/* remove this */

Friday, April 11, 2014

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए कवायद शुरू

UPTET72825 Teacher Recruitment : 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए कवायद शुरू 

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News 

एससीईआरटी ने इस बाबत शासन को ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। ब्योरे के मुताबिक विभिन्न डायट में अभ्यर्थियों के तकरीबन 69 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से लगभग 54 लाख आवेदन पत्रों की कंप्यूटर पर डाटा फीडिंग की जा चुकी है।
 


 
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


See Denik Jagran News  :

 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
लखनऊ(राज्य ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों के 72825 खाली पदों पर भर्ती की बुनियादी कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने बीएड डिग्रीधारकों को प्राथमिक शिक्षक नियुक्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से जहां समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए उसने इस बाबत चुनाव आयोग को भी इत्तिला दे दी है

सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च को अपने अंतरिम आदेश में शिक्षकों की भर्ती तीन महीने में पूरी करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शिक्षकों की भर्ती हाई कोर्ट के आदेशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के आधार पर की जाए। सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश आने के बाद शासन स्तर पर तय नहीं हो पा रहा था कि राज्य सरकार आदेश पर अमल करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी या फिर सर्वोच्च न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करेगी। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बताया कि शासन में शीर्ष स्तर पर फैसला हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर अमल करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। लिहाजा बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती की कवायद में जुट गया है।

यह भर्ती 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन के आधार पर होनी है। उस विज्ञापन के आधार पर अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए आवेदन पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में जमा हुए थे। इसलिए शासन ने राज्य शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से पूछा था कि शिक्षक भर्ती के संदर्भ में विभिन्न डायट में कितने आवेदन प्राप्त हुए थे? इनमें से कितने आवेदन पत्रों की कंप्यूटर में डाटा फीडिंग की जा चुकी है? कितने अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क वापस ले लिया है?

एससीईआरटी ने इस बाबत शासन को ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। ब्योरे के मुताबिक विभिन्न डायट में अभ्यर्थियों के तकरीबन 69 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से लगभग 54 लाख आवेदन पत्रों की कंप्यूटर पर डाटा फीडिंग की जा चुकी है।
प्राथमिक शिक्षकों के इन 72825 पदों पर बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों की होनी है। एनसीटीई ने इन पदों को भरने के लिए 31 मार्च 2014 तक की समयसीमा तय की थी। निर्धारित समयावधि में भर्ती न होने की वजह से सरकार ने अब एनसीटीई से इस समयसीमा को बढ़ाने का आग्रह किया है


News Source / Sabhaar : Jagran (11.04.2014)

Read more...

News : बोकारो भर्ती घोटाले में पासवान से होगी पूछताछ

News : बोकारो भर्ती घोटाले में पासवान से होगी पूछताछ

नई दिल्ली। बोकारो भर्ती घोटाला मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व इस्पात मंत्री राम विलास पासवान से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। सीबीआई संभवत: चुनाव बाद पासवान से बोकारो स्टील प्लांट में गलत ढंग से की गई नियुक्तियों के संबंध में पूछताछ करेगी। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी पहले ही पासवान के निजी सहायकों से इस मसले पर पूछताछ कर चुकी है। चुनाव बाद पासवान को भी पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। नियुक्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले हैं जो इशारा करते हैं कि कुछ उम्मीदवारों की भर्ती में पासवान के कार्यालयीन सहयोगियों ने काफी रुचि दिखाई। एजेंसी
पासवान ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत जनवरी में भर्ती में अनियमितता के संबंध में सीबीआई ने दो मामले दर्ज किए थे

News Source / Sabhaar: Amar Ujala (11.4.2014)
Read more...

Thursday, April 10, 2014

Wow : राखी बिड़लान ने बड़ी लाइन देखकर बिना लाइन में लगे वोट डाला

Wow : राखी बिड़लान ने बड़ी लाइन देखकर बिना लाइन में लगे वोट डाला

क्या आम आदमी पार्टी ने ऐसे  लोगो को चुना है जा आम आदमी का मतलब नहीं जानते -

See :
राखी बिड़लान ने बड़ी लाइन देखकर बिना लाइन में लगे वोट डाला, पोलिंग बूथ पर बड़ा हंगामा

News Sabhaar : dainiksaveratimes.com (10.04.2014)

Read more...

