/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, June 19, 2011

संस्कृत विद्यालयों में 20 साल बाद नियुक्ति अंतिम तिथि 30 जून 2011

संस्कृत विद्यालयों में 20 साल बाद नियुक्ति अंतिम तिथि 30 जून 2011 उत्तर प्रदेश 
(After 20 Years, Recruitment of Teacher in Uttar Pradesh Sanskrit Vidhyalaya : Last Date 30 June 2011)


आगरा। मंडल में स्थित संस्कृत विद्यालयों में यूं तो पद कम हैं लेकिन उन्हें भरने के लिए उम्मीदवार कई गुना अधिक हो सकते हैं। इसका अंदाजा आवेदन पत्र लेने वालों की बढ़ती भीड़ देखकर सहज ही लगाया जा सकता है। करीब 20 साल बाद होने जा रही नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों में कई-कई आवेदन पत्र भरने की होड़ लगी है। शिक्षा विभाग की स्थिति यह है कि वे स्थानीय स्तर पर ही छपवाकर आवेदन पत्र बंटवा रहा है।
मंडलीय उपनिरीक्षक संस्कृत विद्यालय के तत्वावधान में आगरा और अलीगढ़ मंडल के विद्यालयों में प्रधानाचार्यों और अध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र दिए जा रहे हैं। विभाग के जानकारों के अनुसार करीब दो दशक के अंतराल में की जा रही नई नियुक्तियों को लेकर आवेदकों में होड़ मची है। आवेदन पत्र लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है।
शुक्रवार को एडीआईओएस राजेंद्र बाबू को व्यवस्था बनाने के लिए स्वयं बैठना पड़ा। उन्होंने बताया कि आगरा में प्रधानाध्यापकों के सात, अध्यापकों के 22, अलीगढ़ में चार प्रधानाध्यापक और पांच अध्यापकों के पदों के लिए अब तक करीब एक हजार से अधिक आवेदन पत्र खरीदे जा चुके हैं। इनमें लगभग 700 आगरा और 300 अलीगढ़ मंडल के लिए अभ्यर्थी ले गए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2011 है।
आवेदन पत्र लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी
स्थानीय स्तर पर छपवाकर दिए जा रहे
डीआईओएस कार्यालय पर फार्म लेने के लिए लगी अभ्यर्थियों की भीड़।
Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20110618a_009141001&ileft=343&itop=765&zoomRatio=136&AN=20110618a_009141001
===============================================================
यह भर्ती समस्त उत्तर प्रदेश में मंडलवार हो रही है