/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, October 23, 2014

Indian Air Force warns against using Xiaomi phones


 Indian Air Force warns against using Xiaomi phones



 Chinese Company ke Phone Chupchaap Aapke Mobile se Information Chinese Server Ko Bhejte Rehte Hain, Ek Bada Khulasaa

 Chinese Phone Saste Hain, Aur Achhee Suvidhaon Ke Saath Aa Rahe Hain.
Lekin Ye Suvidhayen ke Saath Kahin Aapkee Privacy, Information ke Saath Khilvaad Na Ho Jaye






There have been privacy and security concerns around Xiaomi phones in the past but now Indian Air Force (IAF) is reportedly warning against using the devices manufactured by the Chinese company. According to a report by the Sunday Standard, the IAF has told its officers and their families not to use Xiaomi devices, citing security concerns. The IAF reportedly suggests that Xiaomi devices send data to an agency which reports to the ministry of information industry in China.

The IAF, according to the report, issued the advisory on the basis of information obtained from the Indian Computer Response Team, which also confirmed that Xiaomi phones send back data to China.

But at the moment it is not clear if the Response Team had obtained the information from its own internal testing or from a few third-party reports several weeks ago that claimed Xiaomi devices were sending data to Chinese servers without user permission. Xiaomi had denied those claims and had said that as part of its cloud services, the phone might have been sending some data to its computing centres in China.

Xiaomi has been accused of doing the same in Taiwan, and the government there is investigating the situation.

Earlier, security software maker F-Secure claimed that the Xiaomi Redmi 1S smartphone was sending back data to servers in China. Xiaomi said that its Mi Cloud service was enabled by default and then it made amends by pushing out a software update that disabled the service by default and making it an opt-in.

The IAF in its note mentioned many instances of Xiaomi phones and tablets sending back data to China. It cited a Hong Kong based user who claimed that the Redmi Note phone was automatically connecting to servers in China and sending back photos, and messages.

Previously, even the Doctorate General of Military operations of the Indian army had issued a similar warning for a Chinese mobile app. The army reportedly claimed that the location sharing feature in the app was fraudulently transmitting data to China.


Hope All Indian Nationalists will take note about it and would not be sharing their data with China!!

indiatoday.intoday.in/technology/story/indian-air-force-warns-against-using-xiaomi-phones/1/397130.html






50 comments:

  1. "अंधेरा किस को कहते हैं ये बस जुगनू समझता है !"
    दीपोत्सव पर्व पर आप सब के अन्तरदीप को इस जुगनू का आदरभीना प्रणाम !

    ReplyDelete
  2. एक दिन पर निर्भर न करो शुभकामना
    हर दिन हर पल रखो सदभावना
    आज रात जब दीप जलाना
    भीतर भी एक ज्योत
    जलाना
    बाहर का दीप तो आज
    ही बुझ जाएगा
    भीतर का दीप सदैव
    आत्मप्रकाश फैलाएगा..

    ReplyDelete
  3. Wish
    You
    A
    Very
    happy
    diwali
    And a
    Happy
    diwali
    day
    *••*
    Happy diwali frnds

    🌹⭐
    🌹⭐✨⭐🌹⭐✨⭐🌹
    🌹✨⭐✨⭐✨⭐✨🌹
    ✨🌹✨⭐🌞⭐✨🌹✨
    ⭐✨🌹✨⭐✨🌹✨⭐
    ✨⭐✨🌹✨🌹✨⭐✨
    ⭐✨⭐✨🌹✨⭐✨⭐
    🍃🍂🍃happy 🍃🍂🍃
    🍂🍃 diwali 🍃🍂
    ☆。★。💛☆。★ ❤。☆ 。☆。☆✨🌟 ★。\|/。★🎉 ❤ 🌟 happy Diwali ...... 🌟 🎉 ★。/|\。💛★🎉 ❤ Happy diwali frnds
    ☆。★。💛☆。★ ❤。☆ 。☆。☆✨🌟 ★。\|/
    。*☆∴。 。∴☆*。
    。★*゚゚*★∵★*゚゚*★。
    ☆゚   ゚☆゚   ゚☆
    ★* HAPPY *★
    ゚☆。 DIWALI......。☆゚
     *★。     。★*
      ∵☆。  。☆∵
        ゚*★。。★*゚

    .-..-.
    `·.·´
    ●/
    /▌
    / \
     

    ReplyDelete
  4. क्यों न मनाएँ दीप पर्व
    कुछ इस रूप में,
    संस्कार की रंगोली सजे,
    विश्वास के दीप जले,
    आस्था की पूजा हो,
    सद्‍भाव की सज्जा हो,
    स्नेह की धानी हो,
    प्रसन्नता के पटाखे,
    प्रेम की फुलझड़ियाँ जलें,
    आशाओं के अनार चलें,
    ज्ञान का वंदनवार हो,
    विनय से दहलीज सजे,
    सौभाग्य के द्वार खुले,
    उल्लास से आँगन खिले,
    दान और दया के व्यंजन पकें,
    मर्यादाओं की दीवारें चमकें,
    प्रेरणा के चौक-माँडनें पूरें,
    परंपरा का कलश धरें,
    संकल्प का श्रीफल हो,
    आशीर्वाद का मंत्रोच्चार,
    मूल्यों का स्वस्तिक बने,
    आदर्श का ओम,
    सत्य का बने श्री
    और प्रगति के पग,
    शुभ की जगह लिखें कर्म
    और लाभ की जगह कर्तव्य,
    विजयलक्ष्मी की स्थापना हो,
    अभय गणेश की आराधना
    और अजेय सरस्वती की अर्चना।
    सृजन की सुंदर आरती हो,
    क्यों न ऐसी शुभ क्रांति हो।
    मनाएं, स्वर्णिम पर्व इस भाव रूप में,
    अनुभाव रूप में।

