/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, January 8, 2015

UP TGT PGT : चयन बोर्ड पर प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन

UP TGT PGT : चयन बोर्ड पर प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एक ही तारीख पर दो परीक्षाएं होने से आक्रोशित प्रतियोगी छात्रों ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग थी कि टीजीटी की परीक्षा तारीख आगे बढ़ाई जाए। परीक्षा में ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दिए जाने की मांग भी की गई। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र बुधवार को बोर्ड कार्यालय पहुंचे। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि 25 जनवरी को टीजीटी के साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राजस्व निरीक्षक परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। आयोग को पंद्रह दिन पहले ही ज्ञापन देकर तारीख में परिवर्तन करने की मांग की गई थी लेकिन ध्यान न दिया गया। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद से यह अपेक्षा की जा रही है ताकि प्रतियोगियों का नुकसान न हो। समिति ने बोर्ड के सचिव को ज्ञापन देकर यह मांग भी की है कि परीक्षा परिणाम निकालने से पहले ओएमआर शीट का मिलान कर लिया जाए ताकि बाद में भ्रष्टाचार के आरोप बोर्ड पर न आए।