/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, November 1, 2014

72825 शिक्षक भर्ती की कट-ऑफ जारी नहीं हुई

72825  शिक्षक भर्ती की कट-ऑफ जारी नहीं हुई
72825  Teacher Recruitment,

आज लोकल अख़बारों में शिक्षक भर्ती की कट ऑफ नहीं देखने को मिली ,
अब या तो आज शाम तक वेबसाइट के माध्यम से या फिर कल लोकल अख़बारों में कट ऑफ देखने को मिल सकती है







UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

118 comments:

  1. सुप्रभात दोस्तोँ
    !
    !
    !
    " सूरज तो नहीं हूँ, एक अदना सा दिया हूँ मैं,
    जितनी मेरी बिसात, उतनी रौशनी कर रहा हूँ मैं "

    ReplyDelete
  2. अब तो दिल करता है आर॰टी॰आई॰ डाल दूँ,
    बहुत से जवाब चाहिए कमबख्त जिंदगी से.

    ReplyDelete
  3. ये रहा लिंक यही मेरिट कटऑफ दिखेगी...लेकिन अभी रात तक तो यहां कुछ भी नही..था...चेक करते रहना दोस्तों...
    http:// upbasiceduboard. gov.in

    ReplyDelete
  4. कल खबर आ रही थी की 28000 सीट्स बची हैं सिर्फ ।।लेकिन आज फिर स्पष्ट हुआ है कि 34500 लगभग सीट्स खाली है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें ।।सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दें ।।
    जो किस्मत में लिखा होगा आपको अवश्य मिलेगा।।
    अब cutoff आने पर पता चलेगा किसकी किस्मत के सितारे चमकते हैं और किसकी गृह दशा ठीक ठाक है।।

    ReplyDelete
  5. समस्त जिलो में रिक्त सीटो का व्योरा -
    जब कुल बची सीट्स 28623 थी मात्र
    विग्यान पुरुष -सामान्य 2513
    पिछड़ी 1519
    अनुसूचित 1782
    कला पुरुष- सामान्य 2345
    पिछड़ी 1412
    अनुसूचित 1140
    विग्यान महिला -सामान्य 2478
    पिछड़ी 1652
    अनुसूचित 2041
    कला महिला- सामान्य 2168
    पिछड़ी 1350
    अनुसूचित 1117

    ReplyDelete
  6. nic ने अपना काम ख़त्म कर लिया है.. तीसरी काउंसलिंग का कट ऑफ एवं रिक्त सीटों का विवरण category wise तैयार है.. बस शासन की मंजूरी का इंतज़ार हो रहा है.. उम्मीद है कि दोपहर तक या आज शाम तक सभी डाटा ऑनलाइन कर दिया जायेगा..
    यही लेटेस्ट अपडेट है.. कृपया कट ऑफ एवं रिक्त सीटों की संख्या की बाबत और कोई प्रश्न न करें.. धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  7. “One day, in your search for happiness, you discover a partner by your side,
    and you realize that your happiness has come to help by your search (ME) .

    ReplyDelete
  8. .
    .
    G
    A
    Z
    R
    E
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    सुकून अभी भी गिरवी है उसी के पास

    कभी हमने मोहब्बत क़र्ज़ ली थी जिससे।

    ReplyDelete
  9. धड़कने बढ़ गयी होंगी खासतौर पर उनकी जिनके नंबर कम हैं । खैर हमारी तो यही दुआ रहेगी की सभी का हो जाए पर होगा 72825 का ही ये भी सत्य है ।।। कम मेरिट वाले डरे नहीं क्योंकि ये प्रक्रिया अनिश्चिताओ से भरी है ।पूरे प्रदेश की मेरिट होती तो प्रेडिक्शन सही भी होते पर अलग अलग जिले में कोई भी प्रेडिक्शन सही नहीं हो सकता ।

    ReplyDelete
  10. और ये भी सुना गया है कि एलटी ग्रेड भर्ती में अभी ये भी नहीं पता की मेरिट बनेगी या एग्जाम होगा ?सच भी है क्योंकि ये बातें उत्तर प्रदेश में कोर्ट ही तय करता है न की नियोक्ता । बाद में क्या प्रकिया हो इसलिए पहले बताना भी सही नहीं । हाहाहा

    ReplyDelete
  11. लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं,
    अकेली हो तो सुनसान राहों का डर,
    भीड़ में हो तो लोगों का डर,
    हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर,
    कोई देखे तो उसकी आँखों का डर,
    बचपन हो तो माँ बाप का डर,
    जवान हो तो भाइयों का डर,
    वो डरती हैं और तब तक डरती हैं,
    जब तक इन्हें कोई जीवन
    साथी नहीं मिल जाता,
    !
    !
    !
    !
    फिर वो अपना सारा बदला वो उसी एक ही "इंसान" से निकाल लेती हैं !

    ReplyDelete
  12. .
    .
    G
    A
    Z
    R
    E
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    Kitna Pyaar Hai Unse, Ab
    Woh
    Yeh Jaan Le..!!
    Woh Hi Hai Zingai Meri, Yeh
    Baat Maan Le..!!
    Unko Dene Ko Nahin, Kuch
    Paas Humare..!!
    Bas Ek Jaan Hai, Jab Jee
    Chahe
    Maang LE..!!

    ReplyDelete
  13. तमाम अवरोधो और अनिश्चिताओं के बीच प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की तीसरी काउसिंलिंग शुरू होने वाली है ।
    और कट आफ भी आज देर रात या कल आ रहा है कट आफ आने के साथ ही शुरू हो जायेगा एक महासंग्राम इस संग्राम मे जिसका दांव सही पड गया उसके लिए सरकारी स्कूल मे एक कुर्सी रिजर्व कर दी जायेगी और जिसका दांव चूक गया वो अपनी गलती पर शायद जिन्दगी भर पछतायेगा ।
    जरा सी चूक आत्मघाती सिद्ध हो सकती है ......।
    पर ऐसा भी नही है स्थित विकट है जरा सी सूझबूझ से किसी अप्रिय घटना से बचकर अपनी सीट पक्की कर सकता है।
    भौकाल से दूर अपना दिमाग लगाकर और जमीनी हकीकत जानकर ही किसी जिले का चयन करे ।
    अधिक रिक्तियो वाले जिले की ओर भागने की अपेक्षा अपने आसपास के औसत रिक्तियो वाले जिलो पर भी ध्यान दे।
    साथ ही साथ मै काउसिंलिंग करा चुके और काउं॰ कराने जा रहे भाइयो से भी गुजारिस करूगा की अपने नजदीकी डायट पर जाये उस डायट का नाम और अपना मोबाइल नम्बर यहाँ पर डाल दे ताकि काउसिंलिंग करवाने वाले हमारे भाई उनसे संम्पर्क करके उस डायट की यथास्थिति से अवगत होते रहे ताकि कोई भी हमारा भाई ओवर फ्लो का शिकार न होने पाये और उसको सही जिला जानने मे मदद मिल सके ।

    ReplyDelete
  14. अब हम थोड़ा 100ग्राम नहा भी लें नही पिटाई हो जाएगी अगर उसने हमे सुबह सुबह ब्लाग करते देख लिया तो ?
    नमस्ते
    गुड बाय
    सलाम
    शत श्री _ _

    ReplyDelete
  15. ●प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती वरीयता आज
    ●प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 नवंबर से होगी।
    ●इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है।
    ●देर रात तक रिक्त पदों के सापेक्ष वरीयता सूची जारी करने की कयावद की गयी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
    ●अब पहली नवम्बर को वरीयता जारी कर
    दी जाएगी,ताकि काउंसलिंग के जरिये रिक्त
    सीटों को भरा जा सके।
    ●अब भी करीब 50 फीसद प्रशिक्षु शिक्षकों के पद खाली हैं।
    ●इस बार भी काउंसलिंग के लिए रिक्त सीटों के सापेक्ष दस गुना लोगों को बुलाया जाएगा, ताकि अधिकतम सीटों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
    ●इस बार काउंसलिंग में मूल कागजात के बजाय फोटो कापी जमा करायी जाएगी और
    अभ्यर्थी को उसके मूल कागजात लौटा दिये जाएंगे।
    ●फोटो कापी को पहले गजटेड अफसर से प्रमाणित कराकर जमा कराना था, लेकिन अब स्वप्रमाणित कागजात देने पर ही काउंसलिंग करायी जा सकेगी।
    ●एससीईआरटी के सूत्रों का कहना है कि देर रात तक मेरिट जारी होने का इंतजार था, लेकिन अब अगले दिन वरीयता जारी होगी।
    !

