/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, January 4, 2015

SARKARI NAUKRI News UP Teacher Promotion : पहले दिन की काउंसि¨लग में 99 शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग

SARKARI NAUKRI News
UP Teacher Promotion : पहले दिन की काउंसि¨लग में 99 शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग


 Date:Sat, 03 Jan 2015 09:50 PM (IST)


सीतापुर: प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर शनिवार को काउंसि¨लग प्रक्रिया प्रारंभ हुई। प्रक्रिया के तहत 99 शिक्षिकाओं ने अपने विकल्प देखे। काउंसि¨लग राजकीय इंटर कॉलेज के विज्ञान प्रयोगशाला में हुई। पहले दिन 108 शिक्षिकाओं को अपने विकल्प देखने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें से केवल 99 ने भाग लिया। जिसके तहत दस विकलांग व 79 शिक्षिकाएं शामिल हुईं। काउंसि¨लग में 38 प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व 61 जूनियर विद्यालय के सहायक अध्यापकों के लिए आवेदन किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना, खंड शिक्षा अधिकारी वाईके मिश्र, रमन ¨सह, राज शर्मा,सुनील ¨सह, अनिल बाजपेई सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए।
नगर क्षेत्र की सूची न मिलने पर जिलाध्यक्ष खफा
पदोन्नति प्रक्रिया के तहत नगर क्षेत्र की काउंसि¨लग सोमवार को होगी। जिसमें 14 शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। प्रक्रिया के केवल एक दिन शेष होने के बाद भी अभी तक हम लोगों को सूची नहीं मिली है। बीएसए की यह कार्यशैली ठीक नहीं है। यह बात प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज किशोर ¨सह ने कही। उन्होंने कहा शुक्रवार की देर रात को जब हम सभी पदाधिकारियों ने मांग की थी तब जाकर शनिवार को होने वाली काउंसि¨लग की सूची मिली थी। उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों की सूची में भी कई स्कूलों के नाम नहीं थे जिनको बाद में शामिल कराया गया। उन्होंने कहा नगर क्षेत्र की अगर रविवार को सूची नहीं मिली तो संगठन शांत नहीं बैठेगा।