/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 9, 2014

321 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

321 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत तीसरीकाउंसिलिंग के चौथे दिन, विज्ञान विषय से अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को की गई। डायट प्राचार्य गजराज सिंह यादव की मौजूदगी में हुई l

कांउसिलिंग में अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के 202 पद थे, जिसके सापेक्ष 3055 आवेदकों को बुलाया गया था, जिसमें 321 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग कराने के लिए सात काउंटर लगाए गए थे, साथ ही एक, काउंटर मेन गेट के सामने लगाया गया था। इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों को लाइन लगाने को मजबूर 

28 comments:

  1. सुप्रभात मित्रों !
    .
    .
    .
    .
    .
    जैसा कि मैने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि मै आज आलापुर डायट जा रहा हूँ
    जिसके चलते आज मेरा इंटरनेट अवकाश रहेगा !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  2. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    .
    "प्रार्थना करते समय अन्यजातियों की नाईं बक बक न करो; क्योंकि वे समझते हैं कि उनके बहुत बोलने से उन की सुनी जाएगी। सो तुम उन की नाईं न बनो, क्योंकि तुम्हारा पिता तुम्हारे मांगने से पहिले ही जानता है, कि तुम्हारी क्या क्या आवश्यक्ता है। सो तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो; “हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए; तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो। हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। और जिस प्रकार हम ने अपने अपराधियों को क्षमा किया है, वैसे ही तू भी हमारे अपराधों को क्षमा कर। और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही हैं।” आमीन।''
    मत्ती 6:7-13 )

    ReplyDelete
  3. जिन्होंने कई जगह काउसिंलिंग कराई है। और उनका कहीं से भी चयन न हो वो लोग निश्चिन्त रहें ।
    वो लोग भी निश्चिन्त रहें जिन्होंने कई जगह काउसिंलिंग कराई और चयन सिर्फ एक जिले में हुआ ।
    सिर्फ वो लोग कुछ ज्यादा ही चिन्ता करें जिन्होंने कई जगह काउसिंलिंग कराई और कई जगह सीट प्राप्त कर लेंगे
    उनका भविष्य यही होगा कि वो एक दिन डाईटों की परिक्रमा कर रहे होंगे और लखनऊ एससीईआरटी भवन के चक्कर काट रहे होंगे कि आखिर उनका डाटा गया तो गया कहाँ ।
    और अन्त में माथा पीटेंगे से ब्याज में !
    अब चलते हैं नही तो ट्रेन ??

    ReplyDelete
  4. मुफ्त की सलाह.. (OVERFLOWD SPECIAL )

    नयी परिस्थितियों के अनुसार दूसरी कॉउंसलिंग के ओवरफ्लोड कैंडिडेट्स (GEN/OBC/SC) फुल सेफ्टी के लिए उन जिलों को सीट्स के आधार पर प्राथमिकता देने का प्रयास करें जहाँ दूसरी कॉउंसलिंग में उनके मार्क्स से नीचे कट ऑफ तक सिलेक्शन हुआ हो..
    ऐसे में वो तीसरी कॉउंसलिंग में अपने हाई मार्क्स के बेस पर दूसरी कॉउंसलिंग के सिलेक्टेड पर OVERLAP कर जायेंगे !

    उदहारण के लिए सीतापुर से ओवरफ्लो ११८- ११९ का जनरल या ११४-११५ का ओबीसी हरदोई से ज्यादा सेफ लखीमपुर में होगा.. क्युकी वो लखीमपुर में लास्ट कॉउंसलिंग के सिलेक्टेड कैंडिडेट्स से ज्यादा मार्क्स की वजह से उन पर ओवर लैप कर जायेगा..
    समझने वाले समझ गए !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    जो न समझे वो अनाड़ी हैं..