    आपका आने वाला हर पल मंगलमय हो।

    ReplyDelete
  16. प्रदेश में चल रही 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरी 10गुना चयन सूचि(काउंसलिंग लिस्ट रिक्त पद ) आज शाम तक जारी कर दी जाएगी। जहाँ तक मेरा अनुमान है इस बार न्यूनतम मेरिट
    सामान्य/पुरुष/कला 113
    सामान्य/पुरुष/विज्ञानं 112
    सामान्य/महिला/कला 104
    सामान्य/महिला/विज्ञानं 102
    के आस-पास रहेगी। ओबीसी सामान्य से लगभग 6से7अंक नीचे रहेगी।
    ध्यान दें ये सिर्फ एक अनुमान है वास्तविक मेरिट भिन्न भी हो सकती है। साथ ही इस बार भी चयन से वंचित रहने वाले साथी निराश ना हों अभी भी सामान्य/ओबीसी के लिए कम से कम दो काउंसलिंग ऒर होनी है।
    सभी साथियों को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ आपका
    मि॰ тεт мεяιт ηαнι тσ внαятι внι ηαнι
    9
    7
    5
    8
    4
    9
    8
    3
    0
    6

    ReplyDelete
  17. एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते
    देखा तो पापा से
    पूछा माँ क्यो रोती है.??
    पापा ने जवाब दिया सारी औरते
    बिना बात के
    रोती है..
    बच्चा कुछ समझ ना पाया और
    वो बड़ा हो गया।
    एक दिन उसने भगवान से पूछा कि औरते
    क्यो रोती है बिना बात के.?
    भगवान ने जवाब दिया,
    जब मै औरत को बना रहा था, तो मैने
    फैसला किया कि उसे कुछ खास बनाना हैं,
    मैने उसके कँधे मजबूत बनाये, ताकि वह
    दुनियादारी का बोझ उठा सके।
    उसके बाहो को कोमल बनाया,
    ताकि बच्चो को आराम
    महसूस हो सके।
    मैने उसे
    इतनी आत्मशक्ति दी,
    ताकि वह नये जीव
    को धरती पर ला सके ।
    मैने उसे साहसी बनाया, ताकि मुशकिल
    वक्त मे वह चट्टान की तरह
    खड़ी रहे और अपने परिजनो का ख्याल
    रख सके।
    मैने उसे संवेदनशील और
    विवेकी बनाया, ताकि वह
    सबकी मदद कर सके और माफ कर
    सके।
    और मैने उसकी आखो मे आँसू दिये,
    ताकि वो अपने दुख को कम कर सके ।!

    ReplyDelete
  18. यदि मुस्लिम 'कलाम' है तो दिल से मेरा सलाम है, यदि मुस्लिम इमाम बुखारी है तो जूतांजलि हमारी है।"
    हम उन मुस्लिम भाइयों को भी अपना भाई मानते हैं जो इस देश के लिए जीते हैं ,हमारे आदर्शो में से एक अब्दुल हमीद जी भी हैं जिन्होंने देश की सच्ची सेवा की ...

    ReplyDelete
  19. बीजेपी और शिवसेना का रिश्ता सास और बहू
    जैसा है। एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते
    और रहेंगे तो तू-तू मैं-मैं करते
    ही रहेंगे ........... !!

    ReplyDelete
  20. SPECIALY FOR OBC CATAGORY-
    जनरल (UnReserved) के ओवरफ्लो का इफ़ेक्ट Indirectly ओबीसी कैटगोरी पर भी पड़ेगा..
    इसे रिवर्स रिशफलिंग कहा जा सकता है.. जैसा की सीतापुर के ओबीसी के साथ हुआ था जहाँ ८५० OBC MALE ART के डाक्यूमेंट्स वापस हुए थे..
    उदहारण के लिए मान लीजिये बहराइच की थर्ड कॉउंसलिंग में जनरल आर्ट मेल की ३०० और ओबीसी की १८० सीट्स है..
    ओवरफ्लो की वजह से अगर जनरल की कॉउंसलिंग वाले दिन ३०० UnReserved के सापेक्ष ५०० लोग आ जाते हैं तो बाक़ी के SURPLUS २०० में जितने भी ओबीसी होंगे उन्हें वापस ओबीसी कोटे की १८० सीट्स में शिफ्ट कर दिया जायेगा..
    तो ऐसे में अगर उन २०० में ८० ओबीसी हुए तो नेक्स्ट डे ओबीसी की कॉउंसलिंग में १८०-८०=१०० सीट्स ही उपलब्ध होगी..
    मतलब साफ़ है जिस भी जिले में जनरल ओवरफ्लो होंगे वहां ओबीसी महा-ओवरफ्लो..
    धन्यवाद..!!!

    ReplyDelete
  21. उस जीवन के वचन
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "इसलिये जब कि लड़के मांस और लोहू के भागी हैं, तो वह आप भी उन के समान उन का सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली थी, अर्थात शैतान को निकम्मा कर दे। और जितने मृत्यु के भय के मारे जीवन भर दासत्व में फंसे थे, उन्हें छुड़ा ले।'' _____________________________________________________________________________________ इब्रानियों 2:14-15 )

    ReplyDelete
  22. http:// upbasiceduboard. gov.in/
    पर आज दोपहर तक तीसरी कट ऑफ आने की संभावना है, अत: सभी सथियो को ईश्वर का आशीष प्राप्त हो । यही शुभ कामना है । जो लोग कट ऑफ से बाहर रह जायेगे । वो हताश ना हो क्योंकि ये मात्र विकल्प है, आपका अंतिम प्रयास नही । प्रयास रखे बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, क्योंकि ये सब जानते है कि चयन तो 72 हजार का ही होना है। अगर आपके आवेदन अधिक है तो आज की कट ऑफ में ऐसे लोगो को काफी लाभ होने वाला है । ऐसे साथी किस्मत के साथ देने पर बहुत कम मेरिट पर भी चयनित हो जायेगे, । पदों की बन्दर बाँट में बटी भर्ती अब अप्रत्याशित रूप से मेरिट उच्च और निम्न दिखने लगेगी । कही पर 120 वाला इंतज़ार में रहेगा तो कही 100 वाला चयन पा जायेगा ।
    एक बार फिर अग्रिम बधाई के साथ ।।
    जय हो
    मेरिट के लिए लिंक ---
    http:// upbasiceduboard. gov.in/

    ReplyDelete
  23. फोटो कापी को पहले गजटेड अफसर से प्रमाणित कराकर जमा कराना था, लेकिन अब स्वप्रमाणित कागजात देने पर ही काउंसलिंग करायी जा सकेगी।

    ReplyDelete
  24. सीटोँ को या मेरिट को देखकर अभी ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीँ है क्योँकि अवशेष सीटोँ पर भी काउंसलिँग होगी क्योँकि 72825 सम्पूर्ण सीटोँ को भरा जाना है ।

    ReplyDelete
  25. एक बुजुर्ग चश्में की दुकान पर पहुंचे और बोले "बेटा एक बढ़िया चश्मा बना दो"
    दुकानदार ने चश्मा बना के दिया और बुजुर्ग चला गया!
    थोड़ी देर बाद फिर आ गया! बोला "बेटा पिक्चर साफ नहीं दिखती"
    दुकानदार "ठीक है बाबा लाइये दूसरा बना देता हूं!"
    इस तरह पूरा दिन बुजुर्ग दुकान पर बार-बार आता रहा और चश्मे वाला चश्मा बनाता रहा।
    मगर बुजुर्ग की परेशानी खत्म न हुई! आखिर परेशान होकर दुकानदार ने पूछा "बाबा कौन सी पिक्चर साफ नहीं नहीं दिखती"
    बुजुर्ग ने मोबाइल निकाला और whatsaap खोलते हुये कहा "बेटा देखो जितनी भी इमेज दोस्तों ने भेजी हैं सब धुंधली नजर आ रही हैं"
    दुकानदार "बुड्ढे खूसट तूने जिंदगी नाश कर दी...
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    इसे डाउनलोड तो कर"

