/* remove this */

Thursday, July 24, 2014

बीटेक, एमबीए डिग्रीधाराकों को वॉक ओवर


बीटेक, एमबीए डिग्रीधाराकों को  वॉक ओवर




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित द्वितीय चरण की काउंसलिंग में बुधवार को बीटेक, बीसीए व एमबीए डिग्री धारी शामिल नहीं किए गए। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए ये अभ्यर्थी देर शाम तक बीएसए कार्यालय पर डेरा जमाये रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विज्ञान व गणित विषय में नियुक्ति के लिए काउंसलिंग में कई बीटेक, बीसीए व एमबीए डिग्री धारक पहुंचे। फिरोजाबाद से आये बीटेक डिग्रीधारी अनुज भारद्वाज, हरदोई के बीसीए उपाधिधारी दिव्यांशु सोमवंशी व कानपुर के मोहित कुमार वाष्र्णेय ने बीएसए भगवत प्रसाद पटेल से मिलकर काउंसलिंग में शामिल न किये जाने पर विरोध व्यक्त किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि कटआफ सूची में नाम होने के आधार पर उनकी काउंसलिंग करायी जाए। वरिष्ठ सहायक मनोज श्रीवास्तव से भी अभ्यर्थी मिले।


बीएसए ने कहा कि यह भर्ती विषय अध्यापक की है, इसलिए स्नातक में विज्ञान व गणित विषय वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पात्र माना जा सकता है। देर शाम तक डेरा जमाने के बाद दर्जन भर अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग के लौट गये। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 20 से 25 जिलों में फार्म भरने से 40 हजार रुपये खर्च हुए। आखिर आवेदन ही क्यों भराये गये?

भीड़ से रुकी रही काउंसलिंग

इस बार रिक्त पदों से पांच गुने अभ्यर्थी बुलाये गये। भीड़ बढ़ी तो बीच में ही काउंसलिंग रोक दी गई। शाम तक प्रमाणपत्रों की जांच हुई।

121 अभ्यर्थी हुए शामिल

गणित विषय के कट आफ में शामिल 686 अभ्यर्थियों में 121 काउंसलिंग में शामिल हुए। टीम प्रभारी डायट प्रवक्ता ऋचा यादव, संजय पटेल तथा सोनी कटियार मौजूद रहीं। गुरुवार को विज्ञान विषय की काउंसलिंग होगी।

News Sabhaaar : Jagran
Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 01:15:56 AM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 01:15:12 AM
Read more...

BTC :बीटीसी की 6000 खाली सीटों की फिर होगी काउंसलिंग

BTC :बीटीसी की 6000 खाली सीटों की फिर होगी काउंसलिंग



BTC , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 

लखनऊ : बीटीसी की खाली करीब 6000 सीटों के लिए फिर काउंसलिंग कराई जाएगी। एससीईआरटी ने रिक्त सीटों का ब्योरा एकत्र करा लिया है। इसे जल्द ही एनआईसी को दे दिया जाएगा, जिससे काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो सके। प्रदेश में मौजूदा समय 680 निजी बीटीसी कॉलेज हैं। इस कॉलेजों में 34,000 सीटें हैं। लेकिन अभी तक सभी सीटें नहीं भर सकी हैं।




Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog / UPTET माध्यमिक शिक्षा से मांगा गया टीईटी 2011 का मूल रिजल्ट

72825 teacher vacancy in up latest news join blog / UPTET माध्यमिक शिक्षा से मांगा गया टीईटी 2011 का मूल रिजल्ट
  • सचिव बेसिक शिक्षा आज अफसरों के साथ करेंगे बैठक
  • आपत्तियों के निस्तारण में लगेगा समय
  •  सचिव बेसिक शिक्षा आज अफसरों के साथ करेंगे बैठक
  • आपत्तियों के निस्तारण में लगेगा समय
लखनऊ:  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही पूरी कर लेने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही अंतिम कटऑफ जारी करते हुए प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रमाण पत्रों के मिलान के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से टीईटी-2011 के रिजल्ट की मूल कापी मांगी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता इस संबंध में बृहस्पतिवार को बैठक भी करेंगे।
उत्तर प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई। तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है। इसलिए वह चाहता है कि अंतिम कटऑफ जारी होने से पहले टीईटी 2011 रिजल्ट की मूल कापी उसके पास आ जाए। हालांकि, इस संबंध में पूर्व में जब माध्यमिक शिक्षा विभाग से रिजल्ट मांगा गया था, तो उसने बताया कि एससीईआरटी को रिजल्ट दे दिया गया है।
 सचिव बेसिक शिक्षा आज अफसरों के साथ करेंगे बैठक
आपत्तियों के निस्तारण में लगेगा समय
शिक्षकों भर्ती के लिए 21 जुलाई तक गल्तियों को ठीक करने के लिए मांगे गए आपत्तियों का अंबार डायटों पर लग गया है। आपत्तियों की संख्या 80 लाख से ऊपर तक आंकी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को निर्देश दिया है कि आपत्तियों का निस्तारण जल्द करा लिया जाए, ताकि अंतिम कटऑफ जारी करने में आसानी हो

Read more...

