/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, March 26, 2012

UPTET : Candidates Demanded - Teachers Selection Base Should be TET Merit


टीईटी मेरिट को ही बनाया जाए चयन का आधार
(UPTET : Candidates Demanded - Teachers Selection Base Should be TET Merit )

•उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक 
बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चंद्रशेखर उद्यान में हुई। इसमें 20 मार्च को लखनऊ में टीईटी पास हजारों अभ्यर्थियों के शांति मार्च जुलूस पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की निंदा की गई। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार बनाने की बात कही। कहा कि यह प्रक्रिया ही न्याय संगत है।
अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई है कि न्यायालय शीघ्र ही इस मामले पर अपना सकारात्मक निर्णय देगी। वक्ताओं ने कहा कि टीईटी भर्ती मेरिट के सभी डिग्री धारियों को प्रतिभा दिखाने का एक समान अवसर मिलेगा। यह एक न्याय पूर्ण प्रक्रिया है। कहा कि न्यायालय को जल्द निर्णय देना चाहिए।
बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन पर भी चरचा की गई। कमलेश यादव, आशुतोष यादव, मनीष पांडेय, मंजीत सिंह, संजय पांडेय, मुन्ना राम, राजीव कुमार पांडेय, रविशंकर यादव, सुशांत मिश्रा, संजय पाठक, मुन्ना राम, आफताब आलम, राघवेंद्र यादव, विद्यानंद चौहान, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)