/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, March 11, 2014

Breaking News : फेसबुक एप्लिकेशन से करिये अब फ्री फोन कॉल'

Breaking News : फेसबुक एप्लिकेशन से करिये अब फ्री फोन कॉल'



Skype, We Chat etc. ke Baad Facbook Started Free Phone Call Service

 Skype 5-7 saalon se Internet ke Jariye Free Phone Call Service De Rahaa Thaa, Aur
Ab Mobile Par Free Phone Call Service kee War Aane Valee Hai

नई दिल्ली: अपनी मैसेंजर सेवा में एक और फीचर शामिल करते हुए फेसबुक ने एक बड़ा धमाका किया है. जी हां,
फेसबुक ने अब अपने सोशल मैसेजिंग एप्लिकेशन में फ्री फोन कॉलिंग की सर्विस शुरु की है.
वीबर, लाइन, वी-चैट जैसे फ्री फोन कॉलिंग एप्लिकेशन्स को टक्कर देने के लिए अब फेसबुक भी मैदान में आ
गया है.
फेसबुक मैसेंजर पहले ही चैट, फोटो और वॉयस मैसेज शेयरिंग की शानदार सुविधा से बहुत कम समय में पहले
ही लोकप्रिय हो चुका है. उम्मीद है कि फ्री फोन वॉयस कॉलिंग की सुविधा का यूजर जमकर लुत्फ उठाएंगे.
फेसबुक की फ्री फोन कॉलिंग सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल की जा सकती है. फेसबुक की फ्री कॉलिंग
के लिए रिसीवर और कॉलर दोनों के पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है. फेसबुक मैसेंजर के चैट में जाकर अपनी फ्रेंड इंफो में जाकर फ्री कॉल के ऑप्शन पर टच करके कॉलिंग की जा सकती है

News Source / Sabhaar : abplive.in (11.03.2014)

30 comments:

  1. बीटीसी प्रशिक्षण के लिए तीन तरह की फीस

    लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में बीटीसी प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों कीतीन तरह की फीस है, इनमेंएक शुल्क डायट वदो शुल्क निजी बीटीसी कालेजों केलिए हैं। डायट मेंदाखिला पाने वालेबेहतर मेरिट केअभ्यर्थियोंको जहांसालाना 4600 रुपये बतौर शुल्क अदा करने होंगे, वहींएक ही निजी बीटीसी कालेज में दो तरह की फीस है। बीटीसी कालेजोंकी 50 सीटों में पहली 25 सीटें 22000 रुपयेकी फीस में मिलेगी, जबकि दूसरी 25 सीटों पर प्रवेश के लिए 44000 रुपये शुल्क भरना होगा। सूत्रोंका कहना है कि डायट की सीटेंफुल होने के बाद फिर उक्तजिले की सभी सीटों को भरने केलिए पहले आधी सीटों पर आवंटन मेरिट सेहोगा, इसके बाद नीचे के क्रम में मेरिट जाने पर उन प्राइवेट कालेजों की सीटेंभरी जा सकेंगी, ताकि उच्च मेरिट के छात्रों का किसी भी तरीके सेअहित न हो सके।

    ReplyDelete
  2. आवंटित जिलों मेंही मिलेगा प्रशिक्षण

    लखनऊ (एसएनबी)। बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के लिए मेरिट घोषित कर दी गयी है। मेरिट में जिलों का नाम दिया गया है, इसको लेकर चयनित छात्र-छात्राएंहलकान हैं। सभी को पहले आवंटित जिले की डायट पर जाकर अपनी मेरिट व कालेजों की स्थिति पता चल सकेगा। बेहतर मेरिट होनेके बाद भी उन्हें अपने जिलों में प्रवेश नहींमिलसकेगा। अब डायटों में गृह जिलों मेंप्रवेश कोलेकर अभ्यर्थियों की अर्जी आने लगी हैं। उधर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद केनिदेशक ने स्पष्ट कर दिया हैकि जिलों को बदलने का कोईप्रस्ताव नहीं है। अभ्यर्थियोंको प्रशिक्षण के लिए आवंटितजिलोंमें ही जाना होगा। जिलों मेंजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यको जल्द आवंटन करने का निर्देश दिया जा चुका है। यूपीके 72 डायट और करीब 400 के आसपास निजी बीटीसी कालेजोंमें प्रशिक्षण के लिए जारी मेरिट को लेकर पूरे दिन डायटों पर मजमा लगा रहा। परेशान अभ्यर्थी आवंटित जिलेके बजायमूलजिले में सीट पानेकी गुहार लगा रहे हैं। इसके लिए वह निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेजोंकी फीस का बोझ भी उठाने को तैयार हैं, लेकिन अभीकोईसुननेको तैयार नहीं है। लखनऊ के तमाम अभ्यर्थियोंको प्रतापगढ़व बहराइच सहित दूसरे जिलोंमेंभेजा गया है। लेकिन उन जिलों मेंप्रशिक्षण केलिए अभ्यर्थी जाने को तैयार नहींहैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद केनिदेशक सव्रेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि जिलोंका आवंटन अभ्यर्थियोंकी मेरिट व उनके द्वारा बतायी गयी जिलोंकी प्राथमिकता के आधार पर किये गये हैं, ऐसे मेंजिलोंको बदलनेकी दिशा में कोईनिर्णय होना मुश्किल है। अभ्यर्थियोंको आवंटित जिलों में ही प्रशिक्षण के लिए डायट से मेरिट जारी की जाएगी। लखनऊ केलिए 1490 अभ्यर्थियों काआवंटन किया गया है, यहांडायट केअलावा 19 बीटीसी के निजीकालेज हैं। सभीजिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानोंमें प्रवेश के लिए 15 मार्च वनिजी कालेजोंमें छात्रों के आवंटन के लिए 18 मार्च की तिथि तय की गयीहै। अभ्यर्थी आवंटित जिलेके बजाय मूलजिलेमें सीट पाने को लगा र

