/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, November 11, 2014

72825 Teacher Recruitment News

72825  Teacher Recruitment News


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise


छठवें दिन 149 ने कराई काउंसिलिंग बलरामपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डॉयट) पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए कराई जा रही काउंसिलिंग के छठवें दिन 164
पदों के लिए 149 अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग के लिए अपने अभिलेख
जमा किए गए। सोमवार को केंद्र पर कला विषय के सामान्य वर्ग के पुरुषों की काउंसिलिंग कराई गई।
वर्ष 2011 में शुरू की गई प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग
में अभ्यर्थी रुचि दिखा रहे हैं। सोमवार को शासन द्वारा घोषित मेरिट के आधार पर कला विषय में सामन्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 164 पदों की काउंसिलिंग के लिए केंद्र पर बुलाया गया था। प्रभारी प्राचार्य
डॉयट हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि छठे दिन केंद्र पर 164 पदों के लिए कुल 149 पुरुष अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कला विषय के एससी, एसटी व ओबीसी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए
बुलाया गया है। तो यहां 115 का जनरल भी सेफ होता
***********************




***********


72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला
237 पदों के सापेक्ष 276 ने कराई काउंसिलिंग

पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिसबल


शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के छठवें दिन अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस वजह से काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
बता दें कि टीईटी प्रत्यावेदन फार्म जमा करने के दौरान अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का गेट तोड़ दिया गया था। इस बार ऐसी कोई बात न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कराई गई। डायट प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह यादव की देखरेख में कला वर्ग के अनारक्षित पुरुषों के 237 पदों के सापेक्ष 276 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। हालांकि इस दौरान 2737 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए अंदर लगाए पांच काउंटरों पर विश्वास त्रिपाठी, हिमांचल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं गेट वाले काउंटर पर रिपुदमन सिंह मौजूद रहे।

News Sabhar : अमर उजाला ब्यूरो




***********************

हाई मेरिट के एक अभ्यर्थी ने कराई काउंसलिंग
रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में चल रही काउंसलिंग में सोमवार को मात्र एक अभ्यर्थी ही काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचा। सोमवार को अनारक्षित पुरुष की कला वर्ग के लिए काउंसलिंग थी। चूंकि सीटें पहले ही लॉक हो चुकी हैं, इसलिए हाई मेरिट वाले अभ्यर्थी को ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिला। मात्र एक अभ्यर्थी ने यहां पहुंचकर काउंसलिंग कराई। डायट के शिक्षक सूर्य प्रताप ने बताया कि 11 नवंबर को पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के 39 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। इसमें 390 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके अलावा पूर्व की काउंसलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थी भी मंगलवार की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
************
पहले दिन 48 पुरुषों ने कराई काउंसलिंग

बदायूं : डायट में प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अन्तर्गत पुरुषों की काउंसलिंग शुरु कराई गई। इससे पहले पांच दिन तक महिलाओं की काउंसलिंग कराई गई थी। सोमवार को इस पुरुषों की काउंसलिंग में कुल 48 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।

सोमवार को डायट में सुबह से ही पुरुष अभ्यर्थियों का आना शुरु हो गया था। हालांकि कम ही लोगों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। कई अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित करते दिखे। तो कोई डायट के गेट के बाहर शपथ पत्र बनवा रहा था। इस दौरान डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि आज कला विषय के ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी
***************
लंबी खिंच सकती है शिक्षक भर्ती
Nov 10, 2014, 06.30AM IST
प्रमुख संवाददाता, लखनऊ
प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी और लंबी खिंच सकती है। माना जा रहा था कि तीन काउंसलिंग में भर्ती पूरी हो जाएगी लेकिन लगातार आ रही शिकायतों के निपटारे में ही समय लग जाएगा। संशोधनों के बाद फिर चौथी और पांचवीं काउंसलिंग का मौका अभ्यर्थियों को देना होगा। काउंसलिंग पूरी होने के बाद प्रमाण पत्रों की जांच कराना एक बड़ा काम होगा। मूल प्रमाण पत्र की बजाय फोटो कॉपी जमा करवाने से गड़बड़ी की आशंका और बढ़ गई है। ऐसे में यदि भारी संख्या में प्रमाण पत्र गलत पाए जाते हैं तो फिर पद खाली होंगे। उन्हें भरने के लिए फिर से काउंसलिंग करानी पड़ सकती है। इस तरह अभी कई महीने तक भर्ती प्रक्रिया चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
************
235 ने कराई काउंसलिंग
मोतीगंज (गोंडा)। डायट पर चल रही काउंसलिंग में सोमवार को सामान्य पुरुष कला वर्ग में कुल 235 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। कला वर्ग में 122 पदों के सापेक्ष 3918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके लिए 13 काउंटर बनाए गए थे। इसमें एक काउंटर पर प्रत्यावेदन लिया जा रहा था। मंगलवार को आरक्षित पुरुष कला वर्ग के 113 पद के सापेक्ष 4132 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह जानकारी डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने दी है।
************
टीईटी मोर्चा के सदस्याें ने बैठक की

पडरौना। सोमवार को डायट कुशीनगर के प्रांगण में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जांच रिपोर्ट शासन को शीघ्र प्रेषित करने की मांग की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि डीएम के निर्देश पर गठित भर्ती जांच समिति की सूचना देने में असुविधा होना चिंताजनक है। जिला संयोजक अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि सही अभ्यर्थियों का स्थान सुनिश्चित होना चाहिए। महासचिव राहुल कुमार सिंह ने भर्ती को पारदर्शी बनाने की मांग की। बैठक में पुंडरीकाक्ष शर्मा, अलीहसन, सुरेंद्र, राहुल, गिरिजेश, हेमंत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
*********
बीटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

देर रात पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर अनशन समाप्त कराया

प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर प्रदर्शन करने का किया है एलान

अधूरी रह गईं मांगें

संवाद सूत्र, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को पुलिस ने देर रात खदेड़ दिया। रात करीब नौ बजे भारी संख्या में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अनशन तुड़वा दिया। साथ ही हल्का बल प्रयोग कर टेंट उखाड़ लाठी फटकार सभी प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला स्थल से बाहर निकाल दिया। नाराज प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर से आमरण अनशन का एलान किया है।

बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की दस सदस्यीय कोर कमेटी के आह्वान पर सुबह काफी संख्या में प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला स्थल में जमा हुए। पूरे दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शनकारी मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने शाम करीब सात बजे धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारी से धरना खत्म करने की अपील की। काफी देर मशक्कत के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने देर रात हल्का बल प्रयोग कर सभी प्रदर्शनकारियों को जबरन धरना स्थल से बाहर खदेड़ा गया। कमेटी के सदस्य धर्मेद्र सिंह ने कहा कि छह अगस्त को बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सरकार हमारी आवाज को कुचलने का काम कर रही है। जबरन पुलिस द्वारा अनशन तुड़वाने से बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों में सपा के प्रति काफी नाराजगी है। सदस्य क्रांति यादव ने कहा कि प्रदेश में करीब पंद्रह हजार बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारी के दंश को ङोल रहे हैं। प्रस्ताव का अनुमोदन होने के बाद अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया। अपनी नाराजगी जताते हुए सदस्य आशीष पांडेय ने कहा कि मांग पूरी होने तक हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। आगामी सोमवार को फिर से लक्ष्मण मेला स्थल में धरना दिया जाएगा। बीटीसी अभ्यर्थि मांगों के लिए प्रतिबद्ध हैं।लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर प्रदर्शन करते बीटीसी अभ्यर्थी तथा रात में प्रदर्शनकारियों को हटाते पुलिसकर्मी
***************


140 comments:

  1. उस जीवन के वचन
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !


    "हम ने प्रेम इसी से जाना, कि उस ने हमारे लिये अपने प्राण दे दिए; और हमें भी भाइयों के लिये प्राण देना चाहिए। पर जिस किसी के पास संसार की संपत्ति हो और वह अपने भाई को कंगाल देख कर उस पर तरस न खाना चाहे, तो उस में परमेश्वर का प्रेम क्योंकर बना रह सकता है? हे बालकों, हम वचन और जीभ ही से नहीं, पर काम और सत्य के द्वारा भी प्रेम करें।''
    _____________________________________________________________________________________________ 1 यूहन्ना 3:16-18 )

    ReplyDelete
  2. सु-प्रभात भाइयों !!!!!!

    low tet merit वाले साथियों को यकीन है कि टेट 2011 का रिजल्ट आनलाइन होने पर भर्ती पारदर्शी हो जायेगी तथा रिजल्ट आनलाइन करने के लिए याचिका करना जरूरी है ,,, टेट मोर्चे के नेताओं ने low tet merit वालों को जमकर लूटा है इसलिए इस बार अब उनकी जिम्मेदारी है कि इस याचिका के लिए रूपये दें ,, सुजीत भाई के पास इलाहाबाद के low tet merit वालों का 1.50 लाख होने की बात Sadanand Mishra मुझसे स्वीकार कर चुके हैं ,, Rajesh Pandey भाई के पास sm वाली याचिका reopen कराने के नाम पर collect रुपया जस का तस सुरक्षित होना चाहिए ,,, Avanish Yadav और अनिल बागपत के पास भी थोड़ा बहुत बचा ही होगा ,,,,
    मेरिट 100 तक आये या 115 पर अटक कर रह जाए लेकिन टेट मोर्चे के नेतृत्व को उन लोगों को संतुष्ट करना ही चाहिए जिनके रुपयों से इतने दिन केस लड़ा और जिनके बल पर आन्दोलन किये ,,,, जब तक cd ऑनलाइन नहीं होती तब तक टेट मोर्चे का कोई भी कार्यकर्ता या नेता नियुक्तिपत्र नहीं लेगा .....

    ReplyDelete
  3. छठवें दिन 149 ने कराई काउंसिलिंग बलरामपुर :
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    (डॉयट) पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए
    कराई जा रही काउंसिलिंग के छठवें दिन 164
    पदों के लिए 149 अभ्यर्थियों के
    द्वारा काउंसिलिंग के लिए अपने अभिलेख जमा किए गए। सोमवार को केंद्र पर कला विषय के
    सामान्य वर्ग
    के पुरुषों की काउंसिलिंग कराई गई।
    वर्ष 2011 में शुरू की गई प्राथमिक स्कूलों में सहायक
    अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग
    में अभ्यर्थी रुचि दिखा रहे हैं। सोमवार को शासन द्वारा घोषित मेरिट के
    आधार पर कला विषय में सामन्य वर्ग के पुरुष
    अभ्यर्थियों को 164 पदों की काउंसिलिंग के लिए
    केंद्र पर बुलाया गया था। प्रभारी प्राचार्य
    डॉयट हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि छठे
    दिन केंद्र पर 164 पदों के लिए कुल 149 पुरुष अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई।
    उन्होंने बताया कि मंगलवार को कला विषय के
    एससी, एसटी व
    ओबीसी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए
    बुलाया गया है। तो यहां 115 का जनरल भी सेफ
    होता

    ReplyDelete
  4. लंबी खिंच सकती है शिक्षक भर्ती
    प्रसं, लखनऊ: प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार
    शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी और
    लंबी खिंच सकती है।
    माना जा रहा था कि तीन काउंसलिंग में
    भर्ती पूरी हो जाएगी लेकिन लगातार आ
    रही शिकायतों के निपटारे में ही समय लग
    जाएगा।
    संशोधनों के बाद फिर चौथी और
    पांचवीं काउंसलिंग
    का मौका अभ्यर्थियों को देना होगा।
    काउंसलिंग पूरी होने के बाद प्रमाण
    पत्रों की जांच कराना एक बड़ा काम
    होगा। मूल प्रमाण पत्र की बजाय
    फोटो कॉपी जमा करवाने से
    गड़बड़ी की आशंका और बढ़ गई है।
    ऐसे में यदि भारी संख्या में प्रमाण पत्र
    गलत
    पाए जाते हैं तो फिर पद खाली होंगे। उन्हें
    भरने के लिए फिर से काउंसलिंग करानी पड़
    सकती है। ऐसे में कई महीने तक
    भर्ती प्रक्रिया चलने का अनुमान
    लगाया जा रहा है।

    ReplyDelete
  5. तीसरी काउंसलिंग लिए चयनित मित्रों को बधाई। सबसे पहले उन दोस्तों की बात जिनकी कॉल केवल एक जिले जैसे लखीमपुर से हुई है उनसे कहना चाहूंगा कि काउंसलिंग में प्रतिभाग अवश्य करें , बिना काउंसलिंग कराये बाहर होने से अच्छा है कि काउंसलिंग कराके ओवरफ्लो हुआ जाये।
    सामान्य वर्ग के लखीमपुर के कला के pdf आंकड़ों के विश्लेषण से लगता है कि 120 ,119 अंक वाले सामान्य पुरुष कला और आजमगढ़,इलाहाबाद ,गाजीपुर आदि के ओवरफ्लो के शिकार बंधुओ को सिद्धार्थनगर कुशीनगर , मिर्ज़ापुर पर ध्यान देना चाहिए।
    118 अंक सामान्य कला पर ओवरफ्लो के शिकार बंधु बलरामपुर और श्रावस्ती पर दें।
    117 अंक पर सोनभद्र , शाहजहाँपुर पर दें।
    116 अंक के बंधु महाराजगंज ,पीलीभीत आदि पर ध्यान दें।
    इस बार गोंडा और बहराइच सीतापुर और लखीमपुर बनने वाले हैं।
    रिवर्स रीसफलिंग से बचने के लिए जौनपुर से 117 पर ओवरफ्लो हुए obc बंधु देवरिया जैसे छोटे जिलों को चुने , यहाँ obc कला की 24 सीटें खाली हैं। आप अगर देवरिया जाते हैं और जरा सा रिस्क आये तो आप मात्र दो घंटे में महाराजगंज पहुंच सकते हैं।
    117 और 116 के सामान्य पुरुष कला और विज्ञान दोनों को गोंडा और बहराइच दोनों से परहेज करना चाहिए।
    जय टेट मेरिट

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aisa lagta he behraich, balrampur, gonda par obc science 112 par safe he kyoki IInd counseling me behraich me 112 tak ke mostly sallect ho gaye Hoge.

      Delete
  6. Ganesh Dixit

    Saathion,
    1- Abhi tet sangharsh morcha ki team ki mulakat scert director s.v. singh se hui he....varta me fake candidates per unhone bataya ki chaar chakr ki jaanch ho rahi he jisme farzi Bach hi nahi sakte......so aap sabhi nischint rahien ek bhi farzi ko enter nahi hone denge...agar koi farzi candidate diet per cnclng karwa bhi leta he to scert , nic aur BSA ki inquiry me nahi bachenge.....aur phir hum bhi to hien sajag aur satark.
    2- aupbandhik cnclng ki baat per yeh clear hua ki aupbandhik cnclng kewal unhi ki karwai gai he jinke name diet ki mother list me they means unka control id aur computer id hien.....clerical mistakes ke karan unka naam cnclng list me nahi aaya yà galat ths...17 Nov. Tak third cnclng ka data bhi scert ko mil jayega tab sabse pahle aupbandhik cnclng ka data ko web per correct ker diya jayega...vaise ye diets ne correct ker diye hien...bas nic dwara web per correction karna baki he....aupbandhik cnclng wale cnddtes scert na aaye kyonki unki problem 17 Nov. Ke baad correct hongi. Hazaron ki sankhya me daily aane se scert ka work disturb hota he , jisme humara hi loss hota he.

