/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, November 4, 2014

पुलिस कर्मियों की नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

पुलिस कर्मियों की नियुक्ति
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कर्मियों की नियुक्ति के मामले में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर अमल करने के निर्देश के लिए दायर याचिका पर केंद्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया।
जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर, जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और आर भानुमति की बेंच ने गैर सरकारी संगठन लोकनीति फाउण्डेशन की याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब तलब किया है। याचिका में राष्ट्रीय पुलिस मिशन द्वारा विकसित पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया पर अमल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। केंद्र सरकार अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती के मामले में इस व्यवस्था पर अमल कर रही है।
याचिका में कहा गया है कि पुलिस में निचले स्तर पर भर्तियों के मामले में प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि आमतौर पर यह विवादों में घिरी होती है और विभिन्न राज्यों में भर्तियों के मामले में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, पक्षपात और राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगते रहे हैं। संगठन के वकील एवं रिटायर्ड आईपीएस अशोक धमीजा ने कहा कि भ्रष्ट तरीके से पुलिस बल में भर्ती होने वाले व्यक्ति से कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की जांच करने में निष्पक्ष तरीके से ड्यूटी निभाने की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। पुलिस बल में पुलिस की जिम्मेदारी निभाने की गुणवत्ता और क्षमता पुलिसकर्मी की योग्यता पर निर्भर करती है

159 comments:

  1. सुप्रभात मित्रों ! !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    मैं आप लोगों से शुरू से कहता आया हूँ और आगे भी कहता रहुँगा कि मैं कोई सरकार का नुमाइँदा/एजेंट/दलाल/ब्रोकर नही हूँ जो सरकार मुझको सारी की सारी जानकारी देने के लिए तत्पर/बाध्य रहे और मै भी मजबूर रहुँ आपको देने को !
    क्योँकि जहाँ तक और जितना संभव हो सकता है वह मै आप लोगों तक अविलंब पहुँचा देना चाहता हूँ !
    यहाँ पर सभी लोग
    बी॰एड॰+टी॰ई॰टी॰=बेरोजगार हैं , और न ही मैं आस्ट्रेलिया से कोई कोर्स करके आया हूँ मै भी एक बी॰एड॰ +टी॰ई॰टी॰=बेरोजगार हूँ !
    अक्सर ब्लाग पर पूछे गये कोई भी प्रश्न तर्कसंगत नही होते हैं सब के सब एकदम फालतू होते हैं और उनका कोई उत्तर भी नही होता है जैसे:-
    1- सर , मेरे इतने नंबर हैं मेरा क्या चाँस है ?
    (पता नही लोग नौकरी का चाँस पूछते हैं या कुछ और?)
    2- कागज खुद अटेस्ट करने हैं अधिकारी से ?
    (जैसे कि वो बेकार हो जाएँगे या फिर कभी काम ही नही आएँगे )
    3- उस जिले मे कितनी सीट खाली है ?
    (अरे इतना तो खुद भी पता कर सकते हो )
    4- सर ,मुझे कहाँ जाना चाहिए ?
    (तो क्या एक दिन कह ही दूँ कि मंगल पर चले जाओ?
    अरे दोस्तोँ कुछ जिंदगी के फैसले खुद ही करने पड़ते हैं जैसे प्यार शादी नौकरी मकान दुकान बिजनेस )
    5- काउं॰ दो जगह से करा सकते हैं ?
    (ये कोई जूनियर भर्ती (आफलाइन) नही है जो आप दूसरी काउं॰ मे सीट लाक होने के बाद भी पाँचवी मे आपका नाम आएगा,
    ये प्राईमरी भर्ती (आनलाइन) है एक जगह काउं॰ कराने पर उसी जगह पर तो नाम बना रहेगा लेकिन अगर दो जगह कराई तो दोनों जगह से नाम गायब हो जाएगा ,मतलब जीरो की जीरो से गुणा हो जाएगी !
    6- मेरा उस जिले की लिस्ट मे नाम नही शो कर रहा है ? ?
    (अरे यार जहाँ शो कर रहा है वहाँ चले जाओ अब क्या जान लोगे बच्चे की ? )
    शेष अगले अंक मे . . . . . . .
    तब तक के लिए . . . . . . .
    धन्यवाद !
    हाँ , अगर कुछ जादा या गलत हो गया हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ !
    आपका एक भाई/दोस्त/ पीछे छूटा हुआ हमसफर
    मि॰ INDIA !
    या
    फिर
    मि॰ Tнe ριlιвнeeт яєѕєяνє тιgєя
    9758498306

    नोट :-
    अगर आपके पास इन सब समस्याओं के अलावा कोई या काउं॰ मे कोई समस्या आ रही है तो आपका स्वागत है ,
    फोन जब भी किया करें तो मेरे ब्लाग करने के टाइम से हटकर किया करें नही तो मेहनत बेकार चली जाती है !

    ReplyDelete
  2. अब जिन मित्रो की काउन्सलिन्ग होनी है वो ज्यादातर १०० से ११५ वाले ही है और ऐसे
    लोगो ने औसतन ४० जिलो मे अप्लायी किया था इस लिये थोडा उपर वाले ११३-११४-११५
    वाले नाम करीब करीब सर्वव्यापी (हर जिले मौजूद ) है इसलिये मेरिट इसबार नीचे नही
    आयि है और सीटे भी आधी से भी कम भरने वाली है ।

    ReplyDelete
  3. .
    .
    .
    .


    रे
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    हर चीज़ "हद" में अच्छी लगती हैं.....
    मगर तुम हो, के "बे-हद" अच्छे लगते हो ! !

    ReplyDelete
  4. ईश्वर की तरफ से शिकायत:
    मेरे प्रिय...
    सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे, मैं तुम्हारे बिस्तर के
    पास ही खड़ा था।
    मुझे लगा कि तुम मुझसे कुछ बात
    करोगे।
    तुम कल या पिछले हफ्ते हुई किसी बात
    या घटना के लिये मुझे धन्यवाद कहोगे।
    लेकिन तुम
    फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए और
    मेरी तरफ देखा भी नहीं!!!
    फिर मैंने सोचा कि तुम
    नहा के मुझे याद करोगे।
    पर तुम इस उधेड़बुन में लग
    गये कि तुम्हे आज कौन से कपड़े पहनने है!!!
    फिर जब
    तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे और अपने ऑफिस के
    कागज़ इक्कठे करने के लिये घर में इधर से उधर
    दौड़ रहे थे...तो भी मुझे लगा कि शायद अब तुम्हे
    मेरा ध्यान आयेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
    फिर जब तुमने आफिस जाने के लिए ट्रेन
    पकड़ी तो मैं समझा कि इस खाली समय का उपयोग
    तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे पर तुमने थोड़ी देर
    पेपर पढ़ा और फिर खेलने लग गए अपने मोबाइल में
    और मैं खड़ा का खड़ा ही रह गया।
    मैं तुम्हें बताना चाहता था कि दिन का कुछ
    हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और
    भी अच्छी तरह से होने लगेंगे, लेकिन तुमनें मुझसे बात
    ही नहीं की...
    एक मौका ऐसा भी आया जब तुम
    बिलकुल खाली थे और कुर्सी पर पूरे 15 मिनट यूं
    ही बैठे रहे,लेकिन तब भी तुम्हें मेरा ध्यान
    नहीं आया। दोपहर के खाने के वक्त जब तुम इधर-
    उधर देख रहे थे,तो भी मुझे लगा कि खाना खाने से
    पहले तुम एक पल के लिये मेरे बारे में सोचोंगे,लेकिन
    ऐसा नहीं हुआ।
    दिन का अब भी काफी समय बचा था।
    मुझे
    लगा कि शायद इस बचे समय में हमारी बात
    हो जायेगी,लेकिन घर पहुँचने के बाद तुम
    रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त हो गये।
    जब वे काम निबट गये तो तुमनें टीवी खोल
    लिया और घंटो टीवी देखते रहे। देर रात थककर
    तुम बिस्तर पर आ लेटे।
    तुमनें अपनी पत्नी,
    बच्चों को शुभरात्रि कहा और चुपचाप चादर ओढ़कर
    सो गये।
    मेरा बड़ा मन था कि मैं
    भी तुम्हारी दिनचर्या का हिस्सा बनूं...
    तुम्हारे
    साथ कुछ वक्त बिताऊँ...
    तुम्हारी कुछ सुनूं...
    तुम्हे कुछ
    सुनाऊँ।
    कुछ मार्गदर्शन करूँ तुम्हारा ताकि तुम्हें
    समझ आए कि तुम किसलिए इस धरती पर आए हो और
    किन कामों में उलझ गए हो, लेकिन तुम्हें समय
    ही नहीं मिला और मैं मन मार कर ही रह गया।
    मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूँ।
    हर रोज़ मैं इस बात
    का इंतज़ार करता हूँ कि तुम मेरा ध्यान करोगे और
    अपनी छोटी छोटी खुशियों के लिए मेरा धन्यवाद
    करोगे। पर तुम तब ही आते हो जब तुम्हें कुछ चाहिए
    होता है। तुम जल्दी में आते हो और अपनी माँगें मेरे
    आगे रख के चले जाते हो।और मजे की बात तो ये है
    कि इस प्रक्रिया में तुम मेरी तरफ देखते
    भी नहीं। ध्यान तुम्हारा उस समय भी लोगों की तरफ
    ही लगा रहता है,और मैं इंतज़ार करता ही रह
    जाता हूँ।
    खैर कोई बात नहीं...हो सकता है कल तुम्हें
    मेरी याद आ जाये!!!
    ऐसा मुझे विश्वास है और मुझे तुम
    में आस्था है।
    आखिरकार मेरा दूसरा नाम...
    आस्था और विश्वास ही तो है।
    .
    .
    .
    तुम्हारा
    ईश्वर..

    ReplyDelete
  5. Let Us Help The Needy...If We Do Good, It Comes Back To Us IN Many Folds...Feel Fortunate That You Are Able Help The Needy And You Have A Golden Heart...It Will Be Like A
    "DESH SEVA".....
    Jai HInd

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. सामाजिक अध्ययन व
    भाषा शिक्षकों की होंगी भर्तियां
    परिषदीय स्कूलों में नए सिरे से
    सृजित होंगे शिक्षकों के पद
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व उच्च
    प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद नए सिरे सृजित
    किए
    जाएंगे। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान/गणित,
    सामाजिक अध्ययन व भाषा विषय के न्यूनतम तीन
    शिक्षकों की गणना शिक्षा का अधिकार अधिनियम के
    तहत दी गई व्यवस्था के आधार पर
    की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा संजय
    सिन्हा ने सोमवार को इस संबंध में सभी बेसिक
    शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उनसे
    कहा गया है कि वे
    जिलेवार पदों की गणना करते हुए सचिव परिषद
    कार्यालय
    को तत्काल उपलब्ध कराएं।
    प्रदेश में 1,54,272 प्राइमरी व 76,782 उच्च
    प्राइमरी स्कूल हैं। मौजूदा समय
    प्राइमरी स्कूलों में 4,22,127 तथा उच्च
    प्राइमरी में 1,61,597 शिक्षकों के पद सृजित हैं।
    प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू
    किया जा चुका है। इसके
    आधार पर प्राइमरी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक उच्च
    प्राइमरी में 35 पर एक शिक्षक रखने
    की व्यवस्था है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने
    बेसिक
    शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि वे
    पदों की गणना नए मानक के आधार पर कराते हुए
    जल्द
    से जल्द उपलब्ध करा दें। उच्च प्राइमरी स्कूलों में
    विषय के आधार पर
    पदों की गणना की जाएगी।

    ReplyDelete
  8. जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायतें कम रखते है,
    वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं !!

    #FROM : : AVI

    ReplyDelete
  9. mere wife ka 108 fm obc h barilly 50 sheet par kya chance h

    ReplyDelete
  10. mere wife ka 108 fm obc h barilly 50 sheet par kya chance h

    ReplyDelete
  11. Mere f gen art 106 h.mahoba me b 106 gai h lekin mera nam show nahi ho raha h. Koi bata sakta h ki mohaba me kis dob tak bulaye gaye h..

    ReplyDelete
  12. उस जीवन के वचन


    "सो हे मेरे प्रिय भाइयो, दृढ़ और अटल रहो, और प्रभु के काम में सर्वदा बढ़ते जाओ, क्योंकि यह जानते हो, कि तुम्हारा परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नहीं है॥''
    _____________________________________________________________________________________________________________________ 1 कुरिन्थियों 15:58 )

    ReplyDelete
  13. जहाँ पद नहीं हैं, ओवरफ्लो हुआ था वहाँ मेरिट निकालने का क्या मतलब?!!!
    जब मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी संबंधित जनपद में पहुँचेंगे तो डायट का क्या हाल होगा?!!!
    क्या हो चुकी/होने वाली काउंसलिंग के पक्ष में SCERT कोर्ट में अपने तौर तरीकों पर एक मिनट भी बोल पाएगी???
    क्या अब तक की किसी भर्ती में किसी राज्य द्वारा इस तरह की प्रक्रिया अपनाई गई है???
    आप अपना मत व्यक्त करें

    ReplyDelete
  14. किसी को धोखा देकर भले ही आप खुश हो जाये
    लेकिन
    आपकी आत्मा आपको धिक्कारेगी जरुर।

    ReplyDelete
  15. मेरिट को देखते हुए,ये हमारा अनुमान है की इस बार 10 गुना अभ्यर्थी नही बुलाये गये है |नही तो मेरिट इतनी हाई नही जाती , कही ना कही कुछ तो है जो हमे अभी अता पता नही है , और शायद इसके दो कारण हो सकते है ...
    1- 2nd काउंसिलिंग में होने वाली ओवरफ्लो की समस्या से बचने के लिए | 2- भर्ती को और खीचने के लिए ,क्यों की सभी जानते है ये भर्ती सरकार मजबूरी में कर रही है , और जितना इस को खिचेगी उतना ही उसका फायदा है | या फिर दोनों ही बाते संभव है | इन सभी बातो में एक संभावना ये भी है की अभी 4th काउंसिलिंग होगी , और कुछ और भाई बहनों की prt बनाने की इच्छा पूरी होगी | यह सिर्फ हमारा अनुमान है , किसी भाई बहन को तकलीफ पहुचना ,हमारा उद्देश्य नही है ............
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. इस बार गुना सिस्टम कैसे रखा गया है कुछ समझ नही आ रहा ।
    जहाँ कागज़ वापसी हो गयी है , वहाँ से भी काउसिंलिंग के लिये बुलाया जा रहा है।
    यदि वहाँ बुलाना ही था तो कागज क्यों और किस वजह से वापस हुये ,
    यही चीज अभ्यर्थियों को परेशान कर रही है ,।
    अब नया अभ्यर्थी ऐसी जगह जाने से डर रहा है । पता नहीं बाद में क्या हो जाये ।
    वैसे भी शासन औपबंधिक काउसिंलिंग को हौवा बनाये हुये है।

    ReplyDelete
  17. जिस तरह से मनगढंत तरीके से कट आफ रचकर प्रस्तुत किया गया है। इसमे सारे अभ्यर्थियों के सारे लाजिक फेल हो रहे हैं और भौंचक है क्योंकि हर जिले की खाली दिखायी गयी सीटें द्वितीय काउसिंलिंग से प्राप्त अनुमानों से इतनी परे कैसे हैं ।



    कुचक्र रचकर काउसिंलिंग हो रही है। ये तो सब जानते हैं ।
    पर क्यों , ये कोई नही जानता ।
    फिलहाल तीसरी काउसिंलिंग इन्जाय करो।
    खूब सोच समझ कर जिला चुनो।

    ReplyDelete
  18. Dosto aisa lagta hai is bar cut off 10 guna na hokar 2nd counseling ke select condidate se 3-4 ank har warg gira ke merit bni hai tbi sitapur jaise dist me v 113gen, 109 obc 100 sc aayi hai..halaki lakimpur me to ku6 seat khali hai par sitapur ki bat ku6 hazam nai hui .
    filhal lko team sbi question ka answer lene scert jayegi tbi pta chalega..
    2) dosto hame nai lgta is bar jyada mara mari hai sb log savdhani se dist. Chune..hame to ye v lgta hai ku6 chhote dist. Me is bar v ku6 seat bach jayegi..
    3) dosto 4th me sikshamitra ,ex. Sarvice man, freedome fi8ter ki kam se kam 6 se 7 hjar seat mil skti hai jisase merit 2 ank aur giregi par 3rd ke bad 4th me ab jo lucky hoga use job mil jayegi..ab merit bahut jyada niche nai rahegi..
    4) 2007-08, 2010-11 graudation 50% vivad par aaj alahabad h.c me sunwai hai, jo ki bharti sapru ki bench me lga hai jis par previous sunwai me judge sahiba ne gov. Se javab maga tha..
    Thanx

    ReplyDelete
  19. जिनका सेलेक्सन नहीं हुआ वो "चौथी काउंसलिंग" का इंतजार करें।
    अगर चौथी में भी नाम ना आये तो "निराश" ना हों -- जहाँ और भी हैं , मंजिलें और भी हैं आगे बढ़िए रास्ते आपकी राह देख रहे हैं।
    धन्यवाद - सदा खुश रहें। ......

    ReplyDelete
  20. साफ्टवेयर द्वारा रिक्त पदों के 10 गुना करने पर कम सीट बचें हुये जिलों में केवल उन्हीं लोगों का नाम आयेगा जिन्होनें काउंसलिंग पहले ही करा रखी हैं क्योकि उनका नाम वहाँ से नही काटा गया हैं जहां उनकी कांउसलिंग हुई हैं लखिमपुर में यदी 50 सिट खाली हैं तो 10 गुना करने पर 500 हुये ये वहीं लोग हुये जों कि पहलें ही काउंसलिंग करा चुकें हैं इसलिये इनका सारा गणीत फेल हो गया तो कटेगरी वाइज कुल पदों के 10 गुना लोंगों को बुला लिया..
    मेरीट जारी करने में बहुत बड़ी लापरवाही हुई हैं 10 गुना बुलाने का सही तरीका था कि जिन लोंगों ने काउंसलिग करा ली हैं उनका नाम सभी जिले से काटना चाहीये था और रिक्त सिटों के 10 गुना अभ्यर्थी को बुलाते,....मतलब वास्तविकता देखें तो कहीं आधा गुना तो कहीं 100 गुना भी बुलाया गया हैं....

    ReplyDelete
  21. Breaking news. ....

    Himanshu rana dwara mange gye Rti ke tahat parshashan ne kha h ki humare pas koi cd nhi h.

    Sawal ye h ki tab ye bharti kaise kar rhe h

    Isi ko matter bnake Himanshu rana ek nyi rit dalne wale h

    Ganesh Dixit ne hi sab khel bigada h.

    Aur sabse tezi niyukti patr ki isi ko h...

