/* remove this */

Sunday, March 4, 2012

Huge Crowd comes for Registration in Employment Exchanges of Entire UP

ये हैं पैसे वाले बेरोजगार
(Huge Crowd comes for Registration in Employment Exchanges of Entire UP)

See Various News -
गोरखपुर। असली बेरोजगार में रोजगार पाने की तड़प की गवाही उसका खुद का चेहरा दे देता है। रोजगार देने वाला सेवायोजन कार्यालय ऐसे युवाओं का एक सहारा होता है। लंबे समय से सेवायोजन कार्यालय में रोजगार की आस में युवा पंजीयन कराते हैं। लेकिन अब पंजीकरण कराने वालों में तमाम ऐसे चेहरे दिख रहे हैं जो भविष्य में बेरोजगारी भत्ता हासिल करने के लिए ही दफ्तर में पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को कुछ ऐसा ही नजारा सेवायोजन कार्यालय में दिखा। बुलेट खड़ी कर आंखों पर महंगे गागल्स लगाये एक युवक फार्म लेकर भीड़ में घुसा। लेकिन असली बेरोजगार की तरह उसके चेहरे पर कहीं से भी नौकरी की तड़प नहीं दिखी।




समय करीब 2.25 बजे। सेवायोजन कार्यालय में लगी लाइन में खड़े इस युवक का कहना था कि यह विभाग कहां नौकरी दिला पाएगा। खुद को ठेकेदारी से जुड़ा बताते हुए संजय सिंह नाम के इस युवक ने कहा कि पिछली बार उसके भाई साहब को बेरोजगारी भत्ता मिला था। भले ही वह संतुष्ट जीवन बिता रहा हो, लेकिन यदि बिन मेहनत किसी को रुपया मिले तो कौन छोड़ेगा? इसी बीच कार्यालय के बरामदे में लगी लाइन में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पता चला दो दबंग टाइप युवक लाइन तोड़कर आगे खिड़की पर जा खड़े हुए थे। पीछे से एक सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग ऐतराज कर रहे थे। काफी हल्ला के बाद वे कुछ भुनभुनाते हुए बाहर आ गये। बातचीत से कतराने लगे, लेकिन यह जरूर कहा कि पंजीकरण तो कराना ही है। आखिर पिछली बार पंजीकरण कराने वालों की चांदी जो रही थी। ये लोग भी छोटा-मोटा ठेका पट्टा कर खुद को अपनी जिन्दगी से संतुष्ट बता रहे थे। पंजीकरण कराने परिसर में पहुंचे दर्जनों युवक कमोबेश इसी टाइप के दिख रहे थे। वशिष्ठ नाम के युवक का कहना था कि वह प्राइवेट नौकरी कर रहा है। चूंकि सरकारी नौकरी नहीं है, इसलिए रजिस्ट्रेशन करा लेने में क्या हर्ज है? बगल में स्थित पार्क में महिलाओं की भीड़ थी। छोटे-छोटे बच्चे रो रहे थे। एक बुजुर्ग महिला एक बच्चे को संभाल रही थी, क्योंकि उनकी बहू पंजीकरण कराने के लिए लाइन में खड़ी थी। सड़क पर निकलने वाले रास्ते में दो युवक बाइक पर बैठकर बतिया रहे थे। हाथों में बाइक की चाबी वाली चेन लहरा रही थी। बातचीत शुरू की गयी तो मीडिया वाला है, जानकर नाम नहीं बताया। बोले, भाई साहब आप भी पंजीकरण करा लीजिए। पक्का तो नहीं है, लेकिन मतगणना के बाद बनने वाली सरकारों ने अपने वादे पूरा किये तो मजे करिएगा। दूसरी ओर विभाग से जुड़े लोग भी मानकर चल रहे हैं कि पंजीकरण कराने वालों में 80 से 90 प्रतिशत तक लोग नौकरी की उम्मीद से परे वाले अभ्यर्थी हैं। लेकिन विभाग में जो भी आएगा उसका पंजीकरण करना ही है।

भीड़ में दिखी हल्की कमी
मंगलवार से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने वालों की भारी भीड़ दिख रही है। बुधवार को रिकार्ड तोड़ 4690 पंजीकरण एक ही दिन में हुए। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 3836 रजिस्ट्रेशन किये गये, जिनमें 1725 पुरुष व 2111 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 77 पंजीकरण आनलाइन हुए हैं। पंजीकरण कराने वाले विकलांग अभ्यर्थियों की संख्या 10 रही। विश्वविद्यालय केन्द्र पर बृहस्पतिवार को 96 रजिस्ट्रेशन हुए, जो कुल पंजीकरण में शामिल हैं।

Read more...

Youth angered on Service Selection Board

सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पर भड़के युवा(Youth angered on Service Selection Board)
राजौरी, जागरण संवाद केंद्र : जिले के युवाओं ने शनिवार को अब्दुल्ला पुल जमाकर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन व अन्य अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह कटोच ने युवाओं को आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए मुजाहिद मीर ने कहा कि सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने जो शिक्षकों की चयन सूची निकाली है इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। अध्यापकों के पद के लिए इंटरव्यू लेने के लिए जिन अधिकारियों को लगाया था वह स्थानीय थे और उन्होंने अपने करीबी बच्चों को काफी अंक दिए है, जिससे उनके नाम सूची में आने से रह गए। उनका कहना था कि इस संबंध में वो पहले भी प्रदर्शन करके अपने रोष प्रकट कर चुके है और प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिले, लेकिन अभी तक समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द चयन सूची को रद नहीं किया जाता तो वो भूख हड़ताल शुरू करके उग्र प्रदर्शन करने को तैयार है।
वहीं, प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने काफी समय तक अब्दुल्ला पुल को जाम रखा मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कटोच ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद युवा शांत हुए।

News : Jagran (18.2.12)
Read more...