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया

UPTET / 72825 Teacher Recruitment :  चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया

 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति का काउंट डॉउन शुरू
 

चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
एससीईआरटी ने डायट से 72825 शिक्षकों की प्रस्तावित नियुक्ति के संदर्भ में डाटा तलब किया है। लेटर मिल गया है। इसके तहत जानकारी उपलब्ध कराकर भेजा जा रहा है। चुनाव बाद भर्ती पर अमल होना भी शुरू हो सकता है।-कृपा शंकर वर्मा, बीएसए/डॉयट प्राचार्य

72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 


बदायूं। लंबे समय से सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति की आस लगाए बैठे हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक और अच्छी खबर है। 12 हफ्ते में 78825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अमल शुरू हो गया है। यहां डायट से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इस संबंध में ब्यौरा मांगा है। विभाग ने बताया कि सब ठीक रहा तो चुनाव बाद भर्ती प्रक्रिया अमल लाई जा सकती है।
सर्वोच्च न्यायालय ने 25 मार्च को जारी आदेश में राज्य सरकार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी मेरिट के आधार पर 12 हफ्ते में भर्ती करने को कहा है। इस आदेश से टीईटी धारकों ने राहत की सांस ली है। अब महज दो सप्ताह में इस पर अमल भी किया जाना शुरू कर दिया गया। जिले में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) से एससीईआरटी ने इस संबंध में ब्यौरा मांगा है। विभागीय लोगों का कहना है कि इसके तहत डायट से स्थानीय स्तर पर आवेदन करने वालों की संख्या, टीईटी पास करने वालों की स्थिति आदि से संबंधित जानकारियां मांगी गई हैं। बताया कि जानकारी कलेक्ट कर एससीईआरटी को जल्द ही भेजी जाएगी। विभागीय लोगों का यह भी कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मद्देनजर रखते हुए चुनाव बाद जल्द ही इस पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। जो भी भर्ती प्रक्रिया होगी वह बेसिक परिषद के माध्यम से होगी। मालूम हो कि सपा सरकार ने 2012 में जारी किए गए शासनादेश में टीईटी को मात्र अर्हता माना था। इसी शासनादेश को हाईकोर्ट ने गत वर्ष 31 मई को निरस्त कर दिया था। इसे सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में जारी रखा है। अब राज्य सरकार को टीईटी मेरिट के अनुसार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करनी होगी। इसके तहत टीईटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की मेरिट के मुताबिक 12 हफ्तों मेें नियुक्ति करना है। डायट के प्रवक्ता नवेद का कहना है कि एससीईआरटी का डॉयट को लेटर मिला है। इस संदर्भ में डाटा भेजा जा रहा है।
एससीईआरटी ने भर्ती के लिए डॉयट से मांगा ब्यौरा
चुनाव बाद अमल में लाई जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
एससीईआरटी ने डायट से 72825 शिक्षकों की प्रस्तावित नियुक्ति के संदर्भ में डाटा तलब किया है। लेटर मिल गया है। इसके तहत जानकारी उपलब्ध कराकर भेजा जा रहा है। चुनाव बाद भर्ती पर अमल होना भी शुरू हो सकता है।-कृपा शंकर वर्मा, बीएसए/डॉयट प्राचार्य




News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.04.2014)

Read more...

72825 Teacher Recruitment : Shikshak Bhrtee Par Koee Nirnay Nahin, TET Data nahin, Lag Sakta Hai Samay

72825 Teacher Recruitment : Shikshak Bhrtee Par Koee Nirnay Nahin, TET Data nahin, Lag Sakta Hai Samay

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,

See Hindustan Paper News :




News Source / Sabhaar : Hindustan Paper (10.04.2014)

Read more...

Wednesday, April 9, 2014

WBTET : Bengal SSC chief rubbishes allegation of irregularities in recruitment test

WBTET : Bengal SSC chief rubbishes allegation of irregularities in recruitment test

West Bengal TET |Teachers Eligibility Test|Compulsory Education Act | RIght To Education Act | WBTET

Rubbishing the allegations of "irregularities" in primary Teacher Eligibility Test (TET) examinations, the West Bengal School Service Commission (SSC ) chief asserted that the panel was "transparent" and "fair" in its discharge of duties, as per news reports.

SSC deputy chairman Amitesh Biswas had on Monday accused the commission of offering jobs to candidates who had scored less in the eligibility test while denying the same to deserving candidates.

Rubbishing Biswas's claims, panel chairman Subiresh Bhattacharya said, "The commission works in a transparent way and if someone is alleging that there are irregularities, then it is their responsibility to substantiate it with proof. But, if someone is trying to malign the commission, we will take appropriate action."