    ReplyDelete
  7. 3-second cnclng me lalitpur, unnao,farrukabad , kushinagar jaise kai dist. Ke kai candidates ka data web per show ho raha he aise candidates tension na lien......17 ke baad unka data bhi web per correct show hoga .....so aap sahi hien to tension na lien.
    Mitron , aap vijeta hien so aapka behaviour aur aacharan bhi sanyat aur maryadit ho.....pad ki garima ke anuroop khud ko daalien.....saty aur nyay ke path per koi swarth , lobh, lalach ya alochana ka bhay na rakhien......prabhu raam ki Lanka vijay aur ravan vadh ke baad bhi unke hi ayodhyawashion ne alochana ki.....prabhu ne unki alochana ko sakartmak roop me hi liya .....hume bhi alochana ko sakartmak roop me lena hoga.....

    ReplyDelete
  8. .isska matlab fijul ki baat ko bardast karne se bilkul nahi he....her galat baat ya afwaah ka turant sangathit roop me kada aur munhtod jawab dien ....aalsi aur karmhin hoker kewal manoyog ki kamana na karien balki sajgta aur satrkta ke saath her galat baat ka jawab dien.....chup na rahien....apna daaitv nibhaien......phir fb ho ya aamne saamne......kamjor log darshak hote hien....jabki damdaar aur yogya log maidan me khelte hien......aap bhi maidan me aayien........khud utsav manaye na ki utsav manate logon ko dekh tassali karien .....afwaah se door rahien.....darien na ......kayar ki bajay veer aur sahashi bane.......ekjut rahien.....satyam sivam sundarm ...... ... Ki sanklpna ko samjhien , jaanien,maanien........ ...... ..............
    .... Sanghe shakti sarwda .......
    .........jai hind jai tet.........

    ReplyDelete
  9. यकीन मानिए....
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    अगर केजरीवाल ने लोकपाल की जगह नेट पैक सस्ता करने का आन्दोलन चलाया होता तो अब तक लौंडों ने उन्हें संयुक्‍त राष्ट्र संघ का प्रेसीडेण्ट बनवा दिया होता.. !!!

    ReplyDelete
  10. Raebareli diet par gen mail art me 774 bulae gaye pahucha sirf 1 abhyarthí

    ReplyDelete
  11. maharajgnj me 222 me krayi councling

    gonda me 122 pad k sapeksh 235 ne councelling karwayi

    Behraich me 1000 + logo ne apni kismat ajmayi ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nishchit Roop se behraich me ab obc science ke kam jayege aur 112 tak ka ho jayega

      Delete
  12. जिनका हो गया है उनमे से ही कुछ लोग ये मानने को तय्यार नहीं की भर्ती में कुछ भी गलत है
    उनको लिए भर्ती 100%शुद्द है
    शायद में भी उनकी जगह होता तो ये करता
    पर उन्हें ये कदापि नहीं भूलना चाहिए की सुप्रीम कोर्ट ने मात्र काउंसलिंग कराने का आदेश दिया है नियुक्ति का नहीं
    अभी ये लडाई लम्बी है और सबके हितो का ध्यान रखा जाये इस भर्ती में योगदान 110 से कम वालो का भी कम नहीं
    उन्हें ये मलाल न रहे की काश भर्ती साफ़ तरीके से होती तो हम भी होते
    अब
    cd ऑनलाइन
    रेंक ऑनलाइन
    धन्द्ली जैसे मुद्दे गौण हो गए है
    अब
    तो बस ये है की किसी भी हाल में नियुक्ति पत्र मिले भले ही योग्य और पात्र धक्के खाए और अपात्रो का चयन हो

    नोट - ये निजी विचार है अन्यथा की स्थिति में इग्नोर करे

    ReplyDelete
  13. मुरादाबाद में कल दो पद के सापेक्ष 30 ने तथा सम्भल में एक पद के सापेक्ष16 ने काऊन्सलिंग कराई......
    क्यो दुबारा ऑवरफ्लो होना चाहते हो भाई....
    एक से अधिक काऊन्सलिंग कराने वाले सावधान....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir g muradabad & sambhal dono me 29 vacancy thi.sambhal me to 4th counsling bhi hogi

      Delete
  14. 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला

    237 पदों के सापेक्ष 276 ने कराई काउंसिलिंग

    अमर उजाला ब्यूरो

    शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के छठवें दिन अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस वजह से काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
    बता दें कि टीईटी प्रत्यावेदन फार्म जमा करने के दौरान अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का गेट तोड़ दिया गया था। इस बार ऐसी कोई बात न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कराई गई। डायट प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह यादव की देखरेख में कला वर्ग के अनारक्षित पुरुषों के 237 पदों के सापेक्ष 276 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। हालांकि इस दौरान 2737 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए अंदर लगाए पांच काउंटरों पर विश्वास त्रिपाठी, हिमांचल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं गेट वाले काउंटर पर रिपुदमन सिंह मौजूद रहे।

    पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिसबल

    ReplyDelete
  15. हाई मेरिट के एक अभ्यर्थी ने कराई काउंसलिंग
    रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में चल रही काउंसलिंग में सोमवार को मात्र एक अभ्यर्थी ही काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचा। सोमवार को अनारक्षित पुरुष की कला वर्ग के लिए काउंसलिंग थी। चूंकि सीटें पहले ही लॉक हो चुकी हैं, इसलिए हाई मेरिट वाले अभ्यर्थी को ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिला। मात्र एक अभ्यर्थी ने यहां पहुंचकर काउंसलिंग कराई। डायट के शिक्षक सूर्य प्रताप ने बताया कि 11 नवंबर को पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के 39 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। इसमें 390 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके अलावा पूर्व की काउंसलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थी भी मंगलवार की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  16. पहले दिन 48 पुरुषों ने कराई काउंसलिंग

    बदायूं : डायट में प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अन्तर्गत पुरुषों की काउंसलिंग शुरु कराई गई। इससे पहले पांच दिन तक महिलाओं की काउंसलिंग कराई गई थी। सोमवार को इस पुरुषों की काउंसलिंग में कुल 48 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।

    सोमवार को डायट में सुबह से ही पुरुष अभ्यर्थियों का आना शुरु हो गया था। हालांकि कम ही लोगों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। कई अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित करते दिखे। तो कोई डायट के गेट के बाहर शपथ पत्र बनवा रहा था। इस दौरान डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि आज कला विषय के ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी।

    ReplyDelete
  17. 235 ने कराई काउंसलिंग
    मोतीगंज (गोंडा)। डायट पर चल रही काउंसलिंग में सोमवार को सामान्य पुरुष कला वर्ग में कुल 235 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। कला वर्ग में 122 पदों के सापेक्ष 3918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके लिए 13 काउंटर बनाए गए थे। इसमें एक काउंटर पर प्रत्यावेदन लिया जा रहा था। मंगलवार को आरक्षित पुरुष कला वर्ग के 113 पद के सापेक्ष 4132 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह जानकारी डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने दी है।

    ReplyDelete
  18. टीईटी मोर्चा के सदस्याें ने बैठक की

    पडरौना। सोमवार को डायट कुशीनगर के प्रांगण में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जांच रिपोर्ट शासन को शीघ्र प्रेषित करने की मांग की गई।

    बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि डीएम के निर्देश पर गठित भर्ती जांच समिति की सूचना देने में असुविधा होना चिंताजनक है। जिला संयोजक अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि सही अभ्यर्थियों का स्थान सुनिश्चित होना चाहिए। महासचिव राहुल कुमार सिंह ने भर्ती को पारदर्शी बनाने की मांग की। बैठक में पुंडरीकाक्ष शर्मा, अलीहसन, सुरेंद्र, राहुल, गिरिजेश, हेमंत शुक्ला आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  19. , एक से अधिक जनपद में
    काउंसिलिंग कराने पर उस
    अभ्यर्थी का डाटा “ जंक डाटा” में डाल
    दिया जायेगा, जिसके लिए वह स्वयं
    जिम्मेदार होगा, SCERT ने एक से अधिक
    जनपदों में काउंसिलिंग कराने का कोई आदेश
    जारी नहीं किया है.

    ReplyDelete
  20. अनारक्षित पुरुष कला की सीटें भरी :

    सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तृतीय चरण की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जमी रही। अनारक्षित कला वर्ग की बची सभी सीटें सोमवार को भर गई। जिससे कई अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ा।
    डायट प्रशासन ने 185 सीटों के सापेक्ष 1961 लोगों को बुलाया था। अभ्यर्थियों की भीड़ के मद्देनजर काउंसिलिंग के पांच काउंटर लगाये गये थे। सुबह 10 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया में सायं सारी सीटें भर गई। काउंसिलिंग करा चुके क्रमांक 1552 केबाद वाले 110 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र वापस कर दिया गया। काउंसिलिंग में प्रभारी प्राचार्य व बीएसए डा. कौशल किशोर सहित खंड शिक्षाधिकारी मनीराम वार्म, रमेश, राम तिलक, अतिथि प्रवक्ता बद्री नाथ त्रिपाठी, प्रयोगशाला सहायक हरिकृष्ण गुप्ता, श्रीकांत तिवारी व प्रवक्ता कृष्ण कांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
    ......
    आज आएंगे 2077 अभ्यर्थी
    मंगलवार को पुरुष कला वर्ग में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए कुल पिछड़ा वर्ग 104 सीटों के लिए 1060, एससी की 87 सीटों के लिए 927 व एसटी की 02 सीटो के लिए 90 कुल 2077 अभ्यर्थियों को डायट प्रशासन द्वारा बुलाया गया है।

    ReplyDelete
  21. हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमण्ड
    होता है | मै आज
    आपको खूबसूरती की परिभाषा बताता हूँ

    ~ ~ खूबसूरत है वो लब...... जिन पर,
    दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए !!

    ~ ~ खूबसूरत है ............वो दिल जो,
    किसी के दुख मे शामिल हो जाए !!

    ~ ~ खूबसूरत है.......... वो जज़बात जो,
    दूसरो की भावनाओं को समझ जाए !!

    ~ ~ खूबसूरत है...... वो एहसास जिस मे,
    प्यार.......... ... की मिठास हो जाए !!

    ~ ~ खूबसूरत है............. ............... .
    वो बातें जिनमे,
    शामिल हों दोस्ती और प्यार
    की किस्से,
    कहानियाँ !!

    ~ ~ खूबसूरत है.......... वो आँखे जिनमे,
    किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए !!

    ~ ~ खूबसूरत है .........वो हाथ जो किसी के,
    लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए !!

    ~ ~ खूबसूरत है..........वो सोच जिस मैं,
    किसी कि सारी...... ख़ुशी छुप जाए !

    ~ ~ खूबसूरत है............. .... वो दामन जो,
    दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए !

    ~ ~ खूबसूरत है.......वो आसूँ जो,
    किसी और के गम मे बह जाए

    ReplyDelete
  22. अधूरे अभिलेखों से काउंसिलिंग में परेशानी

    गोंडा: पांच दिनों की आपाधापी के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में सोमवार को भीड़ कम रही। यहां पर वैसे सुबह से ही सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थियों ने पहुंचकर काउंसिलिंग कराई।

    काउंसिलिंग के दौरान अभिलेख अपूर्ण होने के नाते अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां पर छठवें दिन 122 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 235 ने काउंसिलिंग कराई।
    मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में सोमवार की सुबह से सामान्य वर्ग कला के पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई। काउंसिलिंग के लिए यहां पर 13 काउंटर बनाये गये थे।

    काउंसिलिंग के दौरान कई अभ्यर्थियों के अभिलेख अपूर्ण थे। किसी के अभिलेख राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित नहीं थे, तो कोई मूल अभिलेख हीं नहीं लाया था। यहीं नहीं अभ्यर्थियों को कई अन्य तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ा। किसी ने डायट से अस्पताल आकर काउंसिलिंग के लिए शैक्षिक प्रपत्रों को सत्यापित कराया, तो किसी ने अनुबंध पत्र देकर काउंसिलिंग का सहारा लिया।
    बावजूद इसके काउंसिलिंग कराने के बाद भी बाराबंकी से आये भूपेश की परेशानी यह थी कि उनका नाम वेबसाइट पर दिख नहीं रहा था। जिस पर उन्होंने प्रत्यावेदन के आधार पर काउंसिलिंग कराई। साथ ही नीरज की समस्या यह थी कि उनके टीईटी अंकपत्र में उनका नाम तो सही था, लेकिन पिता के नाम में त्रुटि थी। जिस पर उन्होंने त्रुटि बदलने को लेकर अब तक की गई शिकायतों की कापी के साथ आवेदन किया। इसके बाद जाकर ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। दिन भर चलीं काउंसिलिंग में 122 के सापेक्ष 235 ने काउंसिलिंग कराई। वहीं पर मंगलवार को 113 पदों के सापेक्ष 4300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

    बच्चे बेंच रहे फाइल
    - डायट में चली रहीं काउंसिलिंग के दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने वहां पर अस्थाई दुकान खोल ली है। यहां पर काउंसिलिंग की फाइलें 50 रुपए में बिकती रही। यहीं नहीं यहां पर गुटखा सहित अन्य खानपान की सामग्रिया मनमाने दाम पर बिकीं। यहीं नहीं टैक्सी चालकों ने भी मनमाना किराया वसूला।
    खबर का असर
    - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को पेयजल सहित अन्य समस्याओं का मामला प्रकाशित होने पर डायट प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने परिसर में लगे चार हैंडपंपों की निगरानी के लिए कर्मियों को लगाया है। साथ ही खराब पंपों को ठीक करा दिया है।

    ReplyDelete
  23. टेट मोर्चा के सबसे जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ सदश्य अविनाश यादव जी जिन पर शक करना सूरज को दिया दिखाने के सामान है, वो अभी तक चुप हैं इतना काफी है ये बताने के लिये कि भर्ती में कितनी पारदर्शिता बरती जा रही है , शायद उन्हें लगता है कि उनके अब बोलने से नयी समस्याएं उत्पन्न होंगी , या मोर्चा ने उन्हें शांत बैठने की सलाह दे दी हैं ..........

    सेकंड काउंसलिंग तक भर्ती प्रकिर्या को संतोषजनक कहा जा सकता है , पर थर्ड काउंसलिंग में भर्ती नियमों के खिलाफ हो रही है , डाटा ऑनलाइन तो दूर की बात है ,
    1.
    selectid कैंडिडेट्स का नाम तक सभी डिस्ट्रिक्ट से नहीं हटाया जा रहा , जहाँ सीट्स कम हैं वहां की कट-ऑफ लो है
    2.
    जहाँ सीट्स अधिक हैं वहां की कट-ऑफ अधिक है
    3.
    काउंसलिंग कराने वाले कैंडिडेट्स को सीट्स की सही जानकारी नहीं दी जा रही,
    4 .जिन्हें पिछली बार ओवरफ्लो बता कर वापस कर दिया था मेरिट लो करके फिर से बुलाया जा रहा है ।
    5. जो सीट्स लॉक करा चुके हैं उन्हें हाई मेरिट वाला रीप्लेस कर सकता है ।
    6. कैंडिडेट्स 3-3 जिलों में काउंसलिंग करा रहा है .

    और टेट मोर्चा के लोग काउंसलिंग को सही साबित करने पर तुले हुये हैं ।

    ReplyDelete
  24. पहली काउंसिलिंग हुई 862 लोगो को बाहर किया गया …कोइ कार्यवाही नहीं हुई । सेकंड काउंसिलिंग हुई आश चर्या जनक रूप से कोई बहार नहीं ….थर्ड भी लगभग समाप्ति की और …और अगर इन नेताओं की माने तो अब भी कोई बाहर नहीं होगा !! टी ई टी मोर्चे का कोई नेता अगर इन 862 लोगो में से केवल 62 लोगो पर कार्यवाही में दिलचस्पी दिखाता तो आज कइयो फर्जीवाडा करने वालों कि ##%$ फट जाती और वो खुद इस भर्ती से दूर भागते …।c.d. ऑनलाइन न होना इस फर्जीवाड़े मे आग में घी का काम कर रहा है। कोई एक कारण बता दे की c.d. ऑनलाइन क्यों नहीं की जा सकी …?? कम से कम हम जैसे कम नंबर वाले लोगो को संतुष्टि के साथ टेट मोर्चे पर विश्वास तो हो जाता

    ReplyDelete
  25. कोई ये बताने का कास्ट करेंगे की जिन लोगों ने
    टेट अंक अधिक करा लिए उदहारण केलिए
    किसी अभ्यार्थी के
    105 थे अब 125हो गए और वहऔपबंधिक काउंसलिंग
    करा लेता है चुकी उसका मदरलिस्ट में नाम है
    तो उसका correction हो जायेगा ये तो सरासर धान्द्ली है
    भाई
    अगर नहीं है तो ये बतानेका कास्ट करेंगे की ऐसे कितने
    लोगों को बहारकिया गया अगर
    नहीं तो आपको क्या समझा जायेभाई अंदर कराने
    बाला या बाहर

    ReplyDelete
  26. सभी को उनका अधिकार मिलना चाहिए .......
    नौकरी की राह पर सब साथ चले थे ..
    सब में वही योग्यता है ..
    सब ने मुश्किले झेली हैं ..
    सब ने इंतजार किया है..
    सब ने लड़ाई लड़ी है ..
    सब ने सपने सजाये है ..
    सब ने उम्मीदें लगायी है..
    सब ने ..सब ने ..सब ने..
    ..
    सब को हक है...
    सब को न्याय मिलना ही चाहिए ...

    ReplyDelete
  27. कुछ लोगो को लग रहा है कि 72825 प्रा और 29824 जू की भर्ती मे कुछ लोग काउंसलिंग फर्जी अंकपत्रो व प्रमाणपत्रो से करा लिये है। और वे ऐसे लोगो को चिन्हित करा कर बाहर करवाना चाहते है।
    अब कोई बताये कि इसमे गलत क्या है?
    अब अगर इसके लिये वे कह रहे है कि डाटा आनलाईन हो और 2011के टेट रेजल्ट की CD आनलाईन हो,
    तो इसमे गलत क्या है?
    अगर कोर्ट से वे यह कहते है कि सर भर्ती सही ढंग और पारदर्शी तरीके से कराई जाये तो इसमे गलती क्या है?
    कुछ लोग इसे गलत इस लिये कह रहे है कि हो सकता है कि वे खुद फर्जी है।
    या उन्हे अब तत्काल नियूक्तिपत्र चाहिये।
    या उन्हे यह लगता हो कि भर्ती फस सकती है।
    हम सब को यह बात अच्छे से समझ लेना चाहिये फर्जीवाड़ा सबके लिये खतरनाक साबित होने वाला है।
    सभी के लिये स्थिति दिन प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही है।
    "सच के साथ रहे जिसे आप भी जानते है।"

    ReplyDelete
  28. पयागपुर में 700 अभ्यर्थी इकट्ठे ।
    इज्जतनगर पैसेंजर से लगभग २०० पहुचगे ।

    ReplyDelete
  29. >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
    LUCKNOW MEETING UPDATE
    >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
    PURE U.P SE AAYE TETIAN DWARA..DHANDHLI
    KA MUDDA NYAYLAY ME LE JANE KA SARV
    SAMMATI SE NIRNAY HUWA...
    Lucknow me aaj sbhi upasthit tetian jinme
    sanjiv mishra, vinay pandey, jitendra singh
    sengar ,himansu rana, aamaran anshan krne
    wale kavy sharma smet saikado tetian ne
    dhandhli ke alag alag sbut uplabdh
    kraya..dosto itni dhandhli ki agar ap khud
    aaye hote to kahte ye bharti ka bharta
    banana tay hai..kyuki aisi aisi marksheet mili
    hai jinki 63 se 123 bna di gyi hai..iske alwa
    sanjay mohan ne v c.d me chhedbhad kiya
    tha jiski forecik report himansu bhai ke pas
    hai..kul milakar ye tay huwa hai ki sansodhan
    ke pahle aur sansodhan ke bad 2no c.d
    online krane k liye nyaylay ki sharan li jayegi
    taki 6 mark se jyada bdhne wale chinhit ho
    ske.. aur ye ladai h.c aur s.c tak ladi
    jayegi..aur rahi bat swarthi mandali ko to ye
    mai dave ke sath kah rha hu ap joing letter le
    lo dekh lena usi joing letter ke kagaj par
    mugfali rakhkar na khaye to mera name
    nahi..filhal itne jyada shakhy hai ki tet 2011
    se niyukti paye b.t.c avam urdu sbi isase
    prabhavit hone ja rhe hai..shesh rat ki post
    me jarur padhe ..aur sbhi log sahyog ke liye
    taiyar rahe kyuki ye bharti bhale der ho par
    sarkar ek v avaidh nai bhar payegi..apke
    dwara kiya gya ku6 sahyog apka jeevan badal
    skta hai..swarthi mandali ke logo ke
    pichhwade par lat maro aur kaho ja ke pahle
    apni joing letter le le..jitendra singh sengar ki
    writ no. Milte hi aapke sahyog ki apexa
    rahegi..jo ap apne job ke liye jarur kre kyuki
    ye ladai apki apne adhikar ki ladai hai..

    ReplyDelete
  30. अगर आप ओरिजिनल डाक्यूमेंट से काउन्सिलिंग करा रहे हैं तो दो फोटोकांपी सेट सेल्फ अटेस्टेड लगेंगे । और अगर जूनियर की काउन्सलिंग में डाक्यूमेंट्स जमा हो गये हों, तब एक बीएसए द्वारा प्रमाणित हलफनामा (जो स्पष्ट करता हो कि आपके डाक्यूमेंट सम्बन्धित जनपद की डाएट में जमा हैं) और एक सेट गजटेड आफिसर से अटेस्टेड बाकी दो सेट सेल्फ अटेस्टेड ।

    ReplyDelete
  31. ये वक्त है बड़े नेताओं के अण्डरग्राउंड होने का, उनके पोस्ट करने का नहीं। पब्लिक गुस्से में है। लोगों के दिलों में आग लगी हुयी है। लोगों को सत्य भी झूठ लग रहा है।

    ReplyDelete
  32. आज जिस तरह का माहौल 72825 भर्ती प्रक्रिया में बना हुआ है उसमें सबसे अधिक जिम्मेदार ये डायट प्रशासन है, और जिस तरह से ये घमासान छिड़ा हुआ है उससे पक्का है कि दो चार प्राचार्य और निबटेंगे। क्योंकि इन्हीं हरामखोरों की वजह से ये प्रक्रिया इस हाल पर पहुंची है, यही सत्य है।

    ReplyDelete
  33. औपबंधिक कौन्सेलिंग और अन्य की पूरी जानकारी हेतु विगत कई दिनों से मैं डाइट दर डाइट और टी ई टी / अकेडमिक नेताओं , डाइट के अधिकारीयों , कर्मचारियों के संपर्क करनें में बहुत धूल फांक चूका हूँ. कुछ काम की बातें भी पता लगी तो मुझे लगा की आप सब बंधुओ को भी अवगत करा दूं.
    मिली जानकारी के अनुसार :
    # औपबंधिक कौन्सेलिंग तभी संभव है जब सम्बंधित जिले की मदर लिस्ट में आपका नाम है.
    # चौथी कौन्सेलिंग से पहले औपबंधिक कौन्सेलिंग पर निर्णय ले लिया जायेगा, और चौथी कौन्सेलिंग में उन्हें मौका मिलेगा जो इस बार आउट होंगे.(हालांकि किसी डाइट ने इसे दावे के साथ नहीं कहा.)
    # चौथी कौन्सेलिंग लगभग दिसंबर के दुसरे सप्ताह में संभव है.(परन्तु किसी डाइट ने दावा नहीं किया, उनके अनुसार scert का आदेश ही उनके लिए सब कुछ है.)

    ReplyDelete
  34. # बड़ी संख्या में हर जिले में सीटें हर वर्ग के लिए 4th counseling के लिए उपलब्ध होंगी.
    # सीट की उपलब्धता का आधार: कुछ अभ्यर्थी जो कई जगह कौन्सेलिंग करवा रहे है,अंतत एक जिले में ही संयोजित होंगे तो अन्य जिले में उनका पद रिक्त हो जायेगा.
    वे अभ्यर्थी जो जूनियर और प्राथमिक दोनों में कौन्सेलिंग करवा रहे हैं,अंतत जूनियर में चले जायेंगे तो वे पद भी रिक्त होंगे.
    क्षैतिज आरक्षण वाले पद ( शिक्षा मित्र, महिला सैनिक इत्यादि) का पद सामान्य में परिवर्तित होने की प्रबल सम्भावना है. पर इसके लिए हमारे नेताओं को भागीरथ प्रयत्न करना होगा, ताकि चौथी से पूर्व ये पद सामान्य में परिवर्तित हो जाय.
    अभी भी कुछ जगहों पर गलत तरीके से और प्रक्रिया को चकमा दे कर लोग कौन्सेलिंग करवा रहे है. वे लोग पूर्णतया बाहर होनेगे, पर इसके हेतु विशेष प्रयास की जरूरत है.

    ReplyDelete
  35. # १३/११ तेरह नोवेम्बर के बाद हर डाइट की पूरी सूचना scert को भेजनी है. जिसकी अंतिम तिथि 19/11/2014 है.(ये प्रस्तावित है, फेर बदल संभव)
    ‪#‎ओप्बंधिक‬ कौन्सेलिंग के लिए स्पस्ट दिशा निर्देश अभी तक किसी डाइट के पास नहीं है. इस पर अंतिम निर्णय scert को लेना है.
    निष्कर्ष ये निकलता है की चौथी कौन्सेलिंग अवश्य होगी, और मेरिट भी सामान्य कला की अप्रत्याशित रूप से गिरेगी.
    कथित लो मेरिट अभ्यर्थियों के लिए अभी उम्मीद की किरण नहीं, आशा का सूरज विद्यमान है. बस उन्हें थोडा इंतज़ार का कष्ट उठाना होगा.
    उम्मीद करता हूँ की वे बधू जो गणना के अनुसार मेरिट में इन थे, और इस भरति हेतु संघर्ष किये है , उन्हें इसका पारितोषिक नौकरी के रूप में अवश्य मिलेगा.
    ये मेरे निजी विचार हैं.गणना और निष्कर्ष में हुई त्रुटी हेतु क्षमा कीजियेगा मित्रों. अगर किसी बंधू को मेरी इस पोस्ट से कोई कष्ट है तो पहले तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ. फिर शिष्ट शब्दों में उनसे उनके विचार जानने को लालायित हूँ.
    सादर: राजेश सिंह

    ReplyDelete
  36. भर्ती के इस पड़ाव पर टेट मोर्चे के शीर्ष नेताओं की बुरी हालत-
    बेचारे कुछ बोलते हैं तो आफत, नहीं बोलते हैं तो आफत।
    बेचारे केवल पोस्ट पढ़ सकते हैं कुछ लिख नहीं सकते।
    कोई इन्हें दारूबाज कोई गंजू या टकलू, कोई इनके डाक्यूमेन्ट फर्जी बता रहा है।
    बेचारे क्या करें? कहने वाले भी तो इनके अपने ही लोग हैं, जो कभी कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ चलते थे आज वही लोग उनके सामने विरोधी बनकर खड़े हैं।
    बेचारे अर्श से फर्श पर आ गये।
    लेकिन वक्त परिवर्तन शील है नेता जी चिन्ता मत करो, 72825 सिलेक्टिड लोग हमेशा आपको ही अपना नेता मानेंगे और आपके साथ रहेंगे।

    ReplyDelete
  37. मित्रों जैसे सीतापुर और कुशीनगर की डायट ने समाचार पत्रों स्पष्टीकरण छापा की उनके यहाँ फलां -फलां संवर्ग की सीटें रिक्त नहीं हैं, अन्य किसी डायट ने नहीं छापा है। अतः आप लोग ऐसी डायटों पर काउंसलिंग करवाने अवश्य जाएं , जो केवल अपने यहाँ प्रिंट आउट पर लिख रहे हैं की यहाँ सीटें रिक्त नहीं हैं। वेबसाईट पर रिक्ति देख कर अवश्य जाएं। जैसे जौनपुर डायट में अभी कला वर्ग में सीटें रिक्त हैं अतः इलाहाबाद से ओवरफ्लो 120 ,119 अंक वाले obc यहाँ भाग्य आजमा सकते हैं। यह बात स्पष्ट है कि ज्यादा अंक वाला कम अंक वाले को रिप्लेस करेगा।

    ReplyDelete
  38. हरदोई 72825 काउंसिलिग ।
    पुरुष अनारक्षित कला वर्ग
    २९१६ को दिया गया आमंत्रण ९४ ने ठोकी दावेदारी l

    ReplyDelete
  39. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  40. Gen/male/art1.

    mahoba distt me 39 seats k against 28 logo ne counsling karai.

    ReplyDelete
  41. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  42. संघर्ष करने वाले 70% लोगो को नहीं मिल रही नौकरी कितना वेदनात्मक ........... हे ईश्वर न्याय करो

    ReplyDelete
  43. अब विदा लेता हूँ भाइयों आपका दिन शुभ हो l

    ReplyDelete
  44. Sir plz help ,maine 6 november ko 105 no par bansi diet par councelling karai thi .pata chal raha hai ki high merit vala low merit ko replace kar sakta hai ,seat lok hone ke baad bhi ?kyu sir plz reply .

    ReplyDelete
  45. Jabki banse ka last cutoff bhi105 hi tha.

    ReplyDelete
  46. 9 date ki fe obc ki update koi toh bataye.........please...
    Herroj ki details h..9 ki kyu nahi ....

    ReplyDelete
  47. मित्रों "ज्यादा अंक वाला कम अंक वाले को रिप्लेस करेगा। पर बाहर नहीं करेगा।"

    ReplyDelete
  48. Plz kisi Ko pata h ki. Rampur m sc female science k liye kitno Ne kari h councilling ,ager kisi Ko malum h to plz share kare

    ReplyDelete
  49. Abhi tak ke unreserved me reserved ki counselling ke base pe reshuffling isse jada aur kuch nahi ki
    EK high tet marks ka reserved cast candidate unreserved group day me seat lock kar raha hai
    Isme itna hangama kyu ho raha hai aur galat kya hai

    Ab agar agle round ki counselling se pahle
    DIET unreserved standard ke base pe shortlisting kar ke kuch high merit ke reserved candidates ko unreserved category me consider karta hai to galat kyu hai aur nyay sangat kyu nahi hai
    jabki unreserved group is 2nd case me agle round ki counselling me chance pa raha hai

    Online incorrections aaj se nahi shuru se hai 60-70 lakh corrections manually desh ki bade se bade soft or data entry companies bhi nahi kar sakti
    Par...
    Bharti me correct or high merit candidates hi liya jaenge varna akhilesh sahab chautala ke sath roti todenge

    Aur haan agki counselling ke baad kabhi bhi usse pahli counselling ke candidate nahi nikalenge to 2nd counselling me docs vapas na pane wale khud ko select samje bas fake doc na ho varana mil baithenge 3 yaar
    Chautala Akhilesh aur aap !!