    # सादर शुभकामना आप सभी को ....

    शुभ ज्योति पर्व

    ReplyDelete
  5. अकबर के शासन काल के नवरत्नों पर प्रस्तुत है एक आसान सा तरीका
    BAT BAT MDH
    B =बीरबल
    A =अबुल फजल
    T =तानसेन
    B =भगवानदास
    A =अब्दुल रहीम खाने खाना T =टोडरमल
    M =मानसिंह
    D =मुल्ला दो प्याजा
    H =हकीम हकाम

    ReplyDelete
  6. दो दिन पूर्व धनतेरस का पर्व था,,,सभी मित्रोँ ने अपने-अपने सामर्थ्यानुसार बर्तन, गहने, कपड़े और अन्य कीमती वस्तुएँ क्रय किए होँगे,,,,,।
    आज चूँकि दीपावली का पर्व है,,,अत: घर-घर मेँ विभिन्न प्रकार के पकवान बनना स्वाभाविक सी बात है,,,,।
    शाम तक हम अपने छोटे बच्चोँ/भाइयोँ/बहनोँ को लेकर बाजार जाएँगे और हजारोँ रुपये के आतिशबाजी सामग्री लेकर आएँगे और पूरे परिवार वालोँ के साथ दिये जलाएँगे, पूजार्चन करेँगे, मिष्ठान/पकवान का भोग करेँगे और आतिशबाजी करने के पश्चात् सन्तुष्टि के भाव से सो जाएँगे और आने वाली सुबह से हीँ अगले त्यौहार के बजट मेँ लग जाएँगे ।
    किन्तु मित्र सोने से पूर्व एक बार अपनी निगाहेँ उधर भी फेर लेना, जिनका न घर है, न माँ-बाप और न कोई सहारा,,,,,,,
    हो सके तो मिष्ठान के डब्बोँ मेँ एक मिष्ठान का टुकड़ा रखकर फेँक देना,,,इनकी भी दिवाली हो जाएगी,,,,
    गरीबी और मुझमेँ गहरी मित्रता रही है, और आप लोग मेरे मित्र !!!
    कृपया अपने मित्र के लिये.............................

    ReplyDelete
  7. Intelligent people have more zinc and copper in their Hair..
    Butterflies cannot fly if their body temperature is less than 86 degrees.
    The Barbie doll’s full name is Barbara Millicent Roberts.»
    The Mona Lisa has no eyebrows.
    Ants never sleep!
    When the moon is directly overhead, you will weigh slightly less.
    Alexander Graham Bell, the inventor of the telephone, never called his wife or mother because they were both deaf.
    An ostrich’s eye is bigger than its brain.
    “I Am” is the shortest complete sentence in the English language.
    Babies are born without knee caps – actually, they’re made of cartilage and the bone hardens between the ages of 2 and 6 years.

    ReplyDelete
  8. ज्ञान के दिए से अज्ञानता को दूर करो,
    साक्षरता के दिए से निरक्षरता को दूर करो,
    आत्मीयता के दिए से परायापन को दूर करो,
    उदारता के दिए से छोटेपन को दूर करो,
    स्नेह के दिए से कड़वाहट को दूर करो|
    दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनायें सब कोI

    ReplyDelete
  9. आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं.…

    ReplyDelete
  10. शायरी से ज्यादा प्यार मुझे
    कहीं नही मिला
    ये सिर्फ वही बोलती है....
    जो मेरा दिल कहता है.

    ReplyDelete
  11. उस जीवन के वचन
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !


    "जब वह भीड़ से बातें कर ही रहा था, तो देखो, उस की माता और भाई बाहर खड़े थे, और उस से बातें करना चाहते थे। किसी ने उस से कहा; देख तेरी माता और तेरे भाई बाहर खड़े हैं, और तुझ से बातें करना चाहते हैं। यह सुन उस ने कहने वाले को उत्तर दिया; कौन है मेरी माता? और कौन है मेरे भाई? और अपने चेलों की ओर अपना हाथ बढ़ा कर कहा; देखो, मेरी माता और मेरे भाई ये हैं। क्योंकि जो कोई मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चले, वही मेरा भाई और बहिन और माता है॥''
    ____________________________________________________________________ मत्ती 12:46-50 )

    ReplyDelete
  12. मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
    जीवन में नई खुशियों को लाना,
    गिले शिकवे सारे भूल कर,
    सबको गले लगाना..!!
    आप सबको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाये..!!

    ReplyDelete
  13. “जिन्दगी की राहों में बहुत से यार
    मिलेगें हम क्या हमसे भी अच्छे हजार
    मिलेगें इन अच्छों की भीड में हमे
    ना भूला देना हम कहॉ आपको बार बार
    मिलेगें ”
    @द्वारा पीलीभीत रिजर्व टाइगर @