    ReplyDelete
  5. SCERT निदेशक एवं मनोज
    अहिरवार जी बताया कि काउंसिलिंग
    प्रक्रिया के बाद नियुक्ति को अंतिम रूप देने
    से पहले एक-एक फर्जी अभ्यर्थी को बाहर
    किया जायेगा.
    इस अवसर पर निम्न बिन्दुओं पर भी बातचीत
    हुई....
    1. एक से अधिक जनपद में काउंसिलिंग के सवाल
    पर कहा कि.....,,,, एक से अधिक जनपद में
    काउंसिलिंग कराने पर उस
    अभ्यर्थी का डाटा “ जंक डाटा” में डाल
    दिया जायेगा, जिसके लिए वह स्वयं
    जिम्मेदार होगा, SCERT ने एक से अधिक
    जनपदों में काउंसिलिंग कराने का कोई आदेश
    जारी नहीं किया है.
    2. जूनियर में काउंसिलिंग करा चुके
    अभ्यर्थियों की प्राइमरी में काउंसिलिंग के
    सवाल पर बताया,,,,,,,
    कि जो अभ्यर्थी जूनियर में काउंसिलिंग
    करा चुके हैं उनको गजस्तेद अधिकारी से
    प्रमाणित ज़ेरॉक्स कॉपी पर किसी एक
    आवेदित जनपद में अवसर दिया गया है साथ
    ही TET का ओरिजिनल प्रमाण-पत्र एवं एक
    शपथ-पत्र देना होगा. किन्तु नियुक्ति के समय
    अपने सारे ओरिजिनल प्रमाण-पत्र जमा करने
    होंगे.
    3. पर्त्यावेदन देकर काउंसिलिंग कराने
    वालों के मुद्दे पर कहा,,,,,,,,, कि ऐसे
    सभी अभ्यर्थियों के डाटा को तृतीय
    काउंसिलिंग के उपरांत संबंधित डाइट्स
    को ऑनलाइन संशोधन का अवसर
    दिया जायेगा, जिससे सही अभ्यर्थियों के
    डाटा में संशोधन कर नियुक्ति प्रक्रिया में
    शामिल किया जा सके एवं
    फर्जी अभ्यर्थियों को बाहर किया जा सके.
    साथ ही कहा कि प्रत्यावेदन देकर
    काउंसिलिंग कराने वालों में अधिकांश
    अभ्यर्थी फर्जी हैं इसी कारण इनको अभी तक
    रोका गया है जिससे
    कि फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ
    काउंसिलिंग प्रक्रिया के अंत में F.I.R. दर्ज
    करवाकर समुचित कानूनी कार्यवाही अमल में
    लायी जा सके.
    4. TET-2011 परिणाम को ऑनलाइन करने के
    सवाल पर कहा,,,,,,,, कि इस सम्बन्ध में शासन
    को अवगत कराया जा चुका है, अंतिम निर्णय
    शासन स्तर पर ही होना है.
    जय टेट, जय हिन्द.
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  6. 1. एक से अधिक जनपद में काउंसिलिंग कराने की सोच रखने वाले ध्यान दें..
    -एक से अधिक जनपद में काउंसिलिंग कराने पर उस अभ्यर्थी का डाटा “ जंक डाटा” में डाल दिया जायेगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा, SCERT ने एक से अधिक जनपदों में काउंसिलिंग कराने का कोई आदेश जारी नहीं किया है.

    2. जूनियर में काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों की प्राइमरी में काउंसिलिंग का मुद्दा..
    -जो अभ्यर्थी जूनियर में काउंसिलिंग करा चुके हैं उनको राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित ज़ेरॉक्स कॉपी पर किसी एक आवेदित जनपद में अवसर दिया गया है साथ ही TET का ओरिजिनल प्रमाण-पत्र एवं एक शपथ-पत्र देना होगा. किन्तु नियुक्ति के समय अपने सारे ओरिजिनल प्रमाण-पत्र जमा करने होंगे

    3..सिर्फ़ prt वाले अपने मूल प्रमाण पत्र भी साथ ले जाए
    jrt से prt वाले affedevite जमा करेंगे

    4.फोटो कॉपी तीन प्रति होगी...
    एक राजपत्रित अधिकारी से अटेस्टेड...और दो स्यवं द्वारा अटेस्टेड..
    उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ..
    आप का बेचारा बेरोज़गार

    ReplyDelete
  7. Scert के अनुसार एक से अधिक डिस्ट्रिक्ट में काउंसलिंग कराने वाले कैंडिडेट्स दावेदारी निरस्त होने पर स्वंजिम्मेदार होंगे, रिक्त सीट्स की सही जानकारी सम्बंधित डाइट से ही प्राप्त होगी ।

    ReplyDelete
  8. प्यार घर के अंदर करना चाहिए,
    सड़क पर तो कुत्ते-कुत्तियां प्यार करते हैं !!!!
    BYE
    BYE
    BYE