    ReplyDelete
  26. सामान्य पुरुष कला वर्ग की मेरिट अबकी बार जादा कम
    नहीं जाएगी जो आपको कहता है मेरिट 108
    जाएगी वो सिर्फ आपको छल रहा है। मोर्चे को
    खुद नहीं पता था कि कितने लोग पास है या कितनो
    के ज्यादा अंक है। मोर्चे के समस्त सम्मानित नेताओ
    के तो 120 से ज्यादा ही अंक थे तो उनको मेरिट से
    कभी कोई लेना देना था ही नहीं और न वर्तमान
    समय में मोर्चा टेट मेरिट को महत्त्व देता है। मोर्चे
    का एकमात्र कार्य भर्ती को 2011 के विज्ञापन के
    अनुसार संपन्न करवाना था और मोर्चा उस कार्य
    में सफल भी रहा है।
    Avanish Yadav जी ने कभी भी मेरिट को
    महत्त्व नहीं दिया उनका एकमात्र उद्देश्य भर्ती को
    सुचारू रूप से प्रारंभ करवाना और संपन्न करवाना
    था। जिसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे है।
    मैं प्रत्यक्ष गवाह हूँ मैंने अवनीश दादा को रात के 11
    बजे रात तक डाइट पर बैठे देखा है। मैं स्वयं इनके
    साथ उस पूरी रात भटकता रहा था और वो भी पूरी रात डाइट पर जमे रहे थे।
    अवनीश यादव ही वो व्यक्ति थे जिसने सबसे
    पहले हरदोई डाइट पर हो रही बेमानी को उजागर
    किया था और आज वो लड़की बाहर हो चुकी है
    जिसको हमलोगों ने पकड़ा था। उस लड़ाई में
    हरदोई के एक बाबू ने अवनीश यादव, शैलेन्द्र सिंह
    निखिल गुप्ता पर रिवाल्वर भी तान दिया था।
    ऐसे बहुत से कार्य अवनीश यादव ने किये जिसकी
    वजह से अवनीश यादव सम्मान के हक़दार है।
    मेरिट कम जाएगी या ज्यादा ये सिर्फ भगवान् ही
    जानते थे। मैं स्वयं इस उच्च मेरिट का शिकार हूँ
    पर निराश नहीं हूँ।

    ReplyDelete
  27. पेट्रोल डीजल सस्ता
    पेट्रोल २.४१ रुपये
    डीजल २.२५ रुपये
    सोना ६०० रुपये सस्ता
    बस इतना ही क्यों कम किया मोदी सरकार ने??
    मोदी ने अच्छे दिनों का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं आया|

    ReplyDelete
  28. मैने आज एक गाँव की छोरी गोबर पाथती देखी जिसनै अपनी फेसबुक प्रोफाइल में लिख राख्या है-
    "I don't work. I am a Princess"

    ReplyDelete
  29. एक बार एक अजनबी किसी के घर गया। वह अंदर गया और
    मेहमान कक्ष मे बैठ गया। वह खाली हाथ आया था तो उसने
    सोचा कि कुछ उपहार देना अच्छा रहेगा। तो उसने वहा टंगी एक
    पेन्टिंग उतारी और जब घर का मालिक आया, उसने पेन्टिंग देते हुए
    कहा, "यह मै आपके लिए लाया हुँ।"
    घर का मालिक, जिसे पता था कि यह मेरी चीज मुझे हि भेंट दे
    रहा है, सन्न रह गया।
    अब आप ही बताएं कि क्या वह भेंट पा कर, जो कि पहले से
    हि उसका है, उस आदमी को खुश होना चाहिए ? मेरे ख्याल से
    नहीं।
    लेकिन यही चीज हम भगवान के साथ भी करते है। हम उनहे फूल,
    फल और हर चीज जो उनकी हि बनाई है, उनहें भेंट करते हैं और
    सोचते हैं कि ईश्वर खुश हो जाएगें। हम यह नहीं समझते
    कि उनको इन सब चीजो कि जरुरत नही। अगर आप सच मे उन्हे
    कुछ देना चाहते हैं तो अपना प्यार दिजिए उन्हे अपने हर एक
    श्वास मे याद करके और विश्वास मानिए प्रभु जरुर खुश होगा ।
    अगर सच्च में आप मालिक की सेवा करना चाहते है तो उस मालिक
    के बनाये इंसानों की सेवा करो। हर इंसान के दिल में वो प्रभु वास
    करता है। कोई इंसान आपकी सेवा से खुश हुआ तो समझो मालिक
    आप से खुश है !

    ReplyDelete
  30. अब Rs 999 के रिचार्च्ज पे
    .....Rs.9999 का टॉकटाइम
    .....80 साल की व्ह्यलीडीटी
    .....ऑल कॉल 0.01पैसे/प्रति घंटा
    .....5 लाख SMS फ्री
    .....unlimited internet
    अधिक जानकारी के लिए लोग ओन करे.....
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    www.beta-tu-apna-alag-tower-laga-le. com

    ReplyDelete
  31. दोस्तों अपनी राय दीजिए।
    .
    .
    .
    .
    .
    आज देश के 80% रेलवे स्टेस्नो पर खारा पानी मिलता है।और मीठा पानी धड्ले से 20 रूपये लीटर में बिक रहा है।मेरा मानना है की करोड़ो रूपये की लागत से बने रेलवे स्टेशन पर क्या 3-4 लाख रूपये और लगाकर 30-40 RO वाटर फ़िल्टर नहीं लगाये जा सकते।
    आप कह सकते है की इनका मेंटेनेंस महंगा हो जायेगा तो मेरा तर्क है की क्या इन RO के पास में दान पात्र रखा जा सकता है।
    मुझे पूरा विस्वास है की मेरे भारत वर्स की दानवीर जनता 1-2 रूपये करके डेली इतना पैसा तो डाल ही देगी की जितने से इन RO का डेली मेंटेनेंस हो सके।
    और इससे न केवल जनता को मज़बूरी में पानी 20 रूपये लीटर नहीं खरीदना पड़ेगा बल्कि साथ ही प्लास्टिक बोतलों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से देश को मुक्ति मिल जाएगी।
    लेकिन हाँ ऐसा होने पर नकली पानी नकली बोतल बेचने वालो की जरुर छुटी हो जाएगी।क्या किसी सरकार ने ऐसा किया।
    नहीं क्योंकि जब 1 रूपये से भी कम का पानी जब 20 रूपये में बिकता है तो यह बात उपर तक जानी चाहिए
    क्या इस पानी घोटाले को बंद करवाने के लिए आप हमारे साथ हैं।
    अगर हाँ तो ये मेसेज अधिक अधिक से लोगों तक पहुँचाए कि सरकार के कान तक पहुँच जाये।
    क्या आप एक जिम्मेदार नागरिक होंने का फ़र्ज़ निभाएंगे?
    आपके हैल्दी कमेंट्स भी आमंत्रित हैं !