    ReplyDelete
  14. सावन बीता भादों बीता
    क्वार मास भी जाए रीता
    खड़ी दिवाली दरवाजे पर
    सजना तुम कब आओगे घर
    दिल, दीपक सा जलता पल-छिन
    राह तकूँ तारीखें गिन गिन
    जल्दी आऊँगा दोबारा
    सन्देशा था यही तुम्हारा
    माँग सेन्दुरी तुम्हें पुकारे
    कङ्गन फिरते मारे मारे
    हो गईं पलकें बोझिल मेरी
    प्रियतम अब तुम करो न देरी
    देखो सजना जल्दी आना
    चटख रङ्ग की मेंहदी लाना
    नई साड़ियाँ ली हैं मैंने
    उन पर पहनूँगी मैं गहने
    कितनी बातें साथ तुम्हारे
    करनी मुझको साँझ सकारे
    दिल का हाल सुनाऊँगी मैं
    तुमको भी दुलाराऊँगी मैं
    भर कर रबड़ी वाला कुल्ला
    तुम्हें खिलाऊँगी रसगुल्ला
    खीर-पकौड़ी जो बोलोगे
    पाओगे, जब मुँह खोलोगे
    तुम्हें बोलने दूँगी ना मैं
    होंठ खोलने दूँगी ना मैं
    कितना मुझे सताते हो तुम
    साल गए घर आते हो तुम
    बात सिर्फ मेरी ही ना है
    बच्चों का भी यह कहना है
    गाँव आज पहले से उन्नत
    क्यूँ न यहीं पर करिए मेहनत
    यहाँ काम है और पैसा भी
    लाओगे तुम जो जैसा भी
    जीवन यापन हम कर लेंगे
    सागर - अँजुरी में भर लेंगे
    यहाँ ज़िन्दगी भी है सुखकर
    साथ रहेंगे, हम सब मिल कर
    पौंछ पसीना, कष्ट हरूँगी
    फिर न कभी कम्प्लेन करूँगी !

    ReplyDelete
  15. पटाखो कि दुकान से दूर हाथों मे,
    कुछ सिक्के गिनते मैने उसे देखा...
    एक गरीब बच्चे कि आखों मे,
    मैने दिवाली को मरते देखा.
    थी चाह उसे भी नए कपडे पहनने की...
    पर उन्ही पूराने कपडो को मैने उसे साफ करते देखा.
    तुमने देखा कभी चाँद पर बैठा पानी?
    मैने उसके रुखसर पर बैठा देखा.
    हम करते है सदा अपने ग़मो कि नुमाईश...
    उसे चूप-चाप ग़मो को पीते देखा.
    थे नही माँ-बाप उसके..
    उसे माँ का प्यार आैर पापा के हाथों की कमी मेहंसूस करते देखा.
    जब मैने कहा, \"बच्चे, क्या चहिये तुम्हे\"?
    तो उसे चुप-चाप मुस्कुरा कर \"ना\" मे सिर हिलाते देखा.
    थी वह उम्र बहुत छोटी अभी...
    पर उसके अंदर मैने ज़मीर को पलते देखा
    रात को सारे शहर कि दीपो कि लौ मे...
    मैने उसके हसते, मगर बेबस चेहरें को देखा.
    हम तो जीन्दा है अभी शान से यहा.
    पर उसे जीते जी शान से मरते देकखा.
    नामकूल रही दिवाली मेरी...
    जब मैने जि़दगी के इस दूसरे अजीब से पहेलु को देखा.
    कोई मनाता है जश्न
    आैर कोई रेहता है तरस्ता...
    मैने वो देखा..
    जो हम सब ने देख कर भी नही देखा.
    लोग कहते है, त्योहार होते है जि़दगी मे खूशीयो के लिए,
    तो क्यो मैने उसे मन ही मन मे घूटते और तरस्ते देखा?

    ReplyDelete
  16. नाम छोटा है मगर दिल
    बडा रखता हूं !
    पैसों से उतना अमीर नही हूं !!
    मगर अपने यारों के गम खरीदने
    की हैसियत रखता हूं !
    मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना हैं
    ना रानी का बादशाह !!
    मैं जोकर हूं जोकर ही अच्छा हूं !
    जिस के नसीब में आऊंगा
    बाज़ी पलट दूंगा !!

    क्यूंकि

    "सितारों के आगे जहाँ और भी है.........................

    ReplyDelete
  17. मुंबई में गर्मी ना होती........
    हम भी हर त्यौहार मनIते अगर ,
    इस जिस्म पर ये वर्दी ना होती।।।।

    ReplyDelete
  18. लावारिस फिरती है रौशनी(कार & रोड लाइट) ,
    शहर की सड़कों पर रात भर,
    और उधर दुनिया भर का अँधेरा
    निगल लेता है कच्ची बस्तियों को !

    ReplyDelete
  19. पूरे 5 साल 9 महीनों बाद डीजल के दाम कम हुए है
    जिन्हें अब भी अच्छे दिन नहीं दिख रहे उनसे अनुरोध की वो अपनी आँखे दान कर दे I
    !
    राष्टहित में जारी

    ReplyDelete
  20. दीपक की ज्योति मुबारक हो,
    इस को अपना अंतर देना,
    जब हवा चले , इस के सम्मुख,
    अपनी हथेलियाँ कर देना"
    ... शुभ दीपावली!

    ReplyDelete
  21. ना दिल जलाइए, ना दुल्हिन जलाइए ,
    सिगरेट के कसों में, ना तन जलाइए ।
    हाँ साथ- साथ प्रीत के दीपक जलाइए ,
    दिल से दिल मिले वो दिवाली मनाइये ।।