Corruption in Recruitment of Health Workers

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती में धांधली

( Corruption in Recruitment of Health Workers )

बिलासपुर/कोरबा. जिला स्वास्थ्य विभाग में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती में बड़ी धांधली सामने आई है। बिना विज्ञापन निकाले और चयन समिति बनाए सिर्फ एक नोटिस चस्पा कर इंटरव्यू के लिए कॉल कर लिया गया।
हालांकि मामले के हाईकोर्ट चले जाने के कारण चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित नहीं हो पाई। इस पूरी प्रक्रिया में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पीआर कुंभकार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

सीएमएचओ ने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 83 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया बीते दिसंबर में उस समय शुरू की, जब लिपिकों की हड़ताल चल रही थी। यह हड़ताल 7 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रही। 13 दिसंबर को सीएमएचओ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर एक सूचना चस्पा की गई। इसमें लिखा गया कि संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जानी है।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ‘वाक इन इंटरव्यू’
24 दिसंबर को और महिला अभ्यर्थियों के लिए ३क् दिसंबर है। यह नहीं बताया गया कि नियुक्ति स्थाई है या अस्थाई। सूत्रों के मुताबिक करीब 400 आवेदन आए। आवेदन लेने के 6 दिन बाद 143 पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई।

भर्ती की प्रक्रिया सीएमएचओ ने अपने एक-दो विश्वस्त कर्मचारियों के साथ मिलकर गुपचुप तरीके से की। नियुक्ति में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किए जाने तथा पैरामेडिकल कोर्स करने वालों को पात्र नहीं माने जाने से नाराज पैरामेडिकल छात्र हाईकोर्ट चले गए।


जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने 10 जनवरी को सुनवाई के बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी और प्रतिवादियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची प्रकाशित नहीं की गई। जिला रोजगार अधिकारी जेपी खांडे ने भी पुष्टि की कि कार्यालय को इस नियुक्ति प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं दी गई।
नियमों का उल्लंघन
भर्ती के लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित नहीं किए गए।
रोजगार कार्यालय से पदों की न जानकारी मंगाई, न ही नियुक्तिसंबंधी सूचना दी।
आवेदन न पंजीकृत डाक से मंगाए और न ही स्पीड पोस्ट से।
चयन समिति नहीं बनाई गई। आवेदनों की जांच-पड़ताल भी नहीं हुई।
नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण नियमों की भी परवाह नहीं की गई।


News : Bhaskar
Read more...

Allegation of Corruption for Recruitment of Preraks in Gram Panchayat

प्रेरकों की नियुक्ति में धांधली का आरोप( Allegation of Corruption for Recruitment of Preraks in Gram Panchayat)

बलिया : जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में प्रेरकों की नियुक्ति में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रेरकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी को पत्रक दिया। प्रदर्शन कर रहे प्रेरकों ने आरोप लगाया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में दो-दो प्रेरकों का चयन किया गया है जिसमें व्यापक पैमाने पर धन वसूली कर राजनीतिक दबाव में विधि विरुद्ध चयन किया गया है। प्रत्येक गांव में चयन का अलग-अलग मानक बनाया गया है। चयन की दो सूचियां जारी की गयी है जिसमें प्रथम व द्वितीय सूची में भारी फेरबदल किया गया है। अधिक मेरिट होने के बावजूद अनेक लोगों का चयन नहीं किया गया है। मांग किया कि ऐसे में सूची की फिर से जांच करायी जाय और उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय। प्रदर्शन में राजेश चौबे, सुशील कुमार, राजदेव प्रसाद, कन्हैया राम, कमलेश कुमार राय, मीना देवी आदि मौजूद रहीं।
Read more...

1000 posts Assistant Reserve Bank of India (RBI) Last Date : 25/03/2012

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Reserve Bank of India (RBI)Mumbai

Online applications are invited for the post of Assistant in Reserve Bank of India (RBI/Bank) from Indian citizens :
  • Assistant : 1000 posts in different Offices of RBI throughout India, Pay Scale : Rs.8040 – 20100, Age : 18-28 years as on 01/03/2012, Qualification : Bachelor’s Degree in any discipline with a minimum of 50% marks (pass class for SC/ST/PWD candidates) in the aggregate and the knowledge of word processing on PC.

Read more...

CLERICAL RECRUITMENT STATE BANK Of INDIA (SBI) Last Date: 26/03/2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

STATE BANK Of INDIA (SBI)
Central Recruitment & Promotion Department (CRPD) Corporate Centre, Mumbai
CLERICAL RECRUITMENT [ASSISTANTS AND STENOGRAPHERS]
Central Recruitment & Promotion Department, State Bank of India, Corporate Centre, Mumbai invites Online applications from Indian citizens for appointment of Clerical Cadre 9500 posts of Assistants and Stenographers (Hindi/English) in State Bank of India (Earlier Advertisement of December 2011 is cancelled and the number of posts are revised - Those who have applied earlier can edit the details) :

  • Clerical posts - Assistants : 8500 posts in various states in India (UR-3145, OBC-1949, SC-2069, ST-1337) (PH-780) (see detailed advt. for State-wise distribution), Pay Scale : Rs.7200-19300/-, Age : 18-28 years as on 01/12/2011. Age relaxation as per Govt. rules.
  • Clerical posts - Stenographers : 1000 posts (Hindi-100, English-900) in various states in India (UR-537, OBC-250, SC-137, ST-79) (PH-175) (see detailed advt. for State-wise distribution), Pay Scale : Rs.7200-19300/-, Age : 18-28 years as on 01/12/2011. Age relaxation as per Govt. rules.
Selection Procedure : Final selection will be made on the basis of performance in the written test on 27/05/2012 and 03/06/2012.
Read more...