    ReplyDelete
  22. इस मेरिट से एक बात नहीं समझ आई
    कि जिन जिन जिलों में दूसरी काउंसलिंग
    में बताया गया सीट भर गयी और
    काउंसलिंग कराये हुए लोगों के प्रमाणपत्र
    वापस कर दिए गए फिर इस लिस्ट में
    उसी जिले में उन्हीं वर्ग में मेरिट नीचे कैसे
    आ गयी जबकि सीट तो पहले ही फुल
    बताई गयी।इसे सब लोग क्या समझें
    धांधली या कुछ और ? क्या अब
    जिनका प्रमाणपत्र वापस
    किया गया वो चुप चाप बैठे रहेंगे आखिर
    उनका क्या दोष है और फिर दस
    गुना या बीस गुना की काउंसलिंग कराने
    का क्या मतलब है?
    सभी टेट मेरिट धारियों के सुझाव
    आमंत्रित हैं।

    ReplyDelete
  23. कृपया परेशान न हो
    १- जिनकी फाइनल काउंसलिंग हो चुकी है और सीट पक्की हो गयी है
    उनका केवल वही जिला शो हो रहा है जहा काउंसलिंग करायी है
    २- जिनके कई जिले शो हो रहे है और औपबंधिक काउंसलिंग करा चुके है
    उनका डेटा बाद में ठीक होगा
    ३- जिनका कोई जिला शो नहीं हो रहा वे अभी काउंसलिंग से बाहर है
    ४- जिनके जिस जिले मे नाम शो हो रहे है वे वहीं काउंसलिंग करायेगे
    ५-जिनके जिले शो नहीं हो रहे पर कट ऑफ में आ रहे है वे औपबंधिक काउंसलिंग करायेगे

    ReplyDelete
  24. भ्रम पैदा करने वाली मेरिट में आने वाले भाइयो और एक को छोड़कर बहनों जिसका हो गया हो उसको शुभ कामनाये और जिनका नही हुआ वो संतोष रखे ।।हो सकता है कुछ गड़बड़ हो कट ऑफ जो कल तक या अंत counclng के दिन तक ठीक होती रहे ।।।मेरा कही नही आया और मेरा इन्तजार और लम्बा हो गया एक महीने ।।काश मेरा भी आ जाय अगली बार कहीं ।

    ReplyDelete
  25. कट ऑफ ने सब को ऑफ कर दिया है,इसे देखकर परेशान न होँ क्योँकि यह हर तरह से गलत साबित होगी और इसमेँ भी संशोधन होगा।गलत होने के कई कारण हैँ।जहाँ सीट कम हैँ वहाँ मेरिट ज्यादा गिरी है वहाँ की अपेक्षा ज्यादा सीट हैँ।जनरल की अपेक्षा ओबीसी कुछ ज्यादा गिरनी चाहिये थी पर दोनोँ लगभग समान गिरी हैँ।सीतापुर मेँ लगभग सीट फुल और ओबीसी विज्ञान मेँ 2 सीट बची थी पर फिर भी जनरल मेँ 113 और ओबीसी मेँ 2 अंक गिरी 109 गयी जबकि गोँडा मेँ ओबीसी विज्ञान के 76 पद खाली है केवल 3 अंक गिरी 110 पर आ गयी।दोस्तो,मुझेतो गड़बड़झाला दिख रहा है।जहाँ केवल 12 सीट हैँ वहाँ भी मेरिट पिछली 2 काउंसलिँग मेँ जनरल मेँ 8-9 गिरी और उन्हीँ जिलोँ मेँ ओबीसी भी 7-9 अंक गिरी जैसे-पहली काउंसलिँग मेँ 1 गुना पर भी गौतमबुद्ध नगर और गाजियबाद मेँ जनरल साइंस 139 और ओबीसी क्रमश: 132,135 रहा।वहीँ दूसरी काउंसलिँग मेँ 10 गुना बुलाने पर भी गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद मेँ जनरल सांइस क्रमश: 130 ,131 तथा ओबीसी विज्ञान क्रमश: 125 . 126 रहा था। तो अब तो मेरिट जनरल मेँ 6-7 अंक ओबीसी मेँ 8-9 अंक गिरनी चाहिये थी पर ऐसा हो न सका।मेरे अनुसार तो यह मेरिट संशोधित होगी।क्या होगा राम जाने पर आप पोजीटिव रहेँ।
    ' नर हो न निराश करो मन को '
    ' किस्मत मेँ जो है उसे कोई ले नहीँ सकता और जो किस्मत मेँ नहीँ उसे कोई दे नहीँ सकता '
    आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ..

    ReplyDelete
  26. गजब की मेरिट आ गई है..
    कौन है जिसने ये महान काम किया है??
    बेचारे बेरोज़गारों का इस हद तक मजाक??
    नही ये सही नही है..
    दिल और दिमाग दोनो बुरी तरह से हिल जाता ..जब कोई भाई पुछता है कि सर मेरा इतना नं है होगा की नही??
    अजीब तरह की लापरवाही है...ये
    आज मै TET SANGHARSH MORCHE के भाईयों से कहना चाहता हूं कि किसी भी भाई का मनोबल ना टूटने पाये
    ....बेचारा बेरोजगार

    ReplyDelete
  27. सवाल यह नहीं कि काउंसलिंग
    की शीट डिक्लेयर
    हो गयी है,
    सवाल यह है कि शीट बनाते टाइम कौन
    सी ब्रांड पी गयी है,
    पूरी शीट सट्टे के चार्ट
    की तरह है,
    जहां हर डिजिट खुद के साथ सट्टा लगा रही है.

    ReplyDelete
  28. मित्रों मेरिट आने की आप सभी को
    सुभ कामनाएं और जिनका चयन
    इस काउंसलिंग मे हो रहा है उनके
    स्वर्णिम जीवन की प्रार्थना करता हूँ।
    किन्तु बहुत कमर्ठ और जुझारू
    भाई बहिनों का नहीं हो रहा हैं
    कियोंकि उनकी मेरिट कम है।।
    आप निराश और हताश न हों
    हमारी टीम आपके साथ है निराश
    न हों हमारी टीम आपका दर्द समझती है



    पहले लोग हमारी बातों को नकारा करते थे
    गालियाँ भी दी आपने।
    लेकिन हमारी टीम ने आपकी बातों
    का बुरा कभी नहीं माना और आपके
    भविष्य को ध्यान मे रखते हुए।
    लड़ाई जारी रखी आज भी लड़ाई
    जारी है।।
    हमारी टीम को आज के दिन का
    इन्तजार था की आप तीसरी लिस्ट
    देख लें तब आप पूरी उर्जा के साथ
    हमारे साथ आये जिससे आपको
    कोई दिक्कत न हों पिछले कई दिनों
    से बहुत लोग हमारी टीम से जुड़ चुके हैं ।।कियोंकि हम सभी बीएड टेट पास भाइयों के लिए लड़ रहे हैं 2.70 लाख पदों के लिए लड़ रहे हैं।।
    हमारी मांग को सुप्रीम कोर्ट अति महत्वपूर्ण मान चुका है।।
    हाई कोर्ट अपने आदेश मैं कह चूका है ।।
    सरकार मान चुकी है।
    अब दिक्कत क्या है।। साथ आने मे
    जब सभी का हित होना है तो सभी साथ आइये।
    हमारी टीम आप जेसे भाई बहनों के
    लिए निश्वार्थ भाव से पहले से ही
    संघर्ष कर रही।
    इस टीम से जुड़िये सभी का हित
    होगा ।वादा है आपसे।
    केवल मानशिक रोगियोंके बहकावे मे आते आये हैं इसी वजह से आप परेशान हैं।।
    लेकिन अब खुद और खुदा पर भरोषा रखे और पूरी उर्जा के साथ साथ दें।।
    संघे शक्ति सर्वदा ।।
    नोट- कोई भाई गलत कदम न उठाये जीवन अमूल्य है जिन्दगी
    दुबारा नहीं मिलती

    ReplyDelete
  29. PRT मे कुल २७०००० लोग
    टीईटी मे पास थे जिनमें से लगभग
    ६०००० लोग २०१२ वाले थे जो इस bharti से बाहर है।
    लगभग २०००० हजार लोग दूसरे जाॅब पा चुके है। कुछ
    लोग अब इस दुनिया मॆ नही रहॆ। हजारो लोग
    टीईटी मे good marks होते हयॆ
    भी इस bharti Mai graduation Mai
    nirdharit % के कारण बाहर है तो फिर मेरिट
    इतनी हाई कैसे गयी ये सोचने
    का विषय है। or tet पास
    लोगो की सबसे jyada sankhya 83 से 89 के
    बीच है लगभग एक लाख से
    भी ऊपर अब फैसला आपके हाथ मे है इस
    बात पर गहनता से विचार करते हुये
    सही दिशा मे अपने अधिकार पाने के लिये कदम
    उठायॆ।

    ReplyDelete
  30. तीसरी काउंसलिंग की सबसे कम मेरिट

    = महिला कला सामान्य--103 कुशीनगर
    = महिला एससी--83 लखीमपुर
    = महिला एसटी--83 सुल्तानपुर
    = महिला ओबीसी--97 लखीमपुर

    = पुरुष कला सामान्य--113 सीतापुर व लखीमपुर
    = पुरुष कला एससी--100 सीतापुर
    = पुरुष एसटी--83 बहराइच
    = पुरुष ओबीसी--109 लखीमपुर

    = महिला विज्ञान सामान्य--101 कुशीनगर
    = महिला एससी--83 इलाहाबाद
    = महिला एसटी--83 कौशांबी व कुशीनगर
    = महिला ओबीसी--85 लखीमपुर

    = पुरुष विज्ञान सामान्य--113 बहराइच
    = पुरुष एससी--94 लखीमपुर
    = पुरुष एसटी--83 गाजीपुर
    = पुरुष ओबीसी--109 लखीमपुर

    ReplyDelete
  31. सबसे हैरानी हुई लखीमपुर और सीतापुर की कट-ऑफ देखकर सभी डिस्ट्रिक्ट में यहाँ की कट-ऑफ सबसे लो है जबकि सेकंड काउंसलिंग में दोनों जिले ओवर -फ्लो के शिकार हुये थे और सबसे अधिक सीट्स यही भरी थी ......

    जो कैंडिडेट्स काउंसलिंग करा चुके हैं उनका नाम भी काउंसलिंग लिस्ट में दिख रहा है , जाहिर सी बात है नाम नहीं हटाया गया है .......

    कई जिले ऐसे हैं जैसे गोंडा, बहराइच , बलरामपुर , पीलीभीत , कुशीनगर , महाराजगंज इत्यादि इनमे लखीमपुर और सीतापुर से काफी अधिक सीट्स रिक्त हैं फिर भी इन सभी जिलों की कट -ऑफ को रिक्त सीट्स के अनुपात में नहीं गिराया गया है ......

    ReplyDelete
  32. चयनित सभी भाई बहनो को बधाई.

    किसी कारणवस चयन से बंचित लोगो सभी लोगो, अपना दिल छोटा ना करे, इश्वर अच्छे लोगो के साथ कभी गलत नही कर सकता, शायद वो अभी आपकी परीक्षा ले रहा हो. आशा, धैर्य, और विश्वास बनाये रखे.
    मैंने भी तीन साल का इंतजार किया, और अभी तक मुझे भी निराशा ही हाथ लगी है, कल जब मेरे चयन न होते मा पापा ने देखा, तो मुझे भी बहुत दुख हुआ. मा पापा भी काफी दुखी थे. मै बया नही कर सकता कि मैंने कैसे कल उन सब को सम्भाला है. अगर नौकरी पाना आपकी किस्मत मे है तो जरूर मिलेगी, बस आप अपना कर्तव्य करते रहे. चयनित भाई बहन जिलो का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करे. किसी प्रकार की अफवाहो पे ध्यान ना दे. तीसरी काउंसिल के बाद लगभग 8000 शीटे जो शिक्षामित्र,भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की रिक्त रह जायेगी, वो हम सब लोगो से ही भरी जायेगी. अत: अपने विश्वास को कमजोर ना होने दे,
    आपका चयन जरूर होगा.
    एक बार फिर आप सब को बधाई.
    संघे शक्ति सर्वदा
    जय हिंद, जय भारत
    जय माता दी.
    आपका भाई/ दोस्त
    Tнe ριℓιвнeeт яєѕєяνє тιgєя

    ReplyDelete
  33. माननीय सिन्हा जी,
    काउंसलिंग ही करा रहे हैं या कऊआ उड़
    चिड़िया खिला रहे हैं ?
    कुछ उड़ा दिए कुछ बिठा दिए !
    साइकोलॉजी में हम पढ़े थे कि काउंसलिंग से पगले
    ठीक हो लेते हैं,
    मगर आपकी काउंसलिंग से तो ठीक ठाक
    बंदे भीे पगले होने के कगार पे हो लिए.
    सीट लॉक हो जाने के बाद भी आज हर
    जिले में नाम दिख रहा है.
    विद्यालय ही भेजोगे कि कोई मेन्टल चिकित्सालय
    का ठेका ले लिए हो ?

    ReplyDelete
  34. सीतापुर ऒर लखीमपुर का कट आफ एक पहेली बन गयी हॆ। सीतापुर में डाक्यूमेंट वापसी के बाद भी कट आफ का इतना नीचे आना साथ ही लखीमपुर में भी इतनी कम सीट पर चार अंक तक नीचे कट आफ आना ।क्या मतलब हो सकता हॆ इसका ?
    कुशीनगर में भी अना० महिला कला 107तक कट आफ लाने के बाद 108 वालों तक की काउंसलिंग कराना ऒर उसके बाद का डाक्यूमेंट वापस करना फिर 103 तक कट आफ नीचे गिराना ।
    क्या यह काउंसलिंग ही चल रही हॆ या ऒर कुछ इसका जवाब तो शायद SCERT & NIC ही दे सकता हॆ॥

    ReplyDelete
  35. तीसरी मेरिट में तकनिकी खामियों की संभावना नजर आने लगी है । कुछ जिलो में द्वितीय काउंसलिंग तक किसी वर्ग में रिक्त सीटो की संख्या शून्य अंकित की गयी है, और उस जिले में उसी वर्ग में मेरिट को कम कर काउन्सलिंग हेतु पत्र जारी किया गया है, ऐसे में किन सीटो पर बुलाया गया है, कुछ स्पष्ट नही है, कुछ जिलो में बहुत कम सीटो पर अधिक मेरिट नीची की गयी है , तो कुछ जगह अधिक सीट के बाद भी एक दो अंक ही गिरी है, संभव तो कुछ भी है । लेकिन कुछ ज्यादा अप्रत्याशित भी दिखाई दे रहा है ।मेरे एक साथी के 124 पर डॉक्यूमेंट वापिस कर दिए गए है, लेकिन अब उसी वर्ग कइ मेरिट 116 आ रही है, यदि सब कुछ सही है । तो काउंसलिंग कराये।। फर्जीवाड़े की भी संभावना नजर आ रही है , या फिर तकनिकी खामिया हो सकती है

    ReplyDelete
  36. मै TET के सभी सम्मानित नेता से पूछना चाहता हू कि कल जो मेरिट SCERT द्वारा दिया गया है, क्या वो 100% सत्य है? यदि नही तो फिर आपका कर्तव्य है कि आप संगटन के हित के लिये SCERT से सम्पर्क करे क्योकि हम सभी ने आप के साथ कदम कदम पर साथ दिया है और हमे पूरा विश्वास है कि आप हमारे हितो की अनदेखी नही करेंगे

    बात सिर्फ एक नौकरी की नही है बल्कि विश्वास और उम्मीद की है क्योकि जब उम्मीद समाप्त होती है तो सब कुछ खत्म हो जाता है...............

    #From : : एक उम्मीद से भरा बेरोजगार

    ReplyDelete
  37. जनहित याचिका के नोटिस का कमाल है की
    2.70 लाख पदों के सृजन की कार्यवाही का आदेश
    जारी हो चूका है।।
    आप सभी हताश न हो सभी बीएड टेट पास भाइयों बहनों का नोकरी लगवा कर ही हमारी टीम रुकेगी
    जब तक अपना विश्वाश और सहयोग जारी रखे
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  38. मित्रों आप लोगों को मेरिट रुपी पिशाच के दर्शन
    तो हो ही चुके हैं । बहुत से लोग अपार खुशियाँ और
    बहुत से लोगों का इसपर खेद प्रकट
    करना स्वाभाविक है। जिसप्रकार मेरिट
    का बिना तैय्यारी के आनन फानन मेँ
    जारी की गयी तो ऐसा होना कोई आश्चर्य की बात
    नहीँ है। आप लोग इतना तो समझ ही गए होंगे
    कि दूसरी और तीसरी कट आफ में कोई अन्तर नहीं है।
    दूसरी मेरिट अवमानना के डर से एकाएक 10
    गुनी और तीसरी मरे मन से हर वर्ग मेँ 2 अंक कम
    करके खाना पूर्ती की गयी है। साथ साथ बहुत सारे
    जनपदों मेँ चयनित अभ्यर्थियों का डाटा इरेज
    ना करना।इसप्रकार 4थी और 5वीं काउन्सलिँग
    होने के अनुमान को नकारा नहीँ जा सकता।
    और हाँ धाँधली -2 चिल्लाने से कुछ नहीँ होने वाला।
    सभी लोग(नेता) इससे वाकिफ भी हैँ पर
    उनकी स्थिति अब महाभारत के भीष्म और द्रोण
    की हो गयी है जो भरी सभा मेँ द्रोपदी का चीर हरण
    देखने के लिए विवश हैँ। आप उनको चाहे
    जितना भला बुरा कहेँ पर सच तो यह है कि वह
    भी हमारी भाँति ही नौकरी के दावेदार हैं।
    हमेँ यह
    सोचकर संतोष करना चाहिए
    कि मोर्चा अपनी क्षमता के चरम बिन्दु तक
    हमारी सहायता कर रहा है।

    मित्रों देखते जाइए


    जय टीईटी संघर्ष मोर्चा।

    ReplyDelete
  39. यदि
    तुम
    दूसरों
    के
    दुःख
    से
    उदास
    होते
    हो,
    तो
    दुःख
    तुम्हारे
    पास
    नहीं
    आएगा|
    यदि
    तुम
    दूसरों
    के
    आनंद
    से
    हर्षित
    होते
    हो,
    तो
    हर्ष
    और
    आनंद
    तुमसे
    दूर
    नहीं
    जायेगा|

    ReplyDelete
  40. Aapko koi kuchh bhi samjhaae ...use mat samajhiye
    Apne Vivek se kaam Lijiye ....
    .
    Counselling ke liye Distt ka chunaav karne ke liye us Distt me vacant seats ko dekhiye ..... Cut off me aa jana hi paryaapt nahi hai
    .
    Aur Kuchh Distt me Jahaan Seats FULL hain Cut Off to wahaan bhi show ho raha hai (Due to incomplete information provided to NIC)..... Isliye Pahle ye dekhiye ke kahaan kitni seats vacant hai .....
    .
    Ye 3rd Counselling GEN aur OBC ke liye Antim ho sakti hai kyu ke Seats 2 ho ya 200 har distt me 10 guna ko phir bulaya hai ... Log to pahunchege hi ..chahe baad me documents waapas hi q na ho ....
    .
    Jis Distt me aap ki category ki seats sabse zyada vacant ho aur wahaan ka cut off aapke marks se 3 ank yadi oopar ho to 99% apka selection ho jaaega ...
    .
    Aur agar aapke marks cut off ke barabar hain ..ya 1 ank hi neeche hai tab to ye "Kismat" ka khel hai ....
    .
    "Mera nahi hoga to kisi ka nahi hone denge"
    aisi soch rakhne waale cnddts Sadhna aur Kapil ke Raaste par zaroor chalenge ... Magar usse kuchh nahi hona ...
    Kyu ke Selection 72825 ka hi hoga
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    2,70,000 ka nahi

    ReplyDelete
  41. jrt से prt मे आ रहें है ...तो फोटो कॉपी अधिकारी से अटेस्ट होगा...
    टेट की ओरिजिनल लगेगी
    सिर्फ़ prt है तो टेट का मूल प्रमाण पत्र जमा होगा..
    और फोटो कॉपी सेल्फ़ अटेस्ट होगी.