    ReplyDelete
  3. प्रवक्ताओं के मामलेमें सुनवाई आज

    इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विविद्यालय में तकनीकी सहायकों कोप्रवक्ता बनानेके मामले पर 13 मार्च को सुनवाई की तिथिनियतकी है। कोर्ट ने प्रवक्ता पद पर नियुक्तविपक्षीगण से जवाब मांगा है। इविवि केकुलपति की तरफ सेदायर हलफनामा में कहा गया हैकि नियुक्ति आदेश को निरस्त या वापस लेने का उन्हेंक्षेत्राधिकार नहींहै। यह आदेश न्यायमूर्तिअरुण टंडन व न्यायमूर्ति एके मिश्र की खण्डपीठ ने तबला सहायिका मोहिनी वर्मा की याचिका पर दियाहै। याचिका पर अधिवक्तासोमेश खरे ने बहस की। प्रवक्ता पद पर नियुक्त शैला रहमानी व शैलेन्द्र तिवारी की तरफ सेअधिवक्ता आरएन सिंह ने हलफनामा दायर करनेके लिए समय मांगा। याचिका में नियमोंको ताक पर रखकर प्रवक्ता पद पर चयन को चुनौतीदी गयी है।

    ReplyDelete
  4. बीएड: 1.90 लाख छात्रों ने भरेप्रवेश परीक्षा फार्म

    झांसी (ब्यूरो)। मंगलवार शाम तक 1.90 लाख अभ्यर्थियों ने बीएडप्रवेश परीक्षा फार्म भरे। इनमें1.10 लाख छात्रोंने कुल 10 करोड़ रुपये फीस भी जमा की।

    बुंदेलखंड विवि द्वारा 25 फरवरी सेबीएड प्रवेश परीक्षा के फार्म ऑनलाइन किए गए थे। अधिकारियों की मानें तोछोटी-मोटी दिक्कतोंको छोड़दिया जाए तो परीक्षा फार्म भरने का कार्य सुचारु रूप सेचल रहा है। जिन छात्रोंको परेशानी हो रही है, वह हेल्पलाइन नंबर के सेअपनी समस्या दूर कर ले रहेहैं। 11 मार्च शाम 7 बजे तक 1.90 लाख अभ्यर्थियों नेबीएड प्रवेश परीक्षाफार्म भरे। अब 14 मार्च तक ही फार्म भरे जाने हैं। शुल्क जमा करनेकी अंतिमतिथि 15 मार्च एवं फार्म को ऑनलाइन जमा करने कीअंतिम तिथि17 मार्च है।

    ReplyDelete
  5. बीटीसी में अधिक मेरिट ओबीसी कोपड़ी भारी

    अधिक मेरिट वालोंको निजी कॉलेज तो कम वालोंको सरकारी में प्रवेश

    अमर उजाला ब्यूरो

    लखनऊ। बीटीसी प्रवेश की जो अंतिम मेरिट तैयार की गई है वह अन्य पिछड़ा वर्ग केछात्रों के लिए जी का जंजाल साबित हो रही है। इसमें अधिक मेरिट वालों को तो सामान्य वर्ग में मानतेहुए निजी कॉलेज और कम मेरिट वालोंको सरकारी सीटों पर प्रवेश केलिए पात्र माना गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवंप्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह कहतेहैंकि सीटोंके आवंटन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। आरक्षितवर्ग मेंअधिक मेरिट वालों को सामान्य वर्ग में कर दिया जाता है, नहींतो नीचे वालों को आरक्षण का फायदा ही नहीं मिल पाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों मेंशिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। इसकेचलते बीटीसीमें प्रवेश के लिए मारामारी रहतीहै।

    इस बार बीटीसी की 39,657 सीटों पर प्रवेश देने के लिए कट ऑफजारी किया गया था। इसमें से 37,400 छात्र-छात्राओं ने 10 जिलों का विकल्प भरा है। इन्हें दाखिला देनेके लिए अंतिम मेरिट जारी की गई है। आरक्षित वर्गके शिवपालसिंह का कहना हैकि उनका कुल गुणांक 213.63 है। इसके बाद भी उन्होंने10 जिलोंका जो विकल्प भरा था, उसमेंउन्हें 8वां विकल्प गोरखपुर जिला आवंटित किया गया है। यही नहींजिला शिक्षा एवंप्रशिक्षण संस्थान (डायट) न देकर निजी कॉलेज दियागया है। उन्होंनेयह भीकहा है कि जबकि 211.73 मेरिट वाले को पहलेजिले का विकल्प देने के साथ डायट की सीट आवंटित की गई है। वह कहतेहैंकि इसी तरह अन्यपिछड़ा वर्ग केछात्रों केसाथ हुआ है। इसलिए एससीईआरटी को इस विसंगति कोदूर करना चाहिए।

    ReplyDelete
  6. सहायक अध्यापक उर्दू की भर्ती पर रोक

    अमर उजाला ब्यूरो

    इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक उर्दू की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। अदालतने राज्य सरकार से जवाबतलब कियाहै कि जिस पद के लिए पहले भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था उन्हींपदोंके लिए कैसे विज्ञापन जारी कर दिया गया?

