/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, August 20, 2013

UP Nursing Admission Test Stuck नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया


UP Nursing Admission Test Stuck  नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया

Admission process was started in 2010 and 3 years passed, admission not yet completed.


फंसा पेच
विवादों की वजह से 2010 से नहीं हुई थी प्रवेश परीक्षा 
सात जुलाई को हुई थी परीक्षा



लखनऊ : नर्सिग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट फंस गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित नर्सिग (जीएनएम) प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने लिखित शिकायत की थी। 
स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर जांच के लिए कमेटी बनाई गई।
कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को बीते माह सौंप दी, लेकिन रिजल्ट पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के नौ राजकीय नर्सिग कॉलेज हैं। इसमें 453 सीटें हैं। 2010 में दाखिले के लिए आवेदन मांगे थे। 26 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। विवादों की वजह से परीक्षा टल रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद सात जुलाई को प्रवेश परीक्षा हुई।

 प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 11 जुलाई को शिकायत हुई। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन हुआ। जांच रिपोर्ट बीते माह शासन को सौंप दी गई पर, अब तक रिजल्ट पर फैसला नहीं हुआ। रिजल्ट रुकने से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हफ्ते भर में रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी। अब तक कुछ नहीं हुआ। सही जानकारी देने वाला भी कोई नहीं है। नतीजतन अभ्यार्थी भटक रहे हैं।
तीन साल से अभ्यर्थीयों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।


News Sabhaar : Jagran (20.8.13)