29334 junior teachervacancy in up latest news / UPTET अब करनी होगी तीसरी काउंसिलिंग की तैयारी

29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET अब करनी होगी तीसरी काउंसिलिंग की तैयारी







29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI,  
29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET

आगरा: जूनियर विद्यालयों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन केवल 49 अभ्यर्थी ही आए। ऐसे में दूसरे दिन रिक्त सीटें भरने की उम्मीद कम ही है। विभाग भी तीसरी काउंसिलिंग के बारे में सोचने लगा है।

आगरा में जूनियर स्कूलों में 290 विज्ञान और 290 गणित के शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए पहली काउंसिलिंग आठ और नौ जुलाई को कराई गई थी। इसमें विज्ञान में 89 और गणित में 76 अभ्यर्थी आए थे। ऐसे में रिक्त पदों को भरने के लिए शासन ने दूसरी काउंसिलिंग कराई। बुधवार को अशोक नगर स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में विज्ञान के शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। इसमें 1000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 49 ही आए। 152 पदों के लिए कोई आया ही नहीं। गुरुवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है। इसमें एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। रिक्त पदों के बराबर भी अभ्यर्थियों के न आने से विभाग को अभी से तीसरी काउंसिलिंग की चिंता सताने लगी है।

सूची न मिलने पर लौटा दिए अभ्यर्थी

आगरा: पहली काउंसिलिंग में वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को शासन ने दूसरी काउंसिलिंग में सम्मिलित करने के निर्देश दिए थे। दूसरा मौका मिलने पर अभ्यर्थी भी काउंसिलिंग के लिए पहुंच गए। मगर, काउंसिलिंग प्रभारी की लापरवाही के चलते कई अभ्यर्थियों को लौटना पड़ गया। दरअसल, काउंसिलिंग प्रभारी द्वारा काउंटर पर अभ्यर्थियों की दूसरी लिस्ट दी गई थी। इस सूची में पहले वाले अभ्यर्थियों के नाम नहीं थे। जब वो अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे, तो नाम न होने पर उन्हें लौटा दिया गया। दोपहर करीब एक बजे जब यह बात बीएसए को पता चली, तो उन्होंने पहली वाली सूची काउंटर पर भेजी। मगर, तब तक कई अभ्यर्थी बिना काउंसिलिंग के जा चुके थे।


News Sabhar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 10:52:38 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 10:52:47 PM 0 0Google +0 0 New 0)
***********

2nd काउंसलिंग का आज आखिरी मौका

लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए बृहस्पतिवार को आखिरी काउंसलिंग की जाएगी। गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षक पद पर होने वाली भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 8500 ही आए थे। इसलिए दूसरे चरण की काउंसलिंग की जा रही है।




Read more...

UGC NET : नेट के आयोजन का जिम्मा सीबीएसई को

UGC NET : नेट के आयोजन का जिम्मा सीबीएसई को

लखनऊ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के आयोजन की जिम्मेदारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) को सौंपने जा रहा है। दिसंबर 2014 में आयोजित होने वाली नेट को सीबीएसई आयोजित करेगी। अभी तक नेट के आयोजन का जिम्मा यूजीसी खुद ही उठाती आई है। मगर अब बीते सालों में जिस तरह से नेट में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है उसके चलते इसके आयोजन की जिम्मेदारी अब सीबीएसई को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है। देश भर की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में लेक्चरर की भर्ती के लिए यह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आयोजित की जाती है। वर्ष 1989 से नेट का आयोजन किया जा रहा है और अभी तक इसे यूजीसी ही आयोजित करवाती आयी है।
यूजीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब नेट के आयोजन के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए सीबीएसई को यह जिम्मेदारी सौंप दी जाए। क्योंकि इंजीनियरिंग व मेडिकल सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की सफलता पूर्वक जिम्मेदारी सीबीएसई निभा रहा है। यही नहीं पहली बार इस तरह की परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी सीबीएसई को दिए जाने के कारण यूजीसी अपने रिसोर्स को इससे साझा भी करेगा ताकि वह आसानी से परीक्षा का आयोजन कर सके। पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स 80 सब्जेक्ट में यूजीसी साल में दो बार जून व दिसंबर में देते हैं।
अब ट्रांसजेंडर को भी स्कॉलरशिप
अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सभी स्कॉलरशिप व फेलोशिप का लाभ ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा। यूजीसी के सेक्रेट्री प्रो. जसपाल एस संधु के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेडर को थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता दी है। ऐसे में अब इन्हें भी यूजीसी की सभी स्कीम का लाभ दिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

Read more...

