/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, June 22, 2013

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment : काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment  काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान


•कहा, विद्यालय चयन को लेकर हो रही सेटिंग-गेटिंग
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक



रायबरेली। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों के विद्यालय चयन प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू कराई गई है। इससे चयनित अनुदेशकों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को अनुदेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की मांग की है।
प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कार्य शिक्षा में महिला, निशक्तों व पुरुषों की नियुक्ति के लिए चयन किया गया। चयन प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई है। वहीं अब अभ्यर्थियों को विद्यालय में नियुक्ति के लिए जोर-आजमाइश करनी पड़ रही है। बीएसए की ओर से काउंसलिंग की तिथि निर्धारित न करने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ईश्वर चंद, रमन कुमार, प्रीती का कहना हे कि प्रदेश के अमेठी, सीतापुर, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर आदि जनपदों में विद्यालय चयन के लिए काउंसलिंग करा दी गई है अथवा विकल्प लिए गए हैं। यहां पर अभी ऐसा कुछ नहीं है। गुड़िया, दलपति, सुजीत ने कहा कि कई जिलों में विद्यालय चयन के पहले फाइनल सूची निकाली गई और प्रत्यावेदन का समय दिया गया है। बीएसए अभी तक विद्यालय चयन की काउंसलिंग और विकल्प न देकर दलालों के माध्यम से मनमाने तरीके से विद्यालय चयन की सूची बनवा रहे हैं। राधे, गायत्री, राकेश अग्निहोत्री आदि ने डीएम से हस्तक्षेप कर नियमानुसार विद्यालय में नियुक्ति की सूची तैयार कराने की गुहार लगाई है।


News Sabhaar : अमर उजाला (22.6.13)