    याचिका में10 फरवरी के शासनादेश और 12 फरवरी के परिपत्र को इस आधार पर सैय्यद जमीर अहमद नेचुनौती दी है कि 17 अगस्त 2013 को भी इन्हींपदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। उसेरद्द किए बिना पुन: विज्ञापन जारी कर दिया गया। पूर्व का विज्ञापन निरस्त किए बिना एक ही पद पर नियुक्ति केलिए दोबार विज्ञापन जारी नहींहो सकता है। इस पर न्यायमूर्ति बी अमित स्थालकर नेसुनवाई की। उन्होंने सरकार को जवाब दाखिलकरनेके लिए 24 मार्च तक का समय दिया है।

    राज्य सरकार से जवाब तलब, पूछा कैसेदोबारा जारी कर दिया गया एक ही भर्ती काविज्ञापन

    ReplyDelete
  7. बीटीसी चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी Wed, 12 Mar 2014 01:02 AM (IST)

    औरैया, जागरण संवाददाता:बीटीसी 2013 में200 सीटोंके लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारीकर दी गई है। अभ्यर्थियों सेकहा गया है कि 15 मार्च तक यहां आकर दाखिला ले लें। निर्धारित तिथि के बाद आने वालेअभ्यर्थियों को वंचित होना पड़ेगा। चयनित अभ्यर्थियों की सूची डायट के सूचना पट पर चस्पा कर दी गईहै।

    डायट प्राचार्य व डीआईओएस राज कुमार पंडितने बतायाकि मंगलवार से ही काउंसलिंग शुरूकरा दी गई है जो 15 मार्च तक चलेगी। अभ्यर्थी मूलशैक्षणिक अभिलेख और इसकी छाया प्रति केदो सेट के साथ 4600 रुपए का बैंक ड्राफ्ट (सेंट्रल बैंक या स्टेट बैंक अजीतमल शाखासे) लेकर आए साथ ही इंटरनेट से जनपद आवंटन कार्ड निकलवाकर लाए। उन्होंनेकहा कि 15 मार्च के बाद आने वालेअभ्यर्थियोंपर कोई विचार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी चस्पा सूची मेंनाम देख लेंऔर जो अभिलेख मांगेगए हैं उनके साथ आकर उपस्थितहों।

    ReplyDelete
  8. बीटीसी प्रवेश कीमेरिट में गड़बड़ी

    कटऑफ मेरिट से अधिक नंबर पानेपर भी पसंद का कॉलेज नहीं

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद

    परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालयकी ओर से तैयार की गईबीटीसी 2013 की प्रवेश मेरिट मेंगड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसमें मानक से अधिक नंबर पानेवाले अभ्यर्थियों कोमनचाहाकालेज नहीं मिल पा रहा है। जबकि कम नंबर पाने वाले कईअभ्यर्थियोंको उनकेपसंद का कालेज मिल गया। इसकी शिकायत लेकर वह परीक्षा नियामक कार्यालय पहुंचेकिंतु वहांसमस्या का निस्तारण करनेके बजायबैरंग लौटादियागया। इससे कईअभ्यर्थी हतोत्साहित हैं। बीटीसी 2013 औपबंधिक चयनित अभ्यर्थियों कीसूची फरवरी माह में जारी की गईथी। चयनितअभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर दस जिलोंमें स्थितविद्यालयों में प्रवेश दिया जाना था। दर्जन भर अभ्यर्थियों का दावा है कि उनको प्राप्त नंबर जिलेकी कट ऑफ सूची से ज्यादा होनेके बावजूद मनचाहे विद्यालय का आवंटन नहीं किया गया। अभ्यर्थी प्रकाश कुमार चौधरी नेसचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से शिकायतकी है कि उसे विज्ञान पुरुष वर्गअनुसूचित जाति वर्ग में 214.52 गुणांक मिलाहै। प्रवेश केलिए इलाहाबाद डायट में उसके वर्गमें कट ऑफ 206.98 घोषितकिया गया है। प्रकाश नेडायट चयन के लिए इलाहाबाद को पहले विकल्प के तौर भरा थाकिंतुउन्हें तीसरेविकल्प प्रतापगढ़डॉयट आवंटित कियागया है। वहीं सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव काकहना हैकि हमकिसी केहित सेअनदेखी नहीं कर रहे, ऐसे अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी सेजनरल वाले प्रशिक्षण कालेज मेंआए हैं तो उन्हेंउसी अनुरूप प्रवेश देने का नियमहै।

    ReplyDelete
  9. बीटीसी में मनचाहा विकल्प न मिलने पर अभ्यर्थियोंका हंगामा

    चयनित अभ्यर्थियोंकी एडमीशन प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगीडेली न्यूज नेटवर्क

    लखनऊ। दोवर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम में एडमीशन के लिए चयनित अभ्यर्थियोंकी सूची देर से जारी होने से नाराज अभ्यर्थियों नेडायट कार्यालय में हंगामा किया। इस दौरान बहुत से ऐसेअभ्यर्थी भी विरोध कर रहे थे जिन्होंने लखनऊ जिलेका विकल्प भरा था और उन्हें हरदोई, बुलंदशहर सहित दूसरे जिले केडायट आवंटित हो गए।

    जिलाशिक्षा एवंप्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि बीटीसी के लिए चयनित पुरुष अभ्यर्थियों कीसूची दो बजे तथा महिला अभ्यर्थियों की सूची सवा तीन बजे चस्पा की जा सकी थी। इस दौरान बहुतसे ऐसे अभ्यर्थी व उनके अभिभावक नाराज हो रहे थे जिन्हें लखनऊ डायट नहींमिलसका है। अब अभिभावक किसी भी हालत में अपने बच्चोंको दूसरे जिलेन भेज कर लखनऊ में ही किसी प्राइवेट कॉलेज आवंटितकरनेकी मांग कर रहे हैं। फिलहाल चयनित अभ्यर्थियोंकी एडमीशन प्रक्रिया 11 से 15 मार्च तक चलेगी। डायट में चयनितअभ्यर्थियों को4600 रुपए फीस जमा करनी होगी। वहीं निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 18 मार्च सेशुरू होगी।

    इस मामले में विभाग के एक अधिकारी का कहना हैकि एससी-एसटी व ओबीसी के जो अभ्यर्थी सामान्य वर्ग की कटऑफमें चयनित हुए हैं उन्हेंआरक्षण अधिनियम केतहतसामान्य की श्रेणी में ही रखा जाएगा।

    उधर, एससीईआरटी ने सभीडायट को निर्देश जारी कर कहा है कि वे डायट, फ्री वपेड सीट पर जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश लेरहे हैं, उनकी सूचना वेबसाइट पर जरूर अपलोड कर दें, ताकि अभ्यर्थियों कोपरेशानी न हो