Wednesday, July 23, 2014

29334 junior teachervacancy in up latest news / UPTET गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर रोक

29334 junior teachervacancy in up latest news / UPTET  गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर रोक



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर रोक

मऊ : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती करने पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। जनपद के शिक्षा खंड रानीपुर के सेंचुई ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनिल सिंह की विशेष याचिका पर न्यायालय ने उक्त निर्णय लिया है। हालांकि इससे चल रही काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।

पूरे प्रदेश में उक्त पदों पर चल रही सीधी भर्ती प्रक्रिया का जनपद के शिक्षकों ने जोरदार विरोध किया है। इस पर रोक के लिए उन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली है। बुधवार को नगर के शिक्षा विभाग की कालोनी बैठक कर प्रोन्नति के हकदार प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने इस पर तीखा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में पूरे प्रदेश में एकरूपता लाने के बाद ही सीधी भर्ती की जाय। इसके लिए बेसिक शिक्षा नियमावली में लागू संशोधन के माध्यम से पूर्व में नियुक्त अध्यापकों की सेवा-शर्तो को प्रभावित न किया जाय। इन्हीं मांगों को लेकर की गई याचिका पर उच्च न्यायालय ने सीधी भर्ती में नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी है। इस मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, याची अनिल सिंह, दुर्गा सिंह, ज्ञानप्रकाश यादव आदि शिक्षकों ने एकजुट होकर न्याय के लिए इस संघर्ष को करने का आह्वान सभी शिक्षकों से किया।

बैठक में अरविंद पांडेय, संजय द्विवेदी, सुनील कुमार कन्नौजिया, विवेक सिंह, जमील अहमद, राजेश राय, अजय सिंह, भारतभूषण सिंह, मनोज सिंह, मनोज राय, शैलेंद्र सिसोदिया, जयशंकर यादव आदि शिक्षक थे


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 09:30:04 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 09:30:03)
*******************************************

Ek Baat Mene Aaj Padee hai Ki :

Direct 4600 Grade Pay mein bhrtee hone par 17150 ka starting basic salary miltee hai, according to 6th pay commission rule.
Ye Freshers ke Liye rule Hai

Lekin Padonnati mein alag rule hai.
Agar galat hoon to comment ke madhyam se batana
Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : विज्ञान शिक्षक के लिए 44 ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET  : विज्ञान शिक्षक के लिए 44 ने कराई काउंसिलिंग





29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

 


 विज्ञान शिक्षक के लिए 44 ने कराई काउंसिलिंग
प्रतापगढ़ : टीईटी परीक्षा पास करने वाले विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग में बुधवार को कुल 44 अभ्यर्थी ही बीएसए कार्यालय पहुंचे, जब कि 888 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इसके लिए चार स्थानों पर व्यवस्था की गई थी
शासन द्वारा 29 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा पास करने वाले विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग बुधवार को बीएसए कार्यालय में कराई गई। सामान्य वर्ग में 375 के सापेक्ष 18, पिछड़ा वर्ग में 235 के सापेक्ष 14, अनुसूचित जाति में 195 के सापेक्ष 5, अनु.जन. में 18 के सापेक्ष 1, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी में 25 के सापेक्ष 2, श्रवण बाधित में 10 के सापेक्ष 1, विकलांग चलन में 10 के सापेक्ष 1 तथा दृष्टि बाधित में 10 के सापेक्ष 2 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी आरडी यादव, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अच्छे लाल गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, अमरदीप जायसवाल, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या सावित्री खरे, सुषमा कनौजिया, सबीहा अब्बास नकबी, खंडशिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव व रमाकांत मौर्य,रोहिणी त्रिपाठी मौजूद रहे। बीएसए जयसिंह ने बताया कि गुरुवार को गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 08:05:03 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 08:05:52 PM)


Read more...