    सभी साथियों को दिवाली की अनेक-अनेक शुभ कामनाये।

    ReplyDelete
  22. I
    N
    T
    E
    X
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    तुम कभी मेरे सामने बैठ के हंसी नहीं,
    पर मुझे पता था तुम खिलखिलाती हुई कैसी लगोगी,
    मुझे देख तुम्हारे चेहरे पे एक शरारती सी मुस्कराहट आ जाती थी,
    और मैं तुम्हे देख के और भी शरीफ हो जाता था..
    कई बार ऐसा हुआ..
    कि इंटरवल में सिर्फ दोनों ही क्लास में रह गए,
    तुम अपना टिफिन लेके आगे वाली सीट पर बैठीं रहीं,
    और मैं पीछे वाली सीट पे बैठ के कभी तुम्हें तो कभी खिड़की के पार देखता रहा..
    कुछ देर बाद तुम्हारी सहेलियां तुमको साथ लंच के लिए ले गयीं, छेड़ती हुई..
    और मैं वहीँ बैठा रहा..दिल की धड़कनो के थमने तक..
    उस दौर में भूख भी तो नहीं लगती थी..
    कितनी बार छुट्टी में तुम मुझ देख के साइकिल धीमी कर लेतीं,
    और मुझे समझ ही नहीं आता था कि रुक जाऊं, या मुड़ जाऊं, या तेज निकल जाऊं..
    ख़ैर प्यार और इज़हार मेरी किस्मत में "either" "or" की भूमिका में रहे..
    अब जब भी कभी "पहला नशा सुनता हूँ"
    तो मन करता है
    मैं भी अपनी जर्सी हवा में उड़ा के स्लो मोशन में अपनी अधूरी कहानी जी लूँ...

    ReplyDelete
  23. शुभ दोपहरी मित्रो,,,,,,
    पटाखे जलाते समय बरते सावधानी #######
    दिवाली पर पटाखे जलाने का मन किसे नहीं करता, लेकिन कई बार ये पटाखे जानलेवा बन जाते हैं। इससे त्योहार का मजा किरकिरा हो जाता है। पटाखों से जलने का सबसे ज्यादा खतरा उन्हें होता है, जो जल्दबाजी में, बिना सोचे-समझे, बिना सावधानी बरते और टशन दिखाने के लिए या दूसरों को परेशान करने के मकसद से गलत तरीके से पटाखे जलाते हैं। सबसे ज्यादा नुकसान अनार से पहुंचता है। इसके अलावा रॉकेट, सुतली बम, स्काई शॉट्स, लड़ी, चकरी जैसे पटाखे जलाते वक्त भी कई बार जरा सी असावधानी खतरनाक बन जाती है।
    ऐसे बरतें सावधानी
    आतिशबाजी के दौरान कुछ सावधानियां जरूरी हैं। आतिशबाजी के दौरान पानी या रेत से भरी बाल्टी साथ रखें। सिल्क, सॉटन, नेट, जॉर्जेट जैसे कपड़ों के बजाय कॉटन के लूज और अधिक से अधिक ढंकने वाले कपड़े पहनें। इस दौरान जूते या चप्पल जरूर पहनें। पटाखों के स्टाक को दूर व सेफ जगह पर रखें ताकि उनमें चिंगारी न लग जाए। साड़ी, सूट या कुर्ता पायजामा पहन कर पटाखे जला रहे हैं, तो दूरी का ख्याल रखें। आसपास कोई गाड़ी या ज्वलनशील चीज न रखें। आतिशबाजी के बाद साबुन से हाथ धोने के बाद ही कुछ खाएं।
    पटाखे जलाने का सेफ तरीका
    अनार : दिवाली पर हर साल अनार से जलने के केस सबसे ज्यादा होते हैं। अनार के फटने से हाथ जलने का खतरा रहता है। अनार को खुले में सतह पर रख कर ही जलाएं। अपना जलाते समय अपना चेहरा या शरीर का कोई भी हिस्सा उसके ऊपर न ले जाएं। अनार माचिस, मोमबत्ती या किसी अन्य तरीके से जलाने के बजाय फुलझड़ी से जलाना सेफ है। अच्छी क्वॉलिटी और कंपनी के अनार ही खरीदें।
    चकरी : चकरी को चिकनी सतह और ओपन में जलाएं। खुरदुरी सतह पर चकरी फटने का खतरा रहता है। चकरी जलाते वक्त आसपास कोई ज्वलनशील चीज न रहने दें। कई लोग तगारी, मटकी या किसी और बड़े बर्तन में रखकर चकरी जलाते हैं। यह खतरनाक हो सकता है।
    रॉकेट : रॉकेट सबसे शानदार है तो खतरनाक भी। इसे किसी पतली मुंह वाली बोतल में रखकर छत से चलाएं। बोतल में थोड़ी रेत डालकर उसे सीधा करके ही आग लगाएं। ध्यान रहे कि रॉकेट का निचला हिस्सा रेत में न दब जाए। रॉकेट को हाथ में पकड़ कर बिल्कुल न चलाएं। सड़क पर रॉकेट चला रहे हैं, तो यह देख लें कि ऊपर बिजली या केबल के वायर न लटक रहे हों।
    सुतली बम : सुतली बम को भी सेफ तरीके से जलाएं। सुतली बम को फुलझड़ी से न जलाएं, क्योंकि इससे यह पता लगना मुश्किल हो जाता है कि बम की बत्ती जली है कि नहीं और वह एकदम से फूट सकता है। सबसे सेफ तरीका है एक कागज जलाकर उसपर थोड़ी दूरी पर सुतली बम रख दें और दूर हट जाएं। बम पर मटकी, बर्तन, कचरा कूड़ा आदि न रखें।
    स्काई शॉट्स : रंग-बिरंगे स्काई शॉट्स छत पर चलाएं तो बेहतर है। स्काई शॉट्स में बत्ती तो एक ही जलानी पड़ती है, लेकिन शॉट्स कई निकलते हैं। ऐसे में केवल बाहर निकल रही बत्ती को ही जलाएं। स्काई शॉट्स जब चलते हैं, तो इसके निचले हिस्से में भी धमाका होता है। इसे जलाने के बाद पर्याप्त दूरी पर खड़े हो जाएं। अगर सड़क पर रखकर स्काई शॉट्स चला रहे हैं, तो देख लें कि ऊपर तार न लटके हों।
    लड़ी : दिवाली पर लड़ियां जलाने का खासा क्रेज रहता है। लड़ी जलाते वक्त आसपास ज्वलनशील पदार्थ न रहने दें। लड़ी को सतह पर सीधा रख कर जलाएं। हाथ में पकड़कर जलाने के बाद लड़ी को इधर उधर न फेंके। लंबी लड़ी को खुली और चौड़ी जगह पर रखकर ही चलाएं। लड़ी जलाते वक्त उसकी बत्ती के मुंह पर लगे कागज को हल्का सा छील दें, ताकि वह एकदम से ना चल जाए।

