुश्किलों को दूर किया जाएगा।
    सभी डायट को हर एक बिंदु पर स्पष्ट आदेश दिया जाएगा।
    बस अभी हम लोगों की एक मात्र कोशिश होनी चाहिए कि जल्द से जल्द दूसरी काउंसलिंग शुरू हो और कम से कम दो गुना बुलाया जाए, पाँच गुना बुलाना चाहिए लेकिन नहीं मान रहे हैं ये लोग, तो कम से कम दो गुना बुलाना ही चाहिए लेकिन जल्द से जल्द।

    ReplyDelete
  67. अब चूँकि प्रथम चरण की काउन्सलिंग निपट गयी है इसलिये अब सेक्रेट के पास कोई बहाना नही है की उनके पास अभ्यर्थियो का समस्त रिकार्ड नही है इसलिये द्वितीय चरण की काउन्सलिंग की तिथि से पहले समस्त अभ्यर्थियो के डाटा को आनलाइन करने की माँग करनी चाहिये ताकि भर्ती में पारदर्शिता आये क्योंकि प्रथम चरण की काउन्सलिंग में डाटा आनलाइन न होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी रही और चयन प्रक्रिया भी संदेह के घेरे में है ।
    जय टेटमेरिट
    जय टेट संघर्ष मोर्चा।।

    ReplyDelete
  68. काउंसलिंग छोड़ने वालों की संख्या बहुत कम रही है, लगभग हर किसी ने नाम शो होने पर अपनी काउंसलिंग करवाई है, कुछ लोग जिन्होंने नहीं करवाया उनका नाम शो नहीं हो रहा था।
    कुछ एक प्रतिशत ने ही काउंसलिंग छोड़ी है।
    मतलब लगभग 127 सामान्य, 116 SC और लगभग 124 OBC पुरुष तक वालों की कहानी खत्म और सीट भरी गई सिर्फ 8% के आसपास।
    अब आप खुद सोचिए मेरिट क्यों नहीं नीचे आयेगी?

    ReplyDelete
  69. मै बता चुका हूँ कि इसमे समय लगेगा ....
    1. लगभग 16 जिलों में
    शिक्षामित्रों का वर्टीकल
    कोटा विभाजित नहीं था।
    2. अनारक्षित रिक्तियों अर्थात सामान्य
    पदों की टीईटी में
    साठ फीसदी अंकों से उत्तीर्ण न होने के बाद
    भी अनारक्षित पदों पर हुआ चयन ।
    जिसमे महिला अनारक्षित शिक्षामित्र
    कोटा पूर्णतया 83-89 अंक पाने वाली रिज़र्व
    केटेगरी की महिलाओं से
    भरा गया जबकि इनको रिज़र्व कोटे
    में भेजना चाहिए था जिससे बची हुयी अनारक्षित
    रिक्ति शिक्षामित्र सामान्य महिला कोटे में
    जुड़ती अन्यथा रिज़र्व की बची सीटें रिज़र्व में
    जुड़ेगी जिसका सामान्य वर्ग अर्थात 90
    अथवा 90 से
    अधिक अंक पाने वाले किसी वर्ग
    को फायदा नहीं मिलेगा।
    3. स्नातक में 45 प्रतिशत अंक के आधार पर
    बीएड करने
    वालों को NCTE की अधिसूचना में छूट
    का प्राविधान है
    परन्तु परास्नातक में 50 फीसदी अंकों के साथ
    बीएड करने
    वालों के विषय में स्थिति स्पष्ट नहीं है
    अतः उनको शामिल
    करने अथवा न करने दोनों तरीकों से
    भर्ती को फंसाना आसान।
    4. ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद
    भी आवेदकों को अपनी रैंक न
    ज्ञात होना चिंता का विषय।
    5. नियुक्ति पत्र के मिलने के समय पर
    स्थिति स्पष्ट न होना।

    ReplyDelete
  70. .
    .
    .
    .
    51
    .
    .
    .
    +
    .
    .
    .
    .
    49
    .
    .
    .
    .
    =
    .
    .
    .
    .
    .
    H
    U
    N
    D
    R
    E
    D
    .
    .
    .
    .
    LOVE CYCLE

    When u love....
    U get hurt...

    When u get hurt...
    U try to hate!

    When u hate...
    U try to forget...

    When u try to forget...
    U start missing!

    When u start missing...
    U fall in love again.....
    For..........FOREVER....................
    BCOZ
    LOVE IS FINDING PARTNER FOR LIFE....
    FOREVER!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!..............

    ReplyDelete
  71. दोस्तों !!!!!!!!!!!!!!
    पहली काउन्सिलिंग को देखते हुए मैं पुरे दावे से ये कहता हूँ कि सामान्य कला की मेरिट 100 पूरी तरह सेफ है और इस से नीचे भी जा सकती है लेकिन इसके लिए हम सभी को पूरी तरह सावधान रहना होगा । एक भी फर्जी अभ्यर्थी न घुसने पाए क्यूंकि धांधली का असली खेल दूसरी काउंसिलिंग से खेला जाएगा । हिमांशु जी से आर टी आई का फॉर्मेट ले लें और प्रत्येक काउंसिलिंग के बाद इसका प्रयोग करें ।
    अपने-अपने डायट पर चाक-चौबंद रहें ।

    ReplyDelete
  72. मैं तो लफ़्ज़ों से ख्वाब लिखता हूँ
    स्याही से हालात लिखता हूँ

    वक़्त कर ले सवाल जितने भी
    आंसुओं से जवाब लिखता हूँ

    खोल कर पढेंगे आप कल जिसको
    ज़िन्दगी की किताब लिखता हूँ

    एक एक ईंट मेरी मेहनत की है
    पसीने से हिसाब लिखता हूँ

    बदलेगा कल मुझे बदलने वाला
    चुप से मैं इन्कलाब लिखता हूँ

    इतना आसान नहीं इन्हें दबा देना
    थोड़ा लिखता हूँ मगर लाजवाब लिखता हूँ

    ReplyDelete
  73. दोस्तों मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की एटा व कासगंज डाइयेट पर चरम सीमा पर होगी और हो भी रही है/ इसका सबूत मैं आपको देता हूँ एटा डाइयेट पर पहली कॉउंसलिंग में कुल ६ लोगो ने फर्जी कॉउंसलिंग कराइ है/ जिसका पता वहां के टेट मोर्चा को भी है पर बह हाथ पर हाथ धरे बैठा है अगर मेरी बात झूट लगे तो एटा डाइयेट में जा के टेट मार्कशीट चेक कर ले या वहां के टेट मोर्चा वालो से पूछ ले अगर मैं झूठा निकलू तो आप लोग जितनी गलियो से नवाज सकते है



    सावधान रहें सजग रहें सक्रिय रहें !!!!!!!!!
    अगर हो सके तो प्रत्येक जिला यूनिट डायट पर एक फोटो कॉपी मशीन की व्यवस्था करे जिस अभ्यर्थी पर शक हो तुरंत उसके टेट अंकपत्र की छायाप्रति निकाले अगर उसपे xrox copy लिख कर आता है तो वो सही है






    प्रिय मित्रों, एक जरुरी सूचना है...
    अभी नवीन श्रीवास्तव जी से 45% और
    50% के मुद्दे पर चर्चा हुई है चूकि आज
    scert डायरेक्टर से इस मामले पर संगठन
    की चर्चा हुई है और उन्होने यह आश्वासन
    दिया है कि आगामी 2-3 दिनों में इस पर
    निर्णय लिया जायेगा .....