Highscool Failed Forge Teacher Service Terminated, Enquiry ordered

हाई स्कूल फेल बने फर्जी शिक्षक की सेवा समाप्त, रिपोर्ट के आदेश(Highscool Failed Forge Teacher Service Terminated, Enquiry ordered)

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा में फर्जी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों से नौकरी करने का गोरखधंधा जनपद फर्रुखाबाद में फलफूल रहा है| फर्रुखाबाद के बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग एक सैकडा से अधिक फर्जी अंकपत्रों से शिक्षक नियुक्त हैं एवं फर्जी सत्यापन से प्रतिमाह हजारों रुपये मोटा वेतन लेकर शासन एवं राज कोष का नुक्सान कर रहे हैं| थाना मोहम्दाबाद के मतापुर निवासी राज नरायन शाक्य पुत्र मोहन लाल शाक्य के फर्जी हाई स्कूल अंकपत्र से ६ वर्ष से नौकरी करने के बाद हुयी शिकायत पर सत्यापन में नियुक्ति के समय लगाया गया अंक पत्र फर्जी पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद डॉ कौशल किशोर ने सेवा समाप्ति कर दी है| खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद वेद प्रकाश यादव को राज नरायन शाक्य के विरुद्ध मोहम्दाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं नियुक्ति से लेकर अब तक भुगतान किये गए वेतन एवं एरियर की बसूली के आदेश दिए हैं|

फर्जी एवं कूट रचित शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों से कार्यरत कई मुन्नाभाई शिक्षकों के विरुद्ध जनपद एवं शासन स्तर पर हुयी शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई न कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ कौशल किशोर उनको वेतन भुगतान करते रहे|
ऐसे ही एक मुन्नाभाई शिक्षक बनने के लिये थाना मोहम्दाबाद के ग्राम मतापुर( पिपरगाँव ) निवासी राज नरायन शाक्य पुत्र मोहन लाल शाक्य ने नियुक्ति के समय वर्ष १९८४ में हाई स्कूल अनुक्रमांक 328993 की प्राप्तांक / पूर्णांक 445 /600 प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की फर्जी एवं कूट रचित अंक तालिका लगाकर नौकरी विशिष्ट बीटीसी के अंतर्गत वर्ष २००४ में पायी थी| राज नरायन शाक्य के विरुद्ध कई शिकायत कर्ताओं ने नियुक्ति के समय वर्ष १९८४ के लगाए गए हाई स्कूल अंकपत्र 445 प्रथम श्रेणी को फर्जी बताकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इलाहाबाद से जांच कराने की मांग कर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के संबंध में सूचना चाही थी|
विदित हो कि राज नरायन शाक्य के संबंध में बीएसए फर्रुखाबाद द्वारा कार्रवाई न करने पर राज्य सूचना आयोग ने एडीएम श्री राजकेश्वर सिंह पर २५ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था|


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद डॉ कौशल किशोर ने राज नरायन शाक्य के अंकपत्र का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इलाहाबाद से सत्यापन कराया तो हकीकत सामने आ गयी| इलाहाबाद बोर्ड से प्राप्त आख्या में राज नरायन शाक्य के हाई स्कूल अंक पत्र वर्ष 1984 अनुक्रमांक 328993 में सम्पूर्ण योग प्राप्तांक/पूर्णांक- 225/600 फेल तथा सप्लीमेंटरी परीक्षा देने का उत्तराधिकारी घोषित किया है|
इस प्रकार हाई स्कूल फेल की अंकतालिका में हेरफेर कर राज नरायन शाक्य ने विभाग को धोखा देकर कूट रचित ढंग से प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में अनियमित रूप से नियुक्ति प्राप्ति कर ली गयी| जो एक संगीन अपराध है|
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद डॉ कौशल किशोर ने राज नरायन शाक्य पुत्र मोहन लाल शाक्य स० अ० प्राथमिक विद्यालय अलीदादपुर विकास क्षेत्र मोहम्दाबाद निवासी ग्राम मतापुर ( पिपरगाँव ) थाना मोहम्दाबाद की सहायक अध्यापक पद से सेवा समाप्ति कर दी है| खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद वेद प्रकाश यादव को राज नरायन शाक्य के विरुद्ध फर्जी शैक्षिक अंकपत्रों से नौकरी पाने के आरोप में मोहम्दाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वेतन के रूप में अब तक भुगतान की गयी समस्त धनराशि की बसूली के निर्देश दिए हैं|

Read more...

UPMSSCB / UPSESSB, : Selection Board Accepted Their Faults, Corrected Their Mistakes

चयन बोर्ड ने मानी गलती, सुधारी 'भूल'
UPMSSCB / UPSESSB,  : Selection Board Accepted Their Faults, Corrected Their Mistakes

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा में पास हुए बिना अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मामले में अपनी गलती मान ली है। मामला हाईकोर्ट पहुंचने व तूल पकड़ता देख बोर्ड ने आनन-फानन में बैठक बुलाकर पांच अभ्यर्थियों को चयनित लिस्ट से बाहर कर दिया है और पांच अभ्यर्थियों को अंतिम सूची में स्थान दिया है। इस गड़बड़ी के पीछे चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर को दोषी करार दिया है। हालांकि अभ्यर्थी इस 'भूल' को सोची-समझी रणनीति का हिस्सा करार दे रहे हैं।
हाल ही में घोषित टीजीटी-पीजीटी के अंतिम परिणाम पर अंगुली उठने के बाद बोर्ड ने पूर्व में चयनित पांच अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें एक सदस्य का बेटा भी शामिल है। जिन अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है, उनमें टीजीटी सामाजिक विज्ञान का अनुक्रमांक 040900657, पीजीटी हिंदी का 110400379, पीजीटी मनोविज्ञान 081300084, पीजीटी समाजशास्त्र 111600287 व पीजीटी इतिहास का 030901724 शामिल है।
इनके स्थान पर बोर्ड ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान में 110900258, पीजीटी हिंदी 020404926, पीजीटी मनोविज्ञान 031300245, पीजीटी समाजशास्त्र 101600526, पीजीटी इतिहास के 010944644 अनुक्रमांक के अभ्यर्थी को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। संशोधित परिणाम बोर्ड की वेबसाइट यूपीएसईएसएसबी.ओआरजी पर अपलोड व चयन बोर्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि अभ्यर्थियों ने कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के चयन पर आपत्ति उठाई थी जो बिना लिखित परीक्षा पास किए अंतिम रूप से चयनित हो गए थे। परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के बाहर हंगामा भी किया था। इसके बाद बोर्ड ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी थी। जांच समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में इन पांच अभ्यर्थियों को बाहर करने का फैसला दिया।
इनसेट
प्रवक्ता अंग्रेजी का परिणाम घोषित :
 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार को प्रवक्ता अंग्रेजी का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। प्रवक्ता अंग्रेजी में 101 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

Source : Jagran
Read more...