    ReplyDelete
  9. TET2011 RESULT OF ALL MANDAL AFTER FIRST AMENDMENT
    .
    .
    .
    https://docs.google.com/file/d/0B9mb-PVSbLsVRy14OVpTNmxZSUVQZm5SeGJTN3lKQ0hnR2VJ/edit

    ReplyDelete
  10. दो जिलों में काउन्सिलिग कराने वाले होंगे बाहर।

    जो ज्यादा होशियार हैं और ये कहते है कि कोई स्पष्ट आदेश नही आया है वो ये भी समझे ऐसा भी कोई आदेश नही है कि वो 2 या अधिक जिलो में काउंसिलिंग करा ले।

    डायट वाले भी मना कर रहे है की दो जगह कौन्सिलिग़ मत कराये नही तो अभ्यर्थन निरस्त हो जायेगा।

    ReplyDelete
  11. बंधुओ कुछ दिन से कुछ लोगो के द्वारा और समाचार पत्रों के द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्धालयो में पद सृजन किये जाने की बात की जा रही है| सभी को अवगत करवाना चाहता हूँ की इन खबरों की सच्चाई जानने के लिए हम और हमारे साथी विनीत सिंह,अरविन्द यादव और सुशील यादव ने दिनांक-07-11-2014 को बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी से मुलाकात कर नए विज्ञापन से सम्बंधित और पद सृजन किये जाने वाली खबरों के विषय में लगबघ 20 मिनट तक बात की जिस पर मंत्री जी के द्वारा बतलाया गया की पद सृजन किये जाने सम्बन्धी कोई बात ही नहीं है ना ही सरकार के द्वारा ऐसी कोई बात कही गई है| उसके बाद साथी प्रभात मिश्र जी ने हमको और विनीत सिंह जी को लाइन पर लेकर बेसिक शिक्षा परिषद् ले सचिव संजय सिन्हा जी से बात की जिस पर प्रभात जी ने सिन्हा साहब से कहा की सर आज के पेपर में न्यूज़ आई है की नए पद सृजित किये जा रहे है इस पर उन्होंने कहा अरे महाराज आप भी पेपर की बातो पर विश्वास करने लगे तब प्रभात मिश्र के द्वारा बतलाया गया सर आप का कोई जी-ओ भी निकाला गया है इसके संबंद में तो उन्होंने कहा की उसे जी-ओ नहीं पत्र कहते है और वो पत्र मेने प्रदेश के सभी बी-एस-ऐ को लिखा था क्योकि केंद्र सरकार के द्वारा ये पूछा गया है की शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश में कितने शिक्षक छात्र शिक्षक अनुपात को पूर्ण करते है क्योकि मार्च में जब बजट पास होगा तो उसी अनुपात में प्रदेश सरकार को शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत ग्रांट जारी होगा| उन्होंने साफ सब्दो में कहा की अभी नई भर्ती के सम्बन्ध में कोई विचार नहीं है|

    ReplyDelete
  12. साथियों जब हमने इस खबर को सुना तो काफी खुसी हुई थी लेकिन मुझे लगा की सरकार इतनी जल्दी हमारे बारे में कैसे सोच सकती है और दूसरी बात यदि नई भर्ती आ भी जाये तो उससे नए विज्ञापन में आवेदन करने वालो को क्या लाभ मिलेगा क्योकि अकेडमिक मेरिट से भर्ती तब तक संभव नहीं है जब तक 15वा और 16 वा संसोधन बहल नहीं हो जाता|

    ReplyDelete
  13. हमारा उद्देश्य भर्ती को फसाना नही पात्रो का चयन हो अपात्रो की पहचान हो और भर्ती में पारदर्शिता आये क्योंकि हम अपना हक किसी को मारने नही देंगे भले समय थोडा ओर लग जाये पर भर्ती ओल्ड ऐड की शर्तों पर ही हो न की नेताओ और अधिकारियों की मंशा के अनुकूल ।




    पारदर्शिता लाने और फर्जियो को बाहर निकालने ओर १ से ६ तक नंबर बढे हो सिर्फ उससे ज्यादा वालो को चयन प्रक्रिया से बाहर निकालने के लिये ।