    ReplyDelete
  74. चूँकि पहली काउंसिलिंग बहुत ही आनन - फानन में हुयी थी इसलिए 45 % ,पीजी बेस पर बी एड तथा distance mode पर शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश नही दिए जा सके थे ,,, कल टेट मोर्चे के नेतृत्व ने निदेशक से मिलकर उन्हें पहली काउंसिलिंग में आई समस्याओं से अवगत कराया जिसपर उन्होंने शासन से निर्देश लेने को कहा है ,,,, सही तरीका तो यह था कि नेतृत्व को डायरेक्टर के स्थान पर सचिव से मिलना चाहिए था ,,, मेरे ख्याल से अभी भी इस त्रुटि का सुधार किया जा सकता है क्योंकि किसी को काउंसिलिंग में अन्दर या बाहर करने का निर्णय सचिवालय में ही होगा ,,,

    ReplyDelete
  75. फर्जीवाड़े की कोशिशों को रोकने के लिए जिले वाइस रैंक तथा 2011 टेट का रिजल्ट आन लाइन किये जाने की माँग भी की जानी चाहिए तथा दूसरी काउंसिलिंग से पूर्व पहली काउंसिलिंग करा चुके लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करने की माँग भी की जानी चाहिए ,,, टेट मोर्चे का नेतृत्व पहले से सुधरा प्रतीत होता है क्योंकि कल की मीटिंग के बाद से चन्दा जमा करने सम्बन्धी पोस्ट्स नही दिखीं ,, सुधरे हुए नेतृत्व पर भरोसा रखें क्योंकि इसी ने काउंसिलिंग शुरू करायी है तथा यही नियुक्तिपत्र भी वितरित कराएगा ,,,,

    ReplyDelete
  76. Balrampur distt.main jrt main counceling kara chuky avyarthion ko PRT main counceling karany keliy ak letter jari kiya gaya hai anya distt. main nahi kisi
    jab ke jrt main niukte letter nahi jari keya jarha hai to kesi ke awsar ko nahi samapt kiya jasakta
    jab ke BSA 72825and29334 dono vegayapano main paden sachiw hain sabhi BSA ko letter jari kar dena chahiy

    ReplyDelete
  77. Balrampur distt.main jrt main counceling kara chuky avyarthion ko PRT main counceling karany keliy ak letter jari kiya gaya hai anya distt. main nahi kisi
    jab ke jrt main niukte letter nahi jari keya jarha hai to kesi ke awsar ko nahi samapt kiya jasakta
    jab ke BSA 72825and29334 dono vegayapano main paden sachiw hain sabhi BSA ko letter jari kar dena chahiy

    ReplyDelete
  78. Balrampur distt.main jrt main counceling kara chuky avyarthion ko PRT main counceling karany keliy ak letter jari kiya gaya hai anya distt. main nahi kisi
    jab ke jrt main niukte letter nahi jari keya jarha hai to kesi ke awsar ko nahi samapt kiya jasakta
    jab ke BSA 72825and29334 dono vegayapano main paden sachiw hain sabhi BSA ko letter jari kar dena chahiy

    ReplyDelete
  79. Thanks Tmntbnji aapki lekhan shaili jabardast he . Aap ki post se all tetians nischant rahate he. Thanks for this rememberable support

    ReplyDelete
  80. Niyukti patra dene se pahle tet marksheet ki puri tarah se check karne ke baad yani (verification )hone ke baad hi diye jay .iske liye tet morcha ko scert Aur h.l Gupta (sachiv)ko avgat karana chahiye.

    ReplyDelete
  81. Thanks.........
    Sharma ...............G
    Ye meri writing skill nahi blki aap logon ka trust aur understanding hai jo aap log meri baat ko samjhte ho ,

    ReplyDelete
  82. ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा

    राघवेंद्र मल्ल पडरौना, कुशीनगर

    माट् साहब बनने की होड़ में कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया है। टीईटी का फर्जी अंक पत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने धरे जाने पर फर्जीवाड़ा की सच्चाई न सिर्फ कबूल की बल्कि चौकाने वाली बात भी बताई। उसने 2.50 लाख रुपये में शिक्षक बनाने के गोपनीय सौदे से भी पर्दा उठा दिया।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के 72825 पदों पर तैनाती के क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित काउसिंलिंग के तीसरे दिन समय समाप्ति के महज दो घंटे पहले पहुंचे आगरा के एक स्मार्ट अभ्यर्थी ने दस्तावेजों के साथ अपनी अभ्यर्थिता जताते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुसूचित जाति कैटेगरी के होने के प्रमाण पत्रों के साथ 116 अंकों सहित 3036440 के अनुक्रमांक वाली टीईटी का अंक पत्र संलग्न किया था। जांच के दौरान मौजूद रहे टीईटी मोर्चा के पदाधिकारी राहुल सिंह व उनकी टीम ने संदेह जताया तो डायट कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। राहुल कहते हैं कि टीईटी अंक पत्र की फोटो कापी पर एक निश्चित जगह पर अंग्रेजी में जीरोक्स शब्द आ जाता है जबकि मुन्ना भाई के अंक पत्र में कुछ भी लिखा न होने पर ही प्रथम दृष्टया संदेह हुआ। मामला उजागर होने पर मुन्ना भाई साथ रहे परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर संग भागने के फिराक में था कि मौजूद युवाओं ने घेर लिया। मौके पर कसया पुलिस भी पहुंची। इस दौरान मुन्ना भाई ने इस फर्जीवाड़ा को सिलसिलेवार ढंग से सार्वजनिक किया।

    तीसरे दिन काउसिंलिंग के दौरान टीईटी मोर्चा की तत्परता से धराया

    ReplyDelete
  83. पूरे यूपी में सक्रिय है रैकेट

    यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला कोई नया खेल नहीं है। पूर्व में बीटीसी, वर्ष 2007, 2009, 2011 में विशिष्ट बीटीसी के बाद अब 2014 में टीईटी में भी चौकाने वाले मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आगरा, इलाहाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रैकेट संचालकों, डायट व शिक्षा विभाग की तिकड़ी से खेले जा रहे खुले खेल में लाखों की डील होती, सावधानी से काउसिंलिंग कराकर तैनाती करा ली जाती। बात यहीं तक नहीं अंक पत्र व प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी गोटी सेट कर नौकरी सुरक्षित कर ली जाती। बीते
    वर्ष में कुशीनगर में काउसिंलिंग के दौरान व शिक्षक बनने के दो से तीन वर्ष के भीतर तकरीबन दो दर्जन शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते जांच में धरे जा चुके हैं।

    ReplyDelete
  84. Sbhi DIETs ko counselling k 1st charaN ki report kal 03-09-2014 ko 3:30 p.m tak SCERET bhejni hai.
    .
    .
    Bharti kaise ho rhi, niyam dekhne k liye G.O ka awlokan kren.
    .
    Kisi se kuchh poochhne ki zroorat hi nhi padegi.
    .
    Full G.O k liye,
    .
    .
    http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2014/05/72825-00.html?m=1