    ReplyDelete
  42. अभ्यर्थी गण कृपया ध्यान दे-----
    72825 भर्ती की काउंसलिंग कुछ समस्याओ के कारण अपने निर्धारित समय से 48 घंटे देरी से सुरु होगी । मतलब अब काउंसलिंग 3 नवम्बर की जगह 5 नवम्बर से सुरु होगी । कृपया नया कार्यक्रम नोट कर ले और आराम से अपने जिले का चयन करके उसके लिए प्रस्थान करे ।
    सुभकामनाओ के साथ आपकी काउंसलिंग सफल हो ।

    ReplyDelete
  43. ओवरफ्लोड जिलों की मेरिट इतनी ज्यादा गिरना अनएक्सपेक्टेड है
    मुझे लगता है जिलो का कट ऑफ रिक्त पदों की बजाय उस कैटगोरी के कुल पदों के सापेक्ष निकाला गया है..
    → इंट्रेस्टिंग पॉइंट ये है लगभग हर जिले की पुरुष सामान्य कला की कट ऑफ पिछली से ४ कम है..

    ReplyDelete
  44. उत्तर प्रदेश में RTE के तहत व्यापक रिक्ति है
    जिसे डिवीज़न बेंच 2.7 लाख बताकर भरने का आदेश
    दिया था जिसे राज्य सरकार अभी तक पूर्ण नहीं कर
    सकी है।
    इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट भी नोटिस जारी कर
    चुकी है।
    शिक्षामित्रों के बहाने यह सरकार
    रिक्ति की पूर्णता बता सकती है
    जो कि टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के साथ भयानक
    धोखा है।



    इसी तरह यह जारी हुआ कटऑफ़ सीटों के सापेक्ष न
    होकर दूसरी काउंसिलिंग में बुलाये गये कटऑफ़ से
    सामान्य वर्ग चार अंक और ओबीसी दो अंक गिराकर
    उस अंक तक शामिल आवेदकों को कॉल करने कि मात्र
    प्रक्रिया है जबकि इस तरह कई जिलों में सीटें भर
    जाने के भी बावजूद बुलाया गया है।
    इसका विरोध करने वाला कोई नहीं है
    क्योंकि या तो शीर्ष क्रम चयनित हो चुका है
    या फिर उनमें शैक्षिक योग्यता को लेकर कोई कमी है
    जिसे वे दबाये रखना चाहते हैं।
    उदाहरण स्वरुप कोई परास्नातक आधारित बीएड है
    तो कोई बिना परास्नातक किये ही परास्नातक
    दिखाकर बीएड कर लिया है तो उनसे
    पारदर्शिता की मांग करना
    कहाँ तक उचित और उनके हित में होगा।
    जालसाजी/फर्जीवाड़ा अपने चरम पर है जिसे कि कोई
    भी चयनित स्वीकार करना कदापि नहीं चाहेगा अर्थात
    उनका तो हो ही चुका है अब उनकी नजर में सब कम
    मेरिट वाले ही दिखेंगे।


    मुझे आज भी याद है जब 20 मार्च 2012
    को लखनऊ गया था तथा सपा सरकार के कैबिनेट
    मंत्री ने ही मुझे वहां से ससम्मान
    विदा भी किया था ।
    कई लोगों से मुलाक़ात हुयी थी जिनका टीईटी अंक कम
    था तथा मुझे उनके संघर्ष को देखकर आंख से आंसू
    निकल आया लेकिन
    फिर मै RTE एक्ट 2009 के आर्टिकल 25 से
    आशान्वित हुआ कि इन सबका भला संभव है।
    आज कई ऐसे संघर्षशील साथी बाहर हो रहे हैं
    जिनको देखकर मुझे बहुत दुःख है।
    मै मेरिट को लेकर कभी अनुमान नहीं लगाता था लेकिन आज जिनका चयन हो रहा है उन लोगों ने सबसे
    पहले मेरा विरोध किया था।
    इसी के साथ एकल बेंच में अपना विज्ञापन
    इसी विवाद में उलझा रहा कि यह नियमावली से
    गवर्न है कि नहीं अतः इसकी कुछ शर्तें चैलेन्ज न
    हो सकीं परन्तु डिवीज़न बेंच से जब इसे असिस्टेंट
    मास्टर/मास्ट्रेस की नियुक्ति तथा RTE एक्ट एवं
    बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के अधीन
    बताया तो कई मुद्दे चुनौती योग्य बन गये।
    जिस पर फैसला उचित और सार्थक होना जरुरी है
    क्योंकि इस मुद्दे पर मैंने कई बड़े न्यायविदों से बात
    की थी।
    मै हमेशा निष्पक्ष एवं स्पष्टवादी रहा हूँ इसलिए
    कभी विरोधों की परवाह नहीं की है।
    आज जिस डिवीज़न बेंच के आदेश पर यह
    भर्ती हो रही है यदि उसके आदेश को लगाकर
    किसी ओबीसी/एससी/एसटी
    ने चुनौती पेश कर दी तो
    सरकार कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह इस
    भर्ती की दुश्मन है परन्तु स्वार्थी नेताओं को खून
    की उल्टी होने लगेगी इसी के साथ
    नियुक्ति प्रक्रिया के लिहाज से काउंसिलिंग
    भी असंवैधानिक तरीके से ही हो रही है परन्तु उसे
    सिर्फ बहुत बड़ा विधि विद्वान ही कोर्ट में साबित
    कर सकेगा क्योंकि ऐसे मामले को लोकसेवा आयोग के
    विरुद्ध विवाद में केशरी नाथ त्रिपाठी को समझने में
    48 मिनट लग गया था लेकिन जैसे ही समझ पाये
    तो फिर कोर्ट में आयोग/सरकार
    को झुकना पड़ा तथा निर्णायक आदेश के पहले
    ही सरकार/आयोग ने फैसला वापस ले
    लिया था जिससे कोर्ट ने आर्डर पास नहीं किया।



    अभी मैंने कुछ दिन पूर्व ही कहा था कि यदि कोई LT
    का बेरोजगार होगा तो बिना उसको लिए यह
    भर्ती नहीं हो सकती है कई लोगों ने मुझपर हास्यपद
    टिप्पणी की थी परन्तु वे देखें कि जस्टिस राजन रॉय
    ने उनको शामिल करने का आदेश पारित किया ।
    इस समय अब मेरा ध्यान शिक्षक भर्ती में
    पारदर्शिता
    एवं नियम संगत मांगों को लेकर है तथा उत्तर प्रदेश
    के UPTET 2011 के सभी उत्तीर्ण
    बेरोजगारों को नौकरी मिले इसका भी प्रयास कर
    रहा हूँ।
    इस प्रकार पूरी ईमानदारी से यदि मामला उठाया जाये
    तो शिक्षामित्रों का विवाद एक ही दिन में ख़त्म
    हो जायेगा ।


    यदि मुझे 72825 शिक्षक भर्ती में नौकरी मिली फिर
    भी और न मिली फिर भी संघर्ष जारी रखूँगा।
    आर्थिक मोर्चे पर थोड़ा कमजोर हूँ परन्तु जज्बे से
    बिलकुल कमजोर नहीं हूँ।
    अतिशीघ्र इस भर्ती में सबको न्याय दिलाने के लिए
    एक नया नेतृत्व सामने होगा क्योंकि पीड़ित और
    प्रताड़ित हमेशा अपने शुभचिंतकों को पहचान लेता है।
    ईश्वर सबका भला करें।
    कोई भी सुझाव/शिकायत आप मुझे बेझिझक संप्रेषित
    कर सकते हैं।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  45. क्या आप जानते हैं कि…. मंदिरों में पूजा के बाद उसकी परिक्रमा का वैज्ञानिक महत्व एवं उसकी वैज्ञानिकता क्या है….??????
    असल मे आज के अंग्रेजी स्कूलों में पढ़कर खुद को अत्याधुनिक समझने वाले लोगों की ऐसी सोच होती है कि
    मंदिरों में परिक्रमा करना महज एक औपचारिकता भर है जबकि, ऐसा नहीं है…!
    हकीकत यह है कि…. पूर्ण रूप से एक वैज्ञानिक धर्म होने के कारण हमारे हिन्दू सनातन धर्म के एक-एक गतिविधि का ठोस वैज्ञानिक आधार है,
    और चूँकि हर एक सामान्य व्यक्ति को उच्च वैज्ञानिक कारण समझ में आये ऐसा आवश्यक और संभव नहीं हो पाता इसीलिए, हमारे ऋषि-मुनियों ने उसे रीति-रिवाजों का रूप दे दिया जो आज भी बड़ों के आदेश के रूप में निभाये जाते है। दरअसल….
    वैदिक पद्धति के अनुसार मंदिर वहां बनाना चाहिए जहां से पृथ्वी की चुम्बकीय तरंगे घनी हो कर जाती है और, इन मंदिरों में गर्भ गृह में देवताओं की मूर्ति ऐसी जगह पर स्थापित की जाती है तथा, इस मूर्ति के नीचे ताम्बे के पात्र रखे जाते है जो यह तरंगे अवशोषित करते है.
    इस प्रकार जो व्यक्ति रोज़ मंदिर जा कर इस मूर्ती की घडी के चलने की दिशा में परिक्रमा (प्रदक्षिणा) करता है वह इस एनर्जी को अवशोषित कर लेता है। यह एक धीमी प्रक्रिया है और नियमित ऐसा करने से व्यक्ति की सकारात्मक शक्ति का विकास होता है और इसीलिए हमारे मंदिरों को तीन तरफ से बंद बनाया जाता है जिससे इस ऊर्जा का असर बढ़ जाता है साथ ही मूर्ती के सामने प्रज्वलित दीप उष्मा की ऊर्जा का वितरण करता है एवं,घंटियों की ध्वनि तथा लगातार होते रहने वाले मंत्रोच्चार से एक ब्रह्माण्डीय नाद बनती है जो, ध्यान केन्द्रित करती है, यही कारण है कि तीर्थ जल मंत्रोच्चार से उपचारित होता है चुम्बकीय ऊर्जा के घनत्व वाले स्थान में स्थित ताम्रपत्र को स्पर्श करता है और यह तुलसी कपूर मिश्रित होता है और, इस प्रकार यह दिव्य औषधि बन जाता है,
    ध्यान रहे कि मंदिर में जाते समय वस्त्र यानी सिर्फ रेशमी पहनने का चलन इसी से शुरू हुआ क्योंकि, ये उस ऊर्जा के अवशोषण में सहायक होते है, इसी कारण यह कहा जाता है कि मंदिर जाते समय महिलाओं को गहने पहनने चाहिए क्योंकि धातु के बने ये गहने ऊर्जा अवशोषित कर उस स्थान और चक्र को पहुंचाते है जैसे गले, कलाई, सिर आदि
    और इसीलिए, हमारे हिन्दू सनातन धर्म में नए गहनों और वस्तुओं को भी मंदिर की मूर्ती के चरणों से स्पर्श कराकर फिर उपयोग में लाने का रिवाज है।
    इसीलिए, जागो और पहचानो अपने आपको एवं अपने वैज्ञानिकता से भरे रीति-रिवाजों को क्योंकि…. ज्ञान से ही हम हिन्दू तथा कथित् सेक्युलरों के नापाक गठजोड़ द्वारा फैलायी अफवाहों को तोड़कर उन्हें समुचित जबाब देते हुए अपने धर्म तथा देश की रक्षा कर सकते हैं।
    आओ इंडिया को फिर से भारत बनाऐ

    ReplyDelete
  46. सामाजिक अध्ययन व भाषा शिक्षकों की होंगी भर्तियां

    परिषदीय स्कूलों में नए सिरे से सृजित होंगे शिक्षकों के पद

    अमर उजाला ब्यूरो

    लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद नए सिरे सृजित किए जाएंगे। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान/गणित, सामाजिक अध्ययन व भाषा विषय के न्यूनतम तीन शिक्षकों की गणना शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दी गई व्यवस्था के आधार पर की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने सोमवार को इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उनसे कहा गया है कि वे जिलेवार पदों की गणना करते हुए सचिव परिषद कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं।

    प्रदेश में 1,54,272 प्राइमरी व 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। मौजूदा समय प्राइमरी स्कूलों में 4,22,127 तथा उच्च प्राइमरी में 1,61,597 शिक्षकों के पद सृजित हैं। प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया जा चुका है। इसके आधार पर प्राइमरी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक उच्च प्राइमरी में 35 पर एक शिक्षक रखने की व्यवस्था है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि वे पदों की गणना नए मानक के आधार पर कराते हुए जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विषय के आधार पर पदों की गणना की जाएगी।

    ReplyDelete
  47. Tiger Ji..... Please tell me that ... JRT me kya chal raha he... Or ispr lage stay ka kya hua... Cort ki date kB he... Please tell if u have any information.... Thanks...

    ReplyDelete
  48. बलात्कार की सजा ~~~~~~~~~~~
    1) UAE- सात दिनो के अंदर मौत की सजा दे
    दी जाती है
    2) Iran- 24 घंटे के अंदर पत्थरो से मार कर
    या फान्सी लगा कर मार दिया जाता है.
    3) Afghanistan - 4 दिनो भीतर सर मे
    गोली मार दिया जाता है. 4) China - No
    Trial, मेडिकल जांच मे प्रमाणित होने के बाद
    मृत्यु दंड
    5) Malaysia - मृत्यु दंड Death Penalty
    6)
    Mangolia
    - परिवार द्वारा बदले स्वरुप मृत्यु Death as
    revenge by family
    7) Iraq - पत्थरो से मार कर हत्या .Death
    by
    stone till last breath
    8) Taliban - हाथ,पैर,अंडकोष काट कर
    पत्थर
    मार कर हत्या
    9) Poland - सुवरो से कटवा कर मौत
    Death
    thrown to Pigs
    10) भारत - प्रदर्शन, धरना, जांच, समझौता,
    रिश्वत, लडकीकी आलोचना,
    मिडिया ट्रायल , राजनीतिकरण,
    जातिकरण, जमानत, सालो बाद चार्जशीट,
    तारीख पर तारीख, सालो तक मुकदमा,
    अपमान एवं जलालत और
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    अंत मे दोषी का बच
    निकलना.

    ReplyDelete
  49. एक आदमी बोट से कही जा रहा था …
    अचानक से ज़ोर से हवा चली और
    उसकी बोट पलट गयी .!
    उसे तैरना नही आता था ..
    वो प्रार्थना करने लगा
    “भगवन , अगर मुझे बचा लिया तो में गरीबो में
    21
    किलो लड्डू बाटूंगा .!”
    फिर ज़ोर से हवा चली और एक
    बड़ी सी लेहरे उसे ज़मीं पे ले
    गयी .
    वो खड़ा हुआ , और हस्ते हुए ऊपर देख के
    बोला ,
    “हाहा, कैसे लड्डू , कौनसे लड्डू ..?” :-
    फिर ज़ोर से हवा चली और एक बड़ी लहर
    ने उसे वापिस पानी में खीच लिया .
    वो बाँदा फिर चिल्ला के बोला ..
    “मतलब मैं पूछ रहा था बेसन के या बूंदी के ..!!

    ReplyDelete
  50. Boy: हेल्लो pammi Darling कैसी हो ..?

    Girl: कौन

    Boy: तेरा आशिक हूँ जान ..!!

    Girl: तू बंटी है ना ...?

    Boy: हाँ पर तुम्हे कैसे पता .!!

    Girl: तू बन्शीलाल का बेटा है ना ..?

    Boy: हाँ पर तुम्हे ये कैसे पता .!!

    Girl: तू राम लाल का पोता है ना ..?

    Boy: हाँ पर Darling तुम्हे ये सब कैसे पता

    Girl: हरामखोर मैं तेरी माँ हूँ ....
    तुने pammi को नहीं mammi को फोन लगाया है ...
    तू घर आ फिर बताती हूँ तुझे

    ReplyDelete
  51. टेट साथियों
    नमस्कार
    SCERT,NIC,मेरिट,खाली सीटें,भरी सीटें.WRIT,HC,SC,३ साल का लम्बा..... समय सभी को देखते हुए (कही न कही कुछ भारी विसंगति दिखायी पड़ रही है

    अपने मन की अकुलाहट को
    कैसे लयबद्ध करूं
    पीड़ा से उपजी कविता को
    कैसे व्यक्त करूं ,

    सीने में कब्र खुदी हो तो
    कैसे मैं सब्र करूं
    दिल में उठते अरमानो को
    कैसे दफ़न करूं ,

    अन्तर में खोये शब्दों की
    कैसे मैं खोज करूं
    आँखों में उमड़ा पीड़ा को
    कैसे राह करूं,

    मन में उठती ज्वालाओं का
    कैसे सत्कार करूं
    धू-धू जलते अरमानो का
    कैसे श्रृंगार करूं,

    अपने मन की अकुलाहट को
    कैसे लयबद्ध करूं
    पीड़ा से उपजी कविता को
    कैसे व्यक्त करूं,

    ReplyDelete

  52. क्रोध क्या है?
    फट जाये तो ज्वालामुखी,
    दब जाये तो भूकंप!
    गल मजाये वो बर्तन,
    जिसमें उसे रख दो,
    तेज़ाब की तरह!
    क्रोध इतना हो कि,
    वो जोश दिलादे!
    क्रोध इतना हो कि,
    न होश उड़ा दे!

    UPTET SANGHARSH MORCHA को आज की डेट मे आपके उसी संयमित और चिर परिचित क्रोध की जरूरत है
    क्योकि हम न्याय के लिये घर से निकले थे
    अन्याय के लिये नही !!!!
    सभी को
    जय टेट

    ReplyDelete
  53. एक कंजूस व्यक्ति के घर दस मेहमान आ गए ….. अब कंजूस परेशान की ये लोग तो पुरे महीने का राशन एक ही दिन में चट कर जायेंगे | उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक योजना बनायीं कि तू पहले थाली में एक – एक रोटी और जरा सी सब्जी रखना | और थोड़ी देर बाद दुबारा से और खाने के लिए पूछना , बाकि का मैं सब सम्भाल लूँगा ….
    .
    अब खाना लग गया सारे मेहमान और कंजूस खुद भी खाने लगे जैसा की पहले तय था एक एक रोटी और थोड़ी सी सब्जी सबको परोशी गयी … जब सबने एक – एक रोटी खाली तो कंजूस की बीबी दुबंरा पूछने के लिए आई ….शुरुवात कंजूस से की ….
    .
    .
    कंजूस की बीबी – और लीजिए ना …..
    .
    .
    ..
    कंजूस – नही नही ….
    बहुत मजा आ गया आज तो खाने में …..
    पेट भर गया ….!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !

    अब तो कोई कुत्ता ही होगा जो और खाना खायेगा

    ReplyDelete
  54. बॉस : अगर मेरे हवाई जहाज़ में 50 ईंटे हो और मैं एक नीचे फ़ेंक दूं
    तो कितनी बचेंगी....?
    एम्पलोयी : 49
    बॉस : तीन वाक्य में बताओ कि हाथी को फ्रिज़ में कैसे रखा जाये....?
    एम्पलोयी : (1) फ्रिज़ खोलिए, (2) हाथी को उसमेँ रखिये और (3)
    फ्रिज़ बंद कर दीजिये....!
    बॉस : अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन को फ्रिज़ में कैसे
    रखा जाये....??
    एम्पलोयी : (1) फ्रिज़ खोलिए (2) हाथी को बाहर निकालिए (3) हिरन
    को अन्दर रखिये (4) फ्रिज़ बंद कर दीजिये....!
    बॉस : आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है, वहां एक
    को छोड़ कर सब जानवर मौजूद हैँ, बताओ कौन गैरमौजूद है....?
    एम्पलोयी : हिरन, क्योंकि वो फ्रिज़ में बंद है....!
    बॉस : बताओ, एक बूढ़ी औरत मगरमच्छोँ से भरे तालाब को कैसे पार कर
    सकती है....?
    एम्पलोयी : बड़ी आसानी से, क्योंकि सारे मगरमच्छ शेर की जन्मदिन
    की पार्टी में गए हैं....!
    बॉस : अच्छा आखिरी सवाल, वो बूढ़ी औरत मर कैसे गयी....?
    एम्पलोयी : हम्म्म्मम....लगता है सर कि वो तालाब में फिसल
    गयी अथवा गिर गयी होगी....:/:|
    बॉस : अबे गधे, उसके सिर पर ईंट लगी थी जो मैंने एरोप्लेन से
    फेंकी थी, यही प्रॉबलम है कि तुम अपने काम में जरा भी ध्यान
    नहीं लगाते हो और तुम्हारा दिमाग कही और रहता है, You should
    always be focused on your job....! Understand....?
    ?
    मॉरल : जितना मर्ज़ी Prapare कर लो अगर बॉस ने ठान ली है
    तो वो तुम्हारा बैँड बजा के रहेगा

    ReplyDelete
  55. नमस्कार मित्रों >>

    ‪#‎सबसे‬ पहले आप लोगों को बता दूं कि ये जो 72,825 भर्ती प्रक्रिया चल रही है,
    ‪#‎यह‬ 2008-09 के सृजित पद हैं ।

    ‪#‎उसके‬ बाद प्रदेश में शिक्षा का अधिकार लागु होने से प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 2 लाख 70 हजार शिक्षकों की कमी चल रही है।

    ‪#‎अगर‬ उत्तर प्रदेश सरकार इस भर्ती के बाद बचे हुए लगभग 1 लाख टेट पास सभी लोगों को समायोजित भी कर दे तब भी 1 लाख पद खाली रह जायेंगे ।

    ‪#‎तो‬ दोस्तों इस बार मांग भर्ती की नही बल्कि समायोजन की होनी चाहिए ।

    ‪#‎क्यूंकि‬ जब आन्दोलन से अप्रशिक्षित लोग समायोजित हो सकते हैं ,
    तो योग्य प्रशिक्षित , सबसे ज्यादा शोषित हम लोग क्यूँ नहीं हो सकते ,
    तो हो जायें तैयार दोस्तों ।

    आपको पूरा साथ दिया जायेगा ।

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  56. कभी आपने सोचा कि.......
    १. जिस सम्राट के नाम के साथ

    संसार भर के इतिहासकार “महान” शब्द लगाते हैं......

    २. जिस सम्राट

    का राज चिन्ह अशोक चक्र भारत देश अपने झंडे में लगता है.....

    ३.जिस सम्राट का राज चिन्ह चारमुखी शेर को भारत देश

    राष्ट्रीय प्रतीक मानकर सरकार

    चलाती है......

    ४. जिस देश में सेना का सबसे बड़ा युद्ध

    सम्मान सम्राट अशोक के नाम पर अशोक चक्र दिया जाता है.....

    ५. जिस

    सम्राट से पहले या बाद में कभी कोई ऐसा राजा या सम्राट

    नहीं हुआ, जिसने अखंड भारत (आज का नेपाल, बांग्लादेश,

    पूरा भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) जितने बड़े भूभाग पर एक

    छत्री राज किया हो......

    ६. जिस सम्राट के शाशन काल

    को विश्व के बुद्धिजीवी और इतिहासकार

    भारतीय इतिहासका सबसे स्वर्णिम काल मानते हैं.....

    ७.जिस सम्राट के शाशन काल में भारत विश्व गुरु था, सोने

    की चिड़िया था, जनता खुशहाल और भेदभाव रहित

    थी......

    ८. जिस सम्राट के शाशन काल

    जी टी रोड जैसे कई हाईवे रोड बने, पूरे रोड पर

    पेड़ लगाये गए, सराये बनायीं गईं इंसान तो इंसान जानवरों के लिए

    भी प्रथम बार हॉस्पिटल खोले गए, जानवरों को मारना बंद कर

    दिया गया.....

    ऐसे महन सम्राट अशोक कि जयंती उनके

    अपने देश भारत में

    क्यों नहीं मनायी जाती, न किकोई

    छुट्टी घोषित कि गई है??

    अफ़सोस जिन लोगों को ये

    जयंती मनानी चाहिए, वो लोग अपना इतिहास

    ही नहीं जानते और जो जानते हैं

    वो मानना नहीं चाहते ।

    1. जो जीता वही चंद्रगुप्त ना होकर…

    जो जीता वही सिकन्दर “कैसे” हो गया… ???

    (जबकि ये बात सभी जानते हैं कि…. सिकंदर

    की सेना ने चन्द्रगुप्त मौर्य के प्रभाव को देखते

    हुये ही लड़ने से मना कर दिया था.. बहुत

    ही बुरी तरह मनोबल टूट गया था…. जिस

    कारण , सिकंदर ने मित्रता के तौर पर अपने

    सेनापति सेल्युकश

    कि बेटी की शादी चन्द्रगुप्त से की थी)

    2. महाराणा प्रताप “”महान””” ना होकर………

    अकबर “””महान””” कैसे हो गया…???

    जबकि, अकबर अपने हरम में

    हजारों लड़कियों को रखैल के तौर पर

    रखता था…. यहाँ तक कि उसने

    अपनी बेटियो और बहनोँ की शादी तक पर

    प्रतिबँध लगा दिया था जबकि..

    महाराणा प्रताप ने अकेले दम पर उस अकबर के

    लाखों की सेना को घुटनों पर

    ला दिया था)

    3. सवाई जय सिंह को “””महान वास्तुप्रिय”””

    राजा ना कहकर शाहजहाँ को यह

    उपाधि किस आधार मिली …… ???

    जबकि… साक्ष्य बताते हैं कि…. जयपुर के

    हवा महल से लेकर तेजोमहालय{ताजमहल}तक ….

    महाराजा जय सिंह ने ही बनवाया था)

    4. जो स्थान महान मराठा क्षत्रिय वीर

    शिवाजी को मिलना चाहिये वो………. क्रूर

    और आतंकी औरंगजेब को क्यों और कैसे मिल

    गया ..????

    5. स्वामी विवेकानंद और आचार्य चाणक्य

    की जगह… ….. गांधी को महात्मा बोलकर ….

    हिंदुस्तान पर क्यों थोप दिया गया…??????

    6. तेजोमहालय- ताजमहल……… ..लालकोट-

    लाल किला……….. फतेहपुर सीकरी का देव

    महल- बुलन्द दरवाजा…….. एवं सुप्रसिद्ध

    गणितज्ञ वराह मिहिर की

    मिहिरावली(महरौली) स्थित वेधशाला-

    कुतुबमीनार….. ……… क्यों और कैसे

    हो गया….?????

    7. यहाँ तक कि….. राष्ट्रीय गान भी…..

    संस्कृत के वन्दे मातरम की जगह

    गुलामी का प्रतीक””जन-गण-मन हो गया””

    कैसे और क्यों हो गया….??????

    8. और तो और…. हमारे अराध्य भगवान् राम..

    कृष्ण तो इतिहास से कहाँ और कब गायब

    हो गये……… पता ही नहीं चला……….आखिर

    कैसे ????

    9. यहाँ तक कि…. हमारे अराध्य भगवान राम

    की जन्मभूमि पावन अयोध्या …. भी कब और

    कैसे विवादित बना दी गयी… हमें पता तक

    नहीं चला….!

    कहने का मतलब ये है कि….. हमारे दुश्मन सिर्फ….

    बाबर , गजनवी , लंगड़ा तैमूरलंग…..ही नहीं हैं…… बल्कि आज के

    सफेदपोश सेक्यूलर तथा हमारे ही समाज के जयचंद भी हमारे उतने ही बड़े दुश्मन

    हैं…. जिन्होंने हम हिन्दुओं के अन्दर हीन भावना का उदय कर सेकुलरता का बीज उत्पन्न किया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. This comment has been removed by a blog administrator.

      Delete
  57. aaj pta chala up technology ke mamle mei 10 saal piche hai.....yaa jo bhi data banane.kaa.kaam kr rahe hai vo rishvat dekar naukri paye hai sayad unhe technology kaa theek se use bhhi nhi ata........iitna bda up hate huye bhi kendra se besumar paisa milte huye bhi up aaj kitne piche hai uha se nikalkr yuva delhi mumbai chennai banglore mei name or fame dono kamate or up mei tou berojgaro ke sath majak hota hai bs unke form se paisa leker apni jebe bharte hai hai jo bhi paisa leker ek berojgar ki naukri cheenega unko us berojgar ka curse hai.....

    ReplyDelete
  58. पाँच पाण्डव तथा सौ कौरवों के नाम ये थे :–

    पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -

    1. युधिष्ठिर

    2. भीम

    3. अर्जुन

    4. नकुल

    5. सहदेव

    ( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण

    भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु

    उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )

    यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त

    पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन

    की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव

    की माता माद्री थी ।

    वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र…..

    कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -

    1. दुर्योधन

    2. दुःशासन

    3. दुःसह

    4. दुःशल

    5. जलसंघ

    6. सम

    7. सह

    8. विंद

    9. अनुविंद

    10. दुर्धर्ष

    11. सुबाहु

    12. दुषप्रधर्षण

    13. दुर्मर्षण

    14. दुर्मुख

    15. दुष्कर्ण

    16. विकर्ण

    17. शल

    18. सत्वान

    19. सुलोचन

    20. चित्र

    21. उपचित्र

    22. चित्राक्ष

    23. चारुचित्र

    24. शरासन

    25. दुर्मद

    26. दुर्विगाह

    27. विवित्सु

    28. विकटानन्द

    29. ऊर्णनाभ

    30. सुनाभ

    31. नन्द

    32. उपनन्द

    33. चित्रबाण

    34. चित्रवर्मा

    35. सुवर्मा

    36. दुर्विमोचन

    37. अयोबाहु

    38. महाबाहु

    39. चित्रांग

    40. चित्रकुण्डल

    41. भीमवेग

    42. भीमबल

    43. बालाकि

    44. बलवर्धन

    45. उग्रायुध

    46. सुषेण

    47. कुण्डधर

    48. महोदर

    49. चित्रायुध

    50. निषंगी

    51. पाशी

    52. वृन्दारक

    53. दृढ़वर्मा

    54. दृढ़क्षत्र

    55. सोमकीर्ति

    56. अनूदर

    57. दढ़संघ

    58. जरासंघ

    59. सत्यसंघ

    60. सद्सुवाक

    61. उग्रश्रवा

    62. उग्रसेन

    63. सेनानी

    64. दुष्पराजय

    65. अपराजित

    66. कुण्डशायी

    67. विशालाक्ष

    68. दुराधर

    69. दृढ़हस्त

    70. सुहस्त

    71. वातवेग

    72. सुवर्च

    73. आदित्यकेतु

    74. बह्वाशी

    75. नागदत्त

    76. उग्रशायी

    77. कवचि

    78. क्रथन

    79. कुण्डी

    80. भीमविक्र

    81. धनुर्धर

    82. वीरबाहु

    83. अलोलुप

    84. अभय

    85. दृढ़कर्मा

    86. दृढ़रथाश्रय

    87. अनाधृष्य

    88. कुण्डभेदी

    89. विरवि

    90. चित्रकुण्डल

    91. प्रधम

    92. अमाप्रमाथि

    93. दीर्घरोमा

    94. सुवीर्यवान

    95. दीर्घबाहु

    96. सुजात

    97. कनकध्वज

    98. कुण्डाशी

    99. विरज

    100. युयुत्सु

    ( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहन

    भी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,

    जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )

    ReplyDelete
  59. "श्री मद्-भगवत गीता"
    के बारे में-

    किसको किसने सुनाई?
    उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।

    कब सुनाई?
    उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।

    भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
    उ.- रविवार के दिन।

    कोनसी तिथि को?
    उ.- एकादशी

    कहा सुनाई?
    उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।

    कितनी देर में सुनाई?
    उ.- लगभग 45 मिनट में

    क्यू सुनाई?
    उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।

    कितने अध्याय है?
    उ.- कुल 18 अध्याय

    कितने श्लोक है?
    उ.- 700 श्लोक

    गीता में क्या-क्या बताया गया है?
    उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।

    गीता को अर्जुन के अलावा
    और किन किन लोगो ने सुना?
    उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने

    अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
    उ.- भगवान सूर्यदेव को

    गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
    उ.- उपनिषदों में

    गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
    उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।

    गीता का दूसरा नाम क्या है?
    उ.- गीतोपनिषद

    गीता का सार क्या है?
    उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना

    गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
    उ.- श्रीकृष्ण ने- 574
    अर्जुन ने- 85
    धृतराष्ट्र ने- 1
    संजय ने- 40.

    uhh

    अपनी युवा-पीढ़ी को गीता जी के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी करे। धन्यवाद

    ReplyDelete
  60. अधूरा ज्ञान खतरना होता है।
    33 करोड नहीँ 33 कोटि देवी देवता हैँ हिँदू
    धर्म मेँ। कोटि = प्रकार। देवभाषा संस्कृत में
    कोटि के दो अर्थ होते है, कोटि का मतलब
    प्रकार होता है और एक अर्थ करोड़
    भी होता। हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने के
    लिए ये बात उडाई गयी की हिन्दुओ के 33
    करोड़ देवी देवता हैं और अब तो मुर्ख हिन्दू
    खुद ही गाते फिरते हैं की हमारे 33 करोड़
    देवी देवता हैं........
    कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मेँ:
    12 प्रकार हैँ आदित्य: , धाता, मित, आर्यमा,
    शक्रा, वरुण, अँश, भाग, विवास्वान, पूष,
    सविता, तवास्था, और विष्णु...! 8 प्रकार हैँ
    वासु:, धर, ध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष
    और प्रभाष। 11 प्रकार हैँ- रुद्र: ,हर,
    बहुरुप,त्रयँबक,
    अपराजिता, बृषाकापि, शँभू, कपार्दी,
    रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली। एवँ
    दो प्रकार हैँ अश्विनी और कुमार।
    कुल: 12+8+11+2=33

    अगर कभी भगवान् के आगे हाथ जोड़ा है
    तो इस जानकारी को अधिक से अधिक
    लोगो तक पहुचाएं। ।

    ReplyDelete
  61. यदि आप “दक्षिण कोरिया”
    की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो,
    आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में
    डाल दिया जायेगा.... !!

    अगर आप “ईरान” की सीमा अवैध रूप से
    पार करते हैं तो आपको अनिश्चितकाल तक
    हिरासत में ले लिया जायेगा....!!

    अगर आप “अफ़गानिस्तान”
    की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं
    तो आपको देखते ही गोली मार
    दी जायेगी जायेगी....!!

    यदि आप "चीनी" सीमा अवैध रूप से पार
    करते हैं तो, आपका अपहरण कर
    लिया जायेगा और आप फिर
    कभी नहीं मिलोगे.... !!

    यदि आप "क्यूबा" की सीमा अवैध रूप से
    पार करते है तो... आपको एक राजनीतिक
    षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल
    दिया जायेगा....!!

    यदि आप "ब्रिटिश" बॉर्डर अवैध रूप से
    पार करते हैं तो, आपको गिरफ्तार
    किया जायेगा, मुकदमा चलेगा, जेल
    भेजा जायेगा और अपने सजा पूरी करने के
    बाद निर्वासित....!!
    और
    यदि आप पड़ौसी देश से हैं और आप "भारतीय"
    सीमा को अवैध रूप से पार करते पाए गए,
    तो आपको मिलेगा
    १ एक राशन कार्ड
    २ एक पासपोर्ट,
    ३ एक ड्राइवर का लाइसेंस,
    ४ मतदाता पहचान कार्ड,
    ५ क्रेडिट कार्ड,
    ६ सरकार रियायती किराए पर आवास,
    ७ ऋण एक घर खरीदने के लिए,
    ८ मुफ्त शिक्षा,
    ९ मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल,
    १० नई दिल्ली में एक लाबीस्ट,
    ११ एक टेलीविजन.
    १२ और विशेषज्ञ मानव अधिकार
    कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ
    धर्मनिरपेक्षता की डफली बजाने
    का अधिकार.....
    १३ और बाकी आप जो कहें..... Indians
    को मारने की आजादी, बंम फोङने
    की आजादी।...

    ReplyDelete
  62. "Cut off sab jagah 4 ank gira di gayi hai" ..."wahan to seat 2 hain"..... "wahaan 200 hain" .. "ye galat hai" ... "wo galat hai" ....."Kai jagah counselling kara sakte hain" ..."Hindustan wala ye kah raha hai" .."Amar Ujala wala ye kah raha hai"
    .
    Dear TET Frndz !
    1- Seats 2 ho ya 200 .... Cut Off ke andar aane waale saare ke saare bulaae gaye hain ...Kyu ke 3rd counselling me Gen aur OBC ki saari seats inhe har haal me bharna hai ..... Isiliye kah sakte hain ke 3rd counselling GEN aur OBC ke liye "Aakhri" Counselling hai .....
    .
    2- Cut off me aane par bhi Vacant seats dekhiye aur vacant seats ke accrdng hi Distt chuniye ...
    .
    3- jitni Salaah maangenge utna confuse rahenge ....... Nirnay aapko lena hai .. .....
    Agar aap kahi phas gaye to salaah dene wale ka kuchh nahi bigdega
    .
    4- Girls Plz apne Family se salaah mashwira karke hi Distt chune ..yahaan par nahi ! ....... Kyu ke Ladke to kahin par bhi rah lenge magar Girls ko hazaaro baate sochni padti hain
    .
    5- 2,10, 20, 30 ,40 ,100 etc seats is baar kaise bhar jaaengi Pata bhi nahi chalega .... Cnddts bahot zyada hain ..aur jaaenge sabhi chahe baad me documents waapas hi kyu na ho
    .
    6- ek se adhik jagah counselling karaane ki baate karne waale usi bachche ki tarah hain jo exam me objective type ques me ek se zyada Tik laga deta hai ... Magar chek karne wala teacher sahi ko na dekh kar galat option ko hi uska answer maan kar marks kaat leta hai ......