    ReplyDelete
  24. क्या खाक मनाऊँ और दिवाळी....???
    हाँथ मेँ फूटी कौड़ी नहीँ,
    और जेब भी बिल्कुल खाली !!!
    बच्चे कहते पटाखे लाओ,
    बीवी कहती साड़ी.....
    बाबू कहते लोटा लाओ,
    अम्मा कहती थाली,,,,,
    फसल तो ले गये हुद-हुद माँमा,
    धान की बची न बाली,,,,
    नौकरी को ले गये मुलायम काका,
    प्रेमिका भी दे गयी गाली !!!
    तो भइया कैसे मनाऊँ दिवाली ???

    ReplyDelete
  25. निगाहें आज भी हिंदुस्तान के उस पत्रकार को ढूढती हैं जिसने कहा था
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    ९० से १४० के बीच महज ६०८०८ टेट पास हैं !

    ReplyDelete
  26. SCERT-- आदर्श वाक्य--सबको इत्ना कनफ्यूज कर दो कि समझ मे ना आये कि सान्स किधर से ले और ...... !
    !
    !
    रुल्स आर फार फूल्स ,!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    कई काऊन्सिलिन्ग करवाओ, नही नही एक करवाओ, अच्छा चलो कई करवाओ, अरे रुको जरा नही , जाओ जाओ फिर रुको देखते हैं -------

    सर्वेँद्र विक्रम सिँह

    ReplyDelete
  27. आप समस्त मित्रो को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये।




    जब मन में हो मौज बहारों की
    चमकाएँ चमक सितारों की,
    जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
    तन्हाई में भी मेले हों,
    आनंद की आभा होती है
    उस रोज़ 'दिवाली' होती है ।
    जब प्रेम के दीपक जलते हों
    सपने जब सच में बदलते हों,
    मन में हो मधुरता भावों की
    जब लहके फ़सलें चावों की,
    उत्साह की आभा होती है
    उस रोज़ दिवाली होती है ।
    जब प्रेम से मीत बुलाते हों
    दुश्मन भी गले लगाते हों,
    जब कहींं किसी से वैर न हो
    सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
    अपनत्व की आभा होती है
    उस रोज़ दिवाली होती है ।
    जब तन-मन-जीवन सज जाएं
    सद्-भाव के बाजे बज जाएं,
    महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
    मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
    तृप्ति की आभा होती है
    उस रोज़ 'दिवाली' होती है .



    ।।।दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।।

    ReplyDelete
  28. I
    N
    T
    E
    X
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    ये "दिवाली" ज्यादा खास होगी ।
    क्यूंकि तू मेरे दिल के पास होगी...।।

    ReplyDelete
  29. Mehengai apni jagah..
    Dosti apni jagah..

    ╭───────────────╮
    ┃______● ══____⊙°° ┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃███████████████┃
    ┃ 🔘 ┃
    ╰───────────────╯
    Aap ko meri aur se diwali ki gift new iphone 6.....
    abb bas thanxx mat bolna.......

    ReplyDelete
  30. पोता-दादी मा, क्या हम हमेशा 5
    ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, बहन और
    मैं ?

    दादी- 'नहीं बेटा, जब
    आपकी शादी हो जायेगी तो हम 6
    हो जायेंगे !'

    पोता- 'फिर बहन
    की शादी हो जायेगी और वो अपने घर
    चली जायेगी तो हम फिर से 5
    हो जायेंगे ?'

    दादी- 'फिर
    आपका बेटा हो जाएगा तो हम फिर से
    6 हो जायेंगे !'

    पोता- 'फिर आप मर जायेंगी तो हम
    फिर से 5 हो जायेंगे !!'
    दादी -'चुप'

    ReplyDelete
  31. DICTIONARY ही एक ऐसी जगह है
    जिसमें:
    1. Death, Life से पहले आती है।
    2. End, Start से पहले आता है।
    3. Divorce, Marriage से पहले आता है।
    4. Child, Parents से पहले आता है।
    5. Evening, Morning से पहले आती है।
    6. Result, Test से पहले आता है।
    7. Destination, Struggle से पहले आता है।
    8. Dinner, Lunch से पहले आता है।
    9. Doctor, Fever से पहले आता है।
    केवल एक चीज़ Dictionary में
    सही आती है
    और
    वह है
    'FRIENDS', जो Relatives से पहले
    आते हैं।

    #From :: AVI

    ReplyDelete
  32. मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं.
    मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.
    कदमो को बाँध न पाएंगी, मुसीबत कि जंजीरें,
    रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नही हूँ मैं.
    सब्र का बाँध टूटेगा, तो फ़ना कर के रख दूंगा,
    दुश्मन से जरा कह दो, अभी गरजा नही हूँ मैं.
    दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
    मोहब्बत से जरा कह दो, अभी बदला नही हूँ मैं
    साथ चलता है, दुआओ का काफिला,
    किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नही हूँ मैं...

