/* remove this */

Saturday, August 30, 2014

72825 Teacher Counseling Latest Breaking News


72825 Teacher Counseling Latest Breaking News

 72825 Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,

News Published in Jagran News Paper (30.08.14) :-
काउंसिलिंग में दूसरे दिन भी रहा सन्नाटा ( Agra DIET)

आगरा: 72 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में दूसरे दिन भी डायट कार्यालय में सन्नाटा रहा। पूरे दिन में केवल छह अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग के लिए आई। दो दिन में केवल आठ लोगों की ही काउंसिलिंग हुई है

डायट कार्यालय में 100 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को काउंसिलिंग के दूसरे दिन 31 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से शाम तक केवल चार विज्ञान और दो कला वर्ग की अभ्यर्थी ही पहुंची। रविवार को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। इसके लिए 43 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं, शनिवार को जिन अभ्यर्थियों के स्थायी निवास प्रमाण पत्र में दिक्कत आई, उनकी भी काउंसिलिंग कराई गई। इनकी अलग से सूची भेजी जाएगी। इसके अलावा एक अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं था लेकिन वह कट ऑफ में आ रही थी। उसकी भी काउंसिलिंग कराई गई

**************

56 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

 इलाहाबाद : काउंसिलिंग के लिए लंबे समय से संर्घष कर रहे अभ्यर्थी उसके प्रति उदासीन नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग के दूसरे दिन शनिवार को अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) में चल रही सामान्य व ओबीसी की 520 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें मात्र 56 ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग कराने वालों में सामान्य महिला कला वर्ग में 26, विज्ञान वर्ग में 12, पिछड़ा महिला कला वर्ग में 13 व विज्ञान वर्ग में पांच अभ्यर्थी रहे

काउंसिलिंग के अंतिम दिन रविवार को सामान्य,ओबीसी, एससी व एसटी पुरुष के 606 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। गौरतलब है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसिलिंग के लिए जिलेवार कटऑफ मेरिट जारी की है। इसके तहत इलाहाबाद में 1500 की काउंसिलिंग होनी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिसर में शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण/विशेष आरक्षण, निवास प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सात काउंटर बने हैं।

-----------
Junior Teacher Counseling Kara Chuke Logo Ko Dikkat,
Original Documents Jama Ho Jaane Se Primary Teacher Kee Counseling Mein Bhag Nahin Le Paa Rahe
मूल प्रमाण पत्र मांगने पर दिक्कत

परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षक काउंसिलिंग में कई ऐसे अभ्यर्थी भी आ रहे हैं, जिन्होंने गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए भी काउंसिलिंग कराई है। इसके चलते उनके मूल प्रमाण पत्र वहां पर जमा हैं। वह 72825 शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल होने आ रहे हैं तो यहां भी मूल प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जिसके चलते अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ रहा है। वहीं डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना बिना मूल प्रमाण पत्र के वह काउंसिलिंग में किसी को शामिल नहीं कर सकते

****************

सिर्फ 11 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

 गोरखपुर : प्रदेश में 72825 प्राथमिक सहायक शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गोरखपुर में कट आफ मेरिट के तहत आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई, लेकिन उदासीनता ही छायी रही। पहले दिन 98 में से सिर्फ 11 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। 2 के अभिलेखों में कमियां पाई गई।

डायट प्राचार्य रेनू चतुर्वेदी के अनुसार समस्त विकलांग वर्ग में 14 पद के लिए सिर्फ एक महिला विकलांग अभ्यर्थी उपस्थित थीं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व सैनिक वर्ग में महज 4 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। अनुसूचित जाति महिला कला वर्ग में 4 और अनुसूचित जन जाति महिला कला वर्ग में 1 अभ्यर्थी उपस्थित हुई। वहीं अनुसूचित जाति महिला विज्ञान वर्ग में 2 और अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं आई। शनिवार को समस्त महिला सामान्य एवं पिछड़ी जाति कला व विज्ञान वर्ग में काउंसिलिंग होगी। इसके लिए कुल 151 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। रविवार को समस्त पुरुष विशेष आरक्षण को छोड़कर कला व विज्ञान वर्ग में काउंसिलिंग होगी। निर्धारित कट आफ मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों की सूची डायट परिसर में चस्पा है। अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर भी अपलोड कर सकते हैं। जिले में 447 पद के लिए काउंसिलिंग हो रही है। तीन दिवसीय काउंसिलिंग डायट के राधाकृष्णन हाल में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चल रही है।