    ReplyDelete
  32. अब आप लोगों से मैं अनुरोध करता हूँ कि मुझसे पर्सनल/वर्गवार/जिलेवार मेरिट पूछकर अपने आपको शर्मिँदा न करें , नही तो आपका सवाल सवाल रह जाएगा ।
    और आज जब आप लोग असली मेरिट से 2 या 6 घंटे की दूरी पर हैं तो नकली मेरिट पूछकर क्या होगा या तो आप बेवजह खुश होंगे या निराश !!
    बाकी आप लोग मुझसे भी अधिक समझदार हैं क्योँकि मेरा नंबर शायद आपसे भी कम है !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  33. कुदरत का करिश्मा
    कुदरत ने औरत को हसींन बनाया।
    खूबसूरती दी।
    चाँद सा चेहरा दिया।
    हिरणी सी आँखें दी।
    मोरनी जैसी चाल दी।
    रेशम से बाल दिए।
    कोयल
    जैसी मीठी आवाज़
    दी।
    फूल सी मासूमियत दी।
    गुलाब से होंठ दिए।
    शहद सी मिठास दी।
    प्यार भरा दिल दिया।
    और फिर....
    फिर क्या हुआ जानते हो?
    एक ज़ुबान दी।
    और सब सत्यानाश हो गया।
    हर वक़्त टर्र, टर्र, टर्र।

    ReplyDelete
  34. साथियों अगर ये दस्तावेज ले जाते है तो आपको काउंसलिंग में कोई परेशानी नहीं होगी
    1) हाई स्कूल अंकपत्र /प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    2)इण्टर अंकपत्र/प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    3) स्नातक तीनों वर्षों के अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
    4) बी एड अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
    5) टी ई टी (१-५)प्रमाणपत्रकी दो प्रतियां
    6) जाति प्रमाण पत्र की दो प्रतियां (यदि लागू हो )
    7) निवास प्रमाण पत्र की दो प्रतियां
    8) विशेष आरक्षण की दो प्रतियां (यदि लागू हो)
    9) काउंसलिंग लेटर (नेट से प्राप्त)
    10)नवीनतम फोटो (कम से कम ६)
    11)अनुबंध पत्र (डायट से मिलेगा )
    12)जांच पत्र (डायट से मिलेगा)
    13) दो फाइल टैग सहित/एक फाइल ज़िप लगी हुई मजबूत वाली (क्रमशः रिकार्ड और आपके ओरिजनल पेपर रखने हेतु )
    14)A -4 साइज़ के सादे कागज़ ६ (किसी भी समय जरुरत हो सकती है )/आल पिन/गोंद/स्टेपलर
    15)आई डी कार्ड की प्रति (ओरिजनल सहित)
    सभी दस्तावेजों का ओरिजनल भी अपने पास रखे
    सभी को शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  35. मेरे पास कुछ बहुत पुराने सिक्के है ..
    और वो पङे पङे काले हो गये है!!
    ..
    ..
    वो 'कालाधन' तो नही माने जायेंगे न ?
    Pls confirm it.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Indian gov mane n mane pr
      Hamare akhkhu bhaiya man sakte h

      Delete
  36. उस जीवन के वचन
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "पर हम यीशु को जो स्वर्गदूतों से कुछ ही कम किया गया था, मृत्यु का दुख उठाने के कारण महिमा और आदर का मुकुट पहिने हुए देखते हैं; ताकि परमेश्वर के अनुग्रह से हर एक मनुष्य के लिये मृत्यु का स्वाद चखे। क्योंकि जिस के लिये सब कुछ है, और जिस के द्वारा सब कुछ है, उसे यही अच्छा लगा कि जब वह बहुत से पुत्रों को महिमा में पहुंचाए, तो उन के उद्धार के कर्ता को दुख उठाने के द्वारा सिद्ध करे।'' _________________________________________________________________________________________ इब्रानियों 2:9-10 )

    ReplyDelete
  37. मित्रोँ जहाँ तक मेरा विचार है यदि नये विज्ञापने के अस्तित्व को हीँ समाप्त कर दिया जाए तो ये कपिल एवं साधना जैसे कीड़े स्वत: मर जाएँगे ।
    और हमेँ नये विज्ञापन के पैसोँ की मांग करनी चाहिए ।
    आपके बहुमूल्य सुझाव आमन्त्रित हैँ ।।

    ReplyDelete
  38. २९ अक्टूबर की सुनवाई के बाद गधांकधारियों को सांप सूंघ गया था फिर ३० अक्टूबर को कोर्ट के आर्डर में स्टे शब्द ढूढते रहे लेकिन वह भी नहीं मिला फिर कोर्ट आर्डर को अपने अनुसार डिफाइन किया और अपने मन को तसल्ली दिला दिया की नियुक्ति पे स्टे है ................ ये सब गधांकधारी नाली के उस कीड़े की तरह हैं जो नाली को ही असली दुनिया समझते हैं नाली के बाहरी एनवॉयरनमेंट का उन्हें ज्ञान नहीं होता है............... ताजुब होता है की इतने ज्ञानी लोग प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेंगे ................ ! वास्तव में ये सब चपरासी भी बनने लायक नहीं हैं क्यूंकी उसमे भी सुपीरियर का आर्डर फॉलो करने के लिए कुछ तो दिमाग की आवश्यकता पड़ती है ..........
    रही बात कल के समाचार पत्रों की एक न्यूज़ जिसकी हेड लाइन है की--- कोर्ट के आधीन होगी ७२८२५ शिक्षकों की भर्ती --- यह कल के पीजी बेस और ४५% स्नातक के मुद्दे पे है ………………

    ReplyDelete
  39. उस जीवन के वचन
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "इस कारण चाहिए, कि हम उन बातों पर जो हम ने सुनी हैं और भी मन लगाएं, ऐसा न हो कि बहक कर उन से दूर चले जाएं। क्योंकि जो वचन स्वर्गदूतों के द्वारा कहा गया था जब वह स्थिर रहा और हर एक अपराध और आज्ञा न मानने का ठीक ठीक बदला मिला। तो हम लोग ऐसे बड़े उद्धार से निश्चिन्त रह कर क्योंकर बच सकते हैं? जिस की चर्चा पहिले पहिल प्रभु के द्वारा हुई, और सुनने वालों के द्वारा हमें निश्चय हुआ। और साथ ही परमेश्वर भी अपनी इच्छा के अनुसार चिन्हों, और अद्भुत कामों, और नाना प्रकार के सामर्थ के कामों, और पवित्र आत्मा के वरदानों के बांटने के द्वारा इस की गवाही देता रहा॥'' ___________________________________________________________________________________________ इब्रानियों 2:1-4

    ReplyDelete
  40. प्राईमरी की तीसरी काउंसलिंग में प्रतिभाग की तयारी करने वाले अपने जिले के टेट संघर्ष मोर्चे से संपर्क करके कल उसकी बैठक में भाग ले और overflow के कारण बाहर होने से बचने के लिए अपने साथियों के साथ बेहतर रणनीति तैयार करे । इससे आपका 2 फायदा होगा -- आप 3 rd काउंसलिंग में जाने वाले अपने जिले के लोगो से परिचित हो जायेंगे और भविष्य में आपके हितो की रक्षा के लिए लड़ने वाले टेट संघर्ष मोर्चे के लोगो से भी जुड़ सकेंगे । ये मत भूले अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिग है और कपिला अभी भी जाल फैलाने में लगा हुआ है

    ReplyDelete
  41. .
    .
    G
    A
    Z
    R
    E
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    तेरे एक एक लफ़्ज के हजारो मतलब निकाला हमने।
    मुझे चैन से सोने न दिया तेरी अधूरी बातो ने।

    ReplyDelete
  42. आज का दिन शुभ हो !
    .
    और आप सबका नाम कट ऑफ में आये , ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। फिर दूसरी प्रार्थना ये है की आपकी काउंसलिंग सही तरीके से हो जाये। तीसरी प्रार्थना ये है की कोई भी दोस्त " ओवरफ्लो " न हो , क्योकि काउंसलिंग करा कर ओवरफ्लो होने पर बड़ा दर्द होता है।
    मैंने कभी भविष्यवाणी तो नहीं की , हाँ इस बार कुछ सामान्य रणनीति की बात जरूर करूँगा जिससे की अधिक से अधिक संख्या में लोगो का चयन हो सके और आप सब ओवरफ्लो होने से बच सके। --
    १- जिन स्थानो पर सबसे ज्यादा सीट्स है , सभी लोग एक साथ वहाँ न टूट पड़े। क्योकि सभी सेफ होने के चक्कर में वही चले जायेंगे और भीड़ अधिक होने की वजह से काफी लोग ओवरफ्लो के शिकार हो सकते है।
    २- दूसरी काउंसलिंग में जो लोग ओवरफ्लो के शिकार हुए है , जाहिर सी बात है की तीसरी में वो कट ऑफ में सबसे ऊपर रहेंगे तो वो कम सीट्स वाले जनपदो का चुनाव करे , जिससे की अधिक सीट्स वाले जगहों पर लो मेरिट वाले दोस्त जा सके।