    ReplyDelete
  85. स्वामी विवेकानंद जी को एक बार एक राजा ने अपने भवन में बुलाया
    और बोला : तूम हिन्दू लोग मूर्ती कि पूजा करते हो जो की मिट्टी, पीतल, पत्थर की मात्र मूर्तियाँ ही है ! पर मैं ये सब नही मानता। ये तो मात्र एक पदार्थ हैं ।
    उसी राजा के सिंहासन के पीछे किसी आदमी की तस्वीर लगी थी।
    विवेकानंद जी कि नजर उस तस्वीर पर पड़ी ।
    विवेकानंद जी ने राजा से पूछा: राजा जी, ये तस्वीर किसकी है?
    राजा बोला: मेरे पिताजी की।
    स्वामी जी बोले: उस तस्वीर को अपने हाथ में लीजिये ।
    राजा वह तस्वीर को हांथ मे ले लेता है
    स्वामी जी, राजा से बोले : अब आप उस तस्वीर पर थूकिए !
    राजा: ये आप क्या बोल रहे है, स्वामी जी ???
    स्वामी जी: मैने कहा उस तस्वीर पर थूकिए !
    राजा (क्रोध से): स्वामी जी, आप होश मे तो है ना? मै ये काम कभी नही कर सकता।
    स्वामी जी बोले: क्यो राजा ! ये तस्वीर तो सिर्फ केवल एक कागज का टूकड़ा है, जिस पर मात्र कूछ रंग लगा है, इसमे ना तो जान है, ना आवाज, ना तो ये सून सकता है, और ना ही कूछ बोल सकती है। इसमे ना तो हड्डी है और ना प्राण है ।
    फिर भी आप इसपे कभी थूक नही सकते।
    क्यों कि आप इसमे आप अपने पिता का स्वरूप देखते हो।
    और आप इस तस्वीर का अनादर करना अपने पिता का अनादर करना ही समझते हो।
    ठीक इसी तरह हम ''हिंदू'' भी उन पत्थर, मिट्टी, या धातू की पूजा भगवान का स्वरूप मान कर ही करते है।
    भगवान तो कण- कण में विद्धमान है, परन्तु मात्र एक आधार मानने के लिए और मन को एकाग्र करने के लिए ही हम मूर्ति पूजा करते है।
    तब राजा ने स्वामी जी से चरणो में गिर कर क्षमा मांगी।
    अनेको प्रसंग हैं स्वामी विवेकानंद जी के समाज मे हमारे धर्म के बारे मे लोगो कि शंका को दूर हेतु उन्हें शत शत नमन ....

    ReplyDelete
  86. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

    ReplyDelete
  87. एक
    व्यक्ति बढ़िया सा कपड़ा खरीदा और
    सूट
    सिलवाने के लिेए एक दर्जी के पास
    गया।
    दर्जी ने कपड़ा लेकर नापा और कुछ
    सोचते हुए
    कहा, "कपड़ा कम है। इसका एक सूट
    नहीं बन
    सकता।"
    वह दूसरे दर्जी के पास चला गया। उसने
    नाप लेने
    के बाद कहा, "आप दस दिन बाद सूट ले
    जाइए।"
    वह निश्चित समय पर दर्जी के पास
    गया। सूट
    तैयार था। अभी सिलाई के पैसे दे
    रहा था कि दुकान में दर्जी का पांच
    साल
    का लड़का प्रविष्ट हुआ। उस व्यक्ति ने
    देखा कि लड़के ने बिल्कुल उसी कपड़े
    का सूट
    पहन रखा है। थोड़ी सी बहस के बाद
    दर्जी ने
    बात स्वीकार कर लिया।
    वह व्यक्ति पहले दर्जी के पास गया और
    फुंकारते
    हुए कहा, "तुम तो कहते थे कि कपड़ा कम
    है, पर
    तुम्हारे साथ वाले दर्जी ने उसी कपड़े से
    न केवल
    मेरा, बल्कि अपने लड़के का भी सूट
    बना लिया।"
    दर्जी धीरज से उल्टा रहा, फिर कुछ
    सोचते हुए
    बोला, लड़के की उम्र क्या है?
    आदमी: "पाँच वर्ष।"
    दर्जी चहककर बोला, "मैं अब जान
    सका कारण
    क्या है? !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    श्रीमान मेरे लड़के की उम्र 18
    वर्ष है।"

    ReplyDelete
  88. एक नौजवान आदमी एक किसान की बेटी से
    शादी की इच्छा लेकर किसान के पास गया.
    किसान ने उसकी ओर देखा और कहा, " युवक,
    खेत में जाओ. मैं एक एक करके तीन बैल छोड़ने
    वाला हूँ. अगर तुम तीनों बैलों में से किसी भी एक
    की पूँछ पकड़ लो तो मैं
    अपनी बेटी की शादी तुमसे कर दूंगा."
    नौजवान खेत में बैल की पूँछ पकड़ने
    की मुद्रा लेकर खडा हो गया. किसान ने खेत में
    स्थित घर का दरवाजा खोला और एक बहुत
    ही बड़ा और खतरनाक बैल उसमे से निकला.
    नौजवान ने ऐसा बैल पहले कभी नहीं देखा था.
    उससे डर कर नौजवान ने निर्णय लिया कि वह
    अगले बैल का इंतज़ार करेगा और वह एक तरफ
    हो गया जिससे बैल उसके पास से होकर निकल
    गया.
    दरवाजा फिर खुला. आश्चर्यजनक रूप से इस
    बार पहले से भी बड़ा और भयंकर बैल निकला.
    नौजवान ने सोचा कि इससे तो पहला वाला बैल
    ठीक था. फिर उसने एक ओर होकर बैल
    को निकल जाने दिया.
    दरवाजा तीसरी बार खुला. नौजवान के चहरे पर
    मुस्कान आ गई. इस बार एक छोटा और मरियल
    बैल निकला. जैसे ही बैल नौजवान के पास आने
    लगा, नौजवान ने उसकी पूँछ पकड़ने के लिए
    मुद्रा बना ली ताकि उसकी पूँछ सही समय पर
    पकड़ ले. पर उस बैल की पूँछ
    थी ही नहीं....................