UPTET काउंसलिंग का गणित

UPTET :काउंसलिंग का गणित


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI



 http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
आजकल आये दिन न्यूज़ में देखने को मिल रहा है की गणित - विज्ञानं के शिक्षक नहीं मिल रहे ,
काउंसलिंग में नहीं आ रहे ।

वास्तव में कैंडिडेट तो बहुत हैं , लेकिन काउंसलिंग में न आने के कारण निम्न हैं -

1. एक -एक कैंडिडेट ने दर्जनो डिस्ट्रिक्ट से फॉर्म भर रखे हैं , कुछ लोगों ने तो 20 - 30 जिले से आवेदन कर रखे हैं
2. गणित - विज्ञानं में एलिजिबल अभ्यर्थी (उदाहरणार्थ - पी सी एम विषय ) को एक ही आवेदन से जिले में विज्ञानं व गणित दोनों विषय के शिक्षक चयन के
लिए शामिल किया हुआ है ।
इस से वे दोनों ही जगह मेरिट में शामिल हैं
३. तमाम फर्जी फॉर्म विकलांग अभ्यर्थीयों के नाम से 100 % मार्क्स स्नातक में  आदि फर्जी जानकारी से  लोगों ने भर रखे हैं , ऐसे अभ्यर्थीयों को चाहे जितनी बार बुलाएँ, ये फर्जी आवेदक कभी नहीं आएंगे ।
लेकिन विभाग को फॉर्मेलिटी के लिए इनको चांस देना ही है , और ऐसे लोगों को फर्स्ट और सेकण्ड दोनों काउंसलिंग में चांस मिल रहा है ।
4. मेरिट का सही ब्लॉक 70 से कम मेरिट से प्रारम्भ होता है और यह एक्सपोनेंसियली कम होगा ।
मतलब (उदारणार्थ ) 69 -70 मार्क्स के ब्लॉक में - 4000  , 68  -69  मार्क्स के ब्लॉक में - 6000  आदि कैंडिडेट और ऐसे घटते क्रम में कैंडिडेट की संख्या बढ़ सकती है
70 से अधिक मार्क्स के कैंडिडेट बहुत ही कम संख्या में होने का अनुमान है इनमे ज्यादातर सी बी इस ई / आई सी एस ई बोर्ड से , प्रोफेशनल कोर्सेस व प्राइवेट कॉलेजों से या फिर कॉलेज टॉपर लोग होंगे , पर इनकी संख्या ज्यादा होने का अनुमान कम ही है

Note :- Oopar 4000 , 6000 वाले आंकड़े सिर्फ एक्सपोनेंशियल सीरीज को समझाने के लिए लिए हैं और इनका वास्तविक आंकड़ों से कोई सम्बन्ध नहीं है



Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET | 29334 junior teacher vacancy

फेस बुक समाचार / फेस बुक यूजर द्वारा दिया हुआ


फेस बुक समाचार / फेस बुक यूजर द्वारा दिया हुआ

नोट - फेसबुक जानकारी के लिए कोई प्रमाणिक माध्यम नहीं है , और जानकारी को समझने के लिए अपनी सूझ बूझ का इस्तेमाल करें ,
न्यूज़ पेपर से न्यूज़ जरूर पढ़ें , अधिक प्रमाणिक जानकरी के लिए डाइट के चक्कर लगाएं 


Facebook ke mdhyam se apusht sucnhna ek vyakti Sudhir Sanu  ne dee hai ki :


Sudhir Sanu >>>


News saharanpur. Counsling...!!

5:00 pm last counsling....!!!
Total seats--102.
Total counsling--48.
gen-12
obc-21
sc--15.
**************

Arun K Kashyap


Azamgarh DIET science counslng update....aj
total 293 rikt pado k sapex counslng hui
jisme Gen 17,Obc 14,sc 10 aur PH 4.total 45
logo ne counslng karayi...yaha koi out ni h
sbki counsng hui...


********************
Shubh Goldsmith >>
Bareli DIET

Done !! My cnslng
*Abi 37 pe ruk gaye..
* 37 me se 20 cnddt btc ke and prt teacher
* doc file me applctn/chalan frm k baad lag rahi tet/ctet crtfct
* bsa bareilly ne iska reason btaya ki tet/ctet science pas sabhi cndt eligible.
* shashan se answer mil chuka cnslng nd recruitment proces go and guidlines k acrdng ki jaye.
*math ki maximum 70 seats ho payegi ful.

thank you.

**********************
Beerendra Kumar >>

junior science bharti raebareli 3rd counseling me only 30 candidates .

***********

Note -Neeche dee gayee news post mein prof. ke sandarbh mein kuch baat batayee hai, Lekin aisee kisee bhee news ke liye prmanik jaankaree se jaroor pushti karen / News paper ka avlokan karen.
Kyunki Abhee tak aisaa kooee sarkari aadesh Likhit mein dekhne ko nahin milaa hai.