    ReplyDelete
  10. 21 अभ्यर्थी बीटीसी केलिए चयनित Tue, 11 Mar 2014 10:46 PM (IST)

    शाहजहांपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि बीटीसी-2013 केऑनलाइन आवेदकों की काउंसलिंग15 मार्च तक चलेगी। यह काउंसलिंगजिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में चल रही है। उन्होंनेबताया कि इसमें जनपद के लिए 150 सीट आवंटित की गईहैं। डायट मेंमंगलवार को दिनभर चली काउंसलिंग में 21 अभ्यर्थी चयनित किए गए। श्रीवर्मा ने बताया कि प्राइवेट शिक्षण संस्थान के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 से25 मार्च तक डायट में चलेगी।

    ReplyDelete
  11. बोर्ड के ढुलमुल रवैयेका परिणाम भुगतरहे शिक्षामित्र Tue, 11 Mar 2014 09:49 PM (IST)

    तहबरपुर (आजमगढ़) : परीक्षा नियामक बोर्ड की लेटलतीफी के कारण शिक्षामित्रों की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का जहां अभी रिजल्ट नहींमिला वहींचतुर्थ सेमेस्टर का प्रशिक्षण शुरू हो जानेके कारण शिक्षामित्रोंके सामने अपनेभविष्य का संकट उत्पन्न हो गया है। द्वितीय बैच केशिक्षामित्रों का पत्राचार विधि के माध्यमसे दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण जुलाई2012 सेप्रारंभ है। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 29 अक्टूबर 2013 को हो चुकी है। प्रथम बैच केचतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 31 अक्टूबर 2013 को हो गई और उसका परीक्षाफल भी जनवरी 2014 के प्रथम सप्ताह मेंआ गया लेकिन द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का परिणामअभीतक नहीं आया। टाइम टेबल के अनुसार फरवरी 2014 मेंतृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी थी क्योंकि जब तक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल नहींआ जाता तब तक तृतीय सेमेस्टर केलिए परीक्षा फार्मकैसे भरे जाएंगे। जबकि चतुर्थ सेमेस्टर का प्रशिक्षण 18 फरवरी से प्रारंभहो गया है इसलिए शिक्षामित्रोंमें असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गईहै। इस संबंध मेंशिक्षामित्र संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्यायने कहा कि यदिपरीक्षा नियामक बोर्ड परीक्षाफल घोषित कर तृतीय सेमेस्टर कापरीक्षा फार्मभरवाने की व्यवस्था नहींकरता है तो संगठन बोर्ड कार्यालय इलाहाबाद का घेराव करने को बाध्य होगा।

    ReplyDelete
  12. समीक्षाअधिकारियों कीभर्ती प्रक्रिया में आएगी तेजी

    लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्य सचिवजावेद उस्मानी ने सचिवालय में समीक्षाअधिकारी के रिक्त 411 पदों की अधूरी चयन प्रक्रिया मेंतेजी लाने केलिए कहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को पत्र लिखाहै।

    गौरतलबहैकि सचिवालय में 2001 के बाद से समीक्षा अधिकारी के रिक्त पदोंपर भर्ती नहीं हुई है। हालांकिपिछले साल411 पदोंपर चयन प्रक्रिया शुरूहुई, जिसमेंअब तक महज प्रारंभिक परीक्षा हो पाई है। लिखितपरीक्षा नहीं होने से चयन प्रक्रिया पूरी नहींहो पा रही है। इस संबंध में28 फरवरी को सचिवालय सीधी भर्तीसंघ, लेखा संघ व अपर निजी सचिव संघ के पदाधिकारियोंने मुख्यसचिव सेमुलाकात की थी। इन लोगों नेरिक्त पदों पर चयन प्रक्रियालंबित होने कीवजह से मौजूदा कर्मचारियोंपर पड़ रहेअतिरिक्तकार्य दबाव का मामला उठाया था। इस पर मुख्य सचिवने अब आयोगको पत्र लिखकर सीधी भर्ती समीक्षा अधिकारीपद की लंबितचयन कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी कर संस्तुतियां शासन को उपलब्ध कराने काअनुरोध किया है।

    प्रारंभिक परीक्षा केबाद सेठप है 411 पदों पर चयन प्रक्रिया, मुख्य सचिवने यूपी लोक सेवा आयोग को लिखी चिट्ठी

    ReplyDelete
  13. CTET फ़रवरी 2014 परिणाम 21 मार्च को घोषित किया जाएगा 16 फ़रवरी 2014 को सीबीएसई द्वारा आयोजितकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2014 का परिणाम 21 मार्च 2014 को जारी किया जाएगा . पेपर 1 प्राथमिक स्तर, कक्षा 1 से 5 में शिक्षण कक्षाओं केलिए और पेपर 2 के अंतर्गत छठी से आठवींकक्षाओं में शिक्षण केलिए पात्रता परीक्षा जो दो पालियों में16 फरवरी2014 को आयोजित की गई. हालांकि केवल 60 फीसदी या अधिक अंक प्राप्तउम्मीदवारों को ही पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त होगा .स्कूल विशेषश्रेणियों से संबंधितव्यक्तियोंको अपने विवेक पर बने प्रतिशत केबारे मेंरियायतें दे सकते हैं. सीबीएसई द्वाराप्रदान किया गया CTET प्रमाण पत्र सात सालकी अवधि केलिए वैध है ,लेकिन योग्य CTET वाले उम्मीदवार स्कोर में सुधार करनेके लिए फिर सेशामिल हो सकता है. प्रयासों की संख्या के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. यह प्रमाण पत्र केन्द्र सरकार के स्कूलों(केंद्र शासितप्रदेश के स्कूलों) में आठवीं तक की कक्षा को पढ़ानेके लिए उम्मीदवारों के अर्हता प्राप्त करने केलिए प्रयोग किया जाता है. CTET स्कोर निजी स्कूलों केसाथ ही राज्य सरकार के स्कूलोंव सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलोंमेंभी मान्य है.