    ReplyDelete
  43. ३- आज कल अखबारों में एक सूत्र छप रहा है की जहा की कट ऑफ अपने मार्क्स से ३-४ पॉइंट कम हो आप वही काउंसलिंग के लिए जाये। इस सूत्र में रणनीतिक दिक्कत है। क्योकि यह सुचना सबके पास है और सभी सेफ के चक्कर में वही पहुँच जायेंगे लेकिन अबकी बार अगर कट ऑफ २ पॉइंट्स से निचे ही नहीं गई तो बाकि लोगो को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
    मेरा निष्कर्ष :-- दूसरी काउंसलिंग के बाद मेरा निष्कर्ष यही है अगर सभी दोस्त अलग अलग जनपदो में फ़ैल जाये तो अधिकतम संख्या में लोगो का सुरक्षित चयन हो सकता है। और आप भेड़ चाल के चक्कर में पड़ेंगे तो काफी नुक्सान उठा सकते है। क्योकि दूसरी काउंसलिंग में जो लोग ओवरफ्लो हुए थे उनके पास तो ये मौका था की वो तीसरी में शामिल होकर अपना चयन सुरक्षित कर सकते है। लेकिन शायद तीसरी के बाद चौथी की नौबत ही न आये , या यूँ कह ले की जनरल कैंडिडेट्स के लिए तो लगभग ये अंतिम काउंसलिंग है। तो जो भी कदम उठाये , सोच समझ कर उठाये।

    ReplyDelete
  44. मैंने जो बातें ऊपर कही वो केवल सुझाव थे , मानना न मानना आपका काम है , इसलिए फिजूल की बहस न करे। अछा लगे तो उस पर विचार करे , नहीं तो इग्नोर करके आगे बढ़ जाएँ। --- आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

    ReplyDelete
  45. अब हम आप लोगों को जादा नही समझाएंगे क्योँकि मैने ऊपर ही बता दिया है कि आप लोग मुझसे भी जादा समझदार हैं , और वैसे भी मेरे डा॰ ने जादा समझने और समझाने को मना किया है इसलिए दिन दिन मे केवल दो बार एक बार 50 और दूसरी बार 100 तक , कुछ समझे ? नही समझे ? कोई बात नही
    धन्यवाद !
    अलविदा !

    ReplyDelete
  46. जाते जाते एक बात और कि आप लोग मुझसे उस समय बात न करें जब मै ब्लाग पर होऊँ नही तो सारी की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा !
    अगर समझ मे आए तो ठीक है अगर न आए तो भी ठीक है !
    जैसे:-
    जो दे उसका भी भला !
    जो न दे उसका भी भला !

    ReplyDelete
  47. आज शाम या देर रात तक नया कट आफ जारी हो जायेगा और पुनः काउसिंलिंग का दौर शुरू हो जायेगा ।
    शायद अब लोगों के पास पहले से फिक्स जिले में चयन होकर जाने का ख्वाब दिमाग से निकल चुका होगा और मेरिट का हाल देखकर हर तरह से समझौते को तैयार होंगे ।
    जहाँ कहीं भी नाम आता जायेगा अभ्यर्थी उसी जिले को वरीयता देता है जो उसके जिले से कम दूरी पर रहे ।
    लडकियों का काउसिंलिंग में यूपी के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने का साहस देखकर यह मानना पडेगा कि उन्हें नौकरी चाहिए चाहे जो भी परिस्थितियां हो ।
    इस मामले में लड़के एक बार इतनी दूर जाने की सोच जाते हैं , पर लडकियाँ नहीं ,,,
    खैर ,,हर कन्या वैष्णवी है ,हर किशोरी राधा है और हर नारी की भारत में पूजा होती है , इसलिए उनके विषय में और नही कहूंगा ।

    ReplyDelete
  48. मेरिट इस बार 10 गुना में गिरेगी तो पर उतनी मजेदार नही गिरेगी जितनी द्वितीय काउसिंलिंग के टाइम गिरी थी , क्योंकि उस समय 68000 पदों के सापेक्ष कट आफ आया था और इस बार अधिकांश सीटे भर चुकी हैं और 34000 सीटों के सापेक्ष कट आफ आना है ।
    देखा जाये तो तृतीय काउसिंलिंग एक बहुत बडा मौका होगा पुरुष में 108 से उपर नंबर वालों के लिये । और महिला गणना विहीन हैं , उनका कोई अता पता नही ।
    आराम से काउसिंलिंग कराइये क्योंकि मार्च से पहले नियुक्ति पत्र का सोचना भी मत और 5 काउसिंलि क्योंकि होकर ही रहेंगी क्योंकि इसी बहाने नियुक्ति पत्र में देरी भी तो करनी है ।

    ReplyDelete
  49. शासन PG मुद्दा और 45% मुद्दा तथा गलत रीशिफिलिंग मुद्दा जानबूझकर फैला रहा है ताकि लड़के फिर कोर्ट भागें और भर्ती फंसने का ख्वाब जो सरकार स्वयं नहीं कर पायी उसे लडके अपने भविष्य हेतु खुद अन्जाम दें ।

    ReplyDelete
  50. एकेडमिक वालों ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें अब नौकरी से नही बल्कि सत्ता पर आसीन महाजनों के इशारे पर नौकरी फंसाने की चिन्ता है और इसके लिये उन्हें अन्दर ही अन्दर पैसा भी मुहैया कराया जा रहा है । और वो प्रयासरत भी हैं पर उनकी कोई चाल और कला चल नही पा रही है।

    ReplyDelete
  51. सत्यापन नाम की चीज विभाग बहुत बाद में करेगा क्योंकि भर्ती में काफी भीतर ही भीतर भितरघात हो रही है । और सत्यापन बस कहने भर को औपचारिकता मात्र होगा । अगर होंगे 10000 गलत तो 500 को बाहर निकालकर विभाग स्वयं को सफेद कालर वाला साबित कर लेगा ।

    ReplyDelete
  52. जूनियर भर्ती पर जो कहा जाये वो कम होगा क्योंकि यह भर्ती भविष्य में दया याचिका बन जायेगी यह बिल्कुल तय है । चाहे सरकार तैश में आकर शिक्षा मित्रों की तरह नियुक्ति पत्र क्यों न बांट डाले ।

    ReplyDelete
  53. Pr sir itni jidd wey log is bhrti ko cancel krwane me lga rhe h, itni koshis waqt aur energy ydi kisi dusri jagah lagate to shayad prt se kahi jyada aur achhi jagah pahuch skte the. Bhgwan unhe sadbuddhi de.

    ReplyDelete
  54. शिक्षा मित्रों की सुनवाई कराने से सरकार लगातार बच रही है और मामले को जानबूझकर लम्बा खींच रही है । ताकि लडने वाले एक दिन धन के अभाव में लडने ही न पंहुचे और सरकार किसी तरह शिक्षा मित्रों को एक वर्ष पूरा कराकर उन्हें एक वर्षीय वेतनधारक बनाकर उन्के समायोजन को रदद करने में एक जबर्दस्त बाधा खडी कर सके ।

    ReplyDelete
  55. प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वरीयता सूची शाम ४ बजे से ५ बजे के बीच आ जायेगी .....साथ ही साथ एक दो जगह पर सामान्य कला पुरूष ११३ होने के चांस को छोडकर बाकी हर जगह ११४ + रहेगी ....फ़ार्म की Density बहुत ज्यादा होने के कारण अब यह हालात उत्पन्न हो रहे हैं ......अब तो जिसका हो जाए .......वह ईश्वरीय वरदान प्राप्त ही होगा |

    ReplyDelete
  56. कुल बचे पद=35000
    35000-6000 (शिमि एवँ अन्य)=29000
    29000/4=7250
    7250का 50%=3625सीट सामा
    7250का27%=1957+1114(रिशफलिग)=3071
    7250का21%=1522+240रिशफलिग=1792
    डाटा मैने 118सा 114पि108एस सी से लिया है जिससे गणना पर रिशफलिग का प्रभाव कम से कम पडे
    118-115तक सब सामा मे आयेगे अतः सँख्या हुई3655
    ओबीसी 114से 110तककुल 3655
    एस सी 107-101तक 1769
    अतः मेरिट चाहे जहाँ तक आये सेलेक्शन निम्न का ही होगा
    सामा पु कला 113-114
    शिमि एँव अन्य के पद मिलाने
    पर मेरिट 1अँक और कम होगी फार्म फैक्टर थोडा प्रभाव डाल सकता है बस मित्रो यही 90%सच होगा अब किसी का दिल टूटे या न टूटे कोई गाली दे तो भी शाम तक सर आँखो पर
    साइँस वर्ग मे सामा 1अँक अधिक रहेगी (क्योकि 560 लोग अधिक है)पि॰ एससी 2अँक कम कम होगी !