    ReplyDelete
  14. नई सरकार ने बसपा सरकार में निकाले गए 72,825 पदों पर आवेदनों को मान्य तो किया लेकिन उसकी योग्यता को बदल दिया और फिर नए सिरे से फॉर्मों को भरने के आदेश जारी हो गए। बसपा सरकार में भी इन्हीं पदों के लिए लगभग साढ़े छह लाख आवेदन हुए थे। उसके बाद अब नई सपा सरकार में नियम बदल जाने की वजह से फिर नए सिरे से लगभग साढ़े छह लाख फार्म जमा हुए। इस प्रक्रिया में दोनों ही सरकारों को कई करोड़ का राजस्व मिला लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया जहां की तहां पड़ी रह गई। सपा सरकार में उसकी योग्यता को लेकर हुए बदलाव पर टीईटी पास योग्य शिक्षकों ने कोर्ट की शरण ले ली और यह नियुक्ति कोर्ट के पचड़े में जाकर फंस गई। लगातार तीन सालों तक सरकार और टीईटी पास इन सहायक अध्यापकों के बीच कानूनी लड़ाई चलती रही। ऐसे करते कराते अंततोगत्वा यह नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट में भी काफी जिरह के बाद टीईटी पास सहायक अध्यापकों के पक्ष में अंतरिम आदेश आया और सरकार को सख्त आदेश जारी हुआ कि वह टीईटी को अर्ह मानकर 72,825 पदों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया तेजी से शुरू करें। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद सरकार के पास कोई चारा नहीं बचा और मजबूरन उन्हें काउंसिलिंग शुरू करानी पड़ी लेकिन सरकार भी ढीठ साबित हुई। सरकार के सहयोग से ही लगभग सभी डायटों पर काउंसिलिंग के तौरान फर्जी टीईटी पास आवेदकों की भीड़ जमा होने लगी। नतीजतन जहां ऐसा माना जा रहा था कि इस नियुक्ति में टीईटी में साठ प्रतिशत अंक पाने वाले सभी आवेदक अध्यापक बन जाएंगे लेकिन धांधली के चलते यह सारे योग्य आवेदक बाहर सड़कों की धूल फांक रहे हैं और फर्जी आवेदक बड़े ही शान से अपनी काउंसिलिंग कराते जा रहे हैं। इस बात की शिकायत टीईटी मोर्चा संघ ने कई बार बड़े अधिकारियों के सामने रखी लेकिन उन अधिकारियों से मिलने वाले जवाबों से हर कोई हतप्रभ दिखा। कहीं किसी ने कहा कि कोई धांधली नहीं हो रही तो कहीं किसी अधिकारी ने यह तक कह डाला। जो हो रहा है होने दीजिए अन्यथा फिर यह प्रक्रिया लटक जाएगी। अगर इन अधिकारियों की मानें तो इन्होंने साफ-साफ कहा कि धांधली हो रही है तो होने दीजिए। उसमें ज्यादा हस्तक्षेप मत करें अन्यथा काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर से लटक जाएगी। इन बातों से यह तो साफ हो गया कि सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में होने वाली धांधली की जानकारी बड़े अधिकारियों से लेकर सरकार तक को है लेकिन शायद इसलिए चुप्पी बनाए हुए हैं कि यह धांधली भी स्वयं सरकार की ही देन है।

    ReplyDelete
  15. जिनका टेट मेरिट से हो-
    टेट समर्थक ।
    जिनका एकेडमिक से हो-
    एकेडमिक समर्थक ।
    जिनका दोनो से हो-
    भर्ती समर्थक ।
    जिनका दोनो से न हो- ???
    .
    सही जवाब देने वाले को समाज वादी टोपी पहनाई जाएगी ,,,,,,,,!

    ReplyDelete
  16. Nange paav chalta insaan sochta hai,
    Ki "Chappal hoti toh kitna aacha hota"
    .
    .
    Baad mein:
    "Cycle hoti toh kitna aacha hota!
    .
    .
    Uske baad socta hai,
    "Bike hoti toh kitna aacha hota. Baatoon baatoon mein rasta cut jata"
    .
    Phir sochta hai,
    "Car hoti toh dhuup nahi lagti"
    .
    Phir Lagta hai ki -
    "Plane hota toh kabhi traffic mein nahi faste"
    .
    Aur jab Plane se niche dekhte hai toh wahi hari hari ghaas par nange pair chalne ka dil karta hai!!
    .
    Live life as per your requirements
    .
    Because wants are many but necessities are few..