Bhattacharya clarified that only deserving candidates have got jobs and there is no diversion in the functioning of the commission.

Training his guns on Biswas who was relieved of his duties following the allegations, Bhattacharya said the official never lodged a formal complaint regarding this matter.

"I would request him to send a written letter to the commission. However, if his allegations are found to be baseless, then appropriate action will be taken within the purview of law," the panel head said.

Despite being relieved of his responsibilities, Biswas on Tuesday forced his way into the office, contending his removal was illegal.

"Chairman (Bhattacharya) is not empowered to order my removal. Moreover, I am the custodian of very important documents that are here in the office. It is my responsibility to protect those," said Biswas.

News Source : indiatoday.intoday.in (09.04.2014)
***************************
WBSSC TET Result 2014 | West Bengal Teacher Eligibility Test Result 2014

West Bengal School Service Commission (WBSSC) TET Teacher Eligibility Test Result 2014 at westbengalssc.com. WBSSC which is short for West Bengal School Service Commission has conducted the TET (Teacher EligibilityTest) test as per NCTE guidelins.



RTE Act conferred NCTE for guidelines of TET exam.


WBSSC TET 2014 Result The result will be published on the official website the WBSSC. There were a lot of candidates and they are looking to get the result as soon as they can. Result of the test will be available at http://wbtet.nic.in/.


More Info Regarding the WBSSC TET:

The test was conducted on 9th of March, 2014. It was a good paper and now the students are looking forward to their results. There are about 49,000 posts and hundreds of thousands of students are there to compete for them. Competition is certainly going to be very tough and only the very lucky ones are going to get the seats.

To check your result:

To check your WBSSC TET 2014 Result:

Visit official website of WBTET  http://www.westbengalssc.com/sscorg/wbssc/home/

 http://www.wbssc.gov.in/
    Navigate to WBSSC TET 2014 link.
    Enter your name if you want to check results according to the name.
    You can also enter your roll number to get your result.  


Read more...

72825 Teacher Recruitment : मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग

72825 Teacher Recruitment : मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग






UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 

इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थी दो गुट में बंट गए हैं। कोर्ट ने प्रदेश सरकार को तीन माह के अंदर 72825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पुराने विज्ञापन के आधार पर भर्ती करने का अंतरिम आदेश दिया है। शासन ने भर्ती प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू कर दी है। इधर शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति नए विज्ञापन के तहत मेरिट पर भर्ती की मांग कर रहा है।इसको लेकर बुधवार को शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के बैनर तले टीईटी अभ्यर्थियों की आजाद पार्क में सभा हुई। अध्यक्षता कर रहे सुशील यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आने तक हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कहा कि नए विज्ञापन में मेरिट के आधार पर भर्ती की योजना थी जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए। अशोक द्विवेदी का कहना है कि मेरिट आधार पर सैकड़ों अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी हुई है। अब भर्ती नए तरीके से होने पर उन्हें निराशा होगी। कहा कि सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आने तक एकेडमिक समर्थक अभ्यर्थी पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ते रहेंगे, क्योंकि सरकार के नए विज्ञापन पर अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में आवेदन किया था, एक जिले में आवेदन करने के लिए पांच सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था। कुंवर यादव, प्रभात मिश्र, बदरे आलम, वीरेंद्र राय, अजय पांडेय आदि टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे

News Source / Sabhaar : Jagran (Wed, 09 Apr 2014 08:21 PM (IST))
Read more...

72825 Teacher Recruitment : उच्च स्तरीय बैठक

72825 Teacher Recruitment : उच्च स्तरीय बैठक

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,

आज सोशल मीडिया फेस बुक पर खबर छाई हुई है की सरकार उच्च स्तरीय बैठक  हुए 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए 2-4  दिन में शासनादेश जारी  करने और रिव्यू याचिका न दायर करने का निर्णय लिया है

हालाँकि अभी खबर की  प्रमाणिकता  के लिए कुछ समय इन्तजार करें


प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है
Read more...