    ReplyDelete
  57. दोस्तों
    मोदी जी में और कांग्रेसी में बुनयादी आंतर क्या हे ???
    पिछली बार जब उत्तराखंड में भीषण त्रासदी हुई था तो उस वक्त के कांग्रेसी प्रधानमंत्री ने 100 करोड़ की मदद
    की थी क्योंकि आप सब जानते हैं
    मोदी जी कश्मीर त्रासदी पर 2100 करोड़ की मदद की हे फिर भी मोदी जी साम्प्रदायिक हे
    उत्तराखंड त्रासदी के समय राहुल गाँधी स्पेन मसाज करवा रहे थे कश्मीर के समय त्यागी महिला अम्मी सोनिया निकम्मी रहस्यमय बीमारी का इलाज ढुढने अमरीका गई हुई हे
    परन्तु
    दोनों ही घटनाओ में श्री नरेन्द मोदी घटनास्थल की यात्रा की उत्तराखंड के समय पहले 5 दिन सेना के सिर्फ 5
    हेलीकाप्टर लगे थे
    जबकि कश्मीर में दुसरे दिन से 50 से ज्यादा हेलीकाप्टर लगे हे
    उसके बाद भी कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष हे ओर मोदी साम्प्रदायिक हे |

    ReplyDelete
  58. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बनें हैं मेरा बड़ा नुकसान हुआ है, जब टेंक फुल करवाता हूँ, अगले दिन पेट्रोल के दाम रु 2.50 से रु 3.00 प्रति लीटर कम हो जाते हैं, ये तो नाइंसाफी है भाई । कल से रोज सिर्फ एक दिन का ही पेट्रोल भरवाउंगा ॥

    ReplyDelete
  59. मित्रों
    तीसरी counseling का समय आ गया है। आप सोच रहे होंगे कि यदि मेरा आया तो काउंसलिंग कहाँ करवाया जाय कि document वापस न हो। मेरा आपसे कहना है कि यह काउंसलिंग वर्गवार होती है इसलिए आपलोग खासकर सामान्य पुरूष सामान्य वर्ग की सीट की स्थिति देखकर ही अपना काउंसलिंग करवाए। उदाहरण के लिए महराजगंज में लगभग 1900 सीट खाली है पर सामान्य की सीट ६०के लगभग पता चली है। उपरोक्त उदाहरण मात्र है। कहाँ काउंसलिंग करानी है आपके उपर है। कितनी मेरिट जायेगी किसी को पता नहीं है अत: मेरा इतना अंक कटगरी ये है वो है होगा कि नहीं में दिमाग खराब न करें।

    ReplyDelete
  60. Dosto, roj roj tet natao ko koste rahte ho ki unhone merit 100 tak batayi thi. Main manta hu ki chuk to anuman lagane me sabhi se hui hai tet netao se or hum sab se bhi. Lakin iske kai karan hai- 1. Sabse bada karan aap log mane ya na mane tet 2011 ka exam bahut aasan tha vo alag karan hai ki kuch logo ne ise seriously nahi liye or keval pass hone layak preparation ki thi. 2. Suppose karo yadi uptet ka exam ctet jaisa hota to muskil se 20000 bhi pass na hote to sari 72825 khali rah jati or jinke aaj 130 hai vo sayad 95 hi la pate. To sukr manao maya madam ka ki itna aasan exam tha isliye 110 se upar wale kafi tadad me ha 3. Tet natao ne anuman lagaya ki high merit wale khi or job me chale gaye honge, yadi vastav me aisa hota to merit itni high na jati. Adhiktar high merit walo ka accadmic 62 se kam ka hai, ve uptet me asaan exam ke karan merit me hai nahi to sayad puri jindgi kabhi master na ban pate accadmic se. 4. Tet neta bade visvas se khate ki high merit wale to kahi aur job pa chuke hai. Lakin vo ek purani khavat bhul gaye ki jab kuch na ban sako to teacher ban jao yeh such hai adhiktar log jab har jagah haat pair mar chuke hote hai to bed kar late hai visheshkar science wale, nahi to btec mtech bca mca walo ko bed karne ki kya jarurat thi inki vajah se bhe merit high hai jis par natao ka dhyan nahi gaya. 5. Kya aap visvas kar sakte hai ki koi ctet me 125-130 tak mark laye phir bhi 3 saalo tak job na mile, par uptet me iske hajaro udharan mil rahe hai, isse aap andaja laga sakte hai ki hum jo high merit mankar kudte hai, hum kitne hosiyar hai. 3 saalo me muskil se 2% logo ki kahi job lagi hogi. Sab ke sab yahi jame hai to merit high to jani hi thi. 6. Upar se kuch farji bhi samil hai. 2012 wale durasth wale other state wale jaali cast certificate wale, illigle univesity se pass out walo ne merit high kar di. 7. 2-3% natao or adhikariyo ke chete bhe to samil hai. 8. Science me jrt ka pura na hona se low merit khawab bankar reh jayagi. TO BHAYO JAB ITNE SAARE KARAN SE HIGH MERIT GAYI HAI TO TET NATAO KO KOSNA BAND KARO AUR EK BAAT DHYAN SE SUN LO KI YEH JOB PANE WALE JOB NA PANE WALO SE JAYADA HOSIYAR NAHI HAI AGAR AISA NA HOTA TO YE AB TAK KAHI AUR SELECT HO JATE. LOW MERIT WALO JINDGI YAH RUKTI NAHI BALKI RAFTAR PAKDEGI MAHATMA GANDHH NE KHA THA - RONE SE KABHI GHAV NAHI BHARTE . Thanks.

    ReplyDelete
  61. Kyo jrt k pichhe pde ho dya yachika jrt nhi prt bnegi

    ReplyDelete
  62. Jrt m selection nhi hua number km the to jrt m dhandli hui hai, selection ho jata to jrt pure hai yar jrt ke pichhe kyo pde ho

    ReplyDelete
  63. एक लड़की ने स्टेटस डाला facebook पे
    "हाथ पे मच्छर ने काट लिया"...
    इस पर आए लडको के कमेंट्
    लड़का 1:"ओह माई गॉड!!! तुम ठीक
    तो हो ना, सनशाइन?"
    लड़का 2:"मैं उस कमीने का खून
    पी जाऊँगा"
    लड़का 3:"ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने
    का हक ही नहीं होना चाहिए"
    लड़का 4:"तुम मुझे उसका एड़्रेस
    बताओ, मैं देखता हूँ उसे..."
    लड़का 5:"प्लीज़ बेबी, टेक प्रोपर रेस्ट"
    लड़का 6:"मैं आता हूँ, प्लीज़ हॉस्पिटल
    चलो... इंफ़ेक्शन हो सकता है"
    लड़का 7:"वो मच्छर पैदा होते ही क्यों न मर गया"
    अब लड़के ने डाला यही फ़ेसबुक स्टेटस "हाथ पे मच्छर ने काट लीया"
    इस पर आए कमेंट्स
    लड़का 1: "क्यु नाली के पास सोया था पिके "
    लड़का 2: "साले तु भी उसको काट
    लेता हिसाब बराबर ?"
    लडका 3 - दो - तीन रजाई एक साथ ओढके सोया कर साले
    लड़का 4 - फटी मछरर्दानी में सोयेगा तो ये ही होगा !