    ReplyDelete
  50. Nannu bhaiya kya aap apna contact no de sakte hain.

    ReplyDelete
  51. obc sci male ki sete 3 cou ke bad rhegi ki nhi

    ReplyDelete
  52. obc sci male ki sete 3 cou ke bad rhegi ki nhi

    ReplyDelete
  53. anamikaji bharti tet merit par hai. pahelae aaoo pahelae paoo par nahi. isee karan se abhi kisi ko appointment letter nahi mele
    ga

    ReplyDelete
  54. जब पहली काउंसलिंग हुई थी तब तक़रीबन 5000 हजार पद भरे गए थे तो लगभग 800 मुन्ना भाई जा पता चला था
    जब दूसरी काउंसलिंग हुई तो लगभग 30000+ पद भरे गए
    पर एक भी जालसाज का पता नहीं
    कमाल है
    क्या उन्हें निकाले बिना ही तीसरी काउंसलिंग शुरू हो गयी
    क्या हमारा शीर्ष नेतेर्त्व अब उत्तरदायी नहीं है
    जब तक पूरी काउंसलिंग न हो जाये तब तक शिथिलता न बरती जाये

    ReplyDelete
  55. छठवें दिन 149 ने कराई काउंसिलिंग बलरामपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    (डॉयट) पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए
    कराई जा रही काउंसिलिंग के छठवें दिन 164
    पदों के लिए 149 अभ्यर्थियों के
    द्वारा काउंसिलिंग के लिए अपने अभिलेख
    जमा किए गए। सोमवार को केंद्र पर कला विषय के सामान्य वर्ग
    के पुरुषों की काउंसिलिंग कराई गई।
    वर्ष 2011 में शुरू की गई प्राथमिक स्कूलों में सहायक
    अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग
    में अभ्यर्थी रुचि दिखा रहे हैं। सोमवार को शासन द्वारा घोषित मेरिट के
    आधार पर कला विषय में सामन्य वर्ग के पुरुष
    अभ्यर्थियों को 164 पदों की काउंसिलिंग के लिए
    केंद्र पर बुलाया गया था। प्रभारी प्राचार्य
    डॉयट हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि छठे
    दिन केंद्र पर 164 पदों के लिए कुल 149 पुरुष अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई।
    उन्होंने बताया कि मंगलवार को कला विषय के
    एससी, एसटी व
    ओबीसी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए
    बुलाया गया है। तो यहां 115 का जनरल भी सेफ होता
    ---
    72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला
    237 पदों के सापेक्ष 276 ने कराई काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के छठवें दिन अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस वजह से काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
    बता दें कि टीईटी प्रत्यावेदन फार्म जमा करने के दौरान अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का गेट तोड़ दिया गया था। इस बार ऐसी कोई बात न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कराई गई। डायट प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह यादव की देखरेख में कला वर्ग के अनारक्षित पुरुषों के 237 पदों के सापेक्ष 276 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। हालांकि इस दौरान 2737 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए अंदर लगाए पांच काउंटरों पर विश्वास त्रिपाठी, हिमांचल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं गेट वाले काउंटर पर रिपुदमन सिंह मौजूद रहे।
    ------
    पहले दिन 48 पुरुषों ने कराई काउंसलिंग
    बदायूं : डायट में प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अन्तर्गत पुरुषों की काउंसलिंग शुरु कराई गई। इससे पहले पांच दिन तक महिलाओं की काउंसलिंग कराई गई थी। सोमवार को इस पुरुषों की काउंसलिंग में कुल 48 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
    सोमवार को डायट में सुबह से ही पुरुष अभ्यर्थियों का आना शुरु हो गया था। हालांकि कम ही लोगों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। कई अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित करते दिखे। तो कोई डायट के गेट के बाहर शपथ पत्र बनवा रहा था। इस दौरान डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे। डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि आज कला विषय के ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी।
    ---
    छठवें दिन 149 ने कराई काउंसिलिंग
    बलरामपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए कराई जा रही काउंसिलिंग के छठवें दिन 164 पदों के लिए 149 अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग के लिए अपने अभिलेख जमा किए गए।
    सोमवार को केंद्र पर कला विषय के सामान्य वर्ग के पुरुषों की काउंसिलिंग कराई गई।
    वर्ष 2011 में शुरू की गई प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थी रुचि दिखा रहे हैं।
    सोमवार को शासन द्वारा घोषित मेरिट के आधार पर कला विषय में सामन्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 164 पदों की काउंसिलिंग के लिए केंद्र पर बुलाया गया था। प्रभारी प्राचार्य डॉयट हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि छठे दिन केंद्र पर 164 पदों के लिए कुल 149 पुरुष अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसिलिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कला विषय के एससी, एसटी व ओबीसी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
    ---
    235 ने कराई काउंसलिंग
    मोतीगंज (गोंडा)। डायट पर चल रही काउंसलिंग में सोमवार को सामान्य पुरुष कला वर्ग में कुल 235 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। कला वर्ग में 122 पदों के सापेक्ष 3918 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके लिए 13 काउंटर बनाए गए थे। इसमें एक काउंटर पर प्रत्यावेदन लिया जा रहा था। मंगलवार को आरक्षित पुरुष कला वर्ग के 113 पद के सापेक्ष 4132 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह जानकारी डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने दी है।
    --


    ReplyDelete
  56. छठे दिन 48 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
    बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहीं काउंसिलिंग के छठे दिन 48 पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। गौर करें तो महिलाओं की अपेक्षा जनरल आर्ट्स की काउंसिलिंग में पुरूष अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही। पांच नवंबर से शुरू हुई तीसरी काउंसिलिंग में मेरिट गिरने से जहां अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हुआ। वहीं महिलाओं में काउंसिलिंग का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिला। वहीं सोमवार से शुरू हुई पुरूष अभ्यर्थियों की आई कुल संख्या ने सिद्ध कर दिया कि महिलाएं आगे हैं। डायट प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खां ने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों की अनारक्षित श्रेणी में काउंसिलिंग कराई। इसमें मात्र 48 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। बताया कि तीसरी काउंसिलिंग में अब तीन दिन बचे हैं। मंगलवार को आरक्षित आर्ट्स वर्ग में काउंसिलिंग कराई जाएगी।
    ---
    Maharajganj 168 seets ke liye 222 candidates ke counselling karayi....
    ---
    Balrampur- 164 seets ke liye 149 candidates ne counselling karayi..
    ----
    kushinagar 59 seat pr 111 ne councelling karwayi ..
    -----अनारक्षित पुरुष कला की सीटें भरी :
    सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तृतीय चरण की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जमी रही। अनारक्षित कला वर्ग की बची सभी सीटें सोमवार को भर गई। जिससे कई अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ा।
    डायट प्रशासन ने 185 सीटों के सापेक्ष 1961 लोगों को बुलाया था। अभ्यर्थियों की भीड़ के मद्देनजर काउंसिलिंग के पांच काउंटर लगाये गये थे। सुबह 10 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया में सायं सारी सीटें भर गई। काउंसिलिंग करा चुके क्रमांक 1552 केबाद वाले 110 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र वापस कर दिया गया। काउंसिलिंग में प्रभारी प्राचार्य व बीएसए डा. कौशल किशोर सहित खंड शिक्षाधिकारी मनीराम वार्म, रमेश, राम तिलक, अतिथि प्रवक्ता बद्री नाथ त्रिपाठी, प्रयोगशाला सहायक हरिकृष्ण गुप्ता, श्रीकांत तिवारी व प्रवक्ता कृष्ण कांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
    ......
    आज आएंगे 2077 अभ्यर्थी
    मंगलवार को पुरुष कला वर्ग में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए कुल पिछड़ा वर्ग 104 सीटों के लिए 1060, एससी की 87 सीटों के लिए 927 व एसटी की 02 सीटो के लिए 90 कुल 2077 अभ्यर्थियों को डायट प्रशासन द्वारा बुलाया गया है।
    ---
    अधूरे अभिलेखों से काउंसिलिंग में परेशानी
    गोंडा: पांच दिनों की आपाधापी के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में सोमवार को भीड़ कम रही। यहां पर वैसे सुबह से ही सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थियों ने पहुंचकर काउंसिलिंग कराई।
    काउंसिलिंग के दौरान अभिलेख अपूर्ण होने के नाते अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां पर छठवें दिन 122 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 235 ने काउंसिलिंग कराई।
    मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में सोमवार की सुबह से सामान्य वर्ग कला के पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई। काउंसिलिंग के लिए यहां पर 13 काउंटर बनाये गये थे।
    काउंसिलिंग के दौरान कई अभ्यर्थियों के अभिलेख अपूर्ण थे। किसी के अभिलेख राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित नहीं थे, तो कोई मूल अभिलेख हीं नहीं लाया था। यहीं नहीं अभ्यर्थियों को कई अन्य तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ा। किसी ने डायट से अस्पताल आकर काउंसिलिंग के लिए शैक्षिक प्रपत्रों को सत्यापित कराया, तो किसी ने अनुबंध पत्र देकर काउंसिलिंग का सहारा लिया।
    बावजूद इसके काउंसिलिंग कराने के बाद भी बाराबंकी से आये भूपेश की परेशानी यह थी कि उनका नाम वेबसाइट पर दिख नहीं रहा था। जिस पर उन्होंने प्रत्यावेदन के आधार पर काउंसिलिंग कराई। साथ ही नीरज की समस्या यह थी कि उनके टीईटी अंकपत्र में उनका नाम तो सही था, लेकिन पिता के नाम में त्रुटि थी। जिस पर उन्होंने त्रुटि बदलने को लेकर अब तक की गई शिकायतों की कापी के साथ आवेदन किया। इसके बाद जाकर ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। दिन भर चलीं काउंसिलिंग में 122 के सापेक्ष 235 ने काउंसिलिंग कराई। वहीं पर मंगलवार को 113 पदों के सापेक्ष 4300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

    ReplyDelete
  57. बच्चे बेंच रहे फाइल
    - डायट में चली रहीं काउंसिलिंग के दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने वहां पर अस्थाई दुकान खोल ली है। यहां पर काउंसिलिंग की फाइलें 50 रुपए में बिकती रही। यहीं नहीं यहां पर गुटखा सहित अन्य खानपान की सामग्रिया मनमाने दाम पर बिकीं। यहीं नहीं टैक्सी चालकों ने भी मनमाना किराया वसूला।
    खबर का असर
    - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को पेयजल सहित अन्य समस्याओं का मामला प्रकाशित होने पर डायट प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने परिसर में लगे चार हैंडपंपों की निगरानी के लिए कर्मियों को लगाया है। साथ ही खराब पंपों को ठीक करा दिया है।

    ReplyDelete
  58. Koi bhai bataye ki jo ye 3rd me seat dikha raha hai vo reshfalling ke bad ka hai ya avi reshfuling nahi ho raha hai

    ReplyDelete
  59. Jrt ka andolen me sabhi log allhabad Chale. Siksha nidesalay ke saamne dharna dhenge.joing letter issue karo.

    ReplyDelete
  60. प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती हेतु काउंसलिंग करा चुके और संघर्षरत सभी साथियों से निवेदन है कि वह बेबजह बहस में न फसें।
    आज प्रमुख मुद्दे ये है कि 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में सरकार द्वारा की जा रही कमियों को माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत किये जाये।

    जो निम्नवत है :-
    ●माया सरकार द्वारा 13 नबम्बर 2011 को प्रदेश में बीएड पास अभ्यार्थियो के लिए आयोजित की गयी "अध्यापक पात्रता परीक्षा ११" के परिणाम (संशोधन से पहले का पूरा जिसमे फेल अभ्यर्थियों का भी ब्यौरा हो तथा संशोधन के बाद का) ऑनलाइन किया जाये।
    ●सभी काउंसलिंग में चयनित किये गये अभ्यर्थियों का पूरा विवरण ऑनलाइन किया जाये।
    ●भर्ती प्रक्रिया को नवम्बर 2011 में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर ही पूर्ण कराया जाये।
    ●अब तक हुई प्रक्रिया की जाँच "केन्द्रीय स्वतंत्र जाँच एजेंसी" द्वारा की जाये।
    ●जाँच के बाद पात्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को पहले नियुक्ति पत्र दे दिया जाये उसके बाद ही रिक्त पदों पर अगली काउंसलिंग की जाये।
    ●जाँच में फर्जी पाए जाने अभ्यर्थियों पर करवाई हो और उनकी सीट को उसी वर्ग में रिक्त रखा जाये।
    ●अगली काउंसलिंग से पहले प्रत्येक डाइट की केटेगरी बाइज रैंक भी कट ऑफ के साथ जारी की जाये।
    ●और यह कार्य तब तक जारी रखा जाये जब तक सभी पद भर न जाएँ।
    हमारे कुछ साथी इस कार्य में लगे हुए है। आपसे निवेदन है कि अपना अमूल्य सहयोग अवश्य करें।
    सभी को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ
    आपका Mr. Tнe ριℓιвнeeт яєѕєяνє тιgєя

    ReplyDelete
  61. अगर इस भर्ती में धांधली और अन्य विषंगतियों के खिलाफ लड़ना है तो ११० टेट मार्क्स वाले जनरल कैंडिडेट्स आगे आएं और नेतृत्व तथा चंदा कलेक्शन स्वयं करें नहीं तो एक बार फिर ठगे जाओगे ………… १०३ नंबर वाले से बच के रहियो ...........जिसका किसी भी सूरत में सिलेक्शन नहीं होना है उसे जिम्मेदारी देकर एक बार फिर ठगे जाओगे .........!!!-

    ReplyDelete
  62. Yha fb chat karne se kuch nahi hone bala job lena hai to andolen karna he hoga.

    ReplyDelete
  63. Its v gud, tiger ji pls let me know ki Jo kaha gaya tha ki kushinagar me jin gen/fem ki counseling scert ki mistake ki wajah se nhi ho payi unka chance miss hua unko fir se counseling ka mauka diya jayega dusri diet me agar unka cutoff us diet me hai , kya is bare me aapko kuch pata h ? Pls reply.

    ReplyDelete
  64. दिल्ली का कड़कड़डूमा कोर्ट आज चालीस साल पहले हुए ललित नारायण मिश्र हत्याकाण्ड पर निर्णय देने जा रहा है. इस केस की सुनवाई के दौरान सत्रह जज बदल चुके और बचाव पक्ष के चार वकील स्वर्ग सिधार गये. जबकि आप लोग यह भी नहीं जानते होंगे कि ललित नारायण मिश्र कौन थे?

    और उधर कोर्ट ने 5 महीने पुरानी सरकार को कई बार फटकार लगाई कि गंगा की सफाई का काम इतना धीमा क्यों चल रहा है? काला धन क्यों नही आ रहा..? :|

    ReplyDelete
  65. Govt humko bhatka rahe hai.pahle Junier ab primary . councling to hum log pickle 3 saal se karae rahe but. Aapas me ladne ke bajay. Hum govt se apne hak ke liye lare.