    Moral: जिन्दगी अवसरों से भरी हुई है. कुछ सरल हैं और
    कुछ कठिन. पर अगर एक बार अवसर
    गवां दिया तो फिर वह अवसर
    दुबारा नहीं मिलेगा. अतः हमेशा प्रथम अवसर
    को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए.
    Isliye aap log bhi jahaan par counselling me number pade wahaan par le lena ........
    Wait mat karo punchh ke ( seat ke ) gaayab hone ka.........
    THANKS

    ReplyDelete
  89. साथियों !
    अपने हक़ के लिए अपनी आवाज बुलंद करो,,यह समय सोने का नहीं बल्कि मुस्तैद रहने का है। 72825 शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया गतिमान है एवं कुछ "मुन्नाभाई" टाइप के लोग इसमें फर्जी तरीके से घुसपैठ करने की कोशिश में हैं,,हमें इनको हर हाल में रोकना होगा, इसके लिए सभी जनपदों के सक्रिय सदस्यों को आगे आना होगा। जनसूचना अधिकार अधिनियम (2005) को हथियार बनाकर हम इन घुसपैठियों को आसानी से रोक सकते हैं,,मेरा आप सभी सक्रिय सदस्यों से निवेदन है की उपर दिए गए फ़ॉर्मेट में अपने जनपद का नाम और अपना पता (मोबाइल नंबर सहित) लिखकर एवं 10 रूपए मूल्य के भारतीय पोस्टल आर्डर के साथ संलग्न कर अपने-अपने जिले के प्राचार्य को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजें। एक जनपद में कम से कम 25-30 RTI एप्लीकेशन पड़नी चाहिए ताकि डायट/उच्च स्तर पर गड़बड़ी करने वाला हजार बार सोचे। RTI लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर या किसी प्रकार की शंका समाधान/सुझाव के लिए कमेन्ट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें।
    साथियों ! मुस्तैद रहो वरना तुम्हारा हक़ कोई और ले जाएगा।
    जय हिन्द-जय टेट

    ReplyDelete
  90. इसमें कोई टेक्नीकल पॉइंट नहीं है। बस उपरोक्त फ़ॉर्मेट में अपने जनपद का नाम भरिये,,नीचे निर्धारित जगह अपना नाम+पता (मोबाइल नंबर सहित) लिखिए,,एक दस रुपए मूल्य का भारतीय पोस्टल आर्डर (डाकखाने से ) खरीदकर इसके साथ नत्थी कीजिये। पोस्टल ऑर्डर में PAY TO वाले कालम में ' जन सूचना अधिकारी/ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जनपद ........लिखना है। इसके बाद उपरोक्त फ़ॉर्मेट के साथ नत्थी पोस्टल आर्डर को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से अपने/OTHER.. जिले के डायट प्राचार्य को भेज दें।

    ReplyDelete
  91. Ruthi huyi zindagi ko
    manana toh aata hai
    ღ ღ
    Khud na hans sake par
    auro ko hasana to aata hai
    ღ ღ
    Hum khud naa bas sake
    kisi ke dil me to kya hua..?
    ღ ღ
    Par logo ko apne dil mein
    basana toh aata hai

    ‪#‎From _Avi

    ReplyDelete
  92. खबर है की आगामी विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी सिर्फ कांग्रेस की जीताऊ सीटों पर चुनाव प्रचार करके, मोदी जी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान देंगे.

    ReplyDelete
  93. जो 60 साल तक लुटते ~पिटते रहे है उन्हें 100 दिन में हीं अपने घर के सामने कार चाहिए !!

    ReplyDelete
  94. ढूँढ़ सको तो घोटालों में
    खोया देश का मुकद्दर ढूँढ़ो..
    रिश्वत
    बिना जहाँ चलती हो
    फ़ाइल ऐसा दफ़्तर ढूँढ़ो...!

    ReplyDelete
  95. फर्जीवाडा 72825 का शत्रु है ।

    ReplyDelete
  96. घर के बाहर नुक्कड़ पर परी जैसे कपड़े पहने
    एक छोटी सी बहुत ही प्यारी बच्ची खड़ी थी
    वही एक पान पट्टी की दुकान थी
    जो कोई भी वह से सिगरेट लेता उससे कहती
    अंकल मुझे भी एक सिगरेट दिला दो प्लीज
    सिगरेट बड़े शौक से पीने वाले उसे डाँटते और
    सिगरेट बुरी चीज़ हैं की नसीहत जरुर देते
    और कुछ कुछ तो सिगरेट की सब बुराइयाँ तक गिना देते
    एक सज्जन से रहा नहीं गया
    उन्होंने बच्ची को पूछ ही लिया बेटा अच्छे घर
    की दिखती हो
    फिर ये गन्दी हरकत क्यों
    तो वो बच्ची बोली अंकल आप भी तो अच्छे घर के हो
    फिर ये बुरी आदत क्यों
    बच्ची का जवाब सुन वो शर्म सार होते हुए बोला
    फिर भी मेरे सवाल का जवाब तो नहीं मिला बेटा
    तब वो बच्ची उस सज्जन के हाथ से सिगरेट छिनते हुए
    एक कोने में ले गई जहा टूटी हुई सिगरेट का ढेर
    लगा था
    और सिगरेट तोड़ के उस ढेर में फेक दी
    और बोली अंकल मेने आपकी जिंदगी के 5minit
    बचा लिए उस सज्जन से रहा नहीं गया पूछा
    आखिर ये सब क्यों करती हो
    तो बोली मेरे पापा इस बुरी आदत की वजह से
    मुझे अनाथ कर भगवान के पास चले गए
    उस सज्जन के आख में आंसू आ गए
    पूरा पैकेट निकला और मसल के फेक दिया
    और आंसु पोछते हुए बच्ची के सर पर
    हाथ फेरते हुए निकल गया

    ReplyDelete
  97. सर "टेट मेरिट नहीं तो भर्ती भी नहीं " इज द बेस्ट..

    ReplyDelete
  98. कुशीनगर में टेट मेरिट से भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग कराते पकडे गए मदन सिंह गौतम पुत्र रामप्रकाश गौतम अमाही थाना जैतपुर जनपद आगरा और साहेब सिंग गौतम शिक्षक प्राथमिक विधालय अमाही के खिलाफ दर्ज एफ-आई-आर की कॉपी|
    दोस्तों अब आप ही बताओ की क्या सभी फर्जी लोग पकडे जा सकते है ya fir ye log ye sabit karna chahte hain ki टेट पर भर्ती करना पूरी तरह से गलत है| और इसको रुकवाने के लिए हमे अपनी आवाज को बुलंद करना होगा और किसी भी हालत में इसे रुकवाना होगा तभी सही लोगो को चयन हो सकता है|

    ReplyDelete
  99. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    .
    .
    जो गुजर गया, वो वापस नहीं आता....!!

    पर तू वक्त नहीं,
    'पगली'

    इंसान है...
    आजा एक बार फिर से जिन्दगी में...!!

    प्यार के झोको की तरह....!!!!

    ReplyDelete
  100. प्रवक्ता भर्ती परीक्षा जो 21 और 28 सितम्बर को होने वाली थी वो अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो गयी है।

    ReplyDelete
  101. Nice story sir Sirf Apki post ko read karne k liye hum is blog pe aate h.thanks for your good and motivational posts.