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों ने की समायोजन की मांग

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों ने की समायोजन की मांग





UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


लखनऊ । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन भेजकर बीटीसी कर चुके शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तत्काल समायोजन की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा है कि टीईटी पास बीएड वालों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 31 मार्च 2014 तक सशर्त अनुमति दी थी। यह अवधि समाप्त हो चुकी है, इसलिए 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन स्वत: समाप्त माना जाएगा। इसलिए 72,825 शिक्षकों की भर्ती का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि बीटीसी प्रशिक्षार्थियों के न होने की स्थिति में बीएड वालों को भर्ती का अधिकार एनसीटीई ने दिया था। प्रदेश में बीटीसी प्रशिक्षार्थियों की संख्या अब पर्याप्त संख्या में है, इसलिए पहले बीटीसी पास शिक्षा मित्रों का समायोजन किया जाना चाहिए

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (09.04.2014)
Read more...

Tuesday, April 8, 2014

UPTET : टीईटी की चमक के आगे फीकी पड़ी बीएड की हनक

UPTET : टीईटी की चमक के आगे फीकी पड़ी बीएड की हनक

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक के लिए टीईटी की अर्हता ने ऐसी चमक बिखेरी है कि बीएड में प्रवेश लेने वालों की तादाद कम हो गई। पहले शिक्षक बनने के लिए बीएड को परम्परागत डिग्री माना जाता था। हाल यह है कि पिछले दो सालों से बीएड की सीटें खाली चल रही हैं। इस बार हालत और खराब होने जा रही है क्योंकि सिर्फ 2.34 लाख ने ही प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।

नई व्यवस्था के तहत वे ही प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बन सकें जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास की होगी। पहले बीएड करने वालों को नौकरी मिल जाती थी। इस पात्रता परीक्षा की वजह से अब छात्रों का रुझान बीटीसी की तरफ बढ़ा है। स्नातक करने के बाद परीक्षार्थी बीएड के बजाय बीटीसी करना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि बीएड कालेजों ने भी बीटीसी की मान्यता लेनी शुरू कर दी है।

पिछले साल यूपी में बीएड की 1,22,884 सीटें थीं और प्रवेश परीक्षा के लिए 3.88 लाख ने फार्म भरे थे जबकि 3.40 लाख ने ही परीक्षा दी। हद तब हो गई जबकि परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों का काउंसिलिंग के लिए बुलाया मगर शरीक हुए सिर्फ 1.75 लाख। इनमें भी कालेज आवंटन के बाद भी 75 हजार ने दाखिला ही नहीं लिया। अंत में 22 हजार सीटें खाली रह गईं।

इस बार और बुरा हाल है। तमाम और कालेजों को मान्यता मिल चुकी है और सीटों की संख्या में करीब एक लाख का इजाफा होने जा रहा है मगर परीक्षा देने के लिए आवेदन आए हैं सिर्फ 2.34 लाख। अगर इसमें से कुछ ने भी परीक्षा छोड़ दी तो जितनी सीटें होंगी उतने ही परीक्षार्थी बैठे हुए मिलेंगे। जानकारों का कहना है कि बीएड की हनक कम होने की वजह यही है कि इस डिग्री से नौकरी के अवसर सीमित हो गए हैं

News Source / Sabhaar : Hindustan Paper (08.04.2014)



Read more...

Bihar / BETET : Niyojit Teacher Will Be Rgularized

Bihar / BETET : Niyojit Teacher Will Be Rgularized

Election time and Lok Lubhavan promises started by Political Parties - LJP , RJD etc.

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / BETET














Read more...

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए टी ई टी मेरिट से भर्ती के आदेश के अनुपालन में कल अहम् फैसला

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए टी ई टी मेरिट से भर्ती के आदेश के अनुपालन में कल अहम् फैसला

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


Supreme Court of India, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए टी ई टी मेरिट से भर्ती के आदेश के अनुपालन में कल अहम् फैसला हो सकता है 

See Hindusan Paper News :



 News Source / Sabhaar : Hindustan Paper (08.04.2014)
Read more...

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने से केंद्र का इनकार

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने से केंद्र का इनकार

केंद्र का कहना है कि राज्य सरकार पहले इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए प्रस्ताव भेजे, फिर इस पर विचार किया जाएगा। यही नहीं जूनियर हाईस्कूलों में संविदा के आधार पर नए अनुदेशकों की भर्ती की अनुमति देने से भी मना कर दिया है। केंद्र ने कहा है कि पूर्व में स्वीकृत 41, 000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, इसके बाद विचार किया जाएगा