    ReplyDelete
  33. जब अंधे और गधे हर जगह भर्ती हो जाएंगे तो दैनिक हिन्दुस्तान वाली आज की शिक्षा मित्रों की खाली सीटों का विवरण छपेगा , छापना था 6000 खाली सीटें बची हैं ,छाप दिया 6000 सीटें भर गयी हैं। कबीर दास जी याद आ रहे हैं मुझे "अंधे अँधा ठेलिया दोनों कूप पडंत "

    ReplyDelete
  34. खैर वादा किया था की सप्रमाण बताऊंगा कि शिक्षा मित्रों की 6000 से ज्यादा सीटें खाली हैं।
    पहले आपको समझा देते हैं कि sm कोटे की रिक्त सीटें कैसे वितरित होंगी , sm कोटे की बची सीटों में विषयवार विभाजन नहीं होगा परन्तु लिंग वार होगा अर्थात बची सीटें महिला और पुरुष में तो बटेंगी परन्तु में विज्ञान और कला नहीं। रिक्त सीटों पर ऊर्ध्वाधर आरक्षण लागू होगा अर्थात gen ,obc ,sc और st का विभाजन होगा।

    ReplyDelete
  35. मिठाइयों की इतनी जांच --चॉकलेट्स की क्यूँ नहीं ?
    सारे चैनल दिवाली पर बिकने वाली मिठाइयों की
    गहन जांच करके विशेष प्रोग्राम देकर मिठाइयों
    में जहर साबित कर रहे हैं --
    मिठाइयां जैसे दूध उत्पादों से बनती हैं वैसे ही
    चॉकलेट्स में भी दूध उत्पादों की भरमार होती
    है --मगर चॉकलेट्स के बारे में कोई छानबीन नहीं
    कर रहा --
    अगर दूध उत्पादों से बनने वाली मिठाइयों में गड़बड़ी
    हो सकती है तो उन्ही उत्पादों से बनने वाली चॉकलेट्स
    में गड़बड़ी क्यूँ नही हो सकती ---
    किसी संस्था को चॉकलेट्स की भी जांच करनी
    चाहिए --हालाँकि अगर रिपोर्ट चॉकलेट्स के खिलाफ
    आती हैं तो कोई चैनल नही दिखायेगा, यह तो
    पक्का है ---

    ReplyDelete
  36. टाईगर जी, आपको हमारा सादर प्रणाम।

    ReplyDelete
  37. मित्रो कितनी भी गर्मी पड़े फ्रिज का ठंडा पानी , या बर्फ मिलाया हुआ पानी कभी मत पियो
    जरूर पढे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी !!
    ________________________
    मित्रो पहले ये जान लीजिये आयुर्वेद के अनुसार ठंडे पानी की परिभाषा क्या है ??
    शरीर का तापमान है 37 degrees Celsius ( 98.6 fahrenheit )
    27 डिग्री से नीचे का सभी पानी ठंडा है !! 10 डिग्री कम तक शरीर सहन कर सकता है !!

    तो बात ऐसी है मित्रो जब भी आप फ्रिज का ठंडा पानी पीते है तो गर्म पेट मे ठंडा पानी जाता है ! अब पेट आपका गर्म है और पानी ठंडा !! तो अंदर जाकर झगड़ा होता है या तो पेट पानी को गर्म करता है या पानी पेट को ठंडा करता है ! आप एक मिनट के लिए मान लीजिये आपने बहुत ठंडा पानी पिया है और पानी ने पेट को ठंडा कर दिया !

    पेट ठंडा होते ही हरद्य ( heart ) ठंडा हो जाएगा ! क्योंकि पेट और हरद्य ( heart ) का आपस मे कनेक्षण है !

    हरद्य ( heart ) के ठंडा होते ही मस्तिक्ष (Brain )ठंडा हो जाएगा !!
    क्योंकि इन दोनों का भी आपस मे क्नेक्षण है !

    और मस्तिक्ष के ठंडा होते ही शरीर ठंडा हो जाएगा !

    और शरीर के ठंडा होते ही आपको घर के बाहर निकालकर फेंक दिया जाएगा ! वो
    सब लोग जो आपको लिपट कर प्रेम करते है वो आपको छूना भी पसंद नहीं करेंगे
    क्योंकि शरीर ठंडा हो गया !

    और वो एक ही बात बोलेंगे जल्दी लेकर जाओ क्यों रखा हुआ है ?? अंतिम संस्कार
    कब है क्योंकि शरीर के ठंडा होते ही सिर्फ राम नाम सत्य होता है !
    तो मित्रो ये ठंडा पानी पीने की गलती मत करिए !!

    अब इस सारी बात का दूसरा पार्ट समझिए !
    __________________________
    पूरी पोस्ट नहीं पढ़ सकते यहाँ click करे !
    LINK http://goo.gl/dswwbg

    जब बहुत ठंडा पानी आप पीएंगे तो पेट उस पानी को गर्म करेगा ! क्योंकि उसे आपको जिंदा रखना है ! तो ये भगवान की व्यवस्था बनाई हुई है लेकिन गर्म करने के लिए उसको ऊर्जा (energy )चाहिए ! अब ऊर्जा कहाँ से आएगी ??

    ऊर्जा आएगी रक्त (blood) मे से ! तो सारे शरीर का खून पेट मे आएगा !
    अब आप थोड़ी देर के लिए कल्पना करिए सारे मस्तिक्ष का खून पेट मे चला गया !
    हरद्य ( heart ) का खून पेट मे चला गया ! आंतों का खून पेट मे आ गया !

    तो हरेक अंग को खून की कमी आएगी मस्तिक्ष को 3 मिनट अगर blood supply रुक गई या कम हो गई तो brain dead हो जायेगा ,

    इस तरह heart को एक से डेड मिनट blood supply रुक गई तो heart dead हो जाएगा !
    बाकी सभी अंग तो ऐसे ही खत्म हो जाएंगे !

    इसलिए कहा गया है ठंडा पानी पीना बहुत बड़ा risk लेने के बराबर है !