    ReplyDelete
  102. एकेडमिक टीम की सुप्रीम पोस्ट.!
    !
    !
    !
    !
    !
    एकेडमिक सज्जनों नमस्कार,ऐसे लोग जिनका टेट में 100 से कम है और गुणॉक 52,55,57 है वो लोग कपिलदेव टीम को अविलंब सहयोग करें।सुप्रीम कोर्ट से इतर मिले अवसर को भुनाने हेतु पहले एलाहाबाद में टेट भर्ती पर स्टे लेने की कोशिश की जायेगी।
    हमारे बहुत से एकेडमिक साथियों के मन में ये सवाल पैदा होता होगा कि अभी तक हम जीते क्यों नहीं????????????
    हम अभी तक टेट भर्ती पर स्टे क्यों नहीं पाये।तब हमारा जवाब होगा कि
    "ना टेट मेरिट अंतिम रूप से जीता है और ना हम अंतिम रूप से हारे हैं"
    अवैध कलंकित ओल्ड ऐड 2011 पर 5 जनवरी को कपिलदेव यादव जी ने ऐतिहासिक स्टे इसी एलाहाबाद से लिया था।अब इसी एलाहाबाद की अदालत में पुराने GO के तहत बैड पार्ट के बहाने टेट मेरिट पर स्टे मिलने के प्रबल आसार बन चुके हैं।
    अब तक टेट/एकेडमिक पर GO के आधार पर दो बार स्टे हो चुका है वो भी एलाहाबाद हाईकोर्ट से।हम अपने आप को विधि विशेषgya नहीं मानते।
    लेकिन एक बात राज की बताये देता हूं।एलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे मिलने का रिकार्ड पूरे भारत के अदालतों की तुलना में सबसे अच्छा रहा है।
    एकेडमिक टीम दिन-रात चौतरफा भूखे-प्यासे दौड़ रही है इसलिए सभी भाई-बहन इस भाग दौड़ को सफल बनाये

    ReplyDelete
  103. पिछले पचास सालो से आज तक कभी भी
    जापान ने अपनी सफल बुलेट ट्रेन तकनीक
    किसी भी देश को नही दी है ...
    चूँकि जापान एक फाल्ट लाइन पर स्थित है
    इसलिए जापान में विश्व के सबसे अधिक भूकम्प आते है ......
    हर महीने में चार से आठ बार ...
    जापान की बुलेट ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत ये है की
    यदि ५ की तीव्रता से ज्यादा का भूकम्प आने वाला हो .....
    तो बुलेट ट्रेन भूकम्प आने के एक मिनट पहले ही
    आटोमैटिक रुक जाती है ...
    हर ट्रेन में ऐसे सेंसर लगे है ......
    जो भूकम्प आने के पहले ही एक्टिवेट हो जाते है
    और ट्रेन को रोक देते है ......
    जापान ने पहली बार अपनी इस तकनीक को
    किसी देश को दिया है और वो देश भारत है .......

    ReplyDelete
  104. उत्तर प्रदेश बेसिक
    शिक्षा परिषद के प्राथमिक
    विद्यालयों के लिए प्रशिक्षु-
    शिक्षकों का चयन: विज्ञप्ति
    *************** विज्ञप्ति
    ***************
    ----------------------------------
    ----------------------
    उत्तर प्रदेश बेसिक
    शिक्षा परिषद के प्राथमिक
    विद्यालयों के लिए प्रशिक्षु-
    शिक्षकों का चयन
    ----------------------------------
    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के
    अधीन
    संचालित प्राथमिक विद्यालयों में
    प्रशिक्षु
    शिक्षकों के चयन हेतु निम्नांकित
    अर्हताओं,
    योग्यताओं एवं विवरण के अनुसार
    निर्धारित
    प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये
    जाते
    हैं । एक अभ्यर्थी प्रदेश के किन्हीं 5
    जनपदों में आवेदन कर सकता है।
    अभ्यर्थियों द्वारा शैक्षिक/प्रशिक्षण
    योग्यताओं के साथ विज्ञापन में अंकित
    शर्तों का पूर्ण किया जाना आवश्यक है,
    जिनका विवरण निम्नवत् है:-
    पूरा विवरण यहाँ से डाउनलोड कर सकते
    हैं

    (1) शैक्षिक और प्रशिक्षण
    अहर्ता :-
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
    द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार
    शैक्षिक / प्रशिक्षण अर्हता निम्नवत्
    है:-
    न्यूनतम 50 प्रतिशत
    अंकों के साथ भारत में
    विधि द्वारा स्थापित
    महाविद्यालय/
    विश्वविद्यालय, जो विश्व
    विद्यालय अनुदान आयोग
    से मान्यता प्राप्त हो, से
    स्नातक
    की उपाधि तथा राष्ट्रीय
    अध्यापक शिक्षा परिषद
    द्वारा मान्यता प्राप्त
    संस्थान से बी.एड.
    अर्हता अथवा इस संबंध
    में समय-समय पर
    जारी किये गये राष्ट्रीय
    अध्यापक शिक्षा परिषद
    (मान्यता, मानदण्ड और
    क्रियाविधि) विनियमों के
    अनुसार न्यूनतम 45
    प्रतिशत अंकों के साथ
    उपरोक्तानुसार स्नातक
    एवं बी.एड. उत्तीर्ण।
    अनुसूचित जाति/
    अनुसूचित जनजाति/अन्य
    पिछड़ा वर्ग/विकलांगों/
    स्वतंत्रता संग्राम
    सेनानीयों के आश्रितों/
    भूतपूर्व सैनिकों (स्वयं)
    आदि के
    अभ्यर्थियों को अर्हक
    अंको में 05 प्रतिशत
    की छूट दी जाएगी।
    उ.प्र.सरकार
    द्वारा कक्षा- 1 से 5 के
    शिक्षको हेतु आयोजित
    अध्यापक
    पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी
    .) उत्तीर्ण।
    (2) आयु:-
    पहली जुलाई 2011 को 18 वर्ष
    की होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक
    नहीं होनी चाहिए । परन्तु अनुसूचित
    जाति,
    अनुसूचित जन-जाति एवं अन्य
    पिछडा वर्ग
    के अभ्यर्थियों की स्थिति में, उच्चतर आयु
    सीमा पांच वर्ष शिथिलनीय
    होगी तथा भूतपूर्व सैनिकों के संदर्भ में
    तीन
    वर्ष अधिकतम
    शिथिलनीय होगी। विकलांगो हेतु
    अधिकतम
    आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट होगी,
    परन्तु
    किसी भी दशा में निर्धारित
    तिथि को 50
    वर्ष से अधिक का अभ्यर्थी नियुक्ति हेतु
    पात्र नहीं होगा ।
    (3) राष्ट्रीयता एवं निवास :-
    (क) अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो
    (ख) उत्तर प्रदेश का निवासी हो,
    जो विगत
    पॉच वर्ष से प्रदेश में निरन्तर निवास
    कर
    रहा हो।
    (4) आरक्षण
    अनुसूचित जाति, अनुसूचित
    जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के
    अभ्यर्थियों, स्वतंत्रता संग्राम
    सेनानियों के
    आश्रितों, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग
    अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण भर्ती के
    समय
    उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम और
    राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय
    होगा।
    (5) वैवाहिक प्रास्थिति:-
    सेवा में नियुक्ति के लिए ऐसा पुरूष
    अभ्यर्थी पात्र न होगा, जिसकी एक से
    अधिक पत्निया जीवित
    हों या ऐसी महिला अभ्यर्थी पात्र न
    होगी,
    जिसने ऐसे पुरूष से विवाह किया है,
    जिसकी पहले से एक पत्नी जीवित हो ।
    (6) चरित्र :-
    सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के
    लिए
    अभ्यर्थी का चरित्र
    ऐसा होना चाहिए,
    जिससे कि वह सेवा में सेवायोजन के लिए
    सभी प्रकार से उपयुक्त हो सके ।
    नियुक्ति प्राधिकारी इस सम्बन्ध में
    अपना समाधान कर लेगा ।