लखनऊ। केंद्र सरकार ने एक बार फिर 1.76 लाख शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 करने से इनकार कर दिया है। केंद्र का कहना है कि राज्य सरकार पहले इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए प्रस्ताव भेजे, फिर इस पर विचार किया जाएगा। यही नहीं जूनियर हाईस्कूलों में संविदा के आधार पर नए अनुदेशकों की भर्ती की अनुमति देने से भी मना कर दिया है। केंद्र ने कहा है कि पूर्व में स्वीकृत 41, 000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, इसके बाद विचार किया जाएगा। इसी तरह नए स्कूल खोलने पर भी पेंच फंसा दिया है। पूर्व में स्वीकृत स्कूलों और उसके निर्माण की स्थिति की जानकारी मांगी गई। प्रगति रिपोर्ट से संतुष्ट होने के बाद ही इस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है।
केंद्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्यों को पैसा देता है। उत्तर प्रदेश से इस बार 13477 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में इन प्रस्तावों पर निर्णय लेने के लिए प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में विचार-विमर्श किया गया। राज्य सरकार ने शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 करने का प्रस्ताव भेजा था। बैठक में कहा गया है कि राज्य सरकार पहले मानदेय बढ़ाने संबंधी शासनादेश जारी करे फिर प्रस्ताव भेजे। इसके बाद निर्णय होगा। पहले भी केंद्र यही कहकर मानदेय बढ़ाने से इनकार कर चुका है।
इसी तरह जूनियर हाईस्कूल में शारीरिक व व्यावसायिक शिक्षा पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर अनुदेशक रखने की व्यवस्था केंद्र ने दी है। उत्तर प्रदेश के लिए 41,000 पद पूर्व में स्वीकृत किए जा चुके हैं। पर करीब 32,000 पदों पर ही भर्तियां हो पाई हैं। राज्य सरकार और पदों पर भर्ती की मंजूरी चाहता था, लेकिन केंद्र ने कहा पूर्व में स्वीकृत पदों पर भर्तियों के बाद ही प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। इसी तरह प्रदेश में 1546 प्राथमिक और 198 उच्च प्राथमिक स्कूल खोलने पर पहले स्थिति स्पष्ट करने को कहा है

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (08.04.2014)
Read more...

Monday, April 7, 2014

LOWER DIVISION CLERK - 10 POSTS (UR-6, OBC-3, SC -1) LAST DATE : SHALL BE 07 JUNE 2014

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENSE (DGQA)


CONTROLLERATE OF QUALITY ASSURANCE (VEHICLES)
POST BOX NO. 2, AURANGABAD ROAD, AHMEDNAGAR - 414003

LOWER DIVISION CLERK - 10 POSTS (UR-6, OBC-3, SC -1)
AGE : 18-27 YEARS () RELAXATION TO RESERVED CATEGORY AS PER RULES)

LAST DATE : SHALL BE 07 JUNE 2014


Read more...

72825 Teacher Recruitment : टीईटी भर्ती को सीएम को ज्ञापन

72825 Teacher Recruitment : टीईटी भर्ती को सीएम को ज्ञापन

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,


 See News
टीईटी भर्ती को सीएम को ज्ञापन

मुरादाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती नहीं करने पर टीईटी संघर्ष मोर्चा में मायूसी है। उन्होंने रविवार को बिलारी में आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर टीईटी के आधार पर काउंसिलिंग कराने की मांग की। टीईटी बेरोजगारों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 सप्ताह में भर्ती करने के आदेश दिए थे लेकिन दो सप्ताह बाद भी काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। ज्ञापन देने वालों में राजपाल सिंह, शहजाद हुसैन, मुनेश कुमार, संदीप मिश्रा, प्रियंक त्यागी, जुबैर नासिर, केपी यादव आदि मौजूद थे

News Source / Sabhaar : Jagran (Mon, 07 Apr 2014 01:06 AM (IST))


Read more...

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : टीईटी पास की जल्द होगी भर्ती

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : टीईटी पास की जल्द होगी भर्ती

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
 
टीईटी पास की जल्द होगी भर्ती

बदायूं : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि टीईटी पास आवेदकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

दूनपुर में जनसभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।


News Source / Sabhaar :Jagran (Sun, 06 Apr 2014 11:07 PM (IST))
Read more...

Sunday, April 6, 2014

New Miss India 2014 : Koyal Rana

New Miss India 2014 : Koyal Rana

Koyal Rana won the coveted Miss India 2014 crown on Saturday night in a glittering ceremony, beating 24 other contestants from across the country.
 
 
Last year's winner Navneet Kaur Dhillion and Miss World 2013 Megan Young crowned Rana the new Femina Miss India 2014.
 
