/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, December 27, 2012

UPTET : सैकड़ों होंगे आवेदन से वंचित

UPTET : सैकड़ों होंगे आवेदन से वंचित













आगरा। हायर सेकेंड्री पास सैकड़ाें अभ्यर्थियों के सपनाें पर तुषारापात होने जा रहा है। ऑनलाइन फार्म होने के चलते शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर पा रहे। 
शिक्षकाें की 73 हजार रिक्तियां को ऑनलाइन आवेदन हो रहा है। हायर सेकेंड्री पास सैकड़ाें अभ्यर्थी को परेशानी हो रही है। कारण यह कि बेसिक शिक्षा परिषद के फार्म में हायर सेकेंड्री का ऑप्शन नहीं है। इससे फार्म सम्मिट नहीं हो रहा। बताते चलें कि तीन वर्षीय पाठयक्रम को इंटर के समकक्ष माना जाता था। अभी तक मैनुअल ही फार्म भरे जाते रहे हैं, जिसमें यह ऑप्शन अंकित होता था। लेकिन ऑनलाइन सेवा में ऐसी सुविधा नहीं दी गई हैं। ऐसी ही समस्या लेकर डायट पहुंची प्रताप नगर की रागिनी ने बताया परिषद की हेल्पलाइन पर शिकायत से भी कोई समाधान नहीं निकाला। डाइट प्राचार्य टीकम सिंह ने इस समस्या से बेसिक शिक्षा सचिव को अवगत कराने को कहा है

न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121227a_007141004&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121227a_007141004

***************

बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि नजदीक
कनेक्टिविटी गायब, वेबसाइट हैंग.. आवेदक परेशान 

हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे ऑनलाइन आवेदनों के लिए 31 दिसंबर की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदक आवेदन पूर्ण करने में लगे हुए हैं। वहीं, एसबीआई में ई-चालान जमा कराने को भीड़ रही। ई-चालान जमा करने के लिए 28 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बुधवार को साइबर कैफे पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भीड़ लगी रही। आवेदकाें को भूख-प्यास की भी चिंता नहीं थी।
जहां कनेक्टिविटी की समस्या बैंक में ई-चालान जमा करने में रही। वहीं, आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में रही। शिक्षा विभाग की वेबसाइट ज्यादा लोड के चलते बार-बार हैंक हो रही थी। जिससे आवेदनों में काफी समय लग रहा था। आवेदकों को ई-चालान जमा करने के बाद 24 घंटे बाद आवेदन फार्म के लिए आवेदन किया जाएगा। एक-एक आवेदक 10-15 जनपदों में आवेदन कर रहा है। यह प्रक्रिया पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही है। इसके कारण बेसिक विभाग की वेबसाइट ज्यादा लोडिंग के चलते बार-बार हैंग होने लगी हैं। वेबसाइट के बार-बार हैंग होने से काफी आवेदकों के आवेदन फार्म कम्पलीट नहीं हो पाए। ज्ञात हो कि शासन ने प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में 72800 शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।

ई-चालान जमा करने को रही मारामारी 
हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती हेतु ई-चालान जमा करने को लेकर बुधवार को एसबीआई की मुख्य शाखा पर आवेदकों की अच्छी-खासी भीड़ रही। घंटों लाइन में लगने के बाद आवेदकों का नंबर आया। 
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 72800 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म स्वीकृत किए हैं। ऑनलाइन आवेदन से पूर्व आवेदक को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ई-चालाल जमा करना पड़ रहा है। एक-एक आवेदक कई-कई जिलों में आवेदन कर रहा है। इस वजह से बैंक में ई-चालान जमा करने के लिए बड़ी संख्या में आवेदक पहुंच रहे हैं। वैसे चालान जमा करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे आवेदकों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए बैंक प्रशासन ने काउंटर की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी है। जिससे आवेदकों को कोई परेशाना न हो
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12)

************

UPTET : बैंक में उमड़ी टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ 
घंटाें लाइन में लगकर जमा कर रहे शुल्क 

•नौकरी की उम्मीद में कड़ाके की ठंड की परवाह भी नहीं कर रहे बेरोजगार

लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ जुट रही है। नौकरी की उम्मीद में बेरोजगार कड़ाके की ठंड की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। अंतिम तिथि ज्यों-ज्यों निकट आ रही है अभ्यर्थियों की भीड़ भी बैंकों में बढ़ रही है। अभ्यर्थी घंटों बैंक पर लाइन लगाकर आवेदन शुल्क जमा कर रहे हैं। 
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 72,825 शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए जगह निकाली हैं। इसमें सबसे ज्यादा शिक्षकों की भर्ती खीरी जिले में होगी यहां 6,200 शिक्षक रखे जाएंगे। इसके आवेदन के लिए शुल्क स्टेट बैंक में जमा किया जाएगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। जैसे ही शासन स्तर से आवेदन की सूचना निकली बैंकों में शुल्क जमा करने के लिए टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी। अंतिम तिथि में अब चार दिन ही शेष हैं। इसलिए कड़ाके की ठंड में स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की परवाह किए बगैर अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से ही स्टेट बैंक में लग जाती है और घंटों तक लाइन में लगकर शुल्क जमा करते हैं। सूत्रों की माने तो इस जिले में सबसे ज्यादा भर्तियां होने के कारण बाहरी जिलों के अभ्यर्थी भी इस जिले में आवेदन करना चाहते हैं। इसी के चलते स्टेट बैंक में दिन भर भीड़ रहती है। हालांकि अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते बैंक के आम ग्राहकों को दिक्कत होती है
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121227a_007131004&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121227a_007131004