    ReplyDelete
  105. टिप्पणी - संघ सरकार या किसी राज्य
    सरकार द्वारा किसी स्थानीय
    प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार
    या किसी राज्य सरकार के
    स्वामित्वाधीन
    या नियंत्रणाधीन किसी निगम
    या निकाय
    द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के
    लिए
    पात्र नहीं होंगे । नैतिक अधमता के
    किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध
    व्यक्ति भी पात्र नहीं होंगे ।
    (7)-आवेदन की प्रक्रिया :-
    (क) उ0प्र0 में गत पॉच वर्षो से
    निरन्तर
    निवास करने वाले अर्ह एवं इच्छुक
    अभ्यर्थी अपने 5 ऐच्छिक जनपदों में
    आवेदन
    कर सकते हैं । प्रदेश का निवासी होने
    का सम्बन्धित जनपद के
    जिलाधिकारी अथवा सक्षम
    प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण
    पत्र
    काउन्सिलिंग के समय प्रस्तुत
    किया जायेगा ।
    (ख) उपर्युक्त प्रस्तर के अनुसार अर्ह
    अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित प्रारूप
    पर
    आवेदन पत्र में सभी आवश्यक सूचनाएं
    अंकित करनी होंगी । आवेदन पत्र
    का प्रारूप
    सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक
    शिक्षा परिषद
    की वैबसाइट
    www.upbasiceducationboard.in
    तथा सर्व
    शिक्षा अभियान की वैब साइट
    http://www.upefa.com/ पर
    उपयोगार्थ
    उपलब्ध होगा, जिसे A-4 साइज के पेपर
    पर
    डाउनलोड किया जा सकेगा ।
    अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ
    निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र
    आवेदित
    जनपद के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान को पंजीकृत डाक/
    स्पीड
    पोस्ट से इस प्रकार प्रेषित करेंगे
    कि आवेदनपत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान में निर्धारित तिथि
    19.12.11 तक प्रत्येक दशा में प्राप्त
    हो जाय। निर्धारित अन्तिम
    तिथि 19.12.11 के पश्चात प्राप्त
    आवेदन पत्रों पर किसी भी दशा में
    विचार
    नहीं किया जायेगा ।
    अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदनपत्र में
    जो सूचनाएं अंकित की जायेंगी, उससे
    भिन्न
    सूचनाएं तथा आवेदन पत्र के साथ संलग्न
    प्रमाण पत्रों की प्रतियों से इतर
    प्रमाण
    पत्र को किसी भी परिस्थिति में
    स्वीकार
    नहीं किया जायेगा ।

    ReplyDelete
  106. आवेदनपत्र में
    उल्लिखित सूचनाओं से सम्बन्धित
    अभिलेखों की स्वप्रमाणित
    छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य
    होगा।
    आवेदन पत्र प्रेषण की अन्तिम
    तिथि 19.12.11 के बाद निर्गत कोई
    अंक
    पत्र, प्रमाण पत्र एवं आरक्षण और विशेष
    आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र मान्य
    नहीं।
    आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को यह स्वयं
    सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश के
    अधिकतम 05 ऐच्छिक जनपदों में चयन हेतु
    अपना आवेदन पत्र प्रेषित करें ।
    अभ्यर्थी 10/-रू0 के नान-जूडिशियल
    स्टैम्प पेपर पर इस आशय का शपथ पत्र
    अपने रंगीन फोटो सहित,
    जो नोटरी द्वारा प्रमाणित हो,
    सम्बन्धित
    जनपद की चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत
    करेगा, जिसमें उसके द्वारा उल्लेख
    किया जायेगा कि आवेदन पत्र और जांच
    पत्र
    में भरा गया विवरण पूर्णतया सत्य है ।
    चयन/प्रशिक्षण/प्रशिक्षणोपरान्त
    किसी भी स्तर पर कोई सूचना गलत
    अथवा फर्जी पाये जाने की दशा मे
    उसका अभ्यर्थन निरस्त कर
    दिया जाएगा ।
    इसके अतिरिक्त जांच के समय
    अभ्यर्थी को अपनी पहचान के प्रमाण
    पत्र
    के रूप में मतदाता फोटो पहचान पत्र,
    पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,
    बैंक
    पास बुक (फोटो युक्त) राशन कार्ड में से
    कोई एक अभिलेख प्रस्तुत करना होगा ।
    नवसृजित जनपद कांशीरामनगर, प्रबुद्ध
    नगर, पंचशील नगर, भीमनगर एवं
    छत्रपति शाहूजी महाराजनगर में
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    स्थापित न होने कारण इन जनपदों में
    आवेदन करने वाले इच्छुक
    अभ्यर्थी क्रमशः जनपद एटा,
    मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद मुरादाबाद
    एवं
    सुल्तानपुर के जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण
    संस्थान को आवेदन पत्र भेज सकेंगे
    (ग) आवेदन शुल्क:-
    आवेदन शुल्क रू0. 500 प्रति जनपद
    तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित
    जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रू0. 200
    प्रति जनपद होगा। निर्धारित शुल्क
    सम्बन्धित आवेदित जनपद के प्राचार्य
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के
    पक्ष में राष्ट्रीयकृत बैंक से निर्गत
    रेखांकित
    बैंकड्राफ्ट के रूप में देय
    होगा तथा उसी जनपद में भुगतान
    हो सकेगा।
    उक्त बैंक ड्राफ्ट मूल रूप में आवेदन पत्र के
    साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
    विकलांग
    अभ्यर्थियों से कोई शुल्क
    नहीं लिया जाएगा तथा उन्हें
    नियमानुसार
    सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त
    विकलागंता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप
    से
    आवेदन पत्र के साथ सलंग्न
    करना होगा ।
    8-चयन प्रक्रिया:-
    (क) समस्त चयन प्रक्रिया सम्बन्धित
    जनपद के प्राचार्य, जिला शिक्षा और
    प्रशिक्षण संस्थान
    द्वारा जिलाधिकारी के
    पर्यवेक्षण/ निर्देशन में सम्पादित
    की जायेगी तथा चयन मेरिट के आधार पर
    निम्नवत् किया जायेगा:-
    उत्तर प्रदेश अध्यापक
    पात्रता परीक्षा (टी0ई0टी0)
    (कक्षा 1 से
    5 के लिए) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नाम
    अध्यापक पात्रता परीक्षा में प्राप्त
    अंकों के
    अवरोही क्रम में रखे जायेंगे परन्तु
    यदि दो अभ्यर्थियों ने समान अंक
    प्राप्त
    किए हों तो आयु में ज्येष्ठ
    अभ्यर्थी को उच्चतर स्थान
    दिया जायेगा ।
    (ख) जनपद कांशीरामनगर, प्रबुद्ध नगर,
    पंचशील नगर भीमनगर एवं
    छत्रपति शाहूजी महाराजनगर में
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    की स्थापना न होने के कारण, इन
    जनपदों हेतु चयन की कार्यवाही मूल
    जनपद
    क्रमशः जनपद एटा, मुजफ्फरनगर,
    गाजियाबाद, मुरादाबाद एवं सुल्तानपुर
    में
    स्थित जिला
    शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    संस्थानों द्वारा की जायेगी ।
    (ग) जनपद में उपलब्ध कुल रिक्तियों के
    सापेक्ष 50 प्रतिशत महिला एवं 50
    प्रतिशत पुरूषों का चयन मेरिट के आधार
    पर
    किया जायेगा । उसमें भी 50 प्रतिशत
    कला वर्ग के तथा 50 प्रतिशत विज्ञान
    वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित
    प्रावधानों के अधीन किया जायेगा ।