---

उहापोह में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अभ्यर्थी

प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक पद के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को उहापोह में डाल दिया है। कोर्ट के निर्देश पर जुलाई में तीन चरणों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के करीब 500 पद के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। लेकिन, आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिली है। मामला कोर्ट के अधीन है। ऐसे में काउंसिलिंग को लेकर उनकी परेशानी बढ़ गई। अगर उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के लिए काउंसिलिंग नहीं कराई और कहीं पिछली काउंसिलिंग निरस्त हो गई तो वे कहीं के नहीं रहेंगे। हालांकि, डायट प्राचार्य ने कहा है कि अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक की काउंसिलिंग निरस्त कराकर प्राथमिक में भाग ले सकते हैं।


टीईटी पास शिक्षामित्र भी परेशान

जिले के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों की कट आफ मेरिट की सूची जारी ही नहीं हुई है। इसको लेकर शिक्षा मित्रों में उहापोह की स्थिति है। देवरिया, कुशीनगर आदि जिलों में शिक्षा मित्रों की भी कटआफ सूची जारी हुई। डायट प्राचार्य का कहना है कि इसकी जानकारी शासन को दे दी गई है। विभाग से वार्ता हो रही है। सूची जारी होते ही काउंसिलिंग पूरी करा ली जाएगी। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों के लिए कुल पदों के सापेक्ष 10 फीसद सीट आरक्षित है।


अधिकतर जिलों में आवेदन

करने से छायी मायूसी

पहले दिन ही 98 में 11 की काउंसिलिंग ने विभाग के भी कान खड़े कर दिये हैं। आलम यह है कि एक अभ्यर्थी ने 30 से 40 जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में वह अपनी सुविधा और मेरिट के अनुसार काउंसिलिंग करा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग सभी डायट कार्यालयों में उदासी छायी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पदों को भरने के लिए एक नहीं कई चरण में काउंसिलिंग करानी पड़ेगी। कट आफ मेरिट भी संशोधित करना होगा




Read more...

सिस्टम पर प्रहार करता सुसाइड नोट

News निकिता और मधु का सुसाइड नोट

 सिस्टम पर प्रहार करता सुसाइड नोट
Ladkiyon ko Social Media, Public , Police Ka Saath Le Kar Bahaduree Se Ladna Chaiye Thaa,
Atm Hatya karke Kayrana Kara Kiyaa


इस शहर का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है। यहां बहुत आवारा लड़के लड़कियों पर लाइन मारने के लिए घूमते रहते हैं। इसी तरह हमारे पीछे हर 2-3 दिन में कोई न कोई लड़का आता था, लेकिन हम तो उन लड़कों को जानते भी नहीं थे

फिर भी वो तो हमारे पीछे घूमते रहते थे और घर तक आ जाते थे। इस वजह से दुनिया वाले अफवाहें उड़ाते हैं। शहर की पुलिस ऐसे आवारा लड़कों के प्रति बहुत सख्त हो जाए वरना हमारी तरह पता नहीं कितनी लड़की और परेशान होकर आत्महत्या करेंगी।’

ये निकिता और मधु के अंतिम शब्द हैं, जो उन्होंने अपने 5-6 पेज के सुसाइड नोट में लिखे हैं। आंखों में बड़ी उम्मीदों और दिल में कामयाबी के सपने पाले इन दोनों छात्राओं ने शहर के माहौल और पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news UPTET जूनियर भर्ती पर रिट का अम्बार

 29334 junior teacher  vacancy in up latest news UPTET जूनियर भर्ती पर रिट का अम्बार