    ___________________________

    अब इस सारी बात तीसरा पार्ट समझिए !

    हमारे शरीर मे दो आंत होती है छोटी आंत बड़ी आंत ( large intestine ) !
    बड़ी आंत का काम है हमारे शरीर मे से मल को बाहर निकालना है जो भी हम खाते है पचने के बाद जो waste बचता है वो toilet के रूप मे बड़ी आंत द्वारा बाहर निकलता है !

    बड़ी आंत देखने मे बिलकुल एक खुले पाइप की तरह होती है ! अब जैसे ही एक दम से आप ठंडा पानी पीते है तो ये बड़ी आंत एक दम से सिकुड़ के बंद हो जाती है अब बार-बार आपने ठंडा पानी पी पी कर इसे पूरा बंद कर दिया ! तो सुबह आपको स्टूल पास नहीं होगा toilet नहीं आएगी आप जोड़ लगा लगा कर पागल हो जायेंगे लेकिन पेट साफ नहीं होगा !

    अर्थात आपको कब्जियत का रोग हो जाएगा और आयुर्वेद मे कब्जियत को mother disease कहते है ! सभी बीमरियों की जड़ है कब्जियत !अगर आपको कब्जियत का रोग हो गया और कुछ लंबे समय तक रहा तो एक एक करके आपको सभी बीमारियाँ आएंगी !! यूरिक acid ,कोलोस्ट्रोल ,heart blockage ,शुगर !!

    इस लिए ये फ्रिज का ठंडा पानी आपके शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक है मित्रो !!

    __________________________

    ReplyDelete
  38. ये अमेरिका और यूरोप वाले बहुत अधिक ठंडा पानी पीते 5 -6 दिन फ्रिज मे रखकर फिर उसमे
    ice cube डाल-डाल कर पीते है और परिणाम क्या होता है सुबह 1 -1 घंटा toilet मे बिताते है पेट साफ ही नहीं होता !! और कभी आप उनसे पूछिये की भाई आपने अपनी toilet seat ये बैठने वाली cobet seat क्यों बनवाई है ये भारतीय style वाली क्यों नहीं बनवाई ??

    तो जवाब आएगा की भाई भारतीय वाली सीट पर आप 5 मिनट से ज्यादा बैठ नहीं सकते क्योंकि बैठने की जो पोजीशन है आपको 5 मिनट मे ही थका देती है और हमको घंटो घंटो बैठना है क्योंकि पेट साफ ही नहीं होता !! इसलिए कुर्सी जैसा बना लेते है और बैठे रहते है ! और तो और उनके toilet मे आपको library मिलेगी किताबे ,news paper मैगजीन सब मिलेगा ! क्योंकि घंटो घंटो बैठना है तो बिना इसके time कैसा पास हो ?? अभी toilet room तो किताब पढ़ने के लिए नहीं बना है ??
    लेकिन उनकी मजबूरी है !

    अब हमारे देश के कुछ educated idiots ने उनकी नकल कर toilet मे अखबार लेकर जाना ,किताबे लेकर जाना शुरू कर दिया है और साथ मे छोटी सी library बनाना शुरू कर दिया है !और ऐसा करके अपने आप को आधुनिक समझने लगे है !! मित्रो बिना सोचे समझे जब नकल की जाती है तो ऐसा ही होता है !! उनकी मजबूरी को हम अपना फैशन बना रहे है !

    ________________________

    तो मित्रो ये सारी समस्या का मूल कारण है वो है ठंडा पानी ! तो आप कभी मत पीना है ! आपको अगर पीना है तो आप मिट्टी के घड़े का पानी पिये ! क्योंकि मिट्टी के घड़े मे रखे पानी को आप जब भी चैक करेंगे उसका तापमान 36 डिग्री 35 डिग्री 33 डिग्री के आस पास होगा ! और जैसा हमने ऊपर बताया आपके शरीर का तापमान है 37 डिग्री तो घड़े का पानी का तापमान और आपके शरीर का तापमान लगभाग बराबर बैठता है ! इसलिए सदियो पहले हमारे आयुर्वेद मे कहा गया घड़े का पानी अच्छा ! इसलिए हमारे देश मे सदियो से लोग मिट्टी के घड़े का पानी पीते आए !

    मित्रो छोड़िए इन सब बातों को मूल बात ये है मिट्टी का घड़ा इस देश मे करोड़ो गरीब कुम्हारों द्वारा बनाया जाता है ! लेकिन जबसे प्रेशर कुकर , पलास्टिक की बोतले ,थर्माकोल के गिलास आदि आने शुरू हुये है देश के करोड़ो गरीब कुम्हारों का रोजगार छिन गया है ! बेचारा गरीब कुम्हार मिट्टी के दीपक भी नहीं बेच पता क्योंकि हम सब दीवाली के त्योहारो पर चीनी लाईट खरीदकर पहले लक्ष्मी चीन को दे देते है और दीवाली की रात पुजा करते है की लक्ष्मी हमारे घर आए !!

    मित्रो आप सब अगर दुबारा से घड़े का पानी पीना शुरू करेंगे तो गरीब कुम्हारों का घड़ा बिकेगा ! फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पिएंगे तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा गरीब कुम्हारों को रोजगार मिलेगा !! सरकार के भरोसों इस देश की किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने वाला !लेकिन इस देश की जनता अपने सतर पर बहुत सी समस्याओ का समाधान कर सकती है !! आओ हम सब मिलकर गरीब कुम्हारों के sale promoter बन जाए !