    ReplyDelete
  107. यदि किसी जनपद में रिक्ति की
    संख्या ऐसी है कि उसका महिला/ पुरूष,
    विज्ञान/कला में विभाजन सम्भव न हो,
    तो महिला/ पुरूष तथा विज्ञान/
    कला का भेद
    न करते हुए, आरक्षण का ध्यान रखते हुये
    सर्वोच्च अंकों/मेरिट के अनुसार चयनित
    किया जायेगा ।
    (घ) उत्तर प्रदेश के परिषदीय
    विद्यालयों में
    कार्यरत ऐसे शिक्षा मित्र जो चयन हेतु
    शैक्षिक एवं अन्य समस्त निर्धारित
    अर्हताएं पूर्ण करते हो, उनके लिए 10
    प्रतिशत रिक्ति सुरक्षित रखी जाएगी।
    इसमें वे शिक्षा मित्र ही आवेदन करने के
    पात्र होंगे जिन्होंने शिक्षा मित्र के
    रूप में
    कम से कम तीन शैक्षिक सत्र में निरन्तर
    कार्य किया हो तथा अद्यतन कार्यरत
    हो।
    जिला बेसिक
    शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत
    एदत्सम्बन्धी अनुभव प्रमाण पत्र उन्हें
    मूल
    रूप में आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर
    प्रेषित करना अनिवार्य होगा। उनके
    लिए
    जनपद स्तर पर श्रेष्ठता सूची अलग से
    बनायी जायेगी। शिक्षा मित्रों के
    उपलब्ध न
    होने पर अन्य अभ्यर्थियों से पद भरे
    जायेंगें ।
    इन 10 प्रतिशत सुरक्षित पदों में 50
    प्रतिशत पुरूष एवं 50 प्रतिशत महिलाओं
    का चयन किया जायेगा, लेकिन कला एवं
    विज्ञान का प्रतिबन्ध नहीं रहेगा ।
    वांछित
    संख्या में अभ्यर्थी न मिलने की दशा में
    अन्य अभ्यर्थियों का चयन प्रस्तर 8(ग)
    में
    वर्णित
    प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा ।
    (ड.) अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र
    में,
    जो सूचनाएं अंकित होंगी, उन्हीं के
    आधार पर
    श्रेष्ठता सूची तैयार की जायेगी ।
    आवेदन
    पत्र के साथ उत्तर प्रदेश शासन
    द्वारा आयोजित अध्यापक
    पात्रता परीक्षा (कक्षा 1 से 5 के
    लिए)
    उत्तीर्ण का अंकपत्र, हाईस्कूल,
    इण्टरमीडिएट, स्नातक परीक्षा एवं
    बी0एड0 परीक्षा के अंक पत्र
    तथा सक्षम
    प्राधिकारी द्वारा निर्गत
    जाति प्रमाण पत्र,
    विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र की स्व-
    प्रमाणित छाया प्रतियां संलग्न
    की जायेंगी ।
    (च) विज्ञापन में आवेदन करने की अन्तिम
    तिथि तक संबंधित
    अभ्यर्थी द्वारा समस्त
    निर्धारित अर्हताएं
    पूरी होनी चाहिए ।
    (छ) चयनित अभ्यर्थियों के मूल
    अभिलेखों का सत्यापन प्राचार्य,
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    सम्बन्धित जनपद
    द्वारा अभिलेखों का निर्गमन करने
    वाली संस्थाओं से कराया जायेगा।
    सत्यापन
    में भिन्नता पाये जाने की दशा में चयन/
    जॉच/
    नियुक्ति/प्रशिक्षण किसी भी स्तर पर
    अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर
    दिया जायेगा तथा सम्बन्धित
    अभ्यर्थी के
    विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये
    विधिक
    कार्यवाही की जायेगी । चयनित
    अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतन रू.
    7300/-
    प्रति माह देय होगा तथा इन्हें
    तैनाती नियमावली 2008
    यथा संशोघित
    2010 के अनुसार प्राथमिक
    विद्यालयों में
    तैनात किया जायेगा।
    9- छः माह का विशेष
    प्रशिक्षण:-
    जनपदवार विद्यालयों में तैनाती के
    उपरान्त
    निर्धारित संख्या में चरणबद्ध रूप से
    श्रेष्ठता के आधार पर (आरक्षण
    को दृष्टिगत रखते हुए) बैचवार
    अभ्यर्थियों को छः माह के प्रशिक्षण
    पर
    सम्बन्धित जनपद के जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जायेगा,
    जिसमें
    से तीन माह का क्रियात्मक प्रशिक्षण
    अभ्यर्थी द्वारा अपने तैनाती वाले
    विद्यालय
    में ही प्राप्त करना होगा ।
    10- मौलिक नियुक्ति :-
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
    द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण
    सफलतापूर्वक
    पूर्ण करने के उपरान्त
    अभ्यर्थियों की मौलिक
    नियुक्ति की कार्यवाही उ0प्र0
    अध्यापक
    सेवा नियमावली, 1981 एवं बारहवें
    संशोधन
    2011 के प्राविधानों के अन्तर्गत
    की जायेगी । राज्य सरकार
    द्वारा निर्धारित
    मानकों/शर्तो को पूर्ण करने वाले
    अभ्यर्थियों के चयन पर ही विचार
    किया जायेगा । असत्य, त्रुटिपूर्ण
    अथवा भ्रामक सूचना/अभिलेख प्रस्तुत
    करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध विधिक
    कार्यवाही की जायेगी ।
    नोटः- उपरोक्त विज्ञापन के क्रम में
    जिन
    अभ्यर्थिर्ययों की जिस जनपद हेतु
    चयनोपरांत
    नियुक्ति की जाएगी उनका अन्तर्जर्ननपदीय
    स्थानान्तरण जनदीय संवर्ग होने के
    कारण
    अनुमन्य नहीं होगा।