    ReplyDelete
  14. लोवर सबार्डिनेट 2013 कीपरीक्षा 6 अप्रैल को संभावित है ,,,,,,इस परीक्षा पर हाईकोर्ट नेअभीकुछ माह पहले स्टे लगा दियाथा जिससेपरीक्षा टालनी पड़ी थी।

    जुट जाइए ,,,, सभी को शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  15. ctet 2014 result will be declared on 21 march

    ReplyDelete
  16. avnish yadav-UP TET SANGHARSH MORCHA FINANCE COMMETEE

    AGRA - 1000/-AMBEDKAR NAGAR - 35000/- (30000+5000 CL PANDEY) AMROHA - 5000/-AURAIYA - 10000/-AZAMGARH - 15000/-AMETHI - 5600/-BADAUN - 10000/-BAHRAICH - 10650/-BASTI - 14000/-BALIYA - 15000/-BAREILY - 35000/-BARBANKI - 4000/-BIJNOR - 2300/-BANARAS - 10500/-CHADAULI - 12000/-CHITRAKUT - 1600/-ETAWAH - 10000/-FAIZABAD - 30000/- (25000+5000 CL PANDEY ) FARRUKHABAD - 20000/-FATEPUR - 25000/-FIROZABAD - 3000/-GHAJIPUR - 11000/-GONDA - 5500/-GORAKHPUR - 22000/- (20000+2000 CL PANDEY) HARDOI - 22000/- ( 20000+2000 CL PANDEY) JAUNPUR -13200/-KANNAUJ - 16000/-KANPUR -23000/-KUSHINAGAR -5000/-LUCKNOW - 30000/- (25000+5000 CL PANDEY) MAHARAJGANJ - 8000/-MAINPURI - 10000/-MAU - 15000/-MUJAFFARNAGAR - 5000/-PRATAPGARH - 10500/-RAIBARAILY - 15000/-SANTKABIR NAGAR - 500/-SHAHAJANPUR - 9000/-SITAPUR - 5000/-SONBHADRA - 15000/-SULTANPUR - 14000/- ( 10000+4000 CL PANDEY ) UNNAO - 6900/-

    SELF HELP

    AMRITA MISHRA - 500/-ASHISH RASTOGI - 710/-PK TIWARI - 500/-NITIN BAJPAI -701/-PRAMOD CHANDAULI - 500/-RAVI KANT TIWARI - 500/-VIVEK CHATURBEDI - 1000/-MRS. MALTI - 1000/-BRAJESH YADAV - 2200/- MAHARAJ GANJ PURENDRA SHUKLA - 1000/- SITAPUR JHARUIA HARDOI - 500/-AKHILISH ALLAHABAD - 550/-SHRI KRISNA VATS - 400/-RAVI SINGH - 100/-JP UNNAO - 100/-PS DWIBEDI - 500/-JAIPUR RAJSTHAN - 500/-SONPAT HARIYANA - 1000/-MOHINDRAGARH HARIYANA - 550/-BHARATPUR RAJASTHAN - 500/-DARAGANJ ALLAHABAD - 1001/-DARAGANJ ALLAHABAD - 1001/-TAJGANJ ALLAHABAD - 800/-IBRAHIMGANJ - 3500/-GYANENDRA - 200/-NET BANK - 600/-NET BANK - 1000/-NET BANK - 501/-NET BANK - 500/-NET BANK - 500/-NET BANK - 1000/-NET BANK - 500/-NET BANK - 500/-NET BANK - 1000/-UNKNOWN - 200/-TOTAL RECIEVED - 564824 BANK PAY - 893 SAVED - 563931

    प्राप्‍त कुल सहयोग ;

    BY CASH RECIEVED - 261250/-A/C AVANISH YADAV - 195857/- A/C --32980061185 A/C ANIL VERMA - 83824/- A/C --33547816669 CL PANDEY CASH - 23000/-TOTAL - 563931/-LAST BALANCE - 116522/-

    TOTAL REC. - 680453/-

    खर्च विवरण ; SOLI SORABJEE FEES - 330000/-ABHISHEK SRIVASTAVA- 35000/-AOR FEES - 20000/-NAREMAN FEES HELP - 50000/-AMRENDRA SARAN - 10000/-CL PANDEY - 23000/-BASIK ACT COPY - 3000/-RAJESH PANDEY - 5000/-FILE ABHISHEK - 1000/-SK PATHAK + FILE - 15000/-PATBALIYA MUNSHI - 15000/-

    TOTAL SPENT - 507000/-

    कुल बचत; TOTAL REC. MONEY - 680453/-SPENT MONEY - 507000/-

    BALANCE MONEY - 173453/-

    ReplyDelete
  17. SUPREME COURT OF INDIA Advance Cause List

    ( For 25th, March, 2014 )