    ReplyDelete
  64. माँ की दवाई का खर्चा, उसे मज़बूरी लगता है
    उसे सिगरेट का धुंआ, जरुरी लगता है ||
    फिजूल में रबड़ता , दोस्तों के साथ इधर-उधर
    बगल के कमरे में, माँ से मिलना,
    मीलों की दुरी लगता है ||
    वो घंटों लगा रहता है, फेसबुक पे अजनबियों से
    बतियाने में
    अब माँ का हाल जानना, उसे चोरी लगता है ||
    खून की कमी से रोज मरती, बेबस लाचार माँ
    वो दोस्तों के लिए, शराब की बोतल,
    पूरी रखता है ||
    वो बड़ी कार में घूमता है , लोग उसे रहीस कहते है
    पर बड़े मकान में , माँ के लिए जगह
    थोड़ी रखता है ||
    माँ के चरण देखे , एक अरसा बीता उसका ! !

    ReplyDelete
  65. कृपया ध्यान दिजिये
    अभी तक कोई मेरिट लिस्ट जारी नही किया गया है,
    लिस्ट जारी होते ही आप लोगो को सूचना दे दी जायेगी

    ReplyDelete
  66. Sory friends kafi dino se may ap Sab k commont pad rahi ty pr kabi kuch type ni kiya aaj ye khna chahty hu failures nd success both of r in Ur hand option apkey hath me tet me km number ane ki wajeh se paresan Hona hai ki is vacency pe pair rakh k age bad jana hai Kya ap log sirf teacher hi bnna chahtey hai aur bi rastey h Ek hi bnd hua h to dusra khul gya hai apkey liye go nd catch it aur y up ki govt h kuch bi kr skty h y vacency puri hongi y ni y bi dout h .wish u all the best friends

    ReplyDelete
  67. उस जीवन के वचन
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "क्योंकि वह तो स्वर्गदूतों को नहीं वरन इब्राहीम के वंश को संभालता है। इस कारण उस को चाहिए था, कि सब बातों में अपने भाइयों के समान बने; जिस से वह उन बातों में जो परमेश्वर से सम्बन्ध रखती हैं, एक दयालु और विश्वास योग्य महायाजक बने ताकि लोगों के पापों के लिये प्रायश्चित्त करे। क्योंकि जब उस ने परीक्षा की दशा में दुख उठाया, तो वह उन की भी सहायता कर सकता है, जिन की परीक्षा होती है॥'' ___________________________________________________________________________________________ इब्रानियों 2:16-18

    ReplyDelete
  68. साले की बुराई,
    शक्की को दवाई,
    प्रेमी को अपने दोस्त से मिलाना,
    पत्नी को अपनी असली इन्कम बताना,
    नवजात कुत्ते के बच्चे को सहलाना,
    और पहलवान की बहन से इश्क लड़ाना,
    कभी नहीं,
    कभी नहीं !!
    नाई से उधारी में दाढ़ी या फिर सेकंड हैण्ड गाड़ी,
    नॉन वेज होटल में वेजिटेरियन खाना,
    और बिना पानी देखे टॉयलेट में जाना,
    कभी नहीं,
    कभी नहीं !!
    दो नंबर की कमाई रिश्तेदार के नाम रखना,
    सुंदर जवान नौकरानी को काम पर रखना,
    पत्नी से सुंदर पड़ोसन को बताना,
    और पुलिस वाले को मकान में किराये पर रखना,
    कभी नहीं,
    कभी नहीं !!
    बिना हाथ दिए गाड़ी मोड़ना,
    सफ़र में सहयात्री के भरोसे अटैची छोड़ना,
    चिपकू मेहमान को बढ़िया खाना खिलाना,
    टीचर के बच्चे को ट्यूशन पढ़ाना,
    कभी नहीं,
    कभी नहीं !!
    चोरी के डर से पड़ोसी को सुलाना,
    कम उम्र की महिला को आंटी बुलाना,
    लंगर की पंक्ति में आखिर में बैठना,
    और पत्नी से उसके मायके में ऐंठना,
    कभी नहीं,
    कभी नहीं !!

    ReplyDelete
  69. * desh bhakt
    Saturday, November 01, 2014 4:36:00 PM

    Are dosto aaj merit aayegi ya counselling ke din yani 3 tareekh ko merit ki cut off aayegiReply
    Delete

    ReplyDelete
  70. * desh bhakt
    Saturday, November 01, 2014 4:36:00 PM

    Are dosto aaj merit aayegi ya counselling ke din yani 3 tareekh ko merit ki cut off aayegiReply
    Delete

    ReplyDelete
  71. कन्या तेरे हाथ में, मैं तेज़ाब चाहता हूँ ||
    चूड़ी वाले हाथों में, अब तलवार चाहता हूँ ||
    कुदृष्टि भरी निगाह पर, अब तेज़ाब की बौछारकर ||
    ओछे मनचलों पर अब ,तलवार का तू वार कर||
    कन्या तेरे हाथ में, मैं तेज़ाब चाहता हूँ ||
    चूड़ी वाले हाथों में, अब तलवार चाहता हूँ ||
    दुर्दांत पापियों का अब, अंत चाहता हूँ ||
    दिखला दे जग को तू भारत की रणचंडी है||
    सावित्री,सीता,गीता तू,और तू ही तो शिखंडी है ||
    तेरी लाज हरण करने वाले के , मैं शत खंड चाहता हूँ ||
    कन्या तेरे हाथ में, मैं तेज़ाब चाहता हूँ ||
    चूड़ी वाले हाथों में, अब तलवार चाहता हूँ ||
    इस भयंकर कलिकाल में, जब हर तरफ हाहाकार है ||
    बस तू ही इस श्रष्टि की, एक मात्र तारणहार है ||
    जब हर रिश्ते में एक छल हो,साथी बलात्कारी है||
    याद कर तू सत्य को,नारी नर से भारी है ||
    तू सृष्टिकारक ,सृष्टिपालक ,सृष्टि की संहारक है||
    तू प्रचंड हो गयी तो,श्रष्टि की उद्धारक है ||
    तू ध्रुव,प्रहलाद की जननी,भगत, आज़ाद तेरे पूत हैं ||
    सुभाष,राजगुरु,बिस्मिल,अशफ़ाक़ जैसे तेरे सपूत हैं ||
    कन्या,मैं तेरे यौवन से इनका पुनर्जन्म चाहता हूँ ||
    चूड़ी वाले हाथों में, अब तलवार चाहता हूँ ||
    कन्या अब तेरे हाथ में भी, मैं तेज़ाब चाहता हूँ ||

    ReplyDelete
  72. मेरे दोस्त के फोन पर सुबह से 100 लड़कियों के फोन आ चुके हैं,
    पता नहीं किसने अफवाह
    फैला दी है कि...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    दीपक का भी 'काले धन वाली सूची' में नाम है।

    ReplyDelete
  73. "ईमान" भटक जाए तो बंदा
    "भिखारी" हो जाता हैँ.....!
    और
    "ईमाम" भटक जाए तो बंदा
    "बुखारी" हो जाता हैँ....!!

    ReplyDelete
  74. काम चल रहा है थोड़ी दिक्कत है अभी ।
    जल्द ही सूची अपलोड होगी ।
    .
    .
    .
    .
    अभी साईट पर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 शो हो रहा है बस. . . .

