/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, February 18, 2014

TNTET : GO Issued on TET Weightage Marks

TNTET : GO Issued on TET Weightage Marks

 CHENNAI News



See News
Days after giving a relaxation of five per cent marks in the Tamil Nadu Teacher Eligibility Test (TET) for the reserved category candidates, the State government on Friday issued orders giving corresponding concessions with regard to ‘weightage of marks’ as well.

As per the GO issued on Friday, those who scored less than 90 will be given additional 36 marks as ‘weightage’ for selection as government school teachers based on TET results. This means that those who scored less than 90, but more than 82 (after the revision in cutoff marks) will benefit from the order.

The GO would also be applicable while finalising the selection list of the TET 2013,  held on August 17 and 18, and for all future tests with respect to the candidates belonging to the reserved categories.

Chief Minister J Jayalalithaa on February 3 had announced in the State Assembly: “Though it has been fixed that candidates have to score 60 per cent marks to secure a pass in the TET, the candidates belonging to SC/STs, BCs, MBCs, BCs among the Muslims, Denotified Communities and Differently-abled would be given a concession of five per cent. Hence, they can pass the examination if they score 55 per cent of marks instead of 60 per cent.”

Subsequently, School Education Department had clarified that the reserved category candidates needed 82 marks to clear the TET. With Friday’s GO, the department said those who scored less than 90, but more than 82 would also get ‘weightage of marks’.

News Source / Sabhaar : newindianexpress.com (15.02.2014)


10 comments:

  1. UPTET ADMIT CARD DOWNLOAD NA HONE SE HUA HANGAMA --

    प्रवेश पत्र के लिए अभ्यर्थियोंका हंगामा Tue, 18 Feb 2014 06:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड न होनेसे नाराज शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अभ्यर्थियों नेजमकर हंगामा किया। परीक्षा नियामक कार्यालय पर मंगलवार की सुबह सैकड़ों अभ्यर्थियोंका जमावड़ा हुआ। प्रवेश पत्र डाउनलोड करनेकी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पुलिस बुला ली गई। वहींअधिकारियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड न होनेके पीछे अभ्यर्थियोंकी गलती को जिम्मेदार ठहराया। कहाकि उन्हींकी गलती से अधिकतर फार्म रद कर दिए गए हैं।

    टीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए सातजनवरी से आनलाइन पंजीकरण शुरू हुआ। पंजीकरण के बाद तीन से छह फरवरी तक अभ्यर्थियों कोत्रुटि सुधारने का मौका दिया गया। इसके बाद दस फरवरी से प्रवेश पत्र यूपीटीईटी की वेबसाइट डाउनलोड होना था। परंतुवेबसाइट पर सहायक अध्यापक पद का प्रवेश पत्र तो डाउनलोड हुआ, लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भाषा शिक्षकों का प्रवेश पत्र अभी तक डाउनलोडनहीं हो पाया जबकि परीक्षा 22 व 23 फरवरी कोहोनी है। इसको लेकर अभ्यर्थी कई दिनोंसे परीक्षा नियामक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं परंतु उनकी समस्या का समाधान नहींहुआ। वहीं सचिवपरीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहनाहैकि प्रवेश पत्र उन्हीं अभ्यर्थियों का डाउनलोड नहीं हुआ जिन्होंने त्रुटियां की थीं। भाषा में आवेदन के लिए 50 प्रतिशतअंक होनाअनिवार्य था, इससे कमवाले पहले की कट गए। कइयों ने बीएड की जगह डीएडभर दिया कुछ की साइबर की गड़बड़ी के कारण आवेदन रद हो गया। यह त्रुटियांसुधारने के लिए हमने अपनी ओर सेपर्याप्त समय भीदिया था।