    Yahi tareeka DIET waale bhi apnaaenge
    .
    7- Dhaandhli , Stay , Saadhna , Kapil , New Add , Aandolan Aur abhadra bhaasha waali POST dekh kar samajh jaaiye ke is TET Frnd ka 3rd counselling me naam nahi aaya hai ....
    .
    8- Vacant seats dekh kar apni counselling karaaiye ...
    Cut Off galat hai mat chillaiye .........
    Aapka TET Frnd Tнe ριℓιвнeeт яєѕєяνє тιgєя

    ReplyDelete
  63. तीसरी कॉउंसलिंग के महासमर का आगाज हो चूका है.. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के इसमें एक अनार और सौ बीमार जैसे हालत हैं..
    कब कौन सा जिला ओवरफ्लो हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता..
    पिछली कॉउंसलिंग के ओवरफ्लो जिलो की कट ऑफ मृग मरीचका की तरह है जहाँ सीट तो पहले से ही फुल है सिर्फ मेरिट गिराई गयी है.. ऐसे जिलो से बचना ही हित में रहेगा..

    १२० के ऊपर वाले ग़ाज़ीपुर , आजमगढ़ , इलाहाबाद कन्नौज इत्यादि के ओवर फ्लो जनरल के लिए बेहतर है की वो भेड़चाल का हिस्सा न बनकर उन जिलो का चयन करें जहाँ की जनरल कट ऑफ ११६ है..
    यही बात ११५ के ऊपर वाले ओवरफ्लो ओबीसी पर भी लागू होती है..

    ReplyDelete
  64. ११७ -११९ के जनरल और ११२-११६ ओबीसी अगर गोंडा और बहराइच का मोह त्याग कर बाकि के जिलों (बलरामपुर महराजगंज सिद्धार्थनगर आदि ) फोकस करें तो उनसे कम मेरिट वाले भाइयों का भी भला हो जाता पर इनमे से आधे गोंडा बहराइच आएंगे और सीतापुर के हालत बनना लगभग तय है..
    ११५ और कुछ ११६ वाले जनरल का भाग्य काफी हद तक इसी पर निर्भर है..
    यही कहानी ११० -११२ वाले ओबीसी के लिए भी है..

    ReplyDelete
  65. ऐसे तो काउंसलिंग कभी ख़तम नहीं होगी जो नीचे से निकलेगा वो अगली काउंसलिंग में कहीं और जाकर किसी और को नीचे से निकाल देगा

    ReplyDelete
  66. TOTAL VACANCY- 35423
    MALE - 14081
    FEMALE- 14278
    SM - 7064
    MALE SCIENCE
    GEN - 2702
    OBC - 1552
    SC - 1818
    ST - 304

    MALE ART

    GEN - 2587
    OBC - 1496
    SC - 1184
    ST - 173
    MALE OTHER - 2265

    FEMALE SCIENCE
    GEN - 2677
    ObC - 1707
    SC - 2065
    ST - 312
    F ART
    GEN - 2325
    OBC - 1363
    SC - 1119
    ST - 210
    F OTHER - 2470

    ReplyDelete
  67. तृतीय काउंसलिंग और पसंदीदा जिला-
    द्वितीय काउंसलिंग में सर्वाधिक स्थान होने के बाबजूद सीतापुर और लखीमपुर ने ओवरफ्लो किया,अब तृतीय काउंसलिंग में सर्वाधिक सीटों के साथ बहराइच लोगों की प्रथम पसंद बना हुआ है निश्चित है कि इस बार बहराइच ओवर फ्लो करेगा,सीतापुर और कुशीनगर के ओवर फ्लो से बाहर हुए अभ्यर्थियों की संख्या इतनी अधिक है कि बहराइच उनकी भी भरपाई नहीं कर सकता तो मेरिट गिरने से सूची में आये कम अंक वाले अभ्यर्थियों के लिए ये निराशाजनक स्थिति ही उत्पन्न करेगा..

    यहाँ प्रश्न एक ऐसे अवसर का है जो जीवन तो नही पर जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है इसलिए किसी की सलाह न मानकर अपने विवेक से निर्णय लीजिये ,20 से अधिक जिलों की कटऑफ 116-113 है ऐसे में सिर्फ ज्यादा सीट देखकर काउंसलिंग के लिए भागना जीवन भर पछतावे का कारण बन सकता ..

    ReplyDelete
  68. अभी जो जनरल सीटों की संख्या दिखाई जा रही है उसमे रीश्फलिंग के बाद जनरल के हिस्से में उससे कम सीट्स ही आएंगी।

    ReplyDelete
  69. बहराइच जानेवाले दो बार वहा जाने को रहे तैयार ।
    एक बार काउंसलिंग कराने ।
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !

    दूसरी बार डॉक्यूमेंट वापस लाने ।

    ReplyDelete
  70. नशा ऐसी बीमारी है जो हमें,हमारे समाज को ,हमारे देश को तेजी से निगलते जा रही है आज शहर और गावों में पढ़ने खेलने की उम्र में स्कूल और कॉलेज के बच्चे एवं युवा वर्ग मादक पदार्थों के बाहुपाश में जकड़ते जा रहे हैं l
    इस बुराई के कुछ हद तक जिम्मेदार हम लोग भी हैं हम अपने काम धंधों में इतना उलझ गए हैं कि हमें फुर्सत ही नहीं है ये जानने की कि हमारा बच्चा कहाँ जा रहा है, क्या कर रहा है कोई परवाह नहीं,बस बच्चों की मांगे पूरी करना ही अपनी जिम्मेदारी समझ बैठे हैं l
    क्यों करते हैं लोग नशा -
    कभी शौक के नाम पर तो कभी दोस्ती की आड़ में,कभी दुनियाँ के दुखों का बहाना करके तो कभी कोई मज़बूरी बताकर ,कभी टेंशन तो कभी बोरियत दूर करनेके लिए लोग शराब ,सिगरेट,तम्बाकू आदि अनेक प्रकार के मादक द्रव्यों का सेवन करते हैं लेकिन नशा कब उनकी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है उन्हें पता ही नहीं चलता, जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है l
    नशे से नुकसान:
    हिंसा,बलात्कार,चोरी,आत्महत्या आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है l शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करना, शादी शुदा व्यक्तियों द्वारा नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करना आम बात हैl मुँह ,गले व फेफड़ों का कैंसर, ब्लड प्रैशर,अल्सर,यकृत रोग,अवसाद एवं अन्य अनेक रोगों का मुख्य कारण विभिन्न प्रकार का नशा है l
    उपचार -नशा छोड़ने के लिए निम्न उपाय करें :
    • डायरी बनायें – नशा कब और कितनी मात्रा में लेते हैं लिखें l
    • विचार करें -आपके लिए आपका परिवार,बच्चे ,कैरियर और स्वास्थय कितनी अहमियत रखता है ,आपके नशा करने से इन चीजों पर कितना असर हो रहा है l
    • नशा छोड़ने से आपको क्या फायदे और क्या नुकसान होंगे एवं यदि आप नशा जारी रखते हैं तो आपके भविस्य पर क्या असर होगा ,गम्भीरता से विचार करें l
    • पॉजिटिव रहें ,अपने आपको खेल कूद ,किताबें पड़ना,फ़िल्म देखना एवं गाने सुनना जैसी गतिविधियों में व्यस्त रखें ,अकेले ना रहें l
    यदि इतने उपाय करने के बाद भी नशा छोड़ने में सफल न हों तो विशेषज्ञ एवं नशा मुक्ति केंद्र से राय लेना बेहतर होगा l

    ReplyDelete
  71. आपकी सुविधा के लिए- 4 सेट xerox करा ले। 2 adhikari से attest करा ले। 2 self atst के उद्देश्य से रख ले और original साथ ले जाये जिनके पास हो। अभी clr निर्देश नही वैसे राकेश जी ने scert के हवाले से बताया है कि सिर्फ जूनियर वालो की xeox से होगी वो भी orgnl tet मार्कशीट जमा कराके। इसलिए कई जगह जाने का ख्वाब न देखे और ये भी न पूछे की मेरा इतना है मै कहा जाऊ।
    मै नही बता पाऊंगा।
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    BYE BYE....

    ReplyDelete
  72. kya 4th counsling mein genral ko mouka milega ya isi tarah unka haq resfilling k naam par mara jayega...

    ReplyDelete
  73. Mere 106 f gen art h .mahoba me b 106 h.lekin meta nam show nahi ho raha h.koi bata sakta h kitna dob tk bulaya gsya h.

    ReplyDelete
  74. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  75. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  76. Mera 113 gen sicence hai mera lakhimpur sitapur baharise and kuseenagar kee list mai naam show nahee ho pa raha hai meree Dob 15/09/86 hai. Ab musje kya karna chaiye pla tell me tiger jee list namm nahee Kiskee Jana chaiye kee nahee...

    ReplyDelete
  77. 72, 825 भर्ती से जुड़े सभी लोग ध्यान दें -



    ये भर्ती तभी पूर्ण हो सकती है जब यह त्रुटियों को दूर करते हुये यह सही दिशा में चलायी जाये (बल्कि ये कहना ज्यादा उचित होगा चलवायी जाये )
    वरना संघर्ष से प्राप्त इस सफलता का भविष्य एक बार फिर से अंधकार में पहुँच जायेगा ।

    कल 5 नवम्बर को हम सबको मिलकर निम्न काम अवश्य करवाने हैं -

    1- अभी तक सेलेक्टेड साथियों की लिस्ट ऑन - लाइन की जाये ।

    2- जिनको भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया गया है , उन्हें किन कारणों से बाहर किया गया है मेन्सन किया जाये ।

    3- अलग - अलग जनपद में
    अलग - अलग केटेगरी में रिक्त शीट्स शो करने के बाद , उसके सापेक्ष कंडीडेटस को बुलाया जाये । फर्जी और अनुमानित लिस्ट निकाल कर हम सबको गुमराह करने का खेल बंद होना चाहिये ।

    4- कम से कम 3 हेल्प लाइन नम्बर चालू किये जायें , जिन पर भर्ती से जुड़े ज़िम्मेदार लोगों से बात हो सके ।

    5- डेटा - फीड करने वालों की गलतियो की सजा उन निकम्मे बाबुओ को ही मिलनी चाहिये न कि अभ्यर्थियों को ।

    नोट :

    जिन लोगों ने प्रत्यावेदन देकर काउन्सलिन्ग करायी है या कराने जा रहे हैं वो अवश्य ही लखनऊ आकर ज़िम्मेदार ब्यक्ति से अपने प्रार्थना- पत्र पर
    ALLOWED
    लिखवा लें
    वरना सभी औपबन्धिक वालों को बाहर करने की योजना में ये कमीनी सरकार सफल हो जायेगी ।

    यदि कल की माँग में कोई और बात रखनी हो तो आप प्रबुद्ध वर्ग के विचारों का स्वागत है ।

    जो लोग अच्छी तरह से अप्लिकेशन लिख सकते हो वो दो प्रकार के लिख के लाये - एक ब्यक्तिग्त अपनी समस्या को लेकर जिस पर allowed लिखवाना है खुद की मज़बूती के लिये
    और
    दूसरा सामूहिक माँगो को लेकर

    ध्यान रखिये आपकी मदद कोई और नहीं कर सकता आप ख़ुद ही अपनी मदद कर सकते हैं ।

    विशेष बात - विकलांग लोग कल न आयें प्लीज़ क्योंकि कल उनकी काउन्सलिन्ग है ।
    यदि आप विकलांग नहीं हैं तो बिना किसी की दया के मोहताज हुये अवश्य आयें ।

    हम 11 बजे निशात गंज में मिलेंगे ।

    केवल जागरूक और स्वावलम्बी लोगों का स्वागत है बाकी लोग घर में पड़े पड़े enjoy करें ।

    ReplyDelete
  78. रिक्त सीटो और कट आफ

    से संम्बन्धित त्रुटि

    कल तक दूर कर दी जायेगी......

    ...... NIC

    ReplyDelete
  79. ‎जैसी‬ की कुछ डाइटों पर सूचना मिली है कि उनका दूसरी काउंसलिंग का डाटा सही रूप में 2 नवम्बर तक एनआइसी को नहीं मिल सका था ,
    और एनआइसी ने दूसरी काउंसलिंग में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थियों की मेरिट जारी कर दी है ।

    ‪#‎अत‬: आफ लोग उन जिलों में बिलकुल न जायें जहाँ पर सीट्स शून्य हैं ,
    वहां पर कुछ नहीं मिलने वाला ।

    ‪#‎अपनी‬ मेरिट से 2 या 3 अंक कम मेरिट वाले जिलों को ही वरीयता दें ,
    ताकि ओवरफ्लो से बचा जा सके ।

    ‪#‎जनरल‬ और ओबीसी / एससी अभ्यर्थी घबराएं नहीं अभी चौथी मेरिट में भी सीट्स बचेंगी , क्यूंकि इस बार ऐसे काफी लोगों के नाम सभी जिलों में आ रहे हैं जिनका चयन दूसरी काउन्सलिंग में हो चुका है ।

    इसलिए दस से बारह हजार सीट्स का ही भरने का अनुमान है ।

    धन्यवाद ।।

    ReplyDelete
  80. प्राथमिक शिक्षकों की bharti मे
    जारी की गयी कट आँफ लिस्ट मे दिखाई दे
    रही खामियाॅ हम लोगों को क्या सदॆश
    देना चाहती है? जबकि लोगों ने प्रत्यावॆदन भेजने मे
    कोई कसर नहीं छोङी। ङायटो को भी समय
    दिया गया डाटा सशोधन करने का तो फिर ये
    ओपबन्धिक काउन्सिलिग कराने का क्या मतलब है?
    आखिर scert, nic वाले अपनी गलती स्वीकार
    क्यो नहीं कर रहे है?
    अगर इन्होंने खुद candidate
    को अपना डाटा आनलाइन सशोधित करने
    का मोका दिया होता तो इतना कष्ट
    किसी को नही झेलना पङता ओर
    ना ही इतना वक्त लगता । शायद इनकी गलत
    मन्शा का परिणाम सब कब तक झेलते रहेगें? ये
    तो आगे आने वाला वक्त बतायॆगा।

    ReplyDelete
  81. Aap Sabhi ki help ke liye Kuch important diets ke address .....

    ****************************************************************

    1- Gonda :----- station se auto lekar bus stop..waha se auto lekar darjikuwan diet hy 12 k.m.door....

    2- HAMIRPUR:-------- by train BHARUA SUMERPUR RAILWAY STATION PR UTRE TANGE SE 15 RS. ME D.I.E.T PAHUCHE.

    3- HAMIRPUR-:------by BUS HAMIRPUR KI BUS PAKDE AUR BHARUA SUMERPUR SABJI MANDI PR UTRE PAAS ME HI D.I.E.T. HAI....

    4- Kaushambi ------ ka diet manjhanpur me h bus stop ke bilkul pas .....

    5- वाराणसी:-------- रेलवे स्टेशन से पांडेयपुर या पाहरिया या आशापुर का टेंपो पकड़ लें वहाँ से सारनाथ आसानी से पहुँच जाएँगे .............. सारनाथ मे ही वाराणसी का डाइट है l

    6- Amroha :--------- station se auto /bus se budhanpur diet 13 k.m or moradabad station se station ke bahar se bus 24 km budhanpur....

    7- Ismaelpur (Bijnor) :--------- Chandpur road ...Syohara se chandpur k liye baitho ..Viral Gaav utro. .50 metre ander ismaelpur diet.....

    8- Banda:---------- diet bus stop se thodi dur par h paidal jaya ja sakta h jarurat pade to riksa kar 5 rs lega ya fir railawey station se 10 rs lagega diet pahuchne ka ....

    9- Chitrakoot :--------- ka diet shivrampur me distric head quarter karwi se 10 km dur h auto se jana padega bas stop se auto milenge agar train se aa rahe h to riksa kar ke pahle bus stop jana padega .......

    11- Moradabad:-------- diet kanth me hai jo mbd se haridwar, najibabad ya dehradune side wali bus pakad kar ja sakte hai on road hai 33km away from mbd

    12- Lakhimpur:----------- ki rajapur me, bus stand se 2km. auto chalte hain....

    13- Sitapur :------- pahuch kar kahi se bhi khairabad ko auto se jana ....

    14 - Agra:---------- main diet jane ke liye raja ki mandi station se seedhe panchkuiyan diet ke liye auto kar lena.

    15- Kushinagar:-------- k liye gkp se railway bus stand se padaruna ki bus pakde jila mukhyalay se 4 km pahle arjunha chaurahe pe utar k east ki tarf jaati road pe karib 1 km ki doori pe hai.....

    16-PRATAPGARH :-----bus stop ya railway station se rickshaw pakrkr bhairopur aye aur waha se tempo ya bus se atarsund ( diet) pahuche.....

    17- Jalaun:--------- jo ki jhansi or kanpur k madhya hai...train or bus dono ache poot hai...jalaun ka mukhyalay orai hai orai station se 500 meter par dayat hai....station se tempo 5 rs lega or town hall waha se 50 meter paidal andar ki or bagal me bsa office bhi hai......

    18- Gorakhpur:--------- diet pahuchane k ley bus station ho ya relway station dono jagaho se normal school k let aato pakdey.....

    19- जौनपुर:----------- सिटी और जौनपुर जं. रेलवे स्टेशन या रोडवेज बस स्टॉप से कोतवाली चौराहे के लिए आटो या रिक्शा पकडिए 10रु लेगा,यहाँ किसी से पूछ लिजिए बता देगा,10कदम पैदल चल लिजिए
    शहर के एकदम केन्द्र मे है डायट

    20- Hathras k liye.......
    ...Talab chaurah jo ki Agra-Aligarh,Mathura-Sikndra rau ka main Charaha hai.......par bus se utar kar...Aligarh road pr 100 metre on foot ki duri par left hand par Ram Bag Inter collz jo ki On road hai....
    k barabar wali gali m 200 metre ki distance par diet hai......

    21- Muzaffarnagar:--------- roadways bus stand se 5 min me riksha dwara...

    22- Bahraich city se diet 25 km door h ............... payagpur me ................. gonda se bus se jane par 35 km ki doori h ........... road se utar kar 2 km andar jana padega ....

    23- SHAHJAHANPUR .... Bareily mod par utarkar Kaanth ke liye tempo ....
    Jo ki dadraul hokar jaate hain.
    Dadraul me hi diet hai 1.5km chalne par .....

    ReplyDelete

  82. 24- budaun diet.............. train route to abi bnd h ap log by bus hi aa payenge.... roadways se alapur road awas vikas k liye riksha kijiye km se km 30_40 rs lega wahi diet h ekdm sidha rasta.....

    25- Hardoi diet ke liye railway station se cinema choraha ke pass hai jo vikram se 7-8 kilometer per hai ....

    26-Diet Aligarh ke liye, Bus stand aligarh se by bus to Agra road at madraak . about, 10 to 12 km

    27- Sonbhadra bus stop se auto pakad lo 3 km duri par sadak par he hai....
    Auto wala khud utar dega

    28- Pilibhit ki diet Bisalpur me h jo ki bareilly se sidha 40km h buses chalti hai aur shajhanpur se60 km dur h choti line ki trains milti hai . ..
    Pilibhit na jake bisalpur me aana hoga.....

    29- Allahabad railway station se civil lines wali auto pakad kar hanuman mandir utar jao...
    Mandir k thik samne allahabad diet hai ....