    263. SLP(C)No.29390/2013 RAM PRAKASH SHARMA & ORS MR. SAJITH. P XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS MR. M.R. SHAMSHAD 109,133, 0 S.( 615) (WITH APPLN.(S) FOR IMPLEADMENT MR. GOPAL SINGH 3RD LISTING AND WITH PRAYER FOR INTERIM MS. SUSHMA SURI RELIEF) WITH SLP(C)No.29885/2013 RAKAM SINGH MALIK & ORS MR. T. MAHIPAL XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS MR. GOPAL SINGH 109,133, 0 S.( 615) (WITH OFFICE REPORT) 2ND LISTING SLP(C)No.36455/2013 RAKHA RANI & ORS MR. SAJITH. P XI A/N-O Vs. STATE OF U.P & ORS MR. M.R. SHAMSHAD 109,133, 0 S.( 615) (WITH OFFICE REPORT) MR. GOPAL SINGH 2ND LISTING MS. SUSHMA SURI, -99-Tuesday March 25, 2014 WITH SLP(C)No.35964-35965/2013 RAM PHOOLBHATI MR. SARAD KUMAR SINGHANIA XI A/N-O Vs. STATE OF U.P & ORS 109,133, 0 S.( 615) (WITH OFFICE REPORT) 2ND LISTING SLP(C)No.1874-1902/2014 STATE OF U.P & ORS MR. SATYA MITRA GARG XI A/N-H Vs. SHIV KUMAR PATHAK & ORS MR. ALOK GUPTA 109,133, 0 S.( 615) (WITH APPLN.(S) FOR PERMISSION TO MR. MANU SHANKER MISHRA 2ND LISTING FILE LENGTHY LIST OF DATES AND MR. AMIT PAWAN IMPLEADMENT AS PARTY RESPONDENT MR. VIVEK SINGH AND EXEMPTION FROM FILING O.T. MRS.K. SARADA DEVI AND OFFICE REPORT) MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL MR.M.P.JHA, MR. ROHIT SINGH, MS. ABHA R. SHARMA, MR. VISHWA PAL SINGH, DR. MONIKA GUSAIN, SLP(C)No.4887/2014 YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR & MR. GARVESH KABRA XI A/N-O ORS 109,133, 0 S.( 615)Vs. STATE OF U.P & ORS (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF 2ND LISTING AND OFFICE REPORT) SLP(C)No.1672/2014 SATBIR SINGH & ORS MR. ANJANI KUMAR MISHRA XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS 109,133, 0 S.( 613) 2ND LISTING SLP(C)No.33395-33402/2013 ASHOK KUMAR & ORS MR. SAJITH. P XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS 109,133, 0 S.( 613) (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF 2ND LISTING AND OFFICE REPORT) SLP(C)No.1673/2014 MUNESH CHANDRA & ORS MR. SAJITH. P XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS 109,133, 0 S.( 613) (WITH OFFICE REPORT) 2ND LISTING SLP(C)No.1674/2014 BIRJESH KUMAR GAUTAM & ORS MR. ASHOK KUMAR SHARMA XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS 109,133, 0 S.( 615) (WITH OFFICE REPORT) 2ND LISTING SLP(C)No.62/2014 SHEO SHANKAR RAM & ORS. MR. ASHOK KUMAR SHARMA XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS 109,133, 0 S.( 615) (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF 2ND LISTING AND OFFICE REPORT) SLP(C)No.35547/2013 BIJAY SINGH & ORS MR. PAHLAD SINGH SHARMA XI A/N-H Vs. STATE OF U.P & ORS 109,133, 0 S.( 613) (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF 2ND LISTING AND OFFICE REPORT) I.A. NO. 1-6 In & SLP(C).../2014 MR. GARVESH KABRA XI FRESH-O VIVEK TIWARI & ORS MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL 109,133, 0 S.( 615)Vs. STATE OF U.P & ORS MR. ROHIT SINGH (FOR PERMISSION TO FILE SLP AND 1ST LISTING CC.No.4107 OFFICE REPORT) + [NMD CASE]

    ReplyDelete
  18. बीटीसी की मेरिट में अनियमितता का आरोप इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिवपरीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी बीटीसी-2013 की मेरिट को लेकर अभ्यर्थियोंने सवाल उठाया है। आरोप लगानेवाले अभ्यर्थी प्रकाश कुमार चौधरी का कहना है कि विज्ञान, पुरुषवर्ग में एससी मेंइलाहाबाद का कट ऑफ 206.98 फीसदी जबकि उसका कुल गुणांक 214.52 फीसदी है। पहली वरीयता इलाहाबाद भरनेके बाद भीउसका चयन प्रतापगढ़ कर दिया गया।

    ReplyDelete
  19. Livelihoods Specialist Last Date:- 1 5thApril

    201 4 Mode of Application: - Online Address:-

    Bihar Rural Livelihoods Project Vidyut

    Bhawan, Annexe-II 1st Floor (Southern

    Wing),Bailey Road Patna- 8 000 21 Phone:-

    06 12 - 25 04 9 8 0, 06 12 - 64 5 2 34 9 Name of Post: -

    Livelihoods Specialist No. of Post: -2 25

    Qualification: - Graduate in agriculture/

    animal husbandry/dairy technology/

    fishery/horticulture from recognized

    institutes/university Salary: - Rs. 20 96 4 -

    Rs.2 8 75 2/ - per monthHow to Apply: - [

    ReplyDelete
  20. आप में नहीं थम रहा घमासान, शाजिया और विश्वास नाराज! ibnkhabar.com | 12-Mar 08:20 AM नई दिल्ली। टिकट बंटवारे पर आम आदमी पार्टीमें घमासान बढ़ता ही जा रहा है। अब तो आप के बड़े नेता भीखुले तौर पर इसे लेकर अपनीनाराजगी जाहिर कर रहे हैं। टिकट बंटवारे पर अब आप के बड़े नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। विश्वास और शाजिया ने इसे लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। शाजिया‌इल्मी ने ट्वीट कियाकि मैं रायबरेलीसे चुनाव नहीं लड़ना चाहतीहूं। मैं दो महीने से रायबरेलीचुनाव लड़ने से इनकार कर रही हूं। शाजिया ने ट्विट किया कि 'मैं रायबरेलीसे चुनाव नहीं लड़ने जा रही हूं। मैं पिछले 2 महीने से इनकार कर रहीहूं।' दरअसल, शाजियादिल्ली की किसी सीट से लोकसभा मैदान में उतरनाचाहती थी। लेकिन आम आदमी पार्टी ने दिल्लीसे कई ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे दियाजो हाल हीमें पार्टीमें शामिल हुए हैं। शुरुआत से हीशाजियाके रायबरेलीसे सोनिया गांधीके खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चारहीहै। लेकिन पहलीबार शाजिया ने साफ कर दिया किवो रायबरेली से लड़ना नहीं चाहतीहैं। उधर, पार्टी के एक और बड़े नेता कुमार विश्वास भी पार्टी के रवैये से दुखीनजर आ रहे हैं। कुमार विश्वस अमेठी में राहुल गांधी उतरे हैं। लेकिन यहां विश्वास ने अकेले ही मोर्चा संभाला हुआहै। नाराज कुमार विश्वास ने ट्विट किया कि 'चढ़ती नदी में नाले गिरेंगे तो आस्थावान स्नानसे भी डरेगा, आचमन तो भूल हीजाओ।' सूत्रों की मानें तोशाजिया इल्मीह और कुमार विश्वा़स टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज हैं। इनके ट्विट को इसी नाराजगी से जोड़कर देखा जारहा है। आम आदमी पार्टी ने कई ऐसे लोगों को लोकसभा चुनाव काटिकट दे दिया, जोदेर से पार्टी में शामिल हुए। खासतौर पर दिल्ली से कई ऐसे उम्मीदवार खड़े कर दिए गएजिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है। इनमें जाने-माने पत्रकार आशुतोष और आशीष खेतान, गांधी के पोते राजमोहनगांधी जैसे नाम शामिल हैं।