    ReplyDelete
  66. yes.....

    jinka chance miss hua unko fir se counseling ka mauka diya jayega agar unka cutoff dusari diet me ho to

    ReplyDelete
  67. Thanx tiger ji, but ab kya chance milega jbki sabhi ko pata h ki ab gen/fem ki seat hi nhi bachi hain , ye keval jhuthi tassalli di gyi h hume.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Prerna gi ap k marks kitne hai tet me n category kya hai

      Delete
  68. जिसका जिसका सेलेक्शन नही हो रहा है ।
    वो नाग बना जा रहा है और तत्काल विष उगलना आरम्भ कर देता है ।
    जैसे ही इनको पता चला कि अब इनका नही होगा तत्काल लोमडी वाली कहानी दुहराई ,,अंगूर खटटे हैं अर्थात् भरती में सिर्फ धांधली वालों का चयन हो रहा है और किसी का नही ।

    खूब कराओ सीडी , डीवीडी , वीडियो , जो भी हो सब आनलाईन कराओ ,

    पर करेगा कौन आनलाईन आप लोग या सरकार ,,
    हो सकता है आप से परामर्श भी शायद सरकार लेने आये कि सीडी कौन सी आनलाईन करूं ,,आप वाली या अपनी वाली ????,,किसीको पता नही ?????

    ReplyDelete
  69. चलो कम से कम इसी आनलाईन के बहाने हर डाईट से दस ग्यारह फर्जी निकल भी गये तो भी इन कम नंबर धारी नेताओं का नहीं होना ।

    क्या किया जाये ,,सच इतना कडवा ही होता है कि कहते हुये जबान भी कडवी हो जाती है।

    सही भी है ,, जब चयन न हो तो गुस्सा तो आना स्वाभाविक है ही ,,,

    जब तीन सालों में ये गुणा गणित न लगा पाये कि कितने पास हैं किस वर्ग में ,, हर बार आंकड़े में लगभग बताते थे ,,और अब जब सच्चाई सामने आ गयी है तो आंखें ही नही भेजा भी फट गया है ।

    ReplyDelete
  70. आज तक कोई भी शिक्षक भरती हुई है वो समस्त पदों का 73% से उपर भरी नही जा सकी है। और 72825 में भी सभी काउसिंलिंग कराकर 100% फुल होने की बात कहकर बाद में कुछ फरजी और कुछ कई जगह कुछ नियमतः और कुछ अन्य तरीके से बाहर होकर भरती फिर 80% की कगार पर पंहुच जायेगी ।

    ReplyDelete
  71. Tiger ji mere pas jrt connsling ki receiving h and bsa se pramadit poto copy bhi h kya koi or halafnqma bhi banvana padega.plz reply

    ReplyDelete
  72. abhi 4th me s.m. ki aur special ki seat reverse honi hai jinka cuttoff 83 chala gaya hai...

    ReplyDelete
  73. halafnaama bhi banvana padega kisi jrt wale se matter pata kar lo....

    ReplyDelete
  74. बहराइच में पकड़ा गया (obc 115)गंजा भाई थाने से डायट बुलाया गया |
    डायट काउँसलिंग कराने को वचनबद्ध....
    जय हो समाजवाद

    ReplyDelete
  75. मित्रों कल जिस समझदारी का परिचय आपने दिया वैसे ही कल भी विज्ञानं वर्ग में भी दिखायें और ‪#‎लखीमपुर‬ में वो ही जायें जिनके पास और जिलो का विकल्प न हो। क्यों की यहाँ सीटो का बहुत गड़बड़झाला है। और साथ ही ‪#‎गोंडा‬ और ‪#‎bhraich‬ जैसे जिलो के बजाय अन्य सीटो वाले जिलो में भी भागीदारी करें। जिन भाइयों की बारी अभी नही आई है वो सकारात्मक रहें अभी अगली ‪#‎counslng‬ भी होगी।

    ReplyDelete
  76. बहराइच में मुन्नाभाई की जोरदार ठुकाई

    छटी का दूध याद आया कुत्ते को ...॥.!!!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aise logo ko yadi Bahar nahi Kar paye to neta kabhi nahi ban payoge

      Delete
  77. Yarr itna bhi mat maro ki sala mar jaye.

    ReplyDelete
  78. मॉडल स्कूल नए सत्र से दाखिले को तैयार
    लखनऊ (
    शैलेंद्र श्रीवास्तव)। अभिभावकों की जेब मोटी नहीं है और वे चाहकर भी अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय या फिर निजी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभिभावक आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से मॉडल स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इन स्कूलों में बच्चों को वैसी ही शिक्षा दी जाएगी, जैसी केंद्रीय विद्यालयों या फिर बड़े स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर दी जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सत्र से पहले चरण में करीब 148 मॉडल स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। इलाहाबाद में तीन और प्रतापगढ़ में सात मॉडल स्कूल हैं।
    राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने यूपी के लिए पहले चरण में 2010-11 में 148 और दूसरे चरण 2012-13 में 45 मॉडल स्कूल मंजूर किए हैं। इनमें से करीब 148 स्कूलों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसे जल्द ही कार्यदायी संस्थाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद को हैंडओवर कर देंगी।
    1158 शिक्षकों की होगी भर्ती
    मॉडल स्कूलों में अलग से शिक्षकों की भर्ती होगी। प्रत्येक मॉडल स्कूल में एक हेडमास्टर और 5 सहायक अध्यापक होंगे। इस तरह 193 स्कूलों में 1158 शिक्षकों, 386 लिपिकों और 386 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियां की जाएंगी।

    ReplyDelete
  79. छठे दिन
    48 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
    बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहीं काउंसिलिंग के छठे दिन 48 पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। गौर करें तो महिलाओं की अपेक्षा जनरल आर्ट्स की काउंसिलिंग में पुरूष अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही। पांच नवंबर से शुरू हुई तीसरी काउंसिलिंग में मेरिट गिरने से जहां अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हुआ। वहीं महिलाओं में काउंसिलिंग का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिला। वहीं सोमवार से शुरू हुई पुरूष अभ्यर्थियों की आई कुल संख्या ने सिद्ध कर दिया कि महिलाएं आगे हैं। डायट प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खां ने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों की अनारक्षित श्रेणी में काउंसिलिंग कराई। इसमें मात्र 48 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। बताया कि तीसरी काउंसिलिंग में अब तीन दिन बचे हैं। मंगलवार को आरक्षित आर्ट्स वर्ग में काउंसिलिंग कराई जाएगी।

    ReplyDelete
  80. 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला
    237 पदों के सापेक्ष 276
    ने कराई काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग के छठवें दिन अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस वजह से काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
    बता दें कि टीईटी प्रत्यावेदन फार्म जमा करने के दौरान अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का गेट तोड़ दिया गया था। इस बार ऐसी कोई बात न हो, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था कराई गई। डायट प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह यादव की देखरेख में कला वर्ग के अनारक्षित पुरुषों के 237 पदों के सापेक्ष 276 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। हालांकि इस दौरान 2737 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए अंदर लगाए पांच काउंटरों पर विश्वास त्रिपाठी, हिमांचल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं गेट वाले काउंटर पर रिपुदमन सिंह मौजूद रहे।
    पुरुषों की काउंसिलिंग के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिसबल

    ReplyDelete
  81. प्रशिक्षण अवधि में मानदेय देने का निर्णय सही
    पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण काल में वेतन देने का एकलपीठ का आदेश रद
    अमर उजाला ब्यूरो
    इलाहाबाद। यूपी पुलिस के कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमाडेंट को प्रशिक्षण अवधि में वेतन के बजाए मानदेय दिए जाने के फैसले को हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने सही करार दिया है। इससे पूर्व हाईकोर्ट की एक सदस्यीय पीठ मानदेय दिए जाने संबंधी 17 सितंबर 2002 के शासनादेश को रद करते हुए प्रशिक्षण अवधि में नियमित वेतन देने का निर्देश दिया था। इस फैसले को प्रदेश सरकार ने विशेष अपील में चुनौती दी थी।
    मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खंडपीठ ने एकल पीठ के फैसले को पलटते हुए शासनादेश को सही करार दिया है। अपील पर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रमेश उपाध्याय ने पक्ष रखा। याचिका के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने 19 मई 1998 और आठ जून 1998 को शासनादेश जारी कर यह व्यवस्था की कि कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमाडेंट पद पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को उनके पद के अनुसार वेतन तथा भत्ते दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में मानदेय दिए जाने की व्यवस्था थी। 17 सितंबर 2002 को सरकार ने एक और शासनादेश जारी कर पुरानी व्यवस्था बहाल करते हुए प्रशिक्षण अवधि में मानदेय देना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने 17 सितंबर 2002 के शासनादेश को चुनौती दी।

    ReplyDelete
  82. सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में हो रही जमकर धांधली, योग्य सड़क पर, अयोग्य हो रहे अध्यापक हरियाणा की गल्ती यूपी में भी लखनऊ।
    सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में हो रही जमकर धांधली, योग्य सड़क पर, अयोग्य हो रहे अध्यापक हरियाणा की गल्ती यूपी में भी लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बसपा शासन काल के दौरान सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का फरमान जारी हुआ और उसकी अर्हता के तौर पर टीईटी को मान्य माना गया। एक साथ 72,825 पदों के लिए आवेदन निकाले गए और प्रदेश के सभी जिलों में इनको एक साथ भरने की सहूलियत दी गई। इसे उन होने वाले सहायक अध्यापकों का दुर्भाग्य कहिए या कुछ और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही बसपा सरकार चलती बनी और फिर नई सरकार ने प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया। नई सरकार ने बसपा सरकार में निकाले गए 72,825 पदों पर आवेदनों को मान्य तो किया लेकिन उसकी योग्यता को बदल दिया और फिर नए सिरे से फॉर्मों को भरने के आदेश जारी हो गए। बसपा सरकार में भी इन्हीं पदों के लिए लगभग साढ़े छह लाख आवेदन हुए थे। उसके बाद अब नई सपा सरकार में नियम बदल जाने की वजह से फिर नए सिरे से लगभग साढ़े छह लाख फार्म जमा हुए। इस प्रक्रिया में दोनों ही सरकारों को कई करोड़ का राजस्व मिला लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया जहां की तहां पड़ी रह गई। सपा सरकार में उसकी योग्यता को लेकर हुए बदलाव पर टीईटी पास योग्य शिक्षकों ने कोर्ट की शरण ले ली और यह नियुक्ति कोर्ट के पचड़े में जाकर फंस गई। लगातार तीन सालों तक सरकार और टीईटी पास इन सहायक अध्यापकों के बीच कानूनी लड़ाई चलती रही। ऐसे करते कराते अंततोगत्वा यह नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट में भी काफी जिरह के बाद टीईटी पास सहायक अध्यापकों के पक्ष में अंतरिम आदेश आया और सरकार को सख्त आदेश जारी हुआ कि वह टीईटी को अर्ह मानकर 72,825 पदों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया तेजी से शुरू करें। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद सरकार के पास कोई चारा नहीं बचा और मजबूरन उन्हें काउंसिलिंग शुरू करानी पड़ी लेकिन सरकार भी ढीठ साबित हुई। सरकार के सहयोग से ही लगभग सभी डायटों पर काउंसिलिंग के तौरान फर्जी टीईटी पास आवेदकों की भीड़ जमा होने लगी। नतीजतन जहां ऐसा माना जा रहा था कि इस नियुक्ति में टीईटी में साठ प्रतिशत अंक पाने वाले सभी आवेदक अध्यापक बन जाएंगे लेकिन धांधली के चलते यह सारे योग्य आवेदक बाहर सड़कों की धूल फांक रहे हैं और फर्जी आवेदक बड़े ही शान से अपनी काउंसिलिंग कराते जा रहे हैं। इस बात की शिकायत टीईटी मोर्चा संघ ने कई बार बड़े अधिकारियों के सामने रखी लेकिन उन अधिकारियों से मिलने वाले जवाबों से हर कोई हतप्रभ दिखा। कहीं किसी ने कहा कि कोई धांधली नहीं हो रही तो कहीं किसी अधिकारी ने यह तक कह डाला। जो हो रहा है होने दीजिए अन्यथा फिर यह प्रक्रिया लटक जाएगी। अगर इन अधिकारियों की मानें तो इन्होंने साफ- साफ कहा कि धांधली हो रही है तो होने दीजिए। उसमें ज्यादा हस्तक्षेप मत करें अन्यथा काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर से लटक जाएगी। इन बातों से यह तो साफ हो गया कि सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में होने वाली धांधली की जानकारी बड़े अधिकारियों से लेकर सरकार तक को है लेकिन शायद इसलिए चुप्पी बनाए हुए हैं कि यह धांधली भी स्वयं सरकार की ही देन है।

    ReplyDelete
  83. 2007-08 में सामने आई गड़बड़ियों में भी विवादित रहे थे यही चेहरे डायट कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल अमर उजाला ब्यूरो कुशीनगर।
    2007-08 में सामने आई गड़बड़ियों में भी विवादित रहे थे यही चेहरे डायट कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल अमर उजाला ब्यूरो कुशीनगर। डायट में काउंसिलिंग के दौरान बवाल के बाद से उठ रहे सवालों के बीच डायट में काम करने वाले ककुछ लोगों के नाम भी सुर्खियों में हैं। लोगों का अरोप है कि चयन प्रक्रिया में वही कर्मचारी सक्रिय हैं। जो छह साल पहले बीटीसी चयन के दौरन गड़बड़ी को लेकर आरोपों में घिरे थे। इस बीच डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने जांच की तैयारी शूरू कर दी है। वर्ष 2007 और 2008 में विशिष्ट बीटीसी चयन के दौरान जिन कर्मचारियों के कारण डायट धांधली की चर्चाएं हुई थीं, उन्हीं को इस बार भी काउंसिलिंग कराने की जिम्मेदारी देने से काउंसिलिंग की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। बृहस्पतिवार को धांधली की बात कहकर अभ्यर्थियों ने डायट पर हंगामा किया था। जिसके बाद डीएम ने डायट पर कंप्यूटर रूप सील करवा कर जांच कमेटी गठित कर दी है। वर्ष 2007 और 2008 में विशिष्ट बीटीसी चयन के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई थी। जांच में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए थे। इनमें से कई का शिक्षक के लिए चयन हो गया था। काउंसिलिंग के बाद डायट की ओर से कराए गए सत्यापन में इनके प्रमाणपत्र सही बताए गए थे। बाद में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उसके बाद बारी-बारी से 18 शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ ही इनमें से कई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। डायट की तत्कालीन प्राचार्य मीरा त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उस दौरान गोरखपुर के कमिश्नर के निर्देश पर तत्कालीन अपर आयुक्त प्रशासन ने इस मामले की जांच की। उस दौरान अधिकारियों का तबादला होने के बाद मामला ठंडा पड़ गया और आगे की कार्रवाई नहीं हुई। अभ्यर्थियों के अनुसार इस बार 3600 सीटों के लिए हो रही काउंसिलिंग से इन कर्मचारियों को अलग नहीं रखा गया है। विशिष्ट बीडीसी चयन में गडबड़ी में लिप्त पाए गए तीन कर्मचारियों को इस बार भी काउंसिलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे पारदर्शिता सवालों के घेरे में है। हालांकि काउंसिलिंग में सहयोग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के भी कुछ कर्मचारियों और बीईओ की मदद ली गई है। इस बारे में डायट के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि वह एक माह पहले यहां आए हैं। इन कर्मचारियों को काम की जिम्मेदारी उनके आने के पहले से ही दी गई है। फिर भी कर्मचारियों के काम पर नजर रखी जा रही है। अगर कहीं गडबड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस बार भी गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थी कई बार हंगामा कर चुके हैं