    30- Bareilly - satelite bus stop se fareedpur ka sadhan milta hain fareedpur main diet hain . railwaly station se bus stop auto se aayein .....

    31- Mau - roadways ya raiway station se fatima hospital jayen usi k paas diet hai 8 rupaya kiraya lega auto vala....

    32- Mirzapur se roberts ganj wali road par 20 k.m. Kotwan se Fir right turn 10 k.m. Par diet hai ....

    33- Azamgarh DIET, Jafarpur me hai jo ki station ya roadways se 3 se 4 KM duri par hai .....

    34- Gorakhpur diet pahuchane k ley bus station ho ya relway station dono jagaho se normal school k liye auto pakdein ....

    35- Kushinagar k liye gorakhpur se railway bus stand se padaruna ki bus pakde jila mukhyalay se 4 km pahle arjunha chaurahe pe utar k east ki tarf jaati road pe karib 1 km ki doori pe hai.....

    36- फर्रुखाबाद डायट रजलामई,

    फर्रूखाबाद रोडबेज बस स्टाप से कायमगंज जाने वाली बस द्वारा
    फर्रुखाबाद से 25 किलोमीटर
    1घंटे का रास्ता

    37- Etah bus stand se aliganj choraha by rikshaw jaaye or waha se diet harchandpur k liye auto pakad le diet highway par hi hai ......

    Anya Distt ke liye bhi koshish karta hoon ....wait kijiyega .....

    Aapki Counselling achchhi ho .... My Best Wishes r with u

    ReplyDelete
  83. लखीमपुर और सीतापुर में काउंसलिंग कराने वाले जिंदगी में पहली बार अपनी उम्र कम होने पर पछतावा करेंगे !! o_O

    लखीमपुर और सीता पुर में मोस्टली वही कैंडिडेट्स जायेंगे जिनकी काउंसलिंग लिस्ट में सिर्फ इन्ही डिस्ट्रिक्ट का नाम आया है

    इन दोनों डिस्ट्रिक्ट में सभी कैटागरी केसबसे लो मेरिट वाले और equel टेट मार्क्स वाले कैंडिडेट्स ही कोई और choise ना होने के कारण जायेंगे और सिलेक्शन D.o.b के according होगा i.e अधिक उम्र वालों को वरीयता दी जायेगी ......

    सभी यही दुआ करेंगे " काश हम 2-4 साल पहले टपक जाते तो सीट तो मिल जाती "

    o_O

    वैसे NIC कल तक कट-off और रिक्त सीट्स को सही कर देगी हो सकता है Equation और बन जाये .

    ReplyDelete
  84. आज मुहर्रम की वजह से सरकारी कार्यालयों में अवकाश के बावजूद SCERT और NIC में हलचल मची पड़ी है,,,,राकेश यादव, गणेश दीक्षित, डॉ0 राजीव शर्मा, अमृत लाल और संतोष प्रजापति समेत टेट मोर्चे का एक प्रतिनिधि मण्डल विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु SCERT कार्यालय में अभी भी डेरा जमाए हुए है।
    अभी कुछ देर पहले निदेशक महोदय से इस सम्बन्ध में वार्तालाप हुआ है लेकिन वे भी अनिश्चय की स्थिति में फँसे दिखाई दिए,,,बड़े ही गंभीर और उखड़े मूड में उन्होंने कहा है की NIC किसी भी हाल में काउंसलिंग से पहले सभी विसंगतियाँ दूर कर लेगी, हालाँकि उन्होंने 'मेरिट रीसफ्लिंग' का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा की यह भर्ती 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर ना होकर 'टेट मेरिट वरीयता क्रम' के अनुसार होगी। टेट मोर्चे के प्रतिनिधियों द्वारा स्पष्टीकरण माँगे जाने पर उन्होंने कहा की अभी कुछ ही देर में NIC पूरी स्थिति स्पष्ट कर देगी, लेकिन जो कट ऑफ जनपदवार आये हैं वह बची हुई सीटों के सापेक्ष ना होकर काउंसलिंग करवा चुके अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी पदों के सापेक्ष हैं,,इसी वजह से कम बची सीटों पर भी मेरिट काफी नीचे गिर पड़ी है।
    टेट मोर्चे का प्रतिनिधिमंडल अगली आधिकारिक एवं पुष्ट सूचना की प्रतीक्षा में SCERT कार्यालय पर डटा हुआ है,,अपडेट मिलते ही पोस्ट की जायेगी। तब तक धैर्य बनाए रखें,,,
    जय हिन्द-जय टेट।।

    ReplyDelete
  85. साथियों !
    72825 शिक्षक भर्ती की तृतीय काउंसलिंग से सम्बंधित काफी समस्याओं का निवारण हो चुका है,,,SCERT निदेशक श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह एवं इस भर्ती से सम्बंधित तकनीकी स्टाफ के साथ हुई अंतिम निर्णायक वार्ता के अनुसार निम्न तथ्य सामने आये हैं-
    (1) 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में चयन का आधार 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर ना होकर 'टेट मेरिट वरीयता क्रम' के अनुसार होगी,,अर्थात मेरिट रिसफ्लिंग होगी जिसके तहत किसी भी जनपद में टेट मेरिट की वरीयता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा और अधिक अंक वाला अभ्यर्थी कम अंक वाले अभ्यर्थी को रिप्लेस करेगा। इस प्रकार काउंसलिंग करवा चुके अभ्यर्थी अभी अंतिम रूप से चयनित नहीं माने जाएँगे बल्कि उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल मानते हुए उनके टेट अंकों को वरीयता दी जायेगी।
    (2) कुछ अभ्यर्थियों की समस्या यह है की उनका कट ऑफ सम्बंधित जनपद में होने के बावजूद उनका डाटा शो नहीं कर रहा है, ऐसे अभ्यर्थी अपने विवेकानुसार सम्बंधित जनपद में 'औपबंधिक काउंसलिंग' करवा सकते हैं, किन्तु उनका अंतिम निस्तारण चौथी काउंसलिंग के बाद ही किया जाएगा।
    (3) कट ऑफ पर इस समय काफी शंशय बना हुआ है, इस सम्बन्ध में SCERT निदेशक श्री विक्रम सिंह जी ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग में जनपद की कुल सीटों के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों को बुलाया गया है किन्तु उस जनपद में काउंसलिंग करवा चुके अभ्यर्थियों के नाम हटाकर कट ऑफ निकाली गई है जिसके कारण सीटें कम होने के बावजूद कट ऑफ नीचे आयी है। अर्थात, मान लीजिये की किसी जनपद में 1000 सीटें थीं और काउंसलिंग में 500 सीटें भर गयीं, इस बार 1000 पदों के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा लेकिन काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के नाम हटाए गए हैं जिसके कारण निम्न क्रम के अभ्यर्थियों का नाम इस बार काउंसलिंग सूची में आएगा।
    (4) तीसरी काउंसलिंग में फोटोस्टेट दस्तावेजों से काउंसलिंग करवाने की सुविधा मात्र उन अभ्यर्थियों को मिलेगी जिन्होंने जूनियर और प्राथमिक दोनों जगह आवेदन किया था और दोनों भर्तियों में काउंसलिंग करवाना चाहते हैं। किन्तु ऐसे अभ्यर्थियों को भी किसी एक जनपद में ही काउंसलिंग का अवसर दिया जाएगा।
    (5) जिन जनपदों में रिक्तियों की संख्या शून्य दिखाई पड़ रही है वहां भी 'मेरिट रिसफ्लिंग' प्रक्रिया के तहत कोई अभ्यर्थी, जिसके टेट प्राप्तांक उस जनपद में काउंसलिंग करवा चुके किसी अभ्यर्थी से अधिक हैं, वह उस जनपद में जाकर अपनी काउंसलिंग करवा सकता है,,,ऐसा अभ्यर्थी अपने से निम्न क्रमांक वाले अभ्यर्थी को रिप्लेस करेगा अर्थात अब किसी जनपद में काउंसलिंग करवा चुका अभ्यर्थी भी अनंतिम सूची में 'ओवरफ्लो' का शिकार हो सकता है।
    .
    फिलहाल टेट मोर्चा प्रतिनिधि अपनी अगली रणनीति बनाने और कल से प्रारम्भ होने वाली काउंसलिंग की तैयारी करने हेतु अपने-अपने जनपद को रवाना हो चुके हैं। किसी प्रकार की संशोधित सूचना प्राप्त होने पर तुरंत अपडेट किया जाएगा।
    जय हिन्द-जय टेट।।

    ReplyDelete
  86. तीसरी कॉउंसलिंग के महासमर का आगाज हो चूका है.. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के इसमें एक अनार और सौ बीमार जैसे हालत हैं..
    कब कौन सा जिला ओवरफ्लो हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता..
    पिछली कॉउंसलिंग के ओवरफ्लो जिलो की कट ऑफ मृग मरीचका की तरह है जहाँ सीट तो पहले से ही फुल है सिर्फ मेरिट गिराई गयी है.. ऐसे जिलो से बचना ही हित में रहेगा..

    १२० के ऊपर वाले ‪#‎उन्नाव‬ ‪#‎गाजीपुर‬ , ‪#‎आजमगढ़‬ , ‪#‎इलाहाबाद‬ ‪#‎कन्नौज‬ इत्यादि के ओवर फ्लो जनरल के लिए बेहतर है की वो भेड़चाल का हिस्सा न बनकर उन जिलो का चयन करें जहाँ 100++ सीट हो। ‪#‎हरदोई‬ ‪#‎लखीमपुर‬ ‪#‎गोंडा‬ इत्यादि जगहों पर एक बार बाहर होने के बाद यहाँ जाकर रिस्क न लें इसके बजाय 100-120+ वाली सीटो पर जाना ठीक रहेगा क्यों की इससे कम की सीटो पर रिसफ्लिंग फैक्टर भी जैसे जैसे काउंसलिंग होती जाएगी बढती जाएगी। इसलिए इसबार हरदोई और लखीमपुर गोंडाडार्क जोन होगा बिलो100 सीट वाले dist में। यहाँ जाना danger है।

    ReplyDelete
  87. हम राजनीति में कभी नही आएँगे जी..
    हम दिल्ली चुनाव लड़ेंगे जी..
    हमारी 60 सीटें आ रही हैं जी...
    हमें मुख्यमंत्री नही बनना जी..
    कॉंग्रेस भाजपा वाले मिले हुए हैं जी....
    बच्चों की कसम है ना किसी से समर्थन लेंगे ना देंगे जी...
    जनता चाहती है कि हम कॉंग्रेस से समर्थन लेके सरकार बनाएँ जी..
    जनता चाहती है हम दिल्ली छोड़ के देश भर मे जाएँ जी...
    गुजरात मे कोई विकास नही है जी..
    मोदी बनारस मे 2 लाख वोट से हार रहे हैं जी...
    जो दो सीट से लड़ता है वो केजरी से डरता है जी..
    मेरी जेब मे 500 रुपये हैं जी..
    चुनाव के बाद भी बनारस नही छोड़ूँगा जी...
    कोई लहर नही है जी..
    चुनाव लड़ के ग़लती कर दी जी..
    अब दिल्ली पर ही फोकस करूँगा जी....
    भाजपा चुनाव से भाग रही है जी..
    भाजपा हमारे विधायक खरीद रही है जी...
    भाजपा दंगे करा रही है जी..
    सब मिले हुए हैं जी....

    तो अंधभक्तो बोलो तररारा...

    ReplyDelete
  88. भर्ती में घोटाले का गाना गाने की वजाय जो नये पद सृजित होने है उन पर फोकस करो तो जोव भी मिल सकती है वरना यूँ गाना गाते ही रहोगे और कुछ नही होगा ।।
    और आपका चयन नही हो रहा तो इसका मतलब यह नही है भर्ती का भुरता बन गया है ।
    भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रही है न की यादव जी की पंचायत से इसलिए
    .
    .
    "इसकी प्रगति रिपोर्ट भी कोर्ट ही जायेगी"
    .
    .
    इसलिए अपनी नाकामी को दुसरे के सर न मढ़ते हुए कुछ जागरूक होकर सच को स्वीकार करते हुए नये पदों पर भर्ती के लिए एक जुट होकर कार्य करे ।।
    आरक्षण और बेकार के मुद्दों पर लड़ाई करने से कुछ नही मिलेगा ये इतनी आसानी से निपटने वाले मुद्दे होते तो हजारो युवको को आग लगा कर अपनी जान न देनी पड़ी होती ।
    कपिल यादव से भी कहूँगा की सिर्फ इसी भर्ती के लिए लड़ते रहोगे और अपने मित्रो के धन को बर्बाद करते रहोगे तो फैसला तुम्हारे और मेरे बच्चो के समय आएगा । अगर तुमने मोर्चे के साथ दिया होता तो शिक्षा मित्र की जगह हमारे अपने अकादमिक साथी भी जॉब कर रहे होते ।।।
    खैर अभी भी 2.70000 पदों के लिए महनत कर लो और अपने धन और बुद्धि को सही दिशा में लगाओ ।।
    धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  89. जो आशंका जताई थी वही हुआ है। मेरिट में हुआ
    गड़बड़झाला दूर करने की कोशिश की जा रही है।
    कट ऑफ और मेरिट में आंशिक परिवर्तन संभव
    है। धैर्य बनाये रखे nic आज भी काम कर
    रहा है। अग्रिम पंक्ति मौजूद है अपडेट देने के
    लिए।

    ReplyDelete
  90. Saathiyon,
    There is raising some question and doubts about vacant seats for third counceling....when we, sangharsh morcha put the question of this ambiguity before scert director s.v.singh....he cleared that scert has given all data to nic but primafaci seems that some error is there in vacant seats status by nic end .....scert informed nic about the error..... hopefully, nic will have been correct the mistake by tomorrow so its request to all of you, don't create panic or take any tension,soon it will be cleared.
    Asking about provisional councelled data to Mr. Singh, he cleared after third counceling it will be our first priorty to correct the data so there is no need to take any worry by the candidates of provisional conceling.
    About showing wrong data of first and second counceling on web, he said, it is nic fault and nic will correct wrong data showing on web very soon,we also informed nic.
    Allover , there is ambiguity creates due to nic.....nic was busy in samjwadi pension yojna now these days......now its over so we can hope nic will solve all problems .
    Third counceling will be commenced on 5th of Nov., we hope you would choose your councling dist. Very intelligently with your wisdom and facts.
    Once again , we appeal to all tetlions to be more alert and more active in the time because after third counceling , joining process must be begun......
    So never pay attention to rumours of bugglars..... Always fight and support to the truth and the justice .....because god always like such person and gives their blessings...which makes you winner .....need to be unite and show your power of truth and Justice to reply of oppositions.........always be fearless...because you are the winner....sanghe shakti sarwda.......
    ........jai hind jai tet jai ho............

    ReplyDelete
  91. .
    .
    .
    G
    A
    Z
    R
    E
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .

    IMain Agar... Chahu Bhi To... Shayad ...
    Na Likh Saku... Un Lafzon Ko

    Jinhe Padh Ker ...Tum Samjh Sako
    Ki Mujhe Tum Se... Kitni Mohabbat Hai

    ReplyDelete
  92. मेरे प्रिय मित्रों,,,,,,,,,
    आज कल जो कट ऑफ लिस्ट आई है ये सोच से परे है
    ये सरकार 72825 के साथ गलत कर रही है
    मुझे नहीं लगता कि उच्च स्तर पर बैठे लोग कुछ काम भी करना चाहते हैं
    अगर करना चाहते तो तो एक दिन पहले काम पर नही जुटते
    हमारे नेताओं की बात उन सब की काउंसिलिंग हो चुकी है
    परंतु उनकी काउंसलिंग होने और बाकी बचे भाइयों की काउंसिलिंग न होने मे कोई फर्क नही है क्योंकि असली मुद्दा तो अभी बाकी है नियुक्ति पत्र।
    वो जो कर रहे हैं सो कर रहे हैं पर मुख पुस्तिका पर चिल्लाने से हमारी परेशानी कम नही होगी
    अगर कुछ करना है तो स्वयं आगे आये।
    तो वो स्वागत योग्य कार्य होगा और मै तन, मन,धन से उसके साथ हूं
    अन्त मे मेरे विचार अच्छे लगे तो ठीक है
    नही तो गाली देना आप को अच्छी तरह आता होगा
    सत्यमेव जयते,
    जय टेट

    ReplyDelete
  93. .
    .
    .


    रे
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    Suno hum muskurana chahte hain
    Ghamo ko bhool jana chahte hain
    Ye duniya takleefon se bhar chuki
    Ab nayi duniya basana chahte hain
    Meri masoom si khuwaahish to dekho
    Tere sapno mein aana chahte hain
    Bahot mushkil si hai hasrat lekin
    Tujhe apna banana chahte hain
    Suno kuch der mere paas betho
    Tumhein Haal e dil sunana chahte hain
    Hum tumhein zindagi banana chahte hain
    Suno hum muskurana chahte hain.....!!