सरकार  ko Jald Koee Pehal kar Bhrtee Kee rah Clear Karnee Chahiye

Junior bharti case update >>>>>>>>>>>
***case status******
1*Writ - A / 39466 / 2014 SATYENDRA KUMAR SINGH Next Date 01/09/2014
2*Writ - C / 40034 / 2014 YOGESH KUMAR SHARMA Next Date 01/09/2014
3*Writ - A / 57476 / 2013 SHIV KUMAR PATHAK Next Date 10/09/2014
4*Special Appeal / 622 / 2014 ANIL KUMAR SINGH Next Date 11/09/2014
5*Writ - A / 58520 / 2013 ARUN KUMAR Next Date 05/09/2014
6*Writ - A / 44701 / 2014 GAYA PRASAD MAURYA Next Date 16/09/2014
writ no 1 ki sunwae*****
1sep *** court No 1 *** me Advance causelist me 17-no pe hai. jispe sunwae nischit hai*******
12. DF 39466/2014 SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4 OT SHAILENDRA -HERS VIBHU SINHA Vs. STATE OF U.P. THRU SECY. A C.S.C. -ND 3 OTHERS R.P SHUKLA ASHOK KUMAR YADAV
ABHISHEK SRIVASTAVA



Information Source : Social Media par Logon Dwara Dee gaee Jankaree Se



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : काउंसिलिंग बनी बवाल, सूची से गायब पात्र आवेदक

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : काउंसिलिंग बनी बवाल, सूची से गायब पात्र आवेदक





काउंसिलिंग बनी बवाल, सूची से गायब पात्र आवेदक

 एटा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुरू हुई 72 हजार 825 शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग में हर रोज नया बवाल सामने आ रहा है। पहले दिन जहां शिक्षामित्र कोटे से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग डाटा में अपना नाम गायब होने पर आक्रोश जताया। वहीं दूसरे दिन कट ऑफ मेरिट से भी अधिक अंक पाकर भी काउंसिलिंग सूची में नाम न देखकर अभ्यर्थियों ने डायट प्रशासन की आवेदन डाटा फीडिंग पर सवाल खड़े कर दिए।

काफी प्रतीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए काउंसिलिंग में आवेदन डाटा में बरती गई अनियमितताएं सामने आती जा रही हैं। वर्ष 2011 में हुए आवेदन के बाद पिछले महीने तक आवेदन में त्रुटियों को लेकर प्रत्यावेदन भी डायट द्वारा प्राप्त किए गए। इसके बावजूद स्थिति यह है कि काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट के आधार पर उपलब्ध कराई गई सूची में तमाम पात्र अभ्यर्थियों के नाम नहीं हैं। ऐसी स्थिति डायट द्वारा डाटा फीडिंग कराने में हुई खामियों के कारण हैं।

शनिवार को सूची से कट ऑफ मेरिट में आने के बाद भी नाम न होने की स्थिति में तमाम अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताया है। अखंड प्रताप सिंह का कहना था कि कट आफ मेरिट में वह एटा जिले में हो रही काउंसिलिंग कराने के लिए पात्र है। उसने आवेदन और फिर प्रत्यावेदन एटा डायट में ही किया था। इसके बावजूद काउंसिलिंग सूची में उसका नाम नहीं है। इसी तरह की व्यथा माया प्रकाश, नवीन चतुर्वेदी, वीनेश कुमार पाराशर, अवनेश यादव आदि अभ्यर्थियों की भी थी।

नाम न पाकर इन अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या रखी। इसके अलावा कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के भी नाम गायब हैं जोकि मेरिट में आने के बावजूद बीएड में 50 फीसद से कम अंक होने के कारण सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। इस तरह की समस्याओं से दर्जनों अभ्यर्थियों में आक्रोश तो है ही। वहीं महत्वपूर्ण नियुक्त प्रक्रिया में बरती गई डायट की लापरवाही भी सामने आई है

अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें न्याय न मिला तो वह शासन और फिर न्यायालय में जाएंगे। इस दौरान रामकिशन, तौफीक आलम, शिवप्रताप, अभिषेक, ओमकार सिंह, संजय, तपेश कुमार आदि अभ्यर्थी मौजूद थे। उधर दूसरे दिन तक हुई काउंसिलिंग में कासगंज के लिए 20 तथा एटा में 26 शिक्षकों की काउंसिलिंग का काम ही पूरा हो सका। रविवार को भी काउंसिलिंग जारी रहेगी।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 30 Aug 2014 08:38 PM (IST) | Updated Date:Sat, 30 Aug 2014 08:38 PM (IST))


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

*****************


सूची में नाम न होने पर आवेदकों ने काटा हंगामा


सीतापुर: परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हुई। पहले दिन 1246 आवेदकों में से 92 आवेदकों ने प्रतिभाग किया।

शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिले में 6684 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। नियुक्ति के लिए डायट में शुक्रवार को काउंसिलिंग के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक आश्रित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित सहित विकलांगों की नियुक्ति की काउंसलिंग की गई। काउंसिलिंग प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चली। पहले दिन 1246 पदों के लिए काउंसिलिंग होनी थी। उसमें 92 आवेदकों ने प्रतिभाग किया। प्रक्रिया के दौरान आवेदकों के लिए चार काउंटर लगाए गए थे। शुक्रवार को एसटी के 27 में से 3, एससी 282 में से 39, अन्य में 50 आवेदक अपने निर्धारित काउंटर पर पहुंचे यहां पहुंच उन्होंने अपने प्रपत्रों को दिखाया। जांचकर्ताओं ने आवेदन पत्र देखने के बाद जमा कर लिए।

आवेदकों ने किया हंगामा

डायट पर आवेदन के दौरान सूची से नाम गायब होने से करीब दो दर्जन आवेदक भड़क गए। भड़के आवेदकों ने जमकर हंगामा किया। एसडीएम सदर के मध्यस्थता के बाद आवेदक माने। हुआ कुछ यह कि डायट पर सुबह आवेदक पहुंचे। यहां करीब दो दर्जन आवेदकों के नाम मैरिट में थे लेकिन सूची में नाम न मिलने पर आवेदकों ने डायट प्राचार्य से वार्ता की। डायट प्राचार्य ने बारह बजे काउंसिलिंग कराने को कहा। जब आवेदक बारह बजे पहुंचे तो तीन बजे का समय दिया गया। तीन बजे भी जब काउंसिलिंग नहीं हुई तो आवेदक भड़क गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर एसडीएम महेंद्र बहादुर पहुंचे। आवेदकों से प्रपत्रों की छायाप्रति ली और शासनादेश के अनुसार काउंसिलिंग कराने को कहा। तब आवेदक माने।

55 आपत्तियां आई : जिस समय डायट पर आवेदकों द्वारा अपने प्रपत्र दिए जा रहे थे। उस समय काउंटरों पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को आए प्रपत्रों में से 55 आवेदकों के प्रपत्रों में आपत्तियां मिलीं। इसको जांच के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया।

आज होगी महिलाओं की काउंसिलिंग : शनिवार को डायट पर महिलाओं की काउंसिलिंग की जाएगी। डायट प्राचार्य ने सभी आवेदकों को अपने प्रपत्रों के साथ सही समय पर डायट पर आकर अपने प्रपत्र दिखाने का निर्देश दिया है।

पानी के लिए मची रही मारामारी

काउंसिलिंग के दौरान डायट पर अभ्यर्थियों के लिए विभाग की ओर से पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। व्यवस्था न होने के कारण परिसर में लगे दो इंडिया मार्का नलों पर आवेदकों की भीड़ देखी गई।

Breaking news by Jagran (Publish Date:Fri, 29 Aug 2014 10:57 PM (IST) | Updated Date:Fri, 29 Aug 2014 10:57 PM (IST))


Read more...