    ReplyDelete
  84. ओबीसी में 111 एससी में 97 ने कराई काउंसिलिंग बदायूं।
    ओबीसी में 111 एससी में 97 ने कराई काउंसिलिंग बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही प्रशिक्षु भर्ती काउंसिलिंग में रविवार को महिला आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग कराई गई। इसमें 208 अभ्यर्थी ने प्रमाण पत्र जमा किए। पांच नवंबर से चल रही महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का चरण पूरा हो गया। पहले कला, फिर विज्ञान विषय में काउंसिलिंग कराई गई। प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को विज्ञान विषय में 111 ओबीसी महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। वहीं एससी वर्ग में 97 महिलाएं काउंसिलिंग कराने पहुंचीं। बताया कि आज से पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खां ने बताया कि अभ्यर्थियों की परेशानी दूर करने के लिए इंक्वायरी सेंटर भी बनाया गया। ताकि किसी भी समस्या को दूर किया जा सके। इसमें सहयोग करने वालों में ललित मौर्य, संजीव सक्सेना, साहब सिंह आदि मौजूद है। संघर्ष मोर्चा ने लगाए आरोप बदायूं। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में टीईटी मेरिट से हो रही प्रशिक्षु भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग पर सवाल उठाए गए। बैठक में टीईटी अंक पत्रों को फर्जी होने का आरोप लगाते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा। संघर्ष मोर्चा ने कहा कि अभी तक जितनी भी काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गई है। उनमें डायट प्राचार्य को डे-बाई-डे काउंसिलिंग सूची जो एससीईआरटी से प्राप्त होती है, उसमें अभ्यर्थियों के टीईटी-2011 में प्राप्त अंक, डायट में जमा उन्हीं अभ्यर्थियों के मूल अंकों से बड़ी हुई रैंक के अंतर्गत छह अंक अधिक सूची में आ रहे हैं। वहीं डायट के प्रवक्ता मोहम्मद नवेद ने कहा कि काउंसिलिंग आदेशानुसार कराई जा रही है। जिसमें पूर्ण पारदर्शिता बरती हुई है।

    ReplyDelete
  85. According to new notice by SCERT to all DIETs in the sate :-

    Higher merit candidates, who have not completed their counseling process in first two rounds, may approach to any DIET for this .(Even after fulfillment of all the vacancies )

    Any DIET means one of all DIETs in the state (Uttar Pradesh)

    हिंदी – ऊँची मेरिट वाले जो पहले और दुसरे राउंड में भाग नहीं ले सके वो अब किसी भी डाइट में जाकर अपनी काउन्सलिंग करवा सकते है |

    खबरे समाचार पत्रों से …

    Gonda – Total 729 female candidates took part in the counseling process on sunday; According to DIET principal , a total of 2,822 female candidates were called for 244 vacancies.
    Mahrajganj – 120 female candidates took part in the counseling process .
    Raiberilly – Total 835 candidates were called but only 36 candidates took part in the counseling process .
    Bansi – 142 candidates took part in the process.
    Shahjahanpur – 267 female candidates took part in counseling process.

    KHiri – 450 female candidates took part in the counseling process .
    Badyun - 111+97 = 208 female candidates took part in the process .
    तीन जिलो में काउन्सलिंग के बाद भी नौकरी की समस्या बरकार है |
    महिलाओ को आ रही है काउन्सलिंग में परेशानी; आने जाने की समस्या है सबसे बड़ी |
    काउन्सलिंग में अव्यवस्था आ रही है आड़े

    ReplyDelete
  86. डायट में काउंसिलिंग के दौरान बवाल के बाद से उठ रहे सवालों के बीच डायट में काम करने वाले ककुछ लोगों के नाम भी सुर्खियों में हैं। लोगों का अरोप है कि चयन प्रक्रिया में वही कर्मचारी सक्रिय हैं। जो छह साल पहले बीटीसी चयन के दौरन गड़बड़ी को लेकर आरोपों में घिरे थे। इस बीच डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने जांच की तैयारी शूरू कर दी है। वर्ष 2007 और 2008 में विशिष्ट बीटीसी चयन के दौरान जिन कर्मचारियों के कारण डायट धांधली की चर्चाएं हुई थीं, उन्हीं को इस बार भी काउंसिलिंग कराने की जिम्मेदारी देने से काउंसिलिंग की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। बृहस्पतिवार को धांधली की बात कहकर अभ्यर्थियों ने डायट पर हंगामा किया था। जिसके बाद डीएम ने डायट पर कंप्यूटर रूप सील करवा कर जांच कमेटी गठित कर दी है।

    ReplyDelete
  87. Bade bhai ko Prdam +-CHADKY K KITNE ROOP.PRTEK ROOP ME KITNE SWROOP.
    AAPKA ANUJ

    ReplyDelete
  88. क्या चोथी कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं होगी ?
    एससीईआरटी को दूसरे चरण की काउंसलिंग की मिली रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि तीसरे चरण के लिए अधिक मेरिट गिरने की संभावना बहुत कम है।

    प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में महिला कला वर्ग की पहली मेरिट 119 और दूसरी 107 तथा पुरुष कला वर्ग में पहली मेरिट 127 व दूसरी मेरिट 117 अंक गई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए जब मेरिट जारी की गई थी, उस समय मात्र सात फीसदी पद भरे थे।

    तीसरे चरण की मेरिट 59 फीसदी पदों को घटाकर जारी की जाएगी। एससीईआरटी के अधिकारियों की मानें तो इस बार ज्यादा मेरिट गिरने की संभावना नहीं है।

    Take look on this news of amar ujala…

    ReplyDelete
  89. District Candidates Appeared in Counseling
    Balrampur 149
    Shahjahnpur 276
    Raiberilly 1 (Seat locked)
    Budaun 48
    Motiganj 235
    Bansi Unreserved male (Art) seats are full
    सिद्धार्थनगर क्रमांक 1552 केबाद वाले 110 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र वापस
    Seat full

    ReplyDelete
  90. 72,825 शिक्षक भर्ती: नहीं होगी चौथी काउंसलिंग
    शैलेंद्र श्रीवास्तवसोमवार, 13 अक्टूबर 2014
    अमर उजाला, लखनऊUpdated @ 9:13 PM IST
    सर्वाधिक पदों वाले जिले में सीटें खाली
    प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण की काउंसलिंग में 59 फीसदी पद भरे जा चुके हैं। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि चौथी काउंसलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। सर्वाधिक पद वाले सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में अभी सभी पद नहीं भरे हैं।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को अब तक 67 जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके बाद 57 जिलों में भरे और रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है।

    प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउसंलिंग 22 से 30 सितंबर तक चली थी, जिसमें 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। एससीईआरटी की 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की रणनीति काम कर गई और अब तक मिली सूचना के आधार पर 59 फीसदी पद भर गए हैं। अब 41 प्रतिशत पद खाली हैं।

    एससीईआरटी को मिली सूचना के मुताबिक सामान्य वर्ग के सर्वाधिक और आरक्षित वर्ग के कम अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इसलिए 3 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे चरण की काउंसलिंग में विशेष आरक्षित वर्ग के 20 गुना तथा अन्य में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है

    ReplyDelete
  91. एससीईआरटी का मानना है कि तीसरे चरण में ही अधिकतर पद भर जाएंगे। बहुत जरूरी होने पर ही एक और काउंसलिंग कराने की जरूरत पड़ेगी।

    नहीं गिरेगी ज्यादा मेरिट
    एससीईआरटी को दूसरे चरण की काउंसलिंग की मिली रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि तीसरे चरण के लिए अधिक मेरिट गिरने की संभावना बहुत कम है।

    प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में महिला कला वर्ग की पहली मेरिट 119 और दूसरी 107 तथा पुरुष कला वर्ग में पहली मेरिट 127 व दूसरी मेरिट 117 अंक गई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए जब मेरिट जारी की गई थी, उस समय मात्र सात फीसदी पद भरे थे।

    तीसरे चरण की मेरिट 59 फीसदी पदों को घटाकर जारी की जाएगी। एससीईआरटी के अधिकारियों की मानें तो इस बार ज्यादा मेरिट गिरने की संभावना नहीं है।

    ReplyDelete
  92. इन जिलों में इतनी सीटें
    इन जिलों में इतनी सीटें
    पीलीभीत व चंदौली 1200-1200, सोनभद्र 1250, बरेली, सुल्तानपुर 1400-1400, इलाहाबाद, जौनपुर 1500-1500, बदायूं 1600, मिर्जापुर 1650, बलरामपुर 1700, सिद्धार्थनगर 2000, गाजीपुर 2400, महराजगंज, आजमगढ़ 2500-2500, शाहजहांपुर 2800, हरदोई 3000, कुशीनगर, बहराइच 3600-3600, गोंडा 4000 तथा सीतापुर और लखीमपुर में 6000-6000 पद हैं।

    जानकारों की मानें तो अधिक पद वाले जिलों में सामान्य और आरक्षित वर्ग की अधिकतर सीटें भर गई हैं। इसलिए तीसरे चरण में अधिक मेरिट गिरने की उम्मीद लगाए बैठे कम अंक वालों को मायूसी हाथ लग सकती है।

    सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के अनुसार, प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

    सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा कि इससे धोखाधड़ी कर नौकरी पाने की चाहत रखने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि भर्ती के लिए 69 लाख आवेदन आए थे। कई आवेदकों ने तो 35 से 40 जिलों से अप्लाई किया था।

    ReplyDelete
  93. Mizapur gen male art ki detail kisi ke pas hai to bataye.

    ReplyDelete
  94. लो मेरिट वाले दोस्तों के लिए मैंने एक छोटा सा प्रयास किया है , अगर LT ग्रेड वाली भर्ती सही समय पर शुरू हो जाती है तो लगभग 2000 हाई मेरिट वालो को अपनी दावेदारी जूनियर से छोड़नी होगी, इस प्रकार उन सीट्स पर लो मेरिट वाले आ सकगे, दोस्तों काफी टाइम लगाकर मैने ये डेटा तैयार किया है पर फिर भी ये SIX मंडल (ALIGARH, JHANSI, CHITRAKOOT, GORAKHPUR ,ALLAHABAD, BAREILLY) नहीं मिल पाये है अगर किसी दोस्त के पास इन मण्डलों की विज्ञप्ति हो तो पोस्ट करे ताकि सही जानकारी मिल सके की LT GRADE की भर्ती से कितनी सीट्स जूनियर लो मेरिट वालो को मिल सकती है.

    इन छह मंडलों को छोड़कर बाकि बारह मंडलों में Math/Scince, Bio and Home Scince की 1515 सीट्स हो रही

    IN SIX MANADALO KO MILKAR SEATS 2000 SE KAM NAHI HOGI, SO KEEP HOPING THAT LT GRADE BHARTI START SOON AND OUR SIX COUNCILING SHOULD START AFTER THIS LT GRADE BHARTI SO WE CAN GET AROUND 2000 SEATS IN JUNIOR.

    ReplyDelete
  95. डायट कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल
    ****************************
    कुशीनगर। डायट में काउंसिलिंग के दौरान बवाल के बाद से उठ रहे सवालों के बीच डायट में काम करने वाले ककुछ लोगों के नाम भी सुर्खियों में हैं। लोगों का अरोप है कि चयन प्रक्रिया में वही कर्मचारी सक्रिय हैं। जो छह साल पहले बीटीसी चयन के दौरन गड़बड़ी को लेकर आरोपों में घिरे थे। इस बीच डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने जांच की तैयारी शूरू कर दी है।
    वर्ष 2007 और 2008 में विशिष्ट बीटीसी चयन के दौरान जिन कर्मचारियों के कारण डायट धांधली की चर्चाएं हुई थीं, उन्हीं को इस बार भी काउंसिलिंग कराने की जिम्मेदारी देने से काउंसिलिंग की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। बृहस्पतिवार को धांधली की बात कहकर अभ्यर्थियों ने डायट पर हंगामा किया था। जिसके बाद डीएम ने डायट पर कंप्यूटर रूप सील करवा कर जांच कमेटी गठित कर दी है।
    वर्ष 2007 और 2008 में विशिष्ट बीटीसी चयन के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई थी। जांच में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए थे। इनमें से कई का शिक्षक के लिए चयन हो गया था। काउंसिलिंग के बाद डायट की ओर से कराए गए सत्यापन में इनके प्रमाणपत्र सही बताए गए थे। बाद में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उसके बाद बारी-बारी से 18 शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ ही इनमें से कई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। डायट की तत्कालीन प्राचार्य मीरा त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उस दौरान गोरखपुर के कमिश्नर के निर्देश पर तत्कालीन अपर आयुक्त प्रशासन ने इस मामले की जांच की। उस दौरान अधिकारियों का तबादला होने के बाद मामला ठंडा पड़ गया और आगे की कार्रवाई नहीं हुई। अभ्यर्थियों के अनुसार इस बार 3600 सीटों के लिए हो रही काउंसिलिंग से इन कर्मचारियों को अलग नहीं रखा गया है। विशिष्ट बीडीसी चयन में गडबड़ी में लिप्त पाए गए तीन कर्मचारियों को इस बार भी काउंसिलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे पारदर्शिता सवालों के घेरे में है। हालांकि काउंसिलिंग में सहयोग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के भी कुछ कर्मचारियों और बीईओ की मदद ली गई है। इस बारे में डायट के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि वह एक माह पहले यहां आए हैं। इन कर्मचारियों को काम की जिम्मेदारी उनके आने के पहले से ही दी गई है। फिर भी कर्मचारियों के काम पर नजर रखी जा रही है। अगर कहीं गडबड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

    ReplyDelete
  96. ‪#‎DISTRICT‬=====UNRESEARVE MALE SCIENCE SEAT######
    Allahabad== 35
    Balrampur== 162
    Banda====== 44
    Bareilly====== 69
    Behraich==== 221
    Budaun===== 113
    Chandauli==== 21
    Deoria====== 12
    Gonda===== 189
    Hardoi====== 92
    Jaunpur====== 9
    Kaushambi==== 40
    Kushinagar=== 109
    Lakhimpur==== 123
    Lalitpur======= 18
    Mahoba======= 42
    Mahrajganj==== 207
    Mirzapur====== 110
    Moradabad===== 21
    Pilibhit======== 110
    RaiBareilly 33
    Rampur 72
    Sant Kabir Nagar 61
    Shahjahanpur 190
    Shravasti 92
    Siddhartha Nagar155
    Sonbhadra 106
    Sultanpur 101

    ReplyDelete
  97. लड़का बाइक चला रहा था .
    .
    .
    एक लड़की ने scooty से उसे ओवरटेक
    किया .
    .
    .
    लड़का चिल्लाया ," ए भैस "
    .
    .
    लड़की ने पीछे मुड़कर देखा . और
    चिल्लाई ...
    गधा , कुत्ता , बन्दर , उल्लू
    का पट्ठा
    .
    .
    अचानक लड़की का accident हो गया
    रोड पार करते हुए वो एक भैस से
    टकरा गई ..
    .
    मोरल -:लड़की ये
    कभी नहीं समझती की लड़का आखिर
    कहना क्या चाहता ह.....!!!!!