    █D▓E▒V░

    ReplyDelete
  94. मित्रों ........
    72825 बीएड में
    सुना है प्रमणित फोटो कॉपी से
    अभ्यर्थी कई जगह counslling
    कराना चाहते है, मै आपको सचेत
    करना चाहता हूँ कि counslling
    का डाटा ऑनलाइन है, ऑफलाइन
    नही है और NIC लखनऊ चेक करके नाम
    हटाता है,
    आपकी जरा सी होशियारी पकड़ी जायेगी,
    दो नाव के चक्कर में कंही आप धोखा न
    खा जाए।
    मर्ज़ी आपकी फैसला आपका।

    ReplyDelete
  95. प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की कटऑफ में खामी

    फैजाबाद। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे काउंसलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट में खामियां है। वेबसाइट पर अभ्यर्थी के फार्म नहीं खुल रहे हैं। ऐसे भी जिले जहां वेबसाइट में सीटे रिक्त बताई गई, लेकिन वहां के डायट ने सीटें फुल होने की बात कही है।
    शिक्षक भर्ती के लिए एनसीआरटी ने कट आफ मेरिट जारी रविवार रात जारी कर दी, लेकिन आनन-फानन में जारी की गई कट ऑफ मेरिट में खामियां बताई जा रही है। इन खामियों को लेकर अभ्यर्थी खासे परेशान हैं। वह काउंसलिंग कराएं भी कैसे?। कुशीनगर जिले में सामान्य कला वर्ग महिला की मेरिट 103 बताई गई है। वेबसाइट पर यहां सीटें भी खाली दिख रही हैं, लेकिन वहां पहुंचे लोगों को बताया गया कि, सीटें फुल हैं।6 इसी तरह बहराइच जिले में सामान्य कला वर्ग महिला की कट ऑफ मेरिट 104 बताई गई है। यहां 358 सीटें इस वर्ग के लिए बताई जा रही हैं, लेकिन वेबसाइट पर अभ्यर्थी के फार्म खुल नहीं रहे हैं। यही हाल लखीमपुर खीरी का भी है।

    सोहावल के विनय की पत्नी कंचन की मेरिट 104 है। वहा कला वर्ग से हैं। कुशीनगर, बहराइच और लखीमपुर खीरी में मेरिट 104 या इससे नीचे गई है। तीनों स्थानों से उनके आवेदन भी हैं, लेकिन बहराइच और लखीमपुर जिले के लिए वेबसाइट पर फार्म ही नहीं खुल रहा है, जबकि कुशीनगर डायट से बताया गया कि, यहां इस वर्ग की सीटें फुल हैं। इसी तरह जिले के अशोक पांडेय बताते हैं कि, उनकी पत्नी की मेरिट 103 है। कुशीनगर में मेरिट में आने के बाद वह कुशीनगर गए थे लेकिन वहां डायट से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि उनके यहां इस वर्ग की सभी सीटें फुल हो गई हैं। इस बाबत यहां डायट कुछ बता पाने में अपने को असमर्थ बता रहा है।

    वेबसाइट पर नहीं खुल रहे फाॅर्म

    वेबसाइट पर दिख रही शीट डायट ने बताया फुल

    ReplyDelete
  96. जो लौंडे हफ्ते में तीन दिन अपनी माशूका के साथ मल्टीप्लेक्स में जाकर 500 रुपये की "हमशकल्स" जैसी फिल्मे देख के 300 का पॉपकॉर्न खा के और 200 की कोल्ड्रिंक पी के आते हैं और फिर फेसबुक पे स्टेटस डाल देते हैं।
    "Ohh Shit..Pyaaz phir se mehanga....kya kar rahi Modi sarkar"

    उनकी तो बेल्ट निकाल कर पिटाई कर देनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  97. bhai yah kya baat hui...........pahla counselling karna wala bhi conform nahi ha......jo baad ma counselling karayaga aur uska no jayda ha to vo pahla walo ko replce kar dega.......pata nahi kya ho rha ha.....is tarah to kisi ki seat bhi conform nahi ha

    ReplyDelete
  98. bhai yah kya baat hui...........pahla counselling karna wala bhi conform nahi ha......jo baad ma counselling karayaga aur uska no jayda ha to vo pahla walo ko replce kar dega.......pata nahi kya ho rha ha.....is tarah to kisi ki seat bhi conform nahi ha

    ReplyDelete
  99. साथियों !
    72825 शिक्षक भर्ती की तृतीय काउंसलिंग से सम्बंधित काफी समस्याओं का निवारण हो चुका है,,,SCERT निदेशक श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह एवं इस भर्ती से सम्बंधित तकनीकी स्टाफ के साथ हुई अंतिम निर्णायक वार्ता के अनुसार निम्न तथ्य सामने आये हैं-
    (1) 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में चयन का आधार 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर ना होकर 'टेट मेरिट वरीयता क्रम' के अनुसार होगी,,अर्थात मेरिट रिसफ्लिंग होगी जिसके तहत किसी भी जनपद में टेट मेरिट की वरीयता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा और अधिक अंक वाला अभ्यर्थी कम अंक वाले अभ्यर्थी को रिप्लेस करेगा। इस प्रकार काउंसलिंग करवा चुके अभ्यर्थी अभी अंतिम रूप से चयनित नहीं माने जाएँगे बल्कि उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल मानते हुए उनके टेट अंकों को वरीयता दी जायेगी।
    (2) कुछ अभ्यर्थियों की समस्या यह है की उनका कट ऑफ सम्बंधित जनपद में होने के बावजूद उनका डाटा शो नहीं कर रहा है, ऐसे अभ्यर्थी अपने विवेकानुसार सम्बंधित जनपद में 'औपबंधिक काउंसलिंग' करवा सकते हैं, किन्तु उनका अंतिम निस्तारण चौथी काउंसलिंग के बाद ही किया जाएगा।
    (3) कट ऑफ पर इस समय काफी शंशय बना हुआ है, इस सम्बन्ध में SCERT निदेशक श्री विक्रम सिंह जी ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग में जनपद की कुल सीटों के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों को बुलाया गया है किन्तु उस जनपद में काउंसलिंग करवा चुके अभ्यर्थियों के नाम हटाकर कट ऑफ निकाली गई है जिसके कारण सीटें कम होने के बावजूद कट ऑफ नीचे आयी है। अर्थात, मान लीजिये की किसी जनपद में 1000 सीटें थीं और काउंसलिंग में 500 सीटें भर गयीं, इस बार 1000 पदों के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा लेकिन काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के नाम हटाए गए हैं जिसके कारण निम्न क्रम के अभ्यर्थियों का नाम इस बार काउंसलिंग सूची में आएगा।
    (4) तीसरी काउंसलिंग में फोटोस्टेट दस्तावेजों से काउंसलिंग करवाने की सुविधा मात्र उन अभ्यर्थियों को मिलेगी जिन्होंने जूनियर और प्राथमिक दोनों जगह आवेदन किया था और दोनों भर्तियों में काउंसलिंग करवाना चाहते हैं। किन्तु ऐसे अभ्यर्थियों को भी किसी एक जनपद में ही काउंसलिंग का अवसर दिया जाएगा।
    (5) जिन जनपदों में रिक्तियों की संख्या शून्य दिखाई पड़ रही है वहां भी 'मेरिट रिसफ्लिंग' प्रक्रिया के तहत कोई अभ्यर्थी, जिसके टेट प्राप्तांक उस जनपद में काउंसलिंग करवा चुके किसी अभ्यर्थी से अधिक हैं, वह उस जनपद में जाकर अपनी काउंसलिंग करवा सकता है,,,ऐसा अभ्यर्थी अपने से निम्न क्रमांक वाले अभ्यर्थी को रिप्लेस करेगा अर्थात अब किसी जनपद में काउंसलिंग करवा चुका अभ्यर्थी भी अनंतिम सूची में 'ओवरफ्लो' का शिकार हो सकता है।
    .
    फिलहाल टेट मोर्चा प्रतिनिधि अपनी अगली रणनीति बनाने और कल से प्रारम्भ होने वाली काउंसलिंग की तैयारी करने हेतु अपने-अपने जनपद को रवाना हो चुके हैं। किसी प्रकार की संशोधित सूचना प्राप्त होने पर तुरंत अपडेट किया जाएगा।

    ReplyDelete
  100. रिश्ते कभी भी "कुदरती" मौत नहीं मरते_________

    इनको हमेशा "इंसान" ही क़त्ल करता है______
    "नफ़रत" से,
    "नजरअंदाजी" से,
    तो कभी "गलतफ़हमी" से!

    ReplyDelete
  101. Kisi k paas anne me waqt lagta hai....,
    Kisi ko apna banane me waqt lagta hai...,
    Humne bahut pahle mangi thi apki dosti..,
    par khuda ne kaha anmol cheez pane me waqt lagta hai...

    #From :: AVI

    ReplyDelete
  102. Ab mai chalta hoon SAYO NARA(Bye Bye).

    ReplyDelete
  103. कॉउंसलिंग में चयनित सभी भाइयो को बधाई के साथ एक एलर्ट भी घोषित करना चाहता हूँ मोर्चे के स्वयं दोवारा घोषित प्रदेश अध्यक्छ अपनी कॉन्फ्रेंस में ये तय कर लेंगे कि कहा ओवर फ्लो करना है और कहा हमारे चमचो को सेफ बचाना है सो प्लीज अपने विवेक का पूरा पूरा इस्तेमाल करे
    व्यक्ति विशेष से फ़ोन पर पूछकर न जाये अपने दिमाग का इस्तेमाल करे इसलिए वही जाये जहा आपका दिमाग बोले और यदि इनसे राय ले तो जस्ट विपरीत दिशा पकडे।

    ReplyDelete
  104. प्राइमरी भर्ती अब जूनियर भर्ती की राह पर जा रही है ........

    जैसे जूनियर की कई काउंसलिंग केबाद अभी भी सीट्स रिक्त हैं ऐसा अब प्राइमरी की थर्ड काउंसलिंग में होने जा रहा है , इस बार उम्मीद से कम ही सीट्स भरी जायेंगी specially रिजर्व्ड कैटगरी की तो बहुत ही कम सीट्स भरी जायेंगी .......

    सरकार ने परेशान करने का अच्छा तरीका सोचा है सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी होगा और कछुया गति से काउंसलिंग भी होगी .....

    बरेली, बदायूँ जैसे कई डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट काउंसलिंग की तरफ अबभी खाली रहेंगे क्यूँ कि यहाँ का कट-ऑफ काफी अधिक है जब कि हाई मेरिट वाले अधिकतर काउंसलिंग करा चुके हैं ।।

    ReplyDelete
  105. 72825 100% Correct अपडेट
    एक्सल फाइल से टोटल बची सीटेँ 35039
    शिक्षामित्र खाली 6918
    अभी तक भरी सीटेँ 37786
    जिसमेँ शिक्षामित्रोँ की भरी सीटेँ केवल 364
    इसका सीधा सा मतलब शिक्षामित्र 750 से अधिक नही है बची 6500 से अधिक सीटेँ अन्य वर्गोँ मेँ बाँट दी जाएँगी
    और तीसरी कांउसलिँग से पहले सिलेक्ट हुए लोगोँ के नाम नही हटाये गये है।

    ReplyDelete
  106. किन्ही महान शादी के भुक्तभोगियों का कहना है----

    विवाह के बाद पति-पत्नी एक ही सिक्के के दो पहलू बन जाते हैं - एक-दूसरे का मुंह नहीं देख सकते, लेकिन हमेशा साथ रहते हैं... (सुकरात)

    विवाह आपके लिए हर तरह से लाभकारी है - यदि अच्छी पत्नी मिली तो सुखी रहेंगे, बुरी मिली तो फिलॉस्फर बनेंगे... (सुकरात)

    नारी हमें महान कार्य करने की प्रेरणा देती है, और उन्हें अंजाम देने से रोकती है... (ड्यूमॉस)

    जीवन का सब से दुष्कर प्रश्न, जिसका मुझे उत्तर नहीं मिल पाया है - आखिर नारी चाहती क्या है...? (फ्रायड)

    कुछ लोग मुझसे हमारे सफल दाम्पत्य जीवन का राज़ पूछते हैं... हम हर सप्ताह में दो बार रेस्तरां जाने का समय निकालते हैं - कैंडल-लाइट डिनर, कुछ संगीत, कुछ नाच... वह हर मंगलवार को जाती है, मैं हर शुक्रवार को... (हेनरी यंगमैन)

    मैं आतंकवाद से नहीं डरता... मैं दो साल तक शादीशुदा रहा हूं... (सैम किनिसन)

    बीवियों के बारे में मेरी किस्मत हमेशा ख़राब रही... पहली मुझे छोड़कर चली गई, और दूसरी नहीं गई... (पैट्रिक मरे)

    यह सही है कि सब लोग आज़ाद और बराबर जन्म लेते हैं, पर कुछ लोग शादी कर लेते हैं... (नैश)

    विवाह एक ऐसी विधि है, जिसके द्वारा आप यह मालूम करते हैं कि आपकी पत्नी को किस तरह का व्यक्ति दरकार था... (नैश)

    विवाह को आनन्दमय रखने के दो राज़ - एक, जब आप गलत हों, गलती मान लें... दो, जब आप सही हों, चुप रहें... (नैश)

    मेरी पत्नी को बस दो शिकायतें हैं - पहनने को कुछ नहीं है, और कपड़ों के लिए अलमारियां काफी नहीं हैं... (हेनरी यंगमैन)

    मैं शादी से पहले क्या करता था - जो जी में आता था... (हेनरी यंगमैन)

    हमारा वार्तालाप हुआ - मैंने कुछ शब्द कहे, और उसने कुछ पृष्ठ कहे... (हेनरी यंगमैन)

    मेरी पत्नी और मैं 20 साल तक बहुत खुश रहे... फिर हमारी शादी हो गई... (रॉडनी डेंजरफील्ड)

    मैंने अपनी पत्नी से कई वर्ष से बात नहीं की... मैं उसे बीच में नहीं टोकना चाहता था... (रॉडनी डेंजरफील्ड)

    एक अच्छी पत्नी हमेशा अपनी ग़लती के लिए अपने पति को माफ कर देती है... (मिल्टन बर्ल)

    मैं पत्नियों के बारे में इससे ज्यादा कहकर दूसरो का घर नहीं तोड़ना चाहता ..

    ReplyDelete
  107. स्वयं को माचिस की तीली न बनाएँ, जो थोड़ा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे,
    स्वयं को वह शांत सरोवर बनाएँ जिसमें कोई अंगारा भी फैंके तो वह खुद ही बुझ जाए |

    G
    O
    O
    D
    @__N_I_G_H_T
    @N_I_N_E_T_Y
    @__E_I_G_H_T

    ReplyDelete
  108. bhai yah kya baat hui...........pahla counselling karna wala bhi conform nahi ha......jo baad ma counselling karayaga aur uska no jayda ha to vo pahla walo ko replce kar dega.......pata nahi kya ho rha ha.....is tarah to kisi ki seat bhi conform nahi ha

    ReplyDelete
  109. Jis kisi ne gonda mai 1st and 2nd counselling karai hain vo apna status Gonda diet ki site par ja kar, dekh sakte hain. thanks

    ReplyDelete
  110. Umashankar bhai pls ye bataye pratyavedan dekar counseling kaise hogi .kis date me hogi documents me kya lagana hai pls reply

    ReplyDelete
  111. एक नया सिगुफा---

    prt में अगर कोई 3rd काउंसलिंग में हाई मेरिट वाला काउंसलिंग करवाता है तो ओवर फ्लो की स्थिति में सेकंड काउंसलिंग में भाग लेने वाला लो मेरिट अभ्यर्थी बाहर हो जायेगा ।
    अगर न्यूज़ सच है तो ! या तो सर्वेन्द्र विक्रम पागल हो गये है या फिर न्यूज़ देने वाला आगरा पागल खाने में भर्ती कोइ पागल है ।
    एक सीधी सी बात भी नहीं समझते की जब यही होना है तो 10-10 गुना बुलाने की क्या जरुरत थी । एक साथ पूरे प्रदेश की एक मेरिट जारी कर देते और उसके बाद हर जिले में हाई मेरिट के क्रम में सीट दे देते । अलग अलग जिलो में अलग मेरिट की क्या जरुरत थी । सब लोग घूम घूम कर काउंसलिंग करवाते और बाद में अंतिम कट आफ जारी हो जाती सभी जिलो में सिलेक्टेड लोगो की ।

    फ़िलहाल यहाँ पर आने और लिखने के लिए किसी टेट परीक्षा को पास करने की जरुरत नहीं होती । एक बात और है ये कभी सिद्ध नहीं किया जा सकता कि सभी टेट पास योग्य ही होते है । भाई किस्मत और तुक्का भी कभी कभी चल जाता है । इसलिए सब सच नहीं होता । कम अकल वाले या नौसिखिया लोग तो जरुर इसकी दुनिया में पागल या कंफ्यूज हो जाते है ।

    भाई ये प्रकृति का नियम है कि हर पोसिटिव चीज का निगेटिव भी होता है । हमें सूचना बड़ी जल्दी मिल जाती है ये पोसिटिव हुआ लेकिन हर सूचना सही नहीं होती कुछ अफवाहे भी होती है ये निगेटिव हुआ । अब अपनी अक्ल से इस अंतर को समझ लीजिये और सच और झूठ का निर्णय खुद करिए वरना घनचक्कर बने रहिये ।

    ReplyDelete
  112. किसी की दी हुई जानकारी यदि वह टेट मोर्चे का अपना विश्वश्नीय साथी है तो उस पर गंभीरता से विचार हो जिसे हम विष समझ रहे हैं वह अमृत हो सकता है..हर बात का विरोध सिर्फ इसलिए न हो कि आपका दिल यह मानने को तैयार नही...दुसरे तरीके से सोंचें तो आपको फायदा भी दिखाई देगा कही scert ने ऐसा कदम उठा लिया होता और आपको जानकारी न होती तो कितना नुकसान होता और फिर आप क्या करते...क्या होता?यह कहना मुश्किल है..कम से कम मैं जो देख रहा हूँ उस स्थिति में आम टेटियन की दशा समझा जा सकता है

    ReplyDelete
  113. अगर आज मेरिट के मैटर में दी गई सूचना में जरा भी सत्यता है तो आफिसियली कन्फर्म किया जा तो जा सकता है...यह न सोचकर हम लकीर के फकीर बन जाते हैं और धुरंधर भाषणनामा का कार्य घर बैठे शुरु करते है..जिसकी बात पर आज तक विश्वास करते रहे उसे अचानक अपना दुश्मन मान कर अनर्गल आरोप लगाना कही से उचित नही...

    उ.प्र. में भर्तियों का क्या इतिहास है यह किसी से छिपा नही है..

    जूनियर में सीटें वापस होने की सूचना आयी थी वह भी आधी पर कोई शोर-शराबा हुआ..कोर्ट-कचहरी कोई गया ?

    नही न..

    लेकिन prt को देखिए यह जागरुक लोगों का संगठन है एक एक सीट का हिसाब होगा....

    ReplyDelete
  114. पर यदि ऐसी तरीके से ही होती रही तो खुदा कसम , इसका भविष्य पुनः न्यायालय के सिवाय और कहीं नही होगा ।

    पहली बात टीईटी के कुछ नेता जो कि जी ओ के एकार्डिंग भर्ती से बाहर हैं । जानबूझकर भर्ती में घुस गये हैं

    जिसमें से % मैटर पर एक से बढकर एक काउसिंलिंग करा चुके टीईटी नेता बाहर होंगे ही होंगे । चाहे भले ही विभाग ने उनके इस गलत नियम को भर्ती फंसाने के लिये मूक स्वीकृति दे दी हो या खुद वो नेता अपने चयन की खातिर चुपचाप ये नौटंकी बरदाश्त कर रहे हों ।

    आज नहीं तो कल न्यायालय से वो बाहर होंगे ही होंगे । भले ही तीस मार खाँ क्यों न हो ? जो गलत है सो गलत है ।

    ReplyDelete
  115. पी जी मुददे वाले भी बाहर होंगे ही होंगे , चाहे वो सुल्ताने आला ही क्यों न हों , जो गलत है सो है ।

    गलत रीशिफिलिंग पर सरकार को बम्पर जबाबदेही होगी । और यहाँ भी सरकार मात खायेगी ही खायेगी ।
    क्योंकि जो गलत है सो है ।

    विभाग की इस तरह से काउसिंलिंग नीति भर्ती करने की नहीं बल्कि अभ्यर्थियों को कोर्ट कचहरी का मौका देने की ज्यादा है ,,
    क्योंकि गलती पर एक अकेला चना ही भाड फोड देगा ।

    ReplyDelete
  116. बिना उत्तर के भर्ती में सवाल पर सवाल पैदा करना विभाग की मजबूरी है क्योंकि उपर वाले सत्ता धारी पहले से ही 72825 के दुश्मन हैं ।

    कुल मिलाकर काउसिंलिंग हो रही है ,, कराओ जैसे तैसे ,,

    पर अभी कोर्ट कचहरी होना बाकी है , वो भी थोडा कस कर

    ReplyDelete
  117. आधुनिक काल के दोहे..

    कर्ज़ा देता मित्र को, वह मूर्ख कहलाए,
    महामूर्ख वह यार है, जो पैसे लौटाए...

    बिना जुर्म के पिटेगा, समझाया था तोय,
    पंगा लेकर पुलिस से, साबित बचा न कोय...

    गुरु पुलिस दोऊ खड़े, काके लागूं पाय,
    तभी पुलिस ने गुरु के, पांव दिए तुड़वाय...