State Bank of India Going To Recruit 8500 Clerks

एसबीआई में 8500 क्लर्कों की भर्ती(SBI Going To Recruit 8500 Clerks)

इलाहाबाद। भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्कल ग्रेड में आवेदन करने वाले प्रतियोगियों को होली का बड़ा तोहफा मिला है। अब 3100 के स्थान पर 8500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए पूर्व में फार्म भरने वाले तो योग्य होंगे ही, नए सिरे से भी आवेदन मांगे गए हैं। इतना ही नहीं स्टेनोग्राफर के एक हजार पदों के लिए भी पांच से 26 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। दोनों पदों के लिए 27 मई और तीन जून को लिखित परीक्षा होगी।
एसबीआई ने क्लर्कल ग्रेड के 3100 पदों के लिए दो महीने पहले आवेदन मांगा था। इसके लिए 18 मार्च को लिखित परीक्षा प्रस्तावित थी लेकिन बैंक ने इसमें 5400 पद और जोड़ दिए है। चूंकि पूर्व में विज्ञापित पदों में अधिकतर विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए थे। ऐसे में सामान्य वर्ग के ऐसे प्रतियोगियों की बड़ी संख्या है जिन्होंने आवेदन नहीं किया। इसलिए बैंक ने ऐसे प्रतियोगियों को आवेदन का एक और मौका दिया है।


Read more...

Saturday, March 3, 2012

HTET Double Shock to Guest Teachers in Haryana

गेस्ट टीचरों को हाईकोर्ट से दोहरा झटका(HTET : Double Shock to Guest Teachers in Haryana)


A related news of highcourt judgment published earlier also on this blog -
चंडीगढ़ शुक्रवार का दिन हरियाणा के गेस्ट टीचरों के लिए हाईकोर्ट में शुभ नहीं रहा। दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गेस्ट टीचरों का कार्यकाल बढ़ाने व नियमित टीचर की नियुक्ति के लिए छह माह का समय देने की सरकार की मांग ठुकरा। दूसरी ओर, नियमों के खिलाफ गेस्ट टीचर की नियुक्ति करने पर हाईकोर्ट ने सरकार व शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सरकार द्वारा टीचरों की नियमित भर्ती के लिए गंभीर न होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि हाई कोर्ट नियमित टीचर भर्ती करने में सरकार को और समय नहीं दे सकती। उच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने हरियाणा सरकार की नियमित भर्ती के लिए छह माह का समय और मांगे जाने संबंधी मांग को अस्वीकार कर दिया। याचिकाकर्ता के वकील जगबीर मलिक ने हाल ही में इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में जब कोर्ट को अवगत कराया तो कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि कोर्ट इस मामले में छह माह तो दूर छह दिन भी नहीं दे सकता। उच्च न्यायलय ने इस मामले में विस्तृत आदेश जारी करने हेतु अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में उच्च न्यायलय की डिवीजन बेंच ने 30 मार्च 2010 को दिए गए फैसले में स्पष्ट कर दिया था कि 31 मार्च 2012 के बाद किसी भी कीमत पर अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जा सकेगा। दूसरी तरफ, शिक्षा विभाग में कार्यरत 750 अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति में धांधली करने वाले स्कूल मुखिया, खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में हाईकोर्ट के वकील एच सी अरोड़ा द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने नियमविरुद्ध नियुक्त 750 अतिथि अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पिछले साल अगस्त में दिया था। याचिका में कहा गया है कि आज तक सरकार ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहींद्ध। इसके विपरीत इनके वेतन में इजाफा करते हुए अन्य सुविधाएं प्रदान कर दीं। 719 नियुक्तियां नियमों के खिलाफ : याचिका के अनुसार प्रदेश में वर्ष 2005 में हुई गेस्ट टीचरों की नियुक्तियों में जबर्दस्त अनियमितताएं उजागर हुई। विभागीय जांच में फरीदाबाद जिले में कुल 83 गेस्ट स्कूल लेक्चरर की नियुक्ति में 40 नियुक्तियां नियमों के खिलाफ पाई गई। इसी प्रकार मास्टर वर्ग में कुल 120 गेस्ट टीचरों में से मात्र 27 की नियुक्ति नियमानुसार पाई गई। 93 की नियुक्तियां नियमों को ताक पर रखकर की गई। सीएंडवी वर्ग में कुल 58 नियुक्तियों में से 46 की नियुक्तियां नियमों के खिलाफ पाई गई। फरीदाबाद जिले में जेबीटी पदों पर गेस्ट टीचर नियुक्तियों संबंधी जांच का ब्योरा प्राप्त नहीं हो सका। शिक्षा विभाग द्वारा गेस्ट टीचर नियुक्तियों में निरंतर शिकायतें मिलने के बाद इस संबंध में सात उप निदेशकों को विभिन्न जिलों में गड़बड़ी की जांच सौंपी गई थी। जांच में मेवात जिले में भी भारी गोलमाल सामने आया। मेवात के फिरोजपुर झिरका खंड में तो एक सहायक पद पर कार्यरत अधिकारी ने बिना किसी नियुक्ति पत्र के ही 150 जेबीटी गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति कर डाली। मेवात में कुल 973 जेबीटी गेस्ट टीचर्स में से 183 की नियुक्तियां नियमों के विरुद्ध पाई गई। इसी प्रकार फतेहाबाद में 46, करनाल में 42, कैथल में 26, यमुनानगर में 25, हिसार व अंबाला में 23-23, सिरसा में 21, पंचकूला, पानीपत व भिवानी में 19-19, जींद में 17, पलवल में 15, सोनीपत-कुरुक्षेत्र में 10-10, रोहतक में 8, महेंद्रगढ़-रेवाड़ी में 7-7, झज्जर में 1 सहित कुल 700 से भी ज्यादा नियुक्तियां गैर कानूनी तरीके से पाई गई। यूं हुई नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां : विभागीय जांच में यह भी पता लगा कि कई स्थानों पर नियुक्त कुछ गैस्ट टीचर्स ने अपनी नियुक्ति के महीनों बाद निर्धारित डिप्लोमा-डिग्री हासिल की। वहीं कई गैस्ट टीचर्स ओवर-ऐज, बिना सब्जेक्ट कंबीनेशन, प्रतिबंध के बाद नियुक्ति, बिना मैरिट लिस्ट, बिना कोई चयन-प्रक्रिया अपनाएं नियुक्तियां, बिना वर्क लोड तथा स्वीकृत पद पर नियुक्त पाए गए। जांच में कई गैस्ट टीचर्स तो फर्जी ढंग से समायोजित हुए पाए गए। वहीं कई गैस्ट टीचर्स ने नियुक्ति के लिए स्वयं को संबंधित गांव का निवासी सिद्ध करने के लिए राशन कार्ड में भी हेराफेरी कर डाली। कई मात्र सरपंच के कहने से ही बिना किसी वैध दस्तावेज के गांव के निवासी मान लिए गए।
Read more...