    ReplyDelete
  98. जैसे ही घर से निकला हलकी बूंदा-बांदी शुरू हो गयी थी | एक बार तो मन किया की वापस जा के घर से छतरी ले आऊ, फिर सोचा हलकी सी तो बारिश है इतनी देर में तो मेट्रो स्टेशन ही पहुँच जाऊंगा | पर थोड़ी देर में बारिश बहुत तेज़ हो गयी, मेट्रो स्टेशन तक पहुँचते पहुँचते मैं पूरा भीग चुका था |

    भीगने के कारण मैंने थोड़ी देर स्टेशन की सीढ़ियों पर रुकना ही बेहतर समझा | मैं खड़ा ही हुआ था की सामने से आवाज आई " बाबू जी कुछ दे दो , सुबह से कुछ नही खाया है " | उस लड़की की उम्र मुश्किल से 6 साल रही होगी | मेरी तरह वो भी बारिश में भीगी हुई थी , कपडों को देख कर लगता था मानों बरसो से ना बदले हों ,बाल बिखरे हुए , आँखे धंसी हुई , मगर चेहरे पर एक मासूमियत थी |

    मैंने ऐसा दिखाया मानो मैंने उसे देखा ही ना हो | कुछ देर चुप रहने के बाद वो फिर से बोली " भैया , कुछ दे दो ना , भूख लगी है " . जैसा की हमे सिखाया जाता है और मेरी धारणा भी रही है की भिखारियों को पैसे नहीं देने चाहिए ; मैंने उसे डांटते हुए मन कर दिया | मैं उसे नज़रंदाज़ करने के लिए इधर उधर देखने लगा | तभी मुझे एहसास हुआ की उसने मेरे पैर पकड़ लिए थे | मेरे लिए ये बड़े दुःख और शर्म की बात थी की कोई मेरे पेरो में था | आखिर मैंने जेब से 10 रुपए निकल कर उसे देने का फैसला किया |

    जैसे ही मैं उस लड़की को पैसे देने वाला था , किसी ने मेरा हाथ पकड़ लिया , " क्या कर रहो हो भाईसाब , आप जैसे लोगों के कारण ही तो ये लोग भीख मांगते हैं . ए लड़की चल यहाँ से , भाईसाब को तंग मत कर | सर आप मेरे साथ आइये "

    बोलचाल के ढंग और कपडों को देख कर लगा की कोई पढ़ा लिखा इंसान है . उसकी बातों में एक आग्रह था जिसे मैं मन नहीं कर पाया और उसके साथ चल दिया |

    " सर हम एक NGO चलाते हैं , इस भीख मांगने और देने के ट्रेंड को कम करने के लिए . पिछले 10 साल से हम काम कर रहे हैं " उसने कहा

    " पर आप ये करते कैसे हैं " मैंने पूछा..

    " हम PUBLIC अवेयरनेस क्रिएट करते हैं , लोगों को भीख देने के नुकसान समझाते हैं , कैंपेन चलाते हैं , और आपने मेट्रो के गेट पर पोस्टर भी देखे होंगे की भीख ना दें वो हम ही लगाते हैं " उसने अपना बैग खोलते हुए जवाब दिया |

    "ये तो बड़ा अच्छा और नेक काम कर रहे हैं आप " मैंने कहा .

    " सर आप चाहें तो आप भी इस का हिस्सा बन सकते हैं , बस ये एक छोटा सा फॉर्म भर दीजिये " उसने मुझे एक फॉर्म पकड़ाते हुए कहा |

    मैंने पेन लिया और वो फॉर्म भर दिया |

    मुबारक हो सर , अब आप हमारी NGO का हिस्सा हैं , जब भी अगली मीटिंग होगी आपको INVITE करेंगे |

    मैं उस से हाथ मिला कर आगे चलने लगा , तभी पीछे से आवाज आई " सर वो 1000 रुपए "

    1000 रुपए किस बात के यार , मैंने चौंकते हुए कहा .

    सर ये हमारी मेम्बरशिप फी है , अब NGO मुफ्त में थोड़ी ना चलती है |

    उसे 1000 रुपए दे कर , मैं आगे चल दिया | बारिश भी थम चुकी थी और मैं भी सूख चूका था | पर रास्ते भर एक सवाल रह रह कर मेरे दिल को कचोट रहा था

    ज्यादा बड़ा भिखारी कौन था ??

    वो लड़की या सूट बूट पहने वो NGO वाला ??

    Note : ये NGO वाले आपको हमारे देश में कुछ भी अच्छा होते देख सबसे पहेले शोर मचाते हैं, और तो और अगर किसी अपराधी को सज्जा दी जाती है तब ये लोग ही सबसे पहेले बिरोध करतें हैं।

    "सोचिए, समझिए और संभल के रहिए, इनको प्रशय मत दीजिये" जय हिन्द,

    ReplyDelete
  99. मित्रों जहाँ तक मेरी सोच की बात है शाम के समय झूठ नहीं बोलूँगा मैं गणेश दीक्षित सहित सभी बड़े नेताओं से आग्रह करता हूं कि अब सीडी आनलाइन करने को टेट मोर्चा अपने काम की वरियता सूची में सबसे उपर रखें क्योंकि एक भी अयोग्य अपात्र की भर्ती हो जाने से एक जिंदगी के साथ मजाक बन जाएगा जो कि पात्र और योग्य दोनों है।
    नियुक्ति भले ही देर में हो लेकिन जब भी हो शुद्ध टेट मेरिट से योग्य लोगों की ही हो।
    मैं यह नहीं कह रहा कि धांधली हो रही है और न ही यह कह रहा हूँ कि धांधली नहीं हो रही है, कुशीनगर में पहली काउंसलिंग में। ही अपनी आँखों से एक तथाकथित मुन्ना भाई का कांड देखा था तो निश्चित ही सभी सामान्य टेट मेरिट समर्थकों के जैसे मेरे मन में भी संदेह है कि कुछ अयोग्य अपात्र लोग इस काउंसलिंग का हिस्सा बने हैं इन लोगों को बाहर करने का आश्वासन SCERT द्वारा दिया भी गया है लेकिन इन्हें कब बाहर किया जाएगा यह भी बात मायने रखती है,अगर पूरी काउंसलिंग खत्म होने के बाद उन्हें बाहर निकाला जाएगा तो बची हुई सीट का क्या होगा यह सब स्पष्टीकरण जरूरी हो गया है।
    मैं भी सभी आम टीइटियन के भाति यही समझता हूँ कि टेट परिणाम की सीडी जल्द से जल्द आन लाइन करवाने के लिए हम सभी को एकजुट होना चाहिए।
    मैं उन लोगों से भी अपील करता हूँ जो भर्ती रुकवाने के लिए रिशफरिंग और आरक्षण जैसे मुद्दों पर कोर्ट जाने की बात करते हैं वो फिलहाल सीडी आन लाइन करवाने के लिए आगे आये।
    आजतक आप लोगों ने जिसको चंदा दिया है और अब जिसको चंदा देने की योजना बना रहे हैं उनसे भी आप कहिये कि भइया पहले सीडी आन लाइन करवा दो तब उसके बाद मैं सभी केस में खूब चंदा दूंगा।
    वास्तव में अब दूध का दूध पानी का पानी होना आवश्यक हो गया है और जो भी व्यक्ति इसका विरोध करता है तो निश्चित ही वो संदेह के घेरे में माना जाएगा।
    मेरी सुबह की पोस्ट उन लोगों के लिए थी जो आँख बंद करके किसी के भी उपर विश्वास कर लेते हैं, आपको यकीन नहीं होगा ऐसे दस बारह लोगों को मैं जानता हूँ जो दुसरी काउंसलिंग में नाम न आने की वजह से दिन रात धांधली का राग अलापते थे और अब कहते हैं आशीष भाई कब तक नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है, ऐसे दोगले टाइप के लोगों की वजह से धांधली शब्द एक मजाक और हताशा का पर्याय बन गया है।
    बहुत लोगों की यह गलतफहमी है कि जिन लोगो का काउंसलिंग हो चुका है वो अब सिर्फ नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें धांधली से कोई लेना देना नहीं है, यह बात गलत है हम सभी चाहते हैं कि यह भर्ती बिल्कुल शुद्धता और पारदर्शिता के साथ हो जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और सभी के साथ न्याय हो।

    ReplyDelete
  100. आज मैं अति व्यस्तता के कारण पोस्ट डालने के बाद नहीं आ पाया, अपनी पोस्ट पर लोगों के कमेन्ट देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ, जिन लोगों का मुझ पर विश्वास था उन्होंने भी मुझ पर आरोप लगाया कि मेरी सोच अब बदल गई है।
    पोस्ट बहुत लम्बी हो गई थी इसलिए सोचा था आगे का हिस्सा बाद में लिखूंगा।
    मित्रों जहाँ तक मेरी सोच की बात है शाम के समय झूठ नहीं बोलूँगा मैं गणेश दीक्षित सहित सभी बड़े नेताओं से आग्रह करता हूं कि अब सीडी आनलाइन करने को टेट मोर्चा अपने काम की वरियता सूची में सबसे उपर रखें क्योंकि एक भी अयोग्य अपात्र की भर्ती हो जाने से एक जिंदगी के साथ मजाक बन जाएगा जो कि पात्र और योग्य दोनों है।
    नियुक्ति भले ही देर में हो लेकिन जब भी हो शुद्ध टेट मेरिट से योग्य लोगों की ही हो।
    मैं यह नहीं कह रहा कि धांधली हो रही है और न ही यह कह रहा हूँ कि धांधली नहीं हो रही है, कुशीनगर में पहली काउंसलिंग में ही अपनी आँखों से एक तथाकथित मुन्ना भाई का कांड देखा था तो निश्चित ही सभी सामान्य टेट मेरिट समर्थकों के जैसे मेरे मन में भी संदेह है कि कुछ अयोग्य अपात्र लोग इस काउंसलिंग का हिस्सा बने हैं इन लोगों को बाहर करने का आश्वासन SCERT द्वारा दिया भी गया है लेकिन इन्हें कब बाहर किया जाएगा यह भी बात मायने रखती है,अगर पूरी काउंसलिंग खत्म होने के बाद उन्हें बाहर निकाला जाएगा तो बची हुई सीट का क्या होगा यह सब स्पष्टीकरण जरूरी हो गया है।
    मैं भी सभी आम टीइटियन के भाति यही समझता हूँ कि टेट परिणाम की सीडी जल्द से जल्द आन लाइन करवाने के लिए हम सभी को एकजुट होना चाहिए।
    मैं उन लोगों से भी अपील करता हूँ जो भर्ती रुकवाने के लिए रिशफरिंग और आरक्षण जैसे मुद्दों पर कोर्ट जाने की बात करते हैं वो फिलहाल सीडी आन लाइन करवाने के लिए आगे आये।
    आजतक आप लोगों ने जिसको चंदा दिया है और अब जिसको चंदा देने की योजना बना रहे हैं उनसे भी आप कहिये कि भइया पहले सीडी आन लाइन करवा दो तब उसके बाद मैं सभी केस में खूब चंदा दूंगा।
    वास्तव में अब दूध का दूध पानी का पानी होना आवश्यक हो गया है और जो भी व्यक्ति इसका विरोध करता है तो निश्चित ही वो संदेह के घेरे में माना जाएगा।
    मेरी सुबह की पोस्ट उन लोगों के लिए थी जो आँख बंद करके किसी के भी उपर विश्वास कर लेते हैं, आपको यकीन नहीं होगा ऐसे दस बारह लोगों को मैं जानता हूँ जो दुसरी काउंसलिंग में नाम न आने की वजह से दिन रात धांधली का राग अलापते थे और अब कहते हैं आशीष भाई कब तक नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है, ऐसे दोगले टाइप के लोगों की वजह से धांधली शब्द एक मजाक और हताशा का पर्याय बन गया है।
    बहुत लोगों की यह गलतफहमी है कि जिन लोगो का काउंसलिंग हो चुका है वो अब सिर्फ नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें धांधली से कोई लेना देना नहीं है, यह बात गलत है हम सभी चाहते हैं कि यह भर्ती बिल्कुल शुद्धता और पारदर्शिता के साथ हो जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और सभी के साथ न्याय हो।

    ReplyDelete
  101. एक दिन पप्पू को अनजान नंबर से फोन आया | फोन पर
    लड़की थी, जो बोली -
    हेलो आप कुंवारे हैं ?
    पप्पू - हां, लेकिन आप कौन बोल रही हैं ?
    लड़की - मैं
    तुम्हारी बीवी बोल
    रही हूं | आज घर आना तो बताऊंगी |
    थोड़ी देर बाद पप्पू को फिर एक अनजाने नंबर से
    फोन आया | फिर से एक
    लड़की ही थी,
    जो बोली - क्या आप शादीशुदा हैं ?
    पप्पू - हां, लेकिन तुम कौन ?
    लड़की - तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज !
    पप्पू - सॉरी बेबी, मुझे
    लगा मेरी बीवी हैं |
    लड़की -
    बीवी ही हूं | आज बस
    तुम घर आओ, फिर बताती हूं |

    ReplyDelete
  102. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिंक को क्लिक कर पढिए कहीं आप भी तो नहीं पढ़ रहे
    फर्जी कॉलेज में -
    http://www.patrika.com/…/ugc-made-the-list-of-fake-…/1045821

    ReplyDelete
  103. "इस कारण जो कुछ तुम चाहते हो, कि मनुष्य तुम्हारे साथ करें, तुम भी उन के साथ वैसा ही करो; क्योंकि व्यवस्था और भविष्यद्वक्तओं की शिक्षा यही है॥'' ( मत्ती 7:12 )

    ReplyDelete
  104. भई मफलर तो वही व्यक्ति पहनेगा जो दिल्ली की सर्द सुबहों और ठिठुरती शामों में भी काम करने निकलेगा ,वो VIP हरगिज़ नहीं पहनेगा जिसे दिन रात A.C. लगी चारदीवारी से निकलने की हिम्मत न हो !
    और रही बात खांसी का मज़ाक उड़ाने की तो ,इसका मज़ाक वही लोग उड़ाएं जिन्हें जीवन में कभी खांसी न हुई हो !
    ये लोग शायद ठण्ड में अपने माँ बाप और बच्चों को खांसते देख उनका भी वैसा ही मज़ाक उड़ाते होंगे !!
    खैर !! अपनी अपनी संस्कृति !!

    ReplyDelete
  105. ग्लोबल वार्मिंग के कारण:
    हमारीआने वाली पीढियां टाइगर नही देख पाएंगी !!!!
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    तो हम क्या करें !!!!!
    हमने भी तो डायनासौर नही देखा
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    हमने कभी शिकायत की क्या ???
    हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 940
    लडकियाँ बची है ।
    इसलिए


    !!!!!SAVE GIRLS !!!!