    ReplyDelete
  21. Budaape mein shadi
    संगीता से ऐशतक, वो चारमौकेजबहोते-होते रह गई सलमानकी शादी!

    Dainikbhaskar.com Mar 12, 2014, 12:01:00 AM IST
    मुंबईः सलमान खान इस सालके आखिर तक शादी कर लेंगे, इस बात के संकेतवो देचुके हैं। सलमान केइस इशारे नेउनकेफैन्स कोजरूर खुश किया है। हालांकि, सल्लूकी बातोंमें कितनी सच्चाई है इस बात का पता तो साल केआखिरी में ही चलेगा। वैसे, सलमान बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैंजिन्हें‘प्लेब्वॉय’ के नामसे भी जाना जाताहै।

    सल्लूने लूलिया वंतूर सेअफेयर की बात सही बताई है और उनसे शादी का इशाराभी किया है। 48 सालके सलमान के लिए ये पहला मौका नहीं है जब वो शादी के करीब पहुंचतेनजर आ रहे हों, बल्कि वो पहलेभीचार बार शादी करने केकरीब पहुंच चुकेथे। हालांकि, हर बार उन्हें मायूस होना पड़ा। सलमान सालके आखिर में लूलिया वंतूर के साथ शादी कर सकते हैं, लेकिन वो इससेपहलेसोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्याराय बच्चन और कैटरीना कैफ के साथ शादी करनेके काफी करीबपहुंच चुके थे।

    सलमान कैसे इन चार एक्ट्रेसेस केकरीब पहुंचे और उनकी बात शादी तक पहुंचनेके बाद भी क्योंबिगड़गई, हमारे इस पैकेज से आप ये तमाम बातेंजान जाएंगे।

    संगीता बिजलानी और सलमान खान

    सलमान की शादी की बात की जाए तो उनका रिश्ता मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी केसाथ सबसे मजबूतरहा था। सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करन’ में सलमान नेबताया, "मैं एक-दो बार लगभगशादीके करीबपहुंचा। संगीता बिजलानी केसाथ तोकार्ड भी छप गए थे, लेकिन बात जमी नहीं। शायद मेरी गर्लफ्रेंड्स को लगता हैकि अफेयर तो ठीक है, लेकिन इस शख्स के साथ पूरी जिंदगी कैसेबिता पाउंगी।" उन्होंने बताया कि संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन शादी कर ली, लेकिन वो अब भीउनके संपर्क में हैं और उनकेपरिवार की अच्छी दोस्तहैं। इस चैट शो सेइस बात का भी पता चला की 80 केदशक मेंयेदोनों आइटम नंबर थे।

    ReplyDelete
  22. ‘चाय पे चर्चा’ में मुफ्त चाय बांटने से भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज

    ReplyDelete
  23. पास तो हो गए, पर नौकरी के पड़े लाले इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण कर चुके उच्च प्राथमिक विद्यालयोंमें संस्कृत भाषा केसहायक अध्यापक अभ्यर्थियों कीनौकरी की तलाश खत्म होने का नाम नहीं लेरही है। परीक्षा तो करा ली गई पर न तोभर्ती केलिए कोई विज्ञापन निकाला गया और न ही निकट भविष्य में कोई उम्मीद दिखाईदे रही है। वहींउर्दू शिक्षकोंके लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया भी अदालती आदेश की भेंट चढ़ गईहै। भर्ती की घोषणा की मांग को लेकर संस्कृत भाषा केअभ्यर्थियों मेंअसमंजस की स्थिति बन गई है। अब अभ्यर्थियों काप्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सेमिलने की योजना बना रहा है। 1यूपीटीईटीके लिए 28 जून 2013 को संस्कृत, अंग्रेजी व उर्दू की परीक्षा कराई गई। इसके तहत अगस्त2013 में उर्दू के 4280 पदोंके लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके लिए तीन चक्र की काउंसिलिंग भीपूरी हो चुकी है। परंतु अंग्रेजी व संस्कृत केलिए अभी कुछ नहीं किया गया। अभ्यर्थी पुष्पा यादव, अशोक तिवारी, विपिन तिवारी, अर्चना जायसवाल, कंचन मौर्या, नीतू जायसवाल व मंगला शर्मा ने कहा कि परीक्षा पास करने के बाद भीनौकरी केलिए इंतजार बहुतमुश्किल होता है।

    ReplyDelete
  24. डीपीएडऔर सीटीईकोर्स फिर शुरूकरनेकी तैयारी

    एससीईआरटी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

    अमर उजाला ब्यूरो

    लखनऊ। राज्यशैक्षिक अनुसंधान एवंप्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से जुड़े संस्थानों मेंएक बार फिर से डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) व सर्टिफिकेट ऑफ टीचिंग एजुकेशन (सीटीई) कोर्स शुरू करने की तैयारी है। एससीईआरटी ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसमें कहा गया हैकि बेसिक शिक्षा विभागइन दोनोंकोर्सों कोचलाने केलिए संस्थाओंको हर साल बजट मुहैया करा रहाहै। इसलिए इन कोर्सों को फिर से शुरू करनेकी अनुमति दी जाए। शासन स्तर पर इस पर विमर्श शुरू हो गया है और शीघ्र हीनिर्णय लेनेकी तैयारी है।

    बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों मेंशिक्षक रखने की योग्यता बीटीसी व सीटीईहै। राज्य सरकार समय-समय पर डीपीएड करनेवालों को भीशारीरिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति करती रही है। डीपीएड करने वालोंको उत्तर प्रदेश में आखिरीबार 2004 में शिक्षक केपद पर रखा गया। इसके बाद से डीपीएड वालों को प्राथमिक स्कूलोंमें नौकरी नहींमिली है। इसी तरह सीटीई करने वालों को भी आखिरीबार 2005 मेंप्राथमिक स्कूलोंमें सहायक अध्यापक केपद पर नियुक्तिदी गई। प्रदेश के सरकारी स्कूलों मेंशारीरिक शिक्षकोंकी कमी को पूरा करने के लिए तीन सरकारी वदो अनुदानितकॉलेजोंमें डीपीएडकोर्स शुरूकरने की इजाजत देदी गईथी। इसके लिए प्रत्येक वर्ष 2 करोड़, 5 लाख, 42 हजार रुपये सरकारी खजाने से खर्च किए जा रहेहैं। प्रत्येक डीपीएड कॉलेजों में न्यूनतम 60 सीटेंहैं। इस हिसाब सेइन पांचों कॉलेजोंमें डीपीएडकी 300 सीटें हैं।

    इसी तरह प्रदेश केतीन जिलों आगरा, लखनऊ और इलाहाबाद मेंसीटीई कॉलेज हैं। प्रत्येक सीटीईकॉलेज में 50-50 सीटें हैं। राज्य सरकार इन तीनों कॉलेजों पर सालाना 1 करोड़, 99 लाख, 16 हजार रुपये खर्च कर रही है। सीटीई कॉलेजों में एडमिशन न दिए जानेकी वजह सेपिछले कई सालों सेकोर्स तक शुरू नहीं किया जा सका है। इसलिए एससीईआरटी चाहता है कि फिर सेकोर्स शुरू कराए जाएं।

    डीपीएडकरनेवालों कोसूबे में 2004 में तो सीटीईकरने वालों को 2005 मेंप्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पद पर किया गया था नियुक्ति

    ReplyDelete
  25. बिल्कुल फ्री में करें कॉल, इंटरनेट की भी जरूरत नहीं

    सपना हुआ सच

    कल्पना कीजिए अगर आप अपनेफोन सेबिनाएक पैसा खर्च किए घंटोंबात-चीत करने का मौका मिले, यहां तक इस फ्री कॉलको करने केलिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं हो, तो कैसा होगा?

    येअबकोईकल्पना नहीं ‌इस तरह फ्री कॉल करना आज संभव है। इस क्रांतिकारी तकनीक कोमु‌मकिन बनायाहैबैंगलुरू केचार नौजवान इंजीनियर्स ने।

    अपने आप मेंहैएक नई पहल

    इंटरनेट के जरिए फ्री कॉल करने कीसुविधा तो पहले से ही स्काइप और वाइबर जैसे एप्लिकेशन मुहैया करा रही हैं। लेकिन अब फ्री कॉल केलिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है।

    बैंगलुरू केचार नौजवान इंजीनियर्स यशस शेखर, संदेश ई, विजयउमालुती और सबरीजगदीसन ने फ्री काल (Freekall) नामसे फ्री वाइस कॉल सर्विस तैयार की है। येफ्री वाइस कॉलसर्विस वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) पर काम करती है लेकिन इसके लिए इंटरनेट की जरूरतनहीं है।

    कैसे करें फ्री कॉल

    येसर्विस खासकर देश के ‌उन लोगोंके लिए हैजो अभी भी इंटरनेट से दूर हैं। इस सर्विस केजरिए लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर फ्री कॉल करना संभवहै।

    इस सर्विस का इस्तेमाल करने और फ्री कॉल करनेके लिए यूजर्स को सबसे पहले Freekall के नंबर पर मिस कॉल करनी होगी। इसके बाद कंपनी सर्वर केजरिए आपको कॉल की जाएगी, फिर आप उस नंबर को डॉयलकरें‌जिससे आप बात करना चाहते हैं। येकाफी कुछ पुराने समयके ट्रंक कॉल जैसा ही है।

    कैसे है मुमकिन

    येसर्विस आप से कोई पैसा नहींलेगी लेकिन आपको इस सर्विस कालाभ उठानेके लिए विज्ञापन सुनना होगा। किसी भीकॉलके दौरान हर दो मिनट केअंतरालपर आपको एक विज्ञापन सुनाई देगा। इसकेबाद आपकी कॉल पुन: कनेक्ट हो जाएगी।

    Freekall एक दिन में10 लाख कॉल को पूरा करने का लक्ष्यलेकर चल रही है, इस तरह कंपनी पहले सालमेंही विज्ञापन के जरिए 185 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

    ट्रायल रहा कामयाब

    इस सर्विस का ट्रायल पूरीतरह कामयाब रहा है। पांच दिन में ही 600,000 कॉल को पूरा किया जा चुका है। इस सर्विस को फिलहालअभी कुछ समय केलिए रोक दिया गया हैलेकिन अगले महीने सेइस सर्विस को फिर से शुरूकर दिया गया।

    कंपनी इस सर्विस को और आगे बढ़ाने के लिए ज्वाइंट वेंचर कंपनी को तलाश रही है जिससेसर्विस को और बेहतर बनाया जा सके।

    ReplyDelete
  26. is par sirf formula 12 hi h ya or bhi koi aayega
    umashankar ji aap kaha h .

    ReplyDelete
  27. mujhe lag raha h sare log blog chhod kar bhag gaye h
    ab me bhi ja raha hu.ok bye.

    ReplyDelete
  28. मैं
    Urdu
    Teacher
    Counseling :
    वाली
    खबर
    में
    मिलूँगा ॥

    ReplyDelete
  29. राज ......... जी
    आप पिछली खबर पर आ जाइए !

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।