RBI : After 20 years , Class III Employee Recruitment Process Starts

आरबीआई में 20 साल बाद तृतीय श्रेणी भर्ती (RBI : After 20 years , Class III Employee Recruitment Process Starts)

जयपुर। आरबीआई ने 1000 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों (सहायक पदों) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 20 साल बाद यह भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। विस्तृत सूचना बैंक की वेबसाइट पर है।
Read more...

RTET Rajasthan : Online Teacher Recruitment Process Starts for TET Qualified Candidates

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू(RTET Rajasthan : Online Teacher Recruitment Process Starts for TET Qualified Candidates)

अजमेर.जिला परिषद अजमेर द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती 1491 पदों के लिए की जाएगी।

इसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए 187 और कक्षा 6 से 8 के लिए 1304 पद शामिल हैं। शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल को रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा। इसके बाद ऑनलाइन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही अभ्यर्थियों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। हालांकि पूर्व में जिला परिषद ने 1547 पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें कक्षा एक से पांच के लिए 194 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1353 शिक्षकों के पद शामिल थे। लेकिन विशेष अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार प्रतिशत पद आरक्षित करने के कारण इन पदों की संख्या 1547 से घटकर 1491 रह गई है।

Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
02/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
16/03/2012


Source : http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011
Read more...

UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth

प्रभा त्रिपाठी को चुप रहने की मिल रही थीं धमकियां(UPTET : Prabha Triathi was under threat to shut her mouth)

साक्षरता निदेशालय में सील किए गए टीईटी के दस्तावेज
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी ने शुक्रवार को रमाबाई नगर की पुलिस से पूछताछ के बाद मीडिया वालों के सामने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें चुप रहने की धमकियां दी जा रही थीं। इसके चलते वह बीमार पड़ गई थीं और विभाग से लंबी छुट्टी लेकर घर पर आराम कर रही थीं। हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे लेना उनकी मजबूरी थी, उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कौन धमकियां दे रहा था। रमाबाई नगर की पुलिस ने शुक्रवार को भी उनसे घंटों पूछताछ की। पुलिस उन्हें लेकर सिटी स्टेशन के पास स्थित साक्षरता निदेशालय पहुंची। यहां शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की रखी गई ऑसर शीट को सील कर दिया। प्रभा त्रिपाठी ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि टीईटी के बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। पूर्व निदेशक संजय मोहन ही अधिकतर निर्णय लेते थे। पुलिस अपने साथ कुछ टीईटी से जुड़े कुछ कागजात भी ले गई है।

रमाबाई नगर की पुलिस शुक्रवार को दो बजे राजधानी पहुंची। यहां उसने पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिविर कार्यालय में गई। यहां कुछ देर छानबीन के बाद प्रभा त्रिपाठी को लेकर सीधे साक्षरता निदेशालय पहुंची।

News : Amar Ujala (3.3.12)
Read more...

Friday, March 2, 2012

Without TET, If Candidates selected for Teacher after notification (regarding Teacher Eligibility Test) of NCTE then they are NOT eligible for appointment

Without TET, If Candidates selected for Teacher after notification  (regarding Teacher Eligibility Test) of NCTE  then they are NOT eligible for appointment
It is bad luck of Candidates, who are appointed later to Notification of NCTE regarding TET eligibility.

See Case Details -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD Court No. - 33 

Case :- WRIT - A No. - 4996 of 2012 

Petitioner :- Smt. Amrita 
Respondent :- State Of U.P. & Others 
Petitioner Counsel :- V.K. Singh,G.K. Singh,Rajesh Kr. Singh 
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha 