    पूर्ण सफलता के लिए, दो चीज़ें रखो याद,
    मंत्री की चमचागिरी, पुलिस का आशीर्वाद...

    नेता को कहता गधा, शरम न तुझको आए,
    कहीं गधा इस बात का, बुरा मान न जाए...

    बूढ़ा बोला, वीर रस, मुझसे पढ़ा न जाए,
    कहीं दांत का सैट ही, नीचे न गिर जाए...

    भइया खैनी खाइए, इससे खांसी होय,
    फिर उस घर में रात को, चोर घुसे न कोय...

    अरूण काले रंग पर, रंग चढ़े न कोय,
    लक्स लगाकर कांबली, तेंदुलकर न होय...

    बुरे समय को देखकर, गंजे तू क्यों रोय,
    किसी भी हालत में तेरा, बाल न बांका होय...

    दोहों को स्वीकारिये, या दीजे ठुकराय,
    जैसे मुझसे बन पड़े, मैंने दिए बनाय...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Gajab kiya usne bada jisne dohe banaye,
      In doho ko dekh kr 'hindi' bhi ghabraye!!

      Delete
  118. मजा बाँध दिया काउंसलिंग ने |
    ये मेरिट वाकई सर्वेन्देर जी ने मिलकर बनायी है |
    जब मिल बैठेंगे तीन यार आप मैं और मेरा बैगपाइपर ..............

    ReplyDelete
  119. पोस्ट डालना तो नहीं चाहता था परन्तु कुछ तो मजे की बातें दिख गयी हैं सर्वोच्च न्यायालय के आर्डर को देखकर |
    जिनकी काउंसलिंग हो गयी है उन्हें धांधली नहीं दिख रही है और जब उनसे सत्यापन का पूछो तो मौन |
    अबे इनके पास रिकॉर्ड नहीं हैं तो कहाँ से क्या हो रहा है ये तो पूछने का हक़ बनता है या नहीं ?

    ReplyDelete
  120. किसी का काउंसलिंग लेटर इशू हुआ उसका कटऑफ तक बिना पूछे और किसी का नहीं हुआ कटऑफ में आकर भी ये टेक्निकल फाल्ट है या पंडित जी का ?
    जहाँ सीट नहीं, वहां मेरिट गिरा दी अप्रत्याशित और जहाँ हजारों में हैं वहां , क्या नेताओं को सांप सूंघ गया है या कुछ और ?

    ReplyDelete
  121. खैर इनकी समझ में कुछ नहीं आएगा और इन्हे नियुक्ति पत्र दिख रहा है बस |
    दोस्तों आप संगठित हो जाओ अब जिनकी काउंसलिंग हो गयी है वो भी, जिनकी होने वाली है वो भी और जिनकी नहीं हुई है वो भी क्यूंकि हम इस ऐड पर जिए हैं और मरे हैं, इसको फॉलो कराइये और सरकार की नाक में नकेल करिये वर्ना रिजल्ट भयावह हो जायेगा |

    ReplyDelete
  122. भाइयों आप लोग इस ऐड को अपनी डिक्लेरेशन ऑथ बनाइये और फॉलो कराइये जो भी ऐड के अनुसार है बस किसी का होना न होना कोई भी व्यक्ति-विशेष नहीं तय करता है ये सब ऊपर वाला तय करेगा |
    जिनकी काउंसलिंग हो गयी है उनके लिए विशेषकर सच का साथ दीजिये तब भी दिया था अब भी दीजिये वर्ना परेशानियां आपके समक्ष भी होंगी और मैंने कभी नहीं चाहा की कोई भी अपात्र इस नौकरी को पाये , आज भी कहता हूँ मेरा हो या न हो परन्तु दैव्य शक्ति ने अगर मेरा कराया और मैं अपात्र हूँ तो मेरे खिलाफ खड़े हो जाना |
    संगठित नियमों पर रहिये नाकि बेनियमों पर ये भर्ती कराइये |
    धन्यवाद |

    ReplyDelete
  123. एक बात कान और दिमाग खोल कर सुन लीजिये एक बार आपके नाम से सीट लॅाक हो गई तो आपका चाहे 119 हो अथवा 129 सब एक बराबर माना जाएगा और आपकी सीट से कोई भी 130 132 वाला आपको नहीं हटा सकता।
    आपके अंक सीट लाक कराने तक ही मायने रखते हैं उसके बाद आपके अंक कितने हैं यह प्रश्न ही खत्म हो जाएगा।

    ReplyDelete
  124. जिसका नाम 3rd लिस्ट में सिर्फ उसी जिले में शो रहा है जिधर उसने काउंसलिंग करायी थी तो वो 100 % सुरक्षित है ।
    सीधी सी बात है की जिस इंसान का चयन प्रथम में 130 नंबर में 12 सीट वाली डाइट पर हुआ तो 2nd लिस्ट में उसका नाम दुसरे सभी जिलो से हटा दिया जाएगा और तीसरी काउंसलिंग में 131 वाला 130 वाले को हटा देगा तो क्या 130 वाला इनकी अम्मा के पास जाएगा ।।
    इसलिए इन खबरों में न आये और निश्चित रहे की आपका सुरक्षित है ।।।

    अभी तक scert से ऎसी कोई न्यूज़ नही है ।।
    धन्यवाद ।।

    ReplyDelete
  125. अपने दिमाग का दही करने की जगह तीसरी काउंसिलिंग के लिए सही जिले का चुनाव करने हेतु दिमाग सुरक्षित रखें ,,,,सलाह किसी से भी लें लेकिन करें वही जो आपको सही लगे ,,,, किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह ना लें जो आपके वर्ग (कला-विज्ञान )का हो और अभी तक काउंसिलिंग ना कराई हो ,,, यदि आपके नंबर margin पर हों तो आपसी सहमति से अधिक नंबर वालों को पहले काउंसिलिंग करा लेने दें जिससे अंत समय पर जिला छोड़ा जा सके .....

    ReplyDelete
  126. मान ले X अभ्यार्थी ने 124 अंक पर द्वितीय काउ मे काउ कराई और त्रतीय काउनसलिँग मे उसका नाम सब जनपदो से हटा दिया गया
    तब त्रतीय मेँ Y 125 वाले ने काउ कराकर उसे बाहर कर दिया
    तो 124 वाला कहाँ जायेगा?
    क्योकि त्रतीय मे X द्वारा आवेदित सभी जनपदो मेँ सीटे भर गयी,
    जबाब ये ना देना कि चौथी मे X किसी अन्य जनपद मे जाकर 123अंक वाले को हटा देगा,
    और अगर हटा देगा तो फिर इसी प्रकार पाचवी मे
    123 वाला अन्य जनपद मेँ जाकर 122 वाले को हटा देगा

    क्योकि ऐसे तो काउ तब तक चलेगी जब तक आप दादा नहीँ बन जाते

    ReplyDelete
  127. ७२८२५ की भर्ती जैसे-जैसे अपने चरम पर पहुंचेगी वैसे वैसे इसका रोमांच भी बढ़ेगा ,अब मेरे लिए यह भर्ती"चन्द्रकान्ता संतति" और "हैरी पॉटर" जैसी रोमांचकारी ,तिलस्मी ,जादुई और रहस्मयी बन चुकी है |हर रोज़ इस भर्ती में नए नए क्रूर सिंहजैसे पात्र पैदा होते हैं और मात्र अपने स्वहित के लिए भ्रामक जानकारिया प्रदान करते हैं और इस भर्ती के रोमांच को एक नयी ऊंचाई पर ले जाते हैं |आज एक बार फिर क्रूर सिंह जैसे एक पात्र ने अपना चयन सुनिश्चित करने केलिए भ्रामक जानकारियां देकर लोगों में भय और निराशा का वातावरण उत्पन करने का कुटिल प्रयास किया है |

    ReplyDelete
  128. मैं सच में ही नहीं जानता कि सच क्या है ?लेकिन एक बात जानता हूँ कि सरकारी भर्ती के नियम तब तक आधारहीन होते जबतक कोई सक्षम अधिकारी इसकी लिखित में पुष्टि न कर दें |और यही मैं उन सभी से कहना चाहता हूँ जिन्होंने मुझ पर आजतक अपना विश्वास बनाये रखा ,भर्ती बहुत ही नाजुक हालात से गुजर रही है इसलिए कहता हूँ आज कोई किसी का शुभचिंतक नहीं है सब एक दुसरे को मार कर अपना चयन सुनिश्चित करना चाहता है लॉ मेरिट वाला हाई मेरिट वाला को और हाई मेरिट वाला अपने से हाई मेरिट वाले को सबको किसी भी कीमत पर अपना चयन सुनिश्चित करना है ,बस !!!हो सकता है जो जानकारियां दी जा रही हैं वो सच हों और इस बारे में मुझे भी अपने स्रोत्रों से कुछ ऐसी ही जानकारी मिली हैं लेकिन मैं इन्हें तभी सच मानूँगा जब इस संम्बंध में कोई आधिकारिक लिखित जानकारी उपलब्ध हो जायेगी | एक बात सत्य है कि अब भर्ती जल्दी समाप्त होने वाली नहीं है |जनपद का चयन अपने विवेक से करे न कि जानकारों से !!!!

    ReplyDelete
  129. हाई मेरिट वाला इस भर्ती से बाहर नहीं हो सकता यदि उसने आवेदन करने में कंजूसी न की हो |इसलिए किसी बात से न डरें और बिंदास होकर अपनी सहूलियत के हिसाब से काउंसलिंग करायें |अपने जनपद के आस पास यदि सीट्स रिक्त हैं तो सेफ सीट के चक्कर में दूर न जाएँ क्योंकि दूर जाने का मौका आपके पास आगे भी रहेगा |
    क्रूर सिंह जैसे पात्रो की पोस्ट से दूरी बना लें ये आपको दिमागी रोग दे सकती हैं |||||

    ReplyDelete
  130. the pelibheet.... ji aap hi to ye khabar de rahe hain ki zyada marks wala counslng kra chuke kam marks wale candidate ko replace kr dega aur ab aap hi ye keh rahe ki replace hua candidate kya inki amma ke pas jayega.
    pehle aap khud decide kren ki aapko kehna kya hai.
    ye aap hi ka blog hai bt fir bhi request hai ki virodhabhas wali baten na kren.

    ReplyDelete
  131. भैया ये तो गजब भर्ती है।119 मार्क्स वाले की दूसरी काउंसलिंग में सीट लॉक कर दी जायेगी। साथ ही साथ उसके बाकी जिलो से हाथ भी काट दिए जायेगे।
    तीसरी काउंसलिंग में120 मार्क्स वाला 119 मार्क्स वाले को बाहर कर देगा।
    तो ये भी सर्वेन्द्र विक्रम जी से पूछ लेते की 119 मार्क्स वाला घर में बैठ के तबला बजायेगा क्या ?

    ReplyDelete
  132. अध्यापक - छात्र से -
    भोजपुरी में अनुवाद करो ?-
    दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए.......

    छात्र:- करेजवा के बुकनी बुकनी कर के दात चियार के चल देहलू...

    ReplyDelete
  133. काँनवेन्ट स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चों में क्या अंतर होता है आइये देखते हैं-

    चिड़ियाधर मे काँनवेन्ट स्कूल के बच्चे- oh! wow monkey is sleeping, don't disturb
    सरकारी स्कूल के बच्चे ...
    " हऊ देख बनरा सुत्तल बा, मार ढेला सारे के, लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो
    लिहो

    ReplyDelete
  134. सिटी बस मैं बैठा था। सीट के आगे एक लड़की बैठी थीं।बगल में सहेली बैठी थी। शायद ब्यूटी पार्लर में ऑपरेशन करा के आई थी। 2 किलो मीटर लम्बे इयर रिंग्स पहने थे। जुल्फें ऐसी थी जैसे मैगी पक रही हो पतीले में। होंठ मैं डार्क पर्पल रंग का लिपिस्टिक इस अदा और गहराई से लगाया था जैसे एसीयन पेंट हो। आई ब्रो की थ्रेडिंग ऐसी करायी थी जैसे घनी झाड़ियाँ प्रतीत हो रही थी। चेहरे में गोरे लगने वाला कुछ पोता था लेकिन फिर भी गाल ऐसे लग रहे थे जैसे टायर पंचर बनाने वाले मैकेनिक के हाथ। बिंदी इतनी लम्बी थी माथे से लेकर जहाँ नाक ख़तम होती है वहां और कुछ चमकीला भी था उसमे जिसको देख लो तो आँखे फुट जाएँ चमक से। काजल इतना ज्यादा लगाया था कि आँखे 10 साल पहले सोनी टीवी में आने वाले सीरियल "आहट" की चुड़ैलनी जैसी लग रही थीं।

    इतने में ही जब उसने फ़ोन में कॉल कर के किसी से कहा :
    "जानू जस्ट अपनी ‪#‎selfi‬ क्लिक कर के फेसबुक में डाली है प्लीज लाइक करो और u r looking beautiful hot and sexy कमेंट करो ", तो मेरे दिमाग के परखच्चे उड़ गए।

    ReplyDelete
  135. ये क्या नया शिगुफा है

    सर्वेन्द्र विक्रम सिह का >>>>>>>>

    दूसरी काउसिंलिंग मे पात्र पाये गये लोगो की स़म्बन्धित जिले मे सीट लाक करके
    अन्य शेष जिलो से नाम प्रथक कर दिया गया है .......अब जैसा की आज खबर आयी है जिसमे बताया गया है कि अगर उस जिले मे उच्च मेरिट का कोई बंन्दा कही से टपक पडता है तो लो मेरिट वाले को बाहर की हवा खिला दी जायेगी ........ ,
    अब सवाल ये है कि जब उस अभ्यर्थी का नाम सभी जगह से हटाया जा चुका है तो फिर चौथी मे वो कैसे और कहाँ काउसिंलिंग करवायेगा........!!!!

    ...... सब का सब असमंजसपूर्ण है ।

    ReplyDelete
  136. जो लोग काउंसलिंग में जिले के विकल्प के लिए परेशान है, उनको बताना चाहता हूँ कि यह काउंसलिंग रेसफ्लिंग बेस पर हो रही है। इसका मतलब ये हुआ की आप का कही भी काउंसलिंग कराओ और यदि आप का उस जनपद से ओवरफ्लो के कारण doc वापस हो जाता है और आप नेक्स्ट काउंसलिंग में किसी अन्य जनपद में काउंसलिंग कराते हैं तो पिछली काउंसलिंग में यदि आपसे कम नंबर वाला काउंसलिंग कराया है, वो आपके द्वारा रिप्लेस हो जाएगा।
    ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं। अपनी सुविधानुसार किसी भी जनपद में काउंसलिंग कराये। ज्यादा सीट को देखकर सभी लोग काउंसलिंग करायेंगे तो ओवरफ्लो का डर बना रहेगा। जिस जनपद में सीट 40 से 100 तक है वहाँ पर 117 नंबर तक सेफ हैं। 117 नंबर के नीचे वाले ही 100 से अधिक सीट वाले जनपद पर भागदौड़ कर सकते हैं।
    इस काउंसलिंग में कोई सीनियर नहीं और न ही कोइ जूनियर। न्युक्तिपत्र जब सबको एक दिनांक में जारी होगा। ऐसे में यदि किसी का 3rd काउंसलिंग में नहीं होगा तो अगली काउंसलिंग में रेसफ्ल्लिंग बेस पर कम मेरिट वाले जिले वाले में जरूर होगा।

    ReplyDelete
  137. बहुप्रतिक्छित मेरिट सच बात तो ये है कि मुख्यमंत्री की सौगात समाजवादी पेंशन योजना जो 5 से सुरु होनी है उसमे एन.आई.सी की व्यस्तता का शिकार बनी। ये कट ऑफ नहीं मज़ाक आया है पूँछिये कैसे ?
    ये कहानी नहीं तो और क्या है जिसका कट ऑफ में नाम नहीं उसका औपबंधिक लेटर निकल रहा है, जिसका नाम है उसका शो नहीं हो रहा, जहाँ सीट्स जीरो है वहां नाम आ गया, जहा ज्यादा है वहां आया नहीं, जहा कम है वहा आ गया ये केवल चित्रकोटी-दूधरोटी आई है | मेरिट नहीं इस भद्दे मज़ाक को टी.ई.टी नेता पहली कॉउंसलिंग से जान रहे है लेकिन इन्हे केवल और केवल डर लग रहा है इसलिए बेईमानी के इस खेल में टी.ई.टी नेता आँख बंद कर ये मंज़र देख रहे है और किसी तरह इस तीसरी कॉउंसलिंग में सभी पद फर्जी, चाहे सही जैसे कि पहली कॉउंसलिंग से भरते चले आ रहे है इस चक्कर में है, कि उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाये हालाँकि आपने हमसे बेईमानी की और समाजवादी पार्टी के चमचे आपसे कर गए अब शुरू होगा सिफ्टिंग-सिफ्टिंग का खेल, जो जहा से बाहर होगा वो दूसरी जगह और जो आने वाले से बाहर होगा तीसरी जगह, ये सरकार आपके 2 साल ऐसे ही निकाल देगी | ऊपर से वो बेताल कपिल और अब तो हम लोगो जैसे रोड पर सोने और लाठिया खाने वाले कार्यकर्त्ता भी नहीं, मैंने पहले ही कहा था ईमानदारी के साथ नीव पर खड़ी बिल्डिंग ही जीवन भर खड़ी रह सकती है वर्ना इतना समझ लीजिये जरा से झटके में आपकी बल्डिंग हिल जाएगी !!!!
    कल का वेट करे !!!!

    ReplyDelete
  138. आम आदमी पार्टी में एक ऐसा नायाब हीरा भी है जिसे मौका पड़ने पर किसी महिला आरक्षित सीट से भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है

    ReplyDelete
  139. आज का पापुलर शब्द इसको समझना मेरे लिए थोड़ा कठिन है इसलिए थोड़ी बुद्धी लगा रहा हूँ भाई लोगों जिन बन्धूओं ने 2में काउं करवाली और उसका नाम सूची में भी आ गया फिर वो बाहर कैसे हो सकता है?
    रिसफलिंग तब होती है जब जन. की सीटस खाली हों अन्यथा जन की फुल दिखा कर केवल कैटागरी वालों को ही काल किया जाता है

    ReplyDelete
  140. .
    .
    .
    .


    रे
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    मिलता ही नही कोई तुम्हारे जैसा और इस शहर में....
    हमे क्या मालूम कि पुरे शहर में तुम एक ही हो .....
    SORRY & GOOD NIGHT NINETY EIGHT

    ReplyDelete
  141. Rajan bhai mujhse to control nahi hua or mai yaha pr aa gayi... Ap bhi phir se join kr lo...Waise bhai Apka counselling letter aaya???

    ReplyDelete
  142. आप भी आइए हमको भी बुलाते रहिए
    दोस्‍ती ज़ुर्म नहीं दोस्‍त बनाते रहिए।

    ज़हर पी जाइए और बाँटिए अमृत सबको
    ज़ख्‍म भी खाइए और गीत भी गाते रहिए।

    वक्‍त ने लूट लीं लोगों की तमन्‍नाएँ भी,
    ख़्वाब जो देखिए औरों को दिखाते रहिए।

    शक्‍ल तो आपके भी ज़हन में होगी कोई,
    कभी बन जाएगी तसवीर बनाते रहिए।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।