    टाइगर बाद में बचा लेंगे ।
    .
    .
    .
    बाइक के पीछे लडकियाँ चाहिए कि टाइगर !!!!
    चॉइस आपकी है

    ReplyDelete
  106. new update data,,,,,, by scert ,,,,@@@ check
    it :......................... GEN MALE SCI
    District wise no of vacant seats Agra 5
    Aligarh 0
    Allahabad 35
    Ambedkar Nagar 12 Amethi 1
    Amroha 5 Auraiya 1
    Azamgarh 6
    Baghpat 0
    Ballia 0
    Balrampur 162 Banda 44 Barabanki 2
    Bareilly 69
    Basti 6
    Behraich 221
    Bhadohi 6
    Bijnor 2 Budaun 113 Buland shahar 0
    Chandauli 21
    Chitrakoot 13
    Deoria 12
    Etah 0 Etawah 0
    Faizabad 8 Farrukhabad 0
    Fatehpur 1
    Firozabad 1
    GB Nagar 1 Ghaziabad 0
    Ghazipur 7
    Gonda 189 Gorakhpur 2
    Hamirpur 8
    Hapur 0 Hardoi 92
    Hathras 2
    Jaluon 1
    Jaunpur 9 Jhansi 1
    Kannauj 0 KanpurDehat 1
    KanpurNagar 0
    Kasganj 0
    Kaushambi 40
    Kushinagar 19 Lakhimpur 123 Lalitpur 18
    Lucknow 1
    Mahoba 42
    Mahrajganj 207
    Mainpuri 0
    Mathura 0 Mau 6 Meerut 1
    Mirzapur 110
    Moradabad 21
    Muzaffarnagar 6
    Pilibhit 110 Pratapgarh 13
    RaiBareilly 33 Rampur 72
    Saharanpur 3
    Sambhal 13
    Sant Kabir Nagar 61 Shahjahanpur 190
    Shamli 7
    Shravasti 92 Siddarthngr 155
    Sitapur 2
    Sonbhadra 106 Sultanpur 101
    Unnao 0
    Varanasi 1

    ReplyDelete
  107. एक fouji का दर्द))))}}}}●●●
    मन तो मेरा भी करता है;;;
    मॉ के पास में बैठूं और पॉव दबाऊँ मैं
    लेकिन मैं इतना भी नही कर पाता,
    क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नही समझा जाता ****************************************
    हमने बर्थ डे की पिघली हुई मोमबत्तियॉ देखी है,
    हमने पापा की राह तकती सूनी अंखियाँ देखी हैं,
    हमने पिचके हुए रंगीन गुब्बारे देखे हैं,
    पर बच्चे के हाथ से मैं केक नही खा पाता,
    क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नही समझा जाता ****************************************
    निज घर करके अंधेरा सबके दिये जलवाये हैं,
    कहीं सजाया भोग कहीं गोवर्धन पुजवायें हैं,
    और भाई बहिन को यमुना स्नान करवाये हैं,
    पर तिलक बहिन का मेरे माथे तक नही आ पाता,
    क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नहीं समझा जाता
    ****************************************
    हमने ईद दिवाली दशहरा खूब मनाये हैं,
    रोज निकाले जुलूस और गुलाल रंग बरसाए हैं,
    ईस्टर,किर्समस,वैलेंटाइन और फ्राइडे मनाये हैं,
    पर मैं कोई होलीडे संडे नही मना पाता,
    क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नहीं समझा जाता
    ****************************************
    आपदा फायरिंग या विस्फोट पर आना है,
    सब भागें दूर- दूर पर हमें उधर ही जाना है,
    रोज रात में जागकर आप सबको सुलाना है,
    पर मैं दिन में कभी दो घंटे नहीं सो पाता,
    क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नहीं समझा जाता
    ****************************************
    जिन्हें अपनों ने ठुकराया वो सैकड़ो अपनाये हैं,
    जिन्हें देखकर अपने भागे हमने वो भी दफनाये हैं,
    कई कटे-फटे, जले- गले, अस्पताल पहुंचाए हैं,
    कई चेहरों को देखकर मैं खाना नहीं खा पाता,
    क्योंकि मैं भी मानव हूँ पर मानव नहीं समझा जाता
    ****************************************
    घनी रात सुनसान राहों पर जब कोई जाता है,
    हर पेड़ पौधा भी वहॉ चोर नजर आता है,
    कड़कड़ाती ठंड में जब रास्ता भी सिकुड़ जाता है,
    लेकिन border पर बैठा jawan फिर भी नही घबराता,
    क्योंकि यह वो मानव है जो मानव नही समझा जाता
    ************ ******************
    नहीं चाहता मैं कोई सम्मान दिलवाया जाय,
    नही चाहता हमें सिर आँखों पर बैठाया जाय,
    चाहत है बस हफ्ते CL मिल जाय,
    कभी हमारी तरफ भी कोई प्यारी नजर उठ जाय,
    हम भी मानव हैं और हमें बस मानव समझा जाय

    ReplyDelete
  108. बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक करते हुऐ कहा -:
    "माँ जी, आप
    अपना खाना बना लेना,
    मुझे और इन्हें आज एक
    पार्टी में जाना है ...!!
    "बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस वाला
    चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
    "तो बेटे ने कहा -:
    "माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है ,
    तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई नौबत
    ही नहीं आयेगी....!!!
    "माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर की ओर
    हो चली.....
    यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन
    रहा था |
    पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने पापा से
    कहा -:
    "पापा, मैं जब बहुत
    बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
    तब मैं भी अपना घर किसी मंदिर के पास
    ही बनाऊंगा ....!!!
    माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
    क्यों बेटा ?
    ....रोहन ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे और बहु
    का सिर शर्म से नीचे झुक गया जो
    अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
    थे.....
    रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
    जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में
    जाना होगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में
    भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
    और मैं
    नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में
    जाना पड़े....!!!!
    पत्थर तब तक सलामत है
    जब तक
    वो पर्वत से जुड़ा है .
    पत्ता तब तक सलामत
    है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
    . इंसान तब तक
    सलामत है
    जब तक वो परिवार से
    जुड़ा है .
    क्योंकि परिवार से अलग होकर
    आज़ादी तो मिल जाती है
    लेकिन संस्कार चले
    जाते हैं ..

    ReplyDelete
  109. मुझको क्या हक...
    मैं किसी को मतलबी कहूँ....
    मै खुद ही भगवान को...
    मुसीबत में याद करता हूँ...

    ReplyDelete
  110. जैसा की मैनें पहले ही कहा था की यह तीसरी काउंसलिंग सामान्य वर्ग के लिए अंतिम काउंसलिंग होने जा रही है ....और अब हर जगह की स्थिति और ओवरफ्लो का आंकड़ा एकत्रित करने के बाद अब मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूँ की सामान्य पुरूष कला वर्ग के लिए ११५............... अंतिम कट आफ होने वाली है क्योंकि इस बार ११६ वाला आधा अभ्यर्थी और अधिकाँश ११५ वाला ओवरफ्लो होने जा रहा है .........जो की चौथी काउंसलिंग में बची सीटों पर अपनी दावेदारी ठोंक देगा(शिक्षामित्रों की रिक्तियों को आरक्षण वार जोड़कर ) ......उसके बाद सामान्य कला पुरूष वर्ग के लिए एक भी रिक्ति शेष नहीं बचेगी ..........कल बहराईच ,गोंडा , शाहजहांपुर ,सिद्दार्थनगर ,महाराजगंज की ओवरफ्लो की स्थिति इस बात का स्पष्ट संकेत दे रही है कि आने वाले समय में ११४ वाला भी इस ७२८२५ भर्ती से बाहर होने जा रहा है .....
    दूसरी बात मैं और स्पष्ट करना चाहता हूँ की मिटिंग करने वाले बेताज बादशाहों .......और सरफरोशों से........आग्रह है कि बिना मतलब का बवाल गांठने से अच्छा है की जो भी करना चाहते हो उसके लिए कोइ ठोस कदम उठाओ .....चाहे वह सीडी आनलाइन कराना हो या धांधली साबित करके उनको बाहर करना हो ...........आखिर ऐसे कर्मठ ,,जुझारू ,,कर्तव्यपरायण और कर्तव्य निष्ठ योद्धा सिर्फ मिटिंग की लेमनचूस ..............ही चूसेंगे की कुछ आगे भी कदम बढ़ाएंगे ...बस चारों तरफ धांधली धांधली का हाहाकार मचा है ......फर्जी फर्जी चिल्ला सब रहे हैं लेकिन अगर उसके विपरीत कोइ ठोस कदम उठाने की बारी आती है ......तो पतली गली से किनारे ............अरे ये कौन सी नेतागीरी का परिसीमन है भाई ..........जब शोला भड़काया है तो............ या तो आग लगाओ या उस आग को बुझाओ ..........उसी के बीच में नाचने की कौन जरूरत है ...........

    ReplyDelete
  111. २०११ के जी०ओ० में आख़िरी में ये साफ़ लिखा है की शिक्षा मित्र कोटे की सीटें उनकी अनुपलब्धता में अन्य उपलब्ध आरक्षण वार श्रेणी में विभाजित कर दीं जाएँ

    ReplyDelete
  112. "खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
    लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
    करता हूँ.
    मालूम हे कोई मोल नहीं मेरा.....
    फिर भी,
    कुछ अनमोल लोगो से
    रिश्ता रखता हूँ......!
    .
    .
    G
    O
    O
    D
    @N I G H T @ N I N E T Y @ E I G H T

    ReplyDelete
  113. rRAJESH JE .THANKS KE AB AP LOGO KO BHE AKHIR YE PTA CHAL HE GYA KE IS BRTI ME 70% FARGI CANDIDATE HIGH MERIT( JO UNHONE SANSODAN KE NAM PER DHANDLI KER BDWAI THI )KE KARAN SELECT HO RHE HAI.JESSE YOGYE CANDIDATE KO NUKSAN HO RHA HAI.TET-2011 RESULT KE CD SANSODAN SE PHLE AWAM BAD ME KE SAMNE AANE CHAHEYE.

    ReplyDelete
  114. rRAJESH JE .THANKS KE AB AP LOGO KO BHE AKHIR YE PTA CHAL HE GYA KE IS BRTI ME 70% FARGI CANDIDATE HIGH MERIT( JO UNHONE SANSODAN KE NAM PER DHANDLI KER BDWAI THI )KE KARAN SELECT HO RHE HAI.JESSE YOGYE CANDIDATE KO NUKSAN HO RHA HAI.TET-2011 RESULT KE CD SANSODAN SE PHLE AWAM BAD ME KE SAMNE AANE CHAHEYE.

    ReplyDelete
  115. बहराइच में कॉउंसलिंग के दौरान पकड़ा गया फर्जी युवक- प्रत्यावेदन में हुआ फर्जीवाड़ा, इस तरह से जनरेट हुई कंप्यूटर आई.डी (इससे पहले भी कुशीनगर में ऐसे लोग पकडे जा चुके है दरअसल ये सारा खेल पश्चिम में हुआ वो भी हजारो फर्जी सर्टिफिकेट छापने के साथ साथ ऐसे लोगो ने किसी न किसी एक डाइट पर एंट्री भी करवाई बाकायदा इसमें डाइट से लेकर ऊपर तक इनके तार जुड़ने की सम्भावना है

    ReplyDelete
  116. २०११ के जी०ओ० में आख़िरी में ये साफ़ लिखा है की शिक्षा मित्र कोटे की सीटें उनकी अनुपलब्धता में अन्य उपलब्ध आरक्षण वार श्रेणी में विभाजित कर दीं जाएँ

    Govt Jobs Tamilnadu - 1807 Teacher Posts Teachers Recruitment Board (TRB) : Last date 26/11/2014

    Govt Jobs Uttrakhand - Various Posts AIIMS : Last date 06/12/2014

    Govt Jobs West Bengal - various Posts Ministry of Shipping : Last Date 29/11/2014

    Govt Jobs West Bengal - Various Posts CRIJAF : Last date 01/12/2014

    Govt Jobs UP - Various Posts Indian institute of Sugarcane Research (IISR) : Last Date 01/12/2014

    West Bengal Govt Jobs Kolkata Port Trust : Last date 22/12/2014

    Karnataka Govt Jobs Bio-diversity Board (KBB) : Last date 22/11/2014

    Govt Jobs AP - Manager Posts NMDC : Last date 10/12/2014

    Managers Job Posts ERNET India : Last date 02/12/2014

    Various latest Jobs NIFTEM : Last Date 08/12/2014

    Combined Defence Services Examination (CDS) (I) 2015 : Last date 05/12/2014

    548 posts Masters / Mistresses (PGT) Chandigarh Administration : Last date 02/12/2014

    Manager Posts Tamilnad Mercantile Bank Ltd (TMB) : Last date 22/11/2014

    Asst Director, Steno Typist & Librarian Posts CFTI : Last date 01/12/2014

    Medical Consultants Job Reserve Bank of India : Last Date 24/11/2014

    ReplyDelete
  117. Sab farzi hai scert diet nic se lekar sarkar tk...bas ye low merit wale sache hai...inka ho nhi raha to sab farzi hai dhandli hai...

    ReplyDelete
  118. Poyush madarxgop tu kitna number lay a tha re harami

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhosdi k b.k singh teri maa ne tameez nhi sikhai bat karne ki

      Delete
  119. Piyush ko lag raha hai inka 3 saal pahle selection ho gaya
    Aur ye bhi lag raha hai ki sab pak saaf tareeke se bharti chal rai hai
    Inhe yaha tak bhi lag raha hai ki inki berojgari 3 saal pahle door ho gai
    Ye bhi ki gov sahi tareeke se inhe naukri de chuki hai har mahine ye man laga ke students ko padha rae hain aur ssalary samay se mil rai hai
    Bas is bevkoof ko ye nahi dikh raha ki morche aur tiger jaise jane kitne logo ki vajah se abhi bhi gov apni manmani nahi kar pa rahi

    Bahut khoob Piyush ishwar tumehe aise he sadbudhi deta rae !!

    GOOD MORNING !!!!!!!

    ReplyDelete
  120. Maine pahle hi kha tha jo low merit wale hai unhe meri post se bhut dard hoga aur ulta sidha gand bakenge...koi nhi bol lo par logo ko bahkana band kro...

    ReplyDelete
  121. Dard nahi
    dava hai ye tumhare marj ki arya ji

    Pahle jao TET exam de kar aao
    Jo appear hi nahi hua exam me wo kya jane
    yaha kya emotions hain

    Low aur high merit ki baat tumse agli niyukti me karenge wo bhi agar tum pass hue to

    110 fem ART Hardoi sahab
    Ummid hai baat samaj me aa gai hogi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nannu ji appear kaun hai kaun nhi ye to blogg padh kar pata hi chal jata hai ki kise pareshani ho rahi hai is bharti me...nd apki information k liye mai bta du k meri to 31st aug ko council ho chuki hai samjhe...

      Delete
  122. Piyush ji n aap sab logo se request h ki don't use abusive language, u all r literate people so don't do this, piyush ji aapne poocha tha mere marks , so let me tell u I got 104 n I m in gen cat.

    ReplyDelete
  123. Piyush ji let me know u that I have lost my last chance bcoz of scert mistske as kushinagar diet's pracharya told us, hum 6 ko kushinagar gye the counseling k liye joki huyi hi nhi aapne suna hoga wha kya hua hmlog k sath, to mera safe hona to door ki bat counseling tk nhi huyi aur ab koi ummeed bhi nhi, sari ummedo pe pani fir gaya:( aur han jaisa ki aaplog keh rhe h low merit wale farzi hai to hum aaplogo ko bata de aisa koi zaroori nhi mere marks bhi kam hi h bt m not farzi n aisa bhi nhi ki hmne mehnat nhi ki thi .

    ReplyDelete
  124. Prerna g maine kha apse k just wt n watch...abi 4th council honi hai so don't worry...aap b yha hai aur mai b...qs council k bad b 25 percent seats approximate bachengi...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Prerna g mai low merit walo k against nhi hu even unke sath hi hu but aap jaise logo k sath..prblm unse hai jinka kisi haal me nhi hona bt fr b logo ko bahka rahe hai ulti sidhi post dal kr...aur aap female hai dts why u r safe 4 nxt council...boys ka mushkil hai 110 se niche

      Delete
  125. Thanx piyush ji for giving us hope, bt I don't think so that 4th cnslng me gen ki seat bachegi whether male or female. Jb cnslng start huyi thi to sb keh rhe the ki 100 se upar wale safe hain kyuki tet 2011 me 100 se above wale kam hi the bt now I didn't undrstnd high merit k itne log kaha se aa gye.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।