    ReplyDelete
  75. अभी ताजा प्राप्त सूचना के अनुसार जो डाटा कौतुहल का विषय बना हुआ है दरअसल वह जनपदवार रिक्त पदों की संख्या ना होकर 'जनपदवार वेरिफिकेशन डाटा' है जो SCERT द्वारा जनपदों को पुनः वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया है, यदि सम्बंधित डायट द्वारा वेरिफिकेशन के बाद भी उक्त अभ्यर्थी का डाटा 'not found' अथवा अन्य 'error' में शो होगा तो उसे इस प्रक्रिया से बाहर करते हुए उस सीट को तीसरी काउंसलिंग के लिए रिलीज किया जाएगा। SCERT के अधिकारी/कर्मचारी इस वक्त NIC से लगातार संपर्क में हैं और उनका एक दल लगातार NIC में डेरा जमाए हुए भी है। देर शाम तक जो आँकड़े आएँगे वह काफी उलट-फेर वाले साबित होंगे,,फिलहाल धैर्य बनाए रखें क्योंकि अब सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी भी अपना भरसक प्रयत्न करने में जुटे हुए हैं की तय समय पर कट ऑफ और अन्य जरुरी दिशानिर्देश जारी किये जा सकें। सभी टेट बंधुओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए देर शाम अगली सूचना मिलने तक मोर्चा प्रतिनिधि SCERT कार्यालय में डटे रहेंगे।
    धन्यवाद,,,
    जय हिन्द-जय टेट।।

    ReplyDelete
  76. Cut off देर रात तक आने सम्भावना ।
    Scert के अधिकारी अभी nic के लिए
    रवाना हुए है ।
    Cut off के साथ खाली सीट्स का डिटेल
    भी आएगी ।

    ReplyDelete
  77. कट ऑफ थोड़ी देर में..
    या रात तक तो आ ही जाएगी
    पर कुछ लोग अच्छा बनाने..या दिखाने मे जो कल से मनमर्ज़ी भरे डाटा देने मे लगे है...
    उनसे निवेदन है ..
    कि आप लोग अपनी महानता बंद करे..
    कृपया सही जानकारी दे..
    ना हो तो ना दे..
    पर ग़लत जानकारी या डाटा देकर आम अभ्यर्थी का मानसिक शोषण ना करें.
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  78. पहचान लिया !
    और मै तैयार भी हूँ !

    ReplyDelete
  79. >>>>>>>>>>>>>>>>>>
    LATEST NEWS FROM SCERT>>>>>>>>>>>>
    LKO TEAM SCERT ME BAITHI HAI..SCERT KE OFFICER IS SAMAY N.I.C GYE HAI..AAJ DER RAT MERIT JARI KARNE KI JADDOJAHAD ME ADHIKARI,,,
    AGAR AAJ RAT NAI JARI HUWA TO KAL TAK HO SKTA HAI JARI..PAHLE DIN S.M AUR VIKALANG WALO KI COUNSELING HOGI,, ATAH ANY LOG DHAIRY BNAYE RAKHE..
    next update milte hi update kr diya jayega.. Thanx

    ReplyDelete
  80. तूफ़ानों ने कहा तेरी कश्ती बीच में डूब कर रहेगी ...
    मैंने कहा.... कमबख़्त ....पार किसको होना है !

    ReplyDelete
  81. दोस्तों सभी लोगो को काउंसलिंग की अग्रिम बधाई,,,दोस्तों ,,,जेसे कि लास्ट काउंसलिंग में देखने को मिला था,,,,,वो लोग जिनका नंबर भी काउंसलिंग में नहीं था,,फिरभी वो लोग डाइट पर मोजूद होकर लोगो को बरगला रहे थे,,,कि आपलोगों का टेट नंबर कम है,,,आप फला-फला डाइट पर जाकर काउंसलिंग कराओ ,,,ऐसे लोगो से आने वाली काउंसलिंग में आपलोगों को बहौत सावधान रहना है,,,समझ लेना ये लोग आपकी भर्ती नहीं होने देना चा रहे है,,सोचने वाली बात है,,ये लोग डाइट पर कर क्या रहे है,,,मेरे प्यारे दोस्तों ये लोग आपलोगों को जरुर ब्रग्लायेंगे,,,लेकिन ऐसे लोगो से हमेसा जुटे और चप्पल से बात करना,,,बस आखिर में इतना ही कहूँगा,,,,सब लोग कामयाब हो ,,,जय टेट

    ReplyDelete
  82. धीरज रखें.
    ईश्वर हमेशा से हमारे साथ रहें हैं
    उनको अच्छी तरह से पता है कि उसकी संताने अपने-अपने भविष्य को लेकर परेशान है
    वो हमारे लिए हमेशा ही अच्छा करते आएँ है
    और आज भी अच्छा ही करेंगे..

    ReplyDelete
  83. वो आएगी , जरूर आएगी
    आसमान को फाड़कर आएगी
    धरती का सीना चीर कर आएगी
    ..
    ..
    वो जरूर आएगी !

    ReplyDelete
  84. आज कट ऑफ एवं रिक्त सीटों की संख्या आने की सम्भावना लगभग नगण्य है.. अतः आप सभी लोग दिमाग का दही करवाने से बेहतर है अपने परिवार, मित्रजनों को एन्जॉय करें एवं कल के लिए एनर्जी का संचय करें..
    धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  85. अब तो ऊपरवाले का ही सहारा है वो ही पार लगायेगा हम कम मेरिट वालों की नईया ।।
    शुभरात्री दोस्तो ।।

    ReplyDelete
  86. "सुख और दुःख इन दोनों के बीच सामंजस्य बैठाना ही सफल जीवन का लक्षण है...!!!"
    शुभ रात्रि !
    गजरे वाली !

    ReplyDelete
  87. कट आफ जारी करने के साथ साथ
    सरकार रिक्त सीटो के सापेक्ष
    सुपरसोनिक विमान भी उपलब्ध
    कराने जा रही है ......!!!!!
    वाह री सरकार ......
    वाह री भर्ती

    ReplyDelete
  88. Sabka mood aap hi fresh krayiye
    Kuchh shayri kuchh chutkule

    ReplyDelete
  89. Thanks sharma Ji 113 pe main bhi ummeed lagaye hu

    ReplyDelete
  90. According to ganesh dixit
    prt ki third counciling ki cut off aur merit aaj raat ya phir kal dupher tak jarur aa jayegi
    third counciling 03 november se hi suru hogi
    abhi bhi tet morcha ke 25 candidates scert mai majood hai so do not worry

    ReplyDelete
  91. गनेश दीक्षित जी के अनुसार अब कटाफ कल आएगी ।
    काउंसलिँग अपने निर्धारित तिथि से हीँ आरम्भ होगी ।

    ReplyDelete
  92. जनहित मे जारी
    कृपया अपनी रातो की नींद न बर्बाद करिये,
    आराम से सोइये
    कौन्सेल्लिन्ग कल तो नही है न ????
    परसों है वो भी आपकी नही है ।
    गुड नाइट
    शुभ रात्रि

    ReplyDelete
  93. आज कट ऑफ आने की संभावना शून्य है,अब कल 12 बजे के बाद ही आने की संभावना है।
    एक तो किसी को अभी तक पक्का नहीं मालूम कि कहाँ किस कैटेगरी में कितनी सीट बची है और उपर से एक दिन का भी समय काउंसलिंग करवाने के लिए नहीं दिया जा रहा है।
    अब तो हम लोगों से दुश्मनी नहीं करनी चाहिए इन लोगों को,
    72825 की संख्या कम नहीं होती इनको दोस्त मानकर अगर शासन प्रशासन चले तो भविष्य में इनको फायदा ही फायदा होगा, पता नहीं कौन सलाहकार है इस सरकार का ?

    ReplyDelete
  94. Tanks dosto is sarkar se to yahi umeed hai jab merit aane me itna time lag sakta hai to joing lettar kaishe milange aap khud samjh lo ok by good. Nigjt dosto ab kal koa wait karo.

    ReplyDelete
  95. Hame to lag raha hai counselling ke din hi merit aayegi

    ReplyDelete
  96. Sab log jahan jahan join karna chahte ho vahan chale jana counselling ke din aur jab usi din merit aaa jaye to counselling me naam aa jaye to vahi per counselling kara lena agar na aaye to aeroplane pe baith ke chale jana dusre jile me counselling karane jaham per naam aaye.

    ReplyDelete
  97. Up gov tet ko leker missions 2017 me kya hoga yh sp jaan bhi nhi payegi? ? Sp tet me khel karegi to satta se bahar hogi??

    ReplyDelete
  98. Shame...ek bharti nhi krwa pa rhi h sp gov...tet m sahi chayan karo??

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।