Hon'ble Sudhir Agarwal, J. 
1. By means of present writ petition, petitioner is challenging order dated 14.12.2011 passed by District Basic Education Officer, Varanasi whereby he has disapproved appointment of petitioner on the ground that her selection was made contrary to Government Order dated 7.9.2011 i.e. without passing Teachers Eligibility Test. 
2. In my view no such relief can be granted after enactment of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (hereinafter referred to as "Act, 2009"). The Act 2009, vide Section 23 (1), provides that any person possessing such minimum qualification, as laid down by an academic authority authorised by the Central Government, by notification, shall be eligible for appointment as a teacher. It reads as under: 
"23. Qualifications for appointment and terms and conditions of service of teachers.- (1) Any person possessing such minimum qualifications, as laid down by an academic authority authorized by the Central Government, by notification, shall be eligible for appointment as a teacher." 
3. Since the provision does not contemplate appointment of a Teacher who is not qualified as per Regulations of N.C.T.C., any provision made earlier even if permit unqualified persons to be appointed in certain cases, cannot be followed after framing of Regulations by Authorised Authority. Prior to Act, 2009, the provisions permitting appointment of untrained persons could have been complied in the absence of otherwise overriding provisions since the same had no occasion to infringe any other statute having overriding effect but after Act, 2009 and Regulations framed thereunder, the situation has undergone a wide change. It is not disputed that National Council of Teachers Education has been notified as Authorised Academic Authority under Section 23 (1) and the said body has framed Regulations laying down minimum qualification and eligibility conditions for appointment of Teachers in Primary Schools. In the light of said provisions, which have been made under Act, 2009; the same have overriding effect and, therefore, the otherwise provisions under provincial legislation would sub-serve. 

Read more...

B. Ed. , CET for Ph D conducted by Avadh University Faizabad

बीएड और सीईटी फार्म पर तीन दिन असर ( B. Ed. , CET for Ph D conducted by Avadh University Faizabad)

मेरठ। बीएड एंट्रेंस टेस्ट और पीएचडी का कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के फार्मों पर तीन दिन असर रहेगा। छात्रों को लिए अच्छा ये रहेगा कि वे चुनाव बाद फॉर्म लेने आएं।
दोनों परीक्षाएं डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद करा रहा है। बीएड टेस्ट 23 अप्रैल और सीईटी 29 अप्रैल को होगा। ये फार्म एसबीआई की मुख्य शाखा और प्रधान डाकघरों से मिल रहे हैं। कैंट प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर मांगे गिरि के मुताबिक सोमवार को उनके यहां से बीएड के फार्म मिलेंगे। सीईटी के फार्म अभी नहीं पहुुंचे हैं। एसबीआई कैंट ब्रांच के चीफ मैनेजर एके सिंहल के मुताबिक सोमवार और बुधवार को बीएड के फार्म उनकी शाखा से दिए जाएंगे। इसके लिए व्यवस्था की गई है। उधर, शहर के प्रधान डाकघर में 29 फरवरी तक यह फार्म नहीं मिलेंगे। पोस्ट मास्टर आईपी सिंह के मुताबिक चुनाव ड्यूटी की वजह से काउंटर नहीं खुलेंगे। 29 को कितने कर्मचारी ड्यूटी पर आते हैं, यह देखने के बाद ही सुविधा दी जा सकेगी।
Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 12 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

UPTET : Allahabad Highcourt -Stay Furthur Extended , Next Hearing on 16 March 2012 for Primary Teacher (PRT) Recruitment of TET Passed Candidates

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
02/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
16/03/2012


Source : http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011


Read more...

Highcourt Rejected Plea of Guest Teachers to Extende Service Period

हाई कोर्ट ने अतिथि अध्यापकों की सेवावधि बढ़ानें की अर्जी ठुकराई(Highcourt Rejected Plea of Guest Teachers to Extende Service Period)

Highcourt asked while hearing PIL (Public Interest Litigation ) to Edu. Dept. Officers, Why selection of eligible teachers delayed and shown anger for late publication of advertisement of teachers recruitment.

See News
रवि हसिजा, जींद
माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों की सेवाएं छह माह तक बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया और अतिथि अध्यापकों की सेवाएं 31 मार्च 2012 तक ही रखने के निर्देश दिए है। माननीय हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अतिथि अध्यापकों की सेवाएं 31 मार्च 2012 के बाद नहीं बढ़ाई जाएगी।
गौरतलब है कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 30 मार्च 2011 को प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि प्रदेश में अतिथि अध्यापकों का समय एक साल के लिए यानी मार्च 2012 तक बढ़ाया जाए ताकि इस दौरान नियमित भर्ती सरकार कर सके। सरकार ने माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया था।
सरकार ने माननीय हाईकोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि वह 31 दिसंबर, 2011 तक अतिथि अध्यापकों की भर्ती कर देंगे और अप्रैल 2012 से नए टीचर ज्वाइन कर लेंगे, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर सकी। अध्यापकों की भर्ती के लिए ली जाने वाले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा भी सरकार समय पर नहीं ले सकी थी।
इसके चलते प्रदेश सरकार ने 16 दिसंबर 2011 को माननीय हाईकोर्ट में अर्जी डालकर अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल छह माह तक बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले में शुक्रवार को माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए सरकार की मांग को ठुकरा दिया और निर्देश दिए कि अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल 31 मार्च 2012 तक ही रहेगा और किसी भी सूरत में इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
माननीय हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा इस एक साल की अवधि में भर्ती के लिए विज्ञापन तक न निकालने पर भी फटकार लगाई। इस मामले में हरियाणा पात्रता अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस फैसले का स्वागत है और सरकार अविलंब 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करें और लंबित भर्ती सूची के परिणाम जल्द से जल्द जारी करें।

सरकारी स्कूल के मुखिया व अधिकारी नपेंगे
माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फतेहाबाद निवासी बिजेंद्र की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जांच के दौरान फर्जी तरीके से अतिथि अध्यापक लगने वालों तथा उन्हें लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। माननीय हाईकोर्ट ने पूछा है कि फर्जी तरीके से अतिथि अध्यापक लगाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है और अगर कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों?

News : Jagran (2.3.12)
Read more...

UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal

सड़क पर उतरे टीईटी पास अभ्यर्थी (UPTET Agra : TET Candidates Made Roadshow, And gave Memorandum to DIET Principal)

आगरा(ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी और परीक्षा निरस्त होने की संभावना से डरे हैं। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। डायट प्राचार्या को ज्ञापन दिया।
  
अध्यापक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा आगरा मंडल के बैनर तले करीब दो दर्जन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हरीपर्वत चौराहे से पैदल नारेबाजी करते हुए पंचकुइयां स्थित डायट प्रधानाचार्य के दफ्तर पहुंचे। डायट परिसर में भी अभ्यार्थियों ने नारेबाजी की। डायट प्राचार्या नीना कटियार ने नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों से समस्याएं पूछी। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कुछ शिक्षा माफियाओं के चलते हजारों का भविष्य अंधकार की कगार पर पहुंच गया है। इसके बाद अभ्यर्थी जेडी को ज्ञापन देने पहुंचे।न मिलने पर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। विरोध दर्ज कराने वालों में डॉ. प्रवीन शास्त्री, विवेक समाधिया, देवेश द्विवेदी, कौशल, वैभव यादव और अरविंद थे।




News : Amar Ujala (2.3.12)

Read more...

UPTET Etawah : Candiatates confused about future of TET Exam and Recruitment Processs of PRT

अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर असमंजस
(UPTET Etawah : Candiatates confused about future of TET Exam and Recruitment Processs of PRT)

बकेवर/महेवा, अप्र : गत वर्ष नवंबर में संपन्न हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों में चिंता बढ़ी है। परीक्षा के बाद जिस तरह घोटाले सामने आये हैं उससे परीक्षा की प्रासंगिकता कटघरे में है। दूसरी ओर चुनाव बाद नयी सरकार का रुख इस परीक्षा का आधार तय करेगा।
लोगों का मानना है कि अगर नयी सरकार इस परीक्षा को रद करती है तो इन बेरोजगारों की जेब पर हजारों रुपये का भार पड़ेगा। परीक्षा शुल्क तथा परीक्षा केंद्रों पर जाने आने में जो व्यय हुआ है वह बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन परीक्षार्थियों पर अतिरिक्त बोझ होगा।
दूसरी ओर परीक्षा में सफल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों को आशंका है कि धांधली के कारण वे सफल नहीं हो सके। इसलिए इस परीक्षा के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगता है। इन विद्यार्थियों का मानना है कि टैट परीक्षा की पवित्रता संदिग्ध हो गयी है इसलिए यह परीक्षा अब बेमानी हो गयी है।
परीक्षा उत्तीर्ण सराय नौधना निवासी ऊषा पाठक ने परीक्षा रद करने के बजाय निष्पक्ष जांच की मांग की है। राजेश कुमार दुबे ने कहा कि लाखों लोगों की उम्मीद तोड़ना न्यायोचित न होगा। इसी प्रकार की मांग अंकुर सक्सेना, राहुल मिश्रा, धर्मेन्द्र दुबे, तेज प्रताप की है। महेवा निवासी बृजेश पाण्डेय, दीपक तिवारी, बृजेंद्र, गौरव दुबे, सोनू त्रिपाठी, शिवजी अनूप तिवारी, शिल्पी तिवारी, साधना सक्सेना, आरती दुबे, सपना राजपूत, देवेंद्र पोरवाल, आशुतोष सिंह आदि ने अध्यापक पात्रता परीक्षा निरस्त कर पुरानी प्रणाली लागू करने की मांग की है ताकि उनको न्याय मिल सके।

News : Jagran (2.3.12)
Read more...

UPTET : Prabha Tripathi under Investigation for TET Scam

प्रभा त्रिपाठी से पुलिस ने की दो घंटे पूछताछ
(UPTET : Prabha Tripathi under Investigation for TET Scam)

रमाबाई नगर की पुलिस बुधवार को यहां पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशक के शिविर दफ्तर पहुंची। पुलिस ने यहां प्रभा त्रिपाठी के बारे में पूछा। वह मौजूद नहीं थीं। करीब एक घंटे बाद प्रभा त्रिपाठी शिविर कार्यालय पहुंची। बताया जाता है कि रमाबाई नगर की पुलिस करीब पांच बजे शिविर कार्यालय पहुंची जहां बंद कमरे में उनसे पूछताछ शुरू हुई। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने प्रभा त्रिपाठी से पूछा कि फार्म की बिक्री से आए 62 करोड़ रुपये कहां गए, खाता लखनऊ में किसके कहने पर खोला गया, टीईटी रिजल्ट कराने के लिए कंप्यूटर कंपनी को ठेका किसके कहने पर दिया गया, ठेके के लिए टेंडर कब निकाला गया, कितने छात्र-छात्रों के रिजल्ट संशोधित किए गए, रिजल्ट संशोधन के नाम पर कितने लोगों से वसूली की गई। सूत्रों का कहना है कि प्रभा त्रिपाठी ने पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं दी है। उन्होंने अधिकतर सवालों का जवाब संजय मोहन के पास होने की जानकारी देकर टाल दी है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी से रमाबाई नगर की पुलिस ने लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि टीईटी फार्म का खाता पंजाब नेशनल बैंक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक और सचिव के संयुक्त नाम से खोला गया था। इससे कितनी धनराशि कब निकाली गई, इसकी पूरी जानकारी उन्हें भी नहीं है। उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की धांधली के बारे में भी पुलिस को खास जानकारी नहीं दी है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि टीईटी धांधली की जांच कर रही रमाबाई नगर पुलिस के दो अधिकारियों को शासन में बुलाया गया था। इनसे पूछा गया कि टीईटी में कितनी धांधली हुई है? क्या परीक्षा रद की जा सकती है?

रमाबाई नगर की पुलिस परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी को तलाश रही थी। प्रभा ने गिरफ्तारी से बचने को हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है।

News : Amar Ujala (2.3.12)

Read more...