Sobhita Dhulipala crowned the first runner-up Jhataleka Malhotra and Zoya Afroz did the honours for second runner-up Gail Nicole Da Silva.
Rana will represent India at the Miss World international beauty pageant this year.
The top five finalists (in random order) are Gail Nicole Da Silva, Jhataleka Malhotra, Koyal Rana, Lopamudra Raut and Nikhila Nandgopal.
 
 Special Awards
Miss Photogenic : Malati Chahar
Miss Fashion Icon : Simran Khandelwal
Miss Sudoku : Sonam Bhist
Miss Vivacious : Yoshiki Shindar
Miss Ramwalk : Shasi Bangari
Miss Beauty With A Purpose : Koyal Rana
Miss Timeless Beauty : Konica Kant
Miss Congeniality : Amishi Sindhwani
Miss Body Beautiful : Koyal Rana
Miss Healthy Skin : Shasi Bangari
Miss Adventurous : Koyal Rana


The panel of judges are actors Abhay Deol, Jacqueline Fernandez, Vidyut Jamwal, Aditi Rao Hydari, Malaika Arora Khan, fashion designer Manish Malhotra, rapper Yo Yo Honey Singh, Miss World 2013 Megan Young and boxer Vijender Singh. 
The event will be broadcast on Colors Television on 13 April starting from 7 pm, according to the official Twitter page
Read more...

No craze for Engineering Degree

कहीं कम तो नहीं हो रहा इंजीनियर बनने का क्रेज

No craze for Engineering Degree

See Jagran Paper News -

मेरठ : एक समय था, जब बीटेक और एमबीए करने वालों को हाथोंहाथ रोजगार मिल जाता था, लेकिन आज ये डिग्री रोजगार की दौड़ में पिछड़ने लगी हैं। इसका असर तकनीकी और मैनेजमेंट कालेजों पर पड़ने लगा है। हालात यह हैं कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) से संबद्ध तकनीकी कालेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या घटने लगी है।

पूरे प्रदेश में यूपीटीयू से संबद्ध कालेजों में विभिन्न कोर्स में दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का दाखिला हो सकता है, लेकिन प्रदेश के कालेजों में मुश्किल से आधी सीट भी नहीं भर सकीं। मेरठ के तकनीकी कालेज में यूपीटीयू की काउंसिलिंग और सीधे एडमिशन के बाद भी चालीस फीसदी सीटों पर दाखिला हो पाया। यूपीटीयू के वार्षिक रिपोर्ट में वर्षवार छात्रों की संख्या देखें तो दो साल में ही इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स में छात्र-छात्राओं की संख्या कम हो गई है। सामान्य, ओबीसी, एससी से लेकर एसटी कैटेगरी तक के अभ्यर्थियों की संख्या घटी है।

बोलते आंकड़े

वर्ष - सामान्य - ओबीसी- एससी- एसटी

2012-13 56071 38331 38440 802

2013-14 49277 35367 34945 745

जेईई मेन में भी कम हुए छात्र

जेईई मेन परीक्षा में पिछले साल 14 लाख 62 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। वहीं इस बार 13 लाख 56 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। एक साल में ही जेईई मेन में बैठने वालों की संख्या कम हो गई है।

प्लेसमेंट न होना बड़ा कारण

निजी कालेजों में छात्रों की घटती संख्या का सबसे बड़ा कारण खराब प्लेसमेंट को माना जा रहा है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बीटेक और एमबीए के छात्रों को रोजगार के लाले पड़ जाते हैं। खराब प्लेसमेंट ने बीटेक और एमबीए से छात्रों का मोह भंग करना शुरू कर दिया है।


गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर

अभी कुछ दिन पहले मेरठ में यूपीटीयू के कुलपति प्रो. आरके खांडाल ने कालेजों को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधाकर बेहतर प्लेसमेंट करने पर जोर दिया था। साथ ही इंडस्ट्रीज की मांग के अनुरूप बदलाव करने की बात कही थी। साथ ही इस बार कालेजों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है

News Source / Sabhaar : Jagran (6.4.2014) / Sun, 06 Apr 2014 07:59 PM (IST)
Read more...

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के विरुद्द किसी की याचिका

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के विरुद्द किसी की याचिका

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

कोई नयी याचिका इतनी जल्दी कैसे स्वीकार होगी और सुप्रीम कोर्ट का  इस पर क्या रुख है , यह सब इतनी जल्दी कैसे सम्भव है
Supreme Court Ke Intrim Order Ko Challenge Itnaa Assan nahin Hai, Aur Lagta Hai Iske Paalan Ke Saath Sunvai Chaltee Rahegee.
Ant Mein Jo Bhee Paksha Jit Ta Hai , Uske Anusaa Bhrtee ka Antim Swaroop Rahegaa.