*********

आन लाइन सुविधा के बाद भी बैंकों में भीड़ 
•ई बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने से कतरा रहे लोग





हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती की ऑन लाइन प्रक्रिया ने आवेदकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आवेदन के लिए उन्हें साइबर कैफे व बैंकों तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। बैंक द्वारा ई बैंकिंग सुविधा का लाभ दिए जाने के बाद भी लोग इससे चालान जमा करने से कतरा रहे हैं। नतीजा यह है कि बैंक शाखाओं के बाहर आवेदकों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। 
बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलों में 72 हजार 835 शिक्षक पदों को सृजित किया था। जिले में 3200 पदों की स्वीकृति मिली थी। भर्ती को हरी झंडी मिलने के बाद आवेदन मांगे गए। इस बार आवेदनों को आन लाइन मांगा गया जिसमें लोगों को सुविधाएं कम दुविधा ज्यादा नजर आ रही है। आवेदन तक पहुंचने के लिए ही आवेदकों को रजिस्ट्रेशन से लेकर चालान जमा करने तक नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं और इन्ही का नतीजा है कि साइबर कैफे सर्द रातों में भी देर तक खुले नजर आते हैं और बैंकों में आवेदकों की लंबी लाइनें नजर आती हैं। 
मुख्य शाखा प्रबंधक विवेक ताम्हनर ने बताया कि ई बैंकिंग सुविधा को आवेदकों की लंबी लाइनों को कम करने के लिए शुरू किया गया है लेकिन इसका लाभ कम ही लोग उठा रहे हैं। चालान बनवाने के लिए कई अतिरिक्त काउंटरों को खोला गया है और देर रात तक इनको निपटाने का काम किया जाता है। चालान जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर निर्धारित है

नौ जनवरी भी बढ़ा रही धड़कन

हरदोई। शिक्षक भर्ती को लेकर कोर्ट में लगी नौ जनवरी की तिथि भी आवेदकों की धड़कने बढ़ा रही है। जानकारों का कहना है कि मेरिट तो अब तक के बताए गए नियमों के अनुसार ही बनेगी लेकिन उसमें अन्य लाभ भी जोड़कर मेरिट बनाने की स्वीकृति दी जा सकती है। इससे मेरिट आगे पीछे हो सकती है। लोगों ने फिलहाल टीईटी के नंबरों का कुछ प्रतिशत जोड़े जाने की ओर भी इशारा किया है

आवेदनों की संख्या भी सिरदर्द
हरदोई। शासन की तरफ से आवेदनों की संख्या निर्धारित न करना सभी के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। आवेदक 40 से 50 जगहों पर आवेदन करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इससे न सिर्फ मेरिट बनते समय एक ही आवेदक सभी 50 जिलों की मेरिटों में शामिल होगा बल्कि काउंसिलिंग प्रक्रिया पेंचीदा होती जाएगी। सरकार की तरफ से काउंसिलिंग के लिए समय निर्धारित किया गया है
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121227a_003147005&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121227a_003147005
************

शिक्षक भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाएं 

ज्ञानपुर (ब्यूरो)। बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अखिलेश प्रकाश पाल ने अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी के लिए शासन स्तर से अभ्यर्थियों की मांग 45 वर्ष करने की मांग की। कहा कि 40 वर्ष से कम उम्र होने से काफी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12)
********
एसबीआई की चोलापुर शाखा पर हंगामा

दानगंज (सं.)। चोलापुर स्थित एसबीआई शाखा पर विशिष्ट बीटीसी के लिए चालान बनवाने आए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इसके चलते बैंकिंग सेवा कुछ देर तक बाधित रही। 
प्रशिक्षु अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए चालान बनवाने आए दिनेश यादव, राघवेंद्र, दरोगा, संदीप यादव, बच्चा राम यादव, घनश्याम समेत कई युवाओं ने आरोप लगाया कि निर्धारित से अधिक रुपये लेकर चालान बनवाया जा रहा है। आरोप लगाया कि पांच सौ के स्थान पर छह सौ रुपये लेकर चालान बनाया जा रहा है। बैंक के कैशियर सुभाष शर्मा का कहना है कि किसी से अतिरिक्त रुपये नहीं लिए जा रहे हैं
न्यूज़  साभार - अमर उजाला (27.12.12)

*********************
As last date is coming near, UPTET Candidates rush increasing day by day.
Many candidates are facing problem to apply through Debit Card as application form takes time to open and delayed opening heard from candidates.

Online application is not easier to candidates and confusion also about what happens in next hearing on 9th Jan in Allahabad Highcourt.

1 comment:

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।