    ReplyDelete
  2. आप
    लोग
    पीछे
    वाली
    खबर ( उर्दू टिचर काउंसिलिँग ) 4-5 खबर पीछे है
    पर
    जाकर
    और
    अधिक
    ब्लाग
    देख
    सकते
    हैं
    _____धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. आप सभी आवेदन करने वाले भाई बहन
    अपने अपने जिलो मेँ चयनित हो जायेगेँ
    ( महिला अभ्यार्थिनी 4 न॰ कम कर के
    देखे )
    जिला - सा॰/ पि॰/ अनु॰/ बिकलांग
    1- मेरठ 131/129/121/118
    2- बागपत122/119/113/96
    3-गाजियाबाद133/131/122/119
    4- आगरा125/121/117/105
    5-मैनपुरी 119/114/109/96
    6-एटा 118/113/96/91
    7-काशीरामनगर111/109/96/92
    8-हाथरस119/116/96/89
    9-बदायु121/116/104/96
    10-पीलीभीत114/110/91/88
    11-शाहजहाँपुर111/107/91/87
    12- इलाहाबाद121/117/109/98
    13- प्रतापगढ113/109/91/88
    14- चन्दौली 107/105/90/88
    15- गाजीपुर109/106/93/87
    16- जौनपुर105/101/89/84
    17-मीरजापुर101/97/86/84
    18- संतरबिदास नगर99/97/88/88
    19- लखनऊ138/137/132/127
    20- सीतापुर101/98/84/83
    21-रायबरैली111/108/95/89
    22-उन्नाव117/113/103/96
    23- गोरखपुर110/106/99/93
    24- देवरिया103/101/94/86
    25-कुशिनगर102/99/87/84
    26-महराजगंज103/99/87/83
    27- बस्ती119/116/97/93
    28- संतकबीरनगर107/105/95/84
    29-सिर्ध्दाथनगर98/95/84/83
    30-ललिपुर105/101/94/87
    31-जालौन103/100/87/84
    32- चित्रकुटधाम109/106/90/87
    33-बाँदा101/99/84/83
    34- महौबा109/107/91/86
    35-फैजाबाद113/109/91/93
    36-सुल्तानपुर100/98/91/87
    37- अम्बेडकर नगर98/95/84/83
    38-गोण्डा 100/95/83/83
    39- औरैया131/130/126/119
    40-आजमगढ101/97/84/83
    41- प्रबुध्दनगर100/94/87/91
    42- बरैली103/100/89/84
    43- बाराणसी113/111/94/100
    44- सोन्भद्र 99/94/83/83
    45- हरदोई98/91/83/87
    46- रामपुर103/95/86/90
    47-त्र्वास्ती105/103/93/87
    48-बुलन्दशहर114/110/92/90
    49-कौशाम्बी107/105/88/90
    50-हरदोई103/98/86/84
    51- लखीमपुर103/99/84/83
    52-जालौन109/107/94/92
    53-बाराबंकी112/110/93/98
    54- बहराईच101/98/84/83
    55-बलरामपुर105/103/90/92
    56- मुरादाबाद108/105/89/91
    57- भीमनगर100/96/90/89
    58-अलीगढ113/107/95/100
    59- ज्यौतिबाफुलेनगर
    113/109/96/99
    60- कानपुर देहात117/115/
    105/103
    61- कानपुर शहर136/135/123/
    124
    62-इटावा109/106/90/94
    63- फरुँखाबाद 109/107/94/89
    64-मऊ 112/109/97/100
    65- सहारन पुर 104/101/87/90
    66 - मुजफ्फर नगर
    110/107/93/90
    नोट- उपर्युक्त जानकारी पुराने आवेदन
    पत्रो से प्राप्त RTI सूचना पर
    आधारित हैँ ।

    ReplyDelete
  4. लंक्ष्मन मेला पार्क LIV Update
    अभी तक कोई दिखाई नही दे रहा हैँ।
    कुछ छोटे छोटे बच्चेँ क्रिकेट खेल रहे तथा मलीन बस्ती की औरते पत्तल तथा लकडी बीन रही ।
    Next post मुर्गी लाल के हसीन सपनो के साथ .,

    ReplyDelete
  5. टीईटी के 50 हजार आवेदन निरस्त

    इलाहाबाद (ब्यूरो)। आवेदन करनेमें गड़बड़ी को सुधारने का मंौका मिलनेके बाद भी उसे ठीक न करने केकारण टीईटी के 50 हजार फार्म निरस्त हो गए। शिक्षक पात्रता परीक्षा 22, 23 को प्रदेश भर में आयोजित की गई है। इन आवेदकों को संशोधन का अब कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन निरस्त होने कीज्यादातर वजह शैक्षिक योग्यताके कॉलम में गलतयोग्यता भरना है।

    प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए सिर्फ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दूबीटीसी करने वालोंको योग्यमाना गया है। मगर बीएडडिग्रीधारियों ने प्राथमिक स्तर के लिए आवेदन कर दिया है। इसी तरह शासनादेश केमुताबिक 1997 केबाद के मोअल्लिमडिग्रीधारी टीईटी केलिए अर्ह नहीं है, मगर उन्होंने भीआवेदन कर रखे हैं। डीएडकरनेवालेउच्च प्राथमिक की परीक्षा देने केयोग्य नहीं है, मगर इन्होंने भी फार्म भरेहैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आवेदनों की स्क्र्रीनिंग के दौरान यह फार्म निरस्त हो गए। इसके अलावाकाफीसंख्या मेंऐसेआवेदक हैं, जो साइबर कैफे वालों की वजह से परीक्षा देनेसे वंचित हो गए हैं। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों ने साइबर कैफे संचालकोंको शैक्षिक ब्यौरा देकर आवेदन करने के लिए दे दिया। मगर उन्होंने किसी की फोटो किसी मेंलगा दी। जब प्रवेश निकाला तो पता चला कि फोटो उनकी नहीं है।

    ReplyDelete
  6. टीईटी 22 व 23 को

    प्रदेश के करीब12 हजार केन्द्रोंपर दोनों पालियों मेंहोगी परीक्षा ओएमआर शीट में ओवर राइटिंग/कटिंग करने पर नहीं होगा मूल्यांकन दृष्टिबाधितअभ्यर्थी को इण्टर पास सहायक लानेकी छूट

    इलाहाबाद (एसएनबी)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी-2014 की परीक्षा 22 और 23 फरवरी को प्रदेश केकरीब 12 हजार परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों मेंहोनेजा रही है। उन्होंनेबताया कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट में ओवर राइटिंग/कटिंग करने पर, एक से अधिक घेरे को काला करने पर, किसी घेरे कोपूरा काला न करनेपर, घेरेपर कोई अन्य निशान बनाने पर या सफेदालगाने पर मूल्यांकन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बहुविकल्पीय प्रश्न केउत्तर हेतुओएमआर शीट पर निर्धारितकालममें दियेगयेगोलेको काले बाल प्वाइण्ट पेन से काला करें। अन्य किसी रंग की स्याही केपेन और पेन्सिल का कदापि प्रयोग गोले को कालाकरनेमें न करें। इससे मूल्यांकन मेंपरेशानी होगी। सचिवने बताया कि उत्तर पत्रक ओएमआर शीट को मोड़े नहीं और न ही उस पर कोई रफ कार्य करें। टेस्ट बुकलेट प्राप्त होने केबाद तत्काल उसके सभी पेजों की जांच कर लें। यदि कोई पेज कम/अपूर्ण हो तो उसकी सूचना तत्काल कक्ष निरीक्षक कोदें। यदि बाद मेंबुकलेट में कोई पेज कमपाया जाताहैतो उसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओएमआर शीट में निर्धारित स्थान पर अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका नंबर, प्रश्न पुस्तिका सीरीज वभाषा विकल्प को लिखें और संबंधित गोले कोरंगे अन्यथा ओएमआर मूल्यांकन संभवन होगा। दृष्टि बाधित अभ्यर्थी अपने साथ श्रुतलेखक ला सकते हैं जिसकी शैक्षिक योग्यता इण्टर तक हो जिसका शपथ पत्र, प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे : श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी परीक्षा के प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। उच्च प्राथमिक स्तर पर भाग एक से भाग तीन तक केप्रश्न सभी अभ्यर्थियोंके लिए अनिवार्य होंगे। भागचार के प्रश्न विषय विशेष सेसंबंधित होंगे। गणित और विज्ञान विषय केअभ्यर्थियों को भागचार क और अन्य सभी अभ्यर्थियों कोभागचार ख केप्रश्नों को हल करना होगा। प्राथमिक स्तर भाषा एवंउच्च प्राथमिक स्तर भाषा के अभ्यर्थियों केलिए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वाराआवेदन पत्रों में भाषा- अंग्रेजी, संस्कृत वउर्दू में से किसी एक भाषा के प्रश्न हल करना होगा। सचिवने बताया कि ओएमआर शीट में निर्धारित स्थान पर हल किये गये प्रश्नों की संख्या शब्दों वअंकोंमें अभ्यर्थियों कोलिखना होगा।

