/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, November 21, 2014

शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन

शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी 
शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन

विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन

जासं, इलाहाबाद : शिक्षक बनने के मुहाने पर खड़े अभ्यर्थी अब और इंतजार के मूड में नहीं हैं। वे शिक्षा विभाग के अफसरों पर दबाव बना रहे हैं कि समय सारिणी जल्द घोषित कराई जाए। इस संबंध में गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में ज्ञापन सौंपा गया। अल्टीमेटम भी दिया गया है कि यदि विलंब हुआ तो 25 नवंबर से अनशन शुरू करेंगे।

बीटीसी 2011 व विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण पा चुके व टीईटी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने के लिए शासन ने फरमान जारी कर दिया है। 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती और होनी है। शासन ने यह निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद को दिया है।

शासन ने यह भी कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद चयन प्रक्रिया शुरू कराने के लिए जनपदवार रिक्तियों का विवरण सहित प्रस्ताव एनआइसी लखनऊ को भेजे, ताकि ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए समय सारिणी घोषित हो सके। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि निर्देश के बाद अब तक परिषद ने एनआइसी को विवरण नहीं भेजा है। प्रतियोगी अजीत मिश्र एवं प्रेम वर्मा आदि ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
***********************
Fun moment