/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, March 2, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: एक और गड़बड़ी आई सामने

RTET  SARKARI NAUKRI  News -
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: एक और गड़बड़ी आई सामने

RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: एक और गड़बड़ी आई सामने

Patrika news network Posted: 2015-03-02 Updated: 2015-03-02 09:54:30


जयपुर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में लापरवाही के रिकॉर्ड बनना जारी हैं। पहले प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी, फिर उत्तरकुंजी में खामियां और अब कटऑफ सूची में भी लापरवाही सामने आ रही है।

भर्ती परीक्षा में लंबे समय बाद अब कटऑफ सूची जारी हुई थी तो अभ्यर्थियों को उम्मीद बंधी कि उनकी नौकरी लगेगी। अब शनिवार से फिर से कई जिलों की कटऑफ सूचियों में संशोधन हुए हैं, जिससे अभ्यर्थी सकते में हैं। कुछ जिलों में तो नई संशोधित सूची गुपचुप जारी कर दी गई, जिससे अंकों में भारी फेरबदल सामने आ रहा है।

अब अभ्यर्थियों की चिंता यह है कि आखिर दस्तावेज सत्यापन कौन की कटऑफ लिस्ट वाले कराएं। दोनों ही कटऑफ लिस्ट वाले छात्र सोमवार से सत्यापन के लिए पहुंचेंगे।

बीएसटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि मामले में गड़बड़ी सामने आ रही है। जिला परिषदों में गड़बड़ी हुई है इसकी मुख्यमंत्री से शिकायत होगी।

60 प्रतिशत से कम अंक वालों में रोष
शिक्षक भर्ती परीक्षा में फिलहाल उन्हीं अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है जिनके टेट में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हैं। कटऑफ सूची के दायरे में आ रहे टेट में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थी में रोष है। अभ्यर्थियों ने शनिवार को राजधानी में प्रदर्शन किया था।


फैक्ट फाइल
11 अक्टूबर 2013 को हुई परीक्षा
30 जनवरी 2015 को आया परिणाम
25 जनवरी को उत्तरकुंजी जारी
25 फरवरी को कटऑफ सूची जारी
11 हजार पद प्रथम लेवल में
9 हजार पद द्वितीय स्तर में
5.5 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

इन जिलों में संशोधन
जालोर (प्रथम स्तर)
ओबीसी
पहले : 150.79, अब : 66.91 (महिला और पुरूष दोनों) सामान्य
पहले : 160.41 (पुरूष), 159.75 (महिला), अब : 156.98 (पुरूष), 153.22 (महिला) अनुसूचित जाति
पहले : 144 (पुरूष), 138.29 (महिला), अब : 113 (पुरूष), 113 (महिला) अनुसूचित जनजाति
पहले : 139.7 (महिला-पुरूष दोनों), अब : 105.20 (महिला-पुरूष दोनों)
बाड़मेर : जो अभ्यर्थी ओबीसी है और सामान्य कटऑफ में शामिल है उसे दोनों श्रेणियों में माना गया है।
धौलपुर : अनुसूचित जाति श्रेणी में कटऑफ में बदलाव
जैसलमेर : कटऑफ में संशोधन

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET