/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, November 19, 2014

पांच चरण की काउंसिलिंग का ब्योरा शासन में तलब

पांच चरण की काउंसिलिंग का ब्योरा शासन में तलब


मैनपुरी, भोगांव: उच्च प्राथमिक विद्यालयों मेंगणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए 5 चरणकी काउंसिलिंग के बादखाली पदों का ब्योरा शासन ने तलब किया है।जनपद से सूचना संकलित कर बेसिकशिक्षा विभाग को भेजी जा रही है और संभावना हैकि खाली पदों के लिए शासन जल्द ही अगले दौरकी काउंसिलिंग का रास्ता साफ कर सकता है।अभी जनपद में विज्ञान के 20 पद व गणित के एकदो पद रिक्त पड़े हैं।विज्ञान और गणित के विशेषज्ञशिक्षकों की कमी से जूझ रहे परिषदीय उच्चप्राथमिक विद्यालयों में इन श्रेणियों केशिक्षकों की नियुक्ति के लिए 29 हजार पदों पररिक्तियां निकाली गई थीं। इस प्रक्रिया में जनपदमें गणित और विज्ञान के लिए 170-170 पदसृजित किए गए थे। प्रक्रिया में जुलाई से लेकरअब तक हो चुकी 5 चरण की काउंसिलिंग के बादभी जनपद में विज्ञान के 20 व गणित के कुछ पदरिक्त रह गए थे। कुछ यही हाल प्रदेश के अन्यजनपदों का भी हैं। खाली पडे़ पदों को भरने के लिएशासन ने जल्द ही छठवीं काउंसिलिंग का मनबनाया है। काउंसिलिंग से पहले पांचवें दौर तक फुलहुई सीटों का ब्योरा निदेशक बेसिक शिक्षा नेतलब किया है। निदेशक के आदेश के बाद जनपद सेखाली पदों की संख्या शासन को भेजने के लिएकार्रवाई तेज की गई है। डायट से अब तककाउंसिलिंग करा चुके आवेदकों की उपस्थिति एवंफाइलों का मिलान कर जिला बेसिकशिक्षा अधिकारी कार्यालय केकर्मचारियों द्वारा सही संख्या को अगले एकदो दिनों में लखनऊ भेजे जाने की संभावना है। इसकेबाद विभाग अगली काउंसिलिंग का कार्यक्रमजल्द जारी कर सकता है। चयन समिति केअध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल नेबताया कि शासन को सूचना भेजी जा रही है औरअग्रिम आदेश के अनुसार ही प्रक्रिया मेंकार्रवाई की जाएगी।

News : Jagran