/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, October 21, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP मेरिट गिराकर भरेंगे शिक्षकों के खाली पद


LT Grade Teacher  Recruitment UP मेरिट गिराकर भरेंगे शिक्षकों के खाली पद
नियुक्ति पत्र पाने के बाद भी एलटी शिक्षकों ने नहीं किया जॉइन

लखनऊ(ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में 2012 में चुने गए सभी एलटी शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब मेरिट गिराकर इन सीटों को भरने का फैसला किया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने इस संबंध में सोमवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा मेरिट गिराकर खाली पद भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी करें।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2012 में राजकीय इंटर कॉलेजों में 1425 एलटी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी थी। इसके आधार पर मंडलवार 1309 पदों का विज्ञापन निकालते हुए चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें से 647 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, लेकिन 265 ने ही कार्यभार ग्रहण किया। इसमें सबसे खराब स्थिति लखनऊ और मुरादाबाद की रही। मुरादाबाद में 119 में 37 व लखनऊ में 100 में 41 ने ही कार्यभार ग्रहण किया। मेरठ 26 में 6, कानपुर 33 में 11, आगरा 8 में 5, वाराणसी 30 में 14, बरेली 71 में 24, फैजाबाद 17 में 7, सहारनपुर 25 में 21, इलाहाबाद 63 में 31, देवीपाटन 46 में 14, गोरखपुर 26 में 10, अलीगढ़ 4 में 2, बस्ती 6 में 1 और मिर्जापुर में 72 में 41 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया। जिन पदों पर जॉइनिंग नहीं हुई वहां मेरिट गिराकर उसे भरा जाएगा।


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/