    ReplyDelete
  39. "भोजन की थाली में अन्न का एक भी दाना जूठा छोड़ने
    वाले को फसल उगाने वाले किसान से लेके खाना पकाने
    वाली गृहिणी तक की एक एक लात पड़नी चाहिए।"
    _________________________-आचार्य विनोबा भावे ।

    ReplyDelete
  40. I
    N
    T
    E
    X
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    दिए मोहब्बत के दिलों में रोशन हैं जबतक,
    हजार आँधियाँ कुबूल हैं,
    आने दीजिए आने दीजिए आने दीजिए.......!!

    BYE
    BYE

    ReplyDelete
  41. आदरणीय राहुल गांधी जी,


    सादर नमो नमो..


    टी वी पर देखा,
    आप कह रहे थे कि आपने
    इस देश को भोजन का अधिकार दिया..
    आप बड़े आदमी हैं।
    आप कह रहे हैं तो प्रामाणिक रूप से ही कह रहे होंगे..
    परन्तु हे
    सोनियानन्दन..!
    जहाँ तक मेरा विश्वास है,
    मैं और मेरा परिवार तो उस समय से
    भोजन करता आ रहा है जब
    आप श्री का जन्म भी नहीं हुआ था..
    बल्कि आपके
    स्वर्गीय
    पिताजी का विवाह भी नहीं हुआ था...
    और
    मैं
    ही क्यों मेरे पिताजी भी रोज़ भोजन करते थे,
    उनके पिताजी भी करते ही होंगे,
    ऐसा मेरा विश्वास है
    ..
    तो फिर आपने भोजन का अधिकार
    किसको दिया..?
    हे नेहरुकुलभूषण..!
    आप
    होते कौन हैं, हमें भोजन का अधिकार देने
    वाले..?
    जिस परमात्मा ने जन्म दिया है
    उसने हमारे भोजन का भी प्रबंध कर दिया है
    ..
    बस आप
    तो यह ध्यान रखो कि हमारा भोजन आपकी पार्टी वाले न खा जाएँ
    ..
    हे परमप्रतापी राजीवांश..!
    आप में बहुत एनर्जी है, इसे यों जगह जगह घूम कर और वोटों के लिए चिल्ला चिल्ला कर खर्च मत करो,
    बल्कि जल्दी से शादी वादी करके
    , किसी सुकन्या को आपके दो-चार बच्चों की माँ बनने का अधिकार दे दो।
    क्योंकि सत्ता तो आती जाती रहती है,
    परन्तु ये जवानी का मौसम एक बार गुज़र गया तो फिर ढूंढते रह
    जाओगे...
    मुझे इसका अच्छा खास अनुभव
    हो चुका है..
    इसलिए..
    हे काँग्रेसकुलगौरव..!
    मेरा पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं है, मैं तो स्नेहवश आपको सावधान कर रहा हूँ..
    क्योंकि..
    नेहरू के बाद इंदिरा,
    इंदिरा के बाद
    राजीव
    और
    राजीव के बाद आप
    परन्तु
    ..
    आपके बाद कौन ?
    ज़रा अपनी परंपरा का भी ध्यान रखो..
    गांधी परिवार बच्चे पैदा नहीं करेगा तो भारत में राज करने के लिए प्रधानमंत्री बनने, क्या आसमान से कोई फरिश्ता आयेगा..?
    थोड़े में बहुत कह दिया है और मुफ्त में कह दिया है।
    अगर बात पसन्द आये तो इस बार तुम भी इलेक्शन में कमल का बटन दबा देना और नहीं दबाए
    तो कोई बात नहीं
    ...
    जय हिन्द !

    ReplyDelete
  42. शुभ दीपावली!!!!

    जगमग है धरती का आँचल
    फैला है घर-घर उजियारा
    अंतर्मन के दीप जलाकर
    दूर करें मन का अँधियारा।

    एक अमावस को दीपों से
    हमने पूनम बना दिया है
    प्यार भरे सब सम्बन्धों से
    हर आँगन को सजा दिया है
    लक्ष्मी और गणेश का पूजन
    करता शुभ की ओर इशारा।
    अंतर्मन के दीप जलाकर
    दूर करें मन का अँधियारा।

    सारा जग रौशन करने को
    हम दीपों से जलते जायें
    एक दीये की बाती से मिल
    दुनिया भर के दीप जलाएं
    ज्योति-कलश के अमृत रस से
    मीठा कर दें सागर खारा ।
    अंतर्मन के दीप जलाकर
    दूर करें मन का अँधियारा।

    आपकी सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!!!

    ReplyDelete
  43. Dolly sister, "HAPPY DIWALI" to U nd your family. I wish "God give you all the happiness of this world and your dream always come true."

    ReplyDelete
  44. आप एवं परिवार के समस्त सदस्यों को पावन पर्व दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभ-कामनाएं , यह पर्व आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाये , आप सभी परिवार सहित हर्ष-उल्लास के साथ यह पर्व मनाएं , यह पर्व आपके अंधकारमय जीवन में प्रकाश लाये , आप स्वस्थ्य रहें , मस्त रहें , धन की देवी " माँ लक्ष्मी " आप पर सदा महरबान रहें ! देवी " माँ सरस्वती " की असीम कृपा आप पर बनी रहे ! " श्री गजानन " आपको बल बुद्धि प्रदान करें ! आपका अपने परिवार के साथ असीम प्रेम और स्नेह का भाव जीवन भर बना रहे !

    ReplyDelete
  45. एक ज़ुबान हम जानते हैं
    खामोशी है जिसका नाम
    नजरें करे गुस्ताखिया
    चाँद फिर भी दिखे अनजान
    छुपकर बादलों में पलक झपकाये बार बार
    कभी ओस की बूँदों में छलके
    कभी बारिश की बूँदों में दिखाये अपना प्यार

    ReplyDelete
  46. Tmnbbn sir, happy diwali to u n ur fmly.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।