Lekin Suprem Court Ke Antrim Aadesh Ka Paalan Iske Saath Hee Ek jaruree Prakriyaa Hai

*********
टीचरों की नियुक्ति पर संघर्ष जारी

औैरैया। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के मामले में जारी सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से असंतुष्ट टीईटी अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में टीईटी अभ्यर्थियों ने नए विज्ञापन पर भर्ती प्रक्रिया करने के साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में टीचरों के रिक्त 2.70 लाख पदों पर टीईटी मेरिट व शैक्षिक मेरिट के आधार पर एक साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की है। इन याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारते हुए नोटिस जारी करने के आदेश भी दे दिया है।
गत 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने 72825 टीचरों की 2011 के विज्ञापन को मान्य करते हुए टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का अंतरिम आदेश जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से आहत उत्तर प्रदेश शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के अध्यक्ष अंशुल मिश्रा, ने सुप्रीम कोर्ट में नए विज्ञापन के आधार पर नए सिरे से भर्ती किए जाने की याचिका दायर की है। वहीं फैसले के विरुद्ध विवेक तिवारी व अंशुल मिश्रा ने 63 लोगों को पार्टी बनाते हुए भी नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया जारी करने की एसएलपी दाखिल की है। दो याचिकाएं दायर करने में याचियों का मुख्य उद्देश्य सुनवाई के दौरान दो सीनियर अधिवक्ता कोर्ट में खड़ा करना है। वहीं टैट मेरिट आधार पर नियुक्ति करने के अंतरिम आदेश के विरुद्ध तीसरी याचिका हरिजन महिला विकलांग समिति ने आरटी एक्ट के तहत दायर कर दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से टीचर भर्ती प्रक्रिया से बाहर हुए बीएड 2012 के अभ्यर्थियों ने अंतरिम आदेश के विरुद्ध स्थगन याचिका दायर करने का मन बना लिया है। इन अभ्यर्थियों ने बीएड 2012 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चे का गठन करते हुए अगले सप्ताह में रिट दाखिल करने का निर्णय लिया है। इसमें बृजेंद्र कश्यप, अमित कुमार, भानू सिंह, आशीष कुमार ने बताया कि रिट पीटिशन में वह 2011 के विज्ञापन के आधार पर जारी अंतरिम आदेश से बाहर हुए आवेदकों का मुद्दा उठाएंगे।
टीईटी मेरिट व शैक्षिक मेरिट के आधार पर एक साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की याचिका





News Source / Sabhaar : Amar Ujala (06.04.2014)

Read more...

UPTET 2014 Result : टीईटी का रिजल्ट 15 तक होगा घोषित / UPTET 2014 Results upbasiceduboard.gov.in Uttar Pradesh TET Result 2014

UPTET 2014 Result : टीईटी का रिजल्ट 15 तक होगा घोषित


UPTET 2014 RESULT / UPTET 2014 /UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


UPTET Results 2014 will be available on OFFICIAL WEBSITE upbasiceduboard.gov.in 
Keep update your self with latest news reg UPTET 2014 in news papers also.

The candidates have to visit official site regularly and when it will come out on official website , they have to just click on the link for UPTET 2014 Results on official site and then enter the required details and have their result.

Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test was conducted on 22nd and 23rd February for Primary Teacher ( PRT ) and Upper Primary Teacher vacancies. Test was organized to be held in two papers : Paper I ( Level I ) and Paper 2 ( Level II ).

See recent news :
 इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा-2014(यूपी टीईटी) के रिजल्ट आनेमें अभी समय लगेगा। इसके 15 अप्रैल तक आने की संभावना है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव नेबताया कि टीईटी के रिजल्ट मेंदो बार संशोधन हुआ है। इसके बाद सार्टिफिकेट तैयार करवाया जा रहा है। इसमेंसमय लग रहा है। रिजल्ट के 15 अप्रैल तक घोषित होनेकी संभावना है। इसकी तैयारियों में विभाग के अफसर तेजी से लगे हुए है। सचिव ने बताया किटीईटी का सार्टिफिकेट पांच वर्ष के लिए मान्य होताहै। ऐसेमें सार्टिफिकेट की गुणवत्ता मेंसुधार किया जायेगा जिससे कि अभ्यर्थियों कोउसे सुरक्षित रखने मेंपरेशानी न होने पाये। टीईटी की परीक्षा 22 और 23 फरवरी को प्रदेश केकरीब 11 हजार सेण्टरों पर हुई थी। इसमेंकरीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद सचिवपरीक्षा नियामक प्राधिकारी नेआंसर शीट वेबसाइट पर डाली थी। उनमें कई प्रश्नोंके उत्तर और प्रश्न गलतथे। अबनयेबनने वाले रिजल्ट में संशोधन किया जा रहा है। इससेरिजल्ट घोषितहोने मेंविलंबहो रहा है जबकि पहले टीईटी का रिजल्ट 27 मार्च को घोषित होनाथा। सर्टिफिकेट की गुणवत्ता मेंऔर होगा सुधार : सचिव