Thursday, March 1, 2012

Himachal Pradesh Publice Service / Administrative Service : Highcourt gives relief for WRONG QUESTIONS

एचएएस अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट से राहत(Himachal Pradesh Publice Service / Administrative Service : Highcourt gives relief for WRONG QUESTIONS)

-लोक सेवा आयोग को प्रश्नों के गलत उत्तर के मामले में अंक देने का निर्देश
विधि संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों के गलत उत्तर के मामले में याचिकाकर्ताओं को राहत प्रदान की है। उच्च न्यायालय ने लोक सेवा आयोग को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ताओं द्वारा दिए गए उत्तरों के नंबर प्रदान किए जाएं। न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं के उन प्रश्नों के उत्तरों के नंबर देने के आयोग को निर्देश दिए हैं जो दूसरी बार विशेषज्ञों की राय के बाद सही पाए गए। मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसफ व न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खडपीठ ने अभ्यर्थियों की करीब 43 याचिकाओं का निपटारा करते हुए उपरोक्त आदेश पारित किए। न्यायालय ने कहा कि अभ्यर्थियों की करीब 12 हजार की संख्या को देखते हुए उपरोक्त आदेशों का लाभ प्रदान किया है।
Read more...

UPTET : Former Secretary Prabha Tripathi under Tight Scrutiny of Police

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव पर कसा शिकंजा, पूछताछ(UPTET : Former Secretary Prabha Tripathi under Tight Scrutiny of Police)


रमाबाई नगर, हमारे प्रतिनिधि : टीईटी में चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में अब पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तलाश में घूम रही पुलिस टीम ने लखनऊ में उनसे पूछताछ की। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेरठ व आगरा भी पुलिस टीम गयी है।
बताते चलें कि 31 दिसंबर को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर 86 लाख 73हजार रुपये बरामद कर टीईटी चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वूसली का पर्दाफाश किया था। इसके बाद पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन व साक्षरता के प्रोग्राम कोआर्डीनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार कर चयन संबधी अभ्यर्थियों के प्रपत्र व भारी मात्रा में धनराशि बरामद की थी। 17 फरवरी को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लाकर पुलिस ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से पूछतांछ की थी और गिरोह में अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी जुटायी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में अबतक गिरफ्तार हुए पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमा शंकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ 25 फरवरी को गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन में जुटे अकबरपुर सीओ सुभाष शाक्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को लखनऊ जाकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी से पूछतांछ की। इस बाबत पूछने पर सीओ ने पूर्व सचिव से पूछतांछ में मिले तथ्यों के बाबत जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अबतक की पड़ताल में सामने आये गिरोह के सदस्यों की तलाश में मेरठ व आगरा पुलिस टीम गयी है।
News : Jagran (1.3.12)
Read more...

PGT / TGT / Principal Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA) Last Date 16-03-2012

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan (RMSA)
Model School ProjectCommissioner and Director School Education & Ex-Officio Project
Saifabad, Besides Telephone Bhavan, Hyderabad-500004, AP
Last Date : 16-03-2012

RMSA, A.P., Hyderabad is establishing 355 Model Schools in identified Educationally Backward Mandals in the State of Andhra Pradesh. Online applications are invited for the following 7100 posts in these Model Schools :
  • Principal : 355 posts, Pay Scale : Rs.20680-46960/-, Age : 35-45 years
  • Post Graduate Teacher (PGTs) : 4615 posts in various subjects, Pay Scale : Rs. 16150 - 42590/-, Age : 18-39 years
  • Trained Graduate Teacher (TGTs) : 2130 posts in various subjects, Pay Scale : Rs. 14860 - 39540/-, Age : 18-39 years

Read more...

UPTET : Stay on Primary Teacher hearing on 2nd March 2012 in Allahabad Highcourt

UPTET : Stay on Primary Teacher hearing on 2nd March 2012 in Allahabad Highcourt

High Court Of Judicature at Allahabad


CAUSE LIST ALLAHABAD



Cause List
02/03/2012


AT 10.00 A.M.
                    COURT NO.33
                    HON'BLE MR. JUSTICE SUDHIR AGARWAL
Fresh, order, admission, hearing Service Writs relating to Educational Instituti
-ons and Service Writs relating to LocalBodies including Corporations and Co-ope
-rative Society; AND Listed Service Writs relating to Educational Institutions a
nd Service Writs relating to Local Bodies including Corporations and Co-operativ
         -e Society from January 1st, 2009 onwardsincluding Bunch Cases


44.       76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV        
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV             
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                  
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA     
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                  
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR    
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                  
                                                       K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.  
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE     
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       K.A. USMANI
WITH WRIA- 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV        
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                  
                                                       K.S. KUSHWAHA


Read more...

UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation

भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो आंदोलन(UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation)

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में ऐलान
गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बुधवार को हुई बैठक में शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर उग्र आंदोलन का ऐलान किया गया। बैठक में कहा गया कि जारी विज्ञप्ति में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं होने दिया जाएगा।

अध्यक्षता कर रहे आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन होंगे। संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि 31 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मोर्चा को अधिक सक्रिय करने के लिए जिला प्रभारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें तूफैल अहमद को महराजगंज, धनंजय मल्ल को कुशीनगर, रूपेश मिश्र को देवरिया और संतोष पांडेय को सिद्धार्थनगर का प्रभारी बनाया गया।

इसके साथ ही मंडल के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें को 11 की जगह 12 मार्च को 11 बजे पंत पार्क में आयोजित बैठक में आमंत्रित किया गया। बताया गया कि बैठक के बाद पंत पार्क से पदयात्रा करते हुए डीएम को उनके कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान विनोद कुमार चतुर्वेदी, धनंजय पांडेय, शिवम श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, अमित त्रिपाठी व पूनम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (1.3.12)
Read more...

UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President

'टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा' राष्ट्रपति को भेजेगा ज्ञापन(UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President)

वाराणसी : टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगा।
मोर्चा की मंडल कोर कमेटी की बुधवार को शहीद उद्यान सिगरा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कमेटी के अमर नाथ कुशवाहा, पंकज विश्वकर्मा, श्रीमती रंजना सिंह, संदीप सिंह, सत्यप्रकाश मौर्य, सतीश कुमार, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (1.3.12)
Read more...