    ReplyDelete
  7. नई दिल्ली: सूत्रों केमुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव छह चरणोंमें अप्रैल-मई में हो सकतेहैं। माना जा रहा है कि20 अप्रैल केबाद सेलोकसभाचुनाव शुरूहो सकते हैं। दरअसल रामनवमी, बैशाखी, बिहू और गुड फ्राइडे की छुट्टियों कीवजह से चुनावआयोग 20 अप्रैलके बाद लोकसभा चुनाव कराने की योजना बना रहा है। सूत्रोंके मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते यानी 10 मार्च तक चुनाव केतारीखों की घोषणा हो सकती है। यानी इसका मतलबहैकि 20 अप्रैल के बाद से लेकर 15 मई के बीच 6 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार केमुताबिक चुनाव प्रक्रिया 15 मई तक पूरी होने की संभावना है। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल31 मईको समाप्त हो रहा है तब तक नईसरकार का गठन हो जाएगा। चुनावों की घोषणा होतेही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 1 जून से पहले केंद्र में नईसरकार का गठन संवैधानिक तौर पर हो जाना चाहिए। गौर हो कि इस बार लोकसभा चुनावों केदौरान करीब एक लाख 20 हजार जवानों को सुरक्षा मेंलगाया जाएगा। इस बार के चुनावोंमें कुल81 करोड़ 40 लाख मतदाता अपनेमताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जो 2009 मेंहुए पिछले लोकसभा चुनावोंसे 9 करोड़70 लाख अधिक है।

    ReplyDelete
  8. राजभवन जा रहे शिक्षकों पर पुलिस नेभांजीं लाठियां

    लखनऊ (एसएनबी)। सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यरत अध्यापकों कोसमायोजित करने कीमांगको लेकर विशेष शिक्षा-शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ोंशिक्षकों ने मंगलवार को हजतरगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। शाम को जीपीओ सेकैण्डिल मार्च निकालकर राजभवन जा रहेशिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिससेमहिलाओंसमेत दो दर्जन लोगघायल हो गये। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान केशिक्षकों को समायोजित करनेकी मांग को लेकर शिक्षक सुबह से गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे थे। शासन केआश्वासन सेअसंतुष्ट शिक्षकों नेशाम को जीपीओसे कैण्डिल मार्च निकाला। जुलूस जैसेहीराजभवन की ओर बढ़ने लगा तो पुलिस ने उन्हेंरोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियोंके न मानने पर पुलिस ने उन पर लाठियां चलाना शुरू कर दीं, जिससे वहांपर अफरा-तफरी मच गयी। लाठी चार्ज में महिलाओंसमेत दोदर्जन लोग घायलहो गये। महिलाओंसमेत दोदर्जन घायलक्ष्

    ReplyDelete
  9. Tet samarthako se anurodh hai ki ve kirpa karke blog par aayen.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।