News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.com / एसएनबी (06.04.2014)
****************
UPTET 2014 Results upbasiceduboard.gov.in Uttar Pradesh TET Result 2014

Government of Uttar Pradesh Education Board  has conducted the examination UPTET 2014 in Feb , 2014.

The applicants after checking the UPTET Answer key 2014 are now waiting for its result so that they can officially check their UPTET 2014. UPTET is for those who want to make their career in teaching profession as a teacher in various schools of UP and in aided schools of UP.

The candidates applying for Teacher in various schools of UP must have qualified the UPTET (UP TEACHER ELIGIBILITY TEST) examination . The candidates will be able to check their result when it will be officially declared. The UPTET (UP TEACHER ELIGIBILITY TEST) Results 2014  available in the second week of April , 2014 on upbasiceduboard.gov.in.

How to check UPTET 2014 result?

    Go to the official upbasiceduboard.gov.in
    select result link
    Enter roll no and date of birth and submit
    Check UPTET Results and take print out

- See more at: http://academicindia.in/exam-results/uptet-result-2014/#.U0C85ijGBxM

Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test Result would be based on already determined cut off. Means the cut off is already fixed for most of the TET exams. General Category candidates need to score 90 Marks out of 150 ( Total 60% ) while candidates who belongs to SC / ST category have to secure minimum of 82 Marks ( 55% ) to get the eligibility certificate. Last year pass percentage was around 15% only, lets see what percentage UPTET 2014 Result brings with it. You can check UPTET Result 2014 at http://upbasiceduboard.gov.in .
Earlier UPTET pass marks for SC/STs was 83, But recently it changed to 82 as per NCTE.
Read more...

Saturday, April 5, 2014

EXCEL DATA OF UP-TET 2011 CANDIDATES, Compiled by Mr Vipin ( I felt Data is incorrect OR incomplete)

EXCEL DATA OF UP-TET 2011 CANDIDATES, Compiled by Mr Vipin ( I don't its authenticity, Data kee Pramanikta ke Baare Mein Mujhe Nahin pata )

Mr Vipin ne UPTET 2011 Passed Logon ka Result Ikattah Kiya hai, aur Facebook par iskaa link diyaa hai.

Aap Logo ki Jaankaree Ke Liye Link Yaha De rahe Hain



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


Mr Vipin naam ke ek person ne Facebook par TET candidates ka data share kiya hai Jo log UPTET 2011 mein pass hue hain.

Mere khyaal se data mein kuch kamee hai ya fir poora nahin hai Ya sahee nahin hai (ek do naam check kiye vo nahin mile. par kafee saare naam mile bhee hain with sahee data)

Excel Sheet Download karke Data khud Check kar len-
See data link provied by him - https://docs.google.com/file/d/0B5BGixim4XMBTGliRkdlR3phOFk/edit  
************************

San 2011 mein hamaare blog ne bhee sample survey kiya thaa
 Uska link hai - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2011/12/statistical-figures-of-uptet.html
Aur Jab Mr Vipin Dwara copiled excel sheet mein ye data check kiyaa to usmen

ye naam with same roll number milaa. aise hee  aur bhee details matched huee hain. halanki hamaare dwara compiled data ke doraan HC ke aadesh ke tehat marks thoda badal rahe the. to isleeye marks mein thodaa sa fark dikh raha hai

Excel sheet ka data :-

Sr No. Rank Category SpecialReservation Name DOB TETRollNo TETMaxMarks ObtainedMarks TETPercentage
2685 2007 GENERAL - BIKRAM SINGH SHISHODIA 1/12/1973 1006057 150 127 84.67

Data kee Pramanikta Ke Baare Mein Ham Kuch Nahin Keh Sakte

Read more...