High School Bhee Pass Nahin, Ban Gaye Chief Engineer UP Govt. Mein

High School Bhee Pass Nahin, Ban Gaye Chief Engineer UP Govt. Mein

Farjee Degree se Chief Engineer Bhee Ban Jaate Hain Log.
High School , Intermediate, Engineering Sab Farjeee
Sarkari Naukri Mein Koee Bhee Kuch Bhee Ban Jaata Hai Farjee Degree Ke Sahare





Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET टीईटी मेरिट लिस्‍ट से आवेदकों के नाम गायब, दोबारा काउंसिलिंग की मांग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET टीईटी मेरिट लिस्‍ट से आवेदकों के नाम गायब, दोबारा काउंसिलिंग की मांग








************************************
लखनऊ. प्राइमरी स्‍कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग शुक्रवार को शुरू हो गई है। इस दौरान ऐसे आवेदकों को परेशनियों का सामना करना पड़ा, जिनका नाम मेरिट लिस्‍ट में नहीं था। इन लोगों ने दोबारा लिस्‍ट जारी करने की बात कही है। इस मामले में राज्‍य शैक्षि‍क अनुसंधान एवं प्रशि‍क्षण परि‍षद (एससीईआरटी) विचार कर रहा है। वहीं, कई जिलों से आवेदकों द्वारा दोबारा काउंसिलिंग की मांग पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बताते चलें किे गुरुवार को जारी हुई टीईटी की मेरिट लिस्‍ट से हजारों आवेदकों के नाम लिस्ट से गायब थे। ऐसे में शुक्रवार का काउंसिलिंग के दौरान कई अभ्‍यर्थी मेरि‍ट सूची में नाम को लेकर एक ऑफि‍स से दूसरे ऑफि‍स तक चक्‍कर काटते रहे। नाम नहीं मिलने पर अभ्‍यर्थियों ने एससीईआरटी के नि‍देशक से मुलाकात कर वि‍रोध दर्ज कराया।

गलत प्रत्‍यावेदन की वजह से रोका गया नाम
*******************************
मामले में एससीईआरटी डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि आवेदकों से गलतियां सही कराने के लिए प्रत्यावेदन मांगे गए थे, इसके बावजूद आवेदकों ने दोबारा से गलत जानकारी भेजी। ऐसे में डाटा फिड़िंग के समय इन आवेदकों के नाम रोक लिए गए। अब इनसे दोबारा प्रत्‍यावेदन मांगकर सूचना सभी जिलों को भेजी जा रही है। इसके बाद इन आवेदकों की मेरि‍ट सूची जारी कर दी जाएगी।


एससीईआरटी में शुक्रवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया में कई ऐसे आवेदक आए, जिन्‍होंने आवेदन किसी दूसरे जिले से किया था और किसी दूसरे जिलों की लिस्‍ट में उनके नाम दर्ज हैं। इस मामले में एससीईआरटी का कहना है कि टीईटी आवेदन के लिए एक ही ड्राफ्ट में कई जिलों में आवेदन करना था। इसका फायदा उठाते हुए आवेदकों ने कई जिलों में आवेदन किया है। वहीं, जब मेरिट जारी हुई तो उनका नाम ऐसे जिलों में आया है, जहां पर वह जाना नहीं चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि सभी मेरिट जिलेवार भेजे गए प्रत्यावेदन के आधार पर जारी किए गए हैं।
दोबारा कांउसिलिंग कराने की मांग
************************
आवेदकों द्वारा कई जि‍लों में एक साथ आवेदन करने की वजह से उनके सामने काउंसिलिंग की समस्‍या आ रही है। उन्‍हें समझ नहीं आ रहा कि कहां की काउंसिलिंग में शामिल हो और कहां की नहीं। ऐसे अभ्‍यर्थी दोबारा काउंसिलिंग में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

क्‍या कहते हैं अधिकारी
*****************
इस बारे में एससीईआरटी के डॉयरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि यदि कोई आवेदक किसी भी जिले में काउंसिलिंग में शामिल हो जाता और वहां अपने डाक्यूमेंट जमा कर देता है, तो उसे दूसरी जगह काउंसिलिंग में नहीं शामिल होने दिया जाएगा। साथ ही दोबारा काउंसिलिंग में ऐसे आवेदकों को मौका देने पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।


Latest Breaking News Sabhaar : Bhasakar News (30.08.2014)


Read more...