Sachin Bhardwaj > 


Breaking Update from Bulandshahr diet

All Professional's degree holders like .....

B.Tech, BCA, BSc. Ag, B.pharma, etc .....are fully out from Junior teacher recruitment ....

Samasya Nivaran kendra Table No. 7 per apni aankhon se khud ye hote dekha hai ......

Adhikari ne kaha pahli counselling ke aise sabhi candidates ke documents lauta diye gaye hain ........

Shiksha vibhag se aadesh sabhi diet aur BSA offices ko aa chuka hai

**********************

Amit Rajput >>


bijnor news
gen math me 342 logo ko bulaya tha only 52 ne hi counselling karayeeh 68 seats k sapeksh
so 16 seats r stiil vacant

science genn me 380 ke lagbhag logo ko bulaya tha jabki 22 hi pahunche h
80 seats k sapeksh

*****************************
copy paste
Dinkar Goswami‎>>
ये पाँच सितारा रिजाॅट नहीं प्राथमिक विद्यालय है जिसे बाराबंकी के शिक्षक सुशील कुमार ने सँवारा है शिक्षक के इस जज्बे को सलाम....







Read more...

UPTET : दूसरी काउंसलिंग में भी 129 पद रह गए खाली

UPTET : दूसरी काउंसलिंग में भी 129 पद रह गए खाली



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

दूसरी काउंसलिंग में भी 129 पद रह गए खाली

फतेहपुर, जागरण संवाददाता:

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में पदों के सापेक्ष अभ्यर्थी ढूंढे नहीं मिल रहे। कारण की मेरिट के उच्च स्थान पर टापरों का कब्जा है, पसंदीदा जनपद के कारण यह आवेदक अपने सुविधाजनक को तवज्जो दे रहे है। जिस कारण काउंसलिंग प्रक्रिया में नीचे की मेरिट वाले आवेदक शामिल नहीं हो पा रहे है।




गणित विज्ञान भर्ती में जिले को कुल 516 पद मिले है। जिसके लिए पहली काउंसलिंग में बमुश्किल कुछ ही सीटों पर आवेदक मिल सके। पहली काउंसलिंग में गणित विषय की 181 और विज्ञान विषय की 226 सीटें खाली रह गयी। शासन ने दूसरी काउंसलिंग के लिए 23 और 24 जुलाई का दिन मुकर्रर किया। जिसमें पहले दिन गणित की काउंसलिंग डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और कार्यवाहक बीएसए प्रभाकर द्विवेदी ने पूरी कराई। रिक्त 181 पदों के सापेक्ष पांच गुना अर्थात 905 उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया परन्तु मनचाहे जिले के चक्कर में हाई मेरिट वाले आवेदक जिले पहुंचे ही नही। मात्र 52 आवेदकों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। इस प्रकार जिले में गणित विषय के 129 पद फिर से खाली रह गए। नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी के अनुसार पहली काउंसलिंग में एक पद पर तीन दूसरी में एक पद पर पांच उम्मीदवारों को बुलाया गया था। पहले मेरिट 71 प्रतिशत के करीब थी अब घटकर 68 प्रतिशत रह गयी है। सीटें अब भी खाली है। इस लिए तीसरी काउंसलिंग होने और मेरिट गिरने की पूरी संभावना है। काउंसलिंग की तिथियां समाप्त होने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। शासन अग्रिम निर्देश पर पदों को भरा जाएगा।

बलिया व लखनऊ का बोलबाला

फतेहपुर, जिले के रिक्त सीटों पर काउंसलिंग की जिन 52 आवेदकों ने प्रक्रिया में भाग लिया। उनमें बलिया और लखनऊ के आवेदक सर्वाधिक रहा। इसके अतिरिक्त मुज्जफर नगर, कानपुर, औरैया, इलाहाबाद से भी आवेदक आए। मूल जिले का ग्राफ बेहद कम रहा।

गणित के 258 पदों की स्ििथत

आरक्षण स्वीकृत अवशेष

सामान्य 129 47

ओबीसी 70 46

एससी 54 31

एसटी 05 05


विज्ञान के 226 पदों पर आज
फतेहपुर, गणित विज्ञान भर्ती में चयन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि गुरुवार को विज्ञान विषय के आवेदकों काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। 226 पदों के सापेक्ष 1130 आवेदक बुलाए गए है। इसके अलावा उन छूटे आवेदकों को भी मौका दिया गया है जो किसी कारण से नाम होने के बाद भी पहली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे

News Sabhaar : Jagran (23.07.2014) /
Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 07:27:04 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 07:27:46 PM


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Read more...