    ReplyDelete
  17. कल से काउंसलिंग की तैयारी कर रहे मित्रो के लिए--->>
    3rd काउंसलिंग का आधा पड़ाव पार हो चूका है अब अपने मित्रो और भाईयो की बारी है । सब लोग अपनी सीट सुरक्षित करना चाहते है और सबके लिए इस समय निर्णय की कठिन घड़ी । हमेशा की तरह लोगो के लिए सलाह देना आसान होता है लेकिन करने वाले के लिए निर्णय करना कठिन । फ़िलहाल मै कुछ सभी आर्ट और साइंस पुरुष भाइयो को कुछ टिप्स दे रहा हूँ अपने विवेक और बुद्धि से । काउंसलिंग के लिए जनपद चयन में आशा है आप लोगो को थोड़ी हेल्प मिलेगी --
    1) जिसके लिए संभव हो वो पूरी कोसिस करे कि जिस जनपद का चयन काउंसलिंग के लिए किया है उसकी सीटो की जानकारी पहले ही कर ले । क्योकि nic द्वारा दिए सीटों के ब्योरे में गड़बड़ी है । और जहा सही भी है उसमे विशेष आरक्षण वाली सीटें भी उसी में जुडी है इसलिए अपनी कैटेगरी की सही सीटो की संख्या की जानकारी आवश्य कर ले ।
    2) जहा काउंसलिंग करवानी हो वहा जाने के सभी रूटों की जानकारी और आस- पास के सभी जिलो में जाने के लिए लगने वाले समय की जानकारी अवश्य कर ले ।
    3) 116 से ऊपर वाले उन जनपदों को चुने जहा 1000 के आस-पास सीटें है । इससे 116 से ऊपर वालो को भी भीड़ का सामना कम करना पड़ेगा और इससे निचे वालो को भी ओवर फ्लो का सामना कम कम करना पड़ेगा ।
    4) काउंसलिंग हो सके तो अपने वाहन से कराने जाए । जिससे दिक्कत कम हो और भीड़ का सामना कम करना पड़ेगा ।
    5) ऊपर मेरिट वाले बड़े जिलो में तभी जाए जब मजबूरी हो क्योकि जिनकी मेरिट कम है उनको ऐसे जिलो में जाना मजबूरी है क्योकि उनका नाम जादा सीटो वाले जनपदों में ही शो हो रहा है ।
    6) अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात - हो सके तो एक ही जिले में काउंसलिंग करवाए ।कई जिलो में काउंसलिंग से बचें । जब बहुत मजबूरी हो या आपको यकीन हो गया हो कि आप ओवरफ्लो के शिकार हो चुके है तभी अन्य जिले में भी काउंसलिंग करवाए ।
    आप सबकी यात्रा मंगलमय हो और कार्य सिद्ध हो ।

    ReplyDelete
  18. एक बार इंसान ने कोयल से कहा:-"तूं काली ना होती तो कितनी अच्छी होती"

    सागर से कहा:- "तेरा पानी खारा ना होता तो कितना अच्छा होता"

    गुलाब से कहा:- "तुझमें काँटे ना होते तो कितना अच्छा होता"

    तब तीनों एक साथ बोले:-


    "हे इंसान अगर तुझमें दुसरो की कमियाँ देखने की आदत ना होती तो कितना अच्छा होता"

    ReplyDelete
  19. सब कुछ होते हुये भी
    एक तलाश अधूरी सी
    जिन्दगी क्यों नही लगती
    तू कभी किसी को पूरी सी
    ...दर्द तो सबका एक ही है
    बस किसी की चाय मे
    चीनी थोडी सी कम है
    तो किसी को खाने मे
    तेज नमक का गम है
    बड़े अजीब है तेरे जायके
    कुछ मीठे से कुछ कडवे से
    फिर भी इन्सान जिए जाता है
    फिर भी इन्सान जिए जाता है
    फिर भी इन्सान जिए जाता है
    फिर भी इन्सान जिए जाता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. Zindigi to Ek paheli si hai..
      Kabhi ban jati hai saheli..
      To kabhi lagti akeli si hai..
      Zindigi to Ek paheli si hai!!

      Delete
  20. रोजाना मंदिर जाना …..
    उत्तम है ॥
    रोजाना जप करना …..
    उत्तम है ॥
    रोजाना गीता पढ़ना …
    भी उत्तम है ॥
    लेकीन …..
    अपनें अन्दर झाँक कर देखना किसी दिन एकांत में बैठ कर की …..
    अब इतना करनें से आप के अन्दर क्या कोई परिवर्तन हुआ है ?