    ReplyDelete
  108. समस्त जिला बेसिक
    शिक्षा अधिकारी
    उत्तर प्रदेश
    आवेदन पत्र का प्रारूप और जनपदवार
    रिक्तियों का विवरण निम्नवत है :-
    1. मेरठ 12
    2. महराजगंज 2500
    3. बागपत 100
    4. बस्ती 400
    5. बुलन्दशहर 195
    6. संत कबीर नगर 800
    7. गौतमबुद्धनगर 12
    8. सिद्धार्थ नगर 2000
    9. गाजियाबाद 12
    10. झॉसी 50
    11. पंचशीलनगर 12
    12. ललितपुर 800
    13. आगरा 100
    14. जालौन 400
    15. फिरोजाबाद 48
    16. चित्रकूट धाम 250
    17. मैनपुरी 100
    18. बॉदा 800
    19. अलीगढ़ 100
    20. महोबा 800
    21. एटा 700
    22. हमीरपुर 300
    23. काशीरामनगर 700
    24. फैजाबाद 300
    25. हाथरस 300
    26. बाराबंकी 400u
    27. मथुरा 12
    28. सुल्तानपुर 1400
    29. बरेली 1400
    30. छत्रपति साहू जी महराज 12
    31. बदायूं 1600
    32. अम्बेडकरनगर 500
    33. पीलीभीत 1200
    34. गोण्डा 4000
    35. शाहजहॉपुर 2800
    36. बलरामपुर 1700
    37. इलाहाबाद 1500
    38. बहराइच 3600
    39. फतेहपुर 12
    40. श्रावस्ती 900
    41. प्रतापगढ़ 500
    42. मुरादाबाद 900
    43. कौशाम्बी 1000
    44. भीमनगर 800
    45. वाराणसी 100
    46. रामपुर 800
    47. चन्दौली 1200
    48. बिजनौर 200
    49. गाजीपुर 2400
    50. ज्योतिबाफुलेनगर 200
    51. जौनपुर 1500
    52. कानपुरनगर 12
    53. मीरजापुर 1650
    54. कानपुरदेहात 50
    55. सोनभद्र 1250
    56. इटावा 500
    57. संतरविदासनगर 800
    58. औरैया 12
    59. लखनऊ 12
    60. फर्रुखाबाद 400
    61. हरदोई 3000
    62. कन्नौज 400
    63. सीतापुर 6000
    64. आजमगढ़ 2500
    65. रायबरेली 800
    66. बलिया 12
    67. उन्नाव 700
    68. मऊ 200
    69. लखीमपुर 6000
    70. सहारनपुर 800
    71. गोरखपुर 500
    72. मुजफरनगर 200
    73. देवरिया 800
    74. प्रबुद्धनगर 200
    75. कुशीनगर 3600
    --------------------
    योग = 72825

    ReplyDelete
  109. बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी डायटो से प्रथम काउन्सिलिंग मे प्रतिभाग कर चुके अभ्यर्थियो का पूर्ण विवरण मॉग लिया है, ,,,,जो प्रशिक्षु अपने मूल प्रमाणपत्र किसी भी डायट मे जमा कर चुके है, उनका नाम उन सभी जिलो से हटा दिया जायेगा, जहॉ -जहॉ उन्होने आवेदन किया था ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  110. दोस्तों ,
    यहाँ मै एक बात स्पस्ट कर देना चाहता हु कि अक्सर भर्तियो में दो बातें होती हैं
    1- फर्जीवाड़ा
    2- धांधली
    फर्जीवाड़ा में अभ्यर्थी अपने स्तर से गलत तरीके से शामिल होना चाहता है और धांधली में प्रशासन के सहयोग से भर्ती में शामिल होता है।
    भाई लोगो अभी केवल फर्जीवाड़ा हो रहा है धांधली अभी नहीं होगी और धांधली ऐसे खुले आम नहीं होती है धांधली जब होती है तो पता भी नहीं चलता है। धांधली होती है शिक्षा मित्रो की ,स्पेशल केटेगरी ( GEN CANDIDATE 83~89 PASS )की,एस टी की बची हुयी सीटो के साथ जो रेशुफ़्फ़ल हो कर आगे की उपयुक्त सीटो में जुड़ जानी चाहिए पर ऐसा नहीं किया जाता और उन सीटो पर ही गलत तरीके से गलत लोगो को सेलेक्ट कर लिया जाता है। ऐसे होती है धांधली!अगर किसी भाई को मेरी बात पर बिश्वास ना हो तो यहाँ सभी का कही न कही किसी ना किसी से संपर्क है जानकारी प्राप्त कर सकता है। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  111. Thank you sir per kahte hai na ki ummed per to Dunia kayam hai ham to bas karm ker rahe hai baki aap sab ka sahyog raha to kahi to saflata milegi hi. Thank you for your coperation

    ReplyDelete
  112. .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    .
    .
    Naa jane kab wo haseen raat hogi...
    Jab unki nigahe humari nigaho ke sath hogi....
    Baithe hai hum uss raat ke intezaar me....
    Jab unke hontho ki surkhiya....
    Humare hontho ke sath hogi....!!!!

    ReplyDelete
  113. अभ्यर्थियों ने दर्ज कराईं शिकायतें
    काउंसिलिंग से लौटाए गए
    अभ्यर्थी एससीईआरटी निदेशक से मिले
    72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825
    शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई पहले चरण
    की काउंसिलिंग में स्नातक में 45 प्रतिशत या कम
    अंक पाने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्य
    शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
    (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर
    सिंह से मुलाकात कर खुद को काउंसिलिंग में शामिल
    करने की मांग की।
    अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्होंने अध्यापक
    पात्रता परीक्षा-2011 उत्तीर्ण की है और वे
    शिक्षक भर्ती के लिए हुई पहली काउंसिलिंग के लिए
    जारी कट ऑफ मेरिट के अंतर्गत आते हैं, लेकिन
    स्नातक में 45 प्रतिशत या कम अंक होने के कारण
    उन्हें काउंसिलिंग में नहीं शामिल किया गया।
    काउंसिलिंग के लिए जब वे जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में गए तो उन्हें
    लौटा दिया गया। शिकायत लेकर
    एससीईआरटी निदेशक से मिलने गए अभ्यर्थियों में
    कई ऐसे भी थे जिनका कहना था कि उन्होंने
    राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन और
    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से
    पत्रचार के जरिये बीएड किया है, लेकिन इस वजह से
    उन्हें काउंसिलिंग में नहीं शामिल किया जा रहा है।
    एससीईआरटी निदेशक ने अभ्यर्थियों से
    कहा कि उनकी शिकायतों पर विचार किया जाएगा।
    एससीईआरटी निदेशक ने बताया कि उन्होंने
    सभी डायट से पहले चरण की काउंसिलिंग में लॉक
    की गईं सीटों का ब्योरा तलब किया है, लेकिन
    अभी किसी भी डायट ने यह ब्योरा नहीं उपलब्ध कराया है।

    ReplyDelete
  114. Thanks for better understanding...........

    ReplyDelete
  115. आग लगाने को कहो तो, हर शख्स के हाथ में माचिस है---

    आशियाना किसी का जले तो पानी की कमी हो जाती है---- !

    ReplyDelete
  116. "दूसरे को दुःख देना मेरे हाथ मे कहाँ है ,
    जब तक दूसरा दुखी होने को तैयार ना हो ! "
    G
    O
    O
    D.
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T
    .
    .
    .
    .
    ALL U.P. & hundred minus two =98

    ReplyDelete
  117. TET MERIT BHAI AUR HAMAARE TET MITRO- HAMARE EK TET MITRA HAI UNHONE BATAYA KI UNKE PAAS UPTET 2011 SE SAMBHANDIT SAARE CANDIDATE KI MARKS KI DETAIL HAI..... WO HUM LOGO KE LIYE BHAUT KAAM KI SAABIT HO SAKTI HAI DHANDLI ROKNE KE LIYE.....

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।