    क्या आप का अहंकार कुछ नरम हुआ है ?
    क्या कुछ – कुछ पराये अपनें से दिखनें लगे हैं ?
    क्या प्रकृति की धीमी – धीमी आवाज आप के मन को भानें लगी है ?
    क्या कभी – कभी बिना कारण आँखें भर आती हैं ?
    क्या कभी ऐसा लगता है की
    पेड़ – पौधे आप से बातें करना चाह रहे हैं ?
    क्या कभी ऐसा लगता है की
    खिलता हुआ फूल आप से मिलना चाह रहा हो ?

    जब आप को ऐसा लगनें लगे की ——
    आप अकेले नहीं हैं …..
    आप के साथ सम्पूर्ण अस्तित्व है ….
    तब समझना की …..
    आप सही मार्ग पर हैं ,
    और ….
    प्रभु का आयाम अब ज्यादा दूर नहीं ॥

    ReplyDelete
  21. .
    .
    .
    G
    A
    Z
    R
    E
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    ख्वाहिश तो बहुत थी मिलने
    की पर कभी कोशिश
    नही की......
    सोचा की जब खुदा माना है
    तुझको तो बिन देखे ही पुजेँगे......

    GOOD NIGHT 98

    ReplyDelete
  22. कृपया जरूर पढ़े



    अपने मोबाइल के डेटाप्लान सस्ता कैसै करे ?


    »»जब आप ने डाटा रिचार्ज करवा कर पूरा पैसा पहले ही भर दिया है तो अब आप 1 दिन इंटरनेट बंद रखने या 10 दिन इससे कंपनी को कोई फर्क नही पडेगा..!

    »»इसके बजाय सब लोग मिलकर अपने अपने फोन से कैपिटल लेट्टर में PORT लिखकर अपना मोबाइल नंबर डालकर 1900 पर भेज दीजिए..

    »»PORT _90089***** Send To 1900

    »»ये मस्सेज करने के कुछ घंटे के बाद आपके पास कंपनी से काल् आएगी PORT करने की वजह पूछेँने पर आप सीधा-सीधा बोल दीजिए के आप की कंपनी के डाटाप्लान्स मंहगे है..!!

    »» अगर एक दिन में ही 1000 लोगो ने भी ये वजह दर्ज करवाई तो कंपनी को मजबूरन आपका प्लान चेंज करना पडेगा....!!

    »» इसलिए कृपया 10 नवम्बर को सारे पोर्ट का मैसेज भेजेंगे

    ReplyDelete
  23. Tiger ji plz bataye ki jrt se prt me counsling k liye kis praroop me affidevite banvana hoga yadi maloom ho t. Thanks.

    ReplyDelete
  24. २०११ के जी०ओ० में आख़िरी में ये साफ़ लिखा है की शिक्षा मित्र कोटे की सीटें उनकी अनुपलब्धता में अन्य उपलब्ध आरक्षण वार श्रेणी में विभाजित कर दीं जाएँ

    Govt Jobs Tamilnadu - 1807 Teacher Posts Teachers Recruitment Board (TRB) : Last date 26/11/2014

    Govt Jobs Uttrakhand - Various Posts AIIMS : Last date 06/12/2014

    Govt Jobs West Bengal - various Posts Ministry of Shipping : Last Date 29/11/2014

    Govt Jobs West Bengal - Various Posts CRIJAF : Last date 01/12/2014

    Govt Jobs UP - Various Posts Indian institute of Sugarcane Research (IISR) : Last Date 01/12/2014

    West Bengal Govt Jobs Kolkata Port Trust : Last date 22/12/2014

    Karnataka Govt Jobs Bio-diversity Board (KBB) : Last date 22/11/2014

    Govt Jobs AP - Manager Posts NMDC : Last date 10/12/2014

    Managers Job Posts ERNET India : Last date 02/12/2014

    Various latest Jobs NIFTEM : Last Date 08/12/2014

    Combined Defence Services Examination (CDS) (I) 2015 : Last date 05/12/2014

    548 posts Masters / Mistresses (PGT) Chandigarh Administration : Last date 02/12/2014

    Manager Posts Tamilnad Mercantile Bank Ltd (TMB) : Last date 22/11/2014

    Asst Director, Steno Typist & Librarian Posts CFTI : Last date 01/12/2014

    Medical Consultants Job Reserve Bank of India